शायर आदर्श दुबे "इण्डिया टुडे " और "आज तक" के सब से बड़े मंच पर आयेंगे 22 नवंबर

शायर आदर्श दुबे "इण्डिया टुडे " और "आज तक" के सब से बड़े मंच पर आयेंगे 22 नवंबर

तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर,2024

सागर : भारत के प्रमुख हिंदी समाचार चैनल "आज तक" के सबसे बड़े साहित्यिक महोत्सव साहित्य आज तक में 22 नवंबर 2024 को जो कि मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम,दिल्ली में होगा।इसमें सागर शहर के अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर और लेखक  आदर्श दुबे को इस साल फिर आमंत्रित किया गया है। जिस में कला, सिनेमा, संगीत, थिएटर, राजनीति और संस्कृति से जुड़े दिग्गज मौजूद रहेंगे । इस ख़बर के आते ही सागर शहर के तमाम साहित्यकारों और पत्रकारों ने आदर्श दुबे को बधाई दी है। गौर तलब है कि आदर्श 22 नवम्बर को दिल्ली में अपनी शायरी पढ़ने के बाद 23 तारीख को रंगशारदा ऑडिटोरियम, मुंबई में इंशाद द्वारा आयोजित ऑल इंडिया मुशायरे में भी आमंत्रित किये गए हैं। जिसके लिए वे 23 तारीख को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे! 

इस से पहले भी आदर्श दुबे शहर का नाम न सिर्फ भारत भर में बल्कि पिछले महीने  संयुक्त अरब अमीरात,दुबई में भारत का प्रतिनिधित्त्व करते हुए कर चुके हैं!साहित्य आजतक में उन्हें दोबारा आमंत्रित गया है,भारत भर में होने वाले बड़े बड़े मंचों पर आदर्श की मौजूदगी ही आदर्श की पहचान नहीं है बल्कि आदर्श दुबे की दो किताबें "मैं इक चराग़" हूँ हिंदी में और "ग़ज़ल का आंगन" उर्दू में जिसे मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी ने प्रकाशित किया जिस पर उन्हें मुंबई में अवार्ड हासिल हुआ काफी लोकप्रिय हुईं, इसके अलावा भी तमाम टेलीविजन शोज़ और पत्र पत्रिकाओं में आदर्श की रचनाएँ लगातार प्रकाशित होती रहती हैं।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

जनगणना के साथ जातिगत जनगणना भी हो : बृज बिहारी चौरसिया

जनगणना के साथ जातिगत जनगणना भी हो : बृज बिहारी चौरसिया

तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर ,2024

सागर:  एनडीए गठबंधन सरकार को देश की जनगणना के साथ- साथ जातिगत-जनगणना भी कराकर इसे सार्वजनिक करना चाहिए।यह बात आज पत्रकारवार्ता में गैर राजनैतिक संगठन पिछडावर्ग, अनुसूचितजाति व जनजाति मंच (फोरम) के संस्थापक/संयोजक एडवोकेट बृजबिहारी चौरसिया ने कही। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की पचास प्रतिशत वाली रोक कानूनन हटना चाहिए।

यह भी पढ़ेसागर में स्कूल में किराए पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर एक्शन ▪️डीईओ ,डीपीसी, बीईओ, संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस ▪️तीन जन शिक्षक , पांच शिक्षक निलंबित ▪️अपने स्थान पर अन्य किराए के शिक्षक को नियुक्त करने का मामला

पत्रकारों को उन्होंने बताया कि उनके संगठन ने पिछड़ावर्ग, एससी व एसटी वर्गों के बीच इसकी जागरूकता के लिए " वर्ग-चेतना अभियान" के तहत वैचारिक आंदोलन गतिशील किया है। इसके माध्यम से इन वर्गों के सदस्यों को उनके संवैधानिक-अधिकारों के लिए जागरूक कर उन्हें राजनैतिक रूप से संगठित किया जाएगा ताकि सत्ता के सूत्र इनके हाथों में हों।

उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए जरूरी है कि आर्थिक असमानता व गरीबी-अमीरी की खाई घटे। संविधान की अवधारणा के अनुरूप संसाधनों में देश के अंतिम व्यक्ति को भी उसका हक-हकूक मिले। उन्होंने कहा कि अभी व्यवस्था की आड़ में एक वर्ग विशेष ही सत्ता और संसाधनों पर काबिज हो अपनों को उपकृत कर रहा है। जातिगत जनगणना से ही इसका एक्सरे जनता के सामने आना सम्भव है।

यह भी पढ़ेजिला चिकित्सालय का विलय जनता की भावनाओं के खिलाफ है : रघु ठाकुर 

उन्होंने कहा कि एससी व एसटी वर्गों का आरक्षण संविधान ने सुरक्षित किया है मगर देश का बहुसंख्यक पिछडावर्ग इससे वंचित है और उसे व्यवस्था की आड़ में छला जा रहा है।उन्होंने कहा कि संगठन मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में अपना वैचारिक- आंदोलन गतिशील करेगा जिसके लिए नगरीय क्षेत्र में वार्ड-स्तरीय व ग्रामपंचायत स्तरीय संगठन तैयार किया जा रहा है। वर्ग-चेतना अभियान के 38 (अड़तीस) सदस्यीय 'केंद्रीय कोर ग्रुप' का गठन किया जा चुका है जिसका और विस्तार किया जाएगा।इस मौके पर निखिल चौकसे, शिवराज सिंह, विनोद यादव, विनीत पटेल, फिरदौस कुरैशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सागर में स्कूल में किराए पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर एक्शन ▪️डीईओ ,डीपीसी, बीईओ, संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस ▪️तीन जन शिक्षक , पांच शिक्षक निलंबित ▪️अपने स्थान पर अन्य किराए के शिक्षक को नियुक्त करने का मामला

सागर में स्कूल में किराए पर पढ़ाई कराने वाले शिक्षको और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर एक्शन

▪️डीईओ ,डीपीसी, बीईओ , संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस

▪️तीन जन शिक्षक , पांच शिक्षक निलंबित
▪️अपने स्थान पर अन्य किराए के शिक्षक को नियुक्त करने का मामला


तीनबत्ती न्यूज :  18 नवंबर 2024 
सागर : मध्यप्रदेश में  सरकारी शिक्षा व्यवस्था भाड़े पर है। सागर में मीडिया में सरकारी स्कूलों में किराए पर पढ़ाने वाले शिक्षको सामने आने पर कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अफसरों और शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की है। सागर की कुछ स्कूलों में शिक्षक अपने स्थान पर दूसरे शिक्षकों को किराए पर रखे थे । 50 से 70 हजार रुपए का वेतन लेने वाले शिक्षक 3 से 5 हजार रुपए में भाड़े पर शिक्षक रखे थे। ये सरकारी शिक्षक बीमारी का बहाना बताकर स्कूल से गायब रहते थे। कुछ शिक्षक मंत्रियों के आगेपीछे घूमते नजर आए। स्कूली शिक्षा विभाग की जमकर फजीहत हो रही है।

मीडिया में आई खबरे

दैनिक समाचार पत्र की खबर " भाड़े के शिक्षकों से स्टाफ को भी आराम इसलिए नहीं करते कार्रवाई " की खबर की बाद कलेक्टर  संदीप जी आर  ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों,शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तीन जन शिक्षक ,पांच शिक्षकों कुल आठ को निलंबित किया है । 
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

स्कूलों का रोजाना प्रतिवेदन प्रस्तुत करे

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि दैनिक समाचार पत्र की खबर के बाद यह कार्रवाई की गई है और जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह प्रति दिन विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
दिनांक 18 नवंबर को एक स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित खबर "भाड़े के शिक्षक से संस्था में बच्चों को पढ़वाया जा रहा है।" शीर्षक के संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मालथौन द्वारा  माध्य. शाला भेलैंया एवं प्राथमिक शाला मझेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं संयुक्त जांच कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।
प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार निरीक्षण के दौरान पदस्थ अन्य शिक्षकों एवं छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा अवगत कराया गया कि श्री रूप सिंह चढ़ार, प्राथमिक शिक्षक शाला भेलैंया में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते, उनके स्थान पर श्री विक्रम सिंह लोधी(किराए के शिक्षक) संस्था में शैक्षणिक कार्य कराया जा रहा हैं। श्री रूप सिंह चढ़ार द्वारा श्री विक्रम सिंह लोधी को प्रति माह राशि रूपये 3000 मान से वेतन के रूप में देने की पुष्टी होना प्रतीत होती है । 


इसी प्रकार  इंद्र विक्रम सिंह परमार, प्राथमिक शिक्षक शाला मझेरा विकासखंड मालथौन में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते, उनके स्थान पर श्रीमती ममता अहिरवार (किराए के शिक्षक) से  संस्था में शैक्षणिक कार्य कराया जा रहा हैं। श्री इंद्र विक्रम सिंह परमार द्वारा श्रीमती ममता अहिरवार को प्रति माह राशि रूपये 3000 मान से वेतन के रूप में देने की पुष्टी होना प्रतीत होती है । इंद्र विक्रम सिंह स्कूल की जगह केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के साथ खीर खाते दिखे।

फोटो : दैनिक भास्कर

इसी प्रकार विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र जैसीनगर के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला रहली बंद पाई गई सभी बच्चे शाला परिसर में पाए गए संस्था में उपस्थित छात्रों द्वारा बताया गया कि श्री अनिल मिश्रा प्राथमिक शिक्षक शाला में सप्ताह में एक बार उपस्थित होते हैं एवं उनके स्थान पर संस्था में श्री भगवानदास सकवार (किराए के शिक्षक)  पढ़ाने  आते हैं। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान एकीकृत माध्यमिक शाला बंजरिया विकासखंड जैसीनगर का निरीक्षण किया गया  निरीक्षण के दौरान पाया गया कि श्रीमती जानकी तिवारी प्राथमिक शिक्षक जो प्राथमिक शाला घानामाफी में पदस्थ हैं शैक्षणिक व्यवस्था अंतर्गत एकीकृत माध्यमिक शाला बंजरिया में कार्यरत हैं उनकी जगह श्री गोकुल प्रजापति किराए पर शैक्षणिक कार्य करते हैं।

        फोटो : दैनिक भास्कर

इसी प्रकार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खुरई  द्वारा  शासकीय प्राथमिक शाला कजरई विकासखंड खुरई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं संयुक्त जांच कार्रवाई कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार संख्या में पदस्थ शिक्षा श्री अवतार सिंह ठाकुर प्राथमिक शाला कजरई विकासखंड खुरई अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह एवं अनियमित हैं इन्होंने अपने स्थान पर एक अन्य शिक्षक श्री राहुल पंडित को किराए पर शैक्षणिक कार्य हेतु लगाया हुआ है। 


इन पर हुई कार्रवाई : होगी FIR 

समाचार पत्र  भास्कर के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित खबर की पुष्टी जांच प्रतिवेदन के अनुसार श्री रूप सिंह चढ़ार एवं श्री इंद्र विक्रम सिंह परमार, श्री अनिल मिश्रा, श्रीमती जानकी तिवारी, श्री अवतार सिंह ठाकुर प्रथम दृष्टतया दोषी हैं।
उपरोक्त का उक्त कृत्य आपराधिक एवं स्वैच्छाचारिता, गंभीर कदाचरण होने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1966 का उल्लंघन है।
श्री रूप सिंह चढ़ार एवं श्री इंद्र विक्रम सिंह परमार, श्री अनिल मिश्रा, श्रीमती जानकी तिवारी, श्री अवतार सिंह ठाकुर को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966  के तहत निलंबित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने बताया कि उक्त निलंबित शिक्षकों के खिलाफ पुलिस एफआईआर भी की जा रही है।
जनशिक्षक हुए सस्पेंड
तीन जन शिक्षकों में जनपद शिक्षा केंद्र खुरई के प्रभारी जन शिक्षक श्री भोलाराम अहिरवार, जैसीनगर विकासखंड के जनपद शिक्षा केंद्र के जनशिक्षक श्री हरिशंकर लोधी एवं  माल्थोन के जनपद शिक्षण केंद्र श्री जगभान अहिरवार के द्वारा मॉनिटरिंग निरीक्षण न किए जाने तथा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर  संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग डॉक्टर मनीष वर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया । शिक्षा विभाग के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारियों  एवं संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया उनमें श्री राम सेवक शर्मा प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी खुरई, श्री दिनेश गुप्ता संकुल केंद्र प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय माल्थोन, श्री जी एस अहिरवार प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैसीनगर एवं संकुल केंद्र प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा, श्री जीपी अहिरवार प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन एवं श्री एच एन जिझौतिया संकुल केंद्र प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक ललिता शास्त्री खुरई विकासखंड खुरई शामिल हैं।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

कूडो मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास: नेशनल-इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जीते 95 स्वर्ण, 65 रजत एवं 68 कांस्य पदक: सागर के कूडो खिलाड़ियों ने जीते 55 पदक

कूडो मध्यप्रदेश ने रचा इतिहास: नेशनल-इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जीते 95 स्वर्ण, 65 रजत एवं 68 कांस्य पदक: सागर के कूडो खिलाड़ियों ने जीते 55 पदक


तीनबत्ती न्यूज : 19 नवंबर, 2024

सागर : गुजरात के सूरत में 5 नवम्बर से 1 नवम्बर तक आयोजित 15वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता, 5वॉ कूडो  फेडरेशन कप एवं 16 वीं अक्षयकुमार अंतर्राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता का आयोजन कीफी एसोसिशन (कूडो इंटरनेषनल फेडरेशन इण्डिया) द्वारा किया गया था। यह फेडरेशन खेल एवं युवक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त नेशनल फेडरेशन है। 

मध्यप्रदेष कूडो एसोसिएशन के प्रेज़िडेन्ट एवं मुख्य प्रषिक्षक डॉ मोहम्मद ऐजाज़ के नेतृत्व में 126 खिलाड़ियों एवं 7 आफिसियल ने इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में सागर नगर के 33 खिलाड़ियों ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिताओं में मध्यप्रदेश के कूडो खिलाड़ियों ने 228 पदकों पर अपना कब्जा किया जिसमें 95 स्वर्ण पदक, 65 रजत पदक एव ं68 कांस्य पदक शामिल हैं। सागर के कूडो खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण, 11 रजत एवं 24 कांस्य पदक सहित कुल 55 पदकों पर अपना कब्जा किया।

प्रतियोगिताओं में सागर के निम्नलिखित खिलाड़ियों ने पदक जीते

15वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिताः

स्वर्ण पदक विजेताः सोहेल खान, दीक्षा सेन, दिवी जैन, अपूर्व सेन,  अमात्य जैन, हर्ष सेन, वैष्णवी सिंह, आर्यन सिंह। रजत पदक विजेताः स्वरा गलगाते, नावेद खान, दीपांषा सिंह, श्रेया गुप्ता। कांस्य पदक विजेताः काव्यांष सोलंकी, उतकर्ष पटेल, आरव जैन, सातविक गुप्ता, साथक संतोष, दक्ष देसाई, मन्नत शाह, सम्बोधि नायक, आमिर खान। सहभागिता:तनिष, समान्यु, विराज, यषवंत, वैषाली, अभिषेक।

5वीं कूडो फेडरेषन कप प्रतियोगिताः

स्वर्ण पदक विजेताः उत्कर्ष पटेल, पावनी सिंह, वैष्नवी सिंह, सोहेल खान, श्रेया गुप्ता। रजत पदकः अपूर्व सेन, हर्ष सेन, मेधा भोजक, विराज माने, यषवंत गोपाल। कांस्य पदकः अभिषेक राठौर, प्रषांत सिंह, आर्यन सिंह, दीक्षा सेन, अर्नव जैन, दिवी जैन, युवराज सिंह पवार, स्वरा गलगाटे। सहभागिताः दक्ष, सात्विक, दीपांषा, सम्बोधि, मन्नत, वैषाली, काव्यांष, अमन, तनिष्क, अमात्या, सार्थक, सामन्यु, हसनैन, आमिर खान।

16वीं अक्षय कुमार अंतर्राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिताः

स्वर्ण पदक विजेताः उत्कर्ष पटेल, अपूर्व सेन, सोहेल खान, आर्यन सिंह, आरव जैन, वैष्णवी सिंह, श्रेया गुप्ता।  रजत पदक विजेताः युवराज सिंह पवार, दीपांषा सिंह, कांस्य पदक विजेताः दिवी जैन, मन्नत शाह, काव्यांष सोलंकी, मेधा भोजक, सम्बाधि नायक, विनीत बाल्मिकि, विराज माने।

प्रतियोगिता के मेडल सेरेमनी के मुख्य अतिथि वालिबुड के सुपर स्टार एवं कूडो फेडरेषन के चेयरमेन अक्षय कूमार, संस्थापक अध्यक्ष हंसी मेहुल वोरा, सुपर स्टार सुनील सेट्टी एवं वालिवुड स्टार परेश रावल थे। 

खिलाड़ियों की उपलब्धि पर मध्यप्रदेष कूडो एसोसिएषन के चेयरमेन नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष डॉ नईम खान, राजेन्द्र धवलपुरी, महासचिव हरिकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, टेक्नीकल डायरेक्टर हर्षित विष्वकर्मा, ज्वाइंट सेक्रेट्री चंद्रकांत अलदक, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष केषरवानी, खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, संजय दादर, डॉ गणेष चौबे, माइकल नैथाइल, मधुराज पुरोहित, शुभम राठौर, शरद मिश्रा, नितिन साहू,अमन सौदागर आदि ने खिलाड़ियों एवं प्रषिक्षकों को बधाइयॉ एव शुभकामनाऐं दी।

Share:

जिला चिकित्सालय का विलय जनता की भावनाओं के खिलाफ है : रघु ठाकुर ▪️आयुक्त सागर संभाग को प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन देगा 19 नवंबर को

जिला चिकित्सालय का विलय जनता की भावनाओं के खिलाफ है : रघु ठाकुर 

▪️आयुक्त सागर संभाग को प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन देगा 19 नवंबर को


तीनबत्ती न्यूज : 18 नवंबर , 2024

सागर : बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला चिकित्सालय विलय की योजना आम जनता के खिलाफ है ।सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित बैठक सरस्वती वाचनालय सागर में आम नागरिकों के साथ संवाद में चर्चा के दौरान रघु ठाकुर ने कहा कि हम मेडिकल कॉलेज की विकास और उन्नति के पक्षधर हैं, हमने मेडिकल कालेज के आंदोलन में 1967से हिस्सेदारी की है।लेकिन एक के विकास के लिए उसकी मातृ संस्था को  खत्म किया जाय ऐसा नहीं होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि प्रदेश के इंदौर उज्जैन जबलपुर भोपाल रीवा ग्वालियर जैसे कई जिलों में जिला चिकित्सालय का विलय मेडिकल कॉलेज में नहीं किया गया ।यह सागर की जनता के साथ दोहरा व्यवहार है ,जिसे जनता किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी। 

मर्जर के नुकसान को समझने वालो को धन्यवाद

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और जिला पंचायत के अध्यक्ष सहित उन सभी दलों के लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस बात को समझा है कि यह विलय जनता की हितों को नुकसान पहुंचाएगा ।उन्होंने कहा कि सभी की राय एक कमेटी गठित की जाए जो मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव को ज्ञापन देगी एवं जिला प्रशासन सागर को ज्ञापन देकर जनहित में चर्चा करेगी ।

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि जिला चिकित्सालय सागर एक सुचारू रूप से चलने वालीसंस्था है जिसमे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं इसका मर्जर ऊचित नहीं है ।पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि वे इस विलय के पक्ष में नहीं है। इस अवसर पर सीपीआई नेता कामरेड अजीत कुमार जैन शिवसेना के प्रदेश नेता पप्पू तिवारी आम आदमी पार्टी केजिलाध्यक्ष डी के सिंह एस यू सी आई के राम अवतार शर्मा सेहत कई समाजसेवी संगठनों ने भी इस विलय का विरोध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित सुखदेव प्रसाद तिवारी ने की। संचालन रामकुमार पचौरी ने किया और आभार पूर्व विधायक सुनील जैन ने माना।

ये हुए शामिल

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय बचाने के संबंध में श्री रमाकांत यादव, प्रदीप गुप्ता, सिंटू कटारे प्रभात जैन लीला शर्मा, जितेंद्र रोहन विनोद तिवारी चंपक जैन हर्षित पांडे रानू ठाकुर चिकी एंथोनी सुधीर जैन रमेश दुबे बाबू मछंदर शंकर लाल मेट टीकाराम दीवान श्री दास रैकवार संजीव महेश्वरी वीरेंद्र सुहाने प्रकाश सोनी पुष्पेंद्र राजपूत वीरेंद्र राज हरिशंकर सेन बाबूलाल अहिरवार प्रवीण डोंगरे  और अन्य लोगों ने भाग लिया। चर्चा उपरांत हाथ उठाकर मत पूछा गया। सभी लोगों ने जिला चिकित्सालय के विलय के विरोध में मत दिया।

मोर्चा 19 नवंबर को देगा ज्ञापन

कल 19 नवंबर 2024 को दिन बारह बजे नागरिक मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल रघु ठाकुर संरक्षक के साथ आयुक्त सागर संभाग से मिलकर उन्हें मुख्य मंत्री जी के नाम ज्ञापन देगा।


Share:

Sagar: पुल की रेलिंग तोड़कर गिरी बाइक नीचे : बाइक सवार दोनो लड़कों की मौत

Sagar: पुल की रेलिंग तोड़कर गिरी  बाइक नीचे  :  बाइक सवार दोनो लड़कों की मौत


तीनबत्ती न्यूज: 17 नवंबर, 2024

सागर : सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र के अंडेला नदी के पुल पर लगी रैलिंग से तोड़कर  बाइक सवार नीचे गिर गए। इस हादसे में दो लड़कों की मौत हो गई। दोनों नाबालिग हैं। दोनों बीना से मालथौन कैटरिंग का काम करने आ रहे थे। घटना रविवार की है।

लोगो की नजर पड़ी तो पता चला

मालथौन-खिमलासा रोड पर स्थित एंडला पुल के नीचे आने जाने वाले लोगों की नजर पड़ी कि दो लोग और बाइक नीचे पड़ी है। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो मृत अवस्था मे पड़े थे। सूचना पर थाना प्रभारी राजेन्द्र कुशवाहा भी पहुंचे। नदी में पुल के आसपास पानीभी नहीं था। पथरीली जगह थी।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

बीना के है मृतक

पुलिस द्वारा उनकी शिनाख्त  करने पर पता चला कि विनय (17) पिता भोलेराम अहिरवार तो दूसरे की पहचान निखिल (17) पिता धर्मेंद्र अहिरवार दोनों निवासी प्रताप वार्ड बीना के रके है। बताया जा रहा है कि दोनों लड़के देर रात बाइक क्रमांक एमपी 15 जेड जी 8662 से बीना से मालथौन के लिए निकले थे। यहां कैटरिंग लगाने का काम करने आ रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पुल से गिर गई।हादसे में दोनों लड़कों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 



Share:

सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं: मंत्री गोविंद राजपूत

सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं: मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज: 17 नवंबर,2024

सागर : सरस्वती शिशु मंदिर ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां बच्चों को सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक के मंत्र सिखाए जाते हैं जो बच्चों के जीवन में अनुशासन और संस्कार की नींव डालते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव के अवसर पर कहीं मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर सामाजिक शिक्षण संस्थान है जहां बच्चों के लिए शिक्षा के साथ राष्ट्रभक्त, समाज के प्रति उनका दायित्व, वैदिक मंत्र उच्चारण तथा अनुशासन सहित शारीरिक आधुनिक तकनीकी शिक्षा दी जाती है। वार्षिक उत्सव में भी बच्चों द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उनमें भी समाज के लिए संदेश है ऐसे शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे देश में रहे चाहे विदेश में रहे अपने माता-पिता अपने क्षेत्र तथा स्कूल का नाम रोशन करते हैं मंत्री श्री राजपूत ने सरस्वती शिशु मंदिर परिवार तथा कार्यक्रम में पधारे बच्चों के अभिभावक तथा क्षेत्र वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


25 लाख के ऑडिटोरियम की घोषणा

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री राजपूत ने सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन की मांग पर 25 लाख के ऑडिटोरियम की घोषणा करते हुए कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के लिए मैं हमेशा से ही समर्पित रहा हूं क्योंकि मेरे बच्चे भी शुरुआती दौर में सरस्वती शिशु मंदिर में ही पड़े हैं उन्होंने कहा कि और भी जो भी आवश्यकता सरस्वती शिशु मंदिर के लिए होगी उसके लिए  मैं हमेशा आपके सहयोग के लिए तैयार रहूंगा। क्योंकि सरस्वती शिशु मंदिर परिवार तपस्या करके देश का भविष्य बना रहा है। 

उन्होंने स्कूल प्रबंधन, शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का संकल्प लिया था जिसका परिणाम है कि पूरे देश में लोग स्वच्छता को लेकर जागरूक हुए हैं वार्षिक उत्सव में एक कार्यक्रम स्वच्छता के संदेश का भी था जिससे पता चलता है कि हमारे बच्चों के लिए स्वच्छता को लेकर भी स्कूल द्वारा सजग किया जा रहा है जिसके लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष उमाकांत सोनी, उपाध्यक्ष सीताराम विश्वकर्मा, सचिव अमित चौधरी एवं मंडल अध्यक्ष अमित राय, भाजपा वरिष्ठ नेता विनोद ओसवाल, विनोद कपूर, गोविंद सिंह बटयावदा, अशोक चौधरी, नेकीराम खटीक, अनिल ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 17 नवंबर,2024


आज मैं आपको सबसे पहले इस सप्ताह अर्थात 18 नवंबर से 24 नवंबर 2024 में जन्म लेने वाले बच्चों के भविष्य के बारे में बताऊंगा । उसके उपरांत इस सप्ताह के राशिवार राशिफल की चर्चा की जाएगी ।

इस सप्ताह के प्रारंभ में 18 तारीख को रात के 00 बजे से प्रातः काल 7:28 a.m तक जन्म लेने वाले बालक की राशि वृषभ होगी । यह बालक अपनी पूरी आयु में सुख सुविधाओं का अच्छा उपभोग करेंगे । 

18 नवंबर को 7:28 ए एम से लेकर 20 तारीख को 12:52 पीएम तक के बच्चों की राशि मिथुन होगी । ये बालक भाग्यशाली होंगे । 

 20 तारीख के 12:52 PM से लेकर 22 तारीख को 8:28 PM तक जन्म लेने वाले बच्चों  कर्क राशि के होंगे । इन बालकों को अपनी संतान से बहुत सुख मिलेगा । 

  इसके उपरांत इस सप्ताह के अंत तक जन्म होने वाले बच्चों की जन्म राशि सिंह रहेगी । यह बालक उच्च  अधिकारी हो सकते हैं । 

  आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

 मेष लग्न राशि

 इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है ।भाग्य भी थोड़ा बहुत आपका साथ दे सकता है ।  सुख सुविधाओं में कमी आएगी ।  समाज में प्रतिष्ठा में भी कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 तारीख के दोपहर के बाद से लेकर 21 और 22 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें  ।  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष लग्न राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपको थोड़ी सी मानसिक परेशानी हो सकती है ।  आपके जीवनसाथी  और पिताजी का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा  ।  माता जी को थोड़ा सा कष्ट हो सकता है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 नवंबर हितवर्धक हैं ।   सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मिथुन लग्न राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  प्रेम संबंधों में प्रगति होगी ।  भाग्य आपका एकाएक साथ दे सकता है  । आपका व्यापार ठीक चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 नवंबर के दोपहर तक का समय अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क लग्न राशि

इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 तारीख की दोपहर से 21 और 22 तारीख किसी भी कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  18,  19 और 20 तारीख की दोपहर तक आपको कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

सिंह लग्न राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी,  आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी ।  आपके सुख में वृद्धि होगी। शत्रुओं को आप आसानी से परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  20 , 21 और 22 नवंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या लग्न राशि

इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंध थोड़ा ठीक हो सकता है ।  आपके शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे  ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 , 19 और 20 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   23 और 24 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला लग्न राशि

इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।   आपको अपनी संतान से सहायता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 तारीख के दोपहर के बाद से  21 और 22 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।  

वृश्चिक लग्न राशि

इस सप्ताह आपका आपकी माता जी का और आपके जीवनसाथी का  स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  20 ,21 और 22 तारीख को  भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपको 18 ,19 और 20 तारीख को सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु लग्न राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  दुर्घटनाओं से सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक है  ।  20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख को आपको सतर्क रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर लग्न राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्क रहें  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है  ।  आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 की दोपहर के बाद से 21 और 22 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ लग्न राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  सुख संबंधी सामग्रियों को आप खरीद सकते हैं । शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  20 , 21 और 22 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है । 

मीन लग्न राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  व्यापार में वृद्धि होगी ।  कचहरी के कार्य सावधानी पूर्वक करें  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 ,19 और 20 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए लाभ वर्धक है  । 23 और 24 तारीख को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Archive