Editor: Vinod Arya | 94244 37885

यूरेशिया कूड़ो कप के लिए भारतीय कूडो टीम आर्मीनिया रवाना: एमपी के 6 खिलाडी भारतीय टीम मे , जिनमे सागर के 4 खिलाड़ी शामिल

यूरेशिया कूड़ो कप के लिए भारतीय कूडो टीम आर्मीनिया रवाना: एमपी के 6 खिलाडी भारतीय टीम मे , जिनमे सागर के 4 खिलाड़ी शामिल 


तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्टूबर ,2024

सागर : अरमेनिया मे कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा आयोजित यूरेशिया कूडो कप मे 26 भारतीय कूडो खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैँ जिसमे मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के 6 खिलाड़ी टीम मे शामिल हैँ। इसमें से 4 खिलाड़ी सागर के हैँ।

कूडो एसोसिएशन ऑफ़ मध्यप्रदेश के चेयरमैन विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया की कूडो एसोसिएशन प्रदेश का एकमात्र ऐसा एसोसिएशन है जिसका मुख्यलाय सागर है। प्रदेश मे कूडो की शुरुआत सागर से ही हुई थी और लगातार सागर के खिलाड़ी कूडो खेल मे नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैँ। सागर मे ही अभी तक एस जी एफ आई कूडो के 4 नेशनल आयोजित हो चुके हैँ। सागर के ही मोहम्मद सोहैल खान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मुंबई मे  स्पोर्ट्स कोटे से इनकम टैक्स अधिकारी बन चुके हैँ।

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे सागर के खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदार्शन कर रहे हैं। सागर से यूरेशिया कूडो कप मे मोहम्मद सोहेल खान, अपूर्व सेन, उत्कर्ष पटेल एवं वैष्णवी सिंह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। ह प्रतियोगिता 19 से 21 अक्टूबर 2024 तक अरमेनिया की राजधानी येरवन मे आयोजित हो रही है।खिलाडियों के उज्जवल भविष्य के लिए मध्यप्रदेश कूडो एसोसिएशन के चेयरमैन शैलेन्द्र जैन, प्रेजिडेंट डॉ मोहम्मद ऐजाज़ खान, उपाध्यक्ष डॉ नईम खान, सचिव हरिकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष नीरज यादव, टेक्निकल डायरेक्टर हर्षित विश्वकर्मा, राजेंद्र धवलपुरी, जॉइंट सेक्रेटरी चंद्रकांत अलदक, आमिर खान,प्रशिक्षक  शुभम राठौर, मेघा भोजक, अजय पटेल आदि ने शुभकामनायें दीं।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





Share:

सुमित्र कथा सम्मान - पंकज स्वामी और सुमित्र काव्य सम्मान-विवेक चतुर्वेदी को ▪️ डॉ. सुमित्र स्मृति संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह २५ को

सुमित्र कथा सम्मान - पंकज स्वामी और सुमित्र काव्य सम्मान-विवेक चतुर्वेदी को

▪️ डॉ. सुमित्र स्मृति संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह २५ को


तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्टूबर ,2024

जबलपुर । प्रतिष्ठित वरिष्ठ साहित्यकार, 35 से अधिक साहित्यिक कृतियों के रचयिता, संस्कारधानी की सांस्कृतिक गरिमा के प्रतीक शब्द मनीषी डॉ. राजकुमार सुमित्र स्मृति समारोह का आयोजन पाथेय साहित्य कला अकादमी के तत्वावधान में 25 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 4 बजे से कला वीथिका में किया गया है।

यह भी पढ़ेशिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में

पाथेय साहित्य कला अकादमी के महासचिव राजेश पाठक प्रवीण संरक्षक प्रतिनिधि डॉ. हर्ष तिवारी ने प्रेस वार्ता में बताया कि समारोह में प्रतिष्ठित कथाकार श्री पंकज स्वामी जनसम्पर्क अधिकारी विद्युत मंडल को सुमित्र कथा सम्मान एवं युवा कवि श्री विवेक चतुर्वेदी को सुमित्र काव्य सम्मान से अलंकृत किया जायेगा । सम्मान स्वरूप अलंकरण मानपत्र एवं पांच-पांच हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की जायेगी ।

यह भी पढ़ेडा गौर विश्वविद्यालय में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024 का आयोजन 26 नवम्बर से ▪️ पहली बार मिली विवि को मेजबानी, 1500 से अधिक कलाकार करेंगे प्रतिभागिता

कला, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, अध्यात्म आदि विविध क्षेत्रों से डॉ. कृष्णकुमार दुबे, श्रीमती निर्मला तिवारी, श्री मथुरा जैन 'उत्साही', श्रीमती छाया त्रिवेदी, श्री यशोवर्धन पाठक श्री संतोष नेमा, डॉ. ज्योति बसंत मिश्रा, श्री प्रमोद कुशवाहा, शिप्रा सुल्लेरे, श्रीमती आरती नायक को सम्मानित किया जायेगा ।


ज्ञातव्य हो कि डॉ. सुमित्र ने सात दशकों से नगर के सांस्कृतिक गौरव को विस्तार दिया है। उनकी कृतियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया । डॉ. सुमित्र ने पीढ़ियों को मार्गदर्शन देकर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया है।पत्रकार वार्ता में डॉ. प्रवीण मिश्रा, अनिमेश शुक्ला, राजेन्द्र तिवारी, राकेश श्रीवास की उपस्थिति रही ।

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

शिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा ▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में

जिला शिक्षा केंद्र की परियोजना समन्वयक अधिकारी DPC को लोकायुक्त पुलिस ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा 

▪️ स्कूल की मान्यता संबंधी RTI को खत्म कराने के एवज में मांगे थे 10 लाख रुपाए

तीनबत्ती न्यूज : 18 अक्टूबर,2024

इंदौर : लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने जिला शिक्षा केंद्र इंदौर में पदस्थ जिला परियोजना समन्वयक शीला मरावी को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है, बताया गया है कि शीला मरावी ने स्कूलों की मान्यता के लिए 10 लाख रुपये मांगे थे, लेकिन डील चार लाख में हुई और आज जैसे ही पहली क़िस्त 1 लाख रुपये लेते  लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया

यह भी पढ़े : ।Sagar: सागर जिले में एक दर्जन से अधिक निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले: छह थाना प्रभारी बदले

स्कूल को लेकर लगी थी RTI 

आवेदक दिलीप बुझानी निवासी इंदौर के अनुसार वह MP पब्लिक स्कूल अशोक नगर एवं MP किड्स स्कूल अंजली नगर इंदौर के संचालक हैं । इनके दोनों ही स्कूल शासन से विधिक मान्यता प्राप्त होकर संचालित हैं। वर्ष 19-20 से 23-24 तक विधिक मान्यता के साथ इनके द्वारा छात्र /छात्राओं को 5वी एवम 8वी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित कराया गया था। इसके उपरांत भी आर टी आई एक्टिविस्ट संजय मिश्रा द्वारा जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र इंदौर सुशीला मेरावी के कार्यालय से सूचना के अधिकार अंतर्गत उक्त दोनों ही स्कूलों के छात्र/छात्राओं की पाँचवी एवं आठवी की परीक्षा में सम्मिलित होने के संबंध में जानकारी माँग कर संचालक आवेदक दिलीप बुधानी को ब्लैकमेल किया जा रहा था कि वह उनके दोनों स्कूलों की मान्यता समाप्त करा देगा।

यह भी पढ़ेबीना विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में या कांग्रेस में ? विधायक के घर और कार्यालय पर कांग्रेस का झंडा लगाने पहुंचे कांग्रेसियों को वाटर केनन से खदेड़ा

जांच खत्म कराने मांगी रिश्वत

जाँच को समाप्त करने एवं आगे भी संजय मिश्रा कोई शिकायत नहीं करेगा ऐसा लिखवाकर देने की एवज़ में आरोपिया जिला परियोजना समन्वयक शीला मेरावी द्वारा 10 लाख रुपया रिश्वत की माँग की जा रही थी जिसकी शिकायत  आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय के समक्ष उपस्थित होकर की गई शिकायत सत्यापन उपरांत सही पाई गई।

यह भी पढ़े :जैन सोशल ग्रुप की हैलोवीन यानि भूतिया पार्टी से वबाल : डॉक्टर्स ने गंगाजल छिड़ककर किया ऐतिहासिक इमारत का शुद्धिकरण ▪️पार्टी में दीवालों पर लिखा "ओ स्त्री कल आना…’ :खून के धब्बे बनाए

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि शिकायत में पूरी जांच के दौरान मामला सही पाया गया। दोनो के बीच 4 लाख में डील तय हुई। इसकी पहली किश्त लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र इंदौर शीला मेरावी को डीपीसी कार्यालय में रंगे हाथ पकड़ लिया गया।  लोकायुक्त ने शीला मेरावी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।_

__________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 





Share:

Sagar: सागर जिले में एक दर्जन से अधिक निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले: छह थाना प्रभारी बदले

Sagar: सागर जिले में एक दर्जन से अधिक निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले : छह थाना प्रभारी बदले


तीनबत्ती न्यूज : 17 अक्टूबर ,2024

सागर : एसपी विकास शहवाल ने सागर जिले में पुलिस व्यवस्था में बदलाव किया है। इसमें कई थानों के 13 निरीक्षकों, कार्यवाहक निरीक्षक और उप निरीक्षकों के तबादले किए गई। इसके आदेश जारी कर दिए गए है। 

पुलिस अधीक्षक ने सागर जिले में 8 थानों के थाना प्रभारियों को बदला है। इसके अलावा एसआई भी बदले गए हैं। गुरुवार रात एसपी विकास शाहवाल ने आदेश जारी किया है। जिसमें निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर को लाइन से थाना सानौधा भेजा गया है। कार्यवाहक निरीक्षक मनीष सिंघल को कैंट थाने से लाइन और कैंट थाने की कमान कार्यवाहक निरीक्षक विजय सिंह राजपूत को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ेSagar: फर्जी परीक्षार्थी मामले में स्कूल संचालक और उसका बेटा गिरफ्तार : 3 हजार रुपए का था इनाम ▪️ एमपी बोर्ड परीक्षा में पकड़े गए थे दो मुन्ना भाई

थाना मकरोनिया से एसआई शिवम दुबे को हटाकर कर्रापुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। मकरोनिया थाना कार्यवाहक निरीक्षक रावेंद्र सिंह चौहान संभालेंगे। बंडा थाना प्रभारी नासिर अहमद फारूकी को रक्षित केंद्र सागर भेजा गया है। बंडा थाने की कमान निरीक्षक उपमा सिंह को दी गई है।




यह भी पढ़े : बीना विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में या कांग्रेस में ? विधायक के घर और कार्यालय पर कांग्रेस का झंडा लगाने पहुंचे कांग्रेसियों को वाटर केनन से खदेड़ा


इसके अलावा एसआई सेवलराज पिल्लई को बहरोल थाने से छानबीला और धर्मेंद्र लोधी को बरा चौकी से थाना बहरोल भेजा गया है। सानौधा थाना प्रभारी एसआई गौरव गुप्ता को मोतीनगर थाना, कार्यवाहक उपनिरीक्षक बालाराम छाबी को कैंट से सानौधा और एसआई अजय कुमार एक्का को रजवांस चौकी से लाइन भेजा गया है। कर्रापुर चौकी प्रभारी भूपेंद्र विश्वकर्मा की पदस्थापना कोतवाली थाने में की गई है।





___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 




Share:

डा गौर विश्वविद्यालय में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024 का आयोजन 26 नवम्बर से ▪️ पहली बार मिली विवि को मेजबानी, 1500 से अधिक कलाकार करेंगे प्रतिभागिता

डा गौर विश्वविद्यालय में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024 का आयोजन 26 नवम्बर से

▪️ पहली बार मिली विवि को मेजबानी, 1500 से अधिक कलाकार करेंगे प्रतिभागिता


तीनबत्ती न्यूज : 17 अक्टूबर, 2024

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर एवं भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मध्य क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2024-25 ‘गौर-गौरव उत्सव’ का आयोजन 26 से 30 नवम्बर 2024 तक डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में आयोजित किया जा रहा है. आयोजन में देश के लगभग 70 से अधिक विश्वविद्यालयों की सहभागिता होगी और 1500 से अधिक प्रतिभागी कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे.  

यह भी पढ़ेबीना विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में या कांग्रेस में ? विधायक के घर और कार्यालय पर कांग्रेस का झंडा लगाने पहुंचे कांग्रेसियों को वाटर केनन से खदेड़ा

गौरतलब है कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के निर्देशन एवं संयोजन में प्रत्येक वर्ष जोनल युवा उत्सव देश के अलग-अलग विश्वविद्यालय में आयोजित किये जाते हैं. जिसमें विजयी प्रतिभागी और दल राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिए चुने जाते हैं. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर को पहली बार मध्य क्षेत्र युवा उत्सव की मेजबानी मिली है. 

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बताया कि हमारा विश्वविद्यालय, भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा के सहयोग से प्रथम राष्ट्रीय महिला संसद आयोजित करने वाला देश का पहला विश्वविद्यालय है जो मार्च 2023 में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था. इस बार मध्य क्षेत्र युवा उत्सव 2024 के आयोजन किया जा रहा है जो विश्वविद्यालय में पहली बार हो  रहा है. विश्वविद्यालय के संस्थापक और महान दानवीर डॉक्टर सर हरीसिंह गौर के जन्म दिवस पर उन्हें नमन करते हुए पांच दिनों तक चलने वाले इस युवा उत्सव की शुरुआत होगी. 

यह भी पढ़ेजैन सोशल ग्रुप की हैलोवीन यानि भूतिया पार्टी से वबाल : डॉक्टर्स ने गंगाजल छिड़ककर किया ऐतिहासिक इमारत का शुद्धिकरण ▪️पार्टी में दीवालों पर लिखा "ओ स्त्री कल आना…’ :खून के धब्बे बनाए

आयोजन समन्वयक डॉ. राकेश सोनी ने बताया कि 26 से 30 नवंबर 2024 तक चलने वाले इस युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिए मध्य क्षेत्र के सभी विश्वविद्यालयों को आमंत्रण पत्र भेज दिया गया है. प्रतिभागी विश्वविद्यालय ऑनलाइन आवेदन करेंगे. इस युवा उत्सव में सांस्कृतिक रैली, संगीत, मिमिक्री, पोस्टर मेकिंग, क्लासिकल डांस, स्किट, वाद-विवाद, चित्रकारी, क्विज प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, फोटोग्राफी, डिबेट, समूह नृत्य, समूह गायन, कार्टूनिंग, रंगोली, कोलाज, मेहंदी, लोक वाद्य, लोक नृत्य सहित 28 विधाओं की प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी. सभी प्रतिभागी विश्वविद्यालयों की टीम के आवास, भोजन की व्यवस्था विश्वविद्यालय में की जायेगी. भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा निर्धारित नियमों के तहत सभी प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जिनमें अधिकृत निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय किये जायेंगे. समस्त प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न आयोजन स्थलों पर आयोजित होंगे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




 

Share:

Archive