पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया सेवादल कांग्रेस ने

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया सेवादल कांग्रेस ने


तीनबत्ती न्यूज : 01 नवंबर 2024

सागर :देश मे आयरन लेडी के रूप में पहचान रखने वाली देश की प्रथम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के आह्वान पर जिला शहर कांग्रेस सेवादल परिवार द्वारा शहादत दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें स्मरण किया।इस मौके पर प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन पर उन्हें भी याद किया।

इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि एक अजीम शख्यियत वाली भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी।इंदिरा गांधी को राजनीति विरासत में मिली थी और ऐसे में सियासी उतार-चढ़ाव को वे बखूबी समझती थीं। यही वजह रही कि उनके सामने न सिर्फ देश, बल्कि विदेश के नेता भी उन्नीस नजर आने लगते थे। जनता की नब्ज समझने की उनमें विलक्षण क्षमता थी।

शहर सेवादल ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वतंत्रता के उपरांत साढ़े पांच सौ से अधिक देशी रियासतों का एकीकरण भारत संघ में सफलतापूर्वक किया। आधुनिक भारत के पुलिस और प्रशासनिक तंत्र की आधारशिला उन्होंने ही रखी थी और हम सभी गौरव महसूस करते हैं कि सरदार पटेल जैसे नेता की विचारधारा वाले राजनैतिक दल में हम भी हैं।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से,संजय व्यास,वीरू चौधरी,लल्ला यादव,अंकुर यादव,लकी दुबे आकाश नामदेव,रवि जैन,तरु सैनी,अनीश रंगरेज,फहीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar : मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर आगड़ दम बागड़ दम.. लोकगीत की प्रस्तुति देंगी कविता शर्मा

Sagar  : मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर आगड़ दम बागड़ दम.. लोकगीत की प्रस्तुति देंगी कविता शर्मा 


तीनबत्ती न्यूज : 01 नवंबर ,2024

सागर  मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की अवसर पर आयोजित महाकवि पद्माकर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बुंदेलखंड की मशहूर गीतकार कविता शर्मा अपनी प्रस्तुति देगी। कलेक्टर श्री संदीप जी आर के आदेश पर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम दो नवंबर को महाकवि पद्माकर सभागार में फिर दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा । जिसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे कार्यक्रम में बुंदेलखंड की मशहूर गायिका कविता शर्मा के साथ अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएगी । सभी जिलेवासी दोपहर 12:00 बजे महाकवि पद्माकर सभागार मोती नगर में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं एवं मशहूर गायिका कविता शर्मा के गीतों का आनंद प्राप्त करें।

जिला स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम 2 नवंबर को : मंत्री श्री राजपूत होंगे मुख्य अतिथि 

पशुपालन एवं डेयरी विभाग एवं जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति सागर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गोवर्धन पूजन कार्यक्रम 2 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे आचार्य विद्या सागर गौसंवर्धन केंद्र गौशाला रतौना में आयोजित होगा। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री संदीप जी आर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के.वी. होंगे।

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

MP: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक के बाद एक 10हाथियों की मौत से मच हड़कंप ▪️ दीपावली के दिन भी दो हाथियों की मौत तीन की हालत अभी भी गंभीर

MP: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक के बाद एक 10हाथियों की मौत से मच हड़कंप

▪️ दीपावली के दिन भी दो हाथियों  की मौत   तीन की हालत अभी भी गंभीर


तीनबत्ती न्यूज: 31 अक्टूबर ,2024

बांधवगढ़ : मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (BTR) में जहरीला पदार्थ खाने से तीन और जंगली हाथियों की मौत हो गई है, जिससे इस सप्ताह अब तक मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. हाथियों की मौत से दिल्ली तक हड़कंप मचा है।प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे है। इस मामले में वनमंत्री रामनिवास रावत का कहना है कि हाथियों की मौत की जांच होगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ-वन्यजीव) वीकेएन अंबाडे ने रिजर्व के अंदर से फोन पर एक न्यूज एजेंसी को बताया, बुधवार शाम को एक हाथी की मौत हो गई और गुरुवार को दो अन्य की मौत हो गईं.

तीन हाथियों की हालत गंभीर 

बांधवगढ़  टाइगर रिजर्व में बीते दिनों से हाथियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है. बांधवगढ़ में मृतक हाथियों की संख्या बढक़र अब 10 हो गई है. दीपावली वाले दिन भी 2 हाथियों की मौत हो चुकी है। बाकी तीन हाथियों की हालत अभी भी खराब बताई जा रही है. इधर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की है. 

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली और पतौर रेंज में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है. दो दिन पहले तक एक नर सहित 7 मादा हाथियों की मौत हो चुकी थी, जबकि दीपावली वाले दिन यानि 31 अक्टूबर को भी दो हाथियों की मौत हुई. इधर हाथियों की मौत के बाद से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन एक्शन में और 7 घर, 7 खेतों की जांच करने के साथ ही पांच संदिग्धों से पूछताछ जारी है.


29 अक्टूबर को बिगड़ी थी तबीयत

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव एल. कृष्णमूर्ति के अनुसार 29 अक्टूबर की दोपहर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली और पतौर रेंज में 13 हार्थियों के झुण्ड में से कुछ हाथियों के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली थी. कान्हा और पेंच टाइगर रिजर्व के वन्य जीव स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सभी हाथियों का उपचार किया जा रहा है. कृष्णमृर्ति के अनुसार एसटीएसएफ प्रमुख और उनकी टीम डॉग स्क्वॉड के साथ घटना स्थल से 5 किलोमीटर के एरिया में छानबीन कर मामले की जांच कर रहा है. अब तक क्षेत्र से धान, कोदो, पानी के नमूने लेकर जांच के लिए स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर भेजे गए हैं. 7 खेतों और 7 घरों की तलाशी ली गई है, जबकि पांच लोगों से भी पूछताछ की गई.

दिल्ली की टीम करेगी जांच

वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) नई दिल्ली ने मामले की जांच के लिए एक समित गठित की है. राज्य शासन ने भी मामले की उचित जांच के लिए एक राज्य स्तरीय जांच समिति का गठन किया है. बताया जा रहा है कि अब तक 6 हाथियों का पोस्टमार्टम किया जा चुका है और एक हाथी का नमूना जांच के लिए एसडब्ल्यूएफएच भेजा गया है. प्रारंभिक साक्ष्यों और पोस्टमार्टम के आधार पर पशु चिकित्सक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हाथियों की मौत का कारण कोदो की विषाक्तता प्रतीत होता है. इसकी तत्यात्मक पुष्टि केवल फारेंसिक लैब परीक्षण रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी. इधर 13 हाथियों में से अब तक 10 हाथियों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 की हालत भी खराब बताई जा रही है.

दीपावली पर गणेश जी के रूप में पूजा करते है इधर सरकार नहीं दे पारी सुरक्षा : उमंग सिंगार


नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का कहना है कि  बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत हो गई और सरकार इस घटना पर चुप क्यों है। एक तरफ हम हाथियों की यानी गणेश जी की पूजा कर रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार हाथियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे है और वहीं वन मंत्री वोट मांग रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा वन्य प्राणियों के साथ में आदिवासियों का गहरा नाता और तना-बना है इस घटना में आदिवासियों का कोई दोष नहीं है , जल जंगल जमीन आदिवासियों का अधिकार है और सरकार को आदिवासियों की सुरक्षा के साथ-साथ वन्य प्राणियों की भी सुरक्षा करनी चाहिए । करीब 4 साल से हाथी झारखंड और कर्नाटक से आते रहे हैं , इस बीच में क्या सरकार ने उन वन समितियां से कोई चर्चा की या उन आदिवासियों से चर्चा की या उनके साथ कोई बैठक की या हाथियों के विस्थापन की बात कही हाथियों का किस तरह से विस्थापन करना है ,उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार ने किसी भी तरह की कोई प्लान नहीं बनाया। 

Share:

खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने सपत्नीक खरीदी दीपावली की पूजन सामग्री

खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने सपत्नीक खरीदी दीपावली की पूजन सामग्री


तीनबत्ती न्यूज  : 30 अक्टूबर 2024
सागर: लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत के साथ स्थानीय बाजार में पहुंचकर स्थानीय व्यापारियों से मिट्टी के दिए सहित पूजन सामग्री खरीदी एवं कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए हम सबको स्थानीय व्यक्तियों से मिट्टी से निर्मित पूजन सामग्री को खरीदना चाहिए जिससे कि हमारे दूर दराज के कुम्हार, प्रजापति समाज के व्यक्ति आगे बढ़ सकें एवं आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके।


 
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा सहायता समूह की बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किया जा रहे हैं और दीपावली के शुभ अवसर पर उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के दिए सहित अन्य पूजन सामग्री हम सबको खरीद कर पूजन करना चाहिए। 



मंत्री श्री राजपूत अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सविता राजपूत  उनके बेटे आकाश सिंह राजपूत और उनकी सहित अन्य परिजनों के साथ कपड़े का थैला लेकर पूजन सामग्री खरीदने बाजार में गए जहां उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर उपयोग होने वाली पूजन सामग्री को खरीदा।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



   
Share:

बीडी उद्योगपति श्री हरभजन सिंह राठौर का दुखद निधन

बीडी उद्योगपति श्री हरभजन सिंह राठौर का  दुखद निधन


तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर, 2024

सागर : प्रसिद्ध बीडी उद्योगपति और सागर जनपद के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व छात्र महासंघ अध्यक्ष श्री हरभजन सिंह राठौर का आज बुधवार को दुखद निधन हो गया। श्री हरभजन सिंह पूर्व मंत्री स्व श्री हरनाम सिंह राठौर और  गजेन्द्र सिंह राठौर के छोटे भाई और पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के चाचा थे। उनका अंतिम संस्कार कल 31 अक्टूबर 2024 को पगारा स्थित फॉर्म हाउस में 11 बजे किया जायेगा। उनकी अंतिम यात्रा बंगला नंबर 1 सादर बाजार से निकलेगी। 
स्व हरभजन सिंह राठौर के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।  निधन की खबर मिलते ही उनके निवास पर शुभचिंतक पहुंचे। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए।  वे डा हरिसिंह गौर विश्विद्यालय सागर की छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहे। उनके निधन पर अनेक  नागरिक ने शोक व्यक्त किया है। 


शोकाकुल परिवार :
भाई: गजेन्द्र सिंह राठौर पुत्र : बलवंत सिंह राठौर
भतीजे - हरवंश सिंह राठौर (पूर्व विधायक बण्डा), कुशाल सिंह राठौर, कुलदीप सिंह राठौर, नितेन्द्र सिंह राठौर, कृपाल सिंह राठौर, उजागर सिंह राठौर, नागेन्द्र सिंह राठौर, विकेन्द्र सिंह राठौर, रितेन्द्र सिंह राठौर, सुवेन्द्र सिंह राठौर,
नाती:  जसवंत सिंह राठौर, वंशदीप सिंह राठौर, विराज सिंह राठौर, वैभव सिंह राठौर, परनजय सिंह राठौर, रियांश सिंह राठौर,
लक्ष्यराज सिंह राठौर, एकाक्षर सिंह राठौर एवं समस्त राठौर परिवा

_________________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

महार रेजिमेंट सागर में दीपावली पर फन मेला आयोजित

महार रेजिमेंट सागर में दीपावली पर फन मेला आयोजित 


तीनबत्ती न्यूज : 30 अक्टूबर ,2024

सागर : दीपावली पर्व पर महार रेजिमेंट सेंटर सागर में सेना के लिए एक दिवसीय फन मेला का आयोजन किया गया।सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर आई एस भल्ला,विशिष्ट सेवा मेडल ने आयोजन में उत्साहवर्धन किया । मेला में अग्निवीर जवान, सैन्य अधिकारी और परिवारजनों ने हिस्सा लिया।




महार रेजिमेंट के ग्राउंड में आयोजित इस मनोरंजन मेला में करीब 55 विभिन्न तरह के स्टाल लगाए गए थे। इनमें खानेपीने के सामानों के साथ घरेलू उपयोग की वस्तुएं और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। मेला में फिजिकल फिटनेस से जुड़े खेलो को भी रखा गया। मेला में अग्निवीर जवानों ने उत्साह के आनन्द लिया। मेला में  स्टेज पर बुंदेलखंड के वाद्ययंत्र दुलदुल घोड़ी , रमतुला आदि बाजों प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही बुंदेली नृत्य नौरता आदि की प्रस्तुत किया गया। बच्चो के मनोरंजन के लिए झूला आदि को लगाया गया। 



महार रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर आई एस भल्ला,विशिष्ट सेवा मेडल ने मेला का अवलोकन किया और जानकारी ली। उन्होंने सैन्य परिवारों से मुलाकात की और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। मेला में बेहतर प्रदर्शन करने वालों के लिए पुरस्कार भी वितरित किए गए।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

MP: कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की दूसरी सूची जारी : 84 सचिव, 36 संयुक्त सचिव की नियुक्तियां : पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और अनुशासन कमेटी गठित

MP: कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की दूसरी सूची जारी :  84 सचिव, 36 संयुक्त सचिव की नियुक्तियां : पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी और अनुशासन कमेटी गठित 


तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर, 2024

भोपाल : दो दिन पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने के बाद मंगलवार देर रात एक और सूची जारी की गई है। इसमें 25 सदस्यीय पीएसी समेत 84 सचिव और 36 संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं। पीएसी में कमलनाथ, नकुलनाथ के साथ ही दिग्विजय सिंह को भी शामिल किया गया है। कमलनाथ की कार्यकारिणी में कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष बनाए गए राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह जीतू पटवारी की टीम में भी कोषाध्यक्ष बने रहेंगे।

इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने  177 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित की थी। जिसमें में 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव, 16 कार्यकारिणी सदस्य, 33 स्थाई आमंत्रित सदस्य और 40 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। अब लिस्ट का सेकेंड पार्ट आने के बाद पटवारी की टीम में कुल 335 सदस्य हो गए हैं।

देखे पहली सूची: जीतू पटवारी ने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की : 177 सदस्यीय कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष और 71 महासचिव

देखे सूची :








पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी  

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 25स दस्यीय पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) का गठन किया गया है। इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, जीतू पटवारी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, कांति लाल भूरिया, अजय सिंह राहुल, अरुण यादव, विवेक तन्खा, अशोक सिंह, मीनाक्षी नटराजन, कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह मरकाम, फूल सिंह बरैया, सज्जन सिंह वर्मा, गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति, नकुलनाथ, बाला बच्चन, विजय लक्ष्मी साधौ, शोभा ओझा, आरिफ मसूद, तरुण भनोत, प्रवीण पाठक और सत्यपालसिंह नीटू सिकरवार को शामिल किया गया है।

अनुशासन समिति : चेयरमैन अमरपाटन विधायक राजेंद्र कुमार सिंह को अनुशासन समिति का चेयरमैन बनाया गया है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, रिटायर्ड आईएएस अजीता वाजपेई, शेख अलीम और पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर को अनुशासन समिति का सदस्य बनाया गया है।

विवेक तन्खा बने  परिसीमन कमेटी के चेयरमैन 

कांग्रेस ने डीलिमिटेशन कमेटी (परिसीमन समिति) का भी गठन किया है। राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अधिवक्ता जेपी धनोपिया, केके मिश्रा, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, ग्वालियर ग्रामीण विधायक साहब सिंह गुर्जर और रिटायर्ड आईएएस वीके बाथम को इसका सदस्य बनाया गया है

Share:

Archive