भाजपा राष्ट्रप्रेम और मातृभूमि की पाठशाला है : अविराज सिंह
▪️बीना में भाजपा युवा सम्मेलन
सागर। किसी युवा को मातृभूमि की सेवा करना सिखाना है और राष्ट्र प्रेमी बनाना है तो उसे भाजपा से जुड़ जाना चाहिए। यह हम सब के लिए गर्व की बात है कि आज जब देश के सारे विपक्षी दल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं हमारी भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो संतुष्टिकरण की राजनीति करती है। आदर्श नेता कैसे होते हैं आज उसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। यह विचार युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने बीना में आयोजित भाजपा युवा सम्मेलन में व्यक्त किए।
यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :28 अक्तटूबर से 03 नवंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय
अविराज सिंह ने युवा सम्मेलन में उपस्थित युवाओं को उत्साह से भर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वाराणसी में दिए अपने भाषण में कहा था कि अपनी प्राचीन सनातन संस्कृति वाला भारत विश्व का सबसे युवा देश है और वे स्वयं प्रयास करेंगे कि देश भर से एक लाख युवा राजनीति में आएं। अविराज सिंह ने कहा कि राजनीति में मेरे प्रेरणास्रोत पं दीनदयाल उपाध्याय जी, स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं अटल बिहारी वाजपेई और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। पं दीनदयाल जी ने एकात्म मानववाद के सिद्धांत में हमें बताया कि मनुष्य, पशु, वृक्ष सभी की आत्मा एक है। सभी में एकात्म हो, किसी से भी धर्म,जाति, रंग का भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि भारत की प्राचीन संस्कृति ही विकास का मूलस्तंभ बनेगी। स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने सबसे पहले यह आवाज उठाई कि देश में दो प्रधान, दो निशान, दो विधान नहीं रह सकते, और देखिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी पार्टी भाजपा ने कश्मीर से धारा 370 हटा कर यह कर के दिखा दिया और कश्मीर के लालचौक पर शान से तिरंगा लहरा रहा है। श्री अविराज सिंह सैकड़ों वाहनों और बड़ी संख्या में जिले भर से आए युवा कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ सागर से बीना पहुंचे।
युवा नेता अविराज सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनके प्रसिद्ध वचनों से याद करते हुए कहा कि पूज्य अटल जी ने कहा था कि भारत वंदन और अभिनंदन की धरती है, यहां की हर सरिता गंगा है और हर कंकर शंकर है। मरने के बाद भी मेरी अस्थियों से आवाज आएगी भारत माता की जय। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अविराज ने मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा का उल्लेख करते हुए उन्हें आदर्श नेता बताया।
यह भी पढ़े : जीतू पटवारी ने कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की : 177 सदस्यीय कार्यकारिणी में 17 उपाध्यक्ष और 71 महासचिव
युवाओं को सफलता के पांच सूत्र देते हुए अविराज सिंह ने कहा कि पहला पूरे जीवन में माता पिता का आशीर्वाद अपने साथ रखें, क्योंकि माता पिता ही चाह सकते हैं कि उनका बेटा उनसे भी आगे निकल जाए। दूसरा जीवन में जितना हो सके धैर्य रखें लेकिन उसकी भी सीमा हो। शत्रु को बिना हिंसा के बिना बोले ही समर्पण करा लें। तीसरा सूत्र जो होता है अच्छे के लिए होता है, चौथा सूत्र अपने आलोचकों को भी प्रेम और सम्मान दें क्योंकि वे ही आपकी लोकप्रियता के सहायक हैं। पांचवां यह सूत्र कि आपके आरंभ से ही तय नहीं हो जाता कि आप किस मुकाम तक पहुंचेंगे। श्री अविराज सिंह ने हर सूत्र को सिद्ध करने वाले महापुरुषों के जीवन के आख्यान सुनाए।
श्री अविराज सिंह ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम बीना के स्व सुधाकर राव बापट को चरण वंदन कहते हुए उन्हें अपने दादा जी की तरह बताया। उन्होंने कहा कि खुरई और बीना में आज जो भाजपा का सशक्त स्वरूप है उसे स्व बापट जी ने ही सजाया संवारा है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीना में आज सभी ने जो मेरा स्वागत और सम्मान किया है उसके लिए मैं जीवन भर आपका आभारी रहूंगा और आपके दुख सुख में जीवन भर खड़ा रहूंगा। उन्होंने सभी को धनतेरस, दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने किया रवाना रैली को
देवरी विधायक पं ब्रजबिहारी पटैरिया ने आशीर्वाद देकर अविराज को रवाना किया। सागर से बीना के रास्ते भर जगह-जगह अविराज सिंह का स्वागत हुआ। काफिला पांच घंटे में सागर से बीना पहुंच सका। देवरी विधायक की सुपुत्री सुश्री प्रियंका पटैरिया तथा भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वैभव दुबे ने भी संबोधित किया। सम्मेलन के आयोजक युवा भाजपा नेता आकाश सिंह गोदना ने आभार व्यक्त किया।
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में राजेंद्र उपाध्याय, महेश राय पूर्व विधायक, श्रीमती लता सकवार नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती ऊषा राय जनपद अध्यक्ष, संजय बापट पूर्व जिला महामंत्री, निर्मला सप्रे विधायक बीना, धरमू राय पूर्व विधायक, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति नायक, ज्योति दुबे उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, वैभव दुबे प्रदेश कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा, सूर्यांश तिवारी, आकाश सिंह गोदना,लोकेंद्र ठाकुर, शुभम तिवारी, खूबसिंह कुशवाहा, चित्तरसिंह राजपूत, आर्यन जैन, भरत लोधी, मुकेश पटेल, संतोष सिंह ठाकुर, संजय सिंह,
संदीप तिवारी, शंकर लाल दांगी, पुष्पेंद्र नेहरौन, पृथ्वी राजपूत, रूपेश श्रीवास्तव, सोनू यादव, सिद्धार्थ सेन, राजा ठाकुर, रूपेश मालाखेड़ी, अभिषेक ठाकुर, अमर प्रताप सिंह नाथू सिंह यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष, दिनेश जैन भानगढ़, नीलेश पटेल सरपंच, बलभद्र सिंह बुंदेला, अजय पटेल, गजेंद्र यादव, सुरेश विश्वकर्मा धनसिंह सेन, नरेश नायक, संदीप दांगी उपाध्यक्ष नगर पालिका बासौदा, आशीष सिंह बीना, अमित ठाकुर, हीरेंद्र ठाकुर, संजय ठाकुर, छोटू ठाकुर, कृष्ण कुमार ठाकुर, नारायण तिवारी,गौरव ठाकुर,हर्ष ठाकुर,रामराज ठाकुर,जितेंद्र ठाकुर, इंद्रराज ठाकुर,अर्जुन ठाकुर, वृंदावन अहिरवार,रवि बंसल, सुरेंद्र ठाकुर, प्रदीप ठाकुर,आकाश ठाकुर,मोहन सिंह, राममिलन दांगी, जुगल तिवारी, मनोज तिवारी, अशोक फौजदार, कमली राय, दिनेश जैन, नीलेश पटेल, अजय पटेल, गजेंद्र यादव, सुरेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
__________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
___________________