पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग ▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र ▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का आरोप : कॉल डिटेल निकालकर किया जा रहा दुरुपयोग

▪️सीडीआर डिटेल निकाले जाने को लेकर सीएम और डीजीपी को जांच के लिए लिखा पत्र

▪️कांग्रेस सांसद विवेक तनख़ा बोले : फोन के साथ छेड़खानी गैर कानूनी , इसकी जांच हो


तीनबत्ती न्यूज : 07 नवंबर ,2024

सागरपूर्व गृहमंत्री और सागर जिले के खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के एक आरोप ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल भूपेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि पुलिस खुफिया तरीके से कॉल डिटेल निकालकर दबाव बना रही है। इस बात की शिकायत भूपेन्द्र सिंह ने प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल से जियोस की बैठक में  है। भूपेन्द्र सिंह के इस बयान के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है । इस आरोप से बबाल मचा हुआ है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला के सामने यह मुद्दा उठाया। 


जिला योजना समिति की बैठक में भूपेंद्र सिंह ने कहा कि स्थानीय पुलिस अधिकारी एसपी और आईजी की अनुमति के बगैर कुछ लोगों के फोन नंबर और मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। इनका दुरुपयोग किया जा रहा है। बैठक में बीजेपी के विधायक, कलेक्टर संदीप जी आर और एसपी विकाश शहवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में डिप्टी सीएम शुक्ल ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए जांच कराने की बात कही है। उधर इस मुद्दे पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र भी इस संबंध जांच कराने के लिए लिखा है। बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक हुई थी।
______________
सुने : पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने लगाए आरोप


________________

सीएम और डीजीपी को लिखा पत्र पूर्व गृहमंत्री ने , विस्तृत जांच हो

इस मामले में पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि पिछले कुछ माह से मोबाइल फोन की सीडीआर निकालने के मामले सामने आ रहे हैं। आमतौर पर किसी के लापता होने है अपराधी की तलाश में सीडीआर निकालती है और तफ्तीश करती है। लेकिन कुछ शिकायते आई है कि पुलिस लोगो को धमका रही है। पैसे भी वसूल रही है। पुलिस व्यवस्था में आईजी और एसपी की अनुमति के बगैर सीडीआर नहीं निकलती है। लेकिन बगैर अनुमति के सीडीआर निकाली कर लोगो को परेशान किया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में मेरे पास इस तरह की शिकायत लेकर लोग आए। जिसको मैने जिला योजना समिति की बैठक में बताया। प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि सीडीआर के मामले को लेकर मैने मुख्यमंत्री आर डीजीपी को पत्र लिखा है। इसमें सीडीआर कितने लोगों की पिछले कुछ दिनों में निकली गई , इसके पीछे कया कारण है? इन सभी की विस्तृत जांच होना चाहिए।



मामले की जांच कराई जाएगी : एएसपी डा संजीव कुमार

सागर के एडिशनल एसपी डॉ. संजीव उईके ने बताया कि मामला सामने आया है, लेकिन अब तक कोई भी पीड़ित पुलिस के पास शिकायत करने नहीं आया है। हालांकि पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से मिलकर बात करेंगे। मामले की जांच कराई जाएगी। अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि जब पूर्व गृह मंत्री इस प्रदेश में असुरक्षित हैं तो संदेश साफ है कि यहां माफिया का राज है। पटवारी ने भोपाल में गुरुवार सुबह कहा, 'पूर्व गृह मंत्री रो रहे हैं कि मुझे धमकियां मिल रही हैं। हम बार-बार कह रहे हैं कि यह मोहन यादव की सरकार नहीं है, बीजेपी की सरकार नहीं है, जनता की भी सरकार नहीं है... ड्रग और भू माफिया की सरकार है। मुझे दुख है कि यहां जनता का राज नहीं, जंगल राज है।'

बीजेपी खुफिया तंत्र का गलत इस्तेमाल कर रही है : विवेक तनख़ा 

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने X पर लिखा कि क्या बीजेपी के नेता ही सरकार के लिये खतरा बन रहे हैं!  पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह जी  के आरोप अत्यंत गंभीर हैं। फोन के साथ छेड़ छाड़ गैरकानूनी है।भूपेन्द्र जी काफ़ी भावुक थे। देश और सुप्रीम कोर्ट का क़ानून हर व्यक्ति के सुरक्षा के लिए है। इसमें तुरंत तफ़तीश होनी चाहिए।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

भाजपा सरकार में बेटियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं : शोषण व अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी : रेखा चौधरी ,प्रदेश कांग्रेस महासचिव

भाजपा सरकार में बेटियां और महिलाएं  सुरक्षित नहीं : शोषण व अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी : रेखा चौधरी ,प्रदेश कांग्रेस महासचिव


तीनबत्ती न्यूज : 06 नवंबर ,2024

सागर/ मध्यप्रदेश कांग्रेस की नव नियुक्त प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी ने कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पहुंचकर कांग्रेसजनों से सौजन्य भेंट की। यहां पहुंचकर उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद तीनबत्ती स्थित गौरमूर्ति तथा हनुमान मंदिर पर भी माल्यार्पण किया। इस दौरान कांग्रेस परिवार द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत रेखा चौधरी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी में महासचिव बनी रेखा चौधरी बुधवार को जिला शहर कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन पहुंची। यहां पहुंचने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी की ओर से स्थाई मंत्री दीनदयाल तिवारी ने सूत की माला से उनकी आत्मीय अगवानी की। यहां पहुंचकर रेखा चौधरी ने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। नवनियुक्त प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी ने कहा कि जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष के 12 साल लंबे कार्यकाल के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें प्रदेश कार्यकारिणी में महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप कर आम कार्यकर्ताओं और महिलाओं का सम्मान किया है जिसके लिए मै प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारि जितेंद्र सिंह के प्रति आभारी हूं।

नवनियुक्त प्रदेश महासचिव रेखा चौधरी ने आगे कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा जिस तरह से धर्म और जाति के नाम पर ज़हर बांटने का काम कर रही है उसके खिलाफ माननीय राहुल गांधी जी के मोहब्बत के संदेश को लेकर वे आम जनता के बीच जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार में बेटियां और महिलाएं घर के बाहर सड़कों, स्कूलों, हॉस्टल और धर्मस्थलों तक में सुरक्षित नहीं हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े, गरीब और कमजोर वर्गों व महिलाओं के साथ हो रहे शोषण व अत्याचारों के खिलाफ वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के नेतृत्व में तथा कार्यकर्ताओं की ताकत से मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगी।

स्वागत कार्यक्रम के पश्चात नवनियुक्त महासचिव रेखा चौधरी ने गाजे बजे के बीच कांग्रेसजनों के साथ तीनबत्ती स्थित डॉ सर हरिसिंह गौर प्रतिमा स्थल पहुंचकर माल्यार्पण किया। इस बीच कार्यकर्ताओं ने जोरदार आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने देव हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी के कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र सुहाने, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, पूर्व विधायक सुनील जैन, डॉ संदीप सबलोक, चक्रेश सिंघई, जितेंद्र सिंह चावला, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, राजाराम सरवैया, रमाकांत यादव, पार्षद ताहिर खान, रोशनी खान, नीलोफर अंसारी, ऋचा गौंड, शिवशंकर गुड्डू यादव, गोवर्धन रैकवार, शरद पुरोहित, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष अजय अहिरवार, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, डॉ दिनेश पटेरिया, चमन अंसारी, कमलेश तिवारी, पं. राम शर्मा, विनोद कोरी, कुंदन जाट, लीलाधर सूर्यवंशी, पीयूष अवस्थी, बंटी कोरी, रूपनारायण तोता यादव, भावना रोहण, रेखा सोनी, आदिल राईन, रजिया खान, सुनील पावा, साजिद राईन, अनिल दक्ष, वसीम खान, तज्जु खान, अनिल दक्ष, कुंजीलाल लडिया, सौरभ खटीक, गब्बर पठान, वीरू चौधरी, शेरू खान, गोपाल प्रजापति, मीरा अहिरवार, गीता अहिरवार, पुष्पा रैकवार, उर्मिला अहिरवार, हरिश्चंद्र सोनवार, आनंद हेला, जाहिद ठेकेदार, रवि सोनी, दुलीचंद सकवार, अरबाज खान, शालू पठान, फरीद खान, इम्तियाज़ अली, प्रदीप पांडे, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

                          

Share:

बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल : कमेटी की बैठक में हुए शामिल

बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिले प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल : कमेटी की बैठक में हुए शामिल


तीनबत्ती न्यूज : 06नवंबर ,2024

सागर:  संभागीय भाजपा कार्यालय में सागर जिला कोर कमेटी की बैठक उप मुख्यमंत्री एवं सागर जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह,विधायक शैलेंद्र कुमार जैन इंजी.प्रदीप लारिया,वीरेंद्र सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह,महापौर संगीता तिवारी जिला महामंत्री श्याम तिवारी,मोनू चौहान अमित कछवाहा,सहित सदस्य गण  शामिल हुए बैठक मैं संगठन पर्व सहित अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों के सन्दर्भ मे विस्तृत चर्चा हुई।

यह भी पढ़ेराइट टू स्क्रीनिंग उद्देश्य के तहत संपूर्ण जिलेवासियों का कराएं स्वास्थ्य परीक्षण ▪️ बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा : प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ▪️ स्व हरभजन सिंह राठौर को दी श्रद्धांजलि: विधायक प्रदीप लारिया और महापौर संगीता तिवारी ने निवास पर पहुंचे

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि कोर कमेटी बैठक उपरांत प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों व आम जनों से वन टू वन भेंट कर समस्याएं सुनी व उनके निराकरण हेतु आश्वासित किया। 


स्वागत किया

एक दिवसीय प्रवास पर सागर पहुंचे प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल का सागर आगमन पर मोती नगर चौराहे पर विधायक शैलेंद्र जैन जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजों के साथ भव्य स्वागत किया इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी,रीतेश मिश्रा,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल, सोशल मीडिया संयोजक अंशुल परिहार,पराग बजाज,प्रभु दयाल साहु,रामेश्वर नेमा नितिन सोनी, निखिल अहिरवार,रिंकू नामदेव प्रासुक जैन नीलेश जैन आकाश ठाकुर,जय सोनी,अमित बैसाखीया अनुज साहु आदर्श मिश्रा सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


  

Share:

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना मेधावी छात्रों के लिए वरदान : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना मेधावी छात्रों के लिए वरदान :  पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज: 06 नवंबर, 2024

सागर
:  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में विद्यार्थियों और किसानों के हित में लिए गए बड़े फैसलों का पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वागत किया है। उन्होंने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को गरीब मध्यम वर्गों के मेधावी छात्रों के लिए वरदान बताया है।

उल्लेखनीय है कि आज केंद्रीय कैबिनेट में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के रूप में महत्वपूर्ण योजना की स्वीकृति दी गई है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के चलते अब कोई भी मेधावी छात्र आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। इस योजना के तहत, बहुत ही सरल, पारदर्शी और सुविधाजनक तरीके से अच्छी ब्याज सब्सिडी के साथ 10 लाख रुपये तक का कोलैटरल फ्री और गारंटर फ्री लोन दिया जाएगा। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह योजना 8 लाख रुपये से कम पारिवारिक आय वाले मध्यम व निम्न आय वर्ग के लिए गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा के रास्ते खोलने वाली है। इस योजना के अनुसार, गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थानों (क्यूएचईआई) में दाखिला लेने वाला कोई भी विद्यार्थी पाठ्यक्रम से संबंधित ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की पूरी राशि को कवर करने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बिना किसी जमानत या गारंटर के ऋण प्राप्त करने के लिए पात्र होगा। इससे कोई भी मेधावी छात्र आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को 10700 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी डाल कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का भी निर्णय लिया है। खाद्य पदार्थों की खरीद में प्रमुख भूमिका निभाने में यह निर्णय महत्वपूर्ण है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने पूर्व की कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार की तुलना में किसानों को खाद्य सब्सिडी पर अभी तक 21.56 लाख रुपए सब्सिडी दी है जो कि चार गुना अधिक है। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार सच्चे मायनों में किसानों व गरीब मध्यम वर्गों की सबसे बड़ी हितैषी सरकार सिद्ध हुई है।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

राइट टू स्क्रीनिंग उद्देश्य के तहत संपूर्ण जिलेवासियों का कराएं स्वास्थ्य परीक्षण ▪️ बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा : प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ▪️ स्व हरभजन सिंह राठौर को दी श्रद्धांजलि: विधायक प्रदीप लारिया और महापौर संगीता तिवारी के निवास पर पहुंचे

राइट टू स्क्रीनिंग उद्देश्य के तहत संपूर्ण जिलेवासियों का कराएं स्वास्थ्य परीक्षण

▪️ बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा : प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल

▪️ स्व हरभजन सिंह राठौर को दी श्रद्धांजलि: विधायक प्रदीप लारिया और महापौर संगीता तिवारी के निवास पर पहुंचे


तीनबत्ती न्यूज : :06 नवम्बर 2024

सागर : सागर के संपूर्ण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। राइट टू स्क्रीनिंग उद्देश्य के तहत संपूर्ण जिले वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। राइट टू हेल्थ के साथ-साथ राइट टू स्क्रीनिंग पर भी ज़ोर दें जिससे कि संपूर्ण जिले वासियों की हेल्थ प्रोफाइलिंग की जा सके। आईपीएचएस- 12 (इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स -12) के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में मैनपावर की कमी जल्द पूरी होगी।

साथ ही जिला चिकित्सालय और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मर्जर के बाद डॉक्टरों की कमी भी पूरी होगी तथा अन्य विभाग भी शुरू होंगे। इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में गैप एनालिसिस करें जिससे अस्पताल के अंडर यूटिलाइजेशन से संबंधित मुद्दों पर कार्य किया जा सके। उक्त निर्देश उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने सागर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में दिए।

उर्वरक खाद का रखे ध्यान

उन्होंने कहा कि खाद , उर्वरक के वितरण में किसान भाइयों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। सागर का बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की बात कही। सागर से भोपाल फोरलेन सड़क का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होगा यहां 2100 करोड़ रुपए की लागत से सागर दमोह फोरलेन भी बनेगा।उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों के पश्चात सड़कों का रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ कराएं तथा तिली चौराहा- गिरधारीपुरम रोड का काम भी शीघ्र शुरू कराएं।

ये हुए शामिल 

इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक गण  शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया,  बृज बिहारी पटेरिया, वीरेंद्र सिंह लंबरदार, श्रीमती निर्मला सप्रे , महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत , गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  देवेंद्र सिंह ठाकुर , श्री हरिराम सिंह ठाकुर , कलेक्टर  संदीप जी आर , पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल, डीएफओ  महेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक के वी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला योजना समिति के सदस्य , सभी विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

पीएम आवास पूरे करे

उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के अंतर्गत बनने वाले आवास का कार्य पूर्ण करें एवं आवंटन होने के पश्चात लोकार्पण कराएं। उन्होंने कहा कि जिले की जिन विधानसभा क्षेत्रों के व्यक्तियों के नाम आवास सूची से छूटे हुए हैं उनका पुनः परीक्षण कराएं और मैपिंग की कार्रवाई शुरू करें जिससे कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को भी शीघ्रता से आवास प्रदान किया जा सके।

 उन्होंने नल जल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के तत्काल बाद सड़कों का रेस्टोरेशन पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए एवं पानी की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि सभी कार्य शीघ्रता से पूरे करें। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 1792 ग्रामों 331958 परिवारों को पानी प्रदान किया जाना है। उन्होंने जल निगम के माध्यम से जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं का कार्य समय सीमा में किया जावे जिससे कि समय पर शुद्ध पेयजल प्रदान किया जा सके और सिंचाई भी की जा सके।

प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत जिले में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर जिले में जो भी कार्य चल रहे हैं वे समय सीमा में किए जाएं और जो कार्य स्वीकृत हुए हैं उनका डीपीआर तैयार करें और विभाग को प्रेषित करें, जिससे कि राशि स्वीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा सके।

बाईपास का निर्माण कार्य जल्दी शुरू होगा

उन्होंने निर्देश दिए कि सागर जिले की बहु प्रतीक्षित सागर बाईपास का वर्क आर्डर जारी होने के साथ ही शीघ्रता से कार्य पूर्ण किया जाए। 2100 करोड रुपए की लागत से बनने वाली सागर दमोह फोरलेन के कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए कि वर्क आर्डर जारी होते ही कार्य प्रारंभ करें और भू अर्जन के कार्य भी शुरू करें। सागर भोपाल फोरलेन सड़क के संबंध में निर्देश दिए कि बेलखेड़ी सड़क से ग्यारसपुर विदिशा रायसेन होते हुए जो फोरलेन सड़क बन रही है, उसे बेरखेड़ी सड़क से सागर तक जोड़ा जाए।

मर्जर से डाक्टरों की कमी पूरी होगी

प्रभारी मंत्री  राजेंद्र शुक्ल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि तिलीमाफी में बन रहे छात्रावास का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें जिससे कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज परिसर में बने छात्रावासों के स्थान पर अस्पताल का विस्तार किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मर्जर होने के बाद डॉक्टर की कमी पूरी होगी एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने की परेशानी भी खत्म होगी। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए जो भी वित्तीय आवश्यकता है उसका एक विस्तृत प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करें जिससे सभी कार्य समय सीमा में कराये जा सकें।

प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने जिले में खाद, उर्वरक के वितरण के संबंध में भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की खाद और उर्वरक के वितरण के दौरान किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी वितरण केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे, इसका भी ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि रबी फसल के दौरान किसान भाइयों को 10 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध रहे इसके लिए भी लगातार कार्य करें और जहां भी ट्रांसफार्मर खराब होते हैं उन्हें तत्काल बदला जाये। उन्होंने आयुष्मान कार्ड योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना प्रारंभ की है , उसमें जिले के सभी 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों की आयुष्मान कार्ड समय सीमा में बनाएं । सभी नगरीय निकायों , पंचायत स्तर पर शिवरों का आयोजन करें।

विधायक लारिया के निवास पर आयोजित स्नेहभोज में शामिल हुये प्रभारी मंत्री


जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज नरयावली विधायक.प्रदीप लारिया के रजाखेड़ी स्थित निज निवास पर आयोजित स्नेहभोज में शामिल हुये।प्रभारी मंत्री शुक्ल ने विधायक लारिया, भाजपा पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ रूचिकर भोज किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विधायक लारिया ने दीपावली के पुनीत सुअवसर पर सहभोज आयोजित किया। ऐसे आयोजन से सामाजिक सद्भाव, परस्पर प्रीतिभाव में बढ़ोत्तरी और संगठन मजबूत होता है। मुझे पार्टी परिवार के साथ इस आयोजन में सहभागी होने पर अत्यंत हर्ष हो रहा है।

इस अवसर पर विधायक लारिया ने प्रभारी मंत्री शुक्ल से क्षेत्र के नपा मकरोनिया के स्थाई पेयजल संसाधनों के लिए 50 करोड़ की राशि स्वीकृत कराने,मकरोनिया शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तर अस्पताल उन्नयन कराने अथवा मकरोनिया में जिला चिकित्सालय स्वीकृत कराने,नपा कर्रापुर के उप स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन कराने, मकरोनिया फ्लाई ओवर निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराने सहित अन्य आवश्यक विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान कराने की मांग की।

महापौर निवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री विकास संबंधी कार्यों पर हुई चर्चा


डिप्टी सीएम और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल आज जिला योजना समिति की बैठक के बाद नहीं निगम सागर की महापौर संगीता  सुशील तिवारी के निवास पर पहुंचे। उनके साथ जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया और विधायक बृज बिहारी पटेरिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

इस मौके पर महापौर सुशील तिवारी, बीजेपी नेता सुशील तिवारी और रिश्नाक और सूर्यांश तिवारी ने स्वागत किया। इस मौके पर महापौर और महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी ने सागर शहर से जुड़े विकास संबंधी विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और सरकार की मंशा के अनुरूप  उपमुख्यमंत्री मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल के प्रभार से सागर जिले के विकास को गति मिल रही है। हम सभी मिलकर विकास करेंगेlइस दौरान पार्षद विनोद तिवारी, राजकुमार पटेल, नरेश यादव , अर्पित पांडेय,  नेवी जैन अंशुल सिंह परिहार, नवीन भट्ट, संतोष दुबे सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

स्व हरभजन सिंह राठौर को दी श्रद्धांजलि 

उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री हरनाम सिंह राठौर जी के भाई  एवं पूर्व विधायक बंडा श्री हरवंश सिंह राठौर के चाचा श्री हरभजन सिंह राठौर के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की ।


इस मौके पर  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, जिप अध्यक्ष हीरासिंह सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

उपमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से महापौर संगीता तिवारी मिली: गिरधारीपुरम की सड़क को लेकर

उपमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल से महापौर संगीता तिवारी मिली:  गिरधारीपुरम की सड़क को लेकर



तीनबत्ती न्यूज : 06 नवंबर ,2024

सागर। उपमुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी राजेंद्र शुक्ल से महापौर श्रीमती संगीता तिवारी और बीजेपी नेता सुशील तिवारी ने मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल को गिरधारीपुरम सड़क का काम जल्द शुरू कराने संबंधी पत्र क्षेत्रवासियों के साथ दिया। डा सुशील तिवारी ने बताया कि लोग लंबे समय से परेशान है।कार्य धीमी गति से चल रहा है।निर्माण एजेंसी पर कार्यवाई होना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी अंतर्गत फेस-2 में तिली चौराहा से गिरधारीपुरम सड़क निर्माण न होने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने अपना मांग पत्र भी देकर सड़क निर्माण की मांग की है। साथ ही बताया है कि जर्जर सड़क होने के कारण वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। निर्माण एजेंसी लैंडमार्क विक्ट्री वन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा सड़क का काम 18 माह की जगह 28 माह में भी नहीं किया जा सका है। शुरुआत में एजेंसी द्वारा सड़क की चौड़ाई घटाकर काम को अटकाया गया। उन्होंने बतलाया कि बाद में मैंने इस संबन्ध में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीयजी से निवेदन किया तो उन्होंने इस संबंध में सड़क 10 की जगह 18 मीटर चौड़ी करने के निर्देश दिए। सभी जरूरी कार्रवाई उनके आदेश पर पूरी हुईं। इसके बावजूद निर्माण एजेंसी द्वारा काम में देरी और लगातार लापरवाही की गई। इसके बाद मैंने माननीय मंत्री जी के संज्ञान में यह विषय दोबारा लाया और कंपनी को टर्मिनेट करने की मांग रखी। जिस पर उन्होंने स्थानीय प्रशासन से समुचित दस्तावेजों के साथ प्रस्ताव भेजने को कहा गया। इस पर कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह 30 जून तक सड़क का एक हिस्सा बना देंगे। तब से कभी कभार दिखावटी काम लगाकर सड़क को जर्जर ही छोड़ रखा गया है। स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं और निर्माण एजेंसी की मनमानी से सरकार, स्मार्ट सिटी और नगर निगम प्रशासन की धूमिल हो रही छवि को रोकने अविलंब काम शुरू कराएं। साथ ही आग्रह है कि यदि निर्माण एजेंसी 7 दिन के अंदर काम नहीं करती है तो उसे टर्मिनेट करते हुए नई एजेंसी के लिए निविदा बुलाने की कार्रवाई करें। ताकि सड़क बन सके और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

ये हुए शामिल

प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते समय क्षेत्र के  सुशील पांडे,प्रदीप तिवारी,  राजेंद्र खरे, रवि प्रदीप तिवारी,जगदीश मुरोतिया ,अशोक दुबे,बाथम जी,आनंद अग्रवाल,जितेंद्र सिंह,अशोक मार्को, नितिन चौरसिया, पुनीत दुबेदी,नीरज नामदेव,ऋषि बरोदिए,रूपेश चौरसिया, आदि मौजूद रहे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

Archive