Navratri 2024 :: बुंदेलखंड अंचल के रानगिर और टिकिटोरिया में सजा है देवी का दरबार : उमड़ रहे है श्रद्धालु

Navratri 2024 :: बुंदेलखंड अंचल के रानगिर और टिकिटोरिया में सजा है देवी का दरबार : उमड़ रहे है श्रद्धालु


तीनबत्ती न्यूज : 04 अक्टूबर, 2024


नवरात्रि पर पूरे देश में मां दुर्गा की पूजा अर्चना हो रही है। मां दुर्गा के मंदिरों में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी है। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के सागर जिले  प्रसिद्ध देवी स्थान हरसिद्धि माई रानगिर ( Harsiddhi Mata Mandir Rangir ) और टिकिटोरिया ( Tikitoriya Devi Templ, rahil ) पर पहाड़ी की चोटी पर विराजी में जगदम्बा देवी के मंदिर श्रद्धालुओ की आस्था के केंद्र बने है। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव अपने मंत्रित्व कार्यकाल और वर्तमान में लगातार इन स्थानों को भव्य और आस्था पर्यटन केंद्र बनाने में जुटे है। इस कारण सालभर लोग इनके दर्शनों को पहुंचते  है। 


दूर-दूर तक फैली है रानगिर की मां हरसिद्धि माता की ख्याति


सागर से करीब 60 किलोमीटर दूर नरसिंहपुर मार्ग पर रहली स्थित प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र रानगिर अपने आप में एक विशेषता समेटे हुए है। देहार नदी के तट पर स्थित इस प्राचीन मंदिर में विराजी मां हरसिद्धि की ख्याति दूर दूर तक फैली है। मां के दर पर आने वाले मे श्रद्धालुं की हर मनोकामना पूरी होती है। यहां पर हर दिन अनेक श्रद्धालुओं का आना होता है लेकिन साल की दोनो नवरात्रि पर हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन कर प्रसाद, भेट चढ़ाते हैं तथा मां के दरबार में अनुष्ठान करते है।

श्रद्धालुओं का जनसैलाब तो नवरात्रि और सभी प्रमुख तीज त्यौहार पर उमड़ता है लकिन चौत्र माह की नवरात्रि पर यहां विशाल मेला लगता है जिसमें सागर जिला सहित पूरे मध्यप्रदेश और प्रदेश के बाहर तक के श्रद्धालु रानगिर आते हैं और मां के दरबार में मनौती मांगते है। कुछ श्रद्धालु जहां मनौती लेकर आते हैं वही कई श्रद्धालु मनौती पूरी होन पर मां के दरबार मे हाजिरी लगाते है। कहा जाता है कि सच्चे मन से मां हरसिद्धि के सामने जो भी कामना की जाती है वह पूरी हे जाती है और मां के भक्त इसी आशा और विश्वास से मां के दरबार में दौडे चले आते हैं और मां भी अपने भक्तो की मनोकामना पूरी करती हैं।

पुराणो में वर्णित है रानगिर की कथा

किवदंती के अनुसार देवी भगवती के 52 सिद्ध शक्ति पीठों में से एक शक्तिपीठ है सिद्ध क्षेत्र रानगिर है। पौराणिक कथा के अनुसार दक्ष प्रजापति के अपमान से दुखित हो सती ने योगबल से अपना शरीर त्याग दिया था भगवान शंकर ने सती के शव को लेकर विकराल तांडव किया तो सारे संसार में हाहाकार मच गया तब विष्णु के सुदर्शन चक्र ने सती के शव को कई अंगों वे बांट दिया। ये अंग जहां जहां भी गिरे वे सिद्ध क्षेत्र के नाम से जाने जाते हैं। कथानुसार सती की रान एवं दांत के अंश जहां  गिरे वह स्थान सिद्ध क्षेत्र रानगिर एवं गौरी दांत नाम से विख्यात हुये। अन्य कथानक में यह भी कहा जाता है कि इस क्षेत्र की पहाड़ी कंदराओं में रावण ने घोर तपस्या की थी इस कारण इसका नाम रावणगिरी हुआ और कालांतर में परिवर्तित होता हुआ सूक्ष्म नाम रानगिर पड़ा। वैसे इस सिद्ध क्षेत्र के संबंध में अनेकानेक किवदंतियां हैं। कहा जाता है कि उक्त स्थान पर भगवान राम के वनवास काल में चरण कमल पड़े थे जिससे इसका नाम रामगिर पड़ा एवं परिवर्तित होते-होते रानगिर हो गया।


इतिहास में दर्ज है रानगिर की कहानी

1732 मे सागर प्रदेश का रानगिर परगना मराठों की राजधानी था। जिसके शासक पंडित गोविंद राव थे। वर्तमान मंदिर पंडित गोविंदराव का निवास परकोटा था। 1760 मे पंडित गोविंद राव की मृत्यु के बाद यह स्थल खण्डहर मे बदल गया। इसी खण्डहर के बीच एक चबूतरा था कुछ सालों बाद इसी चबूतरे पर मां हरसिद्धि देवी जी की मूर्ति स्थापित की गई। बाद मे धीरे-धीरे श्रद्धालुओं ने इस खण्डहर को पुनजीर्वित कर विशाल मंदिर का रूप दिया। वर्तमान मंदिर का निर्माण करीब दो सौ साल पहले हुआ था।

पहाड़ों पर विराजीं रानगिर की हरसिद्धि माता, तीन रूपों में होते हैं भक्तों को दर्शन

रहली के रानगिर में विराजी मां हरसिद्धि तीन रूप में दर्शन देती हैं।  प्रातरू काल मे कन्या, दोपहर में युवा और सायंकाल प्रौढ़ रुप में माता के दर्शन होते है। जो सूर्य, चंद्र और अग्नि इन तीन शक्तियों के प्रकाशमय, तेजोमय तथा अमृतमय करने का संकेत है।

रानगिर में विराजित मां की लीला अपरंपार है। दिन मे तीन प्रहरों मे मां तीन रूप में दर्शन देती हैं। सूर्य की प्रथम किरणों के समय मां बाल रूप में दर्शन देती हैं तो  दोपहर बाद  युवा रूप में एवं शाम के  वृद्धा दर्शन देती हैं। परिवर्तित हेने वाले मां की छवि में श्रद्धालु अपने आस्था और श्रद्धा मां के चरणो मे समर्पित कर धन्य हो जाते हैं। मां महिमा अपरंपार हैं भक्त जो भी मनोकामना लेकर आते हैं मां उसे अवश्य ही पूर्ण करती हैं।मां की यह प्रतिमा अति प्राचीन है।  प्रतिमा के साथ छोटी मूर्ति भी बनी हुई है जो किसी सेवक के लिए इंगित करती है। हरसिद्धि का भावार्थ पार्वती देवी ही है। हर का अर्थ महादेव और सिद्धि का अर्थ प्राप्ति है।

 आधुनिक झूला पुल का हो रहा निर्माण

रानगिर सिद्ध क्षेत्र में पर्यटन एवं श्रृद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए आधुनिक झूला पुल का निर्माण कराया जा रहा है। यह पुल रहली और सुरखी को जोड़ेगा जिससे यहाँ अवागमन बढ़ेगा। रानगिर में शासन के द्वारा अनेक विकास कार्य किये जा रहे हैं जिसमें फोरलाईन से पक्की सड़क, मंदिर परिसर, सीसी रोड, देहार नदी पर नवीन पुल आदि प्रमुख निर्माण एवं जीर्णाेद्धार कार्य किये जा रहे हैं अपनी प्रसिद्धि एवं भक्तों के अटूट विश्वास के कारण रानगिर बुंदेलखंड का प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बन गया है।


माता के दरबार में पहुंचने के लिए

देहार नदी के पूर्व तट पर घने जंगलों एवं सुरम्य वादियों के बीच स्थित हरसिद्धि माता के दरबार में पहुंचने के लिए जिला मुख्यालय सागर से दो तरफा मार्ग है। सागर, नरसिंहपुर नेशनल हाइवे पर सुरखी के आगे मार्ग से बायीं दिशा में आठ किलोमीटर अंदर तथा दूसरा मार्ग सागर-रहली मार्ग पर पांच मील नामक स्थान से दस किलोमीटर दाहिनी दिशा में रानगिर स्थित है। मेले के दिनों में सागर, रहली, गौरझामर, देवरी से कई स्पेशल बस दिन-रात चलती हैं। दोनों ओर से आने-जाने के लिए पक्की सड़कें हैं। निजी वाहनों से भी लोग पहुंचते हैं।


मिनी मैहर के नाम से प्रसिद्ध है टिकीटोरिया : पहाड़ी की चोटी पर विराजी हैं जगदम्बा 

सागर जिले के रहली के नजदीक टिकीटोरिया पहाड़ी पर विराजी मां शेरावाली के दरबार को मिनी मैहर के नाम से जाना जाता है, यहां पर माता के दरबार में आने वाले भक्तों की मुरादें मां पूरी करती है। रहली जबलपुर रोड पर रहली से 5 किमी दूर स्थित टिकीटोरिया पहाड़ी पर विराजमान मां सिंहवाहिनी के इस मंदिर को मिनी मैहर के नाम से जाना जाता है।

टिकीटोरिया माता मंदिर का इतिहास

अज्ञात है मां सिंहवाहिनी के मंदिर निर्माण की कहानी पर इंतिहास एवं किवदंतियों के अनुसार टिकीटोरिया का मन्दिर मराठाकालीन है। पं गोपालराव और रानी लक्ष्मीबाई के द्वारा सन् 1732 से 1815 में मध्य निर्मित हुआ तब यहां पत्थर की मूर्ति स्थापित की गई थी। इस मन्दिर की भी प्राचीन मूर्ति अन्य मन्दिरों की प्राचीन मूर्तियों के भांति विदेशियों के द्वारा खण्डित कर दी गयी थी। जिससे वह मूर्ति नर्मदा नदी में विसर्जित करने के उपरान्त पुनः मां दुर्गा जी की मूर्ती सन् 1968 में ग्राम बरखेडा के अवस्थी परिवार श्रीमती द्रौपदी मातादीन अवस्थी के द्वारा स्थापित कराई गई। वर्तमान में टिकीटोरिया के मुख्य मंदिर में अष्टभुजाधारी मां सिंगवाहिनी की नयनाभिराम प्रतिमा है। लगभग 30 से 35 साल पहले यहां पहाड़ काटकर मिट्टी की सीढ़ियां बनायी गयी थीं फिर पत्थर रख दिये गये और जीर्णाेद्धार समिति का गठन किया गया। वर्तमान में जनसहयोग से मंदिर में ऊपर तक जाने के लिए 365 सीढ़ियां हैं। माता के भक्तों द्वारा दिये गए दान से यहां संगमरमर की सीढ़ियों का निर्माण किया गया हैैं। इसके अलावा यहां विभिन्न धार्मिक आयोेजन, विवाह आदि के लिए धर्मशालाएं भी हैं जो विभिन्न समाज समितियों द्वारा बनवायी गयी हैं।


मंदिर परिसर एक नजर में

टिकीटोरिया के मुख्य मंदिर के सामने ही ऊंचाई पर शंकर जी का मंदिर बना है तथा मंदिर के दाहिनी ओर से एक गुफा है जिसमें राम दरबार तथा पंचमुखी हनुमान जी की विशाल प्रतिमा है। अंनतेश्वर मंदिर है जो पूरा संगमरमर का बना हुआ है। मंदिर के पीछे यज्ञशाला और भैरव बाबा का मंदिर भी है।  मान्यता के अनुसार टिकीटोरिया में मां भवानी के दरबार में आकर मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है।



 प्रकृतिक सुन्दरता समेटे हुए है मंदिर परिसर


टिकीटोरिया का पहाड़ सागौन के वृक्षों से भरा हुआ है। मंदिर पहाड़ी के ऊपर होने के कारण यह पहाड़ सिद्ध क्षेत्र होने के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है, पूरी पहाड़ी सागौन, बबूल, पलास, नीम एवं अन्य छायादार एवं फलदार वृक्षों से आच्छादित है। टिकीटोरिया मन्दिर पहाडी के नीचे एक तालाब भी बना हुआ है जिसे लोग रामकुंड के नाम से जानते हैं।

मां भवानी के दरबार में पूरी होती है भक्तों की मनोकामनाएं


ऐेंसी मान्यता है कि टिकीटोरिया मंदिर में आने वाले भक्तों की सारी मनोकामनाएं माता पूरी करतीं हैं दरबार की इसी ख्याती के कारण माता के दरबार पर नवरात्रों पर मेला लगता है। मेले के अवसर पर अनेक लोग अपने परिवार के साथ आते हैं। लोगों मनोकामना पूरी होने के बाद वे मां भवानी के दरबार में उपस्थिति देते है। ऐसी मान्यता है कि मां शेरावाली के दरबार में संपत्ति ही नही संतान की भी प्राप्ति होती है। मां के दरबार में लोग रोते रोते आते है हंसते हंसते जाते है।

 बुंदेलखंड का पहला रोप वें स्वीकृत

दो दशक पहले यहां केवल पहाड़ी पर मां जगदंबा का मंदिर था और सीढ़ियाँ भी नही थी, मंदिर तक जाने के लिए भक्तों को काफी मशक्कत करनी पढती थी लेकिन अब काफी जीर्णाेद्धार हो गया हैं। तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भारत के प्रयासों से सिद्ध धाम टिकिटोरिया बुंदेलखंड का पहला रोप-वे लगने वाला है जिससे यहाँ आने वाले श्रद्धांलुओं को और भी सहूलियत होगी।

टिकीटोरिया माता मंदिर कैसे  पहुंचे

टिकीटोरिया मंदिर एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर सागर जिले की रहली तहसील में स्थित है। यह मंदिर जबलपुर सागर राजमार्ग में स्थित है। टिकीटोरिया मंदिर में पहुंचना बहुत ही आसान है, क्योंकि यह मंदिर जबलपुर और सागर हाईवे पर स्थित है। सागर अथवा जबलपुर से आप बड़ी ही आसानी से अपने निजी वाहन द्वारा अथवा सार्वजनिक यात्री बस इत्यादि के द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

चमकता वीनस और क्रिसेंट मून 5 अक्‍टूबर की शाम आकाश में बनायेंगे जोड़ी ▪️ सारिका घारू

चमकता वीनस और क्रिसेंट मून 5 अक्‍टूबर की शाम आकाश में बनायेंगे जोड़ी 

 ▪️ सारिका घारू



तीनबत्ती न्यूज : 04 अक्टूबर ,2024

नवरात्रि  पर 05 अक्टूबर की शाम दक्षिण - पश्चिमी आकाश में सूर्य के अस्‍त होने के तुरंत बाद हंसियाकार चंद्रमा और बिंदी के रूप में चमकता शुक्र जोड़ी सी बनाते दिखेंगे । बिना किसी टेलिस्‍कोप के खाली आंखो से ही दिखने जा रही इस घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त सारिका घारू ने बताया कि वीनस और मून आपस में सिमटे से 5 डिग्री से कम के अंतर पर होंगे ।  इस नजदीकियों को टेक्‍नीकल रूप से एपल्‍स कहा जाता है ।

सारिका ने बताया कि ये खगोलीय जोड़ी क्षितिज से लगभग 14 डिग्री उपर रहकर धीरे-धीरे नीचे आते जायेंगे । इस जोड़ी को सूर्यास्‍त के बाद 1 घंटे से कुछ अधिक समय तक देखा जा सकेगा । इस समय हंसियाकार चंद्रमा माईनस 9.9 के मैग्‍नीटयूड से चमक रहा होगा तो वीनस माईनस 4 मैग्‍नीटयूड से चमक रहा होगा ।

तो मत चूकिंये किसी खुले स्‍थान से इस मनोहर आकाशीय जोड़ी से साक्षात्‍कार करने के लिये । ध्‍यान रखिये ये सिंदूरी शाम को यह समीपता दिखेगी केवल सीमित समय तक ही ।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर की कैंटीन में युवती से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज सागर की कैंटीन में युवती से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा


तीनबत्ती न्यूज : 03 अक्टूबर ,2024

सागर : बुंदेलखंड मेडिकल कालेज की कैंटीन के बाथरूम में दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को अदालत ने दस  साल की सजा सुनाई है। प्रकरण की सुनवाई सत्र न्यायाधीश एमके शर्मा की कोर्ट में हुई। न्यायालय ने मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी जितेंद्र पिता बाबूलाल पाल को 10 वर्ष के सश्रम कारावास और छह हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

 यह भी पढ़ेट्रैप के दो मामलों में रिश्वत लेते पकड़े गए सब इंजीनियर एवं पटवारी :लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा था रिश्वत लेते

मामले में पैरवी कर रहे लोक अभियोजक रामअवतार तिवारी ने बताया कि घटना के एक माह पूर्व पीड़िता का भाई बीएमसी सागर में इलाज के लिए भर्ती हुआ था। उस समय आरोपी जितेन्द्र पिता बाबूलाल पाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम बदौआ बीएमसी में खाना बांटने आता था। जिस कारण पीड़िता की आरोपी से जान-पहचान हो गई थी। उनकी मोबाइल से बातचीत होने लगी थी। 11 जनवरी 2022 की सुबह पीड़िता अपने घर से बिना बताए आरोपी से मिलने मेडिकल कालेज गई थी। 


यह भी पढ़े पूर्व मंत्री गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दुष्कृत्य पीड़ित के परिजनों से भेंट की : सख्त कार्यवाई के दिए निर्देश : आरोपी का पिता होगा भाजपा से निष्कासित ▪️ नदी में नहाने गई नाबालिग से दो लड़कों ने किया दुष्कर्म, आरोपी भी नाबालिग

तब आरोपी ने उसे रात में मिलने के लिए बुलाया था। रात के समय पीड़िता के वहां पहुंचने पर आरोपी ने कैंटीन के दरवाजे बंद कर लिए और रात करीब 11 बजे उसे बाथरूम ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ जबरन गलत काम किया। पीड़िता चिल्लाई। लेकिन वहां पर कोई नहीं था। आरोपी ने रात में उसे वहीं पर बंद रखा और दूसरे दिन सुबह 7 बजे बाहर छोड़ दिया और घर जाने के लिए कहा।

यह भी पढ़े सागर किले की दीवार से सटाकर मकान बनाने वाले 23 लोगो को नोटिस दिए नगर निगम ने

पीड़िता ने घर पहुंचकर अपनी मां को घटना के बारे में बताया और मां के साथ थाना गोपालगंज पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र पाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच पूरी होने पर कोर्ट में चालान पेश किया। कोर्ट ने मामले में सुनवाई शुरू की। सुनवाई के दौरान लोक अभियोजक ने मामले से जुड़े साक्ष्य और दस्तावेज कोर्ट में पेश किए। साक्षियों की गवाही कराई। न्यायालय ने मामले में सुनवाई करते हुए डीएनए रिपोर्ट समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी पाया और सजा सुनाई है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

सागर किले की दीवार से सटाकर मकान बनाने वाले 23 लोगो को नोटिस दिए नगर निगम ने

सागर किले की दीवार से सटाकर मकान बनाने वाले 23 लोगो को नोटिस दिए नगर निगम ने

                  फोटो : देनिक भास्कर

तीनबत्ती न्यूज : 03 अक्टूबर, 2024

सागर:  सागर शहर के एतिहासिक किले की दीवार से सटाकर भवन निर्माण किए जाने के मामले में नगर निगम सागर ने 23 लोगो को नोटिस जारी किए है। लोगो ने बिना अनुमति के अतिक्रमण करते हुए भवन बना लिए।  कुछ दिन पहले निगमायुक्त राजकुमार खत्री और विधायक शैलेंद्र जैन ने इस क्षेत्र का निरीक्षण भी किया था। पिछले दिनों दतिया में किले की दीवार गिरने से 7 लोगो की मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़े ...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....

सात दिन में हटाए अतिक्रमण 

नगर निगम द्वारा परकोटा एवं चकराघाट स्थित किले की दीवार से लगकर बिना अनुमति के अवैघानिक रूप से अतिक्रमण कर भवन निर्माण करने पर नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार संबंधित 23 व्यक्तियों को नोटिस देने की कार्यवाही की गई है। उपायुक्त द्वारा दिये गये नोटिस में लेख किया गया है कि क्षेत्रीय उपयंत्रियों द्वारा किये गये स्थल निरीक्षण अनुसार परकोटा एवं चकराघाट वार्ड में स्थित प्राचीन किले की दीवार पुलिस ट्रेनिंग कालेज मुख्य गेट से लेकर सिटी कोतवाली के पीछे तक आपके द्वारा नगर पालिक निगम की बिना अनुमति के भवन निर्माण किया गया है साथ ही किले की दीवार से लगकर किये गये निर्माण पर किले की दीवार जर्जर होे जाने से अचानक कभी भी गिर जाने से उक्त भवन में निवासरत व्यक्ति की दुघर्टना घटित होने से जनधन होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ेपूर्व मंत्री गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दुष्कृत्य पीड़ित के परिजनों से भेंट की : सख्त कार्यवाई के दिए निर्देश : आरोपी का पिता होगा भाजपा से निष्कासित ▪️ नदी में नहाने गई नाबालिग से दो लड़कों ने किया दुष्कर्म, आरोपी भी नाबालिग

अतः स्वामित्व संबंधी दस्तावेज एवं मानचित्र नगर पालिक निगम कार्यालय में परीक्षण हेतु 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत करें तथा दुघर्टना की संभावना को देखते हुये किले की दीवार से लगकर किये गये निर्माण को 7 दिवस में हटा लेंवे अन्यथा संबंधित के विरूद्व नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाकर उक्त निर्मित भवन के भाग को नगर पालिक निगम द्वारा हटा दिया जावेगा। जिसमें होने वाला व्यय संबधित से वसूल किया जावेगा।  

यह भी पढ़ेसीनियर बालक छात्रावास में लगा मिला ताला : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने छात्रावास की जानी हकीकत

इनको जारी किए नोटिस

नगर निगम द्वारा इन 23 व्यक्तियों को नोटिस दिये गये है। जिसमें श्रीमति राजकुमारी पति रविशंकर केशरवानी, श्री हरदास बल्द जगन्नाथप्रसाद दुबे, राजेन्द्र, अनिल, अरूण, अखिलेश बल्द श्री कैलाश चंद जैन, जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी जामा शापिंग काम्पलेक्स तीनबत्ती, जमनाप्रसाद बल्द मूलचंद चौधरी, श्री शैलेन्द्र गुप्ता, श्री कृष्णकुमार सोनी बल्द श्री सतीश सोनी, श्री हीरेश सोनी बल्द श्री सतीश सोनी, श्री रोहित सोनी बल्द श्री सुशील सोनी, गुफरान बल्द अनवर खान, मोहम्मद मुबीन बल्द मोह. मुबारक, रोहित बाल्मीकि बल्द स्व. आनंद बाल्मीकि, बलबीरसिंह राजपूत बल्द गोविंदसिंह राजपूत, अभि नगाईज, राकेश जैन, अंकित जैन बल्द श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, अमित कुमार ददरया बल्द श्री नर्मदाप्रसाद ददरया, शब्बीर बल्द मोहसिन हुसैन, महेन्द्र कुमार सोनी बल्द मूलचंद सोनी, भोले चौरसिया बल्द श्री शालिकराम चौरसिया, अध्यक्ष श्री देवराम लाला मंदिर, अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज, श्रीमति रेखाबाई पत्नि स्व0मूलचंद बड़ोन्या, श्रीमति प्रीति वैसाखिया बल्द श्री राजेश वैसाखिया एवं श्री अभय गंगेले बल्द योगेश गंगेले आदि है। इसके साथ ही नगर निगम के संबंधित उपयंत्रियों द्वारा अन्य व्यक्तियों द्वारा किये गये अतिक्रमण का निरीक्षण कर उन्हें भी नोटिस देने की कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ेSagar : बीजेपी विधायक ने जंगल पहुंचकर तालाब का किया निरीक्षण : जताई नाराजगी



पहले थी किले से मकानों की दूरी

1861 में बंदोबस्त के मुताबिक मकानों का निर्माण हुआ था, जिसमें किले की दीवार और मकानों के बीच पर्याप्त दूरी थी। 1990-91 में निगम के तत्कालीन प्रशासक मनोज श्रीवास्तव ने इस मार्ग का सर्वे कराया था। इस मार्ग को खोलने का प्रस्ताव भी उन्होंने बनाया, अतिक्रमण चिन्हित किए लेकिन उनका तबादला हो गया।

2003 में तत्कालीन कलेक्टर शिवशेखर शुक्ला के निर्देश पर कुछ अतिक्रमण हटाए गए लेकिन फिर स्थिति जस की तस हो गई। यहां रहने वाले डॉ. सुभाष सिंघई बताते हैं, इस बारिश में किले की दीवार का पानी नींव और दीवारों से घरों में आया।


यह भी पढ़ेBribe News : GST कार्यालय की दो महिला अधिकारियों को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा : जीएसटी नंबर देने के नाम पर ली रिश्वत

इतिहासकार डॉ. रजनीश जैन के मुताबिक  किला 1660 का बना है। पहले किले की दीवार के बाजू से सड़क थी। इसकी पुरानी तस्वीर में सब साफ दिखता है। लाल दुकान के बाजू से कोतवाली तक बैलगाड़ी, तांगा आया-जाया करते थे। इसी मार्ग में मीना बाजार भी था। मैंने स्वयं भी यह गली देखी है। कई जगह लोगों ने पिलर भी दीवार के अंदर तक कर लिए हैं, ऐसे में पानी जाएगा तो किले की दीवार कमजोर होकर ढह सकती है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

ग्रामीण परिवहन सेवा शीघ्र प्रारंभ होगी : स्कूलों में जाने होगी सुविधा: स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ▪️अगले सत्र से प्रारंभ होगी जलंधर में हायर सेकेंडरी स्कूल

ग्रामीण परिवहन सेवा शीघ्र प्रारंभ होगी : स्कूलों में जाने होगी सुविधा: स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह


▪️अगले सत्र से प्रारंभ होगी जलंधर में हायर सेकेंडरी स्कूल


तीनबत्ती न्यूज :  3 अक्टूबर 2024

सागर: शिक्षक के दायित्व का निर्वहन करना कठिन चुनौती है एवं बगैर अनुशासन के कोई भी व्यक्ति तरक्की नहीं कर सकता, शीघ्र ही मध्यप्रदेश में ग्रामीण परिवहन सेवा प्रारंभ होगी  इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र में स्कूली में आने जाने में सुविधा होगी।
 शासकीय श्री रामचंद्र सिंह ठाकुर शासकीय हाई स्कूल में अंगले साल होगी हायर सेकेंडरी की पढ़ाई। उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जालंधर ग्राम में स्कूल उन्नयन कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर  पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद माया नारोलिया,  विधायक शैलेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण वीर सिंह ठाकुर मंचासीन रहे।


स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक का दायित्व निभाना एक बड़ी चुनौती होती है। पहले शिक्षक के सामने परिजन कहते थे कि मेरा बच्चा आपके हवाले है आपको जैसे भी शिक्षा देनी हो आप दें अब परिस्थितियां बदल गई हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीण परिवहन सेवा शीघ्र ही शुरू करेगी। क्योंकि जब गांव शहर से जुड़ता है तो समृद्धि आती है और गांव का विकास न होता है।
मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि बगैर अनुशासन के कोई भी व्यक्ति तरक्की नहीं कर सकता इसलिए हम सबको अनुशासन में रहकर आंगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने माता-पिता एवं शिक्षक की बात मानी वह अवश्य ही प्रगति करता है।

Bribe News : GST कार्यालय की दो महिला अधिकारियों को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा : जीएसटी नंबर देने के नाम पर ली रिश्वत

 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा नई शिक्षा नीति पर जो कार्य किया जा रहा है उसके माध्यम से सभी बच्चे आंगे बढ़ेंगे।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब मेरे पिताजी बाल्यावस्था में थे तब मेरी दादी का निधन हो गया उनकी स्मृति में कुछ नहीं था किंतु पिताजी हमेशा कहते थे की उन्हें कुछ ऐसा कहना है जिससे दादी की स्मृति सदा-सदा के लिए बनी रहे। तब हम सबने मिलकर नरसिंहपुर में राव रुक्मिणी देवी विद्यालय खोला जिसमें से वर्तमान में आईआईटी, डॉक्टर, इंजीनियर सहित अन्य अच्छे से अच्छे पदों पर छात्राएं निकल रहे हैं और आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों से ज्यादा सरकार शिक्षकों की चिंता कर रही है। शिक्षक यदि अपने कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाह रहेगा तो वह पीढ़ियों का नाश करेगा इसलिए सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों को सही ढंग से निर्वहन करें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जलंधर से हमारा भावनात्मक संबंध है। मेरी दादी जलंधर की थी आज मुझे जलंधर आकर ऐसी अनुभूति हो रही है जैसे मैं अपने परिवार से मिल रहा हूं।

यह भी पढ़े Sagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि सद्चरित्रता, अनुशासन, दूरदर्शिता, ईमानदारी समयबद्धता सीखना है तो मंत्री श्री सिंह से सीखें। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सिंह राजनीति के अजेय योद्धा हैं और रहेंगे।


विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीति की आदर्श एवं मर्यादा किसी से सीखना है तो वह स्कूल शिक्षा मंत्री से सीखे श्री सिंह बहुत विनम्र स्वभाव के व्यक्तित्व हैं और अच्छी एवं साफ-सुथरी राजनीति के विशेषज्ञ हैं।
विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री जैसा व्यवहार यदि सभी का हो जाए तो समाज में रामराज्य आ जायेगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपनी जड़ों को नहीं भूलता वह अवश्य ही आगे बढ़ता है। उन्होंने अधिवक्ता श्री कृष्ण वीर सिंह के संबंध में कहा कि वह जड़ों को अच्छी तरह से जानते हैं और आंगे बढ़ रहे हैं



जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मैं जलंधर का एक सेवक हूं यहां चौमुखी विकास के लिए मैं और मेरा परिवार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि जलंधर से राहतगढ़ चौकी तक 20 करोड़ रुपए की लागत से पहुंच मार्ग बनेगा एवं ज्वाला देवी माता मंदिर के पास 50 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन बनेगा एवं 50 लाख रुपए की लागत से सीमेंट रोड बनाया जाएगा।

वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण वीर सिंह ठाकुर ने कहा की आज पूरा गांव एवं क्षेत्र की बेटियों एवं  बेटों को शिक्षा के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा और इसी स्कूल में कक्षा 12वीं तक पढ़ाई आसानी से कर सकेगी।
इस अवसर पर जाट समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोरा ने कहा कि भी मध्यप्रदेश सरकार विकास की सरकार है एवं लगातार विकास कर रही है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन ने किया एवं आभार माना।

ये हुए शामिल

इस अवसर पर  सुरेश ठाकुर, सुरेंद्र सिंह,  अर्पित सिंह, सरपंच श्रीमती पूजा चढार,  पप्पू फुसकेले, अरविंद sin राजपूत टिंकू राजा, अनिल पीपरा, एसडीएम अशोक सेन, संचालक मनीष वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी  गिरीश मिश्रा, डॉ. आशुतोष गोस्वामी, संस्था के प्राचार्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद थे।

ग्राम जेरई में हाई सेकेंडरी स्कूल की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को सोपा ज्ञापन

 
स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह गुरुवार को ग्राम जेरई पहुंचे ।जहां जेरई कृषि फार्म पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत तथा ग्राम वासियों  ने मंत्री उदय प्रताप सिंह का जोरदार स्वागत किया ।इस अवसर पर गुलाब सिंह राजपूत ने  स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि ग्राम जेरई में हाई स्कूल है आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए हाई सेकेंडरी स्कूल की व्यवस्था की जाए। दसवीं कक्षा   के बाद बच्चों को आगे की शिक्षा के लिए 7 से 8 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। ग्राम जेरई में हाई स्कूल का उन्नयन किया जाए । 



मंत्री सिंह  ने गुलाब सिंह राजपूत तथा ग्रामीण जनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप सभी की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत डॉ सुखदेव मिश्रा,रामेश्वर नामदेव सहित राम सिंह यादव, दिनेश शुक्ला, भान सिंह, चंद्रभान यादव, राम सिंह यादव ग्राम वासी उपस्थित रहे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

पूर्व मंत्री गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दुष्कृत्य पीड़ित के परिजनों से भेंट की : सख्त कार्यवाई के दिए निर्देश : आरोपी का पिता होगा भाजपा से निष्कासित ▪️ नदी में नहाने गई नाबालिग से दो लड़कों ने किया दुष्कर्म, आरोपी भी नाबालिग

पूर्व मंत्री गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दुष्कृत्य पीड़ित के परिजनों से भेंट की : सख्त कार्यवाई के दिए निर्देश : आरोपी का पिता होगा भाजपा से निष्कासित 

▪️ नदी में नहाने गई नाबालिग से दो लड़कों ने किया दुष्कर्म, आरोपी भी नाबालिग 


तीनबत्ती न्यूज : 03 अक्टूबर ,2024

खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने विगत दिनों खुरई तहसील के एक ग्राम में दुष्कृत्य पीड़ित बेटी के परिजनों व ग्रामवासियों से भेंट की। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने घटना की जानकारी ली, और संबंधित पुलस अधिकारियों से बात कर प्रकरण के आरोपियों व उनके सहयोगियों पर अभी तक हुई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की। रविवार को इस क्षेत्र की लड़की नहाने नदी पर गई थी। जब नाबालिग पकड़े बदल रही थी उस समय दो लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस घटना को लेकर गांव के लोगो ने सख्त कार्यवाई के लिए चक्काजाम प्रदर्शन भी किया था। बताया जाता है कि आरोपियों के परिजनों ने मामले को दबाने की कोशिश भी की थी और गांव वालो को दबाने का प्रयास किया था।


फास्ट ट्रेक कोर्ट पर चलेगा मामला

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने परिजनों व ग्रामवासियों से चर्चा करने के पश्चात आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री सिंह ने ग्रामवासियों को बताया कि  इस प्रकरण का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा ताकि दोषियों को जल्द से जल्द दंड मिल सके। उन्होंने पीड़ित परिवार को एक लाख की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की।


स्कूल भवन बदलने के निर्देश

ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम का नया स्कूल भवन गांव से 4 किमी दूर जंगल में बनाया गया है जिसमें ग्राम की बच्चियों को पढ़ने भेजने में असुरक्षा है। ग्राम वासियों की मांग पर पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि कल से ही गांव के पुराने स्कूल में शिक्षा व्यवस्था संचालित की जाए ताकि बेटियां सुरक्षित रूप से अध्ययन कर सकें।  


बीजेपी से निष्कासित होगा आरोपी का पिता

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस प्रकरण में आरोपियों की मदद करने वाले आदतन अपराधी तत्वों के आपराधिक रिकार्ड के आधार पर जिला बदर की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत पर प्रकरण में आरोपी के परिजन पार्षद पति महेश विश्वकर्मा को भाजपा से निष्कासित करने के लिए खुरई भाजपा मंडल अध्यक्ष व जिला भाजपा अध्यक्ष से चर्चा कर कार्रवाई करने को कहा। ग्रामवासियों के सुझाव पर पीड़ित के पिता को गांव में ही रोजगार की व्यवस्था के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। श्री सिंह ने एसडीओपी श्री सचिन परते से इस घटना में त्वरित कठोर कार्रवाई करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए।


यह था मामला
Share:

Archive