MP: तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले: दो जिलों के कलेक्टर बदले ▪️तीन आईएएस को बनाया सहायक कलेक्टर

MP: तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले: दो जिलों के कलेक्टर बदले

▪️तीन आईएएस को बनाया सहायक कलेक्टर 


तीनबत्ती न्यूज :  10 अक्टूबर ,2024 

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के छह अधिकारियों के तबादले किए, जिसके तहत दो जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए। जारी आदेश के मुताबिक वन विभाग के उप सचिव किशोर कुमार कन्याल को श्योपुर जिले में कलेक्टर के रूप में भेजा गया है। श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ को निवाड़ी जिला कलेक्टर बनाया गया है। निवाड़ी जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा को मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल में अपर संचालक पद की जिम्मेदारी दी गयी है।विश्वकर्मा पिछले दिनों एक तहसीलदार और एसडीएम के विरुद्ध कार्यवाही के मामले में चर्चा में आए थे।

यह भी पढ़ेMP: पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए BJP विधायक , बोले : गुंडों से मरवा दीजिए, जिला नशे की चपेट में है : वीडियो वायरल



इन तीन आईएएस की पदस्थापना, सहायक कलेक्टर बनाया 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में तीन आईएएस अफसरों की पदस्थापना की गई है। पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत सौम्या आनंद को सहायक कलेक्टर शहडोल, कार्तिकेय जायसवाल अवर सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास को सहायक कलेक्टर बालाघाट तथा अवर सचिव वन विभाग विशाल धाकड़ को सहायक कलेक्टर धार बनाया गया है।

__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

डा गौर विश्वविद्यालय: फार्मास्युटिकल साइंस विभाग के छात्र शिवम् को मिला ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन’ अवार्ड

डा गौर विश्वविद्यालय: फार्मास्युटिकल साइंस विभाग के छात्र शिवम् को मिला ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन’ अवार्ड


तीनबत्ती न्यूज : 10 अक्टूबर,2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के फार्मेसी के शोध छात्र शिवम कुमार कोरी को ‘बेस्ट ऑरल प्रेजेंटेशन' का सम्मान प्राप्त हुआ है. जी एल ए विश्वविद्यालय, मथुरा, उत्तर प्रदेश के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च में आयोजित 'इनोवेशन्स इन केमिकल, बायोलॉजिकल और फार्मास्युटिकल साइंसेज (ICBPS-2024) में ZnO को एक प्रभावी नैनो-कैटालिस्ट के रूप में प्रयोग कर ‘नवीन नाइट्रोजन युक्त हेटेरोसाइक्लिक यौगिकों का सिंथेसिस: स्तन कैंसर के उपचार हेतु ट्युबुलिन प्रोटीन को लक्ष्य करना' विषय पर ऑरल प्रेजेंटेशन दिया.

इस प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वे सागर, मध्य प्रदेश के निवासी हैं और मेडिसिनल कैमिस्ट्री में प्रो. सुशील कुमार काशव एवम प्रो. अस्मिता गजभिये के मार्गदर्शन में अनुसंधान कर रहे हैं. अपनी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को उन्होंने कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार पाटिल, अपने मार्गदर्शक प्रो. सुशील कुमार काशव, विभाग के सभी शिक्षकों, और अपने माता-पिता को समर्पित किया है.


__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

MP: पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए BJP विधायक , बोले : गुंडों से मरवा दीजिए, जिला नशे की चपेट में है : वीडियो वायरल

MP: पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए BJP विधायक , बोले : गुंडों से मरवा दीजिए, जिला नशे की चपेट में है : वीडियो वायरल


तीनबत्ती न्यूज : 09 अक्टूबर,2024

रीवा : मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार में पार्टी के ही एक विधायक को पुलिस अफसर के  सामने दंडवत होकर प्रणाम करना पड़ा और क्षेत्र को नशे से मुक्ति दिलाने की बात कहनी पड़ी। मामला रीवा से अलग होकर नया जिला बने मऊगंज का है। जहां मऊगंज (Mauganj MLA Pradeep Patel )से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल बुधवार को पुलिस अफसरों के सामने दंडवत हो गए।मऊगंज से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल एएसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हो गए। हाथ जोड़कर कहने लगे कि एएसपी साहब, आप मुझे मरवा दीजिए। जिसके वीडियो और फोटो भी वायरल हो रहे है।

यह भी पढ़े : Sagar News : अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर BJP विधायक प्रदीप लारिया मिले एसपी से : अनेक दफा पत्र लिख चुके है विधायक और बोले- गांव हो या मोहल्ला, अवैध शराब बिक रही है तो कार्रवाई होनी चाहिए

________________

Video : पुलिस अधिकारी के सामने दंडवत हुए BJP विधायक प्रदीप पटेल

__________________

हाथ जोड़ते हुए दंडवत प्रणाम एमएलए का

मामला आज बुधवार का है। विधायक प्रदीप पटेल अपने समर्थकों के साथ शाम करीब 4 बजे एएसपी से मिलने पहुंचे थे। वे बिना कुछ कहे एएसपी के केबिन में चले गए। इस दौरान केबिन में कुछ लोग भी मौजूद थे। विधायक को देखकर एएसपी भी खड़े हो गए। विधायक सीधे एएसपी के सामने हाथ जोड़कर दंडवत हो गए। इसके बाद वह चले गए। मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। इसे देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

यह भी पढ़ेChhindwara News : पटवारी को 35 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : तहसील कार्यायल में पकड़ाया पटवारी

गांव में बिक रहा नशा- विधायक


विधायक प्रदीप पटेल ने बताया कि मऊगंज जिला पूरी तरह से नशे की चपेट में है। हर गांव में अवैध शराब, कोरेक्स, गांजा और नशे की गोलियां धड़ल्ले से बिक रही है। बावजूद इसके पुलिस कारगर कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा नशे की वजह से हत्या, लूट, चोरी, छेड़खानी और दुष्कर्म के मामलों में इजाफा हो रहा है। असमाजिक तत्वों के चलते लड़कियां स्कूल छोड़ने पर मजबूर हो रही हैं।

यह भी पढ़े Sagar : कलेक्टर ने किया स्कूल का निरीक्षण तो स्कूल में पढ़ाने की बजाय फेरी वाले से खरीदी करते मिले शिक्षक और स्कूल के प्राचार्य थे गैर हाजिर ▪️ गैर हाजिर प्राचार्य सस्पेंड : एक दर्जन से अधिक शिक्षको को दिया नोटिस

कार्यवाई की जा रही है : एसपी 

वहीं मऊगंज एसपी रसना ठाकुर का कहना है कि उन्हें वीडियो की जानकारी लगी है। विधायक ने पत्र दिया है। उन्होंने नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई के लिए कहा है। गत दिनों से कार्रवाई की गई है। विधायक जी ने और जानकारी हमारे संज्ञान में लाई है। उसके लिए टीम का गठन किया है।

__
____

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम डा मोहन यादव को लिखा पत्र : बीना रिफायनरी से लगे ग्रामों के लिए विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) गठित करने की मांग

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम डा मोहन यादव को लिखा पत्र : बीना रिफायनरी से लगे ग्रामों के लिए विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) गठित करने की मांग


तीनबत्ती न्यूज : 09 अक्टूबर,2024

सागर :  पूर्व मुख्यमंत्री व राज्ययसभा सांसद  दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि बिना  रिफायनरी प्रबंधन से चर्चा कर बीना क्षेत्र के इन ग्रामों के सम्पूर्ण विकास के लिये विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) गठित करने का निर्णय लेना चाहिये। साडा बनने से क्षेत्र के विकास की अपार संभावानाओं के द्वार खुल जायेंगे। पिछले दिनों दिग्विजय सिंह ने बीना क्षेत्र का दौरा भी किया था।

यह लिखा पत्र में


 पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लिखा कि सागर जिले की बीना तहसील में स्थित भारत-ओमान रिफायनरी क्षेत्र के ग्रामों का गत दिवस मैने दौरा किया और ग्रामवासियों ने उनकी समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। विगत 15 वर्षो से जिला प्रशासन ने रिफायनरी से लगे करीब 22 ग्रामों को ‘‘नो डेव्लपमेंट झोन’’ घोषित कर सभी तरह की निर्माण पर प्रतिबंध लगा रखा है। इन ग्रामों में रहने वाले लोगों की समस्याओं को देखते हुए मेरी मांग है कि इस पूरे क्षेत्र को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण ‘‘साडा’’ बनाते हुए विकास कार्यो की अनुमति दी जाना चाहिये। जिससे भविष्य में यह क्षेत्र विकास की दौड़ में शामिल हो सके। कलेक्टर सागर का आदेश पत्र के साथ संलग्न है। जिसमें ग्राम आगासोद क्षेत्र में बनी भारत-ओमान रिफायनरी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 5 किलोमीटर क्षेत्र को नो डेवलपमेंट झोन घोषित किया गया था। जिसमें फैक्ट्री, बाजार, होटल, व्यवसायिक संस्थान, अधिक ऊँचाई के निर्माण आदि पर प्रतिबंध लगाया था। विगत 15 वर्षो से इन ग्रामों में रहने वाली एक लाख से अधिक की आबादी विकास कार्यो से प्रभावित हुई है। जिला प्रशासन निर्माण कार्य के किसी भी निजी या सार्वजनिक निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिये नोटिस जारी कर रहा है। 

उन्होंने लिखा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की इस रिफायनरी परियोजना से पूरे देश को फायदा मिल रहा है। जिले में औद्योगिक गतिविधियाँ तेजी से बढ़ रही है। लेकिन रिफायनरी से लगे ग्रामों के बाशिंदे छोटी-छोटी व्यवसायिक गतिविधियों को तरस रहे है। हजारों करोड़ रूपये के कारोबार वाली रिफायनरी के समीप रहने वाले लोग न सिर्फ बेरोजगार है बल्कि पलायन करने को मजबूर है। इन रहवासियों को सर्वांगीण विकास के लिये अभी तक राज्य शासन ने कोई योजना नही बनाई है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि रिफायनरी के आसपास के 5 किलोमीटर क्षेत्र के विकास की एक विस्तृत कार्ययोजना बनाई जानी चाहिये। जहां शासन विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) बनाते हुए सम्पूर्ण सुरक्षा के प्रावधानों के साथ औद्योगिक, व्यवसायिक और रहवासी सुविधाओं को विकसित कर स्थानीय लोगों की तरक्की के अवसर प्रदान किये जाने चाहिये। अभी ये समस्त ग्राम अभिशाप्त स्थिति में जीवन यापन करने को मजबूर है। विकास की आधुनिक दौड़ से बहुत पीछे छूट गये है।

दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में बना था ड्राफ्ट

उन्होंने लिखा कि मेरे मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान ‘‘बीना डेवलपमेंट प्लान’’ नाम से नगरीय प्रशासन विभाग ने एक ड्राफ्ट भी तैयार किया था। कालांतर में भाजपा सरकार ने आगे नही बढ़ाया। जिससे क्षेत्र के विकास की संभावनाएं धूमिल होती चली गई। आज ‘‘दिया तले अंधेरा’’ की स्थिति सामने है। जबकि सुरक्षा के मानकों पर काम करते हुए नगरीय विकास की एक बड़ी बसाहट इस क्षेत्र में बसाई जा सकती थी। मेरा आपसे अनुरोध है कि रिफायनरी प्रबंधन से चर्चा कर मध्यप्रदेश शासन बीना क्षेत्र के इन ग्रामों के सम्पूर्ण विकास के लिये विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) गठित करने का निर्णय लेना चाहिये। साडा बनने से क्षेत्र के विकास के अपार संभावानाओं के द्वार खुल जायेंगे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar: पिकअप और इको बैन की भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक घायल : कार में बैठी आशा आगनवाड़ी कार्यकर्ता भी घायल : केसली बैठक में जा रही थीं शामिल होने ▪️ कलेक्टर –एसपी ने आशा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली

Sagar: पिकअप और इको बैन की भिड़ंत में एक दर्जन से अधिक घायल : कार में बैठी आशा आगनवाड़ी कार्यकर्ता भी घायल : केसली बैठक में जा रही थीं शामिल होने

▪️ कलेक्टर –एसपी ने आशा ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य की जानकारी ली


तीनबत्ती न्यूज: 09 अक्टूबर,2024

सागर : सागर जिले के केसली थाना अंतर्गत सेमरा के समीप आज दोपहर में पिकअप और इको बैन की आमने-सामने हुई टक्कर में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए. जिनमें से गंभीर रुप से घायल 9 लोगों को जिला चिकित्सालय सागर रैफर कराया गया है. घायलों को देखने कलेक्टर एसपी सीईओ  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज  पहुंचे और दुर्घटना में घायल आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्त के  स्वास्थ्य जानकारी ली


आशा , आगनवाड़ी कार्यकर्ता घायल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर में डेढ़ बजे के आसपास नवलपुर से इको बैन क्रमांक एमपी 15 सीए 3526 में सवार आशा कार्यकर्ता  केसली में आयोजित होने वाली सरकारी बैठक में भाग लेने जा रही थी कि सेमरा के समीप पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 15 जी 3778 से टक्कर हो गई । जो कि रायसेन के जिले के शाहपुर से रानगिर देवी दर्शन के लिए जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायलों को 108 की मदद से केसली स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेजने की व्यवस्था की. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल 9 लोगों को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है. जिनमें दोनों वाहनों के ड्राईवरों के अलावा सात अन्य आशा कार्यकर्ता हैं.

कलेक्टर, एसपी पहुंचे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज : दुर्घटना में घायल आशा कार्यकर्ताओं की ली स्वास्थ्य की जानकारी

सड़क हादसे की खबर लगने के बाद  कलेक्टर संदीप जी आर और एसपी विकास शहवाल,जिला पंचायत सीईओ विवेक के.वही. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उन्होंने आज केसली में हुए एक्सीडेंट में घायल आशा कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य की जानकारी संबंधित डॉक्टर से ली। 


घायल आशा कार्यकर्ता ग्राम मोहासा ब्लाक केसली की सरस्वती कर्मी, ग्राम खरखरी की सुनीता कुर्मी, ग्राम नवलपुर की खुशबू खान, खमरिया की श्रीमती अनीता घोषी, भरदी की श्री बाई एवं महुआखेड़ा की रजनी लोधी हैं।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर  विजय डहेरिया, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की डीन श्री पी एस ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, महिला बाल विकास अधिकारी  बृजेश त्रिपाठी सहित अन्य डॉक्टर एवं अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने डॉक्टरों की टीम से उनकी स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि सभी घायल आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का अच्छे से अच्छा इलाज हो और जहां भी जांच की आवश्यकता हो उनकी जांच कराई जाए। उन्होंने सभी शीघ्र स्वस्थ हो यही मेरी भगवान से प्रार्थना है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

Archive