डॉ. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी में वंचित लोगो के प्रति करूणा का भाव था : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ▪️ डॉ. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी की जन्म शताब्दी पर आयोजन : वक्ताओं ने सुनाए संस्मरण

डॉ. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी में वंचित लोगो के प्रति करूणा का भाव था : पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव

▪️ डॉ. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी की जन्म  शताब्दी पर आयोजन :  वक्ताओं ने सुनाए संस्मरण


तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर ,2024

सागर: समाजवादी नेता और  सागर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण सिलाकारी की जन्म शताब्दी के अवसर पर श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय द्वारा गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक पं. गोपाल भार्गव और विशिष्ट अतिथि विधायक षैलेन्द्र जैन रहे। अध्यक्षता पूर्व सांसद लक्ष्मीरायण यादव ने की।इस मौके पर वक्ताओं ने डा सिलाकारी के व्यक्तित्व पर चर्चा की और उनके संस्मरणों o सुनाया ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि पं. गोपाल भार्गव ने कहा कि मै तो सिलाकारी जी के वक्तव्य शैली का मुरीद था । मै उनकी सभाओ में धूल में पालथी मारकर भाषण सुनता था । उन्होंने बताया कि डा सिलाकारी में क्या जज्बा था ।उनके बोलने में वंचित लोगो के प्रति उनमे करूणा का भाव रहता था। उनकी सभाओं के समय सिनेमा घर में उपस्थिति कम हो जाती थी। आजकल ऐसे नेताओं का अभाव हो गया है। श्री भार्गव ने कहा कि सिलाकारी जी हमारे शहर की धरोहर थे पीढ़ित मानवता की सेवा के लिए उनके कार्यो के लिए उन्हें सदैव याद रखा जायेगा।


विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि डा सिलाकारी जी की राजनीति के सच्चे साधक थे। मेरे चाचा से एवं दादी से उनके आत्मीय संबध थे। सिलाकारी जी जैसे लोग बिरले होते है।
वरिष्ठ अधिवक्ता पं. के.के. सिलाकारी ने अपने बडे़ भाई के जीवन से जुडे़ सस्मरणों को साझा किया। संस्था के सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी ने कार्यक्रम की शूरूआत में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और 
सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय के सामाजिक सरोकार के आयोजनों की जनकारी दी।


अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि उन्होंने समाजवाद को जिया है, उन्होंने कभी सिद्धांतों से समझोता नहीं किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर्भज सिंह राजपूत, पूर्व सांसद नंदलाल चौधरी, वाजिद अली ने भी सिलाकारी जी से जुडे़ सस्मरणों को साझा किया। इस मौके पर डा लक्ष्मी नारायण सिलाकारी को श्रद्धांजलि दी गई ।

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर डा सिलाकारी के पुत्र मधुसूदन सिलाकारी, अरुण सिलाकारी ,राहुल सिलाकारी सहित डा रविन्द्र सिलाकारी ,लक्ष्मीनारायण चौरसिया, पुरशोत्तम चौबे, ऋशभ समैया, भोलेष्वर तिवारी, उमाकांत मिश्र, संतोश कुमार श्रीवास्तव, जेपी पाण्डेय, हरी चौबे, संतोष सिलाकारी, आशा सिलाकारी, ज्योति उपाध्याय, अशोक मिजाज, वीरेन्द्र प्रधान, जी एल छत्रसाल, आर एस यादव, जितेन्द्र चावला, राज पुरोहित, महेश कुमार चौबे, राजेन्द्र सिलाकारी, हरीसिंह ठाकुर, इम्त्याज, हुसैन अजीम खान, टीकाराम त्रिपाठी, राधाकृश्ण व्यास, राजेन्द्र दुबे, रमेश दुबे, ज्वालाप्रसाद रिछारिया, मुन्ना रावत, दीपेश मिश्रा, निषिकांत सिलाकारी, आषुतोश पाराषर, राजेश षास्त्री, आरके तिवारीसुदेष तिवारी, शेलेन्द्र ठाकुर, पीआर मलैया, लोकनाथ मिश्र, महेश दत्त दुबे, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

यूरेशिया कूडो कप चैम्पियनषिप में 3 स्वर्ण सहित 13 अंतर्राष्ट्रीय पदकों पर भारत का कब्जा ▪️सगर के खिलाड़ियों ने जीते 3 कांस्य पदक

यूरेशिया कूडो कप चैम्पियनषिप में 3 स्वर्ण सहित 13 अंतर्राष्ट्रीय पदकों पर भारत का कब्जा

▪️सगर के खिलाड़ियों ने जीते 3 कांस्य पदक


तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर ,2024

सागर: अर्मेनिया की राजधानी येरेवान में 19 से 21 अक्टूबर तक यूरेशिया कूडो कप चैम्पियनषिप आयोजित की गई थी जिसमें भारत के 26 कूडो खिलाड़ियों ने कूडो इण्डिया के हेड कोच एवं कूडो एषिया के महासचिव हेन्सी मेहुल वोरा के नेतृत्व में भाग लिया। 

कूडो एसोसिएषन के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान ने बताया कि प्रतियोगिता में भारतीय कूडो दल ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्षन करते हूए 3 स्वर्ण पदक, 6 रजत पदक एवं 4 कांस्य पदकों पर कब्जा किया। कूडो एसोसिएषन ऑफ इण्डिया की स्थापना के 13वीं वर्षगांठ पर 13 पदको पर कब्जा करना भी एक सुखद संयोग है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के 6 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था जिनमें से 4 खिलाड़ी सागर नगर का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। प्रतियोगिता में सागर के 4 खिलाड़ियों में से तीन खिलाड़ियों ने विदेशी धरती पर पहली बार 3 कांस्य पदक जीतकर सागर नगर के साथ साथ मध्यप्रदेश एवं भारत देश का नाम रौषन किया है।

इनको मिले पदक

सागर के मोहम्मद सोहेल खान, अपूर्व सेन, उत्कर्ष सेन एवं वैष्णवी सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें सीनियर मैन्स कैटेगरी के -250 पी आई कैटेगरी में मोहम्मद सोहेल खान ने कांस्य पदक प्राप्त किया, वुमन सीनियर कैटेगरी के -220 पी आई कैटेगरी में वैष्णवी सिंह नेे कांस्य पदक प्राप्त किया वहीं अण्डर 19 मैन्स कैटेगरी के -240 पी आई कैटेगरी में उत्कर्ष पटेल ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

सागर में हुआ स्वागत

सागर आगमन पर सागर रेल्वे स्टेशन पर अभिभावकों, खेल प्रेमियो एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गाजे बाजे फूल मालाओं से खिलाड़ियों का स्वागत किया।खिलाड़ियों की उपलब्धि पर राष्ट्रीय कूडो संघ के चेयरमेन एवं बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, कूडो एसोसिएसन ऑफ मध्यप्रदेष के चेयरमेन नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रषिक्षक डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान, महासचिव हरिकांत तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ नईम खान, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, आमिर खान, अजय पटेल, शुभम राठौर, मेघा भोजक, मधुराज पुरोहित, राजा ठाकुर, गुड्डे ठाकुर, अभिनव बिल्थरे, सारांश मिश्रा, स्वपनिल गुप्ता, नितिन साहू, पवन केषरवानी, आदर्श साहू, अमन राय, वासू केशनवानी,यश पाठक, आशूतोष सोनी, यश सोनी आदि ने शुभकामनाऐ देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

Sagar: कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन सम्पन्न

Sagar: कांग्रेस सेवादल का मासिक ध्वजवंदन सम्पन्न


तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर ,2024

सागर : हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल परिवार मासिक ध्वजवंदन कार्यक्रम आयोजित करते आ रहा है,इसी श्रृंखला में अक्टूबर माह के इस अंतिम रविवार को कार्यक्रम का आयोजन शनीचरी पुलिस चौकी के नजदीक,बजरिया तिगड्डा, कृष्णगंज वार्ड में वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व पार्षद सुल्तान कुरैशी के करकमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुरैशी ने कहा कि सेवादल के इस कार्यक्रम का अतिथि बनना मेरे लिये अभिमान का विषय है।


शहर की दशा पर चर्चा करते हुए उनने कहा कि टाटा और सीवर के बहाने नगरनिगम अपनी लापरवाही छुपा रहा है,देश में सबसे बड़े त्यौहार के समय निगम जल सप्लाई नहीं कर पा रहा है। जिला अस्पताल को बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में मर्ज कर जिला अस्पताल का अस्तित्व खत्म नहीं होने देंगे चाहे हमें मिलकर आंदोलन करना पड़े। अंत में मुख्य अतिथि ने दीपोत्सव की समस्त शहर वासियों को शुभकामनाएं दी।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी के ब्लाकाध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जमीर गब्बर पठान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आयोजन शहर और ग्रामीण सेवादल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने और संचालन द्वारका चौधरी ने किया।

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,युकां अध्यक्ष जितेन्द्र चोधरी,शरद पुरोहित,लीलाधर सूर्यवंशी,नितिन पचौरी, आनंद हेला,कल्लू पटेल,रामशंकर सेन,उमेश यादव,लल्ला यादव, अब्दुल गफ्फार बाबा, अर्पित जाटव,गोपीलाल यादव,जागृति, मोहम्मद इरफान,अब्दुल गफ्फार,अंकुर यादव, जमील खान,सलीम खान, संजय रैकवार, पप्पू ठाकुर,दीपांश बिल्थरे,हर्दयांश चौबे,मो.तारिक,मो.तनवीर पठान,पप्पू दुबे, राशिद खान,साहिम,साहिब,अल्फेज आदि उपस्थित रहे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

भाजपा राष्ट्रप्रेम और मातृभूमि की पाठशाला है : अविराज सिंह ▪️बीना में भाजपा युवा सम्मेलन

भाजपा राष्ट्रप्रेम और मातृभूमि की पाठशाला है : अविराज सिंह

▪️बीना में भाजपा युवा सम्मेलन 


तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर ,2024

सागर। किसी युवा को मातृभूमि की सेवा करना सिखाना है और राष्ट्र प्रेमी बनाना है तो उसे भाजपा से जुड़ जाना चाहिए। यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि आज जब देश के सारे विपक्षी दल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं हमारी भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो संतुष्टिकरण की राजनीति करती है। आदर्श नेता कैसे होते हैं आज उसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। यह विचार युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने बीना में आयोजित भाजपा युवा सम्मेलन में व्यक्त किए। 


अविराज सिंह ने युवा सम्मेलन में उपस्थित युवाओं को उत्साह से भर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वाराणसी में दिए अपने भाषण में कहा था कि अपनी प्राचीन सनातन संस्कृति वाला भारत विश्व का सबसे युवा देश है और वे स्वयं प्रयास करेंगे कि देश भर से एक लाख युवा राजनीति में आएं। अविराज सिंह ने कहा कि राजनीति में मेरे प्रेरणास्रोत पं दीनदयाल उपाध्याय जी, स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं अटल बिहारी वाजपेई और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। पं दीनदयाल जी ने एकात्म मानववाद के सिद्धांत में हमें बताया कि मनुष्य, पशु, वृक्ष सभी की आत्मा एक है। सभी में एकात्म हो, किसी से भी धर्म,जाति, रंग का भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि भारत की प्राचीन संस्कृति ही विकास का मूलस्तंभ बनेगी। स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सबसे पहले यह आवाज उठाई कि देश में दो प्रधान, दो निशान, दो विधान नहीं रह सकते, और देखिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी पार्टी भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर यह कर के दिखा दिया और कश्मीर के लालचौक पर शान से तिरंगा लहरा रहा है। श्री अविराज सिंह सैकड़ों वाहनों और बड़ी संख्या में जिले भर से आए युवा कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ सागर से बीना पहुंचे।



युवा नेता अविराज सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनके प्रसिद्ध वचनों से याद करते हुए कहा कि पूज्य अटल जी ने कहा था कि भारत वंदन और अभिनंदन की धरती है, यहां की हर सरिता गंगा है और हर कंकर शंकर है। मरने के बाद भी मेरी अस्थियों से आवाज आएगी भारत माता की जय। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अविराज ने मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा का उल्लेख करते हुए उन्हें आदर्श नेता बताया। 


युवाओं को सफलता के पांच सूत्र देते हुए अविराज सिंह ने कहा कि पहला पूरे जीवन में माता पिता का आशीर्वाद अपने साथ रखें, क्योंकि माता पिता ही चाह सकते हैं कि उनका बेटा उनसे भी आगे निकल जाए। दूसरा जीवन में जितना हो सके धैर्य रखें लेकिन उसकी भी सीमा हो। शत्रु को बिना हिंसा के बिना बोले ही समर्पण करा लें। तीसरा सूत्र जो होता है अच्छे के लिए होता है, चौथा सूत्र अपने आलोचकों को भी प्रेम और सम्मान दें क्योंकि वे ही आपकी लोकप्रियता के सहायक हैं। पांचवां यह सूत्र कि आपके आरंभ से ही तय नहीं हो जाता कि आप किस मुकाम तक पहुंचेंगे। श्री अविराज सिंह ने हर सूत्र को सिद्ध करने वाले महापुरुषों के जीवन के आख्यान सुनाए। 


श्री अविराज सिंह ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम बीना के स्व सुधाकर राव बापट को चरण वंदन कहते हुए उन्हें अपने दादा जी की तरह बताया। उन्होंने कहा कि खुरई और बीना में आज जो भाजपा का सशक्त स्वरूप है उसे स्व बापट जी ने ही सजाया संवारा है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीना में आज सभी ने जो मेरा स्वागत और सम्मान किया है उसके लिए मैं जीवन भर आपका आभारी रहूंगा और आपके दुख सुख में जीवन भर खड़ा रहूंगा। उन्होंने सभी को धनतेरस, दीपावली की शुभकामनाएं दीं। 

विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने  किया रवाना रैली को


देवरी विधायक पं ब्रजबिहारी पटैरिया ने आशीर्वाद देकर अविराज को रवाना किया। सागर से बीना के रास्ते भर जगह-जगह अविराज सिंह का स्वागत हुआ। काफिला पांच घंटे में सागर से बीना पहुंच सका। देवरी विधायक की सुपुत्री सुश्री प्रियंका पटैरिया तथा भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वैभव दुबे ने भी संबोधित किया। सम्मेलन के आयोजक युवा भाजपा नेता आकाश सिंह गोदना ने आभार व्यक्त किया।



 ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में राजेंद्र उपाध्याय, महेश राय पूर्व विधायक, श्रीमती लता सकवार नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती ऊषा राय जनपद अध्यक्ष, संजय बापट पूर्व जिला महामंत्री, निर्मला सप्रे विधायक बीना, धरमू राय पूर्व विधायक, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति नायक, ज्योति दुबे उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, वैभव दुबे प्रदेश कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा, सूर्यांश तिवारी, आकाश सिंह गोदना,लोकेंद्र ठाकुर, शुभम तिवारी, खूबसिंह कुशवाहा, चित्तरसिंह राजपूत, आर्यन जैन, भरत लोधी, मुकेश पटेल, संतोष सिंह ठाकुर, संजय सिंह,
संदीप तिवारी, शंकर लाल दांगी, पुष्पेंद्र नेहरौन, पृथ्वी राजपूत, रूपेश श्रीवास्तव, सोनू यादव, सिद्धार्थ सेन, राजा ठाकुर, रूपेश मालाखेड़ी, अभिषेक ठाकुर, अमर प्रताप सिंह नाथू सिंह यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष, दिनेश जैन भानगढ़, नीलेश पटेल सरपंच, बलभद्र सिंह बुंदेला, अजय पटेल, गजेंद्र यादव, सुरेश विश्वकर्मा धनसिंह सेन, नरेश नायक, संदीप दांगी उपाध्यक्ष नगर पालिका बासौदा, आशीष सिंह बीना, अमित ठाकुर, हीरेंद्र ठाकुर, संजय ठाकुर, छोटू ठाकुर, कृष्ण कुमार ठाकुर, नारायण तिवारी,गौरव ठाकुर,हर्ष ठाकुर,रामराज ठाकुर,जितेंद्र ठाकुर, इंद्रराज ठाकुर,अर्जुन ठाकुर, वृंदावन अहिरवार,रवि बंसल, सुरेंद्र ठाकुर, प्रदीप ठाकुर,आकाश ठाकुर,मोहन सिंह, राममिलन दांगी, जुगल तिवारी, मनोज तिवारी, अशोक फौजदार, कमली राय, दिनेश जैन, नीलेश पटेल, अजय पटेल, गजेंद्र यादव, सुरेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :28 अक्तटूबर से 03 नवंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :28 अक्तटूबर से 03 नवंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 27 अक्टूबर ,2024

सबसे पहले आपको  धनतेरस और दीपावली की ढेर सारी बधाई । समय की सबसे छोटी और प्रचलित इकाई क्षण होती है और उसका महत्व हमें तब समझ में आता है जब हमारी ट्रेन  केवल एक क्षण की वजह से  छूट जाती है । सप्ताह भी  समय की एक इकाई है और इसके बारे में हम आपको हर सप्ताह बताते हैं। आज मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपको 28 अक्टूबर से 3 नवंबर अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी से कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में आपको बताऊंगा ।

सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह पैदा होने वाले बच्चों के भविष्य के बारे में बताऊंगा । 28 तारीख को 11: 33 रात तक पैदा होने वाले  बच्चों की चंद्र राशि सिंह होगी । भाग्य से इन बच्चों को बहुत मदद मिलेगी तथा ये उच्च पद पर जा सकते हैं ।

28 तारीख के 11:33 रात से लेकर 31 तारीख को 11:15 दिन तक पैदा होने वाले बच्चे कन्या राशि के होंगे । ये बच्चे  अत्यंत धनी होंगे । 31 तारीख के 11:15 दिन से 2 नवंबर के 10:36 रात तक पैदा होने वाले बच्चों की राशि तुला होगी । ये बच्चे     शारीरिक रूप से अत्यंत मजबूत होंगे । 2 नवंबर के 10:36 रात से 3 नवंबर को तक पैदा हुए बच्चे वृश्चिक राशि के होंगे । इन बच्चों का भाग्य बहुत मजबूत होगा तथा ये बच्चे उच्च पद पर जा सकते हैं ।

यह भी पढ़े जीतू पटवारी ने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की : 177 सदस्यीय कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष और 71 महासचिव

मेष लग्न राशि

आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पर्याप्त धन आने की आशा है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।  माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें। आपके लिए 31 तारीख के दोपहर के बाद से लेकर एक और 2 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उचित है  । सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर के कोई भी कार्य करना चाहिए  । 31 अक्टूबर तथा एक और दो नवंबर को आपके सुख  और जनता में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान सूर्य  को जल अर्पण करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

वृष लग्न राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके व्यापार में उन्नति हो सकती है  ।  अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  दुश्मनों को आप आसानी से पराजित कर सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 28 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  3 नवंबर को भी आपको व्यापारिक कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  31 अक्टूबर,  एक और दो नवंबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

यह भी पढ़े : डा. विनोद मिश्रा रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर के प्रथम कुलपति नियुक्त


मिथुन लग्न राशि 

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  आपका भाग्य आपका कम साथ देगा ।  खर्चों में कमी होगी  ।  धन आने की मात्रा भी कम हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 , 30 और 31 अक्टूबर के दोपहर तक का समय शुभ है  ।  3 नवंबर को आप अपने शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन उड़द की दाल का दान करें तथा शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क लग्न राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी परंतु स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  धन आने की मात्रा में थोड़ी वृद्धि हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है । आप के लिए 31 अक्टूबर तथा एक और दो नवंबर लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  3 नवंबर को छात्रों को सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

यह भी पढ़ेमहिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

सिंह लग्न राशि

इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।   शत्रुओं को आप आसानी से पराजित कर सकते हैं  ।  भाइयों के साथ संबंध ठीक हो सकते हैं  ।  आपको और आपके जीवनसाथी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए  28 अक्टूबर और 3 नवंबर मंगल दायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार रविवार है ।

कन्या लग्न राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ दे सकता है । आपको और आपके जीवनसाथी को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध भी थोड़ा खराब हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 , 30 और 31 की दोपहर तक का समय फल दायक है  ।  इस सप्ताह आपको 28 तारीख को कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला लग्न राशि

इस सप्ताह आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कार्यालय में आपको परेशानी हो सकती है  ।  छात्रों को पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  । आपको पेट की तकलीफ में आराम मिल सकता है ।   इस सप्ताह आपके लिए 31 तारीख के दोपहर के बाद से तथा एक और दो नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  29,  30 तथा 31 अक्टूबर के दोपहर तक आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  3 नवंबर को आपको थोड़ी बहुत धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़े Sagar : कोचिंग संचालक का नदी में मिला शवः पुलिस घटना के कारणों का पता करने में जुटी

वृश्चिक लग्न राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।   भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 अक्टूबर और 3 नवंबर  किसी भी कार्य को करने के लिए ठीक-ठाक है  ।  31 अक्टूबर तथा एक और दो नवंबर को आपको कोई भी कार्य बड़े सोच समझकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु लग्न राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की मात्रा में वृद्धि हो सकती है ।  कचहरी के कार्यों में सावधान रहें ।  भाई बहनों के साथ संबंध तनावपूर्ण हो जाएंगे  ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 ,30 तथा 31 अक्टूबर की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  इस सप्ताह आपको प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर लग्न राशि

इस सप्ताह  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की शिकायत हो सकती है । कार्यालय के कार्यों में आपको सावधानी बरतना चाहिए ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी । लंबी यात्रा का योग बन सकता है। इस सप्ताह आपके लिए 31 अक्टूबर के दोपहर के बाद से एक और दो तारीख लाभप्रद है  ।  28 अक्टूबर को आपको सतर्क रहकर , कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  3 नवंबर को आपको  धन लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आपका प्रतिदिन  गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ लग्न राशि

इस सप्ताह आपको भाग्य से एकाएक मदद मिल सकती है  ।  शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं ।   गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए मंगल दायक है  ।  29 ,30 तथा 31 अक्टूबर को आपको कोई भी कार्यवाही सावधानी पूर्वक करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।   सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन लग्न राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद है ।  संतान से आपके सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  भाग्य से आपको मदद नहीं मिल पाएगी  । दुर्घटनाओं से सतर्क रहें । इस सप्ताह आपके लिए 29,  30 और 31 अक्टूबर के दोपहर तक का समय अच्छा है  ।  इसके अलावा सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


मैं

Share:

Archive