Sagar News : स्कूल के गैर हाजिर प्राचार्य निलंबित: शिक्षको को नोटिस : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी की योजनाओं, स्कूल ,बस स्टैंड, आनंद आश्रम आदि का किया निरीक्षण : कमियां सुधारने के दिए निर्देश ▪️स्कूल में बच्चो को पढ़ाया और पूछे सवाल

Sagar News : स्कूल के गैर हाजिर प्राचार्य निलंबित: शिक्षको को नोटिस : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी की योजनाओं, स्कूल ,बस स्टैंड, आनंद आश्रम आदि का किया निरीक्षण : कमियां सुधारने के दिए निर्देश

▪️स्कूल में बच्चो को पढ़ाया और पूछे सवाल


तीनबत्ती न्यूज : 08 अक्टूबर ,2024

सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने आज मंगलवार को अचानक सरकारी व्यवस्था और योजनाओं का निरीक्षण किया और कमियां मिलने पर उनको सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक स्कूल में प्राचार्य के गैरहाजिर रहने पर उनको सस्पेंड कर दिया गया और साफ सफाई नहीं मिलने पर नोटिस भी दिए गए। कलेक्टर ने आज स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं, आनंद आश्रम, स्ट्रांग रूम और स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे।

यह भी पढ़ेSagar News : अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर BJP विधायक प्रदीप लारिया मिले एसपी से : अनेक दफा पत्र लिख चुके है विधायक और बोले- गांव हो या मोहल्ला, अवैध शराब बिक रही है तो कार्रवाई होनी चाहिए


शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला तिली के प्राचार्य निलंबित : खरीदी करते मिले शिक्षको को नोटिस

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने आज शासकीय माध्यमिक एकीकृत शाला तिली का आकस्मिक निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान विद्यालय में प्रधान अध्यापक आर. सी. मिश्रा अनुपस्थित पाए गए एवं विद्यालय की व्यवस्थाएं संतोषजनक नहीं पाई गई। 
विद्यालय में मौजूद अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं शैक्षणिक कार्य न कराए जाने एवं अनाधिकृत व्यक्ति से विद्यालय समय के दौरान कपड़े खरीदने पर कलेक्टर संदीप जी. आर. ने प्रधानाध्यापक आरसी मिश्रा को शाला समय में अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित करने एवं विद्यालय के शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। 
_________

_________


कारण बताओं नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए। प्रधानाध्यापक आर.सी. मिश्रा के निलंबन का प्रस्ताव संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत को भेजा गया। 


कलेक्टर ने शिक्षक बनकर बच्चों को कराई पढ़ाई : कलेक्टर के पूछने पर बच्चों ने कहा उन्हें आर्मी में जाना है


कलेक्टर संदीप जी.आर. अचानक मंगलवार को शासकीय एकीकृत शाला बाघराज तिली पहुँचे जहाँ उन्होंने कक्षा चौथी, पाँचवीं एवं सातवीं की कक्षाओं में पहुँचकर छात्र-छात्राओं को अध्ययन कराया एवं उनसे हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर ने जब छात्र-छात्राओं से पूँछा कि आप लोग बड़े होकर क्या बनेंगे तब अधिकांश छात्रों ने कहा कि उन्हें आर्मी में जाना है। तब कलेक्टर ने कहा कि किसी को डॉक्टर, इंजीनियर या शिक्षक नहीं बनना तब कुछ छात्राओं ने बताया कि उन्हें शिक्षक, इंजीनियर बनना है एवं कुछ छात्रों ने बताया कि उन्हें डॉक्टर बनना है।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने आगे पूछा कि किसी को कलेक्टर, एसपी नहीं बनना तब कक्षा सातवीं के एवं कक्षा चौथी के कुछ छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें कलेक्टर बनना है। 


मध्यान्ह भोजन की ली जानकारी

कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि आज मध्याह्न भोजन मेें क्या मिला तब बच्चों ने बताया कि आज पुड़ी-सब्जी मिली है। उन्होंने निर्देशित किया कि भोजन में वितरित होने वाली रोटी, पुड़ी, सब्जी में मुनगा के पत्ते , फलियाँ सहित अन्य पौष्टिक सामग्री मिश्रित की जावे जो कि बच्चों के लिए पौष्टिक के साथ-साथ खाने में रुचिकर भी हो। उन्होंने विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में नाराजगी व्यक्त की एवं कहा कि सभी शिक्षक समय पर स्कूल आकर पूरे मनोयोग से शैक्षणिक कार्य कराएं

स्मार्ट सिटी की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण : व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश


कलेक्टर संदीप जी.आर. ने नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग के साथ नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने इन्क्यूबेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि फायर सेफ्टी का रीऑडिट कराते हुए मॉकड्रिल समय-समय पर कराएं एवं सफाई एवं स्वच्छता के लिए स्वच्छता मित्र तैनात किए जाएं। इसी प्रकार परिसर के आस -पास से नगर निगम की खराब सामग्री को नष्ट कराएं। उन्होंने परिसर में बने महिला हॉस्टल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों से संपर्क कर ओयो होटल की तर्ज पर विज्ञापन दिए जाएं एवं समन्वय कर महिला हॉस्टल को संचालित किया जाए। उन्होंने इसी प्रकार इन्क्यूबेशन सेंटर को भी संचालित करने के निर्देश दिए।


निर्माण कार्य जल्दी पूरा करे
कलेक्टर ने मेनपानी रोड स्थित नए बस स्टेंड पहुंचे जहां उन्होंने बस स्टेंड पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा एवं निर्देश दिए कि सभी कार्य शीघ्रता से पूरे किए जाएं। कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने मैनपानी स्थित नगर निगम की आवासीय  कॉलोनी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस आवासीय कॉलोनी में जो भी कार्य अपूर्ण हैं उनको तत्काल पूरा किया जाए एवं जो आवास अभी आवंटित नहीं हुए हैं उनको दीपावली उत्सव के नाम पर पहले आओ पहले पाओ के नाम पर आवंटित किया जाए। उन्होंने कहा कि कॉलोनी की अन्य व्यवस्थाएं भी शीघ्रता से पूरी की जाएं।

कलेक्टर पहुंचे स्थानीय निर्वाचन के ईव्हीएम वेयरहाउस 

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने तिली रोड स्थित स्थानीय निर्वाचन के ईव्हीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, श्री बेनी बाबू प्रजापति सहित अन्य अधिकारी माजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्थानीय निर्वाचन की जो भी सामग्री अनुपयोगी है उसे तत्काल हटाएं। किसी भी प्रकार की अनुपयोगी सामग्री वेयरहाउस में माजूद नहीं रहना चाहिए। अनुपयोगी सामग्री कोे तीन दिवस में हटाने की कार्रवाही करें।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने निर्देश दिए कि वेयरहाउस में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी जावे। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वे माह में कम से कम एक बार स्थानीय निर्वाचन के ईव्हीएम वेयरहाउस का आकष्मिक निरीक्षण करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
       
आनंद आश्रम में किचिन गार्डन तैयार करें: प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर लगाएं



आनंद आश्रम में किचिन गार्डन तैयार करें, प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर लगाएं, मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव करें । उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी.आर. ने आनंद आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए दिए। कलेक्ट. ने आनंद आश्रम का निरीक्षण करते हुए वहाँ रह रहे वृद्धजनों से उनके साथ बैठकर उनकी एवं आश्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। वृद्धजनों ने बताया कि यहाँ की व्यवस्थाएं अच्छी हैं, सभी काम समय पर होते हैं एवं भोजन भी गुणवत्ता पूर्ण मिलता है डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य की जांच भी की जाती है।

परेशानी हो तो सूचित करे
कलेक्टर  संदीप जी.आर. ने सभी वृद्धजनों के कहा कि आपको यहां कोई भी परेशानी हो तो आप मुझे सूचित करें। आपकी परेशानी का तत्काल निराकरण किया जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिमोरी को फोन पर निर्देशित किया कि आनंद आश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाएं एवं सभी की आंखों एवं खून की जांच कराएं, आवश्यकता पड़ने पर उनको जिला चिकित्सालय अथवा बीएमसी में फॉलोअप कराएं।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आनंद आश्रम के किचिन के समानांतर में उद्यानिकी विभाग के माध्यम से किचिन गार्डन तैयार करें, जिससे कि हमारे वृद्धजनों को ताजी हरी सब्जियां प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि आनंद आश्रम के चारों तरफ मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव फॉगिंग मशीन के माध्यम से किया जाए।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






                


Share:

Sagar: स्कूली बच्चों से भरे ऑटो से गिरकर एक छात्रा की मौत : मवेशियों को बचाने के चक्कर में बिगड़ा था आटो का संतुलन

Sagar: स्कूली बच्चों से भरे ऑटो से गिरकर एक छात्रा की मौत : मवेशियों को बचाने के चक्कर में बिगड़ा था आटो का संतुलन 


तीनबत्ती न्यूज : 08 अक्टूबर,2024

सागर : सड़को पर घूमरहे मवेशी जानलेवा साबित हो रहे है।आए दिन सड़को पर हादसे हो रहे है। जिले के बीना में खुरई रोड पर स्थित ढुरुवा गांव के पेट्रोल पंप के पास मवेशियों को बचाने के चक्कर में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो का संतुलन बिगड़ने से उसमें बैठी एक छात्रा गिर गई। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। 

यह भी पढ़ेछतरपुर रेप– हत्याकांड : रेप पीड़िता समेत तीन को गोली मारने वाले आरोपी ने खुद को गोली मारी : रेप और हत्या के आरोपी ने SP को सोशल मीडिया पर लोकेशन बताई : पुलिस और आरोपी के बीच हुई फायरिंग

बीना के बारधा गांव से ऑटो क्रमांक एमपी 15 जेडएफ 4934 में रोजाना गांव के बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए बीना आते हैं। आज मंगलवार को स्कूली बच्चों को लेकर ऑटो चालक बीना आ रहा था। ढुरुवा गांव के पेट्रोल पंप के पास मवेशियों को बचाने के चक्कर में जैसे ही ऑटो चालक ने अपने ऑटो को तेज रफ्तार में घुमाया तो उसमें बैठी परिधि पिता महेश साहू (9) गिर गई और उसे गर्दन में गंभीर चोटें आई।बच्ची को तत्काल बीना सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों को मिली तो वह अस्पताल पहुंचे। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े एक तरफ कन्या पूजन,दूसरी तरफ अबोध बच्चियों से दुष्कृत्य..: ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का सवाल : क्या हम लंकाधिपति रावण का पुतला जलाने की पात्रता रखते हैं ? और क्या हम इसके अधिकारी हैं ?

बच्ची के परिजन राहुल साहू ने बताया कि परिधि साहू बीना के खुरई रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा तीसरी में पढ़ती थी। बताया जा रहा है ऑटो तेज रफ्तार में था और अचानक से मवेशी आ गए जिससे ऑटो का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बच्ची की गिरने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि परिधि अपनी तीन बहनों और एक भाई में तीसरे नंबर की थी। बीना थाना प्रभारी अनूप यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर टीम को अस्पताल भेजा गया है। बच्ची के शव का पीएम कराया जाएगा। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

छतरपुर रेप– हत्याकांड : रेप पीड़िता समेत तीन को गोली मारने वाले आरोपी ने खुद को गोली मारी : रेप और हत्या के आरोपी ने SP को सोशल मीडिया पर लोकेशन बताई : पुलिस और आरोपी के बीच हुई फायरिंग

छतरपुर रेप– हत्याकांड : रेप पीड़िता समेत तीन को गोली मारने वाले आरोपी ने खुद को गोली मारी : रेप और हत्या के आरोपी ने SP को सोशल मीडिया पर लोकेशन बताई : पुलिस और आरोपी के बीच हुई फायरिंग


तीनबत्ती न्यूज : 08 अक्टूबर,2024

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर में रेप पीड़िता और उसके परिजनों को गोली मारने वाले आरोपी ने खुद को गोली मार ली। आरोपी ने आत्महत्या करने के पहले फेसबुक पर अपनी लेकेशन एसपी को बताई। जिसमे पुलिस लोकेशन पर पहुंची ।इस दौरान दोनो तरफ से फायरिंग भी हुई। इसी बीच आरोपी ने खुद को गोली मार ली। कलसात अक्तूबर को दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता समेत उसके परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। इससे बाद से वह फरार था, पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसमें पीड़िता के दादाजी की मौत हो गई थी। आज मंगलवार को आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद को निर्दोश बताया और एसपी को खुद की लोकेशन भी बताई।

यह भी पढ़ेSagar News : अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर BJP विधायक प्रदीप लारिया मिले एसपी से : अनेक दफा पत्र लिख चुके है विधायक और बोले- गांव हो या मोहल्ला, अवैध शराब बिक रही है तो कार्रवाई होनी चाहिए

यह था पूरा मामला : राजीनामा के लिए दवाब बनाने की गोलीबारी

छतरपुर जिले के एक गांव का है। सोमवार 07 अक्तूबर को आरोपी भोला अहिरवार नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता के घर में घुस गया, उसके हाथ में कट्टा था। आरोपी ने घर में घुसकर पीड़िता के साथ मारपीट की और उसे पास्को केस में राजीनामा करने का दबाव बनाने लगा। इस दौरान 65 साल के पीड़िता के दादा ने उसे रोकने की कोशिश तो आरोपी ने उनके सीने में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के पेट में गोली मारी और फरार होने के लिए घर से निकला। इस दौरान उसे पीड़िता का 23 साल का चाचा मिला तो उसे भी गोली मार दी और फरार हो गया। परिजनों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दादा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल चाचा को इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है, जबकि दुष्कर्म पीड़िता का जिला अस्पताल में ही इलाज जारी है।  

यह भी पढ़ेएक तरफ कन्या पूजन,दूसरी तरफ अबोध बच्चियों से दुष्कृत्य..: ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का सवाल : क्या हम लंकाधिपति रावण का पुतला जलाने की पात्रता रखते हैं ? और क्या हम इसके अधिकारी हैं ?

               आरोपी भोला अहिरवार

 नाबालिग से किया था दुष्कर्म

पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय भोला अहिरवार ने एक गांव में रहने वाली नाबालिग से करीब दो महीने पहले दुष्कर्म किया था। जिसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था और वह पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। लेकिन, पीड़ित परिवार इसके लिए तैयार नहीं था। पुलिस भी आरोपी को नही पकड़ सकी थी।  

यह भी पढ़ेपूर्व मंत्री गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दुष्कृत्य पीड़ित के परिजनों से भेंट की : सख्त कार्यवाई के दिए निर्देश : आरोपी का पिता होगा भाजपा से निष्कासित ▪️ नदी में नहाने गई नाबालिग से दो लड़कों ने किया दुष्कर्म, आरोपी भी नाबालिग

आरोपी पर 20 हजार का इनाम

गोलीकांड के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई नहीं की थी। वह हमें लगातार धमका रहा था, इसे लेकर कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। जिससे कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इधर, गोलीकांड के बाद पुलिस तेजी से सक्रिय हुई और आरोपी की तलाश शुरू की। उसके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 

फेसबुक पर बताई एसपी को लोकेशन

आज मंगलवार की सुवह भोला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट की और एसपी छतरपुर को खुद की लोकेशन बताई। इसके अलावा उसने खुद को निर्दोश बताते हुए कई बातें लिखी। आरोपी की लोकेशन मिलने के बाद सिद्ध बाबा पूछी वाले रोड पर पुलिस पहुंची और उसे पकड़ने की तैयारी शुरू की। इस दौरान उसने पुलिस पर फयारिंग कर दी, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस बीच उसने खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सागर रेंज के आईजी प्रमोद वर्मा का कहना है कि पुलिस से घिरे होने के कारण घबराहट में उसने ऐसा किया होगा।   

यह भी पढ़ेपन्ना में पुलिस और सटोरियों की सांठगांठ से चल रहा था सट्टा : एसपी ने थाना प्रभारी, एक ASI और तीन आरक्षको को किया सस्पेंड

आरोपी भोल ने बताया अपने आपको निर्दोष

'मैंने किसी का रेप नहीं किया, यह पूरा गांव जानता है। लेकिन, मुझे फिर भी साजिश के अनुसार फंसाया गया, सिर्फ पैसे के लिए और पैसे ले देकर मेरे खिलाफ पोस्को 376 जैसी धारा में केस दर्ज करवाया गया। हां, यह जरूर है कि जो कल हुआ वो मैंने ही किया है। एसपी साहब से मेरा कहना है कि मैं यहां सिद्ध बाबा पूछी वाले रोड के यहां हूं, यहीं मिल जाऊंगा आप आ जाएं। सिविल लाइन टीआई ने बाल्मीक चौबे ने पैसे लेकर मुकदमा कायम किया था, मुझे अपराधी बनाने के लिए। मैं जो गाड़ी लाया था, वह किसी की मांग कर लाया था, उसे इस बारे में कुछ नहीं पता था कि मैं क्या करने वाला हूं। और किसी को जबरदस्ती मुजरिम नहीं बनाना। मेरे खिलाफ जब मुकदमा कायम हुआ, उसमें प्रेमचंद डालू सरपंच और एवीएन दीपक पाली,  इन दो दलालों ने उन्हें भटकाया और मुकदमा कायम करवाया। यह पोस्ट में एक मजदूर के मोबाइल से कर रहा हूं जो यहां काम कर रहा है'।


यह भी पढ़े : Sagar : कलेक्टर ने किया स्कूल का निरीक्षण तो स्कूल में पढ़ाने की बजाय फेरी वाले से खरीदी करते मिले शिक्षक और स्कूल के प्राचार्य थे गैर हाजिर ▪️ गैर हाजिर प्राचार्य सस्पेंड : एक दर्जन से अधिक शिक्षको को दिया नोटिस

Share:

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा सागर में "सिलसिला" के तहत पंडित ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी को समर्पित स्मृति प्रसंग एवं रचना पाठ आयोजित

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा सागर में "सिलसिला" के तहत पंडित ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी को समर्पित स्मृति प्रसंग एवं रचना पाठ आयोजित


तीनबत्ती न्यूज : 07 अक्टूबर,2024

सागर : मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी, संस्कृति परिषद, संस्कृति विभाग के तत्त्वावधान में ज़िला अदब गोशा, सागर के द्वारा सिलसिला के तहत प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समाजसेवी पंडित ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी को समर्पित स्मृति प्रसंग एवं रचना पाठ का आयोजन एक होटल में ज़िला समन्वयक और मशहूर युवा शायरआदर्श दुबे के सहयोग से किया गया।

उल्लेखनीय है कि "मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों का उद्देश्य स्थानीय विभूतियों के योगदान को नई पीढ़ी के समक्ष लाना है। सागर से सम्बन्ध रखने वाले पंडित ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी ऐसे ही महान साहित्यकार एवं समाजसेवी थे जिनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व दोनों से हमें प्रेरणा लेने की ज़रूरत है।" 

यह भी पढ़ेएक तरफ कन्या पूजन,दूसरी तरफ अबोध बच्चियों से दुष्कृत्य..: ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का सवाल : क्या हम लंकाधिपति रावण का पुतला जलाने की पात्रता रखते हैं ? और क्या हम इसके अधिकारी हैं ?

सागर ज़िले के समन्वयक आदर्श दुबे ने बताया कि सिलसिला के तहत स्मृति प्रसंग एवं रचना पाठ का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता सागर के वरिष्ठ शायर अशोक मिज़ाज बद्र ने की  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में भोपाल के उस्ताद शायर शाहिद सागरी, डॉ अनीस काशिफ़ और सुरेश जैसवाल (सीहोर) मंच उपस्थित रहे। इस सत्र के प्रारंभ में  प्रसिद्ध साहित्यकार एवं समाजसेवी पंडित ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सागर के साहित्यकार आशीष ज्योतिषी ने पंडित ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके जीवन और साहित्य  से जुडे कई अनछुए पहलु साझा किये  उन्होंने बताया कि देश के स्वाधीनता संग्राम में लड़ते हुए उन्हें जेल भी जाना पड़ा और उन्होंने में जेल में रहकर कविताएं लिखीं...जनम जनम के हैं हम बाग़ी लिखी बग़ावत भाग्य हमारे जेलों में ही कटी जवानी ऐसे ही कुछ पड़े सितारे

रचना पाठ में जिन शायरों ने अपना कलाम पेश किया उनके नाम और अशआर निम्न हैं :

अशोक मिज़ाज बद्र  

उस ज़माने में जुदाई का तसव्वुर ही न था 

आप के साथ मेरी एक भी तस्वीर नहीं 

शाहिद सागरी

यक़ीनन आपका पैग़ाम होगा

खुली छत पर कबूतर बोलता है

डॉ अनीस खान काशिफ़

सब के दिल की प्यारी आंख 

जैसे   राजकुमारी  आंख 

सुरेश जैसवाल अहम 

होने को वक़्त जुदा आया 

ज़मी पे याद ख़ुदा आया।

वृन्दावन राय सरल

कच्चे फलों से छीन ली जीने की आरज़ू 

मौसम का इंतज़ार किसी ने नहीं किया 

अरुण दुबे 

शरीफों की नहीं अब पूछ कोई

गुनहगारों की अब इज़्ज़त तो देखो  

मोहम्मद शरीफ़ 

दिल हैं हमारे अब तो कैसे ये जल रहे हैं 

जैसे कि ज़ख्म ताज़े बरसों से पल रहे हैं 

ईश्वर दयाल गोस्वामी 

ये  अमीरी  कि   शे'र  कहने  को,

लफ्ज़ आते हैं ख़ुद-ब-ख़ुद चलकर ।

अबरार अहमद

बेटी को बोझ कहते हैं वो जानते नहीं ।

बरकत इन्हीं के दम से हमारे घरों में है ।।

क्रांति जबलपुरी 

मालिक मेरे उरूज को ऐसा कमाल दे। 

पत्थर की आंख से भी जो आंसू निकाल दे

शफ़ीक़ अनवर

नफ़रतों ने मिटा दिया हमको।

नफ़रतें अब हमें मिटाना है।।

प्रभात कटारे 

जिनकें नइयां फ्रेंड गुरु   

मस्ती सब दी एन्ड गुरु

भानु प्रताप सिंह

क्या तेरी अदालत है क्या तेरी ज़मानत है

खोल दे ज़रा पट्टी ज़िंदगी बिखरती है

सुल्तान ख़ान

रख सोच अपनी खुशदिल क्यों है तू अश्कबार

तू ज़िन्दगी बना ले मानिंद ए आबशार 

मुकेश रहबर

नज़र से भी उतारा जा रहा है 

ये दिल चाहत में मारा जा रहा है 

आमीन अली

मत लगा इस पे पहरे पहरेदार की तरह

मुहब्बत आम होनी चाहिए खुले बाज़ार की तरह ।।

नईम माहिर 

अपनी हिम्मत को हम आज़माते रहे।

चोट खाते रहे मुस्कुराते रहे ।।

कार्यक्रम का संचालन वरुण प्रधान द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में ज़िला समन्वयक आदर्श दुबे ने सभी अतिथियों, रचनाकारों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

परंपरागत देवी आराधना गरबा का केंद्र बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज, सागर का आयोजन

परंपरागत देवी आराधना गरबा का केंद्र बाज खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज, सागर का आयोजन




तीनबत्ती न्यूज : 07 अक्टूबर, 2024

सागर : सागर शहर के चकराघाट स्थित श्री मल्ली माता मंदिर इस शारदीय नवरात्रि परंपरागत गरबे खेले जा रहे हैं । खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज,18 वीं शताब्दी में गुजरात से आकर सागर में आ बसे थे ।  ये परिवार गुजरात से अपने साथ लाए देवी उपासना के भाव भक्ति गरबे का निर्वहन कर रहे हैं । 



समाज के वरिष्ठ संरक्षक श्री अनिल भाई सेलट का कहना है कि सागर सहित मध्य प्रदेश और देश के अनेक हिस्सों में रहने वाले खेड़ावाल गुजराती ब्राह्मण समाज के परिवारों का शताब्दियों से प्रयास है कि देवी आराधना के गरबों को आधुनिकता की मिलावट से बचाए रखा जाए । इन में भाव भक्ति  की गरिमा प्रधानता से रखी जाए।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

महिला कांग्रेस ने बच्चियों पर अत्याचार के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

महिला कांग्रेस ने बच्चियों पर अत्याचार के विरोध में निकाला कैंडल मार्च


तीनबत्ती न्यूज : 07 अक्टूबर,2024

सागर
: प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी और महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल के निर्देश पर महिलाओं और बच्चियों पर हो रहे लगातार अत्याचार के खिलाफ  जिला शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष एड.महजबींन अली के नेतृत्व में कैंडल मार्च का आयोजन कर प्रदेश सरकार का जबरदस्त विरोध किया गया।केंडल मार्च राजीव गांधी भवन से प्रारंभ हुआ और तीन बत्ती पर गौर मूर्ति के समक्ष समाप्त हुआ।


इस अवसर पर पूर्व जिला शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा रेखा चौधरी ने कहा कि भाजपा के इस राज में दो वर्ष की बच्ची से लेकर सत्तर साल की वृद्ध महिला भी सुरक्षित नहीं है।महिला और बच्चियों पर अत्याचार इतना बढ़ गया है कि भाजपा के ही एक वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया पर चिंता जाहिर की है।


अध्यक्ष महजवींन अली ने कहा कि मोहन यादव सरकार की आंखों में जरा भी पानी या शर्म हो तो उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिये।
मार्च में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव भावना रोहण,पार्षद रिचा सिंह,नीलोफर अंसारी, रोशनी खान,रजिया खान,मीना पटेल ,किरण लता सोनी,रेखा सोनी,मीरा अहिरवार,गीता अहिरवार,साजदा अली ,दीक्षा, शिवानी, माही, शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, सुरेन्द्र चौबे,जितेन्द्र रोहण, दीनदयाल तिवारी,नितिन पचौरी,श्रीदास रैकवार,चमन अंसारी,पवन पटेल, साहिल,मोनू आदि उपस्थित रहे।
Share:

भक्तिभाव के साथ चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर घाट पर हुई गंगा आरती

भक्तिभाव के साथ चकराघाट स्थित विट्ठल मंदिर घाट पर हुई गंगा आरती

तीनबत्ती न्यूज : 07 अक्टूबर,2024

सागर : स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा  ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से चकराघाट पर प्रारंभ की गई  मां गंगा  की आरती का आयोजन चकराघाट स्थित श्री विट्ठल मंदिर घाट  पर विधायक  शैलेंद्र जैन,नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति में किया गया । गंगा आरती में श्रद्धा,भक्तिभाव से विभिन्न वार्डों के नागरिक बच्चे एवं बड़ी संख्या में  महिलाएं भी उपस्थित हुई ।  गंगा आरती  के पूर्व नवरात्रि के उपलक्ष में शीतला माता मंदिर चकराघाट पर किया गया शेरनृत्य आकर्षण का केंद्र रहा । 

यह भी पढ़े : Sagar News : अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर BJP विधायक प्रदीप लारिया मिले एसपी से : अनेक दफा पत्र लिख चुके है विधायक और बोले- गांव हो या मोहल्ला, अवैध शराब बिक रही है तो कार्रवाई होनी चाहिए


इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि नागरिकों की सहभागिता से झील एवं अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ एवं सुरक्षित कर पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है,इस उद्देश्य के साथ ही प्रत्येक सप्ताह सोमवार को चकराघाट पर गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही झील को जलकुंभी से मुक्त कर स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं ।

यह भी पढ़ेएक तरफ कन्या पूजन,दूसरी तरफ अबोध बच्चियों से दुष्कृत्य..: ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का सवाल : क्या हम लंकाधिपति रावण का पुतला जलाने की पात्रता रखते हैं ? और क्या हम इसके अधिकारी हैं ?

 निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि चकराघाट पर नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा तालाब को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए‌ फूलमालाओं, आदि  पूजन उपरांत विसर्जित करने वाली सामग्री डालने के लिए नाडेप पिट हौदियां बनाई गई है  इन नाडेप हौदियों में ही पूजन सामग्री, फूलमालाएं आदि सामग्री डालें,इन नाडेप हौदियों की लगातार सफाई की जाती है। 

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

Archive