जैन सोशल ग्रुप की हैलोवीन यानि भूतिया पार्टी से वबाल : डॉक्टर्स ने गंगाजल छिड़ककर किया ऐतिहासिक इमारत का शुद्धिकरण ▪️पार्टी में दीवालों पर लिखा "ओ स्त्री कल आना…’ :खून के धब्बे बनाए

जैन सोशल ग्रुप की हैलोवीन यानि भूतिया पार्टी से वबाल : डॉक्टर्स ने गंगाजल छिड़ककर किया ऐतिहासिक इमारत का शुद्धिकरण

▪️पार्टी में दीवालों पर लिखा "ओ स्त्री कल आना…’ :खून के धब्बे बनाए 


तीनबत्ती न्यूज : 16 अक्टूबर ,2024

इंदौर : इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (Mahatama Gandhi Medical College Indore ) में किंग एडवर्ड हॉल बिल्डिंग में आयोजित हेलोवीन यानि भूतिया पार्टी ( HalloWeen Party) आयोजित किए जाने से हंगामा मचा हुआ है. पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होते ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने पार्टी से पल्ला झाड़ लिया है और आयोजकों को ऐसी पार्टियों की अनुमति न देने की बात कही है. साथ ही पार्टी का विरोध करते हुए डॉक्टर्स ने  पूरे परिसर को गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण करवाया है. इंदौर के जैन सोशल ग्रुप एलिगेंट (Jain Social Group) ने आयोजित की थी। 

यह भी पढ़ेपोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के मामले में डॉ दीपक दुबे को किया गया सस्पेंड : नाराज विधायक बृज बिहारी पटेरिया दिया था इस्तीफा


पार्टी में बनाया भूतिया स्वरूप दीवालो को

हाल ही में इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग किंग एडवर्ड हॉल में एक हेलोवीन पार्टी यानी भूतिया पार्टी का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरी बिल्डिंग को भूतिया स्वरूप देने का प्रयास किया गया. पार्टी के दौरान, दीवारों पर कई विवादास्पद स्लोगन लिखे गए, जैसे “ओ स्त्री कल आना” और “I quit” जैसे नारे दीवारों पर लिखे गए, जो कई लोगों के लिए अस्वीकार्य रहे. इन स्लोगनों ने पार्टी के माहौल को और भी भयानक बना दिया.


पुरातात्विक बिल्डिंग से छेड़छाड़ करने का आरोप: दीवारों पर लिखीं आपत्तिजनक बातें

'किंग एडवर्ड मेडिकल स्कूल' की जर्जर इमारत की हालत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इमारत की दीवारों पर 'ओ स्त्री, कल आना' जैसी फिल्मी पंक्तियां और डरावने वाक्य लिखे हुए थे। यहां तक कि अश्लील चित्र और आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई थीं।कंकालों ,कब्रों और खून जैसे धब्बे बनाए गए थे।

यह भी पढ़े : डा गौर विश्वविद्यालय छात्रावास की सड़क पर दिखा तेंदुआ : वन विभाग और प्रबंधन हुआ अलर्ट

इसके अलावा पार्टी में विशेष ध्यान आकर्षित करने के लिए हड्डियों के ढांचे का इस्तेमाल किया गया. साथ ही ढांचों को खून से रंगने के लिए लाल रंग का प्रयोग किया गया. पार्टी आयोजकों का कहना है कि उन्होंने यह कदम सिर्फ लोगों को डराने के लिए किया था. वहीं एमजी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने इसकी निंदा करते हुए इस पुरातात्विक बिल्डिंग से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में डीन को ज्ञापन देकर पुलिस एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है.

     (गंगाजल से शुद्धिकरण किया बिल्डिंग)

हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधीक्षक सुमित शुक्ला ने इस हरकत को लेकर कहा कि यह हमारी संस्कृति नहीं है. उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने भी इस तरह काम किया है, उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.” इंदौर में इस तरह की घटना पहली बार सामने आई है. घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो के आधार पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. डॉक्टर्स का कहना है कि बिल्डिंग से शराब की बोतले भी मिली है । कुछ गाड़ियों के कांच फोड़े गए है। इस पार्टी की आलोचना भी खूब हो रही है। 


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Jain News : आचार्य श्री का 79 वां जन्मदिन 16 अक्टूबर पर अनेक आयोजन : "शरद पूर्णिमा के 2 चांद " नाटिका का होगा मंचन

Jain News: आचार्य श्री का 79 वां जन्मदिन 16 अक्टूबर पर अनेक आयोजन :  "शरद पूर्णिमा के 2 चांद " नाटिका का होगा मंचन

तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर,2024

सागर: आचार्य श्री विद्या सागर महाराज  (Acharya Shri Vidyasagar Ji Mahraj) और आचार्य श्री समय सागर महाराज ( Acharya Shri Samaysagar Ji Mahraj) के  अवतरण दिवस शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 16 अक्टूबर को आचार्य श्री के जीवन कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित एक नाटिका का मंचन म्यूनिसिपल स्कूल तीनबत्ती के सामने आचार्य श्री विद्या समय अवतरण महोत्सव समिति सागर के द्वारा आयोजित किया गया है। आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर देशभर में अनेक आयोजन किए जा रहे है।

यह भी पढ़ेमध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन में जन प्रतिनिधियों, आमजनों की राय शुमारी करके ही प्रस्ताव तैयार करें: सदस्य मनोज श्रीवास्तव


20 वर्षों से हो रहा है आयोजन

इस कार्यक्रम के सूत्रधार मुकेश जैन ढाना ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से कार्यक्रम का आयोजन सकल दिगंबर जैन समाज के द्वारा किया जाता है। 18 फरवरी को आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की समाधि के उपरांत उनकी अनुपस्थिती में पहली बार यह कार्यक्रम हो रहा है। खजुराहो में विराजमान आचार्य श्री समय सागर महाराज का भी अवतरण दिवस शरद पूर्णिमा के दिन है। दोनों आचार्यों पर आर्यिका अंतरमति माताजी के द्वारा रचित नाटिका का मंचन शाम को 7:30 बजे से होगा। इस नाटिका में आचार्य श्री के उन पहलुओं को आप सब के बीच में नाटिका के माध्यम से 36 बेटियों के द्वारा किया जाएगा। 


आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर अनेक कार्यक्रम

आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर सुबह से मंदिरो में पूजन अर्चन, अभिषेक, शांतिधारा और गुरुदेव की पूजा होगी। दोपहर 1 बजे से आचार्य विद्या सागर बस स्टैंड भाग्योदय तीर्थ के पास दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अर्हम द्वारा और दोपहर में दो बजे से कटरा बाज़ार में जैना स्टील के सामने संजोग समिति सागर द्वारा, दोपहर तीन बजे गुजराती बाजार में सिंघई टेलिकाम के सामने खीर वितरित होगी।

शाम को 6:30 बजे बाहुबली कालोनी से महाआरती यात्रा शुरू होगी जो कॉलोनी से निकल कर लिंक रोड, गुजराती बाज़ार, मस्जिद से होकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। नाटिका के पूर्व सरस्वती वंदना और मंगलाचरण होगा । शाम 7:30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन शुरू होगा। पहले महाआरती का कार्यक्रम होगा उसके बाद आचार्य श्री पर आधारित कुछ भजन होंगे। कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित होने की संभावना है।

महिला मंडल द्वारा आरती सजाओ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। इसमें नगर की सभी महिला मंडल एक ड्रेस में  अपनी आरती सजा कर प्रदर्शित करेंगी प्रथम आरती 5100, द्वितीय 3100, तृतीय 2100 रुपये नगद ईनाम दिए जाएंगे शेष को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।

कार्यक्रम की सफलता के लिए सागर में विराजमान निर्यापक श्रमण श्री सुधा सागर महाराज, आचार्य श्री निर्भय सागर, आर्यिका गुणमति माता जी, आर्यिका उपशांतमति, आर्यिका सिद्धमति माता जी का आशीर्वाद समिति के सदस्यों ने प्राप्त किया।

भाग्योदय तीर्थ में ओपीडी पर्ची निशुल्क बनेगी

आचार्य श्री विद्या सागर महाराज के जन्म दिन पर भाग्योदय तीर्थ चिकित्सालय मे सभी चिकित्सा विशेषज्ञों की ओपीडी पर्ची का चार्ज शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर को नहीं लिया जाएगा सभी पर्चियां निःशुल्क बनाई जाएगी। यह निर्णय अस्पताल प्रबंधन में लिया है।भाग्योदय अस्पताल में 15 से 17 अक्तूबर तक वर्तमान में की जा रही चैरिटी के अलावा 25% छूट सभी प्रकार की जाँचों एमआरआई, सीटी स्केन,एक्सरे, सोनोग्राफी आदि में दी जा रही है।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




 


Share:

मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन में जन प्रतिनिधियों, आमजनों की राय शुमारी करके ही प्रस्ताव तैयार करें: सदस्य मनोज श्रीवास्तव

मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन में जन प्रतिनिधियों, आमजनों की राय शुमारी करके ही प्रस्ताव तैयार करें: सदस्य मनोज श्रीवास्तव


तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2024

सागर :  मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन में जन प्रतिनिधियों, आमजनों की राय सुमारी करके ही प्रस्ताव तैयार करें एवं पुनर्गठन में नागरिकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही पुनर्गठन करते समय जीपीएस एवं गूगल मैप का भी प्रयोग करें। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग परिसीमन आयोग के सदस्य आईएएस सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश श्री मनोज श्रीवास्तव ने आज सागर संभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी में दिए।
इस अवसर पर संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, अपर कमिश्नर पवन जैन, कलेक्टर  संदीप जी आर, डिप्टी कमिश्नर भू-अभिलेख विमलेश सिंह पेन्डो, अपर कलेक्टर श्रुपेश उपाध्याय, जॉइंट कमिश्नर विनय द्विवेदी, राकेश जैन सहित समस्त सागर संभाग के जिलों के कलेक्टर मौजूद थे।
परिसीमन आयोग के सदस्य श्री मनोज श्रीवास्तव ने सागर संभाग की समीक्षा में निर्देश दिए की किसी भी जिले, तहसील, विकासखंड, ग्राम, नगरीय निकाय के पुनर्गठन में विशेष रूप से जन प्रतिनिधियों, आमजन, सामाजिक संगठन, ग्रामीण व्यक्ति, किसान, स्वयं सेवी संस्थाएं के पदाधिकारी सदस्यों से चर्चा करें। चर्चा करने के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जावे।

यह भी पढ़े पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के मामले में डॉ दीपक दुबे को किया गया सस्पेंड : नाराज विधायक बृज बिहारी पटेरिया दिया था इस्तीफा

श्री श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि पुनर्गठन के दौरान सीमांकन करते समय जीपीएस एवं गूगल मैप का भी प्रयोग करें जिससे कि वस्तु की स्थिति एवं दूरी ज्ञात हो सके। उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर संभाग कमिश्नर के समक्ष प्रस्तुत करें जिससे कि संभाग कमिश्नर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कर सकें और शासन की मंशानुसार कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ेSagar : न्याय की आस में पीड़ित परिवार की महिला बच्चो ने दिया तीनबत्ती पर धरना : हाथ में लिए थे पोस्टर : मारपीट के आरोपियों पर सख्त कार्यवाई करने मिली पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से ▪️टी आई ने दिलाया भरोसा निष्पक्ष कार्यवाई का भरोसा : मारपीट की घटना में जुड़वा भाई है घायल

परिसीमन आयोग के सदस्य श्री मनोज श्रीवास्तव ने युक्तियुक्तकरण पर बताया कि मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग अपना कार्य कर रहा है और उसके अंतर्गत नागरिकों से अपेक्षा है कि लोग अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दें और प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन में संभागीय इकाई, जिला, वन विभाग, तहसील, ब्लॉक जो भी इकाईयां आती हैं,  राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सोशल वर्कर्स, एनजीओ के एडमिनिस्ट्रेटिव आदि सभी से इस विषय पर राय लेनी है, पब्लिक हियरिंग करनी है। इसके अलावा जो आयोग की वेबसाइट, पोर्टल बनने जा रहा है इसके माध्यम से भी लोगों से सुझाव लेंगे।

सदस्य श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे यहां लोक और तंत्र के बीच की जो दूरी है इसके चलते लोगों को कीमत चुकानी पड़ती है। जिससे उनका समय, ऊर्जा और धन सब में इसके प्रभाव पड़ते हैं। इसका कैसे हम ऑप्टिमाइजेशन कर सके एडमिनिस्ट्रेटिव यूनिट और ऑर्गनाइजेशन के जरिए जो एक कोशिश की जा रही है इसी के तहत मैं यह अपील करता हूँ की सभी लोग अपने-अपने अनुभव और अपने-अपने पक्ष को पूरे तर्कों के साथ प्रस्तुत करें ताकि युक्तियुक्तकरण का काम जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य शासन, एतद् द्वारा, राज्य की प्रशासनिक इकाईयों यथा संभाग, जिला, उपखण्ड, तहसील एवं जनपद/विकासखंड के परिसीमन (सृजन एवं सीमाओं में परिवर्तन) एवं युक्तियुक्तकरण के लिये मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग गठित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है।

प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों एवं जन अपेक्षाओं के आधार पर और अधिक जनोन्मुखी एवं सुलभ प्रशासन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्तमान संभाग, जिला, तहसील एवं जनपद/विकासखण्ड प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन के संबंध में अनुशंसाएँ, भविष्य में नवीन प्रशासनिक इकाइयों के गठन हेतु मार्गदर्शी सिद्धान्तों के संबंध में अनुशंसाएँ, प्रशासनिक इकाईयों की पद संरचना एवं उनके आकार एवं कार्यों के अनुपात में पदों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक इकाईयों की पदीय संरचना के युक्तियुक्तकरण की अनुशंसाएँ, प्रशासनिक इकाईयों के पुर्नगठन हेतु संबंधित संभाग/जिलों का भ्रमण कर सुझाव प्राप्त करना एवं प्रशासनिक इकाईयों की दक्षता बढ़ाने हेतु अन्य अनुशंसाएँ।

यह भी पढ़ेकार टकराई ट्रक से ASI की मौत: आरक्षक फिजिकल ड्यूटी के लिए सागर आते वक्त हुआ हादसा
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग तीन सदस्यीय होगा, इनमें से एक सदस्य आयोग का अध्यक्ष होगा। उन्होंने बताया कि यह आम जनता की जरूरत के हिसाब से संभाग, जिला, तहसील एवं विकासखंड की सीमाओं में परिवर्तन का खांका तैयार करेगा जिसमें प्रदेश में वर्तमान जिलों की संख्या घट बढ़ सकती है।

श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग के द्वारा भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए जनता को आसानी से प्रशासनिक सेवाएं देने के लिए वर्तमान संभाग, जिला, तहसील और जनपद, विकासखंडों पर सुझाव लिए जाएंगे, भविष्य में नई प्रशासनिक इकाइयाँ बनाने पर विचार किया जाएगा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के मामले में डॉ दीपक दुबे को किया गया सस्पेंड : नाराज विधायक बृज बिहारी पटेरिया दिया था इस्तीफा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के मामले में डॉ दीपक दुबे को किया गया सस्पेंड : नाराज विधायक बृज बिहारी पटेरिया दिया था इस्तीफा 


तीनबत्ती न्यूज : 15 अक्टूबर ,2024
सागर : 

सागर जिले के देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया की नाराजगी  केसली के डॉक्टर और थाना को भारी पड़ी है। सर्पदंश के मामले में डाक्टर के रिश्वत लेने के मामले की रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर विधायक ने थाने पर धरना दिया और अपना इस्तीफा तक दिया। जब रिपोर्ट लिखी गई तो इस्तीफा वापिस भी ले लिया। इस घटना ने सागर से लेकर भोपाल तक राजनेतिक सुर्खिया बटोरी। सीएम मोहन यादव ने  नाराज विधायक से चर्चा भी की। इस मामले में केसली थाना प्रभारी के लाईन अटैच किए जाने के बाद डाक्टर दीपक दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है। 


कमिश्नर ने किया डॉक्टर को सस्पेंड

संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एवज में राशि मांगने के मामले में डॉक्टर दीपक दुबे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली को निलंबित किया।
गौरतलब है कि विगत दिवस थाना केसली के अंतर्गत किस लिए स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर दीपक दुबे के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की आवाज में धनराशि मांगने के मामले में कलेक्टर कलेक्टर श्री संदीप जी आर  द्वारा नोटशीट  के माध्यम से प्रस्ताव प्रेषित कर लेख किया गया था कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर  के द्वारा अवगत कराया गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसली जिला सागर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ० दीपक दुबे के द्वारा सर्प के काटने से मृतक स्व० श्री धनसींग यादव उम्र 70 वर्ष के पोते श्री रोहित यादव से पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के एवज में मृतक के परिजनो को मिलने वाली सहायता राशि 4 लाख रू0 की 10 प्रतिशत राशि की मांग की गई एवं राशि न देने की स्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्प के काटने से मृत्यु का उल्लेख न कर नार्मल रिपोर्ट थाना में भेजने को कहा गया। 


राशि न देने के कारण डॉ० दुबे द्वारा मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर्प काटने से मृत्यु होना नहीं लिखा गया। नार्मल मृत्यु की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उक्त संबंध में संबंधित मृतक के पोते रोहित यादव के द्वारा पुलिस थाना केसली में डॉ० दुबे के विरुद्ध एफ. आई.आर. भी दर्ज कराई गई है।

कलेक्टर  संदीप जी आर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्रथम   दृष्ट्या डॉ० दीपक दुबे चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसली जिला सागर दोषी प्रतीत हो रहे है। डॉ० दुबे द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965  का उल्लंघन है ।


डॉ० दीपक दुबे चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसली जिला सागर को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




 

Share:

संस्कार और शिक्षा का मंदिर है सरस्वती शिशु मंदिर : जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत

संस्कार और शिक्षा का मंदिर है सरस्वती शिशु मंदिर : जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत


तीनबत्ती न्यूज: 14 अक्टूबर, 2024

सागर : अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान महाकौशल प्रांत के दिशा निर्देशन में एवं ग्राम भारती सागर के तत्वाधान में जिला संस्कृति महोत्सव का एक दिवसीय कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल जरुवाखेड़ा में आयोजित किया गया । 

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरखेड़ा ग्राम से दो कलेक्टर तथा 10 इंजीनियर सहित कई यहां के लोग बड़े-बड़े पोस्टों पर आसीन है । जो यह बताता है कि हमारे गांव में प्रतिभावान बच्चों की कमी नहीं है । हमारे सामने बैठे इन बच्चों में से भी कई बच्चे भविष्य में कलेक्टर, इंजीनियर तथा अन्य बड़ी पोस्टों पर पहुंच कर देश की सेवा तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।


उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर ऐसे शिक्षा के संस्थान है जहां बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। आज देश में जहां भी सरस्वती शिशु मंदिर है वह किसी भी शासकीय व निजी स्कूलों से काम नहीं है सरस्वती शिशु मंदिर में होने वाली यह प्रतियोगिताएं बच्चों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाती हैं ।इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजन करने के लिए आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं ।

इस अवसर पर सह प्रांत प्रमुख अरविंद सिंह ठाकुर केशव शिक्षा समिति महाकौशल, सदस्य नाथूराम मिश्रा, जिला समन्वयक विनोद चतुर्वेदी, सरस्वती शिशु मंदिर जरुआ खेड़ा संयोजक देवेंद्र कुमार जैन भाजपा नेता डॉ सुखदेव मिश्र, देवेंद्र पप्पू  फुसकेले  सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Archive