Sagar: भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू: जिला अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री,पूर्व मंत्री , विधायक ने की सक्रिय सदस्यता ग्रहण

Sagar: भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू:  जिला अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री,पूर्व मंत्री , विधायक ने की सक्रिय सदस्यता ग्रहण 


तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर, 2024

सागर। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत शनिवार को कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव,भूपेंद्र सिंह विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, इंजी.प्रदीप लारिया,वीरेंद्र सिंह लंबरदार पार्टी , योगाचार्य विष्णु आर्य   सक्रिय सदस्य बने। भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने सदस्यता टोली के साथ जनप्रतिनिधियों को सक्रिय सदस्य बनाया।




भाजपा संभागीय कार्यालय में जिला सदस्यता टोली ने भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया को सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराई। सक्रिय सदस्यता उपरांत जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि आज से जिले में सक्रिय सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ हो गया है। जिले में संगठन पर्व के अंतर्गत 4 लाख से अधिक सदस्य बनाए हैं। इसी प्रकार पार्टी कार्यकर्ता जिले में अधिक से अधिक संख्या में सक्रिय सदस्य बनकर इतिहास बनाएंगे।





जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित वरिष्ठ विधायक गणों को  पार्टी का सक्रिय सदस्यता ग्रहण कराकर सक्रिय सदस्यता अभियान का जिले में शुभारंभ किया गया। मैं जिले के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हूं कि वे सक्रिय सदस्य बनकर पार्टी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं l जिले में भाजपा संगठन पर्व की तरह सक्रिय सदस्यता अभियान में भी इतिहास रचेगी।  


यह भी पढ़ेहाईकोर्ट ने पलटा सागर जिला अदालत का फैसलाः फांसी की जगह सुनाई 25 साल की सजा ▪️ सगे भाई ने दुष्कर्म कर की थी नाबालिग की सिर काटकर हत्या

अवसर पर पार्टी के जिला महामंत्री,श्याम तिवारी,सक्रिय सदस्यता समीक्षा समिति के जिला प्रभारी  हरिराम सिंह,सदस्यता समिती जिला सदस्य वीरेन्द्र पाठक,निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया, चैन सिंह ठाकुर भाजपा नेता सुखदेव मिश्रा कार्यालय मंत्री देवेन्द्र कटारे, पूर्व निगम अध्यक्ष प्रदीप पाठक,अंशुल परिहार, बालकिशन सोनी उपस्थित रहे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

पूर्व MLA के बेटे हरेंद्र खटीक बने नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष : 161 वोट से जीते चुनाव ▪️ उपाध्यक्ष पद पर शकुन गोस्वामी, सचिव पद पर माधव चढार जीते एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित

पूर्व MLA के बेटे हरेंद्र खटीक बने नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष : 161 वोट से जीते चुनाव

▪️ उपाध्यक्ष पद पर शकुन गोस्वामी, सचिव पद पर माधव चढार जीते एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित

               गौर मूर्ति पर स्वागत 

तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर ,2024

सागर : नगर निगम सागर के नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के पहली दफा हो रहे चुनाव में पूर्व विधायक स्व लीलाधर खटीक के बेटे हरेंद्र खटीक ने अध्यक्ष का एक तरफा चुनाव जीता। हरेंद्र नगर निगम के पार्षद भी रह चुके है। उन्होंने 161 वोट से रामेश्वर चौबे को पराजित किया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शकुन गोस्वामी एवं सचिव पद पर माधव चढार जीते एवं कोषाध्यक्ष पद पर  राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित हुए। आज शनिवार को कर्मचारी संघ के चुनाव हुए थे। इसको लेकर नगर निगम के अलावा शहर के बड़े नेताओं की निगाहे भी थी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरेंद्र खटीक राजनेतिक परिवार से जुड़े है। हरेंद्र खटीक और उनकी पत्नी नगर निगम सागर की पार्षद रही है। इसके अलावा बड़े पिताजी स्व शंकर लाल सांसद और चाचा उतम चंद खटीक और लोकमन खटीक दोनों पूर्व विधायक और महापौर रह चुके है। 

Sagar: महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे यह भी पढ़े : बैठे युवक को मारते हुए चली गई : पुलिस जुटी गाड़ी की तलाश में : घटना का सीसीटीवी आया सामने :हिट एंड रन का मामला

सुबह हुआ मतदान  


नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव  के लिए आज शनिवार को सुबह से वोटिंग शुरू हुई। पहली दफा संघ के चुनाव मतदान प्रणाली से हुए।इसको लेकर काफी उत्साह बना हुआ था।  नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के संरक्षक पंडित माधव प्रसाद कटारे एवं निर्वाचन अधिकारी पूरनलाल अहिरवार ने बताया कि निगम सभाकक्ष में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कुल 485 कर्मचारियों में से 459 कर्मचारियों ने मतदान किया  । उसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव पद के निर्वाचन की मतगणना की गई । जिससे अध्यक्ष पद पर हरेंद्र खटीक,उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शकुन गोस्वामी, एवं सचिव पद पर माधव चढार विजयी हुए एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजेश चौबे निर्विरोध निर्वाचित हुए।

यह भी पढ़ेहाईकोर्ट ने पलटा सागर जिला अदालत का फैसलाः फांसी की जगह सुनाई 25 साल की सजा ▪️ सगे भाई ने दुष्कर्म कर की थी नाबालिग की सिर काटकर हत्या


ये रहे नतीजे

अध्यक्ष पद पर हरेंद्र खटीक को 241 रामेश्वर चौबे को 80 अखिलेश शुक्ला को 79 प्रदुम्न मिश्रा को  51 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती शकुन गोस्वामी को 269 संजय रैकवार को 179 मत एवं सचिव पद पर माधव चढार को 332 मत ,राजेश जाटव को 117 मत प्राप्त हुए एवं 10 मत निरस्त हुए । नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के संरक्षक पंडित माधव प्रसाद कटारे एवं निर्वाचन अधिकारी पूरन लाल अहिरवार ने विजयी हुए कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसके बाद विजय जुलूस निकला। तीनबत्ती गौर मूर्ति पर माल्यार्पण किया। 


__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar: महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे युवक को टक्कर मारते हुए चली गई : पुलिस जुटी गाड़ी की तलाश में : घटना का सीसीटीवी आया सामने :हिट एंड रन का मामला

Sagar: महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे युवक को टक्कर मारते हुए चली गई : पुलिस जुटी  गाड़ी की तलाश में : घटना का सीसीटीवी आया सामने : हिट एंड रन का मामला


तीनबत्ती न्यूज : 29 अक्टूबर ,2024

सागर। संभागीय मुख्यालय सागर शहर में रात्रि में एक महंगी कार सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे एक युवक टक्कर मारती हुई चली गई। उसको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना तीनबत्ती तिराहे से कोतवाली थाने की ओर जाने वाले रास्ते पर हुई। सड़क किनारे चबूतरे पर बैठे मानसिक कमजोर व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर में व्यक्ति उछलकर जमीन पर जा गिरा। घटना में उसे सिर में गंभीर चोट आई है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज सामने आते ही पुलिस ने मामला जांच में लिया है। घटना शुक्रवार रात करीब 12.50 बजे की बताई जा रही है।
_________________

देखेमहंगी कार सड़क किनारे चबूतरे बैठे युवक को मारते हुए चली गई


________________


जानकारी के अनुसार तीनबत्ती से कोतवाली थाने की ओर जाने वाली घाटी पर बनारसी पान वाले के पास एक ज्वेलर्स की दुकान के ओटले पर मानसिक कमजोर व्यक्ति बैठा हुआ था। रात करीब 12.50 बजे तीनबत्ती तिराहे की ओर से काले कलर की थार गाड़ी आई और ओटले पर बैठे मानसिक कमजोर व्यक्ति को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार में निकल गई। 


सीसीटीवी आया सामने 
घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में काले कलर की गाड़ी मानसिक कमजोर व्यक्ति को टक्कर मारकर भागते हुए दिख रही है। फुटेज में उसके पहले आटो रिक्शा भी आते जाते दिख रहे है। फुटेज सामने आते ही कोतवाली पुलिस ने मामला जांच में लिया है। घटना में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है ।कोतवाली पुलिस टक्कर मारकर भागी गाड़ी की तलाश के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। फुटेज में महंगी काले रंग की थार गाड़ी प्रतीत हो रही है। 

ASP एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि ओटले पर बैठे व्यक्ति को कार से टक्कर मारने का वीडियो सामने आया है। वीडियो संज्ञान में लेकर मामले की जांच की जा रही है। घायल के बयान लेकर मामले में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
______

देखे : क्लिक करे : महंगी कार सड़क किनारे दुकान पर बैठे युवक को मारते हुए चली गई महंगी कार

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

डा गौर विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस के पांच छात्र यूजीसी नेट परीक्षा में सफल

डा गौर विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस के पांच छात्र यूजीसी नेट परीक्षा में सफल


तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर ,2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन विभाग के एम सी ए के छात्रों को महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है. विभाग के पांच छात्रों रूचि जैन, अमन सिंह, राकेश राना, धनंजय त्रिपाठी, साक्षी पांडे ने यूजीसी नेट 2024  की परीक्षा उत्तीर्ण की है जो सहायक प्रोफ़ेसर के पद के लिए पात्रता प्रदान करती है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता ने इस सफलता पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि विभाग के अथक प्रयासों का यह परिणाम है और भविष्य में आने वाले छात्र इस सफलता से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में यूजीसी नेट  जैसी परीक्षाओं में सफल होंगे. 

यह भी पढ़े : डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की महिला क्लब द्वारा गौर उत्सव मेला का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर को

विभागाध्यक्ष, डॉ. अभिषेक बंसल ने बताया कि यह पहली बार है जब इतनी संख्या में छात्रों ने नेट परीक्षा पास की. विभाग को गर्व है कि हमारे छात्र इस मुकाम पर पहुंचे है. इसके साथ ही कई अन्य छात्रों ने पीएचडी कार्यक्रमोंमें प्रवेश में भी सफलता पाई है. यह विभाग के उत्कृष्ट शैक्षणिक तैयारी का प्रमाण है।

यह भी पढ़े : क्लिक करे डा गौर विश्वविद्यालय में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024 का आयोजन 26 नवम्बर से ▪️ पहली बार मिली विवि को मेजबानी, 1500 से अधिक कलाकार करेंगे प्रतिभागिता


__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की महिला क्लब द्वारा गौर उत्सव मेला का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर को

डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय की महिला क्लब द्वारा गौर उत्सव मेला का आयोजन 21 और 22 अक्टूबर को

तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर ,2024

सागर ; डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की महिला क्लब द्वारा २१ अक्टूबर २०२४ एवं २२ अक्टूबर २०२४ दो दिवसीय गौर उत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला आचार्य शंकर भवन, विश्वविद्यालय  परिसर भवन में 11 बजे से 6 बजे शाम तक आयोजित होगा।  इसका शुभारंभ क्लब की संरक्षिका कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता करेंगी । महिला क्लब की अध्यक्ष श्री मति ओमिका सिंह , सचिव श्री मति सरोज आनंद, सह सचिव अनुराधा उपाध्याय, कोषाध्यक्ष  अंजली भागवत,सदस्य  कल्पना शर्मा, कीर्ति रा, उस्मानी शर्मा और श्वेता जैन ने आज मीडिया को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े : डा गौर विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस के पांच छात्र यूजीसी नेट परीक्षा में सफल

उन्होंने बताया कि मेला का उद्देश्य उन कृतियां तक पहुंचना है जो समाज के उच्च लोगों के नजर से वंचित रह जाते है। इसमें सागर शहर और आसपास के क्षेत्र से जुड़े लोगो को मेला से जोड़ने का संकल्प भी लिया है।  उन्होंने कहा किड  हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में ८००० विद्यार्थी पढते है २०० से ज्यादा रिहाइसी मकान है।  यानी विश्वविद्यालय अपने आप में ही एक छोटे शहर की तरहा है। 

यह भी पढ़े : क्लिक करे डा गौर विश्वविद्यालय में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024 का आयोजन 26 नवम्बर से ▪️ पहली बार मिली विवि को मेजबानी, 1500 से अधिक कलाकार करेंगे प्रतिभागिता

मेला को लेकर उत्साह, चांपा की कोसा की साड़ी का लगेगा स्टाल

विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस मेले के लिए लोगो में काफी उत्साह है। मेले मे 20 से 40 स्टॉल के रहने की संभावना है। जिसमे साडियां जैसे कि छत्तीसगढ चांपा की प्रसिद्ध कोसा साडी केस्टॉल, कलाकृतियों के स्टॉल, अलग-अलग तरह के मंदिरो के स्टॉल, दीपावली के लिए उपयुक्त सामानो के स्टॉल, फूड स्टॉल, रडीमेड कपडो के स्टॉल, चूडी/कंगन/झुमाको का स्टॉल, पर्स का स्टॉल आदि रहेंगे। मेला में क्लब की सदस्यों की बनाई पेंटिंग भी बिक्री के लिए रखी जाएंगी।इसके लिए अलग-अलग तरह के लोग लगातार महिला क्लब से संपर्क साध रहे हैं। जिसमें कुछ एनजीओ हे कुछ स्व व्यवसाई है और कुछ कारीगर है। 

यह भी पढ़े : इंदौर : शिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में

चैरिटी के रूप में है आयोजन

इस कार्यक्रम में ली जाने वाली राशि को महिला क्लब द्वारा चैरिटी के रूप में घरोंदा आश्रम एवं अन्य एनजीओ/आश्रमों मे दान किया जावेगा। महिला क्लब ने आवश्यकता अनुसार सबको प्लेटफार्म दिया है। हर बार की तरह उम्मीद है इस बार भी महिला क्लब का प्रयोजन सफल रहेगा। भविष्य में यह मेला अधिक विस्तारित रूप में रहेगा।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Archive