समाज सदा धर्म,सत्य, नीति व न्याय से संचालित होगा, आसुरी शक्तियां हारेंगी - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️बाघराज वार्ड में दीपावली मिलन समारोह आयोजित

समाज सदा धर्म,सत्य, नीति व न्याय से संचालित होगा, आसुरी शक्तियां हारेंगी - पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️बाघराज वार्ड में दीपावली मिलन समारोह आयोजित


तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर, 2024

सागर। समाज सदा धर्म,सत्य,नीति और न्याय से संचालित होगा। धर्म के मार्ग पर चल कर ही हम सुख शांति समृद्धि के साथ रह सकते हैं और अधर्म अनीति से लड़ सकते हैं। यह उद्गार बाघराज वार्ड में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने सुख समृद्धि के लिए पांच सूत्र बताए।


सागर नगर निगम के बाघराज वार्ड के पार्षद व मेयर इन कौंसिल सदस्य राजकुमार पटेल द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अधर्म और अनीति पर चलने से ही रावण का अंत हुआ। हम प्रतिवर्ष रावण का दहन करते हैं। आज कलियुग में रावण जगह जगह घूम रहे हैं उन से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आस्था न रखने पर गंगा स्नान करने से मात्र देह ही स्वचछ होती है लेकिन आस्था से भरा व्यक्ति गंगा स्नान से देह के साथ मन और आत्मा भी शुद्ध कर लेता है। इसी प्रकार दीपावली पर दियों के प्रकाश से मन में समृद्धि और सृजन का भाव आता है। उन्होंने कहा कि सुख दुख जीवन का क्रम है, भगवान के अवतारों को भी दुखों से गुजरना पड़ता है। 

जीवन की श्रेष्ठता के पांच सूत्र बताते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि अधर्म के मार्ग पर न चलें, परस्त्री को अपनी माता का सम्मान दें, अधर्म के स्थान पर अन्न भी ग्रहण न करें, कटु शब्द न बोलें और सदैव दान और सेवा के कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि दुर्योधन अधर्म पर था और गंगापुत्र भीष्म जैसे महा पुरुष ने भी उसका अन्न ग्रहण किया तो उन्हें द्रौपदी के चीरहरण के समय सिर झुकाए बैठना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिनमें मोह और धन की लालसा है वे जीवन में सुखी नहीं रह सकते। दुर्योधन पांडवों को 5 गांव दे देता तो महाभारत होता ही नहीं। द्रौपदी दुर्योधन का उपहास न करती तो महाभारत का आरंभ ही न होता। उन्होंने कहा कि धन कुएं के पानी की तरह है। निकलेगा नहीं तो सड़ जाएगा। 

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कभी भी किसी को अपने से छोटा न समझें। इसी अज्ञानता में दुर्योधन ने भगवान श्रीकृष्ण को बंदी बनाने का आदेश दिया तब भगवान ने अपना विराट स्वरूप दिखा कर उसे बता दिया कि तुझ सहित सारा अस्तित्व मेरे ही भीतर समाहित है। श्री सिंह ने कहा कि भारत देश और इसकी महान संस्कृति हिंदू धर्म के कारण ही अखंड और अविनाशी है। उन्होंने समारोह में उपस्थित नारी शक्ति को कार्तिक स्नान की परंपरा के विषय में बताते हुए कहा कि आज की पीढ़ी में ऐसी परंपराए कम होती जा रही हैं। उन्होंने अच्छे आयोजन के लिए पार्षद राजकुमार पटेल को बधाई दी। 


महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता श्री भूपेंद्र सिंह जी के निर्देश पर निगम की मेयर इन कौंसिल ने राजघाट चौराहे का नाम भगवान लवकुश चौराहा करने का प्रस्ताव पास किया गया। उन्होंने बताया कि बाघराज वार्ड और आसपास के क्षेत्र में कुशवाहा पटेल समाज के लोगों की जमीनें भूमाफिया से बचाने में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा योगदान रहा है। डा तिवारी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह जी का रक्तदान आयोजन प्रदेश का अपनी तरह का सबसे बड़ा सेवा प्रकल्प है जिससे हजारों जिंदगियों की रक्षा होती है। उन्होंने तिली वार्ड के जाटव समाज के एक जरूरतमंद का जिक्र करते हुए कहा कि कल ही उसे भूपेंद्र सिंह जी के कार्यालय से रक्त की आवश्यकता की पूर्ति की गई। डा तिवारी ने कहा कि बाघराज वार्ड में हुए विकास कार्यों में भूपेंद्र सिंह जी के विशेष निर्देश रहे हैं। कुशवाहा समाज के प्रतिनिधि के रूप में राजकुमार पटेल को मेयर इन कौंसिल बनाए जाने का निर्देश भी पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी की ओर से आया था। नगर के हजारों गरीब परिवार आज भूपेंद्र जी के प्रयासों से आए मल्टी स्टोरी आवासों में मात्र दो लाख रुपए में अपना घर पा सके। 



ये हुए शामिल

समारोह में समाजसेवी इंजी प्रकाश चौबे, पुरुषोत्तम चौरसिया, आनंद तिवारी लंबरदार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह व महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा भगवान लव कुश की आराधना से हुई। स्वागत भाषण पार्षद राजकुमार पटेल ने दिया संचालन शुभम पटेल ने किया। कार्यक्रम को पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, विनोद वितारी, नरेश यादव, संतोष दुबे, नवीन भट्ट, उमेश यादव, नारायण पटैल, रामस्वरूप पटैल,डालचंद कुशवाहा, जिला अध्यक्ष राजकुमार, पार्षद प्रहलाद पटैल, राजेश पटैल, नरेश पटैल युवा अध्यक्ष, कनई पहलवान, दुर्गा पटैल जिला मंत्री, नीरज पटैल नगर अध्यक्ष, रामदास कुशवाहा राष्ट्रीय संगठन मंत्री, आकाश पटैल प्रदेश मंहामंत्री, मनोज पटैल माधव पटैल, राजेश पटैल, गोविंद पटैल, कमलेश पटैल, श्रीमती माया पटैल, श्रीमती गीता पटैल, श्रीमती कोमल पटैल, महेन्द्र पटैल, कुन्दन पटैल, नारान दाऊ, रामस्वरूप पटैल, आरएस पटैल, राजपाल पटैल, सुनील कुशवाहा, बृजेश कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, मोतीलाल पटैल, लक्ष्मन पटैल, हरिचंद पटैल, देवी पटैल, मुन्ना पटैल, रमेश पटैल, हरीराम पटैल, नंदराम पटैल, पुरूषोत्तम पटैल,मोतीलाल पटैल, रमेश पटैल, भगवानसींग पटैल, सीताराम पटैल, राजेश पटैल, दुर्गा पटैल, नितिन पटैल, मोहन कुशवाहा, शिवलाल पटैल, दीदयाल पटैल, देवकी नंदन पटैल, गोविंद पटैल, नाथूराम पटैल उपस्थित रहे|

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

Sagar: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को सजा

Sagar: पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को सजा


तीनबत्ती न्यूज : 04 नवंबर ,2024

सागर :  सत्र न्यायाधीश, सागर श्री एम. के. शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार कर आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी राजकुमार अहिवार को सात वर्ष के सश्रम कारावास एवं एक हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनायी है।

लोक अभियोजक रामअवतार तिवारी ने बताया कि मृतिका क्रान्ति अहिरवार की शादी करीब दस वर्ष पूर्व आरोपी राजकुमार उर्फ राजा अहिरवार आयु 29 वर्ष आत्मज धनसिंह अहिरवार निवासी पानी की टंकी के पास, नई मकरोनिया के साथ हुई थी। उनके तीन बच्चे एक लड़की एवं दो लड़के हैं। शादी के 8-9 माह बाद से ही आरोपी राजकुमार अहिरवार शराब पीकर मृतिका के साथ मारपीट करता था. उसे परेशान करता था. इसी परेशानी के कारण मृतिका चार-पांच माह अपने मायके में रही थी, फिर आरोपी के साथ ससुराल आ गई थी, किंतु आरोपी उसके साथ पुनः शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा था जिससे परेशान व प्रताड़ित होकर दिनांक-18.03.2023 को जब उसका पति मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था तब मृतिका ने साड़ी का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मृतिका के देवर जयराम अहिरवार द्वारा पुलिस थाना मकरोनिया में दिए जाने पर मर्ग क्रमांक-20/2023 दर्ज किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतिका की माँ कौशल्याबाई, पिता नन्हेलाल, भाई इन्दु अहिरवार, पुत्री नीलम अहिरवार एवं मृतिका के पड़ोसियों के कथन लेखबद्ध किए गए तथा मर्ग जांच उपरांत आरोपी राजकुमार अहिरवार के विरूद्ध थाना मकरोनिया में अपराध क्रमांक 187/203 अंतर्गत धारा 498ए, 306 भा.द.सं. पंजीबद्ध कर विवेचना उपरांत न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया गया।

न्यायालय द्वारा कुल 12 अभियोजन साक्षियों की साक्ष्य ली जाकर दोनों पक्षों की सुनवाई उपरांत निर्णय पारित कर मृतिका क्रान्ति अहिरवार के माता-पिता, भाई एवं 08 वर्षीय अवयस्क पुत्री (बाल साक्षी) के कथनों के आधार पर आरोपी को धारा-306 एवं 498ए मा.द.सं. के अपराध के लिए दोषसिद्ध पाते हुए क्रमशः 07 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,000 रुपये के अर्थदण्ड तथा 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है, अर्थदण्ड न देने पर 03 माह एवं 01 माह का अतिरिक्त कारावास भुगताये जाने का आदेश दिया है।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

गौर जयंती पर शुरू होगी विधायक प्रज्ञा पीठ कोचिंग संस्थान : विधायक शैलेंद्र जैन

गौर जयंती पर शुरू होगी विधायक प्रज्ञा पीठ कोचिंग संस्थान : विधायक शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 03 नवंबर ,2024

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा आयोजित विधायक प्रज्ञा पीठ कोचिंग संस्थान का शुभारंभ बुंदेली माटी के सपूत,महान दानवीर डा हरिसिंह गौर की जन्म जयंती के अवसर पर किया जाएगा। यह निर्णय आज विधायक निवास पर आयोजित आयोजक मंडल की बैठक में विधायक शैलेंद्र  जैन की अध्यक्षता में लिया गया।


विधायक श्री जैन ने बताया कि विधायक प्रज्ञा पीठ प्रकल्प का शुभारंभ गौर जयंती के अवसर पर करने का निर्णय लिया है। इस परीक्षा को आयोजित करने का उद्देश्य तात्कालिक परीक्षाओं की विद्यार्थियों को तैयारी कराना है इसमें अभी तत्कालिक रूप से पी एस सी प्री परीक्षा की तैयारी के लिए बैच शुरू कर रहे हैं । इसके बाद अन्य परीक्षाओं की तैयारी के बैचेस के लिए अलग से चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी।इसमें विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा शिक्षण किया जाएगा तथा चयनित अधिकारियों द्वारा भी विशेष क्लासेस ली जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से 100 बच्चों का चयन किया जाएगा।यह परीक्षा निःशुल्क रहेगी,चयन परीक्षा के फॉर्म दीनदयाल उपाध्याय कला वाणिज्य महाविद्यालय,कन्या उत्कृष्टता महाविद्यालय, नाइट कालेज,एवं विधायक कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे।चयन के उपरांत 100 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा इसमें पी एस सी प्री परीक्षा के बैच शुरू किया जाएगा ।

बैठक में मुख्य रूप से अरविंद जैन जिला शिक्षा अधिकारी ,डा धीरेन्द्र मिश्रा, डॉ इला तिवारी,अरविंद जैन,डा निवेदिता मैत्रा, विनय मिश्रा,प्रासुख जैन,मनोज अग्रवाल,डा संजीव दुबे,अमित जैन उपस्थित थे।


_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

डा गौर जयंती पर प्रवाह संस्था करेगी काव्यांजलि कार्यक्रम

डा गौर जयंती पर प्रवाह संस्था करेगी काव्यांजलि कार्यक्रम


तीनबत्ती न्यूज : 03 नवंबर ,2024
सागर
: साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्य मंच प्रवाह की बैठक संस्था प्रमुख संतोष रोहित 'मित्र' की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मौके पर डॉ हरिसिंह गौर जयंती पर प्रतिवर्षानुसार विशाल कवि सम्मेलन का कार्यक्रम काव्यांजलि आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

देश के विख्यात कवि शायर आयेंगे

इस कार्यक्रम में देश के विख्यात कवि/ शायर अपनी रचनाओं से सागर के साहित्य प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करेंगें। जिनमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर वसीम बरेलवी,(बरेली) डॉ जगदीश सोलंकी (चित्तौड़) शरफ़ नानपारवी (दिल्ली) नरेंद्र अकेला (उज्जैन) सुश्री पूनम मिश्रा (लखनऊ)सुश्री मनु वैशाली (शिवपुरी,दिल्ली) सहित स्थानीय रचनाकार मुकेश तिवारी एवं शशि दीक्षित 'मृगांक' शामिल होंगे।


बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ मनीष मिश्र, सचिव एड राजेश दुबे, प्रवक्ता रामसिंह चौहान, सहसचिव तीरथ सिंह, मनोज जैन, मुबीन ख़ान, रविन्द्र पाण्डे, अरविंद मिश्रा, मनोज राय, भगवान सिंह ठाकुर, कपिल चौबे आदि उपस्थित रहे। बैठक में आगामी वर्ष 2025 में गणतंत्र दिवस, भारतीय नववर्ष, कबीर जयंती इत्यादि अवसरों पर कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में भी विमर्श हुआ।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

राष्ट्र की अखंडता का आधार हमारा धर्म और संस्कृति : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️सागर में दीपावली मिलन समारोह आयोजित

राष्ट्र की अखंडता का आधार हमारा धर्म और संस्कृति : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️सागर में दीपावली मिलन समारोह आयोजित


तीनबत्ती न्यूज : 03 नवंबर ,2024

सागर। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के चरणों में नमन करता हूं जिनके संघर्षों के कारण भाजपा को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र ,धर्म और संस्कृति को सशक्त करने का अवसर मिला है। राष्ट्र की अखंडता का आधार हमारा धर्म और संस्कृति है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां के नरयावली नाका वार्ड स्थित सीआर माडल स्कूल परिसर में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पधारे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान में व्यक्त किए।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र  के सशक्तिकरण का यश और गौरव का श्रेय आप सभी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं के संघर्षों को जाता है। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के त्याग और बलिदान के पश्चात आज एक विराट स्वरूप और भारत के गौरव के रूप में निर्मित भव्य राममंदिर में हमारे आराध्य रामलला विराजमान हैं। प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के पश्चात यह पहली दीपावली विशेष है। उन्होंने कहा कि पावन त्यौहारों की निरंतरता हमारे धर्म और संस्कृति की विशेषता है। जीवन की हर सफलता का सूत्र हमारे सनातन धर्म में है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज दीपावली का त्यौहार मना रही है। हमारे धर्म और संस्कृति की वैश्विक शक्ति यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति भी व्हाइट हाऊस में दीपावली मनाते हैं। उन्होंने कहा कि मुगल और अंग्रेज आए और गए पर हमारे धर्म संस्कृति के कारण हमारा राष्ट्र आज भी संगठित और सशक्त है।


पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में जो भी घटता है वह ईश्वर के विधान में पूर्व रचित होता है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति स्व एपीजे अब्दुल कलाम के आरंभिक जीवन में निराशा के कारण आए विचारों को लेकर ऋषिकेश के एक संत की शिक्षा का आख्यान सभी को सुनाया। उन्होंने बताया कि कलाम साहब से संत ने कहा कि निराशा व्यर्थ है क्योंकि ईश्वर ने आपके बारे कुछ और बड़ा सोच रखा होगा। इस प्रेरणा से निराशा से उबर कर कलाम साहब ने देश को परमाणु संपन्न बनाया, मिसाइल टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनाया और देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान हुए। उन्होंने कहा कि हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करें इससे आपका धन कम नहीं होता और यश बढ़ता है। उन्होंने जिला चिकित्सालय सागर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पीके धगट का उदाहरण देकर कहा कि वे परेशान हाल गरीब मरीज के परिजनों से एक बंगला पान लगवा कर लाने को कहते और बड़े से बड़ा आपरेशन करके कहते यही मेरी फीस है। डॉ. धगट का यश और कीर्ति आज किंवदंती बन गई जिसे सभी याद करते हैं।




मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि भूपेंद्र जी राजनीति के ऐसे संत हैं जिनसे कार्यकर्ताओं को पार्टी, नगर, क्षेत्र और प्रदेश के लिए निरंतर कार्य करते रहने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने नगरीय विकास मंत्री रहते हुए सैकड़ों करोड़ के विकास कार्यों से सागर शहर और नरयावली नाका वार्ड की रंगत बदल दी। नगर में चमचमाती सड़कें, एलिवेटेड कारीडॉ.ेर, झील का सौंदर्य, आडिटोरियम, स्टेडियम और आधुनिक खेल परिसर, इसके सामने नगर निगम का नवनिर्मित भवन से लेकर इस वार्ड की बावड़ी का जीर्णोद्धार जैसे काम देख कर लगता है कि भूपेन्द्र जी ने कार्यकर्ता गढ़े और शहर भी गढ़ा। उनके एतिहासिक रक्तदान शिविरों को भी डॉ. तिवारी ने याद किया।


ये हुए शामिल

कार्यक्रम को पूर्व सांसद डॉ. राजबहादुर सिंह, वार्ड के पूर्व पार्षद डॉ. राकेश शर्मा, अवधेश बिलैया और समारोह के आयोजक पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया ने भी संबोधित किया। सोमेश जड़िया ने अपने भावुक कर देने वाले उद्बोधन में कहा कि वार्ड के लिए जो भी किया गया उसके पीछे पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी का योगदान रहा है। संचालन लक्ष्मण सिंह लोधी ने किया।  कार्यक्रम में  राजबहादुर सिंह, श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, सुशील तिवारी, अवधेश विलैया, विद्या प्रसारिणी सभा के उपाध्यक्ष अनिरूद्ध पिंपलापुरे, एमाईसी सदस्य व पार्षदगण में विनोद तिवारी, नरेश यादव, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, शैलेष केशरवानी, राजकुमार पटेल, याकृति जड़िया, सूरज घोषी, संजय दुबे , प्रहलाद पटेल, रामू ठेकेदार, डब्बू साहू, डॉ.ॅ. राकेश शर्मा, मनोज तिवारी, ओमप्रकाश रूसिया, सुभाष कंड्या, रमाकांत माहेश्वरी, रामसेवक तिवारी, कमल बरसैया, कन्हैया लाल जड़िया, श्याम नेमा, अनुराग प्यासी , भरत नेमा, भानू पालीवाल, पं.माधव कटारे, रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी, नवीन भट्ट, शिंथिल पड़ेले, विकास पिंपलापुरे, अमन चौरसिया, अतुल नेमा, रीतेश विश्वकर्मा, संतोष दुबे, शरद सेन उपस्थित थे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Archive