Sagar: कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण : 56 अधिकारी कर्मचारी मिले गैर हाजिर : कारण बताओ नोटिस

Sagar: कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण : 56 अधिकारी कर्मचारी मिले गैर हाजिर : कारण बताओ नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 25 अक्टूबर ,2024
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित पाए गए कुल 56 अधिकारी/ कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बता दें कि कलेक्टर  संदीप जी आर के द्वारा निरीक्षण किए जाने पर आबकारी विभाग के 8, एसएलआर के 16, ट्राइबल डिपार्टमेंट के 17, महिला एवं बाल विकास विभाग के 12, ओबीसी विभाग के 1 तथा डूडा से 2 अधिकारी/ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


साफसफाई के दिए निर्देश


निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी को निर्देशित किया कि वे संपूर्ण कार्यालय परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। अनावश्यक पड़ी सामग्री को राइट ऑफ करें। ऐसी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या फर्नीचर जो अनुपयोगी है उस पर अपलेखन की कार्यवाही करें। इसी प्रकार यदि कार्यालय में कंप्यूटर, प्रिंटर आदि अनुपयोगी है तथा उनमें सुधार की गुंजाइश है, तो उन्हें रिपेयर करा कर  शासकीय हॉस्टल्स या अन्य संस्थाओं में देने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें, जिससे की हॉस्टल में पढ़ रहे बच्चों को सुविधा मिलेगी।


कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में नेटवर्किंग प्रिंटर स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं, जिससे कि एक प्रिंटर नेटवर्किंग रूम में ही विभिन्न विभागों से संबंधित प्रिंटिंग का कार्य किया जा सकेगा।निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर  रुपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर  विजय डेहरिया भी मौजूद थे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

महिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

महिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने


तीनबत्ती न्यूज: 25 अक्टूबर ,2024

छतरपुर : लोकायुक्त पुलिस सागर ने छतरपुर जिले घुवारा के एक ग्राम की महिला सरपंच और उसके पति को 15 हजार रु0ये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है । कपिल धारा कुएं के बिल के भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।सा गर लोकायुक्त की टीम ने बमनौरा कलॉ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को ट्रैप की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ेखंडवा में सेंट्रल GST के अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

कपिल धारा कुएं का था भुगतान

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदक महेंद्र प्रताप सिंह लोधी के दादा के नाम पर कपिल धारा कुआ आवंटित हुआ था। बड़ामलहरा जनपद पंचायत के ग्राम रामटोरिया की सरपंच बबली आदिवासी द्वारा  कुएं का 2 लाख 87 हजार का बिल पास होना था।

यह भी पढ़े: इंदौर में  लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार : बिजली कनेक्शन के एवज में मांगी थी रिश्वत

 बबली ने महेंद्र से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी।म हेंद्र ने इसकी शिकायत सागर लोकायुक्त में की थी। शनिवार को सागर लोकायुक्त की टीम ने सरपंच बबली और उसके पति सुनील आदिवासी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : सागर में संपदा अधिकारी कार्यालय के सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने

महिला सरपंच और उसका पति गिरफ्तार

लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि 7 सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंच कर महिला सरपंच बबली और उसके पति सुनील को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। जिनकी गिरफ्तारी हो गई है। पति को सहआरोपी बनाया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक पी एस बेन और स्टाफ शामिल रहा।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

सेंट्रल GST के अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

सेंट्रल GST के अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने


तीनबत्ती न्यूज : 25 अक्टूबर,2024

इंदौर : मध्यप्रदेश के खंडवा में इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने सेंट्रल जीएसटी के अफसर को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है।  जीएसटी सुपरिटेंडेंट ने एक फर्म का सस्पेंड रजिस्ट्रेशन बहाल करने तथा दो फर्मों के रजिस्ट्रेशन में सुधार के लिए रिश्वत मांगी थी। मामले में खरगोन जिले के सनावद निवासी अकाउंटेंट की शिकायत की थी।

यह भी पढ़े: इंदौर में  लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार : बिजली कनेक्शन के एवज में मांगी थी रिश्वत

फरियादी राहुल बिरला निवासी सनावद के अनुसार वह GST रिटर्न एवं अकाउंटिंग का कार्य सनावद में रहकर करते हैं। CGST के सुपरिंटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी द्वारा एक मेडिकल फर्म का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं तीन फर्मों में अमेंडमेंट कराना था। इसी काम के लिए रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत राहुल ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय से की थी।

यह भी पढ़े : सागर में संपदा अधिकारी कार्यालय के सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने

लोकायुक्त डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल ने बताया जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद आज आरोपी सुपरिंटेंडेंट CGST प्रभाग खंडवा को रिश्वत लेते उनके कार्यालयीन कक्ष में रंगे हाथ ट्रैप कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में कार्रवाई की है।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख की रिश्वत लेते जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार : बिजली कनेक्शन के एवज में मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस ने एक लाख की रिश्वत लेते  जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार : बिजली कनेक्शन के एवज में मांगी थी रिश्वत


तीनबत्ती न्यूज : 24 अक्टूबर ,2024

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने MPEB  के एक जूनियर इंजीनियर को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है। उसके साथ ही एक आउटसोर्स कर्मचार भी पकड़ा गया है। रिश्वत की रकम इस आउटसोर्स कर्मचारी ने ली थी।इंदौर में पिछले हफ्ते लोकायुक्त पुलिस ने जिला शिक्षा केंद्र की डीपीसी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था।

यह भी पढ़े खरगोन में सब इंजीनियर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : बिलों के भुगतान के एवज में मांगी रिश्वत


बिजली कनेक्शन के लिए मांगी रिश्वत


लोकायुक्त डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया और आर.डी.मिश्रा ने बताया कि प्रिंस यशवंत रोड निवासी चाणक्य शर्मा ने 23 अक्टूबर को इसकी शिकायत की थी। इसमें म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सुभाष नगर जोन के जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू के खिलाफ एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने की बात कही गई थी। शर्मा ने शिकायत में कहा था कि मकान नंबर 45 न्यू 34, पी.वाय.रोड, इंदौर में पहले से तीन व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन लगे हुए हैं। उस मकान में एक नए घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इस पर जूनियर इंजीनियर पुष्पेन्द्र साहू ने मकान का सर्वे किया।

यह भी पढ़े : सागर में संपदा अधिकारी कार्यालय के सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने

कार्यालय में किया ट्रैप

इसके बाद व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन पैनल से एक घरेलू विद्युत कनेक्शन देने के एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत की जांच के बाद गुरुवार 24 अक्टूबर को पुष्पेन्द्र साहू को उसके कार्यालय में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी अज़हरुद्दीन क़ुरैशी के माध्यम से एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

यह भी पढ़े : इंदौर में शिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में

 दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने गए दल में इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक पवन पटोरिया, शिवप्रकाश पाराशर, चंद्र मोहन बिष्ट, म.आर.सोनम चतुर्वेदी शामिल थे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar : कोचिंग संचालक का नदी में मिला शवः पुलिस घटना के कारणों का पता करने में जुटी

Sagar : कोचिंग संचालक का नदी में मिला शवः  पुलिस घटना के कारणों का पता करने में जुटी


तीनबत्ती न्यूज : 24 अक्टूबर,2024

सागर : सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र  बन्नाद गांव की बेबस नदी के आमघाट के पास गुरुवार को पूर्व कोचिंग संचालक का शव मिला है। घाट पर उनकी कार खड़ी मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमॉर्टम के लिए शव अस्पताल भेजा गया है।  उनकी पत्नी बंडा में कालेज में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है। 

यह भी पढ़ेSagar : महिला शिक्षिका को पागल कुत्ते ने काटा: जिला हॉस्पिटल में नहीं लगाया गया रेबीज का इंजेक्शन

घर से निकले थे कार से

जानकारी के अनुसार  कोचिंग संचालक संजय मिश्रा (47) निवासी इंदिरा नगर सागर बुधवार दोपहर घर में बगैर बताए कार से निकले थे। वे अपने दोनों मोबाइल घर पर ही छोड़ गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने तलाश की। परिचित और रिश्तेदारों के यहां पता किया। लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिली।

यह भी पढ़ेSagar: थाना परिसर में ताश खेलने वाले दो प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक लाइन अटैच

घाट पर खड़ी थी कार गुरुवार को बन्नाद के पास बेबस नदी के आमघाट के पास उनका शव मिला है। पास में घाट पर उनकी कार खड़ी थी। सिविल लाइन पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले में कारणों की जांच कर रही है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी व्याप्त है। 

यह भी पढ़ेसब इंजीनियर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : बिलों के भुगतान के एवज में मांगी रिश्वत

गणित पढ़ाने थी महारत

गोपालगंज क्षेत्र में चलाते थे कोचिंग मृतक संजय मिश्रा गोपालगंज क्षेत्र में जेल के पीछे संदीपनी कोचिंग क्लासेस का संचालन करते थे: उनकी गणित पढ़ाने में महारत थी। संजय काफी  मिलनसार व्यक्तियों ने माने जाते थे। वे पिछले कुछ सालो से ठेकेदारी और अन्य व्यवसाय से भी जुड़े थे। साथ ही एनजीओ भी चलाते थे। उनकी पत्नी बंडा कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उनके तीन बच्चे भी हैं।


__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Archive