उद्योगपतियों की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा -विधायक प्रदीप लारिया ▪️मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सागर के उद्योगपतियों से की चर्चा

उद्योगपतियों की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा -विधायक प्रदीप लारिया


▪️मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सागर के उद्योगपतियों से की चर्चा




तीनबत्ती न्यूज : 23 अक्टूबर,2024

सागरउद्योगपतियों की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा एवं सागर में उद्योग का हब बनाया जाएगा। उक्त विचार नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा रीवा से वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से सागर के सिद्धगुंवा औद्योगिक क्षेत्र में पांच उद्योगों के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए। इस अवसर पर सरपंच श्री रुद्र प्रताप सिंह, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, उद्योग विभाग की श्रीमती मंदाकिनी पांडे,  प्रमोद उपाध्याय, एसएस संधू, एस के जैन सहित सागर के प्रमुख उद्योगपति एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

सागर के औद्योगिक क्षेत्र सिद्धगुवां में मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से पांच औद्योगिक इकाइयों के भूमिपूजन के अवसर पर विधायक  प्रदीप लारिया ने कहा कि उद्योगपतियों की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। उनको किसी भी प्रकार की अनापत्ति के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क समेत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। आने वाला समय सिद्धगुवा क्षेत्र के लिए सुखद होगा। क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश में उद्योगों की स्थापना एवं उनके विकास की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है और सागर सहित बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास के लिए चिंतत हैं।


विधायक श्री लारिया ने कहा कि सागर का औद्योगिक क्षेत्र निरंतर प्रगति करे यही हमारी मनोकामना है। उन्होंने कहा कि इन पांच औद्योगिक इकाइयों के शुभारंभ होने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सागर बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनेगा। उन्होंने कहा कि सागर में आयोजित रीजनल इन्वेस्टर मीट में जो अनुबंध हुए हैं वह शीघ्र ही आकार लेंगे और इससे न केवल क्षेत्र का विकास होगा बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।


 इन 5 इकाइयों का किया गया भूमिपूजन

आज सागर के औद्योगिक क्षेत्र सिद्धगुवां में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्चुअल माध्यम से    टैक्नोप्लास्ट पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, श्रीद्वारिका ट्रैडर्स, कल्पद्रुम आयरन, जिगी लक्ष्मी प्राइवेट लिमिटेड और भगतजी इलेक्ट्रिकल्स उद्योग स्थापना के लिए भूमिपूजन किया गया। जिसके तहत सिदगुवां में 8.62 करोड़ रुपए से 5 औद्योगिक इकाइयां लगेगी।

रीजनल कॉन्क्लेव सागर मे हुए समझौतों के बाद इन इकाइयों की स्थापना के लिए भूमिपूजन किया गया। एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र सिदगुवां में शुरू होने जा रहीं इन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम, औद्योगिक क्षेत्र सिदगुवां में किया गया।

एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित किए गए सिदगुवां औद्योगिक क्षेत्र में इन पांचों इकाइयों के लिए एक हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है। इनमें से कुछ इकाइयों की यह दूसरी यूनिट लग रही है।
सिदगुवां में लगने वाली यह औद्योगिक इकाइयां तीन अलग-अलग सेक्टर की हैं। इनमें टैक्नोप्लास्ट पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड प्लास्टिक बोतल संबंधी उद्योग लगाएगी। कल्पद्रुम आयरन लौह सामग्री तैयार करने की इकाई है यह लोहा से बनने वाले अलग-अलग सामान तैयार करेगी। श्रीद्वारिका ट्रेडर्स फूड प्रोसेसिंग का उद्योग लगाएगी जो आटा मिल का उद्योग है। आगे और भी विस्तार हो सकता है। इसके अलावा अन्य दो इकाइयां जिग्गी लक्ष्मी प्राइवेट लिमिटेड व भगतजी इलेक्ट्रिकल्स ट्रांसफार्मर संबंधी काम करेंगी।
 


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सागर के उद्योगपतियों से की चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव से वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से सागर के उद्योगपतियों से चर्चा की एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आज श्री राजेश शर्मा, श्री गजेंद्र सिंह, श्री यश्वर्वय कुमार पाठक, श्रीमती शिवानी जैन से चर्चा की एवं उनके उद्योगों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीमती शिवानी जैन से चर्चा करते हुए कहा कि आज मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि जब हमारे प्रदेश की बहने आत्मनिर्भरता के साथ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी हो रही ।

Share:

नॉन के महाप्रबंधक अपनी जबावदेही समझे, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई : मंत्री गोविंद राजपूत ▪️नागरिक आपूर्ति निगम के संचालक मंडल की बैठक में खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को दी हिदायत ▪️कम्प्यूटर ऑपरेटरों को सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने 7 माह का समय

नॉन के महाप्रबंधक अपनी जबावदेही समझे, लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई : मंत्री गोविंद राजपूत

 ▪️नागरिक आपूर्ति निगम के संचालक मंडल की बैठक में खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को दी हिदायत

▪️कम्प्यूटर ऑपरेटरों को सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने 7 माह का समय


तीनबत्ती न्यूज : 22 अक्टूबर,2024

भोपाल :  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने नागरिक आपूर्ति निगम के अफसरों को सख्त हिदायत दी है कि वो अपनी जबावदेही को समझें और अपने दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। जनहित से जुड़े किसी भी मामले में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा की गई तनिक गडबड़ी भी सहन नहीं की जाएगी। इन मामलों में अधिकारियों-कर्मचारियों की संलिप्तिता सामने आने पर दोषी अधिकारियों- कर्मचारियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। श्री राजपूत मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल की संचालक मंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने मैदानी स्तर पर तथा मुख्यालय स्तर पर पदस्थ नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों को दो टूक कहा कि निगम द्वारा व्यापक स्तर पर उपार्जन की कार्रवाई के साथ अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन मैदान स्तर पर किया जा रहा है। इसमें कहीं कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि निगम को लाभ में लाने के लिये ठोस रणनीति बनायें। इसके लिये जरूरी हो तो अन्य राज्यों की पॉलिसी का भी अध्ययन करें।

कम्प्यूटर ऑपरेटरों को सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने 7 माह का समय 

संचालक मंडल की बैठक में तय किया गया कि सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटरों को 7 माह की समय-सीमा दी जाये। जिन कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गयी है, उन्हें अभी उच्च श्रमिक का वेतन दिया जाएगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें 17 हजार 500 का वेतन दिया जाएगा। इस निर्णय से 400 से ज्यादा कंप्यूटर ऑपरेटरों को लाभ मिलेगा।

उपार्जन में लगे कर्मचारियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि 

संचालक मंडल की बैठक में नॉन के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को 2023- 24 के उपार्जन कार्य हेतु सक्रिय योगदान के लिए 1 माह के मूल वेतन के बराबर प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाने का निर्णय लिया गया है। नॉन के लगभग 800 अधिकारियों/कर्मचारियों को यह लाभ प्राप्त होगा। इसके लिए 3 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

गंभीर अनियमितता पर प्रबंधक वित्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देशः

संचालक मंडल की बैठक में जबलपुर में पदस्थ प्रबंधक वित्त अरविंद नगरारे को गंभीर वित्तीय अनियमितता और नियम से परे हटकर परिवहनकर्ता को 52 लाख रुपए का अनुचित लाभ पहुंचाते के मामले में दोषी पाये जाने पर अधिकारी पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उसकी अपील निरस्त कर दी गई है। इसके अलावा प्रभारी जिला प्रबंधक मुरैना अरुण कुमार जैन की 3 वेतन वृद्धि बहाल करने की अपील को भी निरस्त कर दिया गया। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने निर्देश दिया कि आउटसोर्स पर उन्हीं अधिकारियों को रखे जिन पर पूर्व में कोई आरोप नहीं हो। अगर इस तरह के कोई अधिकारी आउटसोर्स पर रखे गये है तो उन्हें तुरन्त सेवा से पृथक करें।

बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती रश्मि अरुण शमी, आयुक्त खाद्य  सिवि चक्रवर्ती, एम.डी. नागरिक आपूर्ति निगम पी.एन. यादव और उप सचिव वित्त ओ.पी. गुप्ता सहित संचालक मंडल के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

Share:

महिला उद्यमिता से बढ़ेगी आत्मनिर्भरता- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ▪️ विश्वविद्यालय में आयोजित गौर उत्सव मेले का दूसरा दिन

महिला उद्यमिता से बढ़ेगी आत्मनिर्भरता- कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता 

▪️ विश्वविद्यालय में आयोजित गौर उत्सव मेले का दूसरा दिन



तीनबत्ती न्यूज : 22 अक्टूबर ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय,सागर के महिला क्लब द्वारा विश्वविद्यालय के आचार्य शंकर भवन में दो दिवसीय गौर उत्सव मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं सागर शहर की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने मेले का भ्रमण किया. उन्होंने कहा कि  महिलाओं का उद्यमी होना समाज के लिए सुखद संकेत हैं. आत्मनिर्भरत भारत के लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है. 

यह भी पढ़े : विश्वविद्यालय में गौर उत्सव मेले में उमड़ी भीड़, लोगों ने खरीदी मनपसंद वस्तुएं




उन्होंने मेले में लगे विभिन्न स्टाल का निरीक्षण किया एवं वस्तुएं भी खरीदीं. मेले में दैनिक उपयोग की वस्तुएं, सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री, सजावट के सामान, मधुबनी पेंटिंग, लकड़ियों से बने हुए मंदिर, कोसा सिल्क साड़ी, हैंडमेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स, डिजाइनर आभूषण, शॉल, महिलाओं के वूलेन कपड़े, वाल डेकोरेशन की सामग्री, इन्डियन एवं वेस्टर्न एथनिक वीयर, मिट्टी के दीपक एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री के स्टाल लगे थे. लगभग सभी स्टाल महिलाओं द्वारा लगाए गये थे. विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिवार जनों एवं शहरवासियों ने मेले में पहुंचकर अपने पसंद की सामग्री खरीदी.   

इस अवसर पर महिला क्लब की अध्यक्ष ओमिका सिंह, सरोज आनंद, अनुराधा उपाध्याय, अंजली भागवत, डॉ. कल्पना शर्मा, त्रिवेणिका रे, कीर्ति राज, अभिलाषा दुर्गवंशी, देवांशी उपाध्याय, सहित महिला समाज की सभी सदस्य उपस्थित रहे.

Share:

संपदा अधिकारी कार्यालय के सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने

संपदा अधिकारी कार्यालय के सहायक को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने 



तीनबत्ती न्यूज : 22 अक्टूबर ,2024

सागर : लोकायुक्त पुलिस सागर ने मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल संभाग सागर के सहायक कार्यालय संपदा अधिकारी ब्रजेश नायक को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। हाउसिंग बोर्ड के आवंटित आवास में आवेदक की पत्नी का नाम जोड़ने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी।

आवंटित आवास में जुड़ना था पत्नी का नाम

लोकायुक्त के अनुसार, शिकायतकर्ता यशवंत पिता कन्हैयालाल विश्वकर्मा (39) निवासी कबीर वार्ड खुरई ने लोकायुक्त अधीक्षक कार्यालय सागर में शिकायत की थी। बताया कि उसे हाउसिंग बोर्ड से सन 2022 में आवास आवंटित हुआ था। जिसकी वह किश्त भर रहा था। आवंटित आवास में वह पत्नी का नाम जुड़वाना चाहता है। लेकिन संपदा अधिकारी कार्यालय का सहायक ब्रजेश नायक इस काम के एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।

कार्यालय में हुआ ट्रैप

इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जांच शुरू की। सही पाई जाने पर मंगलवार को गठित टीम ने शिकायतकर्ता यशवंत को रिश्वत की राशि 10 हजार रुपए लेकर सहायक ब्रजेश नायक के पास भेजा। शिकायकर्ता ने मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधो संरचना विकास मंडल संभाग सागर के कार्यालय मकरोनिया में पहुंचकर आरोपी ब्रजेश को रिश्वत की राशि दी। इशारा मिलते ही लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया।

मामला दर्ज ,कार्रवाई जारी

लोकायुक्त डीएसपी बीएम द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा समेत स्टाफ कार्रवाई  में शामिल रहे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar : पुलिस का जुआ फड़ पर छापा : 10 जुआरी पकड़ाए, 1 लाख नगद , कार, बाइक, मोबाइल समेत 10 लाख का सामान जब्त

Sagar  : पुलिस का जुआ फड़ पर छापा :  10 जुआरी पकड़ाए, 1 लाख नगद , कार, बाइक, मोबाइल समेत 10 लाख का सामान जब्त 


तीनबत्ती न्यूज : 22 अक्टूबर ,2024

सागर : सागर जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र की सीहोरा चौकी पुलिस ने देर रात सेमाढाना रोड पर संचालित हो रहे जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस ने कार्रवाई कर 10 जुआरियों को पकड़ा है। उनके कब्जे से एक लाख रुपए नकद, कार, बाइक, मोबाइल समेत 10 लाख रुपए कीमत का सामान जब्त किया है। जुआरियों को थाने लाकर जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीहोरा-सेमाढाना रोड किनारे कुछ लोग ताश पत्तों पर हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस देख जुआरी भागे। लेकिन जवानों ने पीछाकर उन्हें धरदबोचा।

यह भी पढ़े : तेंदुए ने किया हमला : दबोची एएसआई की गर्दन, युवती की खोपड़ी नोंची: कई जख्मी, तीन गंभीर

यह हुआ जब्त 

कार्रवाई में जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 4 हजार 270 रुपए नकद, 3 ताश गड्डी, कार क्रमांक एमपी 9 जेडएक्स 8704, तीन बाइक क्रमांक एमपी 15 एम 2861, एमपी 15 एमए 6858, एमपी 15 एनपी 0607, 7 मोबाइल कुल सामान 10 लाख 6 हजार 270 रुपए का जब्त किया गया। सभी जुआरियों को पकड़कर थाने लाया गया। जहां उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच में लिया है। पूछताछ में आरोपी नीरज लोधी ने जगभान पटेल उर्फ लल्ला निवासी सेमाढाना, सचिन निवासी ग्राम हरदौट बेगमगंज, अनिल पटेल और गोलू बेड़िया निवासी राहतगढ़ के साथ जुआ खिलाना बताया है।

यह भी पढ़ेSagar: महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे युवक को टक्कर मारते हुए चली गई : पुलिस जुटी गाड़ी की तलाश में : घटना का सीसीटीवी आया सामने :हिट एंड रन का मामला

ये जुआरी पकड़ाए

पुलिस के अनुसार, जुआ फड़ पर कार्रवाई में मूलचंद पिता रतनसिह लोधी उम्र 37 साल निवासी नादनवारा, राजेन्द्र पिता रामगोपाल सिह ठाकुर उम्र 43 साल निवासी गोपालगंज, संजय पिता सोहन सिंह लोधी उम्र 29 साल निवासी ग्राम मूढरा त्योंदा विदिशा, धनसिंह पिता सोमतसिंह सोलंकी उम्र 42 साल निवासी ग्राम पठारी, गंदर्भ पिता इमरत सिंह लोधी उम्र 50 साल निवासी पठारी हाल निवास बाणगंगा इंदौर, सोधनसिंह पिता पूरन सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम करई खुर्द, दलसिंह पिता नंदलाल लोधी उम्र 60 साल निवासी मुरार, देशराज पिता श्रीराम सिंह ठाकुर उम्र 42 साल निवासी नरयावली नाका, सोहिल पिता रहीम कुरैशी उम्र 28 साल निवासी भगतसिंह वार्ड सागर और नीरज पिता मुन्नालाल लोधी उम्र 45 साल निवासी सत्ताढाना को गिरफ्तार किया है। जुआ फड़ पर सागर जिले के अलावा विदिशा, इंदौर के जुआरी भी हार-जीत का दांव लगाने के लिए पहुंच रहे थे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

अब 24 घंटे में पता चल सकेगी पूर्ण जीनोम सिक्वेंसिंग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने स्थापित किया अत्याधुनिक उपकरण ▪️ विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

अब 24 घंटे में पता चल सकेगी पूर्ण जीनोम सिक्वेंसिंग, बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने स्थापित किया अत्याधुनिक उपकरण

▪️ विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन


तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्टूबर ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (dr Gour University Sagar ) के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Biotechnology) (DBT) एवं सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ( Centre for Advanced Research ) द्वारा अत्याधुनिक जैव प्रौद्योगिकी उपकरणों पर आधारित पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन हुआ. विश्व प्रसिद्ध कंपनी थर्मो-फिशर साइंटिफिक के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में नेक्स्ट जेनरेशन सीक्वेंसिंग (एनजीएस), संगर सिक्वेंसिंग और आरटी-पीसीआर जैसी आधुनिक तकनीकों के प्रयोग विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह लेब विभाग में स्थापित किया गया है जिससे किसी भी जीव-जंतु का पूर्ण जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) पता किया जा सकेगा. अब तक मौजूद मशीनों से एक स्तरीय परीक्षण ही संभव था जिसका पूरा जीनोम पता करने के लिए महीनों या वर्षों लग जाते थे. 



जैव प्रौद्योगिकी विभाग में हाल ही में स्थापित किए गए एन.जी.एस उपकरण सहित तीन अत्याधुनिक उपकरणों पर होने वाले इस प्रशिक्षण में थर्मोफिशर साइंटिफिक के विषेशज्ञ डॉ. विशाल धर और डॉ नवीन मुख्य प्रशिक्षक हैं. इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग से पधारे प्रोफेसर डॉ. अरूप आर्चायजी रीयल-टाइम पीसीआर और प्रोटीओ-जीनोमिक्स विषय पर विषेश प्रशिक्षण प्रदान करेंगे.

यह भी पढ़े तेंदुए ने किया हमला : दबोची एएसआई की गर्दन, युवती की खोपड़ी नोंची: कई जख्मी, तीन गंभीर


विश्वविद्यालय के रंगनाथन भवन में उद्धाटन समारोह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि फार्मेसी विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर और ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक प्रो. एस.पी.व्यास रहे. उन्होंने बताया कि यह कार्यशाला कृषि एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी, जिससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में होने वाली बीमारियों के कारणों को आसानी से समझा जा सकता है. साथ ही कृषि को प्रभावित करने वाले विभिन्न सूक्ष्म जीवों के सम्पूर्ण जिनोम सिक्वेंस का पता लगा कर उनसे लड़ने के तरीकों को खोजा जा सकता है. कार्यशाला के संयोजक डॉ. सी. पी. उपाध्याय (असिंटेन्ट प्रोफेसर, जैव प्रौद्योगिकी विभाग) ने बताया कि यह कार्यशाला डीबीटी बिल्डर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित की जा रही है, जिसमें सभी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन विद्यार्थियों को एनजीएस और क्यूआरटीपीसीआर के बारे में जानकारी और प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यशाला में आठ राज्यों से ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ आर.के कोइरी (असिस्टेंट प्रोफेसर, प्राणीशास्त्र विभाग)हैं. विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की यह पहल भारत में मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

यह भी पढ़े विश्वविद्यालय में गौर उत्सव मेले में उमड़ी भीड़, लोगों ने खरीदी मनपसंद वस्तुएं


कार्यशाला में स्वागत भाषण प्रो. हेरेल थॉमस एवं विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. वर्षा शर्मा ने दिया. इस अवसर पर प्रो. सुशील काशव, प्रो. रत्नेश दास, प्रो. यू के पाटिल, डॉ. मोहन टी ए, डॉ. नीरज उपाध्याय, डॉ. योगेश भार्गव, डॉ. देवांशी एवं विभिन्न विज्ञान विभागों के शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित थे.

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

विश्वविद्यालय में गौर उत्सव मेले में उमड़ी भीड़, लोगों ने खरीदी मनपसंद वस्तुएं

विश्वविद्यालय में गौर उत्सव मेले में उमड़ी भीड़, लोगों ने खरीदी मनपसंद वस्तुएं


तीनबत्ती न्यूज : 21 अक्टूबर ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय,सागर के महिला क्लब द्वारा विश्वविद्यालय के आचार्य शंकर भवन में गौर उत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 21 से 22 अक्टूबर तक चलेगा. मेला दोनों दिन 11 बजे से 06 बजे तक चलेगा. 


यह भी पढ़ेतेंदुए ने किया हमला : दबोची एएसआई की गर्दन, युवती की खोपड़ी नोंची: कई जख्मी, तीन गंभीर

मेले में दैनिक उपयोग की वस्तुएं, सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री, सजावट के सामान, मधुबनी पेंटिंग, लकड़ियों से बने हुए मंदिर, कोसा सिल्क साड़ी, हैंडमेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स, डिजाइनर आभूषण, शॉल, महिलाओं के वूलेन कपड़े, वाल डेकोरेशन की सामग्री, इन्डियन एवं वेस्टर्न एथनिक वीयर, मिट्टी के दीपक एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री के स्टाल लगे हैं. पहले दिन विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिवार जनों एवं शहरवासियों की अच्छी खासी भीड़ रही.  


इस अवसर पर महिला क्लब की अध्यक्ष ओमिका सिंह, सरोज आनंद, अनुराधा उपाध्याय, अंजली भागवत, डॉ. कल्पना शर्मा, त्रिवेणिका रे, अभिलाषा दुर्गवंशी, देवांशी उपाध्याय, सहित महिला समाज की सभी सदस्य उपस्थित रहे.

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Archive