खुले में फैला कचरा : सेन्ट्रल बैंक, रेमकी कंपनी,नगर निगम के जोन प्रभारीआदि पर 13 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही

खुले में फैला कचरा : सेन्ट्रल बैंक, रेमकी कंपनी,नगर निगम के जोन प्रभारीआदि पर 13 हजार रुपए की चालानी कार्यवाही


तीनबत्ती न्यूज : 11 नवंबर ,2024
सागर
 : नगर की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत खुले में कचरा फेंकने, सड़क किनारे लगे कचरे के ढेरो को समय पर ना उठवाने, और कचरा गाड़ी द्वारा समय पर कचरे का डोर टू डोर संग्रह न करने की स्थति देख नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने सेंट्रल बैंक कटरा पर ₹5000, रेमकी कंपनी पर ₹5000, जोन प्रभारी पर 2000 हजार और वार्ड दरोगा पर ₹1000 की चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार की सुबह नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने साइकिल पर कटरा बाजार और नमक मंडी क्षेत्र का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे लगे कचरे के ढोरों के समय पर ना उठने के कारण संबंधित जोन प्रभारी को निर्देश दिए कि सफाई के साथ-साथ निकलने वाले कचरे के ढेरो को भी तत्काल साफ कराया जाए ताकि गंदगी ना फैले ।
भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने आम नागरिकों से भी संवाद किया जहां एक महिला द्वारा बताया गया कि कचरा कलेक्शन गाड़ी समय पर नहीं पहुचने के कारण मजबूरी में कचरे को खुले में फेकना पड़ता है। उक्त महिला के कहे अनुसार निगमायुक्त ने कचरागाड़ी के निर्धारित समय की जानकारी ली और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में अनियमितता पाये जाने पर उन्होंने रेमकी कंपनी के अधिकारी को फटकार लगाते हुए ₹5000 का चालान कराया और कहा कि गाड़ियां समय पर गीले और सूखे कचरे का संग्रहण अलग-अलग करें और इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। इसी प्रकार कटरा बाजार में सेंट्रल बैंक के सामने एटीएम मशीन के पास कचरे का ढेर पाए जाने पर बैंक पर ₹5000 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

नागरिकों से संवाद और सुझाव

 निगमायुक्त श्री खत्री ने भ्रमण के दौरान नागरिकों से संवाद स्थापित किया और उन्हें स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए नगर निगम के साथ-साथ नागरिकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए नागरिक अपने घरों और दुकानों के आसपास सफाई रखें और कचरे का उचित निष्पादन सुनिश्चित करने में सहयोगी बने।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

सागर में तीन कवियों पर गहरा संवाद प्रशंसनीय है : ध्रुव शुक्ल ▪️कवि शिवकुमार श्रीवास्तव,राजा दुबे एवं माधव शुक्ल 'मनोज' के साहित्यिक अवदान पर चर्चा

सागर में तीन कवियों पर गहरा संवाद प्रशंसनीय है : ध्रुव शुक्ल

▪️कवि शिवकुमार श्रीवास्तव,राजा दुबे एवं माधव शुक्ल 'मनोज' के साहित्यिक अवदान पर चर्चा


तीनबत्ती न्यूज : 10 नवंबर , 2024

सागर:  रजा फाउण्डेशन नयी दिल्ली तथा श्यामलम् सागर द्वारा सागर के अग्रज कवियों पर आयोजनों की श्रंखला का पहला आयोजन 'साहित्य सागर:एक'  वरदान सभागार में किया गया। जिसमें सागर के तीन महत्वपूर्ण साहित्यिक प्रतिभा संपन्न कवियों शिवकुमार श्रीवास्तव,राजा दुबे एवं माधव शुक्ल 'मनोज' के साहित्यिक अवदान पर तीन सत्रों में वक्ताओं द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए । प्रथम सत्र में शिवकुमार श्रीवास्तव की कविता पर नीरज खरे भोपाल ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि "उनकी कविता संघर्षशील लोगों के पक्ष में आज भी मजबूती से खड़ी हुई है। जिसमें ग्रामीण जीवन के सभी पहलू समाहित हैं।" 


इसी सत्र के द्वितीय वक्ता एवं डॉ हरी सिंह गौर वि.वि. में हिंदी के सहा.प्रा.आशुतोष मिश्र ने  कहा कि शिवकुमार श्रीवास्तव बैचैनी और बदलाव के कवि हैं,एवं उनकी कविता शोषण के विरूद्ध शोषकों को लामबंद करने को प्रेरित करती है। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सागर के प्रतिष्ठित कवि राजा दुबे के अनछुए साहित्यिक पहलुओं पर चर्चा की गई जिसमें सत्र के वक्ता ईश्वर सिंह दोस्त भोपाल ने राजा दुबे के साहित्यिक अवदान को रेखांकित करते हुए कहा कि "राजा दुबे बारीक किस्म के कवि हैं,उनकी कविता में सागर शहर की रागात्मकता,रोमांटिकता,दिखती है।  वे आधुनिकता और परंपरा के द्वंद में उच्च आधुनिकता के कवि हैं।" कार्यक्रम के तीसरे सत्र में माधव शुक्ल 'मनोज' के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पर सुबोध पाण्डेय भोपाल एवं रानी अवंतीबाई वि.वि.सागर के सहा.प्रा.मिथलेश शरण चौबे ने वक्तव्य प्रस्तुत किया।



 प्रथम वक्ता सुबोध पाण्डेय ने कहा कि "गांव का हर पहलू उनके काव्य में दृश्यित होता है,जिसमें किसान,मजदूर, त्रासदी,भूख,पीड़ा विद्यमान है। उन्होंने मनोज की कविता का अंश "सूनी राह कटीला जंगल,चलते-चलते कभी मन,एक फूल से दुःख जाता है" प्रस्तुत किया। "द्वितीय वक्ता मिथलेश शरण चौेबे ने वक्तव्य का प्रारंभ हम कविता क्यों पढ़ते हैं,से किया जिसमें उन्होंने कहा कि "कवि अपने रचनात्मक संसार के द्वारा रोजमर्रा के औसतपन के ऊपर औदात्य की झलक दिखाता है।" उनकी कविता से अंश प्रस्तुत करते हुए कहा कि "हुई नुकीली दुनिया ऐसी,दिल को छेद रही" हमें समाज की वास्तविक स्थिति से रूबरू कराती है।  इसी श्रृंखला में चौथे सत्र का आरंभ उदयन वाजपेयी,ध्रुव शुक्ल एवं सह आयोजक संस्था श्यामलम् के अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र की उपस्थिति में किया गया जिसमें सर्वप्रथम कवि ध्रुव शुक्ल ने तीनों कवियों पर समीक्षात्मक उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए  कहा कि "सागर में इन तीनों कवियों पर इतना गंभीर और इतना गहरा कवियों की प्रवृत्ति गिनाने वाला संवाद प्रशंसनीय है।"  इसके साथ ही उन्होंने सागर शहर एवं साहित्य जगत से संबंधित संस्मरण श्रोताओं के मध्य अनूठी शैली में रखे। उदयन वाजपेयी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि "गांव अतीत और भविष्य की चकरी चलता है,उसके लिए न अतीत मरता है और न ही भविष्य आतंकित होता है।" 


इस दौरान शहर के वरिष्ठ साहित्यकारों लेखकों, कवियों सहित गणमान्य नागरिक,शोधार्थी,विद्यार्थी एवं साहित्यिक रसिक जन भारी संख्या में उपस्थित रहे जिनमें डॉ चंचला दवे,मदनकुमारी दुबे,डॉ. सुश्री शरद सिंह,डॉ विजय लक्ष्मी दुबे,दीपा भट्ट नाईक, संध्या सरवटे, एल एन चौरसिया,शिवरतन यादव, डॉ गजाधर सागर, डॉ एस एम सीरोठिया,अंबिका प्रसाद यादव,आर के तिवारी,टी आर त्रिपाठी, हरीसिंह ठाकुर, के एल तिवारी,वीरेंद्र प्रधान, प्रदीप पांडेय, डॉ आशीष द्विवेदी, अरुण दुबे, कपिल बैसाखिया, हरी शुक्ला, कुंदन पाराशर, संतोष पाठक, रमाकांत शास्त्री, मुकेश तिवारी, डॉ राकेश सोनी,ऋषभ‌ समैया, डॉ विनोद तिवारी, प्रभात कटारे,असरार अहमद, मुन्ना रावत, डॉ.जी एल दुबे, डॉ ऋषभ भारद्वाज,पी एन मिश्रा, अभिनंदन दीक्षित, पैट्रिस फुस्केले, डॉ नरेंद्र प्यासी, श्रवण ‌श्रीवास्तव, शिव नारायण सैनी, डॉ कल्पना शर्मा, प्राची खत्री, रचना राय,पवन रजक ,अमीश साक्षी के नाम उल्लेखनीय हैं।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सागर जिले में 12 नवम्बर को छुट्टी ; कलेक्टर ने घोषित किया जिले का तीसरा स्थानीय अवकाश

सागर जिले में 12 नवम्बर को छुट्टी ; कलेक्टर ने घोषित किया जिले का तीसरा स्थानीय अवकाश




तीनबत्ती न्यूज :  10 नवंबर 2024

सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने  तीसरा स्थानीय अवकाश सागर जिले के लिए घोषित किया।
मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल की अधिसूचना कमांक एम-3/2/1999/1/4 दिनांक 30 मार्च 1999 एवं मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, भोपाल की अधिसूचना कमांक एम-3-8/2023/1/4 भोपाल, दिनांक 28.10.2024 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये कलेक्टर संदीप जीआर, ने कैलेण्डर वर्ष 2024 में जिला सागर के लिए निम्नलिखित तिथि को पूरे दिवस के लिए तीसरा स्थानीय अवकाश  12 नवंबर दिन मंगलवार का देव उठनी ग्यारस का घोषित किया है। 



उपरोक्त स्थानीय अवकाश कोषालय /उपकोषालय तथा बैंकों पर प्रभावशील नहीं होगा। इसके अतिरिक्त उक्त अवकाश लोक सेवा गारंटी केन्द्रों के लिए भी लागू होंगे।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह बोले : ऐसे लोगों को पार्टी स्वीकार करे या नहीं करे में स्वीकार नहीं करूंगा, जिन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किए

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह बोले : ऐसे लोगों को पार्टी स्वीकार करे या नहीं करे में स्वीकार नहीं करूंगा, जिन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किए



तीनबत्ती न्यूज : 10 नवंबर ,2024
सागर । पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह एक बार फिर अपने  चर्चाओं में है। सागर में पूर्व मंत्री के मुख्य आथित्य में हो रहे दीपावली मिलन आयोजनों से राजनेतिक गर्माहट बनी है। इसके साथ ही पूर्व मंत्री राजनेतिक विरोधियों पर निशाना भी साध रहे है। अभी तक के तीन मिलन आयोजनों में जनता भी खूब उमड़ी है। इससे समर्थकों में उत्साह भी बढ़ा हुआ है। 
शनिवार रात एक दीपावली मिलन कार्यक्रम में उन्होंने बगैर नाम लिए इशारों में कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोई कहे कि हम ऐसे लोगों को स्वीकार कर लें पार्टी में, तो पार्टी करे या न करें, पर मैं कभी स्वीकार नहीं करूंगा। उनके इस बयान का वीडियो सामने आते ही  राजनीति में हलचल बड़ी है। लोग इस बयान के कई मायने निकाल रहे हैं।

_________________

देखे: पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने साधा विरोधियों पर निशाना

________________

सागर के मोतीनगर स्थित आदर्श गार्डन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह पहुंचे। पूर्व मंत्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग कितना अत्याचार करते थे। क्या-क्या नहीं होता था। लेकिन कार्यकर्ता हमारे साथ लड़ने, मरने के लिए जेल जाने के लिए, फर्जी केसों के लिए तैयार रहता था।

इसका मतबल ये नहीं कि हमें सुरखी से चुनाव लड़ना है

आज वो कार्यकर्ता हमारे पास आता है तो क्या हम कह दें कि तुम सुरखी विधानसभा के हो। इसलिए मेरे पास मत आओ। क्या इतनी मानवता, नैतिकता हमारे पास नहीं हाना चाहिए कि वह हमारे पास आता है तो हम उसका काम कर पाए या न कर पाए। लेकिन उससे चाय की तो पूछ ही सकते हैं। इसका मतलब यह थोड़ी हो गया कि हमें सुरखी विधानसभा से चुनाव लड़ना है। में जहा से अभी चुनाव लड़ूंगा खुलकर ऐलान करके लड़ूंगा। चाहे सागर की बात हो या सुरखी की।



एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संकल्प सामाजिक एकता व समरसता से ही संभव
उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और हमारी पार्टी भाजपा का “एक भारत-श्रेष्ठ भारत“ का संकल्प एकता व सामाजिक समरसता से ही पूरा हो सकता है। यह दीपावली मिलन समारोह एकता व समरसता का श्रेष्ठ उदाहरण है।  कार्तिक के शुभ मास हमारी संस्कृति का त्यौहारों से भरा महीना जिसमें हम सभी पारिवारिक वातावरण में अपनों से मेल-मुलाकात और संवाद करते हैं।

दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष, भाजपा नेता महेश साहू और भूपेंद्र भैया फैंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में गोपाष्टमी की संध्या बेला पर आयोजित दीपावली मिलन समारोह का आरंभ पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा गौपूजन से हुआ। भव्य आतिशबाजी और जबलपुर से आए पैशन म्यूजिकल ग्रुप की शानदार आर्केस्ट्रा प्रस्तुति के बाद पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का आध्यात्मिकता से भरा कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देने वाला उद्बोधन हुआ। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सत्य,धर्म, दान, गौ सेवा, स्वच्छता जैसे सद्गुणों की महिमा वाले दीपावली त्यौहार का हमारी संस्कृति में धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों दृष्टियों से सर्वाधिक महत्व है। धनतेरस से ग्यारस तक चलने वाले इस पर्व पर लोग हजारों किलोमीटर की यात्रा करके अपनों के बीच अपनी जड़ों की ओर वापस लौटते हैं। उन्होंने कहा कि हममें से सभी के कार्यक्षेत्र अलग अलग हैं लेकिन दीपावली के दौरान ऐसे समारोहों के माध्यम से संघर्ष और जीवन यात्रा के अनेक सहयोगियों से मिलना जुलना संभव हो पाता है। इसलिए ऐसे पारिवारिक मिलन के कार्यक्रमों को राजनीति से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए।


पीएम के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण

उन्होंने कहा कि यही हमारे सनातन हिंदू धर्म संस्कृति की विशेषता है जिसके संरक्षण, संवर्धन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहे हैं। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति का दुनिया में कोई जोड़ और तोड़ नहीं है। दुनिया में जो एक बार हिंदू धर्म अपना लेता है वह सदा के लिए इसका दीवाना हो जाता है। दुनिया आज हिंदू धर्म के पीछे भाग रही है। हिमालय, उत्तराखंड और देश के दूसरे पहाड़ों कंदराओं में विदेशों के लोग भगवान का ध्यान और भजन करते मिल जाते हैं। दूसरी तरफ हमारे ही देश में वामपंथी विचारधाराओं से जुड़े कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी ही धर्म संस्कृति के विरुद्ध काम करते हैं। ऐसी धर्म विरोधी विचारधारा को आज वैश्विक स्तर पर नकार दिया गया है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जीवन में दुख तकलीफ़ आती है तो इसका एक ही अर्थ है कि भगवान हमारी परीक्षा ले रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण के साथ रहते हुए पांडव भी अनेक संघर्षों और दुखों से गुजरे, लेकिन ऐसी परीक्षाओं के उपरांत भगवान श्री कृष्ण ने उनको राज सिंहासन पर पहुंचा दिया। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने त्रेता और द्वापर युग के अनेक पौराणिक आख्यान सुना कर कहा कि ऐसे प्रसंग मन को शांति और जीवन को दिशा देते हैं। हमारे धार्मिक मूल्यों और संस्कृति में जीवन को समग्रता प्रदान करने योग्य सभी कुछ है।


पार्टी तय करती है व्यक्ति नहीं

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि एकता ही पार्टी को आगे बढ़ा सकती है। जो लोग पार्टी में गुटबाजी करते हैं वे पार्टी को नुक्सान पहुंचाने वाले लोग हैं। पार्टी पर गहन आस्था और विश्वास होना चाहिए। पार्टी को जो तय करना होगा जब करना होगा पार्टी तय करती है। परिवार का भाव रखने वाली देश की इकलौती पार्टी भाजपा ही है। सभी कार्यकर्ताओं को परिवार के भाव से ही कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पांडव सिर्फ 5 थे लेकिन एक थे। कौरवों के साथ महारथियों की सेनाएं थीं लेकिन सब में आपसी मतभेद थे इसलिए पांडव जीते और कौरव हार गए। हम सभी को पांडवों की तरह एक होकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना है। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री श्री सिंह ने पार्टी को खड़ा करने के अपने 45 वर्षों के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए संस्मरण सुनाए और कार्यकर्ताओं को धैर्य और संबल दिया। उन्होंने बिना किसी स्वार्थ के पार्टी के लिए सर्वस्व देने के विचार पर जोर दिया।


ये हुए शामिल 

कार्यक्रम को पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह व महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया। संचालन राजेश पंडित ने किया। अनेक सामाजिक संगठनों, भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, विनोद गुरु,अनुराग प्यासी, पार्षदगण विनोद तिवारी, नरेश यादव, कन्हई पटेल, राजकुमार पटेल, प्रहलाद पटेल, अनीता रामू ठेकेदार, शैलेंद्र ठाकुर, सूरज घोषी, रामू ठेकेदार, अमन चौरसिया, सोमेश जड़िया, लक्ष्मण सिंह,नवीन भट्ट, रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी, अर्पित पांडे, सुनील भदौरिया,दीपक पौराणिक, विनोद प्रजापति, गिरधारी लाल साहू, धर्मेंद्र सोनी, अशोक साहू, सुंदरलाल बचकईयां, रमेश मुन्ना रावत, पप्पू तिवारी शिवसेना, रामकुमार साहू, अजय तिवारी देवलचोरी, अजय लंबरदार, मनोज शुक्ला, एडवोकेट संदीप सोनी, राजीव सोनी, विजय पटेल, रामरतन रावत, पुनीत दुबे, राजीव तिवारी, राजू तिवारी, बाटू दुबे, शुभम घोषी, प्रदीप पांडे, मुन्ना खान, नासिर मकरानी, बसंत सोनी, श्यामजी दुबे, शरद जैन, नरेश सोनी, विकास बेलापुरकर, यशवंत करोसिया, संदीप साहू, मुकेश साहू, आदित्य सिंह, अनिल जैन नैनधरा, कमल जैन चैनपुरा, अतुल नेमा, संजीव पांडे डक्कू, नीलेश पांडे, उमेश यादव, संतोष दुबे, रेशु ठाकुर, साहू समाज के अध्यक्ष संतोष साहू, निकेश गुप्ता, राहुल साहू, राजकुमार जैन,सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :11 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :11 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 10 नवंबर,2024

आज मैं आपको आने वाले सप्ताह के राशिफल के बारे में बताऊंगा ।  11 नवंबर से 17 नवंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के अगहन कृष्ण पक्ष की द्वितीया तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को लेकर उपस्थित हुआ हूं ।

सबसे पहले इस सप्ताह में जन्म लेने वाले बालक और बालिकाओं के भविष्यफल

इस सप्ताह के प्रारंभ से 11 नवंबर की रात 11:02 PM तक के बच्चों की  राशि कुंभ होगी । इनका एक अच्छा जीवनसाथी प्राप्त होगा । 11:02 पीएम के बाद से  14 नवंबर के 1:30AM तक जन्म लेने वाले बच्चों की चंद्र राशि मीन होगी  । ये बच्चे भाग्यशाली होंगे । भाग्य उनका साथ देगा । इस समय से लेकर  16 तारीख को 3: 53AM तक जन्म लेने वाले बच्चों की जन्म राशि मेष होगी । इनके पास धन अच्छी मात्रा में आएगा ।  इस समय के उपरांत 18 नवंबर के 7:28 प्रातः तक जन्म लेने वाले बच्चों की राशि वृष होगी । यह बच्चे अपने जीवन भर अच्छी सुख सुविधाओं का उपयोग करेंगे ।

सागर में बिजली खंभे से टकराई कार, जनपद अध्यक्ष के अध्यक्ष के बेटे की मौतः सड़क हादसे में चचेरा भाई घायल


आईए अब हम आपको राशिवार राशिफल बताते हैं ।

मेष लग्न राशि

इस सप्ताह भाग्य से आपको मदद मिल सकती है ।  धन आएगा परंतु उसके रुकने की उम्मीद कम है  । आपके सुख और प्रतिष्ठा में कमी आएगी , परंतु 14 और 15 नवंबर को आपके सुख और प्रतिष्ठा में थोड़ी वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । 16 और 17 तारीख को भी आपके पास धन आ सकता है  ।  12 और 13 तारीख को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष लग्न राशि

अगर आप पेट के रोग से पीड़ित है तो इस सप्ताह आपको उसमें लाभ हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव होगा  । सुख में वृद्धि होगी  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है ।  कार्यालय के कार्यों में सचेत रहें  ।  शत्रुओं और मानसिक कष्ट से आपको बचकर रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 11 और 16 तथा 17 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।   14 और 15 नवंबर को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  प्रातः काल स्नान करने के उपरांत तांबे के पत्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

सागर एसपी की गाड़ी को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर : SP और ड्राइवर को आई हल्की चोट

मिथुन लग्न राशि

इस सप्ताह आपके खर्चों में कमी आएगी  ।  कचहरी के कार्यों में थोड़ी सफलता मिल सकती है ।   धन आने की मात्रा में कमी होगी  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  16 और 17 नवंबर को अगर आप सावधानी पूर्वक कार्य करेंगे तो आपको सफलता मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि  आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क लग्न राशि

इस सप्ताह आपको व्यापार में लाभ हो सकता है ।  आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका और आपके माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  संतान के स्वास्थ्य के बारे में भी सचेत रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  16 और 17 नवंबर को अगर आप प्रयास करेंगे तो आपको धन लाभ हो सकता है  ।  11 नवंबर को आपको  सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।  

सिंह लग्न राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति में बदलाव होगा  ।   भाई बहनों के साथ तनाव कायम रहेगा  ।   इस सप्ताह आपके लिए 11 और 16 तथा 17 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   ‍‍12 और 13 नवंबर को आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

कन्या लग्न राशि

इस सप्ताह आप थोड़े से प्रयास में अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगे  ।  माता और पिताजी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  शत्रु शांत नहीं रहेंगे  ।  धन आने की मात्रा में वृद्धि होगी  ।   इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर उत्साहप्रद है  ।  इस सप्ताह के 11 ,14 और 15 नवंबर को आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार है ।



तुला लग्न राशि

अगर आप मानसिक रूप से त्रस्त हैं तो इस सप्ताह आपको उसमें लाभ हो सकता है ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी ।  सामान्य रूप से आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

पटवारी को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

वृश्चिक लग्न राशिफल

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में थोड़ी कमी आएगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  संतान से आपको लाभ प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 11 तथा 16 और 17 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है । 16 और 17 तारीख को आप सभी कार्यों में सफल रहेंगे  ।  14 और 15 तारीख को आपको कोई भी कार्य देखभाल कर करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें और बृहस्पतिवार को  रामचंद्र जी या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु लग्न राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको धन लाभ  होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर उत्साहप्रद हैं । 16 और 17 नवंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी से करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर लग्न राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  लंबी यात्रा का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 नवंबर कार्यों के लिए लाभदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ लग्न राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भाग्य के सहारे कोई भी कार्य न करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11, 16 और 17 नवंबर फलदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

Sagar : कार्यों के प्रति लापरवाही : तहसीलदार,नायब तहसीलदार और पंचायत सचिवों पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना

मीन लग्न राशि

इस सप्ताह आपको अपने भाई बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है । आपके संतान को कष्ट हो सकता है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  11 नवंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Archive