Sagar News : स्कूल के गैर हाजिर प्राचार्य निलंबित: शिक्षको को नोटिस : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी की योजनाओं, स्कूल ,बस स्टैंड, आनंद आश्रम आदि का किया निरीक्षण : कमियां सुधारने के दिए निर्देश
▪️स्कूल में बच्चो को पढ़ाया और पूछे सवाल
तीनबत्ती न्यूज : 08 अक्टूबर ,2024
सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने आज मंगलवार को अचानक सरकारी व्यवस्था और योजनाओं का निरीक्षण किया और कमियां मिलने पर उनको सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक स्कूल में प्राचार्य के गैरहाजिर रहने पर उनको सस्पेंड कर दिया गया और साफ सफाई नहीं मिलने पर नोटिस भी दिए गए। कलेक्टर ने आज स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं, आनंद आश्रम, स्ट्रांग रूम और स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे।
कलेक्टर संदीप जी.आर. अचानक मंगलवार को शासकीय एकीकृत शाला बाघराज तिली पहुँचे जहाँ उन्होंने कक्षा चौथी, पाँचवीं एवं सातवीं की कक्षाओं में पहुँचकर छात्र-छात्राओं को अध्ययन कराया एवं उनसे हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर ने जब छात्र-छात्राओं से पूँछा कि आप लोग बड़े होकर क्या बनेंगे तब अधिकांश छात्रों ने कहा कि उन्हें आर्मी में जाना है। तब कलेक्टर ने कहा कि किसी को डॉक्टर, इंजीनियर या शिक्षक नहीं बनना तब कुछ छात्राओं ने बताया कि उन्हें शिक्षक, इंजीनियर बनना है एवं कुछ छात्रों ने बताया कि उन्हें डॉक्टर बनना है।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने आगे पूछा कि किसी को कलेक्टर, एसपी नहीं बनना तब कक्षा सातवीं के एवं कक्षा चौथी के कुछ छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें कलेक्टर बनना है।
कलेक्टर पहुंचे स्थानीय निर्वाचन के ईव्हीएम वेयरहाउस
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने तिली रोड स्थित स्थानीय निर्वाचन के ईव्हीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, श्री बेनी बाबू प्रजापति सहित अन्य अधिकारी माजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्थानीय निर्वाचन की जो भी सामग्री अनुपयोगी है उसे तत्काल हटाएं। किसी भी प्रकार की अनुपयोगी सामग्री वेयरहाउस में माजूद नहीं रहना चाहिए। अनुपयोगी सामग्री कोे तीन दिवस में हटाने की कार्रवाही करें।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने निर्देश दिए कि वेयरहाउस में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी जावे। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वे माह में कम से कम एक बार स्थानीय निर्वाचन के ईव्हीएम वेयरहाउस का आकष्मिक निरीक्षण करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
आनंद आश्रम में किचिन गार्डन तैयार करें, प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर लगाएं, मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव करें । उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी.आर. ने आनंद आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए दिए। कलेक्ट. ने आनंद आश्रम का निरीक्षण करते हुए वहाँ रह रहे वृद्धजनों से उनके साथ बैठकर उनकी एवं आश्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। वृद्धजनों ने बताया कि यहाँ की व्यवस्थाएं अच्छी हैं, सभी काम समय पर होते हैं एवं भोजन भी गुणवत्ता पूर्ण मिलता है डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य की जांच भी की जाती है।
परेशानी हो तो सूचित करे
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने सभी वृद्धजनों के कहा कि आपको यहां कोई भी परेशानी हो तो आप मुझे सूचित करें। आपकी परेशानी का तत्काल निराकरण किया जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिमोरी को फोन पर निर्देशित किया कि आनंद आश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाएं एवं सभी की आंखों एवं खून की जांच कराएं, आवश्यकता पड़ने पर उनको जिला चिकित्सालय अथवा बीएमसी में फॉलोअप कराएं।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आनंद आश्रम के किचिन के समानांतर में उद्यानिकी विभाग के माध्यम से किचिन गार्डन तैयार करें, जिससे कि हमारे वृद्धजनों को ताजी हरी सब्जियां प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि आनंद आश्रम के चारों तरफ मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव फॉगिंग मशीन के माध्यम से किया जाए।
___________