Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डा गौर विश्वविद्यालय: पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी दीपक को मिली यूजीसी की जूनियर रिसर्च फेलोशिप

डा गौर विश्वविद्यालय: पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी दीपक को मिली यूजीसी की जूनियर रिसर्च फेलोशिपतीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर ,2024सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के संचार एवं पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी दीपक कुमार को  महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है. विभाग के शोधार्थी दीपक ने जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय में यूजीसी-जेआरएफ जून 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की है जो सहायक प्रोफ़ेसर पद की पात्रता एवं पीएचडी शोध के दौरान पांच वर्ष तक फेलोशिप...
Share:

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की जन्म जयंती पर शहर कांग्रेस सेवादल ने किया स्मरण

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की जन्म जयंती पर शहर कांग्रेस सेवादल ने किया स्मरणतीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर ,2024सागर : शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.अर्जुन सिंह जी की जन्म जयंती पर उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें स्मरण कर उन्हें नमन किया।कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के आह्वान पर किया गया।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नितिन पचौरी ने कहा कि आज भी भारतीय राजनीति...
Share:

कर वसूली में लापरवाही : एक करसंग्राहक निलंबित और 33 की वेतन-वृद्धि रोकने शोकाज नोटिस जारी किए निगम कमिश्नर ने

कर वसूली में लापरवाही : एक करसंग्राहक निलंबित और 33 की वेतन-वृद्धि रोकने शोकाज नोटिस जारी किए निगम कमिश्नर नेतीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर ,2024सागर:  नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने मंगलवार को नगर निगम के राजस्व विभाग की बैठक लेकर वसूली कार्य की समीक्षा बैठक ली जिसमें वसूली कार्य में लापरवाही बरतते पाए जाने पर उन्होंने एक कर संग्राहक आनंद केसरवानी को निलंबित करने एवं  33 कर संग्राहकों की कम वसूली पाए जाने पर वेतन-वृद्धि रोकने...
Share:

कलेक्टर से मिलीं मेयर संगीता तिवारी : कहा , गिरधारीपुरम सड़क का काम जल्द शुरू कराएं, ऐसा न होने पर निर्माण एजेंसी पर करे कार्रवाई

कलेक्टर से मिलीं मेयर संगीता तिवारी :  कहा , गिरधारीपुरम सड़क का काम जल्द शुरू कराएं, ऐसा न होने पर निर्माण एजेंसी पर करे कार्रवाईतीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर ,2024सागर : महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर संदीप जीआर से भेंट कर तिली चौराहा से गिरधारीपुरम सड़क निर्माण अविलंब कराने की बात रखी।।साथ ही कहा कि यदि 7 दिन में काम शुरू न हो तो निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई की जाए। महापौर ने सड़क निर्माण न होने से रहवासियों द्वारा...
Share:

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 6 नवंबर को सागर प्रवास पर

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 6 नवंबर को सागर प्रवास परतीनबत्ती न्यूज: 4 नवंबर 2024 सागर : उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल का सागर प्रवास कार्यक्रम 6 नवंबर को प्रस्तावित है।उप मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल 6 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे भोपाल से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।यह भी पढ़े : जिला चिकित्सालय का बीएमसी में विलय करना नितांत गलत निर्णय : रघु ठाकुरउप...
Share:

जिला चिकित्सालय का बीएमसी में विलय करना नितांत गलत निर्णय : रघु ठाकुर

जिला चिकित्सालय का बीएमसी में विलय करना नितांत गलत निर्णय : रघु ठाकुरतीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर ,2024सागर . सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि जिला चिकित्सालय का बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में विलय करना नितांत गलत निर्णय है. यह न केवल जनभावनओं के विपरीत है बल्कि अर्ताकिक और अव्यवहारिक है.श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि सागरवासियों की भावना है कि मेडीकल कॉलेज की तरक्की हो, पीजी की...
Share:

www.Teenbattinews.com