
डा गौर विश्वविद्यालय: पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी दीपक को मिली यूजीसी की जूनियर रिसर्च फेलोशिपतीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर ,2024सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के संचार एवं पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी दीपक कुमार को महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है. विभाग के शोधार्थी दीपक ने जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय में यूजीसी-जेआरएफ जून 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की है जो सहायक प्रोफ़ेसर पद की पात्रता एवं पीएचडी शोध के दौरान पांच वर्ष तक फेलोशिप...