हाईकोर्ट ने पलटा सागर जिला अदालत का फैसलाः फांसी की जगह सुनाई 25 साल की सजा ▪️ सगे भाई ने दुष्कर्म कर की थी नाबालिग की सिर काटकर हत्या

हाईकोर्ट ने पलटा सागर जिला अदालत का फैसलाः फांसी की जगह सुनाई 25 साल की सजा

▪️ सगे भाई ने दुष्कर्म कर की थी नाबालिग की सिर काटकर हत्या


तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर , 2024

जबलपुर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के बंडा तहसील में 2019 में 11 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद उसकी गला काटकर हत्या के आरोपी सगे भाई रामप्रसाद अहिरवार और बंसीलाल अहिरवार को जिला कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई गई। इस सजा को जबलपुर  हाईकोर्ट में चुनौती दी गई जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई और कोर्ट ने बंसीलाल को दोषमुक्त कर दिया गया। जबकि रामप्रसाद अहिरवार की फांसी की सजा को 25 साल में बदल दिया गया। जस्टिस विवेक अग्रवाल एवं जस्टिस देव नारायण मिश्रा की युगलपीठ ने सागर अंतर्गत बंडा में मासूम बहन से दुष्कर्म के बाद सिर काटकर जघन्य हत्या के बहुचर्चित मामले में जिला सत्र न्यायालय के फैसले को पलट दिया है।

यह भी पढ़े इंदौर से टीकमगढ़ जा रही है स्लीपर बस पलटी : आधा दर्जन यात्री घायल, विदिशा के पास हुआ हादसा

आरोपी नाबालिग है

हाई कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया कि यह मामला दुर्लभतम मामलों की श्रेणी में नहीं आता है, जहां अपीलकर्ता को केवल मृत्युदंड ही दिया जाना उचित है। इस मामले में आरोपी चाची सुशीला अहिरवार को कोर्ट ने बरी कर दिया गया है। आरोपी नाबालिग दो भाइयों की सुनवाई किशोर न्यायालय में लंबित है। मार्च 2019 में बंडा के अपर सत्र न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल ने यह फैसला सुनाया था।हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने बंसीलाल को  दोषमुक्त कर दिया गया जबकि रामप्रसाद अहिरवार की फांसी की सजा को 25 साल मेंबदल दिया गया।

यह भी पढ़े सहायक समिति प्रबंधक को रिश्वत के मामले में सजा : सागर लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था 5 हजार की रिश्वत लेते

सीनियर एडवोकेट मनीष दत्त ने बताया कि आरोपी रामप्रसाद पेशेवर हत्यारा नहीं है, और यह उसका पहला अपराध है। इससे पहले वह कभी भी किसी भी आपराधिक मामले में लिप्त नहीं था, इसलिए उसे आदतन अपराधी नहीं माना जा सकता है। अधिवक्ता मनीष दत्त ने कोर्ट के सामने दलील दी कि जिला सत्र न्यायालय सागर ने इस मामले को विरल से विरलतम श्रेणी में रखकर मृत्युदंड जैसा अपेक्षाकृत कठोर फैसला सुना दिया। 

यह भी पढ़े शिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में

इस पूरी सुनवाई के दौरान सरकारी वकील मृतिका की वास्तविक आयु सिद्ध करने में भी विफल रहा है। आरोपित व्यक्ति के माता-पिता की मजदूर पृष्ठभूमि से आते हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया था। वह समाज में मजदूर वर्ग से आता है, इसलिए उसकी सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि, शिक्षा के स्तर को ध्यान में रखते हुए सजा बदली गई है।सीनियर एडवोकेट मनीष दत्त ने बताया कि आरोपी रामप्रसाद पेशेवर हत्यारा नहीं है, और यह उसका पहला अपराध है, इससे पहले वह कभी भी किसी भी आपराधिक मामले में लिप्त नहीं था।

यह भी पढ़े Jain News Sagar : भाग्योदय तीर्थ में जैन ब्रह्माचारिणी दीदी से मारपीट: मामला पहुंचा थाने ▪️ मुनिश्री के आहारचर्या के दोरान हुआ विवाद, दोनों पक्षों ने की शिकायत

यह था मामला : बच्ची की सिर कटी लाश मिली थी

घटना सागर जिला के बंडा में 13 मार्च 2019 की हुई थी। 14 मार्च को बच्ची के पिता ने बंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसकी बेटी को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया। तलाशी के दौरान बेरखेड़ी मौजाहार में बच्ची की सिर कटी लाश मिली। बच्ची का सिर व धड़ अलग-अलग मिले थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर जांच की। वहीं, शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा गैंगरेप की पुष्टि की गई। इस पर मामले में धारा 376, 377 भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं। आरोपियों ने बच्ची के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद हंसिया से गला काटकर हत्या कर दी गई।बंडा थाना प्रभारी ने जांच रिपोर्ट जिला कोर्ट के समक्ष पेश किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण को विरले से विरलतम श्रेणी में माना गया। इस आधार पर आरोपी रामप्रसाद अहिरवार को धारा 363, 366, 201 में 7-7 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000-1000 रुपए जुर्माना एवं धारा 376 (घ) (ख), 302 में दोषी करार देते हुए मृत्युदंड से दंडित किया व आरोपी बंशीलाल अहिरवार को धारा 201 भादवि में 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रुपए जुर्माना, 376 (घ) (ख), 302 भादवि में दोषी बताते हुए मृत्युदंड सुनाया।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 






Share:

इंदौर से टीकमगढ़ जा रही है स्लीपर बस पलटी : आधा दर्जन यात्री घायल, विदिशा के पास हुआ हादसा

इंदौर से टीकमगढ़ जा रही है स्लीपर बस पलटी : आधा दर्जन यात्री घायल, विदिशा के पास हुआ हादसा

तीनबत्ती न्यूज : 19 अक्टूबर ,2024

विदिशा: इंदौर से टीकमगढ़ जा रही स्लीपर बस बीती रात्रि विदिशा जिले के त्योंदा में पलट गई। इस सड़क हादसे में  6 से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्होंने त्योंदा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात की है। हादसे की सूचना मिलने पर त्योंदा थाना प्रभारी बलबीर सिंह गौर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों और पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। हादसे में घायल यात्रियों को घटना स्थल 100 मीटर दूर स्थानीय त्योंदा के ही शासकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल यात्रियों का उपचार किया गया। उपचार के बाद यात्री दूसरी बस में बैठकर चले गए।

यह भी पढ़े : इंदौरशिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में

महाकाल ट्रेवल्स की स्लीपर नाइट बस रात्रि में इंदौर से चलकर त्योंदा होते हुए टीकमगढ़ की ओर जा रही थी। इस दौरान त्योंदा शासकीय अस्पताल के पास अंधे मोड पर यात्रियों से भरी बस पलट गई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक सवार यात्री घायल होना बताए गए। हादसे में किसी को ज्यादा हानि नहीं हुई है।हादसे में यह लोग हुए घायल अस्पताल से बताया है कि बस पलटने से 6 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ेडा गौर विश्वविद्यालय में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024 का आयोजन 26 नवम्बर से ▪️ पहली बार मिली विवि को मेजबानी, 1500 से अधिक कलाकार करेंगे प्रतिभागिता

जिनमें बस का क्लीनर टीकमगढ़ के जतारा तहसील के ग्राम खरोई निवासी रज्जन सिंह ठाकुर (40) इनके अलावा बस में सवार यात्री विरोरा निवास गुलजरी विश्वकर्मा (35), अंशुल विश्वकर्मा (12), प्रकाश विश्वकर्मा (48) और राजगढ़ निवासी मुन्नी बाई (35), टीकमगढ़ निवासी शुभम मिश्रा (30) घायल हुए हैं। इनके अलावा अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। घायलों में कुछ व्यापारी भी शामिल हैं जो इंदौर से सामान खरीद कर टीकमगढ़ की ओर जा रहे थे।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

सहायक समिति प्रबंधक को रिश्वत के मामले में सजा : सागर लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था 5 हजार की रिश्वत लेते

सहायक समिति प्रबंधक को रिश्वत के मामले में सजा : सागर लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था 5 हजार की रिश्वत लेते


तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्टूबर ,2024

सागर : न्यायालय विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, श्री आलोक मिश्रा जिला सागर ने रिश्वत के आरोपी विजय कुमार दुबे तत्कालीन सहायक समिति प्रबंधक को 4 साल की सजा और 10 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

 यह था मामला

अभियोजन के अनुसार 03.जून 2020 को आवेदक चंद्रभान सिंह द्वारा लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की गई कि इसने खरीदी केंद्र साइखेड़ा में 79 क्विंटल चना की तलाई कराई थी जिसकी पक्की रसीद देने के एवज में विजय दुबे द्वारा 70 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है ।

यह भी पढ़े : शिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में

तस्दीक उपरांत मांग के अनुक्रम में ट्रैप दिनांक 04 जून 2020 को ट्रैप कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त पुलिस के द्वारा आरोपी को आवेदक से 5000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया । समस्त कार्यवाही एवम विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत आज शुक्रवार को पारित निर्णय में आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7 पीसी एक्ट में 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹ 10000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।


__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





Share:

यूरेशिया कूड़ो कप के लिए भारतीय कूडो टीम आर्मीनिया रवाना: एमपी के 6 खिलाडी भारतीय टीम मे , जिनमे सागर के 4 खिलाड़ी शामिल

यूरेशिया कूड़ो कप के लिए भारतीय कूडो टीम आर्मीनिया रवाना: एमपी के 6 खिलाडी भारतीय टीम मे , जिनमे सागर के 4 खिलाड़ी शामिल 


तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्टूबर ,2024

सागर : अरमेनिया मे कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा आयोजित यूरेशिया कूडो कप मे 26 भारतीय कूडो खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैँ जिसमे मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के 6 खिलाड़ी टीम मे शामिल हैँ। इसमें से 4 खिलाड़ी सागर के हैँ।

कूडो एसोसिएशन ऑफ़ मध्यप्रदेश के चेयरमैन विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया की कूडो एसोसिएशन प्रदेश का एकमात्र ऐसा एसोसिएशन है जिसका मुख्यलाय सागर है। प्रदेश मे कूडो की शुरुआत सागर से ही हुई थी और लगातार सागर के खिलाड़ी कूडो खेल मे नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैँ। सागर मे ही अभी तक एस जी एफ आई कूडो के 4 नेशनल आयोजित हो चुके हैँ। सागर के ही मोहम्मद सोहैल खान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई मे  स्पोर्ट्स कोटे से इनकम टैक्स अधिकारी बन चुके हैँ।

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे सागर के खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदार्शन कर रहे हैं। सागर से यूरेशिया कूडो कप मे मोहम्मद सोहेल खान, अपूर्व सेन, उत्कर्ष पटेल एवं वैष्णवी सिंह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ह प्रतियोगिता 19 से 21 अक्टूबर 2024 तक अरमेनिया की राजधानी येरवन मे आयोजित हो रही है।खिलाडियों के उज्जवल भविष्य के लिए मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के चेयरमैन शैलेन्द्र जैन, प्रेजिडेंट डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान, उपाध्यक्ष डॉ नईम खान, सचिव हरिकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, टेक्निकल डायरेक्टर हर्षित विश्वकर्मा, राजेंद्र धवलपुरी, जॉइंट सेक्रेटरी चंद्रकांत अलदक, आमिर खान,प्रशिक्षक  शुभम राठौर, मेघा भोजक, अजय पटेल आदि ने शुभकामनायें दीं।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





Share:

सुमित्र कथा सम्मान - पंकज स्वामी और सुमित्र काव्य सम्मान-विवेक चतुर्वेदी को ▪️ डॉ. सुमित्र स्मृति संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह २५ को

सुमित्र कथा सम्मान - पंकज स्वामी और सुमित्र काव्य सम्मान-विवेक चतुर्वेदी को

▪️ डॉ. सुमित्र स्मृति संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह २५ को


तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्टूबर ,2024

जबलपुर । प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार, 35 से अधिक साहित्यिक कृतियों के रचयिता, संस्कारधानी की सांस्कृतिक गरिमा के प्रतीक शब्द मनीषी डॉ. राजकुमार सुमित्र स्मृति समारोह का आयोजन पाथेय साहित्य कला अकादमी के तत्वावधान में 25 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 4 बजे से कला वीथिका में किया गया है।

यह भी पढ़ेशिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में

पाथेय साहित्य कला अकादमी के महासचिव राजेश पाठक प्रवीण संरक्षक प्रतिनिधि डॉ. हर्ष तिवारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि समारोह में प्रतिष्ठित कथाकार श्री पंकज स्वामी जनसम्पर्क अधिकारी विद्युत मंडल को सुमित्र कथा सम्मान एवं युवा कवि श्री विवेक चतुर्वेदी को सुमित्र काव्य सम्मान से अलंकृत किया जायेगा । सम्मान स्वरूप अलंकरण मानपत्र एवं पांच-पांच हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की जायेगी ।

यह भी पढ़ेडा गौर विश्वविद्यालय में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024 का आयोजन 26 नवम्बर से ▪️ पहली बार मिली विवि को मेजबानी, 1500 से अधिक कलाकार करेंगे प्रतिभागिता

कला, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, अध्यात्म आदि विविध क्षेत्रों से डॉ. कृष्णकुमार दुबे, श्रीमती निर्मला तिवारी, श्री मथुरा जैन 'उत्साही', श्रीमती छाया त्रिवेदी, श्री यशोवर्धन पाठक श्री संतोष नेमा, डॉ. ज्योति बसंत मिश्रा, श्री प्रमोद कुशवाहा, शिप्रा सुल्लेरे, श्रीमती आरती नायक को सम्मानित किया जायेगा ।


ज्ञातव्य हो कि डॉ. सुमित्र ने सात दशकों से नगर के सांस्कृतिक गौरव को विस्तार दिया है। उनकी कृतियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया । डॉ. सुमित्र ने पीढ़ियों को मार्गदर्शन देकर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया है।पत्रकार वार्ता में डॉ. प्रवीण मिश्रा, अनिमेश शुक्ला, राजेन्द्र तिवारी, राकेश श्रीवास की उपस्थिति रही ।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

शिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में

जिला शिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा 

▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में मांगे थे 10 लाख रुपाए

तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्टूबर,2024

इंदौर : लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने जिला शिक्षा केंद्र इंदौर में पदस्थ जिला परियोजना समन्वयक शीला मरावी को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है, बताया गया है कि शीला मरावी ने स्कूलों की मान्यता के लिए 10 लाख रुपये मांगे थे, लेकिन डील चार लाख में हुई और आज जैसे ही पहली क़िस्त 1 लाख रुपये लेते  लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया

यह भी पढ़े : ।Sagar: सागर जिले में एक दर्जन से अधिक निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले: छह थाना प्रभारी बदले

स्कूल को लेकर लगी थी RTI 

आवेदक दिलीप बुझानी निवासी इंदौर के अनुसार वह MP पब्लिक स्कूल अशोक नगर एवं MP किड्स स्कूल अंजली नगर इंदौर के संचालक हैं । इनके दोनों ही स्कूल शासन से विधिक मान्यता प्राप्त होकर संचालित हैं। वर्ष 19-20 से 23-24 तक विधिक मान्यता के साथ इनके द्वारा छात्र /छात्राओं को 5वी एवम 8वी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित कराया गया था। इसके उपरांत भी आर टी आई एक्टिविस्ट संजय मिश्रा द्वारा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र इंदौर सुशीला मेरावी के कार्यालय से सूचना के अधिकार अंतर्गत उक्त दोनों ही स्कूलों के छात्र/छात्राओं की पाँचवी एवं आठवी की परीक्षा में सम्मिलित होने के संबंध में जानकारी माँग कर संचालक आवेदक दिलीप बुधानी को ब्लैकमेल किया जा रहा था कि वह उनके दोनों स्कूलों की मान्यता समाप्त करा देगा।

यह भी पढ़ेबीना विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में या कांग्रेस में ? विधायक के घर और कार्यालय पर कांग्रेस का झंडा लगाने पहुंचे कांग्रेसियों को वाटर केनन से खदेड़ा

जांच खत्म कराने मांगी रिश्वत

जाँच को समाप्त करने एवं आगे भी संजय मिश्रा कोई शिकायत नहीं करेगा ऐसा लिखवाकर देने की एवज़ में आरोपिया जिला परियोजना समन्वयक शीला मेरावी द्वारा 10 लाख रुपया रिश्वत की माँग की जा रही थी जिसकी शिकायत  आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय के समक्ष उपस्थित होकर की गई शिकायत सत्यापन उपरांत सही पाई गई।

यह भी पढ़े :जैन सोशल ग्रुप की हैलोवीन यानि भूतिया पार्टी से वबाल : डॉक्टर्स ने गंगाजल छिड़ककर किया ऐतिहासिक इमारत का शुद्धिकरण ▪️पार्टी में दीवालों पर लिखा "ओ स्त्री कल आना…’ :खून के धब्बे बनाए

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि शिकायत में पूरी जांच के दौरान मामला सही पाया गया। दोनो के बीच 4 लाख में डील तय हुई। इसकी पहली किश्त लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र इंदौर शीला मेरावी को डीपीसी कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ लिया गया।  लोकायुक्त ने शीला मेरावी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।_

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





Share:

Archive