Sagar: पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपए के अवैध पटाखे जब्त किए

Sagar: पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपए के अवैध पटाखे जब्त किए


तीनबत्ती न्यूज : 17 अक्टूबर,2024

सागर : सागर जिले के बंडा में पुलिस ने राजस्व विभाग के साथ बंडा कस्बे में  भारी मात्रा में छापा मारकर अवैध विष्फोटक सामग्री पटाखा जप्त कर कार्यवाही की है। पुलिस ने दो स्थानों से एक लाख 40 हजार रुपए के पटाखा जब्त किए है। एसपी विकास शहवाल के निर्देश पर आगामी धनतेरस/दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुये कस्वा शहर में घनी बस्तियो में अवैध तरीके से रखे हुये विष्फोटक सामग्री को लेकर कार्यवाई की जा रही है। 

यह भी पढ़े बीना विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में या कांग्रेस में ? विधायक के घर और कार्यालय पर कांग्रेस का झंडा लगाने पहुंचे कांग्रेसियों को वाटर केनन से खदेड़ा

आज श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी  बण्डा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार के साथ कस्वा बण्डा में लगातार अवैध विष्फोटक सामग्री के संबंध में चैंकिंग की गई। आरोपी अनुराग जैन पिता मुकेश कुमार जैन निवासी कन्या शाला स्कूल के समाने वार्ड क्र.08 बण्डा के रहवासी मकान से छोटे-बडे पटाखे से भरे 04 कार्टून व 03 प्लास्टिक की बोरी में रखे कुल 40000 रु. का अवैध पटाखा जप्त किये गये व संजय कालोनी बण्डा से आरोपी आविद खांन पिता रमजान खांन निवासी वार्ड क्र.03 संजय कालोनी बण्डा के रहवासी मकान से 12 कार्टून व 5 सफेदं रंग की बोरी में रखे छोटे-बडे सभी प्रकार के पटाखा कीमत 80000 रु. कुल 120000रु. (एक लाख बीस हजार रुपये) का अवैध छोटे-बडे पटाखा समक्ष गवाहान उपरोक्त के विधिवत जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ेSagar : अंत्येष्टि सहायता में देरी कलेक्टर ने पंचायत सचिव को किया सस्पेंड

कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, तहसीलदार महेन्द्र चौहान एवं उनकी टीम, उनि. के.एस. ठाकुर, सउनि महेन्द्र सिंह सउनि भारत सिंह, प्र.आर. राकेश यादव आर. पुष्पेन्द्र शर्मा, आर. राहुल पटेल आर. ओमकार आर. देवी सिंह म.र. चाहत शुक्ला, म.आर. रोशनी पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




 


Share:

Sagar : अंत्येष्टि सहायता में देरी कलेक्टर ने पंचायत सचिव को किया सस्पेंड

Sagar : अंत्येष्टि सहायता में देरी कलेक्टर ने पंचायत सचिव को किया सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज ;  17 अक्टूबर 2024 

सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने अंत्येष्टि सहायता राशि के भुगतान में विलंब करने पर ग्राम पंचायत छिरारी के सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया है।

बता दें कि , ग्राम पंचायत छिरारी की श्रीमती सुनीता अहिरवार के पति स्व. श्री बलराम अहिरवार की मृत्यु दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को हो गई थी तथा पंचायत सचिव श्री महेंद्र प्रजापति द्वारा 7 दिवस व्यतीत हो जाने के बाद भी परिवार को अंत्येष्टि सहायता राशि 5 हजार रुपए का भुगतान नहीं किया गया।
अतः सचिव के खिलाफ कार्य में लापरवाही के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निलंबन का आदेश दिया है।
  
Share:

बीना विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में या कांग्रेस में ? विधायक के घर और कार्यालय पर कांग्रेस का झंडा लगाने पहुंचे कांग्रेसियों को वाटर केनन से खदेड़ा

बीना विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में या कांग्रेस में ? विधायक के घर और कार्यालय पर कांग्रेस का झंडा लगाने पहुंचे कांग्रेसियों को वाटर केनन से खदेड़ा


तीनबत्ती न्यूज : 17 अक्टूबर ,2024

सागर : सागर जिले के बीना विधायक निर्मला सप्रे को लेकर अजीबोगरीब स्थिति बनी जुलाई।लोकसभा चुनाव के समय निर्मला सप्रे कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई। इसको लेकर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा में सदस्यता खत्म करने शिकायत दर्ज कराई थी । इसके जवाब में निर्मला ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई सबूत नहीं पेश किया है, जिससे साबित हो कि उन्होंने दल बदला। इस जवाब से यह तय नहीं हो पा रहा है कि निर्मला सप्रे किस दल में है? इस जवाब को लेकर बीना के कांग्रेसियों ने अनोखा मोर्चा खोला। आज विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ कांग्रेस के नेता सड़क पर उतरे और उनके घर और कार्यालय पर कांग्रेस का झंडा लगाने पर अड़ गए। इसके बाद पुलिस के साथ उनकी झूमाझटकी हुई। पुलिस ने उन्हें वाटर कैनन से खदेड़ दिया।
_________________

देखेकांग्रेसियों को वाटर केनन से खदेड़ा


_______________


कार्यकर्ताओं ने बैरिकेटिंग हटाई, पुलिस से झड़प

बीना ने कांग्रेस कार्यकर्ता सर्वोदय चौराहे पर जमा हुए। इसके बाद हाथ में पार्टी का झंडा लेकर सैकड़ों कांग्रेसी विधायक के घर और कार्यालय की ओर बढ़े। यह प्रदर्शन की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासन की टीम पहले ही पहुंच गई। अंबेडकर तिराहे पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर दी।  ताकि कोई विधायक के आवास और कार्यालय की ओर न जा सके। चारो तरफ भारी पुलिस बल तैनात रहा। 
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग हटा दी और आगे बढ़ने लगे। इसके बाद पुलिस के साथ उनकी झूमाझटकी हुई। यहां पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीछे धकेलने की कोशिश की। हालात को देखते हुए आगासौद, खिमलासा, भानगढ़, खुरई शहरी, खुरई देहात सहित सागर जिले से पुलिस बल भी मंगाया गया।



जब कांग्रेस छोड़ी नहीं तो झंडे से क्या ऐतराज

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक निर्मला सप्रे ने 10 अक्टूबर को विधानसभा को जवाब दिया है कि उन्होंने भाजपा की सदस्यता नहीं ली है और न ही कांग्रेस छोड़ी है। जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ी ही नहीं तो उन्हें कांग्रेस के झंडे से क्या आपत्ति हो सकती है। इसके बाद हम झंडा लगाने के लिए जा रहे हैं, लेकिन पुलिस हमें रोक रही है। पुलिस क्यों रोक रही है, ये भी समझ नहीं आ रहा। जब विधायक हमारी ही पार्टी में हैं तो ये हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है। इसमें पुलिस का क्या काम? हम कोई हिंसा या उपद्रव भी नहीं कर रहे हैं। हम शांतिपूर्ण ढंग से विधायक से आग्रह करने जा रहे हैं कि आप पार्टी का झंडा लगा लीजिए।



निर्मला सप्रे ने दिया था जवाब :  कांग्रेस छोड़ने से इनकार

बीना विधायक निर्मला सप्रे के इस्तीफे पर असमंजस के बीच उन्होंने कांग्रेस छोड़ने से इनकार किया है। दलबदल कानून के तहत सदस्यता निरस्त करने संबंधी जवाब से इसका खुलासा हुआ
निर्मला सप्रे ने दस अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को जवाब भी भेजा. उन्होंने लिखा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कोई सबूत नहीं भेजा जिससे पता चले कि उन्होंने बीजेपी जॉइन की है. अब विधानसभा अध्यक्ष तोमर दोनों पार्टियों की सुनवाई 21 अक्टूबर को करेंगे.निर्मला सप्रे ने ये कहकर इस्तीफे से इनकार कर दिया है कि वो भाजपा की सदस्य नहीं हैं।

निर्मला का असमंजस : नहीं हो सका उपचुनाव की घोषणा

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के विजयपुर और बुधनी के उपचुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. इन विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को इसका परिणाम आ जाएगा. लेकिन, इस बीच बीना सीट पर मामल फंसा हुआ है। वैसे तो कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. इस वजह से बीना में उपचुनाव की घोषणा नहीं हो सकी. उन्होंने अभी तक बीजेपी की आधिकारिक सदस्यता नहीं ली है. 

सीएम मोहन यादव के समक्ष हुई थी बीजेपी में शामिल




विधायक निर्मला सप्रे ने लोकसभा चुनाव के दौरान 5 मई 2024 को सागर जिले के राहतगढ़ में चुनावी सभा में सीएम  मोहन यादव के समक्ष भाजपा में शामिल हुई थी। लेकिन  बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता नहीं ली।इसके बाद निर्मला बीजेपी के कार्यक्रमों में लगातार शामिल भी हो रही है। 



Share:

Sagar: फर्जी परीक्षार्थी मामले में स्कूल संचालक और उसका बेटा गिरफ्तार : 3 हजार रुपए का था इनाम ▪️ एमपी बोर्ड परीक्षा में पकड़े गए थे दो मुन्ना भाई

Sagar: फर्जी परीक्षार्थी मामले में स्कूल संचालक और उसका बेटा गिरफ्तार : 3 हजार रुपए का था इनाम

▪️ एमपी बोर्ड परीक्षा में पकड़े गए थे दो मुन्ना भाई 



सागर। सागर जिले के बिलहरा में  कक्षा 12 वो की बोर्ड परीक्षा में दी फर्जी छात्र पकड़े गए थे। इस मामले में  फरार मुख्य आरोपी स्कूल संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर पुलिस ने 3 हजार रुपए का इनाम रखा था।

यह था मामला

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा परीक्षा केन्द्र क्र. 241064 पर 12 फरवरी 2024 को कक्षा 12 वीं की परीक्षा में चेकिंग के दौरान दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। इसमें केन्द्राध्यक्ष ने चौकी बिलहरा में उपस्थित आकर कक्षा 12 वीं की एमपीबोर्ड परीक्षा में ठाकुर उदयभान मेमोरियल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलहरा के दो छात्रों की जगह दो अन्य फर्जी व्यक्तियों के द्वारा परीक्षा देते पकडे जाने के संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया । 

यह भी पढ़ेजैन सोशल ग्रुप की हैलोवीन यानि भूतिया पार्टी से वबाल : डॉक्टर्स ने गंगाजल छिड़ककर किया ऐतिहासिक इमारत का शुद्धिकरण ▪️पार्टी में दीवालों पर लिखा "ओ स्त्री कल आना…’ :खून के धब्बे बनाए

जिसपर से पकडे गये दो फर्जी छात्र विधि विरुद्ध बालक आरोपी भूपेन्द्र यादव पिता मनोहर लाल यादव उम्र 20 साल निवासी गढी थाना गैरतगंज रायसेन, ठा. उ. मेमो. हा. से. स्कूल बिलहरा के संचालक/ प्राचार्य कृष्णा सिंह राजपूत उर्फ किस्सू मासाब निवासी बिलहरा तथा उक्त स्कूल के  अंश सिंह राजपूत पिता कृष्णा सिंह राजपूत उम्र 18 साल निवासी बिलहरा तथा और  पवन लोधी पिता बालकिशन लोधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम टीला थाना करेरा जिला शिवपुरी हाल निवासी टेकापार कॉलोनी गैरतगंज थाना गैरतगंज जिला रायसेन के विरुद्ध थाना सुरखी में धारा 419, 420, 465, 467, 468, 471, 120 बी भादवि. धारा 3c/4 म.प्र. परीक्षा अधि. का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

यह भी पढ़े : डा गौर विश्वविद्यालय छात्रावास की सड़क पर दिखा तेंदुआ : वन विभाग और प्रबंधन हुआ अलर्ट

3 – 3 हजार का था इनाम

पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा प्रकरण में फरार आरोपियों छात्र अंश सिंह राजपूत तथा स्कूल संचालक कृष्णा सिंह राजपूत को शीघ्र गिरफतार करने के निर्देश दिये गये थे तथा जिन पर 3 –3  हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जिसके पालन में  एसडीओपी रहली के द्वारा थाना सुरखी से एक टीम गठित की गई थी । लगातार प्रयासों से पहले आरोप छात्र अंश सिंह राजपूत तथा मुख्य आरोपी कृष्णा सिंह राजपूत उर्फ किस्सू मासाब संचालक/ प्राचार्य ठा. उ. मेमो. हा. से. स्कूल बिलहरा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।  आरोपी प्राचार्य कृष्णा सिंह राजपूतसे पूँछताछ किये जाने पर जुर्म स्वीकार करते हुये बताया है कि पुत्रमोह एंव पैसों के लालच में आकर परीक्षा देते पकडे गये उक्त फर्जी छात्रों की आर्थिक स्थिति एवं बेरोजगारी का फायदा उठाकर उक्त फर्जी काम किया था। फर्जी छात्रों को परीक्षा देने के लिए पांच हजार रुपए प्रति छात्र सौदा तय हुआ था।

इस मामले में थाना प्रभारी सुरखी उप निरीक्षक शशिकान्त गुर्जर, चौकी प्रभारी बिलहरा सहा.उप निरी. अभिषेक पटेल, आरक्षक अंकित हरदहा, आरक्षक विनय भदौरिया, आर. रामप्रकास स्थापक, आर. कर्मवीर गुर्जर की मुख्य भूमिका रही है।

Share:

सागर झील के रखरखाव के लिए रिवेंन्यु मॉडल तैयार करें : विधायक शैलेन्द्र जैन

सागर झील के रखरखाव के लिए रिवेंन्यु मॉडल तैयार करें : विधायक  शैलेन्द्र जैन


तीनबत्ती न्यूज : 16 अक्टूबर ,2024

सागर ।स्मार्ट सिटी सभकक्ष में बुधवार को विधायक शैलेन्द्र जैन ने नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार और नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड  राजकुमार खत्री के साथ लाखा बंजारा झील कायाकल्प कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा की सागर के रहवासियों की जनभावनाओं, धार्मिक आस्था से जुड़ी यह झील सागर ही नहीं प्रदेश और देश के महत्वपूर्ण जल स्रोतों में से एक है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई बार इस झील का जिक्र अपने वक्तव्य में किया है जल्दी ही मुख्यमंत्री मोहन यादव के करकमलों द्वारा इस ऐतिहासिक झील के नये मनोहारी स्वरूप का लोकार्पण कराने का प्रयास हम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेजैन सोशल ग्रुप की हैलोवीन यानि भूतिया पार्टी से वबाल : डॉक्टर्स ने गंगाजल छिड़ककर किया ऐतिहासिक इमारत का शुद्धिकरण ▪️पार्टी में दीवालों पर लिखा "ओ स्त्री कल आना…’ :खून के धब्बे बनाए

उन्होंने कहा की कायाकल्प के बाद इस सुंदर झील का यह स्वरूप हमेशा बना रहे और इसका रखरखाव बेहतर ढंग से किया जा सके इसके लिए रिवेंन्यु मॉडल तैयार करें। ताकि रखरखाव के छोटे मोटे कार्यों हेतु  पर्याप्त धनराशि उपलब्ध रहे।उन्होंने झील कायाकल्प और सौन्दर्यीकरण के सभी कार्यों की विस्तार से जानकारी ली और शेष छोटे मोटे फिनिशिंग के कार्यों को तत्काल पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की झील के शेष कार्यों सहित पाथ-वे, घाट, गार्डन आदि की साफसफाई, रेट्रोफिटिंग, टूटफूट को पुनः दुरुस्त करने के कार्य, लाइटिंग, प्लांटेशन आदि कार्यों को पूरी तरह फिनिश करायें। उन्होंने कहा की झील किनारे ओपन जिम उपकरण अलग-अलग चयनित स्थलों पर लगाएं ताकि चारों ओर से घूमने आने वाले आगनतुक स्वास्थ्य लाभ ले सकें। घाटों पर विभिन्न स्थलों पर आवश्यकतानुसार चाइल्ड स्टेप सीढ़ियों का निर्माण करें इससे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सुगमता से घाट पर उतर चढ़ सकेंगे। 

यह भी पढ़े पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के मामले में डॉ दीपक दुबे को किया गया सस्पेंड : नाराज विधायक बृज बिहारी पटेरिया दिया था इस्तीफा

उन्होंने कहा की नाला टैपिंग से बहकर आने वाले ग्रेवाटर को वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रीटकर झील किनारे लगाये गये पौधों की सिंचाई हेतु ड्रिप एरीगेशन में उपयोग करें और शेष बचे ट्रीटेड वॉटर को मोंगाबधान में छोड़े। उन्होंने कहा की झील सागर की धरोहर है और इसे सुरक्षित रखना शासन प्रशासन के साथ ही प्रत्येक नागरिक की सयुक्त जिम्मेदारी है। झील किनारे सभी रहवासी अपने आस-पास के क्षेत्र की देखरेख करें और किसी भी प्रकार की अनैतिक या तोड़फोड़ की गतिविधि होने पर तत्काल सूचित करें। निगमप्रशासन और ठेकेदार एजेंसी झील की सुरक्षा और साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षागार्ड और सफाईकर्मी तैनात करें।बैठक में नगर निगम प्रशासन, सागर स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, अधिकारी और ठेकेदार एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share:

जैन सोशल ग्रुप की हैलोवीन यानि भूतिया पार्टी से वबाल : डॉक्टर्स ने गंगाजल छिड़ककर किया ऐतिहासिक इमारत का शुद्धिकरण ▪️पार्टी में दीवालों पर लिखा "ओ स्त्री कल आना…’ :खून के धब्बे बनाए

जैन सोशल ग्रुप की हैलोवीन यानि भूतिया पार्टी से वबाल : डॉक्टर्स ने गंगाजल छिड़ककर किया ऐतिहासिक इमारत का शुद्धिकरण

▪️पार्टी में दीवालों पर लिखा "ओ स्त्री कल आना…’ :खून के धब्बे बनाए 


तीनबत्ती न्यूज : 16 अक्टूबर ,2024

इंदौर : इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (Mahatama Gandhi Medical College Indore ) में किंग एडवर्ड हॉल बिल्डिंग में आयोजित हेलोवीन यानि भूतिया पार्टी ( HalloWeen Party) आयोजित किए जाने से हंगामा मचा हुआ है. पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होते ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने पार्टी से पल्ला झाड़ लिया है और आयोजकों को ऐसी पार्टियों की अनुमति न देने की बात कही है. साथ ही पार्टी का विरोध करते हुए डॉक्टर्स ने  पूरे परिसर को गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण करवाया है. इंदौर के जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट (Jain Social Group) ने आयोजित की थी। 

यह भी पढ़ेपोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के मामले में डॉ दीपक दुबे को किया गया सस्पेंड : नाराज विधायक बृज बिहारी पटेरिया दिया था इस्तीफा


पार्टी में बनाया भूतिया स्वरूप दीवालो को

हाल ही में इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग किंग एडवर्ड हॉल में एक हेलोवीन पार्टी यानी भूतिया पार्टी का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरी बिल्डिंग को भूतिया स्वरूप देने का प्रयास किया गया. पार्टी के दौरान, दीवारों पर कई विवादास्पद स्लोगन लिखे गए, जैसे “ओ स्त्री कल आना” और “I quit” जैसे नारे दीवारों पर लिखे गए, जो कई लोगों के लिए अस्वीकार्य रहे. इन स्लोगनों ने पार्टी के माहौल को और भी भयानक बना दिया.


पुरातात्विक बिल्डिंग से छेड़छाड़ करने का आरोप: दीवारों पर लिखीं आपत्तिजनक बातें

'किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल' की जर्जर इमारत की हालत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इमारत की दीवारों पर 'ओ स्त्री, कल आना' जैसी फिल्मी पंक्तियां और डरावने वाक्य लिखे हुए थे। यहां तक कि अश्लील चित्र और आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई थीं।कंकालों ,कब्रों और खून जैसे धब्बे बनाए गए थे।

यह भी पढ़े : डा गौर विश्वविद्यालय छात्रावास की सड़क पर दिखा तेंदुआ : वन विभाग और प्रबंधन हुआ अलर्ट

इसके अलावा पार्टी में विशेष ध्यान आकर्षित करने के लिए हड्डियों के ढांचे का इस्तेमाल किया गया. साथ ही ढांचों को खून से रंगने के लिए लाल रंग का प्रयोग किया गया. पार्टी आयोजकों का कहना है कि उन्होंने यह कदम सिर्फ लोगों को डराने के लिए किया था. वहीं एमजी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने इसकी निंदा करते हुए इस पुरातात्विक बिल्डिंग से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में डीन को ज्ञापन देकर पुलिस एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है.

     (गंगाजल से शुद्धिकरण किया बिल्डिंग)

हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक सुमित शुक्ला ने इस हरकत को लेकर कहा कि यह हमारी संस्कृति नहीं है. उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने भी इस तरह काम किया है, उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.” इंदौर में इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है. घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. डॉक्टर्स का कहना है कि बिल्डिंग से शराब की बोतले भी मिली है । कुछ गाड़ियों के कांच फोड़े गए है। इस पार्टी की आलोचना भी खूब हो रही है। 


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Jain News : आचार्य श्री का 79 वां जन्मदिन 16 अक्टूबर पर अनेक आयोजन : "शरद पूर्णिमा के 2 चांद " नाटिका का होगा मंचन

Jain News: आचार्य श्री का 79 वां जन्मदिन 16 अक्टूबर पर अनेक आयोजन :  "शरद पूर्णिमा के 2 चांद " नाटिका का होगा मंचन

तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर,2024

सागर: आचार्य श्री विद्या सागर महाराज  (Acharya Shri Vidyasagar Ji Mahraj) और आचार्य श्री समय सागर महाराज ( Acharya Shri Samaysagar Ji Mahraj) के  अवतरण दिवस शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 16 अक्टूबर को आचार्य श्री के जीवन कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित एक नाटिका का मंचन म्यूनिसिपल स्कूल तीनबत्ती के सामने आचार्य श्री विद्या समय अवतरण महोत्सव समिति सागर के द्वारा आयोजित किया गया है। आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर देशभर में अनेक आयोजन किए जा रहे है।

यह भी पढ़ेमध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन में जन प्रतिनिधियों, आमजनों की राय शुमारी करके ही प्रस्ताव तैयार करें: सदस्य मनोज श्रीवास्तव


20 वर्षों से हो रहा है आयोजन

इस कार्यक्रम के सूत्रधार मुकेश जैन ढाना ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से कार्यक्रम का आयोजन सकल दिगंबर जैन समाज के द्वारा किया जाता है। 18 फरवरी को आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की समाधि के उपरांत उनकी अनुपस्थिती में पहली बार यह कार्यक्रम हो रहा है। खजुराहो में विराजमान आचार्य श्री समय सागर महाराज का भी अवतरण दिवस शरद पूर्णिमा के दिन है। दोनों आचार्यों पर आर्यिका अंतरमति माताजी के द्वारा रचित नाटिका का मंचन शाम को 7:30 बजे से होगा। इस नाटिका में आचार्य श्री के उन पहलुओं को आप सब के बीच में नाटिका के माध्यम से 36 बेटियों के द्वारा किया जाएगा। 


आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर अनेक कार्यक्रम

आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर सुबह से मंदिरो में पूजन अर्चन, अभिषेक, शांतिधारा और गुरुदेव की पूजा होगी। दोपहर 1 बजे से आचार्य विद्या सागर बस स्टैंड भाग्योदय तीर्थ के पास दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अर्हम द्वारा और दोपहर में दो बजे से कटरा बाज़ार में जैना स्टील के सामने संजोग समिति सागर द्वारा, दोपहर तीन बजे गुजराती बाजार में सिंघई टेलिकाम के सामने खीर वितरित होगी।

शाम को 6:30 बजे बाहुबली कालोनी से महाआरती यात्रा शुरू होगी जो कॉलोनी से निकल कर लिंक रोड, गुजराती बाज़ार, मस्जिद से होकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। नाटिका के पूर्व सरस्वती वंदना और मंगलाचरण होगा । शाम 7:30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन शुरू होगा। पहले महाआरती का कार्यक्रम होगा उसके बाद आचार्य श्री पर आधारित कुछ भजन होंगे। कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित होने की संभावना है।

महिला मंडल द्वारा आरती सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। इसमें नगर की सभी महिला मंडल एक ड्रेस में  अपनी आरती सजा कर प्रदर्शित करेंगी प्रथम आरती 5100, द्वितीय 3100, तृतीय 2100 रुपये नगद ईनाम दिए जाएंगे शेष को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

कार्यक्रम की सफलता के लिए सागर में विराजमान निर्यापक श्रमण श्री सुधा सागर महाराज, आचार्य श्री निर्भय सागर, आर्यिका गुणमति माता जी, आर्यिका उपशांतमति, आर्यिका सिद्धमति माता जी का आशीर्वाद समिति के सदस्यों ने प्राप्त किया।

भाग्योदय तीर्थ में ओपीडी पर्ची निशुल्क बनेगी

आचार्य श्री विद्या सागर महाराज के जन्म दिन पर भाग्योदय तीर्थ चिकित्सालय मे सभी चिकित्सा विशेषज्ञों की ओपीडी पर्ची का चार्ज शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर को नहीं लिया जाएगा सभी पर्चियां निःशुल्क बनाई जाएगी। यह निर्णय अस्पताल प्रबंधन में लिया है।भाग्योदय अस्पताल में 15 से 17 अक्तूबर तक वर्तमान में की जा रही चैरिटी के अलावा 25% छूट सभी प्रकार की जाँचों एमआरआई, सीटी स्केन,एक्सरे, सोनोग्राफी आदि में दी जा रही है।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




 


Share:

मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन में जन प्रतिनिधियों, आमजनों की राय शुमारी करके ही प्रस्ताव तैयार करें: सदस्य मनोज श्रीवास्तव

मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन में जन प्रतिनिधियों, आमजनों की राय शुमारी करके ही प्रस्ताव तैयार करें: सदस्य मनोज श्रीवास्तव


तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2024

सागर :  मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन में जन प्रतिनिधियों, आमजनों की राय सुमारी करके ही प्रस्ताव तैयार करें एवं पुनर्गठन में नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही पुनर्गठन करते समय जीपीएस एवं गूगल मैप का भी प्रयोग करें। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग परिसीमन आयोग के सदस्य आईएएस सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश श्री मनोज श्रीवास्तव ने आज सागर संभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी में दिए।
इस अवसर पर संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, अपर कमिश्नर पवन जैन, कलेक्टर  संदीप जी आर, डिप्टी कमिश्नर भू-अभिलेख विमलेश सिंह पेन्डो, अपर कलेक्टर श्रुपेश उपाध्याय, जॉइंट कमिश्नर विनय द्विवेदी, राकेश जैन सहित समस्त सागर संभाग के जिलों के कलेक्टर मौजूद थे।
परिसीमन आयोग के सदस्य श्री मनोज श्रीवास्तव ने सागर संभाग की समीक्षा में निर्देश दिए की किसी भी जिले, तहसील, विकासखंड, ग्राम, नगरीय निकाय के पुनर्गठन में विशेष रूप से जन प्रतिनिधियों, आमजन, सामाजिक संगठन, ग्रामीण व्यक्ति, किसान, स्वयं सेवी संस्थाएं के पदाधिकारी सदस्यों से चर्चा करें। चर्चा करने के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जावे।

यह भी पढ़े पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के मामले में डॉ दीपक दुबे को किया गया सस्पेंड : नाराज विधायक बृज बिहारी पटेरिया दिया था इस्तीफा

श्री श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि पुनर्गठन के दौरान सीमांकन करते समय जीपीएस एवं गूगल मैप का भी प्रयोग करें जिससे कि वस्तु की स्थिति एवं दूरी ज्ञात हो सके। उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर संभाग कमिश्नर के समक्ष प्रस्तुत करें जिससे कि संभाग कमिश्नर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कर सकें और शासन की मंशानुसार कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ेSagar : न्याय की आस में पीड़ित परिवार की महिला बच्चो ने दिया तीनबत्ती पर धरना : हाथ में लिए थे पोस्टर : मारपीट के आरोपियों पर सख्त कार्यवाई करने मिली पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से ▪️टी आई ने दिलाया भरोसा निष्पक्ष कार्यवाई का भरोसा : मारपीट की घटना में जुड़वा भाई है घायल

परिसीमन आयोग के सदस्य श्री मनोज श्रीवास्तव ने युक्तियुक्तकरण पर बताया कि मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग अपना कार्य कर रहा है और उसके अंतर्गत नागरिकों से अपेक्षा है कि लोग अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दें और प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन में संभागीय इकाई, जिला, वन विभाग, तहसील, ब्लॉक जो भी इकाईयां आती हैं,  राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सोशल वर्कर्स, एनजीओ के एडमिनिस्ट्रेटिव आदि सभी से इस विषय पर राय लेनी है, पब्लिक हियरिंग करनी है। इसके अलावा जो आयोग की वेबसाइट, पोर्टल बनने जा रहा है इसके माध्यम से भी लोगों से सुझाव लेंगे।

सदस्य श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे यहां लोक और तंत्र के बीच की जो दूरी है इसके चलते लोगों को कीमत चुकानी पड़ती है। जिससे उनका समय, ऊर्जा और धन सब में इसके प्रभाव पड़ते हैं। इसका कैसे हम ऑप्टिमाइजेशन कर सके एडमिनिस्ट्रेटिव यूनिट और ऑर्गनाइजेशन के जरिए जो एक कोशिश की जा रही है इसी के तहत मैं यह अपील करता हूँ की सभी लोग अपने-अपने अनुभव और अपने-अपने पक्ष को पूरे तर्कों के साथ प्रस्तुत करें ताकि युक्तियुक्तकरण का काम जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य शासन, एतद् द्वारा, राज्य की प्रशासनिक इकाईयों यथा संभाग, जिला, उपखण्ड, तहसील एवं जनपद/विकासखंड के परिसीमन (सृजन एवं सीमाओं में परिवर्तन) एवं युक्तियुक्तकरण के लिये मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग गठित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों एवं जन अपेक्षाओं के आधार पर और अधिक जनोन्मुखी एवं सुलभ प्रशासन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्तमान संभाग, जिला, तहसील एवं जनपद/विकासखण्ड प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन के संबंध में अनुशंसाएँ, भविष्य में नवीन प्रशासनिक इकाइयों के गठन हेतु मार्गदर्शी सिद्धान्तों के संबंध में अनुशंसाएँ, प्रशासनिक इकाईयों की पद संरचना एवं उनके आकार एवं कार्यों के अनुपात में पदों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक इकाईयों की पदीय संरचना के युक्तियुक्तकरण की अनुशंसाएँ, प्रशासनिक इकाईयों के पुर्नगठन हेतु संबंधित संभाग/जिलों का भ्रमण कर सुझाव प्राप्त करना एवं प्रशासनिक इकाईयों की दक्षता बढ़ाने हेतु अन्य अनुशंसाएँ।

यह भी पढ़ेकार टकराई ट्रक से ASI की मौत: आरक्षक फिजिकल ड्यूटी के लिए सागर आते वक्त हुआ हादसा
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग तीन सदस्यीय होगा, इनमें से एक सदस्य आयोग का अध्यक्ष होगा। उन्होंने बताया कि यह आम जनता की जरूरत के हिसाब से संभाग, जिला, तहसील एवं विकासखंड की सीमाओं में परिवर्तन का खांका तैयार करेगा जिसमें प्रदेश में वर्तमान जिलों की संख्या घट बढ़ सकती है।

श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग के द्वारा भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए जनता को आसानी से प्रशासनिक सेवाएं देने के लिए वर्तमान संभाग, जिला, तहसील और जनपद, विकासखंडों पर सुझाव लिए जाएंगे, भविष्य में नई प्रशासनिक इकाइयाँ बनाने पर विचार किया जाएगा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Archive