राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने दिया स्वच्छता संदेश : कार्यक्रम में सहयोगी बने रिशांक तिवारी
तीनबत्ती न्यूज : 28 अक्टूबर ,2024
सागर : भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय, भोपाल (मप्र-छग) मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, राज्य रा. से.यो. प्रकोष्ठ (महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर म.प्र.) के अंतर्गत यह दिवाली माय भारत वाली, माय भारत पोर्टल के अंतर्गत 27, 28, 29 अक्टूबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा, सेवा से सीखो, यातायात प्रबंधन जैसे अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें जिला सागर की संस्था इंफिनिटी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग कॉलेज सागर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में सागर के कटरा बाजार मुख्य मार्ग में स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया साथ ही स्वच्छता रैली का आयोजन किया एवं समस्त दुकानदार एवं व्यवसायिक व्यक्तियों को स्वच्छता बनाए रखना एवं अपनी दुकानों को व्यवस्थित रखने जिससे यातायात एवं परिवहन व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो एवं शहर के नागरिकों को खरीददारी करने में आसानी हो, साथ ही सभी दुकानदारों ने हमारी इस मुहिम का स्वागत किया एवं व्यापार में होने वाली समस्याओं को साझा किया । आज कार्यक्रम में शहर की जाने-माने युवा समाजसेवी रिशांक तिवारी उपस्थित रहे। साथ ही यातायात पुलिस चौकी कटरा बाजार सागर एवं तीन बत्ती पर यातायात पुलिस कर्मियों को दीपावली की शुभकामनाएं संदेश के साथ उनके कार्य में सहयोग किया। श्री तिवारी जी ने हमारे कार्य की सराहना करते हुए समस्त दुकानदारों को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और दीपावली की सभी को प्यार भरी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संस्था की चेयरपर्सन डॉक्टर सुधा मलैय, वाईस चेयरपर्सन दिलीप मलैया, ग्रुप डायरेक्टर श्रीमती रति मलैया, प्रो. राम पाठक एवं प्राचार्या डॉ. नवदीप कौर सलूजा ने बधाई दी। कार्यक्रम के नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोह. अशफाक सिद्दीकी एवं मुफ्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल तबरेज मंसूरी, असि. प्रो. अमित चौरसिया मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत स्वयंसेवक अंकित चौरसिया अन्य स्वयंसेवक शुभम धानक पूनम भारती अंजली रितिका काजल सालिया शिल्पी मुस्कान वैशाली पलक एवं नुक्कड नाटक टीम के साथ सभी रा से यों स्वयंसेवक सम्मिलित रहे।