सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात की विधायक शैलेंद्र जैन ने

सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मत्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात की  विधायक शैलेंद्र जैन ने 


तीनबत्ती न्यूज : 14 अक्टूबर, 2024

सागर:  विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल में  उप मुख्यमंत्री एवम स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला एवम स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव से मुलाकात कर सागर के जिला चिकित्सालय एवम बुंदेलखंड मेडिकल कालेज के मर्जर में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सको को उनकी सेवा और अनुभव के आधार पर यथोचित स्थान दिए जाने के संबंध में चर्चा की ।जिस पर मंत्री महोदय ने सैद्धांतिक सहमति दी।

इसके अतिरिक्त सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं के संबंध में सागर में हृदय रोगियों के इलाज के लिए कैथ लैब को रीवा की मशीन के साथ ही मंगाने का आग्रह किया। जिस पर मंत्री ने बताया की दोनो मशीनों का ऑर्डर एक साथ किया गया है,बीएमसी में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं को शुरू करने के लिए इनके कार्डियोलॉजी,न्यूरोलॉजी,ऑनकोलॉजी में पदो को सृजित करने के संबध में भी चर्चा की । जिसे मंत्री ने कैबिनेट में रखने की  बात कही। इसके अलावा सागर में कैंसर हॉस्पिटल के संबंध में बताया कि कंसल्टेंट के साथ स्थल निरीक्षण हो चुका है स्थान तय हो चुका है। उन्होंने आग्रह किया कि इसकी टेंडर प्रक्रिया को अविलंब शुरू किया जाए जिस पर मंत्री ने प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए,इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

महेंद्र फुसकेले स्मृति पर अलंकृत हुए हरगोविंद विश्व

महेंद्र फुसकेले स्मृति पर अलंकृत हुए हरगोविंद विश्व


तीनबत्ती न्यूज : 14 अक्टूबर, 2024

सागर: प्रगतिशील लेखक संघ सागर इकाई द्वारा महेन्द्र फुसकेले स्मृति साहित्य अलंकरण 2024 समारोह एवं  महेन्द्र फुसकेले स्मरण आयोजित हुआ।महेन्द्र फुसकेले स्मृति साहित्य अलंकरण 2024 से लोकगायक, कवि श्री हरगोविंद विश्व को शॉल श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र एवं सम्मान निधि भेंट करते हुए सम्मानित किया।

नही रही तीनबत्तिया...

इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार लेखक कैलाश तिवारी 'विकल' ने कहा कि महेन्द्र फुसकेले रूढ़ियों को तोड़कर धनात्मक पक्ष में खड़े होने वाले व्यक्तित्व के धनी थे। उनके लेखन में बुंदेली अंचल का सांप्रदायिक सौहार्द, प्रेम, त्याग और जनहित संघर्ष की गाथा के चित्र दर्ज हैं। उनकी दृष्टि में मूल्यों और विचारों की एकता है। यह उनके निबंधों को पढ़ने से स्पष्ट भी होता है ।फुसकेले जी की वर्णनात्मक शैली को बताते हुए विकल जी ने आगे कहा फुसकेले जी ने लिखते हैं मुंशी सुन्दर लाल जैन, परमानंद स्वर्णकार, वैद्य रामसेवक दुबे, जैसे सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों की कर्मभूमि तीन बत्ती रही है। अब न रहा वह झिरना, न रहा रूसिया होटल, न रहा वह युनिवर्सिटी रेस्टोरेंट,न रही म्यूनिसिपल हाई स्कूल की सोशल गेदरिंग, न रहे वे कवि सम्मेलन- मुसायरा, न रहे शास्त्रीय गायक रिंगे साहब, अलगोजा बजाने वाला बल्लू बरौआ, न रहे हारमोनियम सुधारने और बेचने वाले कन्हैया लाल तथा काश्मीरी बट साहब जो हारमोनियम सुधारते थे और सांप पकड़ते थे, सांप खाते भी थे। अजगर सांपों के साथ सड़क किनारे मजमा लगाकर बिच्छू-सांप-गुहेरा काटने की और जले कटे की दवा बेचने वाला सत्तार खाँ नहीं रहा। सड़क किनारे दरी बिछाये मुफ्त आसन दिखाने वाला, पेट को मथानी की तरह चलाकर दिखाने वाला बाबा रामदास जोगी भी न रहा। जमुना मिठया, हबीब दर्जी, हुसैन दर्जी, बेनी तथा मुल्ला पान वाला, डॉ. गौर, गुप्ता ग्रामोफोन वाले भी न रहे। वे हिन्दू भी न रहे जो मुहर्रम में ताजिया और बुराक बनाते थे। वे मुसलमान भी न रहे जो काली उत्सव में शरीर रँगवाकर शेर बनकर देवी के समक्ष एवं सड़क पर नाचते थे। फन्नूसा कुआं के पास चाट का खोमचा लगाने वाला रम्मू पंडित भी न रहा। इन सबसे तीन बत्ती थी, ये सब तीन बत्ती से थे। वह तीन बत्तियां भी नहीं रहीं।


डॉ गजाधर सागर ने कहा कि महेन्द्र फुसकेले जी मजदूरों, शोषितों और निचले तबके की समस्याओं को उजागर करने वाले अग्रणी नेता और साहित्यकार थे, सागर नगर में यूँ तो और भी किरदार इस सोच के रहे हैं पर फुसकेले सबसे अग्रणी रहे हैं। बचपन से मैंने उन्हें देखा है मनन किया है। मुहल्ले के नाते सदैव बड़े भाई के नाम से ही सम्बोधित किया है।एक साहित्यकार के रूप में भी फुसकेले जी ने मध्यम और निम्न वर्ग की समस्याओं और सच्चाई पर खूब लिखा। कहानी, निबन्ध, उपन्यास और समाचार पत्रों में स्तम्भ लिखे जो पठनीय रहे।

टीकाराम त्रिपाठी ने कहा-श्री फुसकेले ने बुन्देलखण्ड के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने के लिए आल्हा का गायन बीड़ी मजदूरों के अपने धरना प्रदर्शन आन्दोलन के अवसर पर कराया है, फुसकेले जी के लेखन की विषय वस्तु में प्रकृति है, पर्यावरण है, मानवीय संबंध है।वे साहित्यकार ही नहीं अपितु साहित्यकारों के कुशल मार्गदर्शक थे।



कार्यक्रम की मुख्य अतिथि-डॉ सुश्री शरद सिंह ने कहा कि स्त्रियों के जीवन की तमाम त्रासदियां किसी से छिपी नहीं हैं लेकिन उन्हें खुल कर रेखांकित करने का साहस विरलों में ही होता है। यह साहस महेन्द्र फुसकेले जी में कूट-कूट कर भरा हुआ था। एक साहित्यकार के रूप में, एक कवि के रूप में और एक अधिवक्ता के रूप में वे पहले मनुष्यत्व की दृष्टि से देखते थे फिर कोई निर्णय लेते थे। इस बात के एक नहीं, अनेक उदाहरण हैं। आज भी लोग उनके संस्मरण सुनाते हुए कई ऐसी घटनाओं की चर्चा करते हैं जिनसे उनके मानवीय मूल्यों को बाखूबी समझा जा सकता है। महेन्द्र फुसकेले जी और मैं हम दोनों परस्पर एक-दूसरे के स्पष्टवादी लेखन और स्त्रीविमर्श के विचारों के प्रशंसक थे। मेरे पहले उपन्यास ‘‘पिछले पन्ने की औरतें’’ पर कुछ लोगों द्वारा यह आक्षेप लगाया गया कि उसमें अश्लीलता है, तब फुसकेले जी ने विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में यह कहा था कि ‘‘शीलता और अश्लीलता सोचने वाले के दिमाग की उपज होती है। एक स्त्री साड़ी पहनी हुई है, किन्तु यदि कोई उसकी पांच मीटर साड़ी के बजाए उसकी चार इंच खुली कमर को देख रहा है तो इसका मतलब है कि उसकी सोच में अश्लीलता भरी हुई है। सत्य को अश्लील करार दे कर नकारना खुद के पांव पर कुल्हाड़ी मारने के समान है।’’
अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार लेखक लक्ष्मीनारायण चौरसिया ने अपने उद्बोधन में सभी के विचारों पर अपने विचार व्यक्त किए और सभी वक्ताओं की भूरि भूरि प्रसंशा की, श्री फुसकेले के प्रकाशित सम्पूर्ण साहित्य पर अपने विचार व्यक्त किए।

अतिथियों का हुआ स्वागत
प्रलेस इकाई अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण के साथ ही मंचासीन अतिथियों, द्वारा पुष्पांजलि से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों का प्रलेस के महासचिव एडवोकेट पेट्रिस फुसकेले,अरुण दुबे, वीरेन्द्र प्रधान, सुश्री सुमन झुड़ेले ने स्वागत किया।
आयोजक संस्था एवं अतिथियों व फुसकेले जी के परिजनों अशोक फुसकेले प्रोफेसर नरेन्द्र जैन, श्रीमती रजनी जैन द्वारा महेन्द्र फुसकेले स्मृति साहित्य अलंकरण 2024 से लोकगायक, कवि श्री हरगोविंद विश्व को शॉल श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र एवं सम्मान निधि भेंट करते हुए सम्मानित किया।


डॉ नलिन जैन ने सम्मान पत्र का वाचन किया डॉ नम्रता फुसकेले ने हरगोविंद विश्व के जीवन परिचय का वाचन किया। और हरगोविंद विश्व ने अपने उद्बोधन में संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया, साथ ही मधुर कंठ से लोकगीत गायन और उस गीत की पूर्ण व्याख्या की तो समस्त सदन भाव विभोर हो उठा।

स्मारिका का विमोचन

श्री फुसकेले जी की स्मृति में प्रतिवर्ष  प्रलेस सागर इकाई द्वारा एक स्मारिका का प्रकाशन किया जाता है इस वर्ष कवि लेखक मुकेश तिवारी द्वारा संपादित स्मारिका का विमोचन व मुकेश तिवारी का सम्मान मंचासीन अतिथियों व उमाकांत मिश्र, पूर्व विधायक सुनील जैन, डॉ मनीष झा, सुकदेव तिवारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ सागर से एडवोकेट जितेन्द्र सिंह राजपूत, राजेश पांडेय, वीरेन्द्र सिंह राजपूत डॉ अंकलेश्वर दुबे, संजय गुप्ता, सैयद नजीर, विजय सरवटे विनीत ताम्रकार, आर के पांडेय ने हरगोविंद विश्व जी का सम्मान किया।

ये रहे मोजूद

डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया, प्रोफेसर जी एल पुणतांबेकर, प्रोफेसर सरोज गुप्ता, के के सिलाकारी, एकता समिति के चंपक भाई जैन भ्रात संघ से अशोक साहू, अजीत मलैया, अशोक पिडरुआ, साहित्यकार अशोक मिजाज बद्र, दिनेश साहू, के एल तिवारी अलबेला,  वृन्दावन राय सरल, कमल सोनी, पूरन सिंह राजपूत , डॉ एम के खरे, ममता भूरिया, आर के तिवारी, परमानंद अहिरवार, डा विनोद तिवारी, ज्योति झुड़ेले आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।अंत में प्रलेस के प्रांतीय सचिव श्री पी आर मलैया ने उपस्थित समस्त साहित्यानुरागियों और श्रोताओं सहित सभी का आभार ज्ञापित किया।

             
___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




  
           

Share:

डा गौर विश्वविद्यालय छात्रावास की सड़क पर दिखा तेंदुआ : वन विभाग और प्रबंधन हुआ अलर्ट

डा गौर विश्वविद्यालय छात्रावास की सड़क पर दिखा तेंदुआ : वन विभाग और प्रबंधन हुआ अलर्ट 


तीनबत्ती न्यूज : 14 अक्टूबर, 2024

सागर : डॉक्टर हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय  सागर की होस्टल के पास सड़क पर तेंदुआ के घूमने की खबर से आज पूरे इलाके में दहशत फेल गई।इसका एक वीडियो भी सामने आया है। तेंदुए की खबर लगते ही विश्वविद्यालय प्रशासन और वन विभाग अलर्ट हुआ है। पहले भी इस तरह की खबरे आ चुकी है। विश्वविद्यालय हास्टल के पीछे पहाड़ी इलाका और घना जंगल है।
_________________

देखे : डा गौर विश्वविद्यालय में दिखा तेंदुआ


________________

हास्टल की सड़क पर घूमता नजर आया तेंदुआ

विश्विद्यालय में आज तेंदुआ आर्यभट्ट हॉस्टल की सड़क पर घूमते हुए नजर आया। इसका वीडियो सामने आने के बाद से एक बार फिर डर का माहौल बन गया है। वीडियो में उसको आवाज लगाते ही तेंदुआ विवि के जंगल में भाग निकला। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम को यह जानकारी भेजी गई जानकारी मिलने पर सागर रेंज की वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है, और जांच पड़ताल करनी में जुट गई है

यह भी पढ़े कार टकराई ट्रक से ASI की मौत: आरक्षक फिजिकल ड्यूटी के लिए सागर आते वक्त हुआ हादसा

विश्विद्यालय प्रबंधन और वनविभाग हुआ अलर्ट

डा गौर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ विवेक जायसवाल ने बताया कि इस तरह की सूचना आई है जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन और वन विभाग अलर्ट हो गया है इसके लिए जरूरी कार्रवाई की जा रही है। उधर विश्विद्यालय क्षेत्र में तेंदुआ की खबर लगते की  वन विभाग के अधिकारी अमले के साथ विश्वविद्यालय छात्रावास पहुंचा । जहां सर्चिंग की करवाई जा रही है। 

यह भी पढ़े Jain News Sagar : भाग्योदय तीर्थ में जैन ब्रह्माचारिणी दीदी से मारपीट: मामला पहुंचा थाने ▪️ मुनिश्री के आहारचर्या के दोरान हुआ विवाद, दोनों पक्षों ने की शिकायत



उपवन मंडल अधिकारी हेमंत यादव ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही सर्चिंग की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने सभी से अपील की है छात्रावास एवं अन्य व्यक्ति बेवजह घर से ना निकले पूरी सतर्कता के साथ निकले वन विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। पूरे इलाके में तेंदुआ होने के साइन बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए है। विश्वविद्यालय की छात्रों को अभी उसे तरफ ना जाने को कहा गया है सुरक्षा विभाग के द्वारा भी इसकी जानकारी दी जा रही है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar: KYC कराने आया मेसेज: क्लिक करने के बाद अकाउंट से निकल गए 1 लाख 72 हजार रुपए

Sagar: KYC कराने आया मेसेज: क्लिक करने के बाद अकाउंट से निकल गए 1 लाख 72 हजार रुपए


तीनबत्ती न्यूज : 14 अक्टूबर,2024

सागर : बैंक और अन्य संस्थानों से KYC के नाम पर लगातार फ़्रॉड हो रहे है। साइबर अपराधी फ़िशिंग ईमेल, फ़ेक कॉल, या फ़र्ज़ी वेबसाइट लिंक के ज़रिए लोगों से केवाईसी की जानकारी मांगते हैं. इस जानकारी का इस्तेमाल करके, वे आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं या अन्य वित्तीय धोखाधड़ी कर सकते हैं.ऐसा ही एक मामला सागर में आया। सागर के  मोतीनगर थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास रहने वाले दिनकर पिता पदम जैन उम्र 47 के साथ केवाईसी कराने के नाम पर आए मेसेज को किल्क करने के बाद उनके बैंक खाते से 1 लाख 72 हजार रुपए निकल गए। इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में की है।

यह भी पढ़ेJain News Sagar : भाग्योदय तीर्थ में जैन ब्रह्माचारिणी दीदी से मारपीट: मामला पहुंचा थाने ▪️ मुनिश्री के आहारचर्या के दोरान हुआ विवाद, दोनों पक्षों ने की शिकायत

शिकायत के मुताबिक दिनकर जैन को 12 अक्तूबर 24 को  मोबाइल पर व्हाट्सएप पर  यूनियन बैंक ऑफ इडिया मो. नं. 9110597513 से  KYC करने का मैसेज आपा व नीचे एक Apk फाइल आई। मैंने क्लिक कर खोला तो अन्दर एक लिंक खुली जिस पर मैंने क्लिक किया और एक एप डाऊनलोड हो गया ।जिसमें मैं जिसमे डेबिट कार्ड की जानकारी भर दी। उसके बाद डेबिट कार्ड का पिन भर दिया । जिससे उनके बैंक खाते से एक लाख 72 हजार रुपए कट गए। आवेदक ने पैसे दिलवाने एवं अज्ञात व्यक्ति पर पुलिस कयिवाही करने की मांग की है। 

KYC फ़्रॉड से बचने के लिए, इन बातों का ध्यान रखें: 

▪️बैंक की तरफ़ से केवाईसी पूरा करने के लिए कभी भी आपकी निजी जानकारी नहीं मांगी जाती. 

▪️अगर किसी ग्राहक को केवाईसी प्रोसेस पूरा करवाना होता है, तो उसे बैंक ही जाना पड़ता है. 

▪️मेल और मैसेज को अच्छे से चेक करें. फ़र्ज़ी और फ़ेक मैसेज में कई स्पैलिंग गलत लिखी होती हैं. 

▪️वॉट्सऐप आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. 

▪️अगर आपको कोई संदिग्ध मैसेज या कॉल मिलता है, तो तुरंत इसकी शिकायत करें. 

यह भी पढ़े : Sagar : न्याय की आस में पीड़ित परिवार की महिला बच्चो ने दिया तीनबत्ती पर धरना : हाथ में लिए थे पोस्टर : मारपीट के आरोपियों पर सख्त कार्यवाई करने मिली पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से ▪️टी आई ने दिलाया भरोसा निष्पक्ष कार्यवाई का भरोसा : मारपीट की घटना में जुड़वा भाई है घायल


अगर आपको केवाईसी फ़्रॉड का शिकार होना पड़ता है, तो ये कदम उठाएं:

▪️अपने बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें.

▪️बैंक की मोबाइल ऐप से मनी ट्रांज़ैक्शन, कार्ड लेनदेन सुविधा को तुरंत ब्लॉक करें.

▪️साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें.


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

कार टकराई ट्रक से ASI की मौत: आरक्षक फिजिकल ड्यूटी के लिए सागर आते वक्त हुआ हादसा

कार टकराई ट्रक से ASI की मौत: आरक्षक फिजिकल ड्यूटी के लिए सागर आते वक्त हुआ हादसा


तीनबत्ती न्यूज : 14 अक्टूबर, 2024

छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक सड़क हादसे में एसपी कार्यालय में पदस्थ एक ASI की मौत हो गई। रविवार देर रात हादसा हुआ। एएसआई कार से सागर जा रहा था, इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास उसकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना मातगुवां थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ेJain News Sagar : भाग्योदय तीर्थ में जैन ब्रह्माचारिणी दीदी से मारपीट: मामला पहुंचा थाने ▪️ मुनिश्री के आहारचर्या के दोरान हुआ विवाद, दोनों पक्षों ने की शिकायत

आरक्षक फिजिकल टेस्ट में लगी है ड्यूटी

जानकारी के मुताबिक ढाढरी गांव निवासी लवकुश सिंह पिता प्रीतम सिंह चंदेल एसपी कार्यालय में एएसआई के पद पर पदस्थ था। 22 अक्टूबर को आरक्षक फिजिकल टेस्ट होना है। लवकुश की ड्यूटी सागर में आरक्षक फिजिकल टेस्ट में लगी थी। रविवार की रात साढ़े 11 बजे वह अपनी कार से सागर जाने के लिए निकला था। रास्ते उनको कुछ सामान छूट जाने की याद आई और वह 12 बजे वापस लौटा, तभी रिलांयस पेट्रोल पंप के पास रोड में खड़े एक ट्रक HR 63 E 9752 से उसकी तेज रफ्तार आल्टो कार MP 17 CB 8115 पीछे से टकरा गई।



इस हादसे में लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी लगते ही हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और लवकुश के शव को बाहर निकाला। वहीं, सोमवार की सुबह पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी।

यह भी पढ़े Sagar : न्याय की आस में पीड़ित परिवार की महिला बच्चो ने दिया तीनबत्ती पर धरना : हाथ में लिए थे पोस्टर : मारपीट के आरोपियों पर सख्त कार्यवाई करने मिली पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से ▪️टी आई ने दिलाया भरोसा निष्पक्ष कार्यवाई का भरोसा : मारपीट की घटना में जुड़वा भाई है घायल

खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि डीपीओ में पदस्थ एएसआई लवकेश सिंह की मौत की जानकारी मिली है, मातगुवां थाना क्षेत्र में उनका रोड एक्सीडेंट हुआ है। घटना जांच पड़ताल की जा रही है।

वहीं, थाना पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक लवकुश के छोटे भाई विक्रम सिंह ने बताया कि बड़े भाई लवकुश सिंह सागर ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी उनका कोई सामान छूट गया इसके बाद वह चौक से वापस लौट रहे थे, तभी उनकी कार ट्रक से टकरा गई।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

नेता पुत्रों के अपराध की रिपोर्ट राजनेता कराने खुद जाए थाने इससे साख सुधरेगी और बच्चे अपराधी नहीं बनेंगे : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर

नेता पुत्रों के अपराध की रिपोर्ट राजनेता कराने खुद जाए थाने इससे साख सुधरेगी और बच्चे अपराधी नहीं बनेंगे : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज : 13 अक्तूबर ,2024

सागर : हाल ही में एमपी में नेताओं के परिजन और पुत्रो द्वारा मारपीट  की घटनाओं पर समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा है कि एमपी में जहा एक तरफ गणेशोत्सव के बाद काली जी  उत्सव मनाया गया दूसरी तरफ राजनेता पुत्रो के अपराध में लिप्त होने की खबरे आ रही है।  पिछले दिनों नेता पुत्र पुलिस को मारने की धमकी दे रहा है और कानून तोड़ रहे है।  उन्होंने कहा की इन मामलो में राजनेताऑ को खुद कार्यवाई की मांग करना चाहिए । इससे राजनीति में उनकी साख और  सम्मान बढ़ेगा और बच्चे अपराधी नहीं बनेंगे।

यह भी पढ़ेJain News Sagar : भाग्योदय तीर्थ में जैन ब्रह्माचारिणी दीदी से मारपीट: मामला पहुंचा थाने ▪️ मुनिश्री के आहारचर्या के दोरान हुआ विवाद, दोनों पक्षों ने की शिकायत

पुलिस व्यवस्था सुधरे

रघु ठाकुर ने आज मीडिया से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम को कुछ बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को संभाग और जिला स्तर पर स्माजसेवियों और पत्रकारों की कमेटिया बनाना चाहिए ।जो पुलिस व्यवहार को लेकर एसपी से चर्चा करे।

यह भी पढ़ेSagar : न्याय की आस में पीड़ित परिवार की महिला बच्चो ने दिया तीनबत्ती पर धरना : हाथ में लिए थे पोस्टर : मारपीट के आरोपियों पर सख्त कार्यवाई करने मिली पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव से ▪️टी आई ने दिलाया भरोसा निष्पक्ष कार्यवाई का भरोसा : मारपीट की घटना में जुड़वा भाई है घायल

नही लिखी जाती एफआईआर 

उन्होंने बताया कि लोगो को थाने में एफआईआर दर्ज कराने परेशान होना पड़ता है। दो दिन पहले बीना के थाने से एक लड़की का फोन आया था उसकी रिपोर्ट नही लिखी जा रही थी। उसने बताया कि एक सांसद के फोन किए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करना पुलिस का दायित्व है। एफआईआर होना कोई अपराध नहीं है सिर्फ सूचना होती है। 

बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार

उन्होंने कहा की बंगलादेश में  सांप्रदायिक  ताकतें बढ़ रही है ।अल्पसंख्यकों पर तेजी से अत्याचार बढ़े है। बंगला देश के मंत्री युनुस का बयान है कि अल्पसंख्यकों के साथ ज्यादती हो रही है। वे अपील करने के लिए लाचार है। रघु ठाकुर संयुक्त राष्ट्र संघ  से अपील है कि वे अपना एक प्रतिनिधि मंडल भेजे और हालात पर यूएनओ को अवगत कराए। उन्होंने कहा कि दुनिया के मानव अधिकार संगठनों की चुप्पी भी आश्चर्यजनक है।वे भी जाए बंगलादेश देखे क्या हालात है। उन्होंने कहा की बंगलादेश ने यह भी सबक दिया है कि कट्टरपंथ से अच्छा बदलाव नहीं हो सकता है।



..

Share:

Archive