डा गौर विश्वविद्यालय: पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी दीपक को मिली यूजीसी की जूनियर रिसर्च फेलोशिप

डा गौर विश्वविद्यालय: पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी दीपक को मिली यूजीसी की जूनियर रिसर्च फेलोशिप


तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के संचार एवं पत्रकारिता विभाग के शोधार्थी दीपक कुमार को  महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है. विभाग के शोधार्थी दीपक ने जनसंचार एवं पत्रकारिता विषय में यूजीसी-जेआरएफ जून 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की है जो सहायक प्रोफ़ेसर पद की पात्रता एवं पीएचडी शोध के दौरान पांच वर्ष तक फेलोशिप प्रदान करती है. शोधार्थी दीपक विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. विवेक जायसवाल के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारिता विभाग को  काफी उपलब्धियां मिल रही हैं. विभाग के प्रयासों से इसी वर्ष से नियमित स्नातक पाठ्यक्रम शुरू हुआ है जिसमें पहली ही काउंसिलिंग में सभी सीटों पर प्रवेश हो गये. भविष्य में आने वाले छात्र इस सफलता से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में यूजीसी नेट/जेआरएफ जैसी परीक्षाओं में सफल होंगे. विभागाध्यक्ष प्रो. कालीनाथ झा, डॉ अलीम अहमद खान, डॉ विवेक जायसवाल एवं विभाग के सभी शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने इस सफलता पर बधाई एवं शुभकामानाएं दीं.

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की जन्म जयंती पर शहर कांग्रेस सेवादल ने किया स्मरण

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की जन्म जयंती पर शहर कांग्रेस सेवादल ने किया स्मरण



तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर ,2024
सागर
: शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.अर्जुन सिंह जी की जन्म जयंती पर उनके छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें स्मरण कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के आह्वान पर किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नितिन पचौरी ने कहा कि आज भी भारतीय राजनीति में उन्हे शोषित, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ा वर्ग के लिए संघर्ष व आरक्षण की मांग को लेकर आवाज उठाने वाले राजनेता के तौर पर याद किया जाता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष नितिन पचौरी,लल्ला यादव,अनिल सोनी,अंकुर यादव,आकाश नामदेव,अमन नामदेव,रवि जैन,दीपक मिश्रा,फहीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे









Share:

कर वसूली में लापरवाही : एक करसंग्राहक निलंबित और 33 की वेतन-वृद्धि रोकने शोकाज नोटिस जारी किए निगम कमिश्नर ने

कर वसूली में लापरवाही : एक करसंग्राहक निलंबित और 33 की वेतन-वृद्धि रोकने शोकाज नोटिस जारी किए निगम कमिश्नर ने


तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर ,2024

सागर:  नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने मंगलवार को नगर निगम के राजस्व विभाग की बैठक लेकर वसूली कार्य की समीक्षा बैठक ली जिसमें वसूली कार्य में लापरवाही बरतते पाए जाने पर उन्होंने एक कर संग्राहक आनंद केसरवानी को निलंबित करने एवं  33 कर संग्राहकों की कम वसूली पाए जाने पर वेतन-वृद्धि रोकने हेतु शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 

बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निगम के समस्त करसंग्राहक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप तेजी से वसूली कार्य करें क्योंकि वित्तीय वर्ष 2024-25  समाप्ति के नजदीक होने के कारण  बकाया करों की वसूली पर विशेष ध्यान दें । उन्होंने निर्देशित किया कि अधिक से अधिक बकाया कर की वसूली सुनिश्चित की जाए ताकि  निगम के राजस्व में बढ़ोत्तरी हो।



यह भी पढ़ेकलेक्टर से मिलीं मेयर संगीता तिवारी : कहा , गिरधारीपुरम सड़क का काम जल्द शुरू कराएं, ऐसा न होने पर निर्माण एजेंसी पर करे कार्रवाई

बैठक में उन्होंने कहा कि वसूली कार्य में लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की  जायेगी इसलिए बकाया करों की वसूली का कार्य समय पर पूरा होना चाहिए ताकि निगम को वित्तीय परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने समस्त कर संग्राहकों को हिदायत देते हुए कहा कि जो कर्मचारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आयुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि कर संग्राहक नियमित रूप से अपने वार्डों में बकाया  करदाताओं से संपर्क स्थापित करें तथा  करदाताओं को वसूली प्रक्रिया के बारे में जागरुक करें। उन्होंने कहा कि जो भी करदाता समय पर करों का भुगतान नहीं कर रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी करने की कार्रवाई करें।


_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

कलेक्टर से मिलीं मेयर संगीता तिवारी : कहा , गिरधारीपुरम सड़क का काम जल्द शुरू कराएं, ऐसा न होने पर निर्माण एजेंसी पर करे कार्रवाई

कलेक्टर से मिलीं मेयर संगीता तिवारी :  कहा , गिरधारीपुरम सड़क का काम जल्द शुरू कराएं, ऐसा न होने पर निर्माण एजेंसी पर करे कार्रवाई

तीनबत्ती न्यूज : 05 नवंबर ,2024

सागर : महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी के डायरेक्टर संदीप जीआर से भेंट कर तिली चौराहा से गिरधारीपुरम सड़क निर्माण अविलंब कराने की बात रखी।।साथ ही कहा कि यदि 7 दिन में काम शुरू न हो तो निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई की जाए। महापौर ने सड़क निर्माण न होने से रहवासियों द्वारा बताई गई समस्या एवं दिए गया मांग पत्र भी कलेक्टर को दिया। 

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी ने कलेक्टर को बताया कि स्मार्ट सिटी अंतर्गत फेस-2 में तिली चौराहा से गिरधारीपुरम सड़क निर्माण न होने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में उन्होंने अपना मांग पत्र भी देकर सड़क निर्माण की मांग की है। साथ ही बताया है कि जर्जर सड़क होने के कारण वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। निर्माण एजेंसी लैंडमार्क विक्ट्री वन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा सड़क का काम 18 माह की जगह 28 माह में भी नहीं किया जा सका है। शुरुआत में एजेंसी द्वारा सड़क की चौड़ाई घटाकर काम को अटकाया गया।

 बाद में मैंने इस संबन्ध में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीयजी से निवेदन किया तो उन्होंने इस संबंध में सड़क 10 की जगह 18 मीटर चौड़ी करने के निर्देश दिए। सभी जरूरी कार्रवाई उनके आदेश पर पूरी हुईं। इसके बावजूद निर्माण एजेंसी द्वारा काम में देरी और लगातार लापरवाही की गई। इसके बाद मैंने मंत्री जी के संज्ञान में यह विषय दोबारा लाया और कंपनी को टर्मिनेट करने की मांग रखी। जिस पर उन्होंने स्थानीय प्रशासन से समुचित दस्तावेजों के साथ प्रस्ताव भेजने को कहा गया। इस पर कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह 30 जून तक सड़क का एक हिस्सा बना देंगे। तब से कभी कभार दिखावटी काम लगाकर सड़क को जर्जर ही छोड़ रखा गया है। स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं और निर्माण एजेंसी की मनमानी से सरकार, स्मार्ट सिटी और नगर निगम प्रशासन की धूमिल हो रही छवि को रोकने अविलंब काम शुरू कराएं। साथ ही आग्रह है कि यदि निर्माण एजेंसी 7 दिन के अंदर काम नहीं करती है तो उसे टर्मिनेट करते हुए नई एजेंसी के लिए निविदा बुलाने की कार्रवाई करें। ताकि सड़क बन सके और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस पर कलेक्टर ने अविलंब काम शुरू कराने की बात महापौर से कही। इस दौरान महापौर एवं कलेक्टर ने एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं। इस मौके पर भाजपा नेता रिशांक तिवारी एवं सूर्यांश तिवारी भी मौजूद थे।


_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 6 नवंबर को सागर प्रवास पर

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 6 नवंबर को सागर प्रवास पर


तीनबत्ती न्यूज: 4 नवंबर 2024 

सागर : उप मुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल का सागर प्रवास कार्यक्रम 6 नवंबर को प्रस्तावित है।
उप मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल 6 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे भोपाल से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे।


उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल सागर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे इसके पश्चात दोपहर 12:00 जिला कार्य योजना समिति की बैठक में शामिल होंगे । इसके पश्चात वे शाम 4:00 बजे सागर से रीवा के लिए रवाना होंगे।


_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

जिला चिकित्सालय का बीएमसी में विलय करना नितांत गलत निर्णय : रघु ठाकुर

जिला चिकित्सालय का बीएमसी में विलय करना नितांत गलत निर्णय : रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर ,2024

सागर . सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि जिला चिकित्सालय का बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में विलय करना नितांत गलत निर्णय है. यह न केवल जनभावनओं के विपरीत है बल्कि अर्ताकिक और अव्यवहारिक है.

श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि सागरवासियों की भावना है कि मेडीकल कॉलेज की तरक्की हो, पीजी की सीटें बढ़ी, परंतु इसके लिए जिला चिकित्सालय की हत्या न की जाए. मेडीकल कॉलेज में कक्षाओं के लिए पर्याप्त स्थान है और कैंसर तथा सुपर स्पेशलिटी के लिए राज्य शासन द्वारा 50 एकड़ जमीन चिन्हित कर आवंटित भी कर दी गई है. उस पर यह निर्माण हो सकता है.


श्री ठाकुर ने कहा कि अगर केवल तकनीकी रुप से बेड की संख्या बढ़ाने के लिए अवश्यक हो तो यह भी बगैर विलय के हो सकता है. 2017 में भी जन आंदोलन के बाद सरकार को अपना निर्णय वापिस लेना पड़ा था. प्रदेश के हर संभागीय मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय के साथ मेडीकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं. मगर  सागर में ही जिला चिकित्सालय का मेडीकल में विलय करने की तैयारी है. 

सभी तरफ हो रहा है विरोध

मोर्चा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस प्रस्ताव को वापिस लें. सत्ताधारी दल के साथ-साथ सागर के सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने इस विलय के खिलाफ सार्वजनिक रुप से विरोध प्रकट किया है. वैसे भी जिला चिकित्सालय के विकास पर पिछले एक वर्ष में करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए हैं. कई ऐसी शाखाएं हैं जो चिकित्सालय में ही हैं.विलय के विरोध में मोर्चा शीघ्र ही बैठक भी करने जा रहा है.

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Archive