डॉ. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी में वंचित लोगो के प्रति करूणा का भाव था : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव
▪️ डॉ. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी की जन्म शताब्दी पर आयोजन : वक्ताओं ने सुनाए संस्मरण
तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर ,2024
सागर: समाजवादी नेता और सागर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी की जन्म शताब्दी के अवसर पर श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय द्वारा गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक पं. गोपाल भार्गव और विशिष्ट अतिथि विधायक षैलेन्द्र जैन रहे। अध्यक्षता पूर्व सांसद लक्ष्मीरायण यादव ने की।इस मौके पर वक्ताओं ने डा सिलाकारी के व्यक्तित्व पर चर्चा की और उनके संस्मरणों o सुनाया ।
यह भी पढ़े : भाजपा राष्ट्रप्रेम और मातृभूमि की पाठशाला है : अविराज सिंह ▪️बीना में भाजपा युवा सम्मेलन
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पं. गोपाल भार्गव ने कहा कि मै तो सिलाकारी जी के वक्तव्य शैली का मुरीद था । मै उनकी सभाओ में धूल में पालथी मारकर भाषण सुनता था । उन्होंने बताया कि डा सिलाकारी में क्या जज्बा था ।उनके बोलने में वंचित लोगो के प्रति उनमे करूणा का भाव रहता था। उनकी सभाओं के समय सिनेमा घर में उपस्थिति कम हो जाती थी। आजकल ऐसे नेताओं का अभाव हो गया है। श्री भार्गव ने कहा कि सिलाकारी जी हमारे शहर की धरोहर थे पीढ़ित मानवता की सेवा के लिए उनके कार्यो के लिए उन्हें सदैव याद रखा जायेगा।
यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :28 अक्तटूबर से 03 नवंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि डा सिलाकारी जी की राजनीति के सच्चे साधक थे। मेरे चाचा से एवं दादी से उनके आत्मीय संबध थे। सिलाकारी जी जैसे लोग बिरले होते है।
वरिष्ठ अधिवक्ता पं. के.के. सिलाकारी ने अपने बडे़ भाई के जीवन से जुडे़ सस्मरणों को साझा किया। संस्था के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी ने कार्यक्रम की शूरूआत में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय के सामाजिक सरोकार के आयोजनों की जनकारी दी।
वरिष्ठ अधिवक्ता पं. के.के. सिलाकारी ने अपने बडे़ भाई के जीवन से जुडे़ सस्मरणों को साझा किया। संस्था के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी ने कार्यक्रम की शूरूआत में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय के सामाजिक सरोकार के आयोजनों की जनकारी दी।
यह भी पढ़े : जीतू पटवारी ने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की : 177 सदस्यीय कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष और 71 महासचिव
अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि उन्होंने समाजवाद को जिया है, उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझोता नहीं किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर्भज सिंह राजपूत, पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी, वाजिद अली ने भी सिलाकारी जी से जुडे़ सस्मरणों को साझा किया। इस मौके पर डा लक्ष्मी नारायण सिलाकारी को श्रद्धांजलि दी गई ।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर डा सिलाकारी के पुत्र मधुसूदन सिलाकारी, अरुण सिलाकारी ,राहुल सिलाकारी सहित डा रविन्द्र सिलाकारी ,लक्ष्मीनारायण चौरसिया, पुरशोत्तम चौबे, ऋशभ समैया, भोलेष्वर तिवारी, उमाकांत मिश्र, संतोश कुमार श्रीवास्तव, जेपी पाण्डेय, हरी चौबे, संतोष सिलाकारी, आशा सिलाकारी, ज्योति उपाध्याय, अशोक मिजाज, वीरेन्द्र प्रधान, जी एल छत्रसाल, आर एस यादव, जितेन्द्र चावला, राज पुरोहित, महेश कुमार चौबे, राजेन्द्र सिलाकारी, हरीसिंह ठाकुर, इम्त्याज, हुसैन अजीम खान, टीकाराम त्रिपाठी, राधाकृश्ण व्यास, राजेन्द्र दुबे, रमेश दुबे, ज्वालाप्रसाद रिछारिया, मुन्ना रावत, दीपेश मिश्रा, निषिकांत सिलाकारी, आषुतोश पाराषर, राजेश षास्त्री, आरके तिवारीसुदेष तिवारी, शेलेन्द्र ठाकुर, पीआर मलैया, लोकनाथ मिश्र, महेश दत्त दुबे, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
__________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
___________________