ट्रैप के दो मामलों में रिश्वत लेते पकड़े गए सब इंजीनियर एवं पटवारी :लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा था रिश्वत लेते

ट्रैप के दो मामलों में रिश्वत लेते पकड़े गए सब इंजीनियर एवं पटवारी :लोकायुक्त पुलिस सागर ने पकड़ा था रिश्वत लेते 



तीनबत्ती न्यूज : 01अक्टूबर,2024

सागर: लोकायुक्त पुलिस सागर संभाग सागर द्वारा छतरपुर और दमोह जिले में रिश्वत लेते पकड़े गए अलग अलग मामलो में  विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ने एक ही दिन में  आरोपियों को सजा सुनाई है। इसको लेकर पुलिस महानिदेशक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन द्वारा सागर जी टीम की सराहना की है। 

60 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया था सब इंजीनियर 

विशेष न्यायाधीश दमोह श्री संतोष गुप्ता ने हटा नगरपालिका के सब इंजीनियर को चार साल की सजा और दो हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। 

यह भी पढ़ेSagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

यह था मामला

दमोह के हटा के चंडी वार्ड निवासे  राजेन्द्र कुमार असाटी निवासी  द्वारा नगर पालिका हटा के अंतर्गत "मंगल भवन हाल" का मरम्मत कार्य किया था । जिसके लगभग 13 लाख रूपये के बिल जुबैर कुरैशी तत्कालीन सब इंजीनियर, नगर पालिका हटा जिला दमोह द्वारा आहरित नही किये जा रहे थे एवं उसे परेशान किया जा रहा था। कुरैशी द्वारा आवेदक का कार्य करने के लिए 60 हजार रू. रिश्वत की मांग कर  रहा था। आवेदक रमेश असाटी द्वारा दिनांक 15.04.2019 को आरोपी के विरूद्ध लोकायुक्त पुलिस कार्यालय सागर में शिकायत की थी। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त के द्वारा सभी इकाईयो को स्टैंडिंग निर्देश दिए गए थे कि किसी भी आवेदक या पीड़ित की शिकायत पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही की जावे।  राजेन्द्र कुमार असाटी की लिखित शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 18 अप्रैल 2019 को लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरोपी जुबैर कुरैशी को आवेदक से 60 हजार रू. की रिश्वत लेते पकडा था। तत्पश्चात प्रकरण मे गहन विवेचना उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय दमोह मे प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ेSagar : पढ़ाने की बजाए दूसरे कार्यों में संलग्न शिक्षको को निलंबित कर बर्खास्त करे : कलेक्टर ▪️ शिक्षको का कराएं प्रशिक्षण, दें शासकीय आचरण की जानकारी

प्रकरण के विचारण के दौरान पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में विवेचक द्वारा प्रकरण का नियमित फॉलोअप किया गया एवं अभियोजन अधिकारी से लगातार संपर्क बनाये रखा गया जिसके फलस्वरूप माननीय विशेष न्यायालय दमोह श्री संतोष गुप्ता द्वारा  30 सितम्बर 2024 को दिए गए निर्णय में आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7,13 (1) बी, 13 (2) पीसी एक्ट में 04 वर्ष का कारावास एवं 2000/- रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक अनंत सिह ठाकुर द्वारा की गई तथा विवेचना निरीक्षक बी.एम.द्विवेदी द्वारा की गई ।

पटवारी को पकड़ा 3 हजार की रिश्वत लेते

विशेष न्यायाधीश छतरपुर श्री अरविंद कुमार जैन ने 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपी को चार साल की सजा और 15 सौ रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। 

यह भी पढ़े...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....

यह था मामला

आवेदक भरत लोधी निवासी ग्राम पापटा, थाना मातगुवां, जिला छतरपुर के पिता श्री भानचंद्र लोधी द्वारा सरकारी जमीन पर कृषि कार्य किया जाता था ।उक्त जमीन का वैध पटटा दिलवाने एवं जुर्माना भरवाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी। आरोपी दीपक अवस्थी, तत्कालीन पटवारी ग्राम खेरौ, तहसील व जिला छतरपुर द्वारा लगातार आवेदक के पिता को परेशान किया जा रहा था, जब आवेदक आरोपी से मिला तो उसके द्वारा उक्त कार्यवाही करने के लिए 10,000/-रू. की मांग की गई थी ।

आरोपी के द्वारा रिश्वत की मांग करने पर आवेदक द्वारा  06 जुलाई .2017 को लोकायुक्त पुलिस कार्यालय सागर मे इस संबंध मे लिखित शिकायत की थी। आवेदक द्वारा की गई शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस सागर द्वारा गंभीरता से कार्यवाही करते हुए दिनांक 10 जुलाई 2017 को ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरोपी को आवेदक से 3000/- रू. की रिश्वत लेते पकडा था। तत्पश्चात प्रकरण मे गहन विवेचना के उपरांत अभियोग पत्र माननीय विशेष न्यायालय छतरपुर मे प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ेMP: गरबा पंडाल में गो मूत्र पिलाकर ही लोगो की एंट्री हो : BJP जिलाध्यक्ष की गरबा संचालकों को सलाह

प्रकरण के विचारण के दौरान पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के मार्गदर्शन मे विवेचक द्वारा प्रकरण का नियमित फॉलोअप किया गया एवं अभियोजन अधिकारी से लगातार संपर्क बनाये रखा गया जिसके फलस्वरूप माननीय विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण छतरपुर द्वारा  30 सितम्बर 2024 के दिए गए निर्णय मे आरोपी को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7 पीसी एक्ट में 04 वर्ष के कारावास एवं 1500/-रू. के अर्थदण्ड तथा धारा 13 (1) बी, 13 (2) पीसी एक्ट में 04 वर्ष के कारावास एवं 1500/- रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

एक दिन में दो आरोपियों को  मिली सजा

एक ही दिवस मे दो प्रकरणों में सजा होने के इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद द्वारा लोकायुक्त सागर की टीम एवं अभियोजन अधिकारी को बधाई देते हुए आगे भी मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

APTICON-2024: डा गौर विश्वविद्यालय की प्रो अस्मिता गजभिये पाटिल को फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान में अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए एपीटीआई पुरस्कार से सम्मानित

APTICON-2024: डा गौर विश्वविद्यालय की प्रो अस्मिता गजभिये पाटिल को फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान में अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए एपीटीआई पुरस्कार से सम्मानित


तीनबत्ती न्यूज : 01 अक्टूबर ,2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर की प्रोफेसर अस्मिता गजभिये-पाटिल, डीन, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी को उत्कल यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर (उड़ीसा) (Utkal University, Vani Vihar, Bhubaneswar, Odisha ) में आयोजित एपटीकॉन- 2024   (Association of Pharmaceutical Teachers of India (APTICON-2024) में फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान में अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए एपीटीआई का प्रोफेसर एल.वी.जी. नारगुंड पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनकी समर्पित अनुसंधान गतिविधियों और फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया।

यह भी पढ़ेSagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

इस उपलब्धि पर प्रोफेसर अस्मिता गजभिये को विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता तथा प्रशासनिक अधिकारियो सहित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश पाटिल, प्रो. वंदना सोनी, प्रो. सुशील, तथा सेवानिवृत्त प्रो. वी. के. दीक्षित, प्रो.एन. के. जैन, प्रो.एस. पी. व्यास, प्रो.संजय जैन, प्रो. कोहली, प्रो.अभय सिंघई, प्रो.जी. पी. अग्रवाल के साथ-साथ गैर-शिक्षण विभाग के कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी यह उपलब्धि न केवल संस्थान का नाम रोशन करती है, बल्कि विश्वविद्यालय के मिशन को आगे बढाने में उत्प्रेरक का कार्य करते हुए छात्रों को उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए प्रेरित करने का कार्य भी करती है।

प्रोफेसर गजभिये की यह सफलता फार्मास्यूटिकल रसायन विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मार्गदर्शक बनेगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar Accident : कार और बाइक की टक्कर : दो की मौत और चार घायल

Sagar Accident : कार और बाइक की टक्कर : दो की मौत और चार घायल

तीनबत्ती न्यूज : 01 अक्टूबर,2024

सागर : सागर जिले के सागर–बीना सड़क मार्ग पर बेलई तिगड्डा के पास कार और मोटरसाइकिल की टक्कर दो की मौत हो गई और चार सावारिया घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल भेजा गया है।  सगर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के सागर -बीना मार्ग बेलई तिगड्डा के पास मंगलवार दोपहर 3:00 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ।

यह भी पढ़े : Sagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा


जानकारी के मुताबिक कार सागर से खुरई की ओर जा रही थी वहीं मोटरसाइकिल सवार दो लोग जरुआखेड़ा से सागर की ओर आ रहे थे तभी बेलई तिगड्डा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर मोटरसाइकिल से जा टकराई और पलट गई।


हा
दसे में मोटरसाइकिल सवार जगदीश पिता बहादुर पटेल निवासी गडौलापुरा की मौके पर मौत हो गई तो वहीं प्रकाश पिता राम प्रकाश निवासी जरुआखेड़ा गंभीर घायल हो गए। वही कार में चार लोग सवार थे जिसमें से एक की मौत हो गई तीन घायल हो गए हैं, वहीं सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सागर जिला अस्पताल भेजा गया है वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

Sagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में

▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा 


तीनबत्ती न्यूज : 01 अक्टूबर,2024

सागर : सागर के कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हंगामा मच गया। जब जनसुनवाई में पहुंची एक महिला ने डीजल डाकेलकर आग लगाने की कोशिश की । महिला को ज्वलनशील पदार्थ डालते हुए देख परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने दौड़कर उसे पकड़ा। जिसके बाद उसे समझाइश देकर शांत कराया गया। इस दौरान महिला चिल्लाती रही कि वह 2016 से परेशान है। आज सुनवाई नहीं हुई तो वह मर जाएगी। प्रशासनिक कर्मचारी महिला को समझाइश देकर अंदर ले गए। जहां पुलिस ने उससे पूछताछ की ।

यह भी पढ़े : Sagar : पढ़ाने की बजाए दूसरे कार्यों में संलग्न शिक्षको को निलंबित कर बर्खास्त करे : कलेक्टर ▪️ शिक्षको का कराएं प्रशिक्षण, दें शासकीय आचरण की जानकारी

मार्कशीट में  जाति सौर और वास्तविक जाति यादव

सागर जिले के जरुआखेड़ा निवासी राधा यादव आज मंगलवार को  कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। उसने आवेदन में लिखा है कि उसकी मार्कशीट से जाति बदली जाए। वर्तमान में मार्कशीट पर जाति सौर (आदिवासी) लिखी हुई है। जिसे महिला यादव में बदलने की मांग कर रही है। सुनवाई नहीं होने से दुखी राधा ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में खुद पर डीजल डाल लिया। माचिस निकालकर आग लगाने की कोशिश करने लगी।



महिला पीड़िता राधा यादव निवासी जरुआखेड़ा ने बताया कि 2016 से मार्कशीट में जाति बदलवाने के लिए परेशान हो रही हूं। हर बार जनसुनवाई में आकर आवेदन देती हूं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मेरे माता-पिता ने अंतरजातीय विवाह किया था। मां आदिवासी हैं। पढ़ाई के समय मां ने मेरे दस्तावेज में सौर (आदिवासी) जाति लिखवा दी थी। लेकिन शेष सभी दस्तावेज मेरे यादव जाति के हैं। शादी भी चंदेरी निवासी अर्जुन यादव के साथ वर्ष 2010 में हुई। चंदेरी के शासकीय स्कूल में 2011 से 2023 तक अतिथि शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाया। लेकिन 2023 में नई शिक्षक भर्ती होने के बाद मुझे निकाल दिया था।

यह भी पढ़े MP: गरबा पंडाल में गो मूत्र पिलाकर ही लोगो की एंट्री हो : BJP जिलाध्यक्ष की गरबा संचालकों को सलाह


पात्रता परीक्षा नहीं दे पा रही, प्रोफाइल भी नहीं बनीं

राधा ने बताया कि मार्कशीट में अलग जाति होने के कारण संविदा शिक्षक की पात्रता परीक्षा नहीं दे पा रही हूं। प्रोफाइल भी नहीं बन पा रही है। 2016 से लगातार परेशान हो रही हूं। जिला शिक्षा अधिकारी जांच कराकर जाति में सुधार करने का आश्वासन देते हैं। लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। हाईकोर्ट में भी केस लगाया था। हाईकोर्ट ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यदि जल्द मेरी सुनवाई नहीं हुई और जाति में सुधार नहीं किया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।

यह भी पढ़े ...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....

महिला के सभी दस्तावेजों में सौर लिखा : जिला शिक्षा अधिकारी 

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने मामले पर कहा कि राधा सौर नाम की महिला ने जनसुनवाई में आवेदन दिया था। उसके सभी दस्तावेजों में सौर जाति लिखी है। हाईकोर्ट में केस चल रहा था। मैंने जवाब दिया है। मेरे स्तर पर उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

मेडिकल कॉलेज द्वारा इलाज में लापरवाही, जिला अस्पताल के मर्जर व राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर कांग्रेस ने संभाग कमिश्नर को ज्ञापन सौपा

मेडिकल कॉलेज द्वारा इलाज में लापरवाही, जिला अस्पताल के मर्जर व राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने  को लेकर कांग्रेस ने संभाग कमिश्नर को ज्ञापन सौपा 


तीनबत्ती न्यूज : 30 सितम्बर, 2024

सागर :  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते नव प्रसूता महिलाओं और नवजात शिशुओं की लगातार हो रही अकाल मौतों, जिला चिकित्सालय के मेडिकल कॉलेज में मर्जर तथा राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने के मामलों को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ संभागीय कमिश्नर वीरेंद्र रावत से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। 

यह भी पढ़े Sagar : पढ़ाने की बजाए दूसरे कार्यों में संलग्न शिक्षको को निलंबित कर बर्खास्त करे : कलेक्टर ▪️ शिक्षको का कराएं प्रशिक्षण, दें शासकीय आचरण की जानकारी

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में कमिश्नर से मुलाकात कर कहा कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा गरीब और जरूरतमंद मरीजों के इलाज में लापरवाही कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएमसी में इलाज में लापरवाही के चलते बिगत दिनों में अनेक प्रसूता व नवजात शिशुओं की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यहां के डॉक्टरों द्वारा मृतकों के परिवार को शव देने के बजाए वेंटीलेटर पर रखना एवं इससे उपजे विवाद में मेडिकल कॉलेज स्टाफ़ द्वारा पीड़ित परिवारजनों के साथ मारपीट किए जाना दुर्भाग्य पूर्ण हैँ। अपने आरोपों में उन्होंने आगे कहा कि  यहां के चिकित्सक अपने-अपने निजी व्यवसाय में लगे हुए हैं जो मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को निजी संस्थानों में जाने की सलाह देते हैं। इस प्रकार का बर्ताव कानूनी तौर पर भी गलत है। अतः इनकी प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करना चाहिए ताकि उनका ध्यान मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों पर रहे।             

पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे ने कमिश्नर वीरेंद्र रावत से चर्चा में नगर निगम द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए नया बांध बनाने की योजना पर आपत्ति उठाते हुए कांग्रेस सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा स्वीकृत 135 करोड़ की राशि से राजघाट बांध की ऊचाई बढ़ाए व हाइड्रोलिक गेट लगाएवजाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि अगले 50 सालों तक शहर में जल आपूर्ति के लिए नया बांध बनाने की कोई आवश्यकता वर्तमान में नहीं है। नगर निगम द्वारा सिर्फ भ्रष्टाचार के रास्ते खोलने के लिए इस तरह की योजना लाई गई है जिसका लाभ भी जनता को 10 से 20 वर्षों बाद मिल सकेगा तब तक शहर की जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरसती रहेगी।

यह भी पढ़ेMP: गरबा पंडाल में गो मूत्र पिलाकर ही लोगो की एंट्री हो : BJP जिलाध्यक्ष की गरबा संचालकों को सलाह

 पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिला चिकित्सालय को समाप्त नहीं किया जाना चाहिए। उसे सागर शहर में अन्यत्र स्थान पर नया बनाना चाहिए। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा में लापरवाही गंभीर अपराध है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में व्याप्त लापरवाही, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के चलते आम नागरिकों और मरीजों को हो रही परेशानियों तथा वाहनों की चोरी की घटनाओं पर भी तीखा आक्रोश जताया। उन्होंने मरीजों की अकाल मौतों तथा कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के दिन पीएस ठाकुर, बीएमसी अस्पताल अधीक्षक तथा प्रसूति विभाग अध्यक्ष डॉ शीला जैन के पति डॉ राजेश जैन को इस तरह की भ्रष्टाचार के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और इन्हें यहां से हटाकर उच्च स्तरीय जांच एवं कार्यवाही की मांग की।

यह भी पढ़े...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....

ये हुए शामिल

 ज्ञापन देने बालो में जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस  राजकुमार पचौरी के साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, त्रिलोकी नाथ कटारे, पूर्व जिला शहर अध्यक्ष  रेखा चौधरी, सुरेंद्र सुहाने, डॉ संदीप सबलोक, जितेंद्र रोहन,  देवेंद्र तोमर, प्रवक्ता गण आशीष ज्योतिषी,  अवधेश तोमर, रमाकांत यादव, मुकुल पुरोहित, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, महेश जाटव,  युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, चैतन्य पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, सुरेंद्र चौबे, अखिलेश मोनी केशरवानी, लीलाधर सूर्यवंशी, पार्षद शिवशंकर यादव, रोशनी वसीम खान, भैयन पटेल, रिंकू केसरवानी, रवि सोनी, चमन अंसारी, शैलेंद्र तोमर कल्लू पटेल, वसीम खान, जय रैकवार, पवन जाटव, जाहिद ठेकेदार, सुरेश पंजवानी, महेश अहिरवार, आदित्य चौधरी, अशोक कुशवाहा, तोता यादव, शाहरुख खान, पवन जाटव, रितेश रोहित,  अमर मांडले, संजय मोंटू यादव, धर्मेंद्र चौधरी, लल्ला यादव, शाहरुख खान, अजय अहिरवार, अशोक पटेल, अमित तिवारी, हरिश्चंद्र सोनवार, श्री दास रैकवार, पवन जाटव आदि शामिल थे।

Share:

MP: गरबा पंडाल में गो मूत्र पिलाकर ही लोगो की एंट्री हो : BJP जिलाध्यक्ष की गरबा संचालकों को सलाह

MP: गरबा पंडाल में गो मूत्र पिलाकर ही लोगो की एंट्री हो : BJP जिलाध्यक्ष की गरबा संचालकों को सलाह

       (इंदौर BJP जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा)

तीनबत्ती न्यूज: 30 सितम्बर 2024

इंदौर : नवरात्रि पर्व शुरू होने वाला है। इस मौके पर गरबों  की धूम रहती है। गरबा की तैयारिया भी कई महीनो से लोग कर रहे है। गरबा आयोजन में बढ़ती अश्लीलता को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। आयोजन को लेकर पाबंदियों के सुझाव भी सामने आ रहे है।  गरबा आयोजन को लेकर  मध्यप्रदेश के इंदौर  बीजेपी जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने एक अनूठा आइडिया दिया है. उन्होंने कहा कि गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गौमूत्र पिलाया जाए.उनका तर्क है कि हिंदुओं को गौमूत्र पीने में कोई आपत्ति नहीं होगी. इसी के साथ तिलक भी लगाकर आना होगा। चिंटू वर्मा के इस बयान से गरबा संचालकों को उलझा दिया है। 

_______________

सुने : बीजेपी जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा का बयान

_______________

चिंटू वर्मा ने आज मीडिया से  कहा कि पंडाल में कई तरह के लोग आते हैं, हम उनकी पहचान नहीं कर पाते, ऐसे में अगर पंडाल में जो भी लोग आएंगे, उन्हें हम गौमूत्र पिलाकर पंडाल में प्रवेश करने देंगे. उन्होंने कहा कि  'गरबा माता की आराधना का पर्व है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल होना चाहिए। माता की आराधना हमारी बहन और बेटियां करती हैं। समय-समय पर ऐसी चर्चा आती रहती हैं कि कुछ लोग ऐसे शामिल हो जाते हैं, जिन्हें लेकर चर्चा हो जाती है। इसलिए मेरा तो ऐसा मानना है और मैं सबसे अपील भी करना चाहूंगा कि हम पंडालों में प्रसाद वितरण करते हैं, तो गो माता जो हमारी माता है, गो मूत्र हम पीते है, उसे प्रसाद स्वरूप सभी को देना चाहिए .

यह भी पढ़े...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....

सिर्फ हिंदुओं की एंट्री हो

बीजेपी नेता चिंटू का कहना है कि आधार कार्ड को एडिट किया जाता है, कुछ गैर-हिंदू गरबा में आकर तिलक भी लगवा लेते हैं. उन्होंने कहा कि इस वजह से हर साल कई तरह की समस्याएँ सामने आने लगती हैं. इसके लिए गौमूत्र पिलाना उनका अनूठा आइडिया है. उन्होंने कहा कि गरबा माता की आराधना हमारी बहन-बेटियाँ करती हैं. इससे पहले भी मध्यप्रदेश में नवरात्र गरबा त्योहार को लेकर कई तरह की बातें सुनने को मिलीं. कुछ जगहों पर पंडालों में बाहर बोर्ड लगाकर लिखा गया था कि “गैर-हिंदू एंट्री न करें”, वहीं कहीं-कहीं तो यह भी सुनने को मिल रहा था कि उत्सवों में शामिल होने के लिए पहचान पत्र दिलाना होगा.

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :30 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

पार्टिसिपेंट्स के आईडी कार्ड

बता दें कि इंदौर से खबरें आई थीं कि दो दिनों में चोरी-छिपे गरबा पंडालों में आठ मुस्लिम घुस गए थे, जो पकड़े गए. वहीं पुलिस ने इनपर एक्शन भी लिया था. इन युवकों पर आरोप है कि इन्होंने अपनी पहचान छिपाकर एंट्री ली और लड़कियों पर अश्लील टिप्पणियाँ कीं. इस घटना के बाद उज्जैन में गरबे में आ रहे पार्टिसिपेंट्स के आईडी कार्ड चेक करने के अलावा उन्हें तिलक भी लगाया जा रहा था. वहीं, बीजेपी नेता के इस बयान के बाद अब गरबा में शामिल होने के लिए गौमूत्र पीने की व्यवस्था की जाएगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Archive