Sagar News : अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर BJP विधायक प्रदीप लारिया मिले एसपी से : अनेक दफा पत्र लिख चुके है विधायक और बोले- गांव हो या मोहल्ला, अवैध शराब बिक रही है तो कार्रवाई होनी चाहिए

Sagar News : अवैध शराब बिक्री की शिकायत लेकर BJP विधायक प्रदीप लारिया मिले एसपी से : अनेक दफा पत्र लिख चुके है विधायक और बोले- गांव हो या मोहल्ला, अवैध शराब बिक रही है तो कार्रवाई होनी चाहिए


तीनबत्ती न्यूज: 07 अक्टूबर,2024

सागर : सागर जिले में अवैध शराब की बिक्री और जुआ आदि जोरो पर है। लेकिन पुलिस और आबकारी अधिकारी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं रहे हैं.अबैध शराब की बिक्री बंद कराने सागर जिले के नरयावली से चौथी दफा के BJP विधायक प्रदीप लारिया ज्ञापन लेकर पुलिस अधिक्षक कार्यालय पहुंचे. उनके साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उनके सामने अपनी समस्या रखी. कार्रवाई करने की मांग की. हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है, जब विधायक लारिया इन मुद्दों को लेकर प्रशासन के दरवाजे पर खड़े हैं. प्रशासन को पत्र लिखने के अलावा विधानसभा में भी मुद्दा उठा चुके है।

यह भी पढ़े : एक तरफ कन्या पूजन,दूसरी तरफ अबोध बच्चियों से दुष्कृत्य..: ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का सवाल : क्या हम लंकाधिपति रावण का पुतला जलाने की पात्रता रखते हैं ? और क्या हम इसके अधिकारी हैं ?

देखे :video: बीजेपी एमएलए प्रदीप लारिया गए मिलने एसपी से

अवेध गतिविधियों पर लगे अंकुश

नरयावली विधानसभा क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही शराब की शिकायत को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक इंजी.प्रदीप लारिया एक प्रतिनिधि मंडल के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उनके साथ महिलाएं भी थीं। उन्होंने एसपी विकास शहवाल से मुलाकात की और विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री समेत अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की बात कही। इसके साथ मकरोनिया में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने, पुलिस थानों में बल बढ़ाने और अन्य बिंदुओं पर एसपी से चर्चा की।

अवेध शराब बिक रही है तो कार्यवायी हो : एमएलए

विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि दो दिन पहले कुछ महिलाएं आई थीं। उन्होंने शिकायत की थी कि उनके आसपास अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। जिसके बाद सोमवार प्रतिनिधि मंडल के साथ एसपी से मुलाकात की हैं। उनसे अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने समेत ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य बिंदुओं पर चर्चा की है। नरयावली विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव या मोहल्ला में यदि अवैध शराब बिक रही है तो कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, पुलिस ने विधायक लारिया द्वारा रखे गए बिंदुओं पर जल्द कार्रवाई कर निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ेकांग्रेस के पूर्व विधायक सहित 17 कांग्रेसियों पर FiR : मकरोनिया में निकाला था मशाल जुलूस

Video: सुने: विधायक प्रदीप लारिया ने क्या कहा


अवैध शराब, जुआ-सट्टा को लेकर पत्र लिखते रहते हैं विधायक : नही लग रहा अंकुश

स्थानीय लोगों ने बताया कि विधायक प्रदीप लारिया अक्सर विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग को पत्र लिखते रहते हैं। पिछले दिनों वह करीब चार से पांच बार पत्र लिख चुके हैं। लेकिन नरयावली विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर अंकुश नहीं लग रहा है। जिसके बाद सोमवार को विधायक लारिया को खुद एसपी कार्यालय पहुंचकर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करनी पड़ी।

यह भी पढ़ेपूर्व मंत्री गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दुष्कृत्य पीड़ित के परिजनों से भेंट की : सख्त कार्यवाई के दिए निर्देश : आरोपी का पिता होगा भाजपा से निष्कासित ▪️ नदी में नहाने गई नाबालिग से दो लड़कों ने किया दुष्कर्म, आरोपी भी नाबालिग


जल्द कार्रवाई की जाएगी- एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा

उन्होंने कहा है कि जो भी मांगे हैं, उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा का कहना है कि आज कुछ समाज जनों ने एसपी ऑफिस में आकर ज्ञापन सौंपा है, जो-जो बिंदु उन्होंने ज्ञापन में दिए हैं, उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

एक तरफ कन्या पूजन,दूसरी तरफ अबोध बच्चियों से दुष्कृत्य..: ▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का सवाल : क्या हम लंकाधिपति रावण का पुतला जलाने की पात्रता रखते हैं ? और क्या हम इसके अधिकारी हैं ?

एक तरफ कन्या पूजन,दूसरी तरफ अबोध बच्चियों से दुष्कृत्य..:

▪️पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव का सवाल : क्या हम लंकाधिपति रावण का पुतला जलाने की पात्रता रखते हैं ? और क्या हम इसके अधिकारी हैं ?


तीनबत्ती न्यूज : 07 अक्टूबर,2024
सागर : मध्यप्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ रेप की बढ़ती घटनाओं पर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ और 9 दफा से विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने गहरी चिंता जताते हुए दशहरा होने वाले रावण दहन से जोड़कर सवाल उठाए है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आफिशियल फेसबुक एकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है।यह पोस्ट अब चर्चा का विषय बनी है।  वर्तमान में कांग्रेस इसको लेकर बेटी बचाओ अभियान चलाकर बीजेपी सरकार को घेरने में लगी है। पूर्व मंत्री भार्गव की सोशल मीडिया पर आई पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया है।



क्या हम लंकाधिपति रावण का पुतला जलाने की पात्रता रखते हैं ? और क्या हम इसके अधिकारी हैं ?

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने लिखा कि नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, गांव से लेकर शहर तक जगह जगह देवी जी सहित कन्याओं का पूजन हो रहा है। पांच दिन बाद  दशहरा आयेगा देश भर में गांव से लेकर शहरों तक लोग रावण का पुतला दहन करेंगे। आजकल जहाँ अखबारों में एक तरफ दुर्गा पूजन और कन्या पूजन की खबरे छपती हैं उसी पेज के दूसरी तरफ 3 वर्ष और 5 वर्ष की अबोध बालिकाओं के साथ दुष्कृत्य तथा उनकी हत्या करने की खबरे भी निरंतर पढ़ने और देखने मे आती हैं। मैंने यह भी गौर किया है कि दुनियां के किसी भी देश में मुझे ऐसे समाचार पढ़ने या देखने नहीं मिले। नवरात्रि के महापर्व में हमे अब यह विचार करना होगा कि क्या हम लंकाधिपति रावण का पुतला जलाने की पात्रता रखते हैं ? और क्या हम इसके अधिकारी हैं ?


विजयादशमी को हम बुराई पर अच्छाई की विजय का त्यौहार मानते हैं।  रावण ने सीता माता का हरण किया लेकिन सीता जी की असहाय स्थिति में भी उनका स्पर्श करने का प्रयास नहीं किया । तुलसीदास जी रामचरित मानस  के सुंदर कांड में लिखते हैं-
""तेहि अवसर रावनु तहं आवा।संग  नारि बहु किएं बनावा ""
अर्थात- रावण जब सीता माता के दर्शन करने जाता था तब लोक लाज के कारण अपनी पत्नी और परिवार को भी साथ ले जाता था।


रावण महान था

उन्होंने लिखा कि सभी प्रकार की रामायणों में उल्लेख है कि रावण से बड़ा महाज्ञानी, महा तपस्वी , महान साधक और शिवभक्त भू लोक में नहीं हुआ जिसने अपने शीश काट काटकर भगवान के श्री चरणों मे अर्पित किए ऐसे में आजकल ऐसे लोगों के द्वारा जिन्हें न किसी विद्या का ज्ञान है , जिन्हें शिव  स्तुति की एक लाइन और रुद्राष्टक, शिवतांडव स्तोत्र का एक श्लोक तक नहीं आता, जिनका चरित्र उनका मुहल्ला ही नहीं बल्कि पूरा गांव जानता है, उनके रावण दहन करने का क्या औचित्य है ??
यह तो सिर्फ बच्चों के मनोरंजन के लिए आतिशबाजी दिखाने का मनोरंजन बनकर रह गया है।

मन में बैठे रावण को मारे

हम सबसे पहले इस बात का प्रण ले कि हमें अपने मन के अंदर और अपनी इंद्रियों में बैठे उस रावण को मारना होगा जो तीन और पांच वर्ष तक की अबोध बच्चियों के साथ दुष्कृत्य करने को प्रेरित करता है।
एक और बात गौर करने लायक है कि जबसे ऐसे दुष्कृत्य करने वालों को मृत्युदंड और कड़ी सजाओं के कानून बने हैं तब से ऐसी घटनाएं और अधिक देखने मे आ रहीं हैं। नवरात्रि में हम सभी भारतीयों को यह आत्ममंथन का विषय है।

Share:

कांग्रेस के पूर्व विधायक सहित 17 कांग्रेसियों पर FiR : मकरोनिया में निकाला था मशाल जुलूस

कांग्रेस के पूर्व विधायक सहित 17 कांग्रेसियों पर FiR : मकरोनिया में निकाला था मशाल जुलूस


तीनबत्ती न्यूज : 07 अक्टूबर, 2024

सागर :  सागर के मकरोनिया इलाके में 5  अक्टूबर को  बेटी बचाओ अभियान के चलते युवक कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर विरोध  प्रदर्शन किया था।  मकरोनिया थाना पुलिस ने बिना अनुमति मशाल जुलूस निकालने के मामले में बंडा विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी समेत 17 कांग्रेसियों और पदाधिकारियों पर केस दर्ज किया है इसके अलावा 10 से 15 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है।

लोग हुए परेशान

पुलिस के अनुसार फरियादी छत्रपाल सिंह जाटने थाने में इसकी शिकायत की थी। फरियादी ने शिकायत में बताया कि 5 अक्टूबर की शाम वह रजाखेड़ी से मकरोनिया की ओर जा रहे थे। जैसे ही रजाखेड़ी चौराहा पर पहुंचा तो वहां पर कुछ लोग जो कांग्रेस के झंड़े और हाथों में मशाल, बैनर लिए थे उन्होंने बीच सड़कर पर जाम लिया दिया। मैंने आगे जाने के लिए कहा तो वह नहीं माने और मुझे चौराहे तरफ जाने से भी रोक लिया। इससे मैं परेशान हो गया।

यह भी पढ़े" बेटी बचाओ " के नारे के साथ युवक कांग्रेस ने निकाला विशाल मशाल जुलूस ▪️ पुलिस ने किया वाटर कैनन भड़के युवक कांग्रेसी, पुलिस से झड़प

इन पर हुआ मामला दर्ज

फरियादी ने शिकायत में कहा कि उक्त जुलूस में बड़ा से कांग्रेस के पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी, जितेन्द्र चौधरी, राजा बुन्देला, असरफ खान, अभिषेक गौर, देवेन्द्र कुर्मी, सुरेन्द्र चौबे, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे, अरवाज अली, संजय रोहिदास, निखिल चौकसे, नीलेश अहिरवार, हेमंत लारिया, अजय पार्षद, रोहित मंडले, रिचा सिंह और अन्य 10 से 15 लोग इकट्ठे थे। जिन्होंने मुझे और कुछ अन्य लोगों को आगे नहीं जाने दिया और रास्ता रोक लिया। जिस कारण मुझे और अन्य लोगों को परेशानी हुई। शिकायत पर पुलिस ने पूर्व विधायक समेत अन्य कांग्रेस नेताओं पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

यह भी पढ़ेजिला चिकित्सालय को बीएमसी में मर्ज किए जाने के खिलाफ है डाक्टर, अधिकारी और कर्मचारी : मंत्री गोविंद राजपूत को दिया ज्ञापन ▪️ मर्जर से बढ़ेगी परेशानियां : मरीजों को मिलने वाली निशुल्क सुविधाए होंगी प्रभावित

महिला अपराधों के विरोध में निकाला था मशाल जुलूस

 5 अक्टूबर को सागर में युवक कांग्रेस ने लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों और बीएमसी में प्रसूता की मौत मामले के विरोध में मकरोनिया के रजाखेड़ी से मशाल जुलूस निकाला था। मशाल जुलूस रजाखेड़ी से शुरू हुआ जो मकरोनिया चौराहे जा रहा था। तभी रास्ते में पुलिस ने जुलूस रोका। इस दौरान कांग्रेसी और पुलिस के बीच बहस के साथ धक्का-मुक्की हुई थी। सड़क पर जाम की स्थिति बनी थी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

जिला चिकित्सालय को बीएमसी में मर्ज किए जाने के खिलाफ है डाक्टर, अधिकारी और कर्मचारी : मंत्री गोविंद राजपूत को दिया ज्ञापन ▪️ मर्जर से बढ़ेगी परेशानियां : मरीजों को मिलने वाली निशुल्क सुविधाए होंगी प्रभावित

जिला चिकित्सालय को बीएमसी में मर्ज किए जाने के खिलाफ है डाक्टर, अधिकारी और कर्मचारी : मंत्री गोविंद राजपूत को दिया ज्ञापन

▪️ मर्जर से बढ़ेगी परेशानियां : मरीजों को  मिलने वाली निशुल्क सुविधाए होंगी प्रभावित


तीनबत्ती न्यूज : 06 अक्तूबर ,2024

सागर : राज्य सरकार द्वारा जिला अस्पताल को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में मर्जर के पक्ष में अस्पताल के अधिकारी,डाक्टर, कर्मचारी भी नहीं है। अनेक संगठनों और राजनेतिक दलों ने भी इसका विरोध किया है। मर्जर होने से जनता को परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। आज खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत से जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ,सीएमएचओ सहित जिला अस्पताल के अधिकारियों , कर्मचारियों ने मुलाकात की और चर्चाकर  ज्ञापन सौंपा। मंत्री राजपूत ने जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों, अधिकारी कर्मचारियों को  आश्वासन देते हुए कहा कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी तथा जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े Damoh: बैंक की दीवार में छेद कर तिजोरी से साढ़े 7 लाख रुपए की चोरी : आरोपी फरार

मर्जर से बढ़ेगी परेशानियां

अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि जिला अस्पताल सागर का इतिहास 50 वर्षों से अधिक का है। शहर एवं आसपास समस्त ग्रामीण क्षेत्र एवं अन्य जिलों जैसे टीकमगढ़, छतरपुर ,पन्ना रायसेन, दमोह आदि जिले में के मरीज यहां आते हैं चिकित्सकों, कर्मचारी के त्याग और योगदान से लोगों की सेवा करते हैं ।निशुल्क स्वास्थ्य लाभ जिला चिकित्सालय से  जनता को प्राप्त हो रहा है । ज्ञापन में कहा गया कि  अगर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल मर्ज हो जाता है तो मरीज को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। जिसमे ओपीडी पर्ची बनने में लंबी कतार, पैथोलॉजी लैब, दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्र , एमएलसी जिला मेडिकल बोर्ड आरबीएस के सेवाए, फिजियोथैरेपी सेंटर, सहित इकलौता प्रमाणित ब्लड बैंक संचालित जिला अस्पताल में है जिसका जनमानस को लाभ मिलता है परंतु मर्ज हो जाने से उक्त सेवाएं प्रभावित होगी।


निशुल्क सुविधाएं के लाभ होंगे प्रभावित

जिला अस्पताल में करीब 38 निशुल्क जनहितेसी योजनाएं योजनाएं संचालित है जिसका लाभ जनता को मिलता है मर्ज होने के बाद यह प्रभावित होंगे साथ ही परिसर की स्किल लैब पैरामेडिकल स्टाफ , जिला अस्पताल परिसर में संभागीय स्किल लैब । जिसमें 6 जिलों की चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ऐसी अनेकों समस्याओं से जनसाधारण को परेशानी होगी। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :07 अक्तटूबर 13 अक्टूबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

समस्या का होगा निदान 

मंत्री श्री राजपूत ने चिकित्सकों , अधिकारी ,कर्मचारी द्वारा दिए गए ज्ञापन पर उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं को लेकर उच्च स्तर पर अधिकारियों से बात कर जल्द ही आपकी समस्याओं का निदान किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में सिविल सर्जन सीएमएचओ, चिकित्सक सहित जिला अस्पताल के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Damoh: बैंक की दीवार में छेद कर तिजोरी से साढ़े 7 लाख रुपए की चोरी : आरोपी फरार

Damoh: बैंक की दीवार में छेद कर तिजोरी से साढ़े 7 लाख रुपए की चोरी :  आरोपी फरार

तीनबत्ती न्यूज : 06 अक्टूबर, 2024

दमोह :दमोह जिले के तेजगढ़ सहकारी बैंक मे देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बैंक की दीवाल में छेद कर अज्ञात चोर तिजोरी तक पहुंचे। तिजोरी से साढ़े 7 लाख चोरी कर भाग गए। आज (रविवार) सुबह सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना शुक्रवार रात की है। शनिवार को बैंक प्रबंधन को इस बात की जानकारी लगी। कैबिनेट बैठक के चलते पुलिस सिग्रामपुर ड्यूटी में लगी थी, लेकिन रात को ही बैंक पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात चोरों ने लॉकर का एक दराज तोड़कर उसमें से रखे 7 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए। जबकि दूसरी दराज को खोलने में संभवत: वह सफल नहीं हो पाए, जिससे दराज में रखे 15 लाख 50 हजार रूपये चोरी होने से बच गए। घटना की सूचना पर पुलिस डॉग स्कॉट के साथ मौके पर पहुंची है।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :07 अक्तटूबर 13 अक्टूबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

बैंक प्रबंधक पंकज मिश्रा ने पुलिस को बताया कि सहकारी समिति के अंदर ही यह शाखा संचालित होती है। बैंक में 22 लाख 50 हजार रुपए तिजोरी में रखे थे, जो अलग-अलग दराज में थे।समिति भवन की दीवार में पीछे से छेद करके अज्ञात चोर बैंक में घुसे और साढ़े सात लाख रुपए की चोरी कर ली और 15 लाख रुपए दूसरी दराज में रखे थे जो चोरी होने से बच गए। बैंक में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन उनमें कुछ खराबी आ गई है।

यह भी पढ़े पन्ना में पुलिस और सटोरियों की सांठगांठ से चल रहा था सट्टा : एसपी ने थाना प्रभारी, एक ASI और तीन आरक्षको को किया सस्पेंड

तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने बताया कि चोरों ने बैंक के पीछे वाली दीवार में छेद करके चोरी की है। सूचना मिलने पर जब पुलिस बैंक पहुंची तो वहां से 15 लाख रुपए जब्त किए गए और बैंक मैनेजर के बताए अनुसार तिजोरी में 22 लाख 50 हजार रुपए थे, जिसमें से साढ़े सात लाख रुपए चोरी हुए हैं। हो सकता है संभव है कि उनकी नजर 15 लाख रुपए पर नहीं पड़ पाई या वह दराज नहीं खोल पाए शायद इसलिए बच गए होंगे, लेकिन हम हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रहे हैं।



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :07 अक्तटूबर 13 अक्टूबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :07 अक्तटूबर 13 अक्टूबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 06 अक्टूबर,2024

आप सभी को पंडित अनिल पांडे का नमस्कार आज मैं आपको 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 केअश्विनी शुक्ल पक्ष के पंचमी से अश्विनी शुक्ल पक्ष के एकादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को बताने जा रहा हूं ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा । 8 तारीख को 12:38 रात से चंद्रमा धनु राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 11 तारीख को 7:23 प्रातः से मकर राशि में गोचर करेगा और 13 तारीख को 11:55 दिन से कुंभ राशि का हो जाएगा ।


इस पूरे सप्ताह सूर्य कन्या राशि में और मंगल मिथुन राशि में  रहेगा । बुद्ध प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 10 तारीख के 10: 53 दिन से तुला राशि में प्रवेश करेगा  । गुरु प्रारंभ में वृष राशि में रहेगा तथा 9 अक्टूबर के 8:50 रात से वृष राशि में बक्री हो जाएगा ।  शुक्र प्रारंभ में तुला राशि में रहेंगे  तथा 12 अक्टूबर के 4:02 से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। । वक्री शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में और बक्री राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में गोचर करेंगे ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी ।  प्रेम प्रसंग ठीक चलेंगे ।   अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  सात और 8 अक्टूबर को आपको कुछ अच्छी सूचना प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


वृष राशि

इस सप्ताह आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  छात्रों की पढ़ाई में प्रगति होगी ।  धन आने की उम्मीद है  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  कार्यालय में भी आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  7 और 8 अक्टूबर को आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क होना चाहिए  ।  9 और 10 अक्टूबर को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  कार्यालय में आपका व्यर्थ का वाद विवाद हो सकता है  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  व्यापार अच्छा चलेगा  ।  आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सात और 8 अक्टूबर को  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी तरक्की होगी  ।  11 और 12 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कर्क राशि

इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का तथा माताजी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ आपका उत्तम सहयोग रहेगा  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए  11 और 12 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  7 और 8 तारीख को आपके संतान को कुछ प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।


सिंह राशि

इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  । व्यापार में उन्नति होगी  ।  लाभ में कमी आएगी  ।  आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  भाग्य से आपको  मदद प्राप्त हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  7 और 8 तारीख को आपके सुख में कमी आ सकती है या आपके माताजी को कष्ट हो सकता है  ।  11 और 12 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कन्या राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । व्यापार में उन्नति होगी  ।  धन की प्राप्ति होगी  । भाग्य साथ देगा  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  कार्यालय में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  13 अक्टूबर को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तुला राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होने का योग है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  भाग्य से कोई विशेष प्राप्ति नहीं हो पाएगी  । शरीर के निचले अंग में परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  7 और 8 तारीख को आपके प्रयासों से धन प्राप्ति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपके व्यापार में उन्नति होगी ।  आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  धन आने का योग है  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  आपके सुख में बाधा पड़ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  7 और 8 तारीख को आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


धनु राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है ।  धन आने के अच्छे योग भी बनेंगे। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ पहले जैसा ही संबंध रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सात और आठ तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में आपके प्रयास के कारण सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है । 


मकर राशि

इस सप्ताह आपके व्यापार में उन्नति होगी ।  भाग्य आपका साथ देगा ।  शत्रु पराजित होंगे ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सात और आठ तारीख को धन प्राप्त होने का योग बन सकता है  ।  9 और 10 तारीख को आपको सचेत रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप  करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा ।   इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपके पराक्रम में कमी आएगी  ।  सुख में भी कमी आ सकती है  ।  इस सप्ताह  आपके लिए 13 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  7 और 8 अक्टूबर को आपको कार्यालय के कार्यों में सावधान रहना चाहिए  ।  11 और 12 अक्टूबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले तिल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि की पूजा अर्चना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 


मीन राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी  का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके सुख में थोड़ी कमी आ सकती है ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  7 और 8 तारीख को भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  13 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Archive