ग्रामीण परिवहन सेवा शीघ्र प्रारंभ होगी : स्कूलों में जाने होगी सुविधा: स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ▪️अगले सत्र से प्रारंभ होगी जलंधर में हायर सेकेंडरी स्कूल

ग्रामीण परिवहन सेवा शीघ्र प्रारंभ होगी : स्कूलों में जाने होगी सुविधा: स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह


▪️अगले सत्र से प्रारंभ होगी जलंधर में हायर सेकेंडरी स्कूल


तीनबत्ती न्यूज :  3 अक्टूबर 2024

सागर: शिक्षक के दायित्व का निर्वहन करना कठिन चुनौती है एवं बगैर अनुशासन के कोई भी व्यक्ति तरक्की नहीं कर सकता, शीघ्र ही मध्यप्रदेश में ग्रामीण परिवहन सेवा प्रारंभ होगी  इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र में स्कूली में आने जाने में सुविधा होगी।
 शासकीय श्री रामचंद्र सिंह ठाकुर शासकीय हाई स्कूल में अंगले साल होगी हायर सेकेंडरी की पढ़ाई। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जालंधर ग्राम में स्कूल उन्नयन कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर  पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद माया नारोलिया,  विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण वीर सिंह ठाकुर मंचासीन रहे।


स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक का दायित्व निभाना एक बड़ी चुनौती होती है। पहले शिक्षक के सामने परिजन कहते थे कि मेरा बच्चा आपके हवाले है आपको जैसे भी शिक्षा देनी हो आप दें अब परिस्थितियां बदल गई हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीण परिवहन सेवा शीघ्र ही शुरू करेगी। क्योंकि जब गांव शहर से जुड़ता है तो समृद्धि आती है और गांव का विकास न होता है।
मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बगैर अनुशासन के कोई भी व्यक्ति तरक्की नहीं कर सकता इसलिए हम सबको अनुशासन में रहकर आंगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने माता-पिता एवं शिक्षक की बात मानी वह अवश्य ही प्रगति करता है।

Bribe News : GST कार्यालय की दो महिला अधिकारियों को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा : जीएसटी नंबर देने के नाम पर ली रिश्वत

 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा नई शिक्षा नीति पर जो कार्य किया जा रहा है उसके माध्यम से सभी बच्चे आंगे बढ़ेंगे।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब मेरे पिताजी बाल्यावस्था में थे तब मेरी दादी का निधन हो गया उनकी स्मृति में कुछ नहीं था किंतु पिताजी हमेशा कहते थे की उन्हें कुछ ऐसा कहना है जिससे दादी की स्मृति सदा-सदा के लिए बनी रहे। तब हम सबने मिलकर नरसिंहपुर में राव रुक्मिणी देवी विद्यालय खोला जिसमें से वर्तमान में आईआईटी, डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य अच्छे से अच्छे पदों पर छात्राएं निकल रहे हैं और आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों से ज्यादा सरकार शिक्षकों की चिंता कर रही है। शिक्षक यदि अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाह रहेगा तो वह पीढ़ियों का नाश करेगा इसलिए सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों को सही ढंग से निर्वहन करें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जलंधर से हमारा भावनात्मक संबंध है। मेरी दादी जलंधर की थी आज मुझे जलंधर आकर ऐसी अनुभूति हो रही है जैसे मैं अपने परिवार से मिल रहा हूं।

यह भी पढ़े Sagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि सद्चरित्रता, अनुशासन, दूरदर्शिता, ईमानदारी समयबद्धता सीखना है तो मंत्री श्री सिंह से सीखें। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सिंह राजनीति के अजेय योद्धा हैं और रहेंगे।


विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीति की आदर्श एवं मर्यादा किसी से सीखना है तो वह स्कूल शिक्षा मंत्री से सीखे श्री सिंह बहुत विनम्र स्वभाव के व्यक्तित्व हैं और अच्छी एवं साफ-सुथरी राजनीति के विशेषज्ञ हैं।
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री जैसा व्यवहार यदि सभी का हो जाए तो समाज में रामराज्य आ जायेगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी जड़ों को नहीं भूलता वह अवश्य ही आगे बढ़ता है। उन्होंने अधिवक्ता श्री कृष्ण वीर सिंह के संबंध में कहा कि वह जड़ों को अच्छी तरह से जानते हैं और आंगे बढ़ रहे हैं



जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मैं जलंधर का एक सेवक हूं यहां चौमुखी विकास के लिए मैं और मेरा परिवार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जलंधर से राहतगढ़ चौकी तक 20 करोड़ रुपए की लागत से पहुंच मार्ग बनेगा एवं ज्वाला देवी माता मंदिर के पास 50 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन बनेगा एवं 50 लाख रुपए की लागत से सीमेंट रोड बनाया जाएगा।

वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण वीर सिंह ठाकुर ने कहा की आज पूरा गांव एवं क्षेत्र की बेटियों एवं  बेटों को शिक्षा के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा और इसी स्कूल में कक्षा 12वीं तक पढ़ाई आसानी से कर सकेगी।
इस अवसर पर जाट समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोरा ने कहा कि भी मध्यप्रदेश सरकार विकास की सरकार है एवं लगातार विकास कर रही है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन ने किया एवं आभार माना।

ये हुए शामिल

इस अवसर पर  सुरेश ठाकुर, सुरेंद्र सिंह,  अर्पित सिंह, सरपंच श्रीमती पूजा चढार,  पप्पू फुसकेले, अरविंद sin राजपूत टिंकू राजा, अनिल पीपरा, एसडीएम अशोक सेन, संचालक मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी  गिरीश मिश्रा, डॉ. आशुतोष गोस्वामी, संस्था के प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद थे।

ग्राम जेरई में हाई सेकेंडरी स्कूल की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को सोपा ज्ञापन

 
स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह गुरुवार को ग्राम जेरई पहुंचे ।जहां जेरई कृषि फार्म पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत तथा ग्राम वासियों  ने मंत्री उदय प्रताप सिंह का जोरदार स्वागत किया ।इस अवसर पर गुलाब सिंह राजपूत ने  स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि ग्राम जेरई में हाई स्कूल है आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए हाई सेकेंडरी स्कूल की व्यवस्था की जाए। दसवीं कक्षा   के बाद बच्चों को आगे की शिक्षा के लिए 7 से 8 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। ग्राम जेरई में हाई स्कूल का उन्नयन किया जाए । 



मंत्री सिंह  ने गुलाब सिंह राजपूत तथा ग्रामीण जनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत डॉ सुखदेव मिश्रा,रामेश्वर नामदेव सहित राम सिंह यादव, दिनेश शुक्ला, भान सिंह, चंद्रभान यादव, राम सिंह यादव ग्राम वासी उपस्थित रहे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

पूर्व मंत्री गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दुष्कृत्य पीड़ित के परिजनों से भेंट की : सख्त कार्यवाई के दिए निर्देश : आरोपी का पिता होगा भाजपा से निष्कासित ▪️ नदी में नहाने गई नाबालिग से दो लड़कों ने किया दुष्कर्म, आरोपी भी नाबालिग

पूर्व मंत्री गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दुष्कृत्य पीड़ित के परिजनों से भेंट की : सख्त कार्यवाई के दिए निर्देश : आरोपी का पिता होगा भाजपा से निष्कासित 

▪️ नदी में नहाने गई नाबालिग से दो लड़कों ने किया दुष्कर्म, आरोपी भी नाबालिग 


तीनबत्ती न्यूज : 03 अक्टूबर ,2024

खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने विगत दिनों खुरई तहसील के एक ग्राम में दुष्कृत्य पीड़ित बेटी के परिजनों व ग्रामवासियों से भेंट की। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने घटना की जानकारी ली, और संबंधित पुलस अधिकारियों से बात कर प्रकरण के आरोपियों व उनके सहयोगियों पर अभी तक हुई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की। रविवार को इस क्षेत्र की लड़की नहाने नदी पर गई थी। जब नाबालिग पकड़े बदल रही थी उस समय दो लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस घटना को लेकर गांव के लोगो ने सख्त कार्यवाई के लिए चक्काजाम प्रदर्शन भी किया था। बताया जाता है कि आरोपियों के परिजनों ने मामले को दबाने की कोशिश भी की थी और गांव वालो को दबाने का प्रयास किया था।


फास्ट ट्रेक कोर्ट पर चलेगा मामला

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने परिजनों व ग्रामवासियों से चर्चा करने के पश्चात आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री सिंह ने ग्रामवासियों को बताया कि  इस प्रकरण का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा ताकि दोषियों को जल्द से जल्द दंड मिल सके। उन्होंने पीड़ित परिवार को एक लाख की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की।


स्कूल भवन बदलने के निर्देश

ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम का नया स्कूल भवन गांव से 4 किमी दूर जंगल में बनाया गया है जिसमें ग्राम की बच्चियों को पढ़ने भेजने में असुरक्षा है। ग्राम वासियों की मांग पर पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कल से ही गांव के पुराने स्कूल में शिक्षा व्यवस्था संचालित की जाए ताकि बेटियां सुरक्षित रूप से अध्ययन कर सकें।  


बीजेपी से निष्कासित होगा आरोपी का पिता

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस प्रकरण में आरोपियों की मदद करने वाले आदतन अपराधी तत्वों के आपराधिक रिकार्ड के आधार पर जिला बदर की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत पर प्रकरण में आरोपी के परिजन पार्षद पति महेश विश्वकर्मा को भाजपा से निष्कासित करने के लिए खुरई भाजपा मंडल अध्यक्ष व जिला भाजपा अध्यक्ष से चर्चा कर कार्रवाई करने को कहा। ग्रामवासियों के सुझाव पर पीड़ित के पिता को गांव में ही रोजगार की व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। श्री सिंह ने एसडीओपी श्री सचिन परते से इस घटना में त्वरित कठोर कार्रवाई करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए।


यह था मामला
Share:

Bribe News : GST कार्यालय की दो महिला अधिकारियों को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा : जीएसटी नंबर देने के नाम पर ली रिश्वत

Bribe News :  GST कार्यालय की दो महिला अधिकारियों को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा : जीएसटी नंबर देने के नाम पर ली रिश्वत


LokayuktaRaid ! lokayukta

Bribe News 

तीनबत्ती न्यूज: 03 अक्टूबर ,2024

उज्जैन : उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने वाणिज्यकर विभाग जीएसटी कार्यालय पर छापा मारकर जीएसटी की राज्य कर निरीक्षक और सहायक ग्रेड 3 की महिला कर्मचारी को  3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। दोनों  महिलाओ ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर रिश्वत मांग रही थीं।

यह भी पढ़े ट्रैप के दो मामलों में रिश्वत लेते पकड़े गए सब इंजीनियर एवं पटवारी :लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा था रिश्वत लेते

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तलान और डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि तीन दिन पहले महावीर बाग निवासी दीपसिंह की फर्म श्री राधा कांट्रेक्टर का जीएसटी नंबर के लिए आवेदन किया था। उसने शिकायत ने बताया कि जीएसटी के रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे जीएसटी कार्यालय में रिश्वत मांगी जा रही है। लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा द्वारा पहले इस शिकायत की पुष्टि करवाई गई, जिसमें शिकायत सही पाई गई। गुरुवार सुबह लोकायुक्त की टीम जीएसटी कार्यालय भरतपुरी पहुंची। इस दौरान  जीएसटी की  राज्य कर निरीक्षक विजय भिलाला और किरण जोशी सहायक ग्रेड 3 को  3500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। 

यह भी पढ़ेSagar : बीजेपी विधायक ने जंगल पहुंचकर तालाब का किया निरीक्षण : जताई नाराजगी

नवरात्री के पहले ही दिन कार्रवाई में दो महिला अधिकारियों को पकड़ने के लिए  लोकायुक्त की महिला अधिकारी जिसमें सुनीता चौधरी, रेखा राजपूत, अंजलि पुरानिया सहित दो आरक्षक महिला कर्मी भी पुलिस लाइन से कार्रवाई में शामिल रही।पुलिस दोनों महिला अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सीनियर बालक छात्रावास में लगा मिला ताला : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने छात्रावास की जानी हकीकत

सीनियर बालक छात्रावास में लगा मिला ताला : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने छात्रावास की जानी हकीकत


तीनबत्ती न्यूज : 02 अक्टूबर ,2024

सगर :  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद कर्रापुर स्थित शास.अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास की पोल उस समय खुल गई जब छात्रावास की जमीनी हकीकत जानने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कर्रापुर छात्रावास पहुंचकर छात्रावास की हकीकत जानी। जहां मौके पर छात्रावास के मुख्य गेट पर अंदर से ताला डला मिला तथा छात्रावास के अधीक्षक निवास और चौकीदार निवास पर भी ताला डला हुआ था इसके साथ-साथ छात्रावास की क्षमता 50 सीटर होने के बावजूद भी छात्रों का कोई नाम निशान नहीं मिला ।

यह भी पढ़ेSagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

एसडीएम से फोन पर की चर्चा


जिससे छात्रावास के संचालन में बरती जा रहीं अनियमिताओं और छात्रों के नाम पर लाखों रुपये की राशि निकालकर किया जा रहे भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। जिस पर मौके से ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने एस. डी.एम सागर को कर्रापुर स्थित शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास में व्याप्त अनियमित्तताओं व छात्रावास के साथ साथ छात्रावास अधीक्षक व चौकीदार के निवास में भी ताला डला होने व छात्रावास में एक भी छात्र ना होने की जानकारी से अवगत कराया। 

यह भी पढ़ेSagar : बीजेपी विधायक ने जंगल पहुंचकर तालाब का किया निरीक्षण : जताई नाराजगी

उन्होंने छात्रावास में बरती जा रही है अनियमित्ताओं व छात्रों के नाम पर निकाली जा रहे हैं लाखों रुपये के भ्रष्टाचार की जांच के साथ-साथ छात्रावास में दाखिल किए गए छात्रों का उच्च स्तरीय सत्यापन किया जाकर दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने की बात कही।इस दौरान श्री चौधरी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,पुष्पेन्द्र सिंह, अशरफ खान,मोहन अहिरवार , सरफराज  पठान आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar : बीजेपी विधायक ने जंगल पहुंचकर तालाब का किया निरीक्षण : जताई नाराजगी

Sagar : बीजेपी विधायक ने जंगल पहुंचकर तालाब का किया निरीक्षण : जताई नाराजगी


तीनबत्ती न्यूज : 02 अक्टूबर ,2024

सागर । सागर जिले के बण्डा विधानसभा एवं नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बीचो बीच बने गिदवानी वीट में बनाया गया । तालाब का निरीक्षण करने बण्डा विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो पानी रोकने के लिए बनाया गया तालाब के बीच का हिस्सा वेस्टबेयर बह गया था।  इसको लेकर विधायक वीरेंद्र सिंह ने नाराजगी जताई और कार्यवाई कराने की बात कही ।

यह भी पढ़ेट्रैप के दो मामलों में रिश्वत लेते पकड़े गए सब इंजीनियर एवं पटवारी :लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा था रिश्वत लेते

20 लाख की लागत से बना है तालाब : बारिश में बहा

दरअसल यह तालाब उत्तर वन मंडल के गिदवानी वीट के जंगल में करीब 20 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था। वन विभाग के द्वारा मई 2023 में निर्माण कार्य कराया था जो दूसरी वारिस में ही बह गया। इस तालाब को बने लगभग 1.5 वर्ष ही हुआ है । चूंकि तालाब वन क्षेत्र के अंदर था इसीलिए कोई जन क्षति नहीं हुई। वन विभाग के रेंजर से लेकर डीएफओ तक के अधिकारी कई बार मौके पर जाकर निरीक्षण किया तब तो बढिया स्थिति में था।


यह भी पढ़े : Sagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

एमएलए ने जताई नाराजगी

विधायक वीरेन्द्र सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए सबंधित बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने एवं लापरवाही करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की बात कहीं। उन्होंने कहा सरकार की राशि का दुरुपयोग नही होने देगे।वन परिक्षेत्र अधिकारी शुभम् जैन ने बताया अतिवृष्टि के चलते यह तालाब के किराने का हिस्सा डैमेज हो। वर्ष 2023 में जो भी स्ट्रक्चर बनाए गए थे सभी दूसरी बारिश में सुरक्षित है व गुणवत्ता पूर्वक है केवल एक स्ट्रक्चर में अत्यधिक भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ जिसकी मरम्मत जल्द से जल्द कर ली जाएगी l 

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

पीएम मोदी पर लिखी किताब पर संगोष्ठी आयोजित : स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने किया संबोधित

पीएम मोदी पर लिखी किताब पर संगोष्ठी आयोजित : स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने किया संबोधित

तीनबत्ती न्यूज: 01 अक्टूबर,2024

सागर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की विरासत बहुआयामी है, जो दृष्टिवादी नीतियों को एक मजबूत सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी कथानक के साथ मिलाती है। उनके दृष्टिवादी दृष्टिकोण से लेकर उनकी अडिग राष्ट्रवादी अपील तक. प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को विश्वास, अनुशासन और घरेलू और वैश्विक कथाओं को आकार देने की क्षमता के रूप में चित्रित किया गया है। उन्हें  लोग एक ऐसे नेता के रूप में देखते हैं जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर लाने, उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, और राष्ट्रीय गर्व को पूर्नजीवित करने में मदद की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विरासत एक ऐसे नेता की होगी जिसने भारतीय राजनीति के परिदृश्य को बदल दिया, आधुनिकता को परंपरा के साथ मिलाया, और भारत के भविष्य पर अमिट छाप छोड़ी है ।यह बात स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत धर्मश्री स्थित संभागीय कार्यालय में आर.बाला सुब्रमण्यम ( R. Balasubramaniam)  द्वारा लिखित " पावर विथिन द लीडरशिप लेगेसी आॅफ नरेन्द्र मोदी " (Power Within: The Leadership Legacy of Narendra Modi ) पर आधारित संगोष्ठी को संबोधित करते हुये कही।

यह भी पढ़ेSagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

________________

Video: स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने योगाचार्य श्री विष्णु आर्य का संगोष्ठी में शाल श्री फल सेस्वागत किया और योग से जुड़े विषय पर चर्चा भी की।

_____________

उन्होंने कहा यह पुस्तक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक है जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की एक नेता के रूप में यात्रा और भारत व दुनिया पर उनके प्रभाव की गहन पड़ताल है यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व शैली शासन और 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके द्वारा आकार दिये गये सामाजिक राजनैतिक परिदृश्य के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालती है। साथ ही उन्होंने मान. प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व निर्णायक शासन, राष्ट्र राजनैतिक प्रभुत्व वैश्विक कूटनीतिक सहभागिता समावेशी विकास और कल्याणकारी योजनायें व्यक्तिगत अखण्डता और अनुशासन सहित अन्य प्रमुख पुस्तक मंे लिखित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुये जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर देश की जनता को अटूट विश्वास है 2014 के बाद देश में ऐसे कई क्रांतिकारी निर्णय हुये जिससे भारत ने दुनिया में एक नई पहचान बनायी है। हमने 2014 के पूर्व जो-जो वादे मेनिफेस्टो के माध्यम से जनता से किये थे उन्हें अक्षरशः हमने पूर्ण किया है। 

यह भी पढ़े...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....


संगोष्ठी का संचालन बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी एवं आभार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव ने व्यक्त किया। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का भाजपा कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया। संगोष्ठी के उपरांत मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनसे संवाद किया।

यह भी पढ़ेSagar : पढ़ाने की बजाए दूसरे कार्यों में संलग्न शिक्षको को निलंबित कर बर्खास्त करे : कलेक्टर ▪️ शिक्षको का कराएं प्रशिक्षण, दें शासकीय आचरण की जानकारी



ये हुए शामिल

संगोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा ंिसंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष केशरवानी, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु आर्य, डाॅ. प्रदीप पाठक, रामकुमार साहू, हरिओम केशरवानी, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक सहित वरिष्ठ अधिवक्तागण, शिक्षाविद, नगर के प्रबंुद्धजन, पार्षदगण, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री ने की मंत्री श्री राजपूत से सौजन्य भेंट



परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने मंत्री राजपूत एवं उनके परिजनों से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री उदय प्रताप सिंह का स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर,  डॉ वीरेंद्र पाठक, आदि उपस्थित रहे।



___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Archive