Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 15 दिसंबर,2024


 

जय श्री राम

हमारे जीवन में आने वाली कई शिक्षाएं एक दूसरे के से भिन्न होती हैं  । जैसे एक शिक्षा है सठे-साठ्यम् समाचरेत । अर्थात दुष्ट के साथ दुष्ट का व्यवहार करो ।   दूसरी शिक्षा है जो तू को कांटा  बुये ताहि बोई तूं  फूल । यह दोनों शिक्षाएं एक दूसरे के विरुद्ध है परंतु हमें समय-समय पर दोनों को मानना पड़ता है ।  इसी तरह से किस समय आपको सफलता प्राप्त करने के लिए क्या  करना चाहिए यह बताने के लिए आज मैं पंडित अनिल पाण्डेय 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 के राशिफल के साथ उपस्थित हूं । 

राशिफल बताने के पहले मैं आपको इस सप्ताह जन्म लिए बच्चों के भविष्य के बारे में बताऊंगा ।

सप्ताह के प्रारंभ से 17 तारीख को 8:48 रात तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि मिथुन होगी ।  भाग्य इनका साथ देगा ।  एकाएक इनके काम बन जायेंगे । 17 तारीख को 8:48 रात से 20 तारीख को प्रातः काल 4:18 a.m तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि कर्क होगी ।  इन बच्चों को अपने जीवनसाथी और अपनी संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । 20 दिसंबर के प्रातः काल 4:18 a. m. से लेकर 22 तारीख को 2:30 दिन तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि सिंह होगी  । इन बच्चों को अपने जीवनसाथी से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  उनकी संतान बहुत ऊंचे पद तक पहुंचेगी।  इनको भी बहुत अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी ।  22 तारीख को 2:30 दिन से सप्ताह के अंत तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि कन्या होगी ।

आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  भाग्य  आपका साथ देगा  ।  माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा अच्छी रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर अच्छे हैं  । 22 दिसंबर को 2:00 बजे दोपहर के बाद से आपको सतर्क होकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

वृष लग्न राशि:-

आपका व्यापार ठीक चलेगा  ।  भाई बहनों के साथ थोड़ा बहुत तनाव हो सकता है  । भाग्य आपका साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बचेंगे  ।  आपको अपने संतान का सहयोग थोड़ा कम मिलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22  दिसंबर लाभदायक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें तथा बृहस्पतिवार को विष्णु भगवान या उनके किसी अवतार के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन लग्न राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा ।  एकाएक आपके काम बन सकते हैं ।  कार्यालय में आप फालतू के बहस में ना पड़े  ।  आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  ।  थोड़ा बहुत धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 तारीख किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है। 

कर्क लग्न राशि:-

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी । आपको अपने जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा  ।  संतान भी आपके साथ सहयोग करेगी  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ नहीं होगा  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो शत्रुओं को आप परास्त कर सकते हैं  । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर परिणाम दायक हैं  ।  16 और 17 दिसंबर को आपको सावधान होकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन कम से कम तीन माला गायत्री मंत्र का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सिंह लग्न राशि:-

अगर आपके ऊपर किसी प्रकार का ऋण है तो उसमें कमी होगी ।  आपको कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है  ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  आपको इस सप्ताह अपने शत्रुओं से भी सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22 तारीख  लाभ वर्धक है  ।  18 और 19 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या लग्न राशि:-

इस सप्ताह भाग्य से आपको सामान्य मदद मिलेगी  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  । भाई बहनों के साथ अच्छा संबंध रहेगा  ।   माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।   धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 दिसंबर मंगलप्रद हैं ।  20-21 और 22 तारीख को आपको सचेत रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष  का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपका व्यापार उत्तम चलेगा  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  । आपके क्रोध में भी वृद्धि हो सकती है  ।  जनता में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  धन आने की उम्मीद है ।   इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर मंगल दायक हैं । 22 दिसंबर को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन काली उड़द की दाल का दान दें । शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी को थोड़ी परेशानी हो सकती है  । आपके व्यापार में वृद्धि होगी  । भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।   धन आने की पूरी उम्मीद है  ।  आपको अपने  संतान से इस सप्ताह कोई सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20-21 और 22 दिसंबर अनुकूल हैं  ।  इस सप्ताह  आप 16 और 17 दिसंबर को सावधान रहकर कोई भी कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी से कार्य करें  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  18 और 19 दिसंबर को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर लग्न राशि:-

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  लंबी यात्रा का भी योग बन सकता है  ।  कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  धन आने का योग है  ।  कचहरी के कार्यों में  प्रयास करने पर सफलता मिल सकती है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 दिसंबर लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को  हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ लग्न राशि:-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिलेगी ।  धन आने की उम्मीद है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं । कार्यालय में आपका समय ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 ,21 और 22 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  18 , 19 और 22 तारीख के दोपहर के बाद का समय सावधानी से कार्य करने का है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।  

मीन लग्न राशि:-

इस सप्ताह कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा मैं वृद्धि होगी ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन आने का योग है  ।  शत्रुओं से आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त होगा ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  माता-पिता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17 दिसंबर लाभदायक हैं  ।  20-21 और 22 दिसंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया : 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया : 300 करोड़ के विकास कार्यों पर काम हो रहा


तीनबत्ती न्यूज : 11 दिसंबर, 2024

खुरई
। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां महाकाली शेड में आयोजित कार्यक्रम में खुरई नगर के विभिन्न वार्डों के लिए स्वीकृत हुए 20  करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर कार्यों की शुरुआत की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खुरई नगर में बीएलसी योजना के तहत 5000 नये पीएम आवास, एएचपी योजना के तहत 250 नये निर्मित आवास, नपा के नवीन भवन हेतु 8 करोड़, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स हेतु 8 करोड़, मिडवे ट्रीट हेतु 10 करोड़, स्मार्ट पार्किंग हेतु 10 करोड़, हनौता पर्यटन क्षेत्र विकास हेतु 25 करोड़ और बड़ा तालाब के चारों ओर लाइटिंग,पाथवे निर्माण हेतु 6 करोड़ जैसे 300 करोड़ के विकास कार्य स्वीकृत किए थे जिन पर यहां काम चल रहा है।


     स्थानीय कार्यकर्ता व जनसामान्य ने खुरई पहुंचने पर पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का कई जेसीबी मशीनों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल तक उन्हें ले जाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि आज 20 करोड़ लागत के जिन कार्यों का भूमिपूजन किया है उनमें विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, खिमलासा रोड के दोनों ओर का डिवाइडर व स्ट्रीट लाइट के साथ चौड़ीकरण, जेल की डबल स्टोरी बैरक, टीहर रोड की बाइंडिंग सहित सीसी निर्माण के अनेक कार्य शामिल हैं।

     पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अब एक बार फिर खुरई के विकास की यात्रा आरंभ हो रही है। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम पिछले एक साल में खुरई के विकास को लेकर जितना पीछे हुए हैं उस रफ्तार को भी अगले चार साल के भीतर तय करेंगे और खुरई एक बार फिर विकास में नंबर वन बनेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने नगरीय विकास मंत्री रहते हुए इतने काम खुरई के लिए स्वीकृत किए थे कि आज भी खुरई सबसे ज्यादा संचालित विकास कार्यों वाली नगर पालिका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इनमें 175 करोड़ की सीवर योजना लागू करने वाली खुरई नपा प्रदेश की एकमात्र नपा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुरई नगर का विकास नगर की भविष्य की नियोजित प्लानिंग के साथ किया था और इसके लिए एक एक वार्ड की पृथक प्लानिंग की गई।

     पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने खुरई नगर में 15 हजार आवासीय पट्टे वितरित कराए जो दशकों से लंबित थे। खुरई में गरीबों के आवास, स्कूल, पार्क, सामुदायिक भवनों, मंदिर निर्माण आदि के लिए 34 एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई जिस पर लोगों ने कब्जा कर रखा था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुरई में ऐसे हैं जिन्होंने सार्वजनिक उपयोग की सरकारी जमीनों पर कब्जे कराए थे। अभी ऐसी और भी सरकारी जमीनें हैं जिनको अतिक्रमण से मुक्त कर सार्वजनिक हित में लगाया जाना है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकारी पैसा बड़ी कठिनाई से आता है। इसके उपयोग में गड़बड़ी, गुणवत्ता विहीन निर्माण, गलत कार्य, गुंडागर्दी जैसी बातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस पर कठोर कार्रवाई होती रहेगी। पूर्व मंत्री ने दुबे कालोनी के कई विकास कार्यों को स्वीकृत करते हुए एक सप्ताह में इनका काम आरंभ करने के निर्देश सीएमओ को दिए।

डोहेला में खुरई महोत्सव की घोषणा

     पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में डोहेला खुरई महोत्सव के कलाकारों व तिथियों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को मुंबई की सुप्रसिद्ध आर्टिस्ट मोनाली ठाकुर, 15 जनवरी को विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर कुमार विश्वास, 16 जनवरी को सुप्रसिद्ध गायक सुखविंदर सिंह की प्रस्तुतियां होंगी। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि डोहेला खुरई महोत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी पूरी भव्यता, गरिमा और व्यवस्थाओं के साथ होगा।

     कार्यक्रम में एम. एस. ठाकुर, मूरत सिंह पिपरिया, रामनिवास माहेश्वरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई, जनपद अध्यक्ष जमनाप्रसाद अहिरवार, संतोष दुबे, मुन्ना रोकड़या, अशोक कुमार मुड़ोतिया, जय कुमार मुल्ला जी, लाखन सिंह यादव, बलराम यादव, मनोज दुबे, माधव सिंह सिलोधा, जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, संतोष जोशी, देशराज यादव, अजीत सिंह अजमानी, बल्लू यादव, सुनील गढ़ौला, ओमप्रकाश बिलैया, गोपाल नेमा, शुभचंद्र जैन, हेमंत ठाकुर मुहली, संजय समैया, सीएमओ राजेश महतेले, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, हेमंत राजा ,सभी पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Share:

शीतलहर : सागर जिले में तापमान में गिरावट :सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे की पहले नहीं लगेंगे : कलेक्टर

शीतलहर : सागर जिले में तापमान में गिरावट :सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे की पहले नहीं लगेंगे : कलेक्टर 


 तीनबत्ती न्यूज : 11 दिसंबर 2024 

सागर : शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में अत्यंत गिरावट होने के कारण जिले के सभी विद्यालय प्रातः 9 बजे से पहले प्रारंभ नहीं होंगे। उक्त आदेश कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा दिया गया।




कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया कि जिला के अंतर्गत शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जिला अंतर्गत समस्त शासकीय/अशासकीय / अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त / सीबीएसई / नवोदय/केन्द्रीय विद्यालय शैक्षणिक संस्थायें दिनांक 12.12.2024 से आगामी आदेश तक प्रातः 9.00 बजे से पहले संचालित न की जावें।
परीक्षाएं निर्धारित समय-सारणी अनुसार यथावत संपन्न कराई जावें। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
Share:

भाजपा के सागर सहित 5 विधानसभाओं के 33 मंडलों के लिए रायशुमारी संपन्न हुई

भाजपा के सागर सहित 5 विधानसभाओं के 33 मंडलों के लिए रायशुमारी संपन्न हुई


तीनबत्ती न्यूज : 11 दिसंबर, 2024

सागर | भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहें संगठन पर्व के अंतर्गत बूथ समितियों के गठन उपरान्त मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जिसके लिए बुधवार को धर्म श्री स्तिथ संभागीय भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा सिंह,चुनाव पर्यवेक्षक नरेंद्र बिल्थरे चुनाव सह अधिकारी,डॉ.विनोद पंथी,डॉ.वीरेन्द्र पाठक की उपस्थिति में रायशुमारी की गई

रायशुमारी के लिए आपेक्षित पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों ने मंडल  के लिए निजी राय अनुसार कम से कम एक व अधिकतम तीन नाम (स्वयं के अलावा) लिखकर निर्वाचन अधिकारियों को सौंपी रायशुमारी प्रक्रिया में क्रमशःमंडल वार चली जो लगातार दिन भर चलती रही जिसके प्रथम दिवस सागर,देवरी,बंडा,नरयावली,

बीना,सुरखी विधानसभा के कुल 33 मंडलो (नवीन मंडल सहित) के लिए रायशुमारी अनुशासनात्मक रूप से संपन्न हुई

रायशुमारी के पूर्व आपेक्षित पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों की सामूहिक बैठक हुई जिसमें जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,निर्वाचन अधिकारी सीमा सिंह,चुनाव पर्यवेक्षक नरेंद्र बिल्थरे ने निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी व निर्वाचन संबंधी सभी नियमों व संगठनात्मक आचार संहिता का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने का आग्रह किया!

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि रायशुमारी के मंडल मे निवारत जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष,प्रदेश पदाधिकारी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी,प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक,सह संयोजक,जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष,जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष,महापौर,जिला पंचायत सदस्य,पूर्व विधायक,सांसद,प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष,निगम मंडल के पूर्व अध्यक्ष आपेक्षित रहें!



Share:

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्‍तार को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की

सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने लोकसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्‍तार को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात की


तीनबत्ती न्यूज : 07 दिसंबर, 2024

सागर: सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेडे द्वारा क्षेत्र में अधिक से अधिक रेल के विस्तार के लिए शुक्रवार को दिल्ली प्रवास के दौरान रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें सागर जिले सहित लोकसभा क्षेत्र में रेल यातायात के विस्तार और नए साधन शुरू करने के संबंध में अपने सुझाव संबंधी ज्ञापन सोंपा।

इन मांगो को रखा

जिसमें मुख्य रूप से उन्होंने सागर लोकसभा क्षेत्र के लिए नई ट्रेनों की शुरुआत करने, कुछ ट्रेनों के ठहराव करने, रेलवे ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण, अमृत भारत योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्य और नई रेल लाइन विस्‍तार के संबंध में अपने सुझाव देते हुए इन पर आवश्यक कार्रवाही करने का निवेदन किया।
उन्होंने सुझाव दिया कि राज्यरानी दमोह भोपाल ट्रेन का रानी कमलापति स्टेशन तक विस्तार किया जाए, भोपाल इटारसी भोपाल विध्‍यांचल एक्‍सप्रेस में एसी तृतीय श्रेणी कोच लगाए जाने एवं रानी कमलापति स्टेशन तक विस्तार करने, इंदौर हावड़ा शिप्रा ट्रेन जो कि वर्तमान में सप्ताह में तीन दिवस चलती है इसे प्रतिदिन चलाने, मंडीबामोरा रेलवे स्टेशन पर पातालकोट एक्‍सप्रसे ट्रेन का स्टॉपेज करने, मंडी बामोरा रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज करने, खुरई रेलवे स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनल/गोरखपुर ट्रेन इसी की लिंक ट्रेन अहमदाबाद-गोरखपुर ट्रेन का स्टॉपेज करने, कोरोना समय में बंद हुई कोटा-जबलपुर एवं दमोह ग्वालियर वाया अशोकनगर गुना ट्रेन को पुन शुरू कराया जाने, बीना कटनी खंड के खुरई स्टेशन पर कोच पोजिशन दर्शन हेतु डिस्प्ले सिस्टम की स्वीकृति प्रदान करने, जम्मू-तवी जबलपुर ट्रेन का खुरई स्टेशन पर स्टॉपेज (क्योंकि वर्तमान में इस ट्रेन का एक तरफा स्‍टापेज है वापसी में इस ट्रेन का खुरई स्टेशन पर स्‍टापेज नहीं है) करने, जबलपुर अजमेर ट्रेन एवं अहमदाबाद गोरखपुर ट्रेन का खुरई स्टेशन पर स्‍टापेज करने का भी उन्होंने निवेदन किया।  
अयोध्या जी से रामेश्वरम ट्रेन जो साप्ताहिक है जो वाया जबलपुर होकर चलती है उसे अन्य दिनों में वाया कटनी दमोह सागर भोपाल और नागपुर से चलने को सुझाव दिया, इसी प्रकार ट्रेन जबलपुर से बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन को अन्य दोनों में वाया दमोह, कटनी, सागर, विदिशा, भोपाल, नागपुर से चलाने, लखनऊ से चलकर बेंगलुरु जाने वाली सप्ताहिक ट्रेन जो वाया जबलपुर होकर चलती है इसे अन्य दिनों में वाया कटनी, दमोह, सागर, विदिशा, भोपाल से चलाने, प्रस्तावित नई ट्रेन संख्या 22137/22138 को दमोह नागपुर एक्सप्रेस को दमोह से सागर के रास्ते नई ट्रेन चलाने का जो प्रस्ताव लंबित है उसे शीघ्र चलाने का निवेदन किया, निजामुद्दीन-अंबिकापुर साप्ताहिक ट्रेन जो सागर से निकलती है और सागर में इसकी टाइमिंग सुविधाजनक है इसे प्रतिदिन या सप्ताह में तीन बार चलाने से इससे सागर आने-जाने वाली यात्रियों व्यापारियों तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, रोगियों को अत्यंत सुविधा मिलेगी ट्रेन में स्लीपर कोच बढ़ाए जा सकते हैं। पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन जो मुंबई से लखनऊ जाती है और यह महत्वपूर्ण ट्रेन है लेकिन फिर भी इस ट्रेन का बीना जंक्शन में कोई स्टॉपेज नहीं है इसलिए बीना में स्‍टापेज करने, शिप्रा एक्सप्रेस इंदौर से चलकर हावड़ा जाती इसे प्रतिदिन चलाया जाए, वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज बीना जंक्शन  करने, जबलपुर निजामुद्दीन का स्‍टापेज सागर का उपनगर मकरोनिया में भी करने, दमोह भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस जो दमोह से भोपाल तक चलती है इसे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक बढ़ाया जाए, साथ ही पातालकोट एक्सप्रेस का ठहराव मंडी बामोरा स्टेशन पर करने का उन्होंने सुझाव दिया।
 चर्चा के दौरान उन्होंने निवेदन किया कि  सागर लोकसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने का निवेदन करते हुए कहा कि सागर लोकसभा क्षेत्र में पिछले चार-पांच वर्षों से कई स्‍थानों पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी गति धीमी है उसमें तेजी लाने के लिए आवश्‍यक निर्देश प्रदान करें। मुख्यतः गेट नंबर 28,27,25,26,21, 310 ए और 32 इनके निर्माण कार्यो में गति लाई जाए जिससे जनता को शीघ्र इनके निर्माण का लाभ प्राप्त हो।
उन्होंने मंत्री महोदय को अवगत कराया की सागर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विदिशा के शमशाबाद के नागरिकों ने अवगत कराया है कि भोपाल से बैरसिया, शमशाबाद, सिरोंज, आरोन गुना होते हुए रेल मार्ग के निर्माण की आवश्यकता है इसलिए भोपाल से बैरसिया, शमशाबाद, सिरोंज, आरोन गुना होते हुए रेल मार्ग के निर्माण की स्‍वी‍कृति करने का निवेदन किया।
इसी प्रकार उन्‍होंने सागर से छिंदवाड़ा वाया मकरोनिया सुरखी, गौरझाामर, देवरी, राजमार्ग, बरमान, करेली, नरसिंहपुर, अमरवाड़ा, हरराई और छिदवाड़ा तक रेल लाइन विस्तार कराने का निवेदन किया ।
Share:

क्षत्रिय महासभा संरक्षक मंडल की बैठक में महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थापना को लेकर ज्ञापन देने का निर्णय

क्षत्रिय महासभा संरक्षक मंडल की बैठक में महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थापना को लेकर ज्ञापन देने का निर्णय


तीनबत्ती न्यूज : 07 दिसंबर, 2024
सागर
। पूर्व में नगरीय विकास मंत्रालय द्वारा नगर निगम सागर 1 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करते हुए सागर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापना का कार्य स्वीकृत किया गया था। इस कार्य का क्रियान्वयन अविलंब कराने की मांग को लेकर जिला क्षत्रिय महासभा, सागर  की ओर से 9 दिसंबर, सोमवार 12 बजे सागर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह निर्णय आयोजित क्षत्रिय महासभा के संरक्षक मंडल की बैठक में लिया गया। बैठक में महासभा के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

     क्राउन पैलेस होटल में आयोजित क्षत्रिय महासभा के संरक्षक मंडल की बैठक में शामिल हुए समाज के वरिष्ठ जनों ने समाज के उत्थान और विकास के लिए अपने सुझाव रखे। महासभा के जिला अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा ने बताया कि सागर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा की स्थापना का कार्य नगरीय विकास मंत्री रहते हुए श्री भूपेंद्र सिंह ने स्वीकृत किया था और सागर नगरनिगम के लिए 1 करोड़ की राशि आवंटित की गई थी। यह कार्य आज तक आरंभ नहीं हुआ है।


उन्होंने कहा कि जिला क्षत्रिय महासभा के संरक्षक मंडल ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि इस विषय पर कलेक्टर सागर को जानकारी देकर स्वीकृत कार्य के अविलंब क्रियान्वयन की मांग की जाएगी। संरक्षक मंडल के सदस्यों ने बैठक में  मृत्यु भोज बंद करने, चुनावी विवाद का प्रभाव समाज पर नहीं पड़े ऐसे निर्णय लेने और समाज की महिलाओं को जनप्रतिनिधित्व के लिए सक्षम बनाने सहित अनेक सुझाव दिए। बैठक में कहा गया कि  बाल-विवाह,नशा जैसी कुरीतियां न हों और समाज एकजुटता से धर्म पर आगे बढ़े इसके लिए महासभा को कार्य करना चाहिए तथा क्षत्रिय महासभा के सभी निर्णय संरक्षक मंडल के सुझावों पर ही होना चाहिए।

 संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य श्री कृष्णा सिंह महुआखेड़ा ने कहा कि शहर के नजदीक रहने वाले समाज जनों की भूमिका समाज के कार्यों के लिए स्वभाविक रूप से बढ़ जाती है। समाज में विद्वेष नहीं बढ़े, नशे और बाल-विवाह जैसी कुरीतियां समाप्त हों। संरक्षक श्री अजीत सिंह भैंसा ने कहा कि पंचायत व ग्राम स्तर पर भी संगठन का गठन हो। खेलकूद आदि रचनात्मक गतिविधियां हों, महासभा का प्रतिनिधित्व समाज के सभी कार्यों में हो।

     बैठक को संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, एड. अनिल सिंह, सौदान सिंह रतनारी, एड. वीनूराणा, जाहर सिंह, नर्मदा सिंह सुरखी, बलवंत सिंह कर्रापुर, बुंदेल सिंह बुंदेला, राजकुमार सिंह ढाना, धीरज सिंह मासाब सहित कई वरिष्ठ सदस्यों ने संबोधित किया और महत्वपूर्ण रचनात्मक सुझाव रखे। बैठक में कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह,  जगत सिंह उदयपुरा, भूपत सिंह सेमरादौलत, शिवराज सिंह बड़े छापरी, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, लोकेन्द्र सिंह लुहारी, अजीत सिंह भैंसा, राहुल चौरा, राजेन्द्र सिंह गंभीरिया, जगदीश सिंह सोलंकी मासाब पाटई, जगत सिंह उदायपुरा, अनिल सिंह वकील साब, वीनू राणा, सौदान सिंह रतनारी भी उपस्थित रहे।


Share:

शिक्षक गलती न करें अनुशासन में रहे : सी एम राइज स्कूलों की संख्या दुगनी होगी: शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ▪️खेल महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन

शिक्षक गलती न करें अनुशासन में रहे : सी एम राइज स्कूलों की संख्या दुगनी होगी: शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह  

▪️खेल महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन

तीनबत्ती न्यूज : 07 दिसंबर ,2024

सागर : अवसरों को परिणाम में बदलने का कार्य करें सभी प्रतियोगी करें, शिक्षक की एक गलती पूरी पीढ़ी को बर्बाद करती हैं। शिक्षक गलती न करें अनुशासन में रहे।साथ ही सीएम राइज स्कूलों की संख्या दुगनी होगी ।उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विधायक खेल महोत्सव के समापन अवसर पर व्यक्त किये।

इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह,नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, राजेंद्र दुबे, नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष श्री मिहिलाल अहिरवार, श्री जाहर सिंह, श्री रामेश्वर नामदेव, श्री प्रभुदयाल पटेल, नगर पालिका परिषद मकरोनिया पार्षद गण श्री बलवंत सिंह ठाकुर , विवेक सक्सेना , नरेंद्र सिंह ठाकुर , निशांत आठिया , जितेंद्र खटीक श्री महेंद्र सिंह ठाकुर श्री मुकेश पटेल पार्षद प्रतिनिधि राजा रिछारिया , कमलेश कुशवाहा , दिनेश दक्ष , सोनू यादव , भागीरथ , विजय पटेल , चैन सिंह , कपिल कुशवाह जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा खटीक जिला मंत्री श्रीमती जयंती मौर्य मंडल अध्यक्ष श्रीमती मोनिका प्रजापति श्री संतोष घड़ी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर श्री मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी स्कूल के बच्चे, प्राचार्य, शिक्षक एवं खिलाड़ी मौजूद थे।


विधायक खेल महोत्सव के समापन अवसर पर परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक की एक गलती पूरी पीढ़ी को बर्बाद करती है। कोई भी शिक्षक गलती न करें सभी अनुशासन में रहे और अपने समय से स्कूल जाएं और शैक्षणिक कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अवसर को परिणाम में बदलने के लिए पूरे मनोयोग से खेले जिससे वह आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा शिक्षा व्यवस्था को ऑनलाइन करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम राइज विद्यालयों की संख्या को दोगुना किया जाएगा जिससे कि प्रदेश के दूरस्थ ग्रामों के बच्चों को भी अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोई भी आयोजन बड़ी चुनौती होती हैं किंतु जब आयोजन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होती है तब वह सफलता कहलाती है और यह इतना बड़ा आयोजन जिसमें छोटे-छोटे 5000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया और वह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।इसके लिए हम विधायक प्रदीप लारिया को धन्यवाद देते हैं और बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि अभी मैंने देखा कि जो खिलाड़ी  दौड़ रहे थे वह राष्ट्रीय स्तर के लगे इनको और आवश्यकता है आगे बढ़ाने की।

विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सागर जिले के विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं आने वाले समय में सागर संपूर्ण विकसित जिला होगा। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह स्कूल शिक्षा एवं ट्रांसपोर्ट में लगातार कार्य कर रहे हैं और इसको अच्छी से अच्छी बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। 

विधायक  प्रदीप लारिया ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हारने से निराश ना हो क्योंकि जब खिड़की हारता है तो उसके मन में वह जिज्ञासा पैदा होना चाहिए और डबल संकल्प के साथ उसको खेलना चाहिए जिससे उसे विजय मिल सके। उन्होंने कहा कि आज इतना बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है इसके लिए सभी बच्चों को एवं खेल महोत्सव में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इससे और भव्य खेल महोत्सव आयोजित होगा।विधायक श्री लरिया ने कहा कि जनप्रतिनिधि विकास के साथ-साथ खेल के लिए भी आगे आकर इस प्रकार के खेल महोत्सव कराएं जिससे की सभी आगे बढ़ सके। 

खेल महोत्सव में स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  अतिथियों द्वारा खेल महोत्सव में विजय पाने पर पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों द्वारा फील्ड मार्शल रविंद्र खाटोल के मार्गदर्शन में एवं सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के बैंड के साथ आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। जिसकी सलामी अतिथियों द्वारा ली गई। इस अवसर पर श्री सुशील तिवारी, श्री शैलेंद्र  ठाकुर, श्री राजेंद्र यादव, श्री राजेश्वर सेन , केदार शर्मा श्नरेंद्र तिवारी ,मधुकर जाटव  नरेंद रोहित सीएमओ  पवन शर्मा, जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शुक्ला, श्री मिलिंद देऊस्कर,श्री रमन दुबे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार कपूर ने किया जबकि आभार प्रतियोगिता नोडलअधिकारी डॉ.महेन्द्र प्रताप तिवारी ने माना

Share:

बण्डा में क्षत्रिय समाज की बैठक : नत्थू सिंह सिमरिया बंडा ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त

बण्डा में क्षत्रिय समाज की बैठक :  नत्थू सिंह सिमरिया बंडा ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त


तीनबत्ती न्यूज : 05 दिसंबर, 2024
बण्डा।
गुरुवार को बंडा में क्षत्रिय महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन एवं सर्वसहमति से श्री नत्थू सिंह सिमरिया को बंडा ब्लाक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में क्षत्रिय समाज सागर के अध्यक्ष श्री लखन सिंह भी उपस्थित थे। अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने नव नियुक्त अध्यक्ष श्री नत्थू सिंह सिमरिया को बंडा ब्लाक का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी। अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने समाज में जिम्मेदारियां बांटने, सामाजिक कार्य बांटने को लेकर विभिन्न प्रस्ताव रखे।

 बैठक में क्षत्रिय समाज महासभा ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की घोर निंदा की। इस अवसर पर शिवराज सिंह बड़े छापरी, भूपत सिंह लम्बरदार सेमरा, साहब सिंह सेमरा, मंगल सिंह दादा सरंक्षक बंडा, भूपेन्द्र सिंह सिंगदोनी युवा क्षत्रिय समाज अध्यक्ष बण्डा, राहुल चौरा रहली, उदय सिंह कदवा समाज जनपद सदस्य, अरविंद सिंह बमूरा, रणवीर सिंह डिलाखेरी, राघवेन्द्र सिंह झागरी, मंझल सिंह सहावन, संतोष सिंह सिंगदौनी, अजीत सिंह चीलपहाड़ी, लखन सिंह पटौआ, गोविंद सिंह सहावन, देव प्रशांत सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंह गड़र, चंदू राजा सिंह ततरबारा, चंदन सिंह पूर्व सरपंच बमूरा, राजेश सिंह झागरी, धर्मेन्द्र सिंह परासिया, राजदीप सिंह सरपंच गोरा, जितेन्द्र सिंह कदवा, हनुमत सिंह झागरी सहित समाज के वरिष्ठ लोग एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


Share:

Archive