Bribe News : GST कार्यालय की दो महिला अधिकारियों को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा : जीएसटी नंबर देने के नाम पर ली रिश्वत

Bribe News :  GST कार्यालय की दो महिला अधिकारियों को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा : जीएसटी नंबर देने के नाम पर ली रिश्वत


LokayuktaRaid ! lokayukta

Bribe News 

तीनबत्ती न्यूज: 03 अक्टूबर ,2024

उज्जैन : उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने वाणिज्यकर विभाग जीएसटी कार्यालय पर छापा मारकर जीएसटी की राज्य कर निरीक्षक और सहायक ग्रेड 3 की महिला कर्मचारी को  3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। दोनों  महिलाओ ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर रिश्वत मांग रही थीं।

यह भी पढ़े ट्रैप के दो मामलों में रिश्वत लेते पकड़े गए सब इंजीनियर एवं पटवारी :लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा था रिश्वत लेते

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तलान और डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि तीन दिन पहले महावीर बाग निवासी दीपसिंह की फर्म श्री राधा कांट्रेक्टर का जीएसटी नंबर के लिए आवेदन किया था। उसने शिकायत ने बताया कि जीएसटी के रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे जीएसटी कार्यालय में रिश्वत मांगी जा रही है। लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा द्वारा पहले इस शिकायत की पुष्टि करवाई गई, जिसमें शिकायत सही पाई गई। गुरुवार सुबह लोकायुक्त की टीम जीएसटी कार्यालय भरतपुरी पहुंची। इस दौरान  जीएसटी की  राज्य कर निरीक्षक विजय भिलाला और किरण जोशी सहायक ग्रेड 3 को  3500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। 

यह भी पढ़ेSagar : बीजेपी विधायक ने जंगल पहुंचकर तालाब का किया निरीक्षण : जताई नाराजगी

नवरात्री के पहले ही दिन कार्रवाई में दो महिला अधिकारियों को पकड़ने के लिए  लोकायुक्त की महिला अधिकारी जिसमें सुनीता चौधरी, रेखा राजपूत, अंजलि पुरानिया सहित दो आरक्षक महिला कर्मी भी पुलिस लाइन से कार्रवाई में शामिल रही।पुलिस दोनों महिला अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सीनियर बालक छात्रावास में लगा मिला ताला : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने छात्रावास की जानी हकीकत

सीनियर बालक छात्रावास में लगा मिला ताला : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने छात्रावास की जानी हकीकत


तीनबत्ती न्यूज : 02 अक्टूबर ,2024

सगर :  नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद कर्रापुर स्थित शास.अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास की पोल उस समय खुल गई जब छात्रावास की जमीनी हकीकत जानने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कर्रापुर छात्रावास पहुंचकर छात्रावास की हकीकत जानी। जहां मौके पर छात्रावास के मुख्य गेट पर अंदर से ताला डला मिला तथा छात्रावास के अधीक्षक निवास और चौकीदार निवास पर भी ताला डला हुआ था इसके साथ-साथ छात्रावास की क्षमता 50 सीटर होने के बावजूद भी छात्रों का कोई नाम निशान नहीं मिला ।

यह भी पढ़ेSagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

एसडीएम से फोन पर की चर्चा


जिससे छात्रावास के संचालन में बरती जा रहीं अनियमिताओं और छात्रों के नाम पर लाखों रुपये की राशि निकालकर किया जा रहे भ्रष्टाचार की पोल खुल गई। जिस पर मौके से ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने एस. डी.एम सागर को कर्रापुर स्थित शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास में व्याप्त अनियमित्तताओं व छात्रावास के साथ साथ छात्रावास अधीक्षक व चौकीदार के निवास में भी ताला डला होने व छात्रावास में एक भी छात्र ना होने की जानकारी से अवगत कराया। 

यह भी पढ़ेSagar : बीजेपी विधायक ने जंगल पहुंचकर तालाब का किया निरीक्षण : जताई नाराजगी

उन्होंने छात्रावास में बरती जा रही है अनियमित्ताओं व छात्रों के नाम पर निकाली जा रहे हैं लाखों रुपये के भ्रष्टाचार की जांच के साथ-साथ छात्रावास में दाखिल किए गए छात्रों का उच्च स्तरीय सत्यापन किया जाकर दोषियों पर प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने की बात कही।इस दौरान श्री चौधरी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,पुष्पेन्द्र सिंह, अशरफ खान,मोहन अहिरवार , सरफराज  पठान आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar : बीजेपी विधायक ने जंगल पहुंचकर तालाब का किया निरीक्षण : जताई नाराजगी

Sagar : बीजेपी विधायक ने जंगल पहुंचकर तालाब का किया निरीक्षण : जताई नाराजगी


तीनबत्ती न्यूज : 02 अक्टूबर ,2024

सागर । सागर जिले के बण्डा विधानसभा एवं नरयावली विधानसभा क्षेत्र के बीचो बीच बने गिदवानी वीट में बनाया गया । तालाब का निरीक्षण करने बण्डा विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो पानी रोकने के लिए बनाया गया तालाब के बीच का हिस्सा वेस्टबेयर बह गया था।  इसको लेकर विधायक वीरेंद्र सिंह ने नाराजगी जताई और कार्यवाई कराने की बात कही ।

यह भी पढ़ेट्रैप के दो मामलों में रिश्वत लेते पकड़े गए सब इंजीनियर एवं पटवारी :लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा था रिश्वत लेते

20 लाख की लागत से बना है तालाब : बारिश में बहा

दरअसल यह तालाब उत्तर वन मंडल के गिदवानी वीट के जंगल में करीब 20 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था। वन विभाग के द्वारा मई 2023 में निर्माण कार्य कराया था जो दूसरी वारिस में ही बह गया। इस तालाब को बने लगभग 1.5 वर्ष ही हुआ है । चूंकि तालाब वन क्षेत्र के अंदर था इसीलिए कोई जन क्षति नहीं हुई। वन विभाग के रेंजर से लेकर डीएफओ तक के अधिकारी कई बार मौके पर जाकर निरीक्षण किया तब तो बढिया स्थिति में था।


यह भी पढ़े : Sagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

एमएलए ने जताई नाराजगी

विधायक वीरेन्द्र सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए सबंधित बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने एवं लापरवाही करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की बात कहीं। उन्होंने कहा सरकार की राशि का दुरुपयोग नही होने देगे।वन परिक्षेत्र अधिकारी शुभम् जैन ने बताया अतिवृष्टि के चलते यह तालाब के किराने का हिस्सा डैमेज हो। वर्ष 2023 में जो भी स्ट्रक्चर बनाए गए थे सभी दूसरी बारिश में सुरक्षित है व गुणवत्ता पूर्वक है केवल एक स्ट्रक्चर में अत्यधिक भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ जिसकी मरम्मत जल्द से जल्द कर ली जाएगी l 

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

पीएम मोदी पर लिखी किताब पर संगोष्ठी आयोजित : स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने किया संबोधित

पीएम मोदी पर लिखी किताब पर संगोष्ठी आयोजित : स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने किया संबोधित

तीनबत्ती न्यूज: 01 अक्टूबर,2024

सागर: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की विरासत बहुआयामी है, जो दृष्टिवादी नीतियों को एक मजबूत सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी कथानक के साथ मिलाती है। उनके दृष्टिवादी दृष्टिकोण से लेकर उनकी अडिग राष्ट्रवादी अपील तक. प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को विश्वास, अनुशासन और घरेलू और वैश्विक कथाओं को आकार देने की क्षमता के रूप में चित्रित किया गया है। उन्हें  लोग एक ऐसे नेता के रूप में देखते हैं जिन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर लाने, उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, और राष्ट्रीय गर्व को पूर्नजीवित करने में मदद की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विरासत एक ऐसे नेता की होगी जिसने भारतीय राजनीति के परिदृश्य को बदल दिया, आधुनिकता को परंपरा के साथ मिलाया, और भारत के भविष्य पर अमिट छाप छोड़ी है ।यह बात स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत धर्मश्री स्थित संभागीय कार्यालय में आर.बाला सुब्रमण्यम ( R. Balasubramaniam)  द्वारा लिखित " पावर विथिन द लीडरशिप लेगेसी आॅफ नरेन्द्र मोदी " (Power Within: The Leadership Legacy of Narendra Modi ) पर आधारित संगोष्ठी को संबोधित करते हुये कही।

यह भी पढ़ेSagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

________________

Video: स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने योगाचार्य श्री विष्णु आर्य का संगोष्ठी में शाल श्री फल सेस्वागत किया और योग से जुड़े विषय पर चर्चा भी की।

_____________

उन्होंने कहा यह पुस्तक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक है जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की एक नेता के रूप में यात्रा और भारत व दुनिया पर उनके प्रभाव की गहन पड़ताल है यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व शैली शासन और 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके द्वारा आकार दिये गये सामाजिक राजनैतिक परिदृश्य के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालती है। साथ ही उन्होंने मान. प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व निर्णायक शासन, राष्ट्र राजनैतिक प्रभुत्व वैश्विक कूटनीतिक सहभागिता समावेशी विकास और कल्याणकारी योजनायें व्यक्तिगत अखण्डता और अनुशासन सहित अन्य प्रमुख पुस्तक मंे लिखित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुये जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर देश की जनता को अटूट विश्वास है 2014 के बाद देश में ऐसे कई क्रांतिकारी निर्णय हुये जिससे भारत ने दुनिया में एक नई पहचान बनायी है। हमने 2014 के पूर्व जो-जो वादे मेनिफेस्टो के माध्यम से जनता से किये थे उन्हें अक्षरशः हमने पूर्ण किया है। 

यह भी पढ़े...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....


संगोष्ठी का संचालन बुद्धजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी एवं आभार महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संध्या भार्गव ने व्यक्त किया। जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह का भाजपा कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया। संगोष्ठी के उपरांत मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनसे संवाद किया।

यह भी पढ़ेSagar : पढ़ाने की बजाए दूसरे कार्यों में संलग्न शिक्षको को निलंबित कर बर्खास्त करे : कलेक्टर ▪️ शिक्षको का कराएं प्रशिक्षण, दें शासकीय आचरण की जानकारी



ये हुए शामिल

संगोष्ठी में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा ंिसंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष केशरवानी, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु आर्य, डाॅ. प्रदीप पाठक, रामकुमार साहू, हरिओम केशरवानी, डाॅ. वीरेन्द्र पाठक सहित वरिष्ठ अधिवक्तागण, शिक्षाविद, नगर के प्रबंुद्धजन, पार्षदगण, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री ने की मंत्री श्री राजपूत से सौजन्य भेंट



परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह से खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने मंत्री राजपूत एवं उनके परिजनों से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री उदय प्रताप सिंह का स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर,  डॉ वीरेंद्र पाठक, आदि उपस्थित रहे।



___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

ट्रैप के दो मामलों में रिश्वत लेते पकड़े गए सब इंजीनियर एवं पटवारी :लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा था रिश्वत लेते

ट्रैप के दो मामलों में रिश्वत लेते पकड़े गए सब इंजीनियर एवं पटवारी :लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा था रिश्वत लेते 



तीनबत्ती न्यूज : 01अक्टूबर,2024

सागर: लोकायुक्त पुलिस सागर संभाग सागर द्वारा छतरपुर और दमोह जिले में रिश्वत लेते पकड़े गए अलग अलग मामलो में  विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ने एक ही दिन में  आरोपियों को सजा सुनाई है। इसको लेकर पुलिस महानिदेशक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन द्वारा सागर जी टीम की सराहना की है। 

60 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया था सब इंजीनियर 

विशेष न्यायाधीश दमोह श्री संतोष गुप्ता ने हटा नगरपालिका के सब इंजीनियर को चार साल की सजा और दो हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। 

यह भी पढ़ेSagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

यह था मामला

दमोह के हटा के चंडी वार्ड निवासे  राजेन्द्र कुमार असाटी निवासी  द्वारा नगर पालिका हटा के अंतर्गत "मंगल भवन हाल" का मरम्मत कार्य किया था । जिसके लगभग 13 लाख रूपये के बिल जुबैर कुरैशी तत्कालीन सब इंजीनियर, नगर पालिका हटा जिला दमोह द्वारा आहरित नही किये जा रहे थे एवं उसे परेशान किया जा रहा था। कुरैशी द्वारा आवेदक का कार्य करने के लिए 60 हजार रू. रिश्वत की मांग कर  रहा था। आवेदक रमेश असाटी द्वारा दिनांक 15.04.2019 को आरोपी के विरूद्ध लोकायुक्त पुलिस कार्यालय सागर में शिकायत की थी। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त के द्वारा सभी इकाईयो को स्टैंडिंग निर्देश दिए गए थे कि किसी भी आवेदक या पीड़ित की शिकायत पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही की जावे।  राजेन्द्र कुमार असाटी की लिखित शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 18 अप्रैल 2019 को लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरोपी जुबैर कुरैशी को आवेदक से 60 हजार रू. की रिश्वत लेते पकडा था। तत्पश्चात प्रकरण मे गहन विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय दमोह मे प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ेSagar : पढ़ाने की बजाए दूसरे कार्यों में संलग्न शिक्षको को निलंबित कर बर्खास्त करे : कलेक्टर ▪️ शिक्षको का कराएं प्रशिक्षण, दें शासकीय आचरण की जानकारी

प्रकरण के विचारण के दौरान पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में विवेचक द्वारा प्रकरण का नियमित फॉलोअप किया गया एवं अभियोजन अधिकारी से लगातार संपर्क बनाये रखा गया जिसके फलस्वरूप माननीय विशेष न्यायालय दमोह श्री संतोष गुप्ता द्वारा  30 सितम्बर 2024 को दिए गए निर्णय में आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7,13 (1) बी, 13 (2) पीसी एक्ट में 04 वर्ष का कारावास एवं 2000/- रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक अनंत सिह ठाकुर द्वारा की गई तथा विवेचना निरीक्षक बी.एम.द्विवेदी द्वारा की गई ।

पटवारी को पकड़ा 3 हजार की रिश्वत लेते

विशेष न्यायाधीश छतरपुर श्री अरविंद कुमार जैन ने 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपी को चार साल की सजा और 15 सौ रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। 

यह भी पढ़े...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....

यह था मामला

आवेदक भरत लोधी निवासी ग्राम पापटा, थाना मातगुवां, जिला छतरपुर के पिता श्री भानचंद्र लोधी द्वारा सरकारी जमीन पर कृषि कार्य किया जाता था ।उक्त जमीन का वैध पटटा दिलवाने एवं जुर्माना भरवाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी। आरोपी दीपक अवस्थी, तत्कालीन पटवारी ग्राम खेरौ, तहसील व जिला छतरपुर द्वारा लगातार आवेदक के पिता को परेशान किया जा रहा था, जब आवेदक आरोपी से मिला तो उसके द्वारा उक्त कार्यवाही करने के लिए 10,000/-रू. की मांग की गई थी ।

आरोपी के द्वारा रिश्वत की मांग करने पर आवेदक द्वारा  06 जुलाई .2017 को लोकायुक्त पुलिस कार्यालय सागर मे इस संबंध मे लिखित शिकायत की थी। आवेदक द्वारा की गई शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा गंभीरता से कार्यवाही करते हुए दिनांक 10 जुलाई 2017 को ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरोपी को आवेदक से 3000/- रू. की रिश्वत लेते पकडा था। तत्पश्चात प्रकरण मे गहन विवेचना के उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय छतरपुर मे प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ेMP: गरबा पंडाल में गो मूत्र पिलाकर ही लोगो की एंट्री हो : BJP जिलाध्यक्ष की गरबा संचालकों को सलाह

प्रकरण के विचारण के दौरान पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के मार्गदर्शन मे विवेचक द्वारा प्रकरण का नियमित फॉलोअप किया गया एवं अभियोजन अधिकारी से लगातार संपर्क बनाये रखा गया जिसके फलस्वरूप माननीय विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण छतरपुर द्वारा  30 सितम्बर 2024 के दिए गए निर्णय मे आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7 पीसी एक्ट में 04 वर्ष के कारावास एवं 1500/-रू. के अर्थदण्ड तथा धारा 13 (1) बी, 13 (2) पीसी एक्ट में 04 वर्ष के कारावास एवं 1500/- रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

एक दिन में दो आरोपियों को  मिली सजा

एक ही दिवस मे दो प्रकरणों में सजा होने के इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद द्वारा लोकायुक्त सागर की टीम एवं अभियोजन अधिकारी को बधाई देते हुए आगे भी मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

APTICON-2024: डा गौर विश्वविद्यालय की प्रो अस्मिता गजभिये पाटिल को फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान में अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए एपीटीआई पुरस्कार से सम्मानित

APTICON-2024: डा गौर विश्वविद्यालय की प्रो अस्मिता गजभिये पाटिल को फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान में अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए एपीटीआई पुरस्कार से सम्मानित


तीनबत्ती न्यूज : 01 अक्टूबर ,2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की प्रोफेसर अस्मिता गजभिये-पाटिल, डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को उत्कल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर (उड़ीसा) (Utkal University, Vani Vihar, Bhubaneswar, Odisha ) में आयोजित एपटीकॉन- 2024   (Association of Pharmaceutical Teachers of India (APTICON-2024) में फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान में अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए एपीटीआई का प्रोफेसर एल.वी.जी. नारगुंड पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनकी समर्पित अनुसंधान गतिविधियों और फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया।

यह भी पढ़ेSagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

इस उपलब्धि पर प्रोफेसर अस्मिता गजभिये को विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता तथा प्रशासनिक अधिकारियो सहित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश पाटिल, प्रो. वंदना सोनी, प्रो. सुशील, तथा सेवानिवृत्त प्रो. वी. के. दीक्षित, प्रो.एन. के. जैन, प्रो.एस. पी. व्यास, प्रो.संजय जैन, प्रो. कोहली, प्रो.अभय सिंघई, प्रो.जी. पी. अग्रवाल के साथ-साथ गैर-शिक्षण विभाग के कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी यह उपलब्धि न केवल संस्थान का नाम रोशन करती है, बल्कि विश्वविद्यालय के मिशन को आगे बढाने में उत्प्रेरक का कार्य करते हुए छात्रों को उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए प्रेरित करने का कार्य भी करती है।

प्रोफेसर गजभिये की यह सफलता फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मार्गदर्शक बनेगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Archive