Sagar : BJP विधायक प्रदीप लारिया ने नरयावली की समस्याएं निपटाने शुरुआत की "जन चौपाल " : पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में

Sagar : BJP विधायक प्रदीप लारिया ने नरयावली की समस्याएं निपटाने शुरुआत की "जन चौपाल " : पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में

तीनबत्ती न्यूज : 09 अक्टूबर,2024

सागर : जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को निपटाने के लिए बीजेपी विधायक प्रदीप लारिया ने शारदीय नवरात्रि के पर बुधवार को पुरानी कचहरी के चबूतरे से सत्र की पहली विधायक जन चौपाल श्रृंखला का प्रतीकात्मक शुभारंभ धूप-दीप प्रज्जवलित कर भगवान श्री गणेश जी की वंदना कर किया।विधायक लारिया पिछले अनेक वर्षों से इस चबूतरे पर बैठकर जन चौपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण करते आ रहे है। कलेक्ट्रेट क्षेत्र में चोपाल लगाने की वजह यह भी है कि समस्याओं और अन्य मसलों को लेकर प्रशासनिक मौजूदगी रहती है जिससे काम आसानी से हो जाता है। 

यह भी पढ़े Sagar News : स्कूल के गैर हाजिर प्राचार्य निलंबित: शिक्षको को नोटिस : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी की योजनाओं, स्कूल ,बस स्टैंड, आनंद आश्रम आदि का किया निरीक्षण : कमियां सुधारने के दिए निर्देश ▪️स्कूल में बच्चो को पढ़ाया और पूछे सवाल


प्रथम दिन 17 आवेदकों ने अपने आवेदन दिये।

विधायक प्रदीप लारिया द्वारा आयोजित जन चौपाल श्रृंखला के प्रथम दिन 17 आवेदकों ने अपने आवेदन दिये। जन चौपाल में  सागर एसडीएम अदिति यादव, सागर तहसीलदार (ग्रामीण) रोहित रघुवंशी, सागर जनपद सीईओ अजय वर्मा सहित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Sagar News : अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर BJP विधायक प्रदीप लारिया मिले एसपी से : अनेक दफा पत्र लिख चुके है विधायक और बोले- गांव हो या मोहल्ला, अवैध शराब बिक रही है तो कार्रवाई होनी चाहिए

ये आवेदन आए

जन चौपाल में ग्राम बाछलोन के पूर्व पट्टाधारकों ने प.ह.नं.-39 को आबादी घोषित कराने, मकरोनिया निवासी मनोहर नामदेव ने जमीन नामांतरण कराने, मोहन नगर वार्ड, सागर के अनिल बोहरे ने मुख्यमंत्री सहायता राशि दिलाने,नागरिकों ने ग्राम तिंसुआ,चिटाई, बारछा मार्ग एवं खदेड़ाबेलखादर ग्रामों में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, रोजगार सहायक कर्मचारी संघ द्वारा पदनाम परिवर्तन कराने सहित नामांतरण, नक्शा दुरूस्तीकरण, भूमि सीमांकन, रोजगार प्रदान की मांग सहित आवेदकों के आवेदन प्राप्त हुए।

विधायक लारिया ने जन चौपाल के माध्यम से विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों के आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।इ स अवसर पर मकरोनिया नपा अध्यक्ष, मंडल अध्यक्षगण, वरिष्ठ पदाधिकारी,कार्यकर्तागण एवं दूरदराज से आए बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।विधायक जन चौपाल प्रत्येक माह के पहले एवं तीसरे बुधवार को पुरानी कचहरी स्थित चबूतरे पर एवं  प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को नरयावली में आयोजित की जाएगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Chhindwara News : पटवारी को 35 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : तहसील कार्यायल में पकड़ाया पटवारी

Chhindwara News : पटवारी को 35 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने : तहसील कार्यायल में पकड़ाया पटवारी


तीनबत्ती न्यूज : 09 अक्टूवर,2024

छिंदवाड़ा। लोकायुक्त पुलिस जबलपुर  ने छिंदवाड़ा के तहसील कार्यालय में पटवारी भवन में एक पटवारी को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जबलपुर की लोकायुक्त की टीम के अनुसार पटवारी राधेश्याम चौरिया (55) ने आवेदक आनंद यादव (40) निवासी वार्ड नंबर 36, यादव मोहल्ला चंदनगांव से पत्नी की पैतृक जमीन के बंटवारानामा और सीमांकन करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

यह भी पढ़ेSagar News : स्कूल के गैर हाजिर प्राचार्य निलंबित: शिक्षको को नोटिस : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी की योजनाओं, स्कूल ,बस स्टैंड, आनंद आश्रम आदि का किया निरीक्षण : कमियां सुधारने के दिए निर्देश ▪️स्कूल में बच्चो को पढ़ाया और पूछे सवाल

पहली किश्त देने पटवारी भवन पहुंचा था पीड़ित

फरियादी आनंद यादव ने इस बात की सूचना लोकायुक्त की जबलपुर की टीम को दे दी थी, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपित को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। फरियादी पटवारी को 50 हजार के एवज में पीड़ित ने पहली किश्त के तौर पर 35 हजार रुपये में देने पटवारी भवन पहुंचा था। आवेदक की पत्नी मंजू यादव की ग्राम माल्हनवाड़ा में पैतृक साढ़े चार एकड़ की जमीन थी। जिसका बंटवारानामा, ऋण पुस्तिका बनाने और सीमाकंन कराने के संबंध में पटवारी राधेश्याम चौरिया से फरियादी मिला ।उक्त कार्य करने के एवज में पटवारी राधेश्याम चौरिया द्वारा 50 हजार की रिश्वत की मांग की गई।

यह भी पढ़ेSagar : कलेक्टर ने किया स्कूल का निरीक्षण तो स्कूल में पढ़ाने की बजाय फेरी वाले से खरीदी करते मिले शिक्षक और स्कूल के प्राचार्य थे गैर हाजिर ▪️ गैर हाजिर प्राचार्य सस्पेंड : एक दर्जन से अधिक शिक्षको को दिया नोटिस

शिकायत सत्यापन उपरांत मंगलवार को पटवारी राधेश्याम चौरिया को पटवारी भवन तहसील कार्यालय छिंदवाड़ा में रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त जबलपुर टीम ने पकड़ा। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान एवं अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। आरोपित के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar : कलेक्टर ने किया स्कूल का निरीक्षण तो स्कूल में पढ़ाने की बजाय फेरी वाले से खरीदी करते मिले शिक्षक और स्कूल के प्राचार्य थे गैर हाजिर ▪️ गैर हाजिर प्राचार्य सस्पेंड : एक दर्जन से अधिक शिक्षको को दिया नोटिस

Sagar : कलेक्टर ने किया स्कूल का निरीक्षण तो स्कूल में पढ़ाने की बजाय फेरी वाले से खरीदी करते मिले शिक्षक और स्कूल के प्राचार्य थे गैर हाजिर

▪️ गैर हाजिर प्राचार्य सस्पेंड : एक दर्जन से अधिक शिक्षको को  दिया नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 08 अक्टूबर 2024

सागर : कलेक्टर  संदीप जी आर द्वारा आज  मंगलवार को अधिकारियों के साथ शासकीय माध्यमिक एकीकृत शाला तिली का अचानक निरीक्षण किया गया। इस दौरान  कक्षाओं का निरीक्षण करने पर  शिक्षकों का कक्षा में उपस्थित न होकर संस्था परिसर में एक अनाधिकृत व्यक्ति (फेरी वाले) से कपड़े इत्यादि सामग्री खरीदी करते पाये गये। कक्षाओं में कलेक्टर संदीप जी आर  द्वारा स्वयं बच्चों से रूबरू होकर चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन के द्वारा एक दर्जन से अधिक विद्यालय के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसी स्कूल में प्राचार्य के गैरहाजिर मिलने पर सस्पेंड कर दिया गया है। इस कारवाई से शिक्षा जगत में हड़कंप मचा हुआ है। 



शिक्षकों का उक्त कृत्य गंभीर कदाचरण, स्वैच्छाचारिता, शिक्षकीय गरिमा के प्रतिकूल, कर्तव्यों के प्रति लापरवाह होने के साथ ही म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के उपनियम का उल्लंघन है, एवं म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय है।


इन शिक्षको को मिले नोटिस

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि जिन एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं उनमें श्री पीएल अहिरवार उच्च श्रेणी शिक्षक ,श्रीमती शालिनी रावत माध्यमिक शिक्षा ,श्रीमती नीरजा रावत माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती विनीता सोनी माध्यमिक शिक्षक ,श्रीमती गरिमा तिवारी माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती विदुष श्रीवास्तव प्राथमिक शिक्षक ,श्रीमती सुनीता तिवारी ,श्रीमती कमला तिवारी ,श्रीमती वंदना ठाकुर ,श्रीमती साधना श्रीवास्तव ,श्रीमती नीरजा पहाड़िया ,श्रीमती आरती दुबे , एवं श्रीमती रजनी लता तिवारी सभी प्राथमिक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।


अतएव, म.प्र.सिविल सेवा, (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966, नियम-16 के तहत शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये  है।  म.प्र. सिविल सेवा, (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966, के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाना प्रस्तावित है। समस्त शिक्षकों अपना प्रतिवाद 03 दिवस के भीतर उचित माध्यम से  कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया। प्रतिउत्तर संतोषप्रद नहीं पाये जाने अथवा समय सीमा में प्राप्त नहीं होने की स्थिति में प्रस्तावित कार्यवाही करने का आदेश दिया गया।


शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला तिली के गैर हाजिर प्राचार्य निलंबित 

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने आज शासकीय माध्यमिक एकीकृत शाला तिली का आकस्मिक निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रधान अध्यापक आर. सी. मिश्रा अनुपस्थित पाए गए एवं विद्यालय की व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं पाई गई। 
विद्यालय में मौजूद अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं शैक्षणिक कार्य न कराए जाने एवं अनाधिकृत व्यक्ति से विद्यालय समय के दौरान कपड़े खरीदने पर कलेक्टर संदीप जी. आर. ने प्रधानाध्यापक आरसी मिश्रा को शाला समय में अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित करने एवं विद्यालय के शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। 
कारण बताओं नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए। प्रधानाध्यापक आर.सी. मिश्रा के निलंबन का प्रस्ताव संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत को भेजा गया। 

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

दिवाली पर्व पर नाप-तौल उपकरणों की जाँच का विशेष अभियान 9 से 30 अक्टूबर तक : सराफा,किराना,मिठाई बर्तन आदि दुकानों पर होगी जांच ▪️खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने दिये निर्देश

दिवाली पर्व पर नाप-तौल उपकरणों की जाँच का विशेष अभियान 9 से 30 अक्टूबर तक : सराफा,किराना,मिठाई बर्तन आदि दुकानों पर होगी जांच

▪️खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने दिये निर्देश


तीनबत्ती न्यूज : 08 अक्तूबर, 2024
सागर :  दशहरा एवं दिवाली पर्व पर उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए मिठाई, नमकीन, बर्तन, पेन्ट एवं सराफा व्यापारियों के यहाँ नाप-तौल उपकरणों की जाँच के लिये 9 से 30 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि उपभोक्ताओं का हित सर्वोपरि है। उपभोक्ताओं को सही कीमत और सही वजन की सामग्री मिलनी चाहिये। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है।


अभियान के दौरान यह जाँच की जायेगी कि नाप-तौल उपकरण नियम अनुसार सत्यापित एवं मुद्रांकित हैं कि नहीं। मिठाई विक्रेता द्वारा मिठाई के साथ डिब्बे का वजन तौलना नियम विरुद्ध है। साथ ही यह भी जाँच की जायेगी कि पैक बंद वस्तुओं को एमआरपी से अधिक कीमत पर तो नहीं बेचा जा रहा है। जाँच अभियान में अनियमितता करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध विधिक माप अधिनियम एवं नियमों के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये जायेंगे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

बेटी बचाओ की जागरूकता के लिये शहर कांग्रेस कार्यालय में हुआ कन्या पूजन

बेटी बचाओ की जागरूकता के लिये  शहर कांग्रेस कार्यालय में हुआ कन्या पूजन


तीनबत्ती न्यूज : 08 अक्तूबर,2024

सागर
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर बेटी बचाओ अभियान के तहत आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव गांधी भवन में जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में कन्यापूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भाजपा सरकार के राज में बालिकाओं, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ, उनके अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाई गयी।


कार्यक्रम में जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तीनों ब्लाक अध्यक्षों ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें पुष्पमाला से पहनाकर,माथे पर तिलक लगाकर उन्हे उपहार प्रदान किये गये।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष योगराज कोरी ने कहा कि भाजपा का स्लोगन है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पर भाजपा के राज में बेटी पढ़ने जाती है तो बच नहीं पा रही है। इस राज में बेटी तो ठीक 70 साल की वृद्ध भी नहीं बच पा रही है,सरकार को शर्म आनी चाहिए।


ब्लाक अध्यक्ष समीर खान ने कहा कि भाजपा के अंदर भी बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता है,उनके वरिष्ठ नेता इस समस्या पर अपनी चिंता जाहिर करते रहते हैं, पर यह सरकार,यह प्रशासन उनकी भी नहीं सुन रहा। कन्या पूजन में प्रमुख रूप से शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,ब्लाक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा,समीर खान,योगराज कोरी,जितेन्द्र चौधरी भैयन पटेल, दीनदयाल तिवारी, नितिन पचौरी, अंकुर यादव,सीताराम तिवारी,रवि जैन आदि उपस्थित रहे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सीएम डा मोहन यादव आ सकते है सागर अक्टूबर माह में विकास कार्यों का लोकार्पण करने : विधायक ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण

सीएम डा मोहन यादव आ सकते है सागर अक्टूबर माह में विकास कार्यों का लोकार्पण करने : विधायक ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 08 अक्तूबर,2024

सागर। स्मार्ट सिटी द्वारा लाखा बंजारा झील के पुनर्निर्माण कार्य के तहत सोमवार को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि झील पुनर्निर्माण का कार्य पूर्णता की ओर है और इसके लोकार्पण हेतु मुख्यमंत्री डा मोहन यादव इसी माह सागर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ेSagar News : स्कूल के गैर हाजिर प्राचार्य निलंबित: शिक्षको को नोटिस : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी की योजनाओं, स्कूल ,बस स्टैंड, आनंद आश्रम आदि का किया निरीक्षण : कमियां सुधारने के दिए निर्देश ▪️स्कूल में बच्चो को पढ़ाया और पूछे सवाल

निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने संजय ड्राइव के समीप बन रहे ओपन एयर थिएटर और म्यूजिकल फाउंटेन को एक सप्ताह के अंदर शुरू करने के निर्देश दिए।इसके अलावा वॉकवे पर 50 मीटर का पाथवे शेष रह गया है तथा विभिन्न स्थानों पर जहां-जहां खाली स्थान है वहां पर सुंदर पौधे लगाने,बोलार्ड लाइट लगाने के निर्देश दिए ,मोंगा  बंधान के समीप बन रहे सनसेट सेल्फी प्वाइंट को भी जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : छतरपुर रेप– हत्याकांड : रेप पीड़िता समेत तीन को गोली मारने वाले आरोपी ने खुद को गोली मारी : रेप और हत्या के आरोपी ने SP को सोशल मीडिया पर लोकेशन बताई : पुलिस और आरोपी के बीच हुई फायरिंग

इसके अलावा शहनाई गार्डन एवम अटल पार्क के पास के नाले पर लगे हुए स्लूज गेट के शेष निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।छोटी झील की संपूर्ण जल कुंभी 15 दिन के अंदर खत्म करने एवम संजय ड्राइव स्थित लोहिया पार्क में चल रहे रेलिंग सुधार कार्य को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर पुष्पेंद्र द्विवेदी,गुलशन सिंह,ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : Sagar : कलेक्टर ने किया स्कूल का निरीक्षण तो स्कूल में पढ़ाने की बजाय फेरी वाले से खरीदी करते मिले शिक्षक और स्कूल के प्राचार्य थे गैर हाजिर ▪️ गैर हाजिर प्राचार्य सस्पेंड : एक दर्जन से अधिक शिक्षको को दिया नोटिस

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Archive