Editor: Vinod Arya | 94244 37885

भाजपा का कार्यकर्ता देश के अंदर के दुश्मनों से हमारी रक्षा करता है: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ▪️सागर विधानसभा की बूथ समितियों का सम्मेलन एवं त्रिदेव सम्मान समारोह

भाजपा का कार्यकर्ता देश के अंदर के दुश्मनों से हमारी रक्षा करता है: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

▪️सागर विधानसभा की बूथ समितियों का सम्मेलन एवं त्रिदेव सम्मान समारोह 

तीनबत्ती न्यूज : 05 दिसंबर, 2024

सागर । विधायक माननीय श्री शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा का नव निर्वाचित बूथ समिति सम्मेलन एवं त्रिदेव (बूथ अध्यक्ष,महामंत्री एवं बीएलए) का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य आतिथी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और  नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,कार्यक्रम अध्यक्ष मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,महापौर संगीता तिवारी,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार उपस्थित थे।

मंत्री श्री विजयवर्गीय के आगमन पर मोतीनगर चौराहा पर विधायक जैन ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया।कार्यक्रम में सभी बूथ समितियों के त्रिदेव का पगड़ी पहना कर और उनपर पुष्प वर्षा कर मंत्री विजयवर्गीय, विधायक जैन,मंत्री राजपूत सहित सभी अतिथियों ने सम्मान किया।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे शपथग्रहण में महाराष्ट्र पहुंचना था लेकिन मैने सागर आने का निर्णय लिया ,मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं महाराष्ट्र में हु और यहां शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है।उन्होंने कहा कि सरकारे तो आती जाती रहती है लेकिन संगठन स्थाई है,हमने कभी सत्ता और कुर्सी का मोह नहीं किया,हमने अपनी विचारधारा के लिए कुर्सी को ठुकरा दिया लेकिन विचारधारा से समझौता नहीं किया। हमे गर्व है कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं दीनदयाल जी,श्यामप्रसाद जी की विचारधारा पर चलने वाले कार्यकर्ता हैं,जिन्होंने नेहरू सरकार में उद्योग मंत्री रहते हुए उनकी कश्मीर पर दोहरी नीति का विरोध किया और इस्तीफा दे दिया उन्होंने कहा कि देश में दो निशान,दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे कश्मीर की नीति का विरोध किया,उन्होंने कश्मीर में परमिट के विरोध में कश्मीर में बिना परमिट यात्रा की वहां पर डा मुखर्जी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई,हमने हमेशा देश के लिए राजनीति की।

वर्ष 2014 में जनता ने देश की कमान प्रधानमंत्री मोदी जी को कमान सौंपी जिन्होंने समाज की चिंता की गरीब कल्याण की बात की पर कभी किसी की जात नहीं पूछी,गरीब कल्याण,महिलासशक्तिकरणकरण,किसान सम्मान,लाडली बहना,युवा सशक्तिकरण यह हमारी 4 जातियां है,हमारे देश के जवान सीमा पर हमारी सुरक्षा करते हैं पर देश के अंदर के दुश्मनों से जनता को कौन बचाएगा उन्हें भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बचाएगा हम भी उन्हीं जवानों की तरह देश के अंदर के दुश्मनों से लड़ेंगे।  आज हमने अपने कार्यकर्ताओं का पगड़ी बांधकर ओर पुष्प वर्षा कर उनको यह जिम्मेदारी दी है। मध्य प्रदेश में 29 की 29 लोकसभा सीट आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने जिताई है,आज विश्व की तीन सर्वोच्च सेनाओं में से एक भारत की सेना है हमे इस बात पर गर्व है,पहले कहते थे कि भारत रूस,अमेरिका,ब्रिटेन के साथ है लेकिन आज वैश्विक मंच पर हर देश भारत के साथ खड़ा होकर अपने आपको गौरवान्वित मानता है,उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय पी वी नरसिंहराव देश के प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न  माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी नेता प्रतिपक्ष थे।उस समय संयुक्त राष्ट्र संघ ने किसी विषय पर  प्रधान मंत्री जी को कड़ा पत्र लिखा और आर्थिक प्रतिबंध लगाने की बात की तब प्रधानमंत्री जी ने अटल जी को बुलाया और उनसे मदद मांगी। तब अटल जी ने पार्टी से बात की ओर देश हित में भारत का पक्ष संयुक्त राष्ट्र संघ रखने का निर्णय लिया,तब नरसिंहराव जी ने अटल जी को प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व सौंपा और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद मंडल के सदस्य थे, माननीय अटल जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए अपनी बात रखी और संयुक्त राष्ट्र संघ को संतुष्ट किया तब पत्रकारों ने अटल जी से पूछा कि आप तो नेता प्रतिपक्ष है फिर आप सरकार का पक्ष क्यों रख रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं इस समय पार्टी की तरफ से नहीं देश की तरफ से आया हूं, और आज के नेता प्रतिपक्ष विदेश में जाकर कहते है कि भारत में अल्पसंख्यक और दलित खतरे में हैं इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं संघ को गाली देते हैं जबकि हमारी संघ की छोटी सी शाखा के अंदर राष्ट्रभक्ति का बीजारोपण होता है,आज हमारा भारत विश्व गुरु बनने की ओर चल पड़ा है,जैसे जवान सीमा पर अपनी चौकी को मजबूत रखता है उसी तरह त्रिदेव अपने बूथ को मजबूत रखता हैं।

कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है ऐसा व्यक्तित्व हमारे बीच है जिन्होंने कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए अनेकों बार अपने पद का त्याग किया है,जो हमारे कार्यकर्ताओं का सम्मान करने पधारे हैं,हमारे बुंदेलखंड के जाबांज कार्यकर्ता हमारे बीच है हम जिनका सम्मान कर रहे हैं जिनके बलबूते पर पिछले 30 वर्षों से लगातार भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में विजयी होती आ रही है,1992 के पूर्व हम कोई चुनाव नहीं जीते थे और 1992 के बाद हम लगातार चुनाव जीते यह सब इन्हीं देवतुल्य कार्यकर्ताओं की बदौलत संभव हो सका,

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा कि  मंत्री जी के सहयोग से हमारा सागर प्रदेश के अन्य महा नगरों की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है हमारे आग्रह पर उनके द्वारा गिरधारी पुरम सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 18 मीटर किया गया इसके लिए उनका आभार। कैबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कैलाश जी जितने बड़े नेता हैं उतनी ही चिंता कार्यकर्ताओं की करते हैं, पहले कहा जाता था कि सागर एक कस्बा है आज सागर स्मार्ट सिटी बना है उसमे कैलाश जी की बहुत बड़ी भूमिका है उनसे मेरा बहुत पुराना नाता है।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने व्यक्त किया।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत,पूर्व सांसद श्री राज बहादुर सिंह ,प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटेल,पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन,पूर्व विधायक डॉ भानु राणा,श्री प्रदीप पाठक,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,श्रीमती संध्या भार्गव,देवेंद्र फुसकेले,विक्रम सोनी,मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,यश अग्रवाल,धर्मेंद्र खटीक,अनूप उर्मिल,मेघा दुबे,श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चोबे,सविता जिनेश साहू,रूपेश यादव,प्रासुख जैन,श्रीकांत जैन,अमित बैसाखिया,देवेंद्र अहिरवार,विशाल खटीक,नरेश धानक,डब्बू साहू,सुषमा यादव,रीतेश तिवारी,नितिन बंटी शर्मा,विनय मिश्रा,रामू ठेकेदार,रामेश्वर नेमा,राहुल वैद्य,निखिल अहिरवार,विकास केसरवानी,रूबी कृष्ण कुमार पटेल,पराग जैन,पराग बजाज,कैलाश हसानी,कन्हाई पटेल,बृजेश त्रिवेदी,अभिमन्यु सोनी,हेमंत यादव,मनोज चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा के 249 बूथों के त्रिदेव की शोभायात्रा निकाली गई,जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत 



विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन द्वारा भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा के सभी 249 बूथों के  त्रिदेव (बूथ अध्यक्ष महामंत्री एवं बी एल ए) की शोभायात्रा निकाली गई  शोभायात्रा में सभी को पगड़ी पहना कर उनका सम्मान किया गया। यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा अपनी दुकानों और घरों से बाहर आकर तथा घरों की छत से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,यात्रा को मध्य प्रदेश शासन के यशश्वी नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी का ध्वज दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा महाकवि पद्माकर सभागार से मोतीनगर चौराहा,चमेली चौक,बड़ाबाजार, चकराघाट से एलिवेटेड कॉरिडोर होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा होते हुए वृंदावन बाग मंदिर पर समाप्त हुई वहां सभी कार्यकर्ताओं को भोजन हुआ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया,निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार,महामंत्री श्याम तिवारी,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Share:

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जनकल्याणकारी योजनाओें के हितग्राहियों को लाभ वितरण किया

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जनकल्याणकारी योजनाओें के हितग्राहियों को लाभ वितरण किया

तीनबत्ती न्यूज : 05 दिसंबर ,2024

सागर :  म.प्र.शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा संचालित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का हितलाभ वितरण कार्यक्रम खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंदसिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष  हीरासिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष  गौरव सिरोठिया, पूर्व सांसद श्री राजबहादुरसिंह, पूर्व मंत्री नारायणप्रसाद कबीरपंथी, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, श्री भानू राणा एवं निगमायुक्त राजकुमार खत्री, एवं समस्त पार्षदों की उपस्थिति में मोतीनगर चौराहा स्थित महाकवि पद््माकर सभागार में आयोजित किया गया। 

कर्यक्रम का शुभारंभ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सरस्वती मॉ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मान.श्री गोविंदसिंह राजपूत,  विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। 


कर्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने नगर निगम क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को उनका स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को 10, 20 एवं 50 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध कराने के लिये 18 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक चलाये जा रहे, ’’ स्वनिधि भी स्वाभिमान भी ’’ पखबाड़ा के अंतर्गत स्वीकृत किये गये 402 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र के 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना अंतर्गत 5 लाख रूपये के निःशुल्क इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इस योजना अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के 5218 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बी.एल.सी.घटक के हितग्राहियों को उनकी अंतिम किश्त रू. 50 हजार की राशि का वितरण किया गया।  शहर की स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये वरूण एवं ममता को स्वच्छता सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। फायर विभाग में कार्यरत फायर फाईटर श्री मुकेश मिश्रा एवं मदन रैकवार को भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में आग बुझाने में तत्परता एवं समय पर फायर गाड़ी लेकर पहुॅचने पर एवं वाहन विभाग के रोहित आठया को जेसीबी मशीन से आग लगने के दौरान तत्परता से उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


कर्यक्रम के दौरान विधायक  शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी 48 वार्डो में विकास कार्यो हेतु 25-25 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने, गुरूद्वारा के पीछे से पटवारी पुलिया होते हुये मोमिनपुरा तक रू. 2 करोड 10 लाख रूपये एवं बोद्वबिहार पुलिया से शब्बीर टायर मोमिनपुरा तक नाला निर्माण कार्य हेतु रू. 1 करोड 60 लाख रूपये कुल रू. 3 करोड 70 लाख रूपये एवं शीतला माता मंदिर पुल से कैथवारी माता मंदिर पुलिया होते हुये भोपाल रोड राजीवनगर वार्ड पुल तक नाला निर्माण हेतु रू. 6 करोड 70 लाख रूपये ,इसके अलावा मोतीनगर चौराहे से धर्मश्री तिराहे तक सड़क चौडीकरण कार्य हेतु 5 करोड़ रूपये, शहर के सभी प्रमुख चौराहों के पुनर्विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु रू. 5 करोड रूपये विशेष निधि से अनुदान स्वीकृत करने हेतु नगरीय विकास एवं आवास मंत्री को मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम के सफलता के लिये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार की सराहना की। कार्यक्रम सभी एम.आई.सी.सदस्य, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। 


Share:

जीतने पर कभी घमंड मत करना और हारने पर कभी निराश मत होना, हमेशा आगे बढ़ोगे : मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ▪️विधायक खेल महोत्सव 2024 शुरू

जीतने पर कभी घमंड मत करना और हारने पर कभी निराश मत होना, हमेशा आगे बढ़ोगे : मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय

▪️विधायक खेल महोत्सव 2024 शुरू 


तीनबत्ती न्यूज :  05 दिसंबर 2024
सागर : जीतने पर कभी घमंड मत करना और हारने पर कभी निराश मत होना, हमेशा आगे बढ़ोगे एवं माता-पिता का आशीर्वाद लेने वाले कभी असफल नहीं होते। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  कैलाश विजयवर्गीय ने सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र में विधायक  प्रदीप लारिया के द्वारा आयोजित विधायक खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। खेल महोत्सव में 5000 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की।इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, विधायक एवं पूर्व मंत्री  गोपाल भार्गव, नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, बंडा विधायक श्वीरेंद्र सिंह लोधी, पूर्व विधायक श्रीमती पारुल साहू,  गौरव सिरोठिया, कलेक्टर  संदीप जी आर,  सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चों, शिक्षक, प्राचार्य मौजूद थे।
 


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों से कहा कि सभी अपने जीवन में तीन बातें का पालन करेंगे तो कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं रहेगा और वह हमेशा उन्नति करता रहेगा। उन्होंने सर्वप्रथम कहा कि अपने जीवन में जीतने पर कभी घमंड मत करना और हारने पर कभी निराश मत होना, संकल्प के साथ कोशिश करते रहोगे तो हमेशा आंगे बढ़ते रहोगे। उन्होंने कहा कि पूरी योग्यता एवं ईमानदारी से खेलने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं है।

मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी तीसरी बात कहते हुए कहा कि जीवन में कभी नशा नहीं करना क्योंकि बीड़ी, सिगरेट, शराब का नशा तो उतर जाता है किंतु भगत सिंह जैसे महापुरुषों का देश के लिए किया गया नशा कभी नहीं उतरता। इसी प्रकार मेहनत करने का नशा करके और संकल्प लेकर यदि कोई कार्य किया जाए और उसका नशा चढ़ जाए तो व्यक्ति कभी असफल नहीं होता। उन्होंने कहा कि आप सभी खेले और तब तक खेलें जब तक आपका नाम पूरी दुनिया में न हो जाए।


इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि एक छोटा सा पुरस्कार बच्चों के लिए मनोबल बढ़ाने का कार्य करता हैं और आंगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि श्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा हमेशा नए-नए नवाचार करते हैं जिन्होंने इंदौर में 51 लाख पौधरोपण कराकर एक नया कीर्तिमान रचा है। इनके अथक प्रयासों एवं कर्मठता के कारण आज इंदौर लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले एक कहावत थी पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे कूंदोगे तो होगे खराब किंतु अब यह कहावत उल्टी हो गई है। उन्होंने कहा कि आज जो बच्चे यहां खेल रहे हैं वह इस प्रकार खेलें कि कल के दिन वह अपने  जिले, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।


खेल महोत्सव के आयोजक एवं नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि जन प्रतिनिधियों का  कार्य सभी वर्गों के हितार्थ के लिए होता है इसलिए हम प्रत्येक वर्ष खेल महोत्सव करते हैं और बच्चों का सर्वांगींण विकास करने में इसमें मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 19 प्रकार के खेल खेले जाएंगे जिसमें 4000 से ज्यादा बच्चे अपनी सहभागिता करेंगे। उन्होंने कहा कि नरयावली मकरोनिया में नया सागर बस रहा है सागर की सबसे बड़ी नगर पालिका है यहां का विकास भी आवश्यक है। उन्होंने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय से कहा कि यहां एक भव्य स्टेडियम बनाया जाए एवं 700 सीटर ऑडिटोरियम की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मकरोनिया के लिए पेयजल की अलग से व्यवस्था भी अत्यंत आवश्यक है।

श्री लारिया ने कहा कि यह प्रतियोगिता तीन दिन चलेगी जिसमें अलग-अलग विधाओं के खेल खेले जाएंगे। विधायक श्री लारिया ने कहा कि खेल महोत्सव का समापन 7 दिसंबर को मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीे उदय प्रताप सिंह के हाथों होगा। इस अवसर पर डॉ. जी एस चौबे, डॉक्टर अनिल तिवारी, समाजसेवी श्री गुलजारीलाल जैन, एसडीएम श्रीमती अदिती यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, डॉ महेंद्र प्रताप तिवारी मौजूद थे।

कार्यक्रम के पूर्व में फील्ड मार्शल श्री रविंद्र खटोला के द्वारा दीपक मेमोरियल स्कूल के बैंड बजाकर मार्चपास्ट का नेतृत्व किया गया। कार्यक्रम में शैलेश मेमोरियल स्कूल रजाखेड़ी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सीएम राइज विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री राजकुमार कपूर एवं अमित मिश्रा ने किया जबकि आभार नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी ने माना।

Share:

Sagar : कार्यों में लापरवाही : प्रभारी प्रधानाध्यापक सस्पेंड

Sagar : कार्यों में लापरवाही :  प्रभारी प्रधानाध्यापक सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज :  05 दिसंबर 2024
सागर : जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने सहायक शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला बिचपुरी बंडा श्री सुदामा प्रसाद आठिया को निलंबित किया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी बंडा एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र बंडा के जांच प्रतिवेदन के आधार पर श्री सुदामा प्रसाद आठिया, (मूल पद सहायक शिक्षक) प्रभारी प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला बिचपुरी बंडा द्वारा अपने कर्तव्यों का संमयक रूप से निवर्हन न करने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम आचरण 1966 के नियम 9 के  उल्लंघन के आधार पर तत्काल प्रभार से निलंबित किया है। 
Share:

नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 05 दिसंबर को सागर में : ▪️सागर विधानसभा का बूथ समिति सम्मलेन एवं त्रिदेव का करेंगे सम्मान समारोह ▪️जनकल्याणकारी योजनाओ का करेंगे हितलाभ वितरण ▪️नारयावली विधानसभा के खेल महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 05 दिसंबर को सागर में : 

▪️सागर विधानसभा का बूथ समिति सम्मलेन एवं त्रिदेव का करेंगे  सम्मान समारोह 

▪️जनकल्याणकारी योजनाओ का करेंगे  हितलाभ वितरण 

▪️नारयावली विधानसभा के खेल महोत्सव का करेंगे शुभारंभ


तीनबत्ती न्यूज : 04 दिसंबर ,2024

सागर ;  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का मंत्री बनने के बाद सागर में प्रथम नगर आगमन 05 दिसंबर को हो रहा है। इस अवसर पर वे अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री विजयवर्गीय के सागर आगमन को लेकर व्यापक तैयारिया स्वागत को लेकर की गई है। 

सागर विधानसभा का बूथ समिति सम्मलेन एवं त्रिदेव सम्मान समारोह 

विधानसभा क्षेत्र का भारतीय जनता पार्टी की 249 नव निर्वाचित बूथ समितियों का सम्मेलन एवं  उनके त्रिदेव (बूथ अध्यक्ष महामंत्री एवं बी एल ए) का सम्मान समारोह 5 दिसंबर को  प्रातः 10 बजे महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित किया गया है। सागर विधायक श्री शैलेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी का मार्गदर्शन हमे प्राप्त होगा.उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

 जनकल्याणकारी योजनाओें के हितलाभ वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे

म.प्र.शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय  की अध्यक्षता में 5 दिसम्बर गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से मोतीनगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाआंे के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जायेगा। नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने नगर निगम के सभी पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।



नरयावली विधानसभा के खेल महोत्सव का शुभारंभ 05 दिसंबर को

नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खेल महोत्सव-2024 (शहरी) का शुभारंभ 05 दिसंबर,गुरुवार को मकरोनिया के गंभीरिया में स्थित न्यू खेल मैदान में प्रातः 11:00 बजे होगा।खेल महोत्सव-2024 के आयोजक नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया है। इस खेल महोत्सव का आयोजन दिनांक 05,06 एवं 07 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं विशिष्ट अतिथि खाद्य,नागरिक आपूर्ति आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत,रहली विधायक गोपाल भार्गव ,सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन,कलेक्टर संदीप जीआर  मिहीलाल अहिरवार जी नपा अध्यक्ष,समाजसेवी गुलझारी लाल जैन जी की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।आयोजक नरयावली विधायक इंजी प्रदीप लारिया ने क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों से महोत्सव में बड़ी संख्या में सम्मिलित होने की विनम्र अपील की।



Share:

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सागर आगमन को लेकर विधायक कार्यालय में तैयारी बैठक

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सागर आगमन को लेकर विधायक कार्यालय में तैयारी बैठक 


तीनबत्ती न्यूज : 03 दिसंबर, 2024

सागर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय  के 5 दिसंबर को प्रस्तावित सागर आगमन की तैयारियों को लेकर विधायक कार्यालय में सागर विधायक शैलेन्द्र  जैन ने पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक की बैठक में बिंदुवार दी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय का मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार सागर आगमन हो रहा है,वह हमारे नेता हैं हम सभी मिलकर बुंदेली परंपरा से उनका स्वागत करें।इस अवसर पर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार,जिला महामंत्री श्याम तिवारी,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,मनीष चौबे,रीतेश मिश्रा,नितिन बंटी शर्मा,विनय मिश्रा,यश अग्रवाल,श्रीमती संध्या भार्गव,रामेश्वर नेमा,राहुल वैद्य उपस्थित थे।

काकागंज वार्ड में 24 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड का किया निरीक्षण


विधायक शैलेंद्र जैन ने काकागंज वार्ड में  24 लाख रुपए की लागत से नव निर्मित सीसी रोड के निर्माण उपरांत पार्षद एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए ओर सड़क के बीच में जो टाटा एवं सीवर लाइन के कनेक्शन हेतु चैंबर्स बनाए गए हैं उनको व्यवस्थित करने के निर्देश दिए,इस अवसर पर श्रीमती प्रतिभा चोबे,पार्षद भरत अहिरवार,नीरज गोलू कोरी,कृष्ण कुमार पटेल,मोनू रिछारिया,बबलू प्रजापति,अमरदीप वाल्मीकी उपस्थित थे।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

युवा वर्ग तनाव जैसी समस्याओं से ग्रसित, योग इस बीमारी को दूर करने की अचूक औषधि : योगाचार्य विष्णु आर्य ▪️शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में ध्यान एवं योग पर 15 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

युवा वर्ग तनाव जैसी समस्याओं से ग्रसित, योग इस बीमारी को दूर करने की अचूक औषधि : योगाचार्य विष्णु आर्य

▪️शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में ध्यान एवं योग पर 15 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ 

तीनबत्ती न्यूज : 03 दिसंबर ,2024

सागर : शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के निर्देशन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना व एन सीसी के संयुक्त तत्वाधान में पंद्रह दिवसीय ध्यान एवं योग कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षक के रूप में सागर शहर के चिरपरिचित  योगाचार्य  विष्णु आर्य ने विद्यार्थियों को योग का जीवन में महत्व पर विस्तृत व्याख्या की।


 विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि योग न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है वरन यह आध्यात्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है और हमें आध्यात्म से जोड़ता है। वर्तमान भौतिकवादी युग में युवा वर्ग तनाव जैसी समस्याओं से ग्रसित है और योग इस बीमारी को दूर करने की अचूक औषधि है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में योग को अपनाना चाहिए। महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला के अंतर्गत योगाचार्य विष्णु आर्य 15 दिन तक  विद्यार्थियों को योग के विभिन्न आसन और मुद्राओं के साथ प्राणायाम का ज्ञान तथा अभ्यास कराएंगे।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता ने योग - ध्यान प्रशिक्षण के महत्व से विद्यार्थियों को परिचित करवाया एवं योग को अपने जीवन  की नियमित गतिविधियों में सम्मिलित करने की बात कही। इस अवसर पर डॉ राणा कुंजर सिंह ठाकुर, जय नारायण यादव, डॉ अभिलाषा जैन, डॉ संगीता मुखर्जी एवं बड़ी संख्या में  विद्यार्थी उपस्थित रहे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

सांसद लता वानखेड़े ने टिप्पणी नहीं की, क्षत्रिय समाज भ्रमित न हो : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️जिला क्षत्रिय महासभाका संरक्षक मंडल गठित

सांसद लता वानखेड़े ने टिप्पणी नहीं की, क्षत्रिय समाज भ्रमित न हो :  पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह 

▪️जिला क्षत्रिय महासभाका  संरक्षक मंडल गठित

    (जिला क्षत्रिय समाज की बैठक को  संबंधित करते लखन सिंह)

तीनबत्ती न्यूज : 02 दिसंबर, 2024
सागर : पूर्व मंत्री, विधायक भूपेंद्र सिंह ने सागर जिले की क्षत्रिय समाज से निवेदन किया है कि सांसद लता वानखेड़े जी के द्वारा क्षत्रिय शासक ऊदनशाह के बारे में या उनके इतिहास के बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है, समाज को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है।
लता वानखेड़े ने किया था की व्यक्त
उल्लेखनीय है कि  सागर के संस्थापक ऊदनशाह के इतिहास को लेकर सांसद लता वानखेड़े ने कोई अपनी तरफ से टिप्पणी नहीं की है। पिछले दिनों जिला पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आई चर्चा के बाद सांसद ने अपना वक्तव्य दिया था। इसके बाद लता वानखेड़े ने खुद इसको स्पष्ट किया था। 
सांसद लता वानखेड़े ने बताया कि जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् द्वारा आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह के समापन मौके पर आयोजक मंडल के विद्वान  वक्ताओं के द्वारा यह बात कही गई थी कि सागर को बसाने का कार्य गोविंद पंत खैर द्वारा किया गया था। उसी वक्‍तव को आधार मानकर मैंने अपने वक्तव्य में कह दिया था। जबकि बाद में कुछ विदवान लोगों ने बताया कि सागर को बसाने का कार्य दागी राजा ऊदन शाह जी ने किया था ।अगर मेरे इस वक्तव्य से क्षत्रिय समाज को ठेस लगी है तो उसके लिए सम्‍पूर्ण क्षत्रिय समाज से खेद व्यक्त करती हूं।


जिला क्षत्रिय महासभा ने जताया  है रोष

जिला क्षत्रिय महासभा की कल सोमवार को हुई एक बैठक में समाज ने सागर के संस्थापक ऊदनशाह के इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। बैठक में  दांगी क्षत्रिय शासक ऊदनशाह द्वारा सागर किला औ सागर शहर की स्थापना के सर्वमान्य एतिहासिक तथ्य के स्थान पर किसी और शासक को इसका श्रेय देने वाली गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए दांगी विरासत का अपमान करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। 

जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने संरक्षक मंडल बनाया
 जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह बामोरा ने क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजनों के संरक्षक मंडल का गठन किया है। अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने कहा है कि क्षत्रिय महासभा ने अपने वरिष्ठजनों का संरक्षक मंडल गठित किया है जो संगठन को संरक्षण,दिशा और मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।
जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने बताया कि संरक्षक मंडल में श्री भूपेंद्र सिंह बामोरा, श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, श्री कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, श्री बुंदेल सिंह बुंदेला, श्री सौदान सिंह राठौर रहली, श्री प्रभु सिंह बीना, श्री राजबहादुर सिंह, श्री साहब सिंह सागौनी, श्री शेर सिंह सिमरघान खुरई, श्री हरीराम सिंह कैथोरा, एड. वीनू राणा को शामिल किया गया है।

Share:

Archive