Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :07 अक्तटूबर 13 अक्टूबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :07 अक्तटूबर 13 अक्टूबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 06 अक्टूबर,2024

आप सभी को पंडित अनिल पांडे का नमस्कार आज मैं आपको 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 केअश्विनी शुक्ल पक्ष के पंचमी से अश्विनी शुक्ल पक्ष के एकादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल को बताने जा रहा हूं ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृश्चिक राशि में रहेगा । 8 तारीख को 12:38 रात से चंद्रमा धनु राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 11 तारीख को 7:23 प्रातः से मकर राशि में गोचर करेगा और 13 तारीख को 11:55 दिन से कुंभ राशि का हो जाएगा ।


इस पूरे सप्ताह सूर्य कन्या राशि में और मंगल मिथुन राशि में  रहेगा । बुद्ध प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा तथा 10 तारीख के 10: 53 दिन से तुला राशि में प्रवेश करेगा  । गुरु प्रारंभ में वृष राशि में रहेगा तथा 9 अक्टूबर के 8:50 रात से वृष राशि में बक्री हो जाएगा ।  शुक्र प्रारंभ में तुला राशि में रहेंगे  तथा 12 अक्टूबर के 4:02 से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। । वक्री शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में और बक्री राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में गोचर करेंगे ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी ।  प्रेम प्रसंग ठीक चलेंगे ।   अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  सात और 8 अक्टूबर को आपको कुछ अच्छी सूचना प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


वृष राशि

इस सप्ताह आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  छात्रों की पढ़ाई में प्रगति होगी ।  धन आने की उम्मीद है  ।  शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  कार्यालय में भी आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  7 और 8 अक्टूबर को आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क होना चाहिए  ।  9 और 10 अक्टूबर को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  कार्यालय में आपका व्यर्थ का वाद विवाद हो सकता है  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  व्यापार अच्छा चलेगा  ।  आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सात और 8 अक्टूबर को  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी तरक्की होगी  ।  11 और 12 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


कर्क राशि

इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का तथा माताजी का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा  ।  भाई बहनों के साथ आपका उत्तम सहयोग रहेगा  ।  भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए  11 और 12 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  7 और 8 तारीख को आपके संतान को कुछ प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।


सिंह राशि

इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  । व्यापार में उन्नति होगी  ।  लाभ में कमी आएगी  ।  आपके जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  भाग्य से आपको  मदद प्राप्त हो सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  7 और 8 तारीख को आपके सुख में कमी आ सकती है या आपके माताजी को कष्ट हो सकता है  ।  11 और 12 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कन्या राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । व्यापार में उन्नति होगी  ।  धन की प्राप्ति होगी  । भाग्य साथ देगा  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  कार्यालय में आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  13 अक्टूबर को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तुला राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त होने का योग है  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  भाग्य से कोई विशेष प्राप्ति नहीं हो पाएगी  । शरीर के निचले अंग में परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  7 और 8 तारीख को आपके प्रयासों से धन प्राप्ति हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपके व्यापार में उन्नति होगी ।  आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  धन आने का योग है  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  माता जी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  आपके सुख में बाधा पड़ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 13 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  7 और 8 तारीख को आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


धनु राशि

इस सप्ताह कार्यालय में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है ।  धन आने के अच्छे योग भी बनेंगे। आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ पहले जैसा ही संबंध रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सात और आठ तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में आपके प्रयास के कारण सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है । 


मकर राशि

इस सप्ताह आपके व्यापार में उन्नति होगी ।  भाग्य आपका साथ देगा ।  शत्रु पराजित होंगे ।  संतान को कष्ट हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 11 और 12 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सात और आठ तारीख को धन प्राप्त होने का योग बन सकता है  ।  9 और 10 तारीख को आपको सचेत रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप  करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


कुंभ राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा ।   इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  आपके पराक्रम में कमी आएगी  ।  सुख में भी कमी आ सकती है  ।  इस सप्ताह  आपके लिए 13 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  7 और 8 अक्टूबर को आपको कार्यालय के कार्यों में सावधान रहना चाहिए  ।  11 और 12 अक्टूबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले तिल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि की पूजा अर्चना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 


मीन राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी  का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके सुख में थोड़ी कमी आ सकती है ।  भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 9 और 10 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  7 और 8 तारीख को भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  13 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

" बेटी बचाओ " के नारे के साथ युवक कांग्रेस ने निकाला विशाल मशाल जुलूस ▪️ पुलिस ने किया वाटर कैनन भड़के युवक कांग्रेसी, पुलिस से झड़प

" बेटी बचाओ " के नारे के साथ युवक कांग्रेस ने निकाला विशाल मशाल जुलूस 

▪️ पुलिस ने किया वाटर कैनन भड़के युवक कांग्रेसी, पुलिस से झड़प


तीनबत्ती न्यूज : 05 अक्टूबर, 2024

सागर : मध्य प्रदेश में कांग्रेस कमेटी द्वारा 2 अक्टूबर से सम्पूर्ण प्रदेश में "बेटी बचाओ" अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को सागर में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवम मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के निर्देशानुसार युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे के नेतृत्व में सैकड़ो युवक कांग्रेस कार्यकर्ता और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ ने मकरोनिया के रजाखेड़ी से मकरोनिया चौराहे तक विशाल मशाल जुलूस निकाला।

 पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा की मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था के नाम की कोई चीज बची नहीं है अपराधियों के अंदर से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है मध्य प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं जाता जबकि अखबार की सुर्खियां मध्य प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को न बताते हो महिलाओं से जुड़ी हुई कई घटनाओं में भाजपा के लोगो का नाम सामने निकलकर आया है और इन मामलों में सरकार की उदासीनता भाजपा की महिला विरोधी सोच को दर्शाता है । 

सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा की महिलाओ के बलात्कार और अत्याचार में मध्य प्रदेश नंबर है मध्य प्रदेश में हर 17 मिनट में एक बच्ची के साथ रेप और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही है और ऐसी घटनाओं के लगातार सामने आने का बड़ा कारण युवा बेरोजगार है वह सोशल मीडिया पर फैली गलत चीजों को आत्मसात करके समाज में घूम रहे है और ऐसी घटनाओं को अंजाम दे देते है जिससे समस्त मानव समाज के माथे पर कलंक लग जाता है मोहन यादव की भाजपा सरकार महिलाओं और बहनों की रक्षा और सुरक्षा देने में हर स्तर पर फैल साबित हुई है नैतिकता के आधार पर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री को। इस्तीफा दे देना चाहिए ।

कार्यक्रम का संचालन युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर आभार नरयावली युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजा बुंदेला ने माना । इस दौरान मशाल जुलूस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहने वालो में जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार,पूर्व विधायक तरबर लोधी,वरिष्ठ नेता अमित रामजी दुबे,ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,युवा कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,अभिषेक गौर, सुरेन्द्र चौबे,सिंटू कटारे,फिरदोष कुरेशी,अशोक कुशवाहा, शरद राजा सेन, रमाकांत यादव,भैयन पटेल, जयदीप तिवारी, परषोत्तम शिल्पी, गोवर्धन रेकवार, डॉक्टर हेमंत लारिया,ऋचा सिंह, निखिल चौकसे, नीलेश अहिरवार, रोहित मांडले, सागर साहू, संजय रोहिदास, सन्दीप चौधरी, जतिन चौकसे, प्रणव प्रताप सिंह, राहुल कुशवाहा, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार, अभिषेक अहिरवार, अरबाज अली,आदिल राइन,आशु लम्बरदार, हर्ष वर्धन कुर्मी, पीयूष तिवारी,सौरभ खटीक, प्रताप चौहान, पवन जाटव,सोहेब कुरेशी, शहजाद निहारिया, अजय बमदेले, मदन सेन, महेश सेन,दुर्गेश अहिरवार,लक्ष्मी नारायण सोनकिया,रवि सोनी,रज्जू साहनी, सुनील ठाकुर, उधम सिंह,अभिषेक तिवारी, सिकन्दर राइन, जीवन लाल,अजय कुमार अहिरवार,अमित कुशवाहा, शेख अलीम, धीरज चंदेलिया, धन सिंह अहिरवार, विनोद रजक,रोहित सिंह, श्रीदास रेकवार, किशन ठाकुर,अजय ठाकुर, गुड्डू रेकवार, कल्याण सिंह आदि मौजूद थे।

Share:

नवरात्रि पर भजन प्रतियोगिताओं में महिला भजन मंडलियों की भागीदारी बढ़ाएं : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️ भाजपा नेत्री ने गाया “आगड़ दम बागड़ दम

नवरात्रि पर भजन प्रतियोगिताओं में महिला भजन मंडलियों की भागीदारी बढ़ाएं :  पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️ भाजपा नेत्री ने गाया “आगड़ दम बागड़ दम



तीनबत्ती न्यूज : 05 अक्टूबर, 2024

मालथौन। आधी आबादी महिलाओं की है, नवरात्रि के पवित्र पर्व पर होने वाले हर आयोजन में महिलाओं की अधिक व सक्रिय भागीदारी होना चाहिए।  पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने नवरात्रि पर्व पर यहां आयोजित नवरात्रि महामहोत्सव भजन प्रतियोगिता में यह बात अपने संबोधन में कही।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि यह सिर्फ भजन प्रतियोगिता ही नहीं है बल्कि भक्ति साधना में लीन होने का एक माध्यम भी है । नवरात्रि में व्रत उपवास, धर्म साधना में लगे सभी श्रद्धालुओं को विभिन्न भजन मंडलियों से भक्ति संगीत सुनने का अवसर यहां मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के चार स्थानों मालथौन, बांदरी, खुरई नगर व ग्रामीण में भजन प्रतियोगिताएं चल रही हैं। इनमें क्षेत्र की 300 से अधिक भजन मंडलियां हिस्सा लेकर अपनी प्रस्तुतियां दे रही हैं। उन्होंने आयोजन समितियों से कहा कि यह देवी मां शक्ति की आराधना का पर्व है और इसमें महिलाओं की अधिक से अधिक हिस्सेदारी हो, यह आयोजन समितियों को सुनिश्चित करना चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि समाज में आमतौर पर महिला वर्ग ही भजन मंडलियों के माध्यम से भक्ति संगीत में आगे रहता है। तब कम से कम आधी प्रतिभागी भजन मंडलियां आयोजन में हिस्सेदार होना चाहिए।  इसके लिए प्रयास करें और यदि प्रतियोगिता के दिन बढ़ाने पड़ें तो बढ़ाए जाना चाहिए।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक धार्मिक आयोजन हों धर्म संस्कृति का प्रभाव बढ़े इसके लिए एक हजार से अधिक मंदिर यहां बनाए जा चुके हैं और अभी यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शक्ति साधना के इस महापर्व में साधना करने से आत्मबल बढ़ता है, आत्मा मन और देह की शुद्धि होती है। उन्होंने आयोजन के आरंभ में कन्यापूजन किया और भजन मंडलियों से भजन सुने। गायक वादक कलाकारों व निर्णायक मंडल का अभिनंदन किया। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के आग्रह पर महिला मोर्चा की पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीमती सीमा राय ने वायरल हुआ लोकगीत आगड़ दम बागड़ दम सस्वर सुनाया। वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजेन्द्र सिंह दरी ने इस पर श्रीमती सीमा राय का अभिनंदन किया।

पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में मालथौन नगर परिषद की बैठक हुई

मालथौन नगर परिषद की बैठक पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में परिषद कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी पार्षदों को निर्देश दिए कि नये पीएम आवास स्वीकृत कराने हेतु अपने वार्डों के हितग्राहियों की सूची बना कर दें ताकि सूची समय पर भोपाल भेजी जा सके। सूची में अपने अपने वार्ड के पीएम आवास से वंचित रह गए सभी हितग्राहियों के नाम शामिल करें ताकि उन्हें आवास स्वीकृत कराए जा सकें। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने पार्षदों से कहा कि आप सभी अपने वार्डों में पीएम आवास निर्माण की पहली किस्त ले कर निर्माण नहीं करने वाले हितग्राहियों से मिल कर उन्हें आवास का निर्माण शीघ्र शुरू करने को प्रेरित करें। ऐसे हितग्राहियों को पार्षद यह भी बताएं कि पहली किस्त की राशि से निर्माण शुरू नहीं करने वाले हितग्राहियों की अगली किश्तें निरस्त हो जाएंगी  और एफआईआर की जाकर पूर्व में दी गई राशि की वसूली का प्रावधान है। ऐसी स्थिति नहीं आने दें और अपने आवास बनाना शीघ्र शुरू कर दें ताकि अगली किस्त की पात्रता पूरी कर सकें।


पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सभी पार्षदों से उनके वार्डों की समस्याएं पूछीं और मिली जानकारी के आधार पर अनेक कार्य स्वीकृत किए। उन्होंने स्वच्छता अमले को नवरात्र त्यौहार पर विशेष रूप से स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। बैठक के पश्चात पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और निराकरण हेतु सीएमओ संजय समुद्रे को निर्देश दिए। बैठक में परिषद अध्यक्ष जय सिंह बुंदेला सहित सभी पार्षद अधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के आग्रह पर मालथौन की भाजपा नेत्री ने गाया “आगड़ दम बागड़ दम

सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके बुंदेली लोक गीत “आगड़ दम बखगड़ दम नोन जादां मिर्चें कम“ की लोकप्रियता से पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह भी अछूते नही रहे।

मालथौन में नवरात्रि महोत्सव के दौरान चल रही भजन प्रतियोगिता आयोजन में पहुंचे पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने महिलाओं से यह लोकगीत गाने का आग्रह किया और स्थानीय भाजपा नेत्री, पूर्व महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष श्रीमती सीमा राय ने बहुत ही शानदार ढंग से यह पारंपरिक लोक गीत सुना कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह भी सीमा राय की गायन कुशलता से हैरत में रह गये और उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया पर मालथौन की सीमा राय जी ही वायरल होने वाली हैं। 


पूर्व मंत्री के आग्रह पर वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बुंदेला ने गायिका भाजपा नेत्री श्रीमती सीमा राय का देवी माता रानी का पटका पहना कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्र की महिला भजन मंडलियों के भजन प्रतियोगिता में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए विशेष रूप से कोशिश किए जाने और आवश्यक होने पर महिला भजन मंडलियों के लिए भजन प्रतियोगिता का समय बढ़ाने के निर्देश आयोजन समिति को दिए।



Share:

एसएएफ की 35वीं बटालियन मण्डला का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर : सीएम डॉ. यादव ▪️मध्यप्रदेश जैन कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय ▪️सिंग्रामपुर में मंत्रि-परिषद का हिस्सा बनना हमारा सौभाग्य ▪️विजयादशमी को शस्त्र पूजन कार्यक्रम लोकमाता देवी अहिल्या बाई के नाम पर

एसएएफ की 35वीं बटालियन मण्डला का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर :  सीएम डॉ. यादव

▪️मध्यप्रदेश जैन कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय

▪️सिंग्रामपुर में मंत्रि-परिषद का हिस्सा बनना हमारा सौभाग्य
▪️विजयादशमी को शस्त्र पूजन कार्यक्रम लोकमाता देवी अहिल्या बाई के नाम पर


तीनबत्ती न्यूज : 05 अक्टूबर, 2024
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विशेष सशस्त्र पुलिस बल (SAF) की 35वीं बटालियन, मण्डला का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर किया जाएगा। वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती के अवसर पर सिंग्रामपुर में मंत्रि-परिषद की बैठक का हिस्सा बनना सभी सदस्यों का सौभाग्य हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रानी दुर्गावती का जन्म दुर्गा अष्टमी के दिन ही हुआ था। जैसा उनका नाम था वैसा ही उन्होंने अपने जीवन काल में 23 हजार से अधिक गांवों के साम्राज्य पर कुशलता, पराक्रम और शौर्य से शासन किया। उन्होंने 51 लड़ाइयों में दुश्मनों का वीरता से सामना कर विजय प्राप्त करने के साथ जनता के लिए कल्याणकारी कार्य करते हुए अपने "दुर्गा" नाम को सार्थक किया। दुर्भाग्यवश 52वीं लड़ाई में आसफ खान से युद्ध लड़ते हुए वीरांगना रानी दुर्गावती वीरगति को प्राप्त हुई। रानी दुर्गावती का यह बलिदान प्रदेश में सदैव स्मरण किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव दमोह जिले के सिंग्रामपुर में मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे। रानी दुर्गावती के अभूतपूर्व योगदान के सम्मान में मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम् गान के साथ शुरू हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के शासन सूत्र, जन-कल्याणकारी नीतियां और शासन अविस्मरणीय है। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा प्रदेश के प्राणपुर, साबरवानी और लाड़पुरा खास को देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम के लिये प्रदत्त सम्मान का प्रशस्ति-पत्र भेंट किया। अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर प्राणपुर को पारंपरिक चन्देरी क्रॉफ्ट श्रेणी और साबरवानी व लाड़पुरा खास को रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म श्रेणी में चुना गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीरांगना रानी दुर्गावती के सिंगौरगढ़ दुर्ग के इतिहास, महत्व, वास्तुकला और अन्य विशेषताओं पर निर्मित ब्रोशर का विमोचन किया। मंत्रि-परिषद की बैठक के दौरान वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन, संघर्ष और कल्याणकारी कार्यों के महत्व को प्रदर्शित करता रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान परियोजना पर केन्द्रित वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया। स्मारक एवं उद्यान, जबलपुर में मदन महल पहाड़ी के 24 एकड़ भूमि पर 100 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया जाएगा। स्मारक में संग्रहालय, ओपन एयर थिएटर, जल संरक्षण संरचनाएं, फूड जोन, रानी दुर्गावती की कांस्य प्रतिमा आदि निर्मित किए जायेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा किए गए ग्रामीण पर्यटन और पर्यटन के विकास और प्रचार-प्रसार के कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की। 


विजयादशमी को शस्त्र पूजन कार्यक्रम लोकमाता देवी अहिल्या बाई के नाम पर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण की प्रतीक थी। लगभग 300 वर्ष पहले महिला सशक्तिकरण के लिए उनके द्वारा अपने शासनकाल में अनेक कार्य कराए गए। इस वर्ष विजयादशमी पर शस्त्र-पूजन कार्यक्रम लोकमाता देवी अहिल्या बाई के नाम पर किया जाएगा। देवी अहिल्याबाई के शासन स्थल महेश्वर में शस्त्र-पूजन कार्यक्रम में वे स्वयं हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद के सभी सदस्यों से अपने विधानसभा क्षेत्र और जिले के शस्त्र-पूजन कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया। 

'शक्ति अभिनंदन अभियान" अंतर्गत 5 अक्टूबर से महिला सशक्तिकरण और जागरूकता पर होंगे विशेष कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक 'शक्ति अभिनंदन अभियान" चलाया जा रहा है। अभियान में जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर महिला सशक्तिकरण और जागरूकता पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। अब 5 अक्टूबर से संवाद कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य संवेदी कार्यक्रम, सोशल मीडिया कैंपेन और शक्ति संवाद जैसे कार्यक्रम संचालित किए जायेंगे। संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत बदलाव की कहानियाँ, रोजगार, व्यवसाय एवं उद्यमिता में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी के साथ महिला एवं बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। बालिकाओं के प्रशिक्षण के लिए सशक्त वाहिनी पंजीयन, सेफ्टी वॉक का आयोजन किया जाएगा। मानसिक स्वास्थ्य संवेदी कार्यक्रम और विकास में महिला भागीदारी पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। बालिकाओं द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन, सकारात्मक पुरूष भागीदारी पर चर्चा और महिला सुरक्षा वातावरण निर्माण के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके साथ सायबर सिक्योरिटी/सोशल मीडिया सिक्योरिटी पर प्रशिक्षण, 'मैं निडर हूँ : बालिकाओं का दृष्टिकोण" के लिए सोशल मीडिया कैम्पेन चलाया जाएगा। ''शक्ति संवाद" कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश के समस्त थानों पर महिला सुरक्षा के लिए संवाद किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा महिला नेतृत्व पर आधारित विकास, महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केन्द्रित विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों का निरन्तर क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद के सभी सदस्यों और विधायकों से अपने विधानसभा क्षेत्र और जिले के कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया। 

प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए हैदराबाद में 16 अक्टूबर को रोड-शो

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। आगामी 16 अक्टूबर को हैदराबाद में रोड-शो किया जाएगा। भोपाल में 17 और 18 अक्टूबर को माइनिंग कॉन्क्लेव और 23 अक्टूबर को रीवा रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों को बताया कि सागर में हुए इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव से लगभग 23 हजार 181 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें हजारों लोगों के लिये रोजगार सृजन संभावित है। इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में 10 राज्यों से आए 3500 से अधिक निवेशकों और प्रतिभागियों ने सहभागिता की। रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव सागर में 96 इकाइयों के आशय-पत्र जारी किये गये, जिनमें 240 एकड़ भूमि आवंटित की गई। 

मध्यप्रदेश की बेरोजगारी दर सबसे कम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की बेरोजगारी दर देश के औसत तथा अन्य राज्यों में सबसे कम है। भारत सरकार के सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के द्वारा वर्ष 2024 में Periodic Labour Force Survey के द्वारा बेरोजगारी से संबंधित आंकडे जारी किए गए हैं। सर्वे के अनुसार पूरे देश की बेरोजगारी दर 10.2% है। मध्यप्रदेश की बेरोजगारी दर पूरे देश में सबसे कम 2.6% है। राज्यों में सबसे अधिक बेरोजगारी दर केरल (29.9%) में है।

विकास के लिए विभागों का विज़न डॉक्यूमेंट

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। प्रत्येक विभाग के विजन और विगत एक वर्ष में किए गए मुख्य कार्यों की समीक्षा कर विज़न डॉक्यूमेंट तैयार करें। उन्होंने मंत्रि-परिषद के सभी सदस्यों को विज़न डॉक्यूमेंट के निर्माण के लिए विभागों का सुपरविजन करने के लिए निर्देशित किया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती की पहली राजधानी सिंग्रामपुर में मंत्रि-परिषद की बैठक उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। मंत्री श्री पटेल ने रानी दुर्गावती के जीवन संघर्ष और जन-कल्याणकारी कार्यों का उल्लेख कर नमन किया। उन्होंने बैठक में आए मंत्रि-परिषद के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। 

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत, संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लोधी और पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों का शॉल और पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया और रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्मृति-चिन्ह के रूप में भेंट की।

किले की डिजाइन से तैयार हुआ स्थल

रानी दुर्गावती के सुशासन, कार्यकुशलता और महिलाओं के सशक्तिकरण से प्रेरित कैबिनेट बैठक हॉल का डिज़ाइन तैयार किया गया। रानी दुर्गावती के किले की भव्यता को प्रतिबिंबित करते हुए निर्माण की गई संरचना में किला-नुमा प्रवेश द्वार और रानी दुर्गावती के जीवन की प्रमुख घटनाओं को प्रदर्शित करती पेंटिंग भी लगाई गई थी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद की ओर से नवागत मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन का स्वागत कर शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय तथा भारत सरकार के महत्वपूर्ण विभागों में कार्य करने के अनुभव का लाभ मध्यप्रदेश को मिलेगा। बैठक में सेवानिवृत मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा के प्रति मंत्रि-परिषद ने आभार जताया।
 


▪️रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में 3900 रूपये प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त सहायता राशि की स्वीकृति
▪️मध्यप्रदेश जैन कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में दमोह जिले के सिंग्रामपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के अभूतपूर्व योगदान के सम्मान में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद ने रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना में अधिकतम 3900 रूपये प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त सहायता राशि की स्वीकृति दी। योजना वर्ष 2024-25 अंतर्गत गठित "महासंघ (Federation) द्वारा क्रय कोदो-कुटकी पर किसानों को महासंघ द्वारा भुगतान किये गये न्यूनतम क्रय मूल्य के अतिरिक्त यह सहायता राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किसानों के खाते में दिये जाने का निर्णय लिया गया। 

जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण योजना की निरन्तरता को मंजूरी

मंत्रि-परिषद ने निर्णय लिया कि सहकारी बैंकों के माध्यम से वर्ष 2024-25 में शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषकों को अल्पावधि फसल ऋण दिये जाने की योजना निरन्तर जारी रहेगी। 

मध्यप्रदेश जैन कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय

मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश जैन कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय लिया है। देश में अपने प्रकार का यह पहला कार्य है। जैन समाज के प्रतिभाशाली बच्चे एवं युवाओं को शिक्षा, सामाजिक सरोकार जैसे जैन-मुनियों के प्रवास एवं चार्तुमास के दौरान सुरक्षा एवं बेहतर शिक्षा एवं स्थिति में सुधार आदि के संबंध में शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन जैन समाज के विशेष संदर्भ में प्रभावी तरीके से करने के लिए मध्यप्रदेश जैन कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है। बोर्ड में 01 अध्यक्ष एवं 02 सदस्य होंगे। बोर्ड के गठन से जैन समाज, वर्ग के व्यक्तियों के लिए शासन की कल्याणकारी/जनहितकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होगा। इससे जैन समाज के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास को गति मिल सकेगी। बोर्ड में 2 वर्ष श्वेतांबर और 2 वर्ष दिगम्बर समाज के कार्यकाल को निर्धारित किया जाएगा।

रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान विकसित करने समिति गठन की स्वीकृति

मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान को विकसित करने गठन की स्वीकृति दी। समिति में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, लोक निर्माण मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्री और संस्कृति और पर्यटन मंत्री सदस्य होंगे। जबलपुर में स्थित मदन महल पहाड़ी के 24 एकड़ क्षेत्र को लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान के रूप में विकसित किए जाने की योजना है। इसमें रानी दुर्गावती की कांस्य प्रतिमा, ओपन एयर थिएटर, कला और शिल्प जोन (शिल्पकला, धातु और टेराकोटा), स्थानीय भोजन की उपलब्धता वाला फूड जोन, जल-संरक्षण संरचनाएं, कैफेटेरिया एवं फिल्म निर्माण पर समिति द्वारा निर्णय लिये जायेंगे।

अन्य निर्णय

मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया है कि पूर्ववर्ती चिकित्सा शिक्षा विभाग तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आपस में विलय होने से दोनों विभागों के अन्तर्गत संचालित नर्सिंग महाविद्यालयों में शैक्षणिक एकरूपता लाई जाये। इसके लिए स्वशासी नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों को शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान में परिवर्तित किया जाकर स्वशासी नर्सिंग महाविद्यालय के लिए पूर्व से स्वीकृत सभी 428 पदों को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सेवा भर्ती नियम अंतर्गत प्रशासित किया जाएगा।
मंत्रि-परिषद ने दमोह जिले में स्थित हवाई पट्टी के उन्नयन की सैद्धांतिक सहमति भी दी।
     
Share:

महाराजा अग्रसेन जयंती पर आरती पूजन प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक गरबा के साथ संपन्न हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव

महाराजा अग्रसेन जयंती पर आरती पूजन प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक गरबा के साथ संपन्न हुआ अग्रसेन जयंती महोत्सव


तीनबत्ती न्यूज : 04 अक्टूबर ,2024

सागर:- समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की 5148वीं जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज सागर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव में सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं प्रतिभा सम्मान और गरबा के साथ संपन्न हुआ। 

यह भी पढ़े : क्लिक करे सागर में महाराजा अग्रसेन जी के नारों से गुंजायमान हुआ नगर : पारंपरिक परिधान के साथ निकले अग्रवंशी

समाज के सचिव मोहन अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव की प्रथम दिन दिवस बच्चों के लिए बच्चियों की सुरक्षा थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई जिसमें वर्ग ए में राबी पोद्दार ने प्रथम,गौरवी अग्रवाल ने द्वितीय अनय अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ग्रुप में वर्ग ब में मिसका अग्रवाल प्रथम एकता अग्रवाल द्वितीय हुआ अन्वी अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में आयुषी जैन व मनीषा पटेल उपस्थिति रही। 


समाज की वरिष्ठ महिलाओं के लिए आयोजित तुलसी गमला सजाओ प्रतियोगिता में श्रीमती अंजू अग्रवाल ने प्रथम, गीता अग्रवाल ने द्वितीय एवं शशिकांत अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती सुजीता दुबे एवं प्रीति सिंह रही। 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में वर्ग में शिवांश अग्रवाल ने प्रथम श्रेयांश अग्रवाल ने द्वितीय हुआ कृष्ण केशव अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं वर्ग ब में शरद पोद्दार प्रथम अभिषेक द्वितीय और नेहा अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही । 



एकल नृत्य प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने आकर्षक परिस्थितियों दी जिसमें वर्ग अ में अनुष्का अग्रवाल प्रथम आर्यना अग्रवाल द्वितीय राबी पोद्दार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वर्ग ब में आन्या अग्रवाल प्रथम आस्था अग्रवाल द्वितीय व समृद्धि अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही, नृत्य प्रतियोगिता के स वर्ग में समीक्षा अग्रवाल ने प्रथम सृष्टि अग्रवाल ने द्वितीय अवनी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया नित्य प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में राम नामदेव व नीला नामदेव उपस्थित रही


जयंती महोत्सव के द्वितीय दिवस महिलाओं के लिए रुई की बाती से आभूषण बनाओं प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें रंजनी अग्रवाल ने प्रथम, पारुल अग्रवाल ने द्वितीय व अलका अग्रवाल एवं माधुरी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं युवतियों के लिए आयोजित शगुन का नारियल सजाओं प्रतियोगिता में अक्षरा अग्रवाल ने प्रथम, ऋषिता अग्रवाल ने द्वितीय व प्रियम अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में मिसेज सागर रही ब्यूटिशन अंजू शर्मा एवं शिक्षिका कृष्णा साहू ने उपस्थित रहकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।


महिला व युगल वर्ग के लिए आयोजित जोड़ी अभिनय प्रतियोगिता मे महिला वर्ग से लता-सुमन अग्रवाल ने प्रथम, बरखा पोद्दार-रजनी अग्रवाल ने द्वितीय और गौरवी-नीरजा अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। युगल वर्ग से पारुल - विशाल अग्रवाल प्रथम, डॉ छवि- विजय अग्रवाल द्वितीय और प्रियंका- अंशुमान अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेविका कविता लारिया व निशा सिंधे उपस्थित रही कविता लारिया जी ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला। रात्रि में बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई जिसमें बच्चों ने रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसमें से वर्ग अ में अक्षर राज अग्रवाल ने प्रथम व अन्वी अग्रवाल और आरव अग्रवाल ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग ब‌ से अभिराज अग्रवाल प्रथम अन्वी द्वितीय व आरव अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। से वर्ग से आन्या अग्रवाल प्रथम, काव्या द्वितीय व आस्था अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में दीपिका पटेल व चारु पटेल उपस्थिति रहीं।


जयंती महोत्सव के अंतिम दिन नगर में निवासरत अग्रबंधुओ ने उपस्थित होकर महाराजा अग्रसेन जी का आरती पूजन किया। समाज के वरिष्ठ रवि अग्रवाल, ओपी अग्रवाल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल ने उपस्थित समाज जन से समाज की पंजीकृत संस्था अग्रवाल विकास सभा से जुड़ कर सामाजिक एकता के साथ कार्य करने का आव्हान किया।

आरती पूजन उपरांत समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों व चिकित्सा क्षेत्र में डॉ साक्षी अग्रवाल, डॉ शैजल अग्रवाल, डॉ छवि अग्रवाल,राजनैतिक क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल,खेल क्षेत्र में आयुषी अग्रवाल, सैन्य सेवा में चयनित उत्तम अग्रवाल व चाटेट एकाउंटेंट के रूप में चयनित मेघना अग्रवाल को सम्मानित किया गया। 


जयंती महोत्सव के अंत में पारंपरिक वेशभूषा धारण कर समाज की महिलाओं व पुरुषों ने भजनों पर गरबा व डांडिया नृत्य कर आदिशक्ति की आराधना की।

कार्यक्रम में आलोक अग्रवाल, रज्जन अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,गीतेश अग्रवाल, किशन अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, डॉ आरके गर्ग,रमेश चंद्र अग्रवाल,रूपकिशोर अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रामनारायण अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विवेक अग्रवाल,मनीष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राकेश गर्ग, बृजेश अग्रवाल,विकास अग्रवाल, गौरव अग्रवाल,सीमा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, विश्वाभा शाह, दीपा अग्रवाल, मधु अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल प्रीति अग्रवाल, प्रज्ञा अग्रवाल,रीति अग्रवाल शिल्पी अग्रवाल मोना अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Share:

पुलिस और सटोरियों की सांठगांठ से चल रहा था सट्टा : एसपी ने थाना प्रभारी, एक ASI और तीन आरक्षको को किया सस्पेंड

पुलिस और सटोरियों की सांठगांठ से चल रहा था सट्टा : एसपी ने थाना प्रभारी, एक ASI और तीन आरक्षको को किया सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 04 अक्टूबर ,2024

पन्ना : पन्ना जिले के सलेहा थाना के पास में  सट्टा खिलाने के मामले में एसपी साईकृष्ण एस थोटा ने बड़ी कार्यवाई करते हुए थाना प्रभारी, एएसआई और तीन पुलिस आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने इस थाना क्षेत्र में मंगलवार को तीन सटोरियों को सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया था। इनके सट्टा खिलाने की वीडियो भी सामने आए है। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर सांठगांठ कर सट्टा खिलवाए जाने के आरोप भी लगाए थे। हालांकि इस बीच एक स्टिंग वीडियो भी सामने आया। जिसमें कुछ शख्स सट्टा पर्ची लगाते दिख रहे है। यह वीडियो और थाना स्टाफ की शिकायत मिलने पर पन्ना एसपी ने थाना प्रभारी सरिता तिवारी, एएसआई सहित तीन आरक्षकों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया है।

एसपी ने की निलंबन की कारवाई

एसपी ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक  एसपी साईकृष्ण एस थोटा ने थाना के बगल में खुलेआम सट्टा खिलाने वाले मामले में थाना प्रभारी सरिता तिवारी, बीट प्रभारी कार्यवाहक सउनि शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीट के कार्यवाहक प्रधान आरक्षक भूपेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, आरक्षक सतीश श्रीवास और आरक्षक दीपक सोनकिया को निलंबित कर दिया है।

सट्टा खिलाते पकड़ा था पुलिस ने 

सट्टा  की जानकारीमिलने पर एसपी ने स्पेशल टीम बनाई थी। जिसमे एसडीओपी एसपी सिंह बघेल की अगुवाई में जिले की टीम ने सलेहा में दबिश देकर तीन दुकानों में तीन आरोपियों जय हिंद कछवाह निवासी सलेहा, मयूर जैन निवासी सलेहा और संजय कुमार चौरसिया निवासी गंज सलेहा को थाना के बगल में सट्टा खिलाते पकड़ा था। यह जगह पुलिस थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर है। 

तीनों सटोरिए किराए की तीन दुकानों में काउंटर बनाकर सट्टा खिलाते थे। पकडे गए तीन आरोपियों से पुलिस द्वारा कुल 36 हजार रूपए नगदी, चार नग मोबाइल कीमत लगभग 80 हजार रूपए की जप्ती की गई। पुलिस टीमों द्वारा छापामार कार्यवाही के दौरान सट्टे के लेनदेन संबंधी हिसाब लेख होना पाए जाने पर दस डायरियां जप्त की गई हैं। इसके साथ ही साथ पुलिस द्वारा सैकड़ों की संख्या में सट्टा पर्ची भी आरोपियों के पास जप्त की गई है।

इनका सट्टा खिलाने का वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद एसडीओपी की जांच और वीडियो मिलने पर एसपी साईकृष्ण एस थोटा ने थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। सलेहा थाना प्रभारी सरिता तिवारी के निलंबन के बाद साइबर सेल प्रभारी अनिल सिंह राजपूत को पुलिस थाना सलेहा प्रभारी बनाया गया है।

Share:

बीना के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली

बीना के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली


तीनबत्ती न्यूज : 04 अक्तूबर ,2024

सागर:  बीना विधानसभा क्षेत्र के भानगढ़ भाजपा मंडल से आए लगभग 20 लोगों ने पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह के समक्ष कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। भानगढ़ के कांग्रेस पदाधिकारी, नेता भूपेंद्र सिंह ठाकुर(बमोरी दुर्जन) के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए इन सभी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि हम सभी पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह जी और भाजपा के विकास कार्यक्रमों व जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं।आगे पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में हम सभी भाजपा के लिए समर्पित भाव से जुटेंगे।



पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने बामोरा स्थित कार्यालय पहुंचे सभी नवागत कार्यकर्ताओं को भाजपा का दुपट्टा पहना कर भाजपा में स्वागत किया। इन सभी की आनलाइन सदस्यता भी कराई गई है।  भाजपा में शामिल होने वालों में कांग्रेस के बीएलओ रहे भूपेंद्र सिंह भानगढ़, आशीष सिंह, प्रदीप सिंह, विशाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, हीरेंद्र सिंह, अमित सिंह, छोटू सिंह, कल्लू सिंह, कपिल सिंह, गोलू सिंह, दीपक सिंह, अमित साहू, रामराज सिंह, भानगढ़ सरपंच नीलेश पटेल, पंकज श्रीवास्तव, रहीश खान सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। इस अवसर पर भानगढ़ के पूर्व जिला पंचायत सदस्य, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बलभद्र सिंह बुंदेला, खिमलासा मंडल अध्यक्ष चित्तर सिंह, बीना ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष शहर अजय पटेल, दिनेश जैन भानगढ़ उपस्थित रहे।

Share:

MP : सड़कों के रख-रखाव में लापरवाही : 21 अधिकारियों और 173 ठेकेदारों को नोटिस : 9 ठेकेदारों को किया ब्लैक लिस्ट ▪️सड़क विकास निगम के तीन मार्गों पर निवेशकर्ता के टोल अधिकार वापस लिए गए ▪️सीएम डॉ. यादव ने की लोक निर्माण विभाग की समीक्षा

MP : सड़कों के रख-रखाव में लापरवाही : 21 अधिकारियों और 173 ठेकेदारों को नोटिस : 9 ठेकेदारों को किया ब्लैक लिस्ट

▪️सड़क विकास निगम के तीन मार्गों पर निवेशकर्ता के टोल अधिकार वापस लिए गए
▪️सीएम डॉ. यादव ने की लोक निर्माण विभाग की समीक्षा


तीनबत्ती न्यूज : 04 अक्टूबर,2024

भोपाल
: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सतपुड़ा-विंध्याचल भवन क्षेत्र सहित संपूर्ण अरेरा हिल्स क्षेत्र में कार्यालयों के लिए वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप भवनों के निर्माण के उद्देश्य से समग्रता में प्लानिंग की जाए। क्षेत्र में मेट्रो की सुविधा भी उपलब्ध होने जा रही है, साथ ही रोड नेटवर्क भी बेहतर हो रहा है। अत: कर्मचारियों व आम नागरिक की सुविधा को ध्यान में रख, कार्य स्थलों तक वॉक टू वर्क की सुविधा सुनिश्चित करते हुए क्षेत्र की अधोसंरचना विकसित की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोक निर्माण विभाग की परियोजनाओं के संबंध में मंत्रालय में बैठक ले रहे थे। बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में इंदौर की ईस्टर्न बायपास परियोजना और गड्ढा मुक्त सड़क अभियान पर भी चर्चा हुई।

लोक-पथ एप से हुईं 3 हजार 652 शिकायतें निराकृत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर में ईस्टर्न बायपास परियोजना का क्रियान्वयन किसानों तथा क्षेत्र के निवासियों को विश्वास में लेकर किया जाए। क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों के लाभ व हित सुनिश्चित करते हुए योजना लागू की जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सड़कों रख-रखाव में अद्यतन तकनीक अपनाते हुए कार्य किया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि 07 अगस्त से 06 सितम्बर तक प्रदेश में सड़कों की मरम्मत के लिए चलाये गये विशेष अभियान में प्रमुख अभियंता, सड़क एवं सेतु द्वारा 35 हजार 995 किलोमीटर सड़कों पर मरम्मत की गई। आम नागरिकों द्वारा सड़कों में गड्ढों की शिकायत के लिए संचालित लोक-पथ एप में 46 हजार 516 किलोमीटर सड़कें रजिस्टर्ड हैं। गत 2 माह में एप में 3 हजार 721 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें से 3 हजार 652 शिकायतें निराकृत की जा चुकी हैं।

सड़कों की स्थिति के संबंध में 15 कार्यपालन यंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र और 156 ठेकेदारों को नोटिस जारी किए गए तथा 9 ठेकेदारों की 73 लाख 30 हजार रूपए की राशि राजसात कर उनका पंजीयन ब्लैक लिस्ट किया गया है। अभियान में म.प्र. सड़क विकास निगम ने ओ.एम.टी योजना के तीन मार्गों पर निवेशकर्ताओं से टोल अधिकार वापस लिए। ठेकेदारों पर दंडात्मक कार्यवाही कर एक करोड़ 30 लाख रूपए से अधिक का दंड अधिरोपित किया गया। सड़क विकास निगम ने 17 ठेकेदारों और 6 अधिकारियों को मार्ग के उचित रखरखाव न करने के कारण शो-कॉज नोटिस भी जारी किए।

व्हाईट टॉपिंग से होगा सड़कों का सुधार

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में 21 जिलों में चयनित 41 डामरीकृत सड़कों पर व्हाईट टॉपिंग कार्य का पायलेट प्रोजेक्ट लिया जा रहा है। व्हाईट टॉपिंग के अंतर्गत डामरीकृत सड़कों पर क्रांकीट की 6 से 8 इंच मोटाई का कार्य किया जाता है। बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री संजय दुबे, प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला, प्रमुख सचिव वित्त श्री मनीष रस्तोगी तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित 

Share:

Archive