
खुले में फैला कचरा : सेन्ट्रल बैंक, रेमकी कंपनी,नगर निगम के जोन प्रभारीआदि पर 13 हजार रुपए की चालानी कार्यवाहीतीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर ,2024सागर : नगर की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत खुले में कचरा फेंकने, सड़क किनारे लगे कचरे के ढेरो को समय पर ना उठवाने, और कचरा गाड़ी द्वारा समय पर कचरे का डोर टू डोर संग्रह न करने की स्थति देख नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने सेंट्रल बैंक कटरा पर ₹5000,...