
Sagar: KYC कराने आया मेसेज: क्लिक करने के बाद अकाउंट से निकल गए 1 लाख 72 हजार रुपएतीनबत्ती न्यूज : 14 अक्टूबर,2024सागर : बैंक और अन्य संस्थानों से KYC के नाम पर लगातार फ़्रॉड हो रहे है। साइबर अपराधी फ़िशिंग ईमेल, फ़ेक कॉल, या फ़र्ज़ी वेबसाइट लिंक के ज़रिए लोगों से केवाईसी की जानकारी मांगते हैं. इस जानकारी का इस्तेमाल करके, वे आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं या अन्य वित्तीय धोखाधड़ी कर सकते हैं.ऐसा ही एक मामला सागर में आया। सागर के मोतीनगर...