Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महाराजा अग्रसेन जी के नारों से गुंजायमान हुआ नगर : पारंपरिक परिधान के साथ निकले अग्रवंशी

महाराजा अग्रसेन जी के नारों से गुंजायमान हुआ नगर : पारंपरिक परिधान के साथ निकले अग्रवंशी 


तीनबत्ती न्यूज : 29 सितम्बर ,2024

सागर : समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की 5148 भी जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज सागर की निकली भव्य शोभायात्रा मे अग्रवंशियो दिया एकजुटता का परिचय, शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों को प्रदर्शित करती हुई घोड़ो पर सवार बच्चों की झांकी रही आकर्षण का केंद्र । शोभा यात्रा में सम्मिलित पुरुष वर्ग सफेद कुर्ता पजामा साफा एवं महिलाओं ने गुलाबी रंग की पारंपरिक परिधान पहनकर कतारबद्ध चल रहे थें।

____________

फेसबुक पेज पर खबर पढ़ने क्लिक करे: सागर में महाराज अग्रसेन की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

https://www.facebook.com/share/p/AWt9SDzyYrePorEn/?mibextid=oFDknk

____________

शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के साथ-साथ कुलदेवी महालक्ष्मी जी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जानकी की झांकी  ने सभी का मन मोह लिया। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन जी के भजनों पर समाज की महिलाएं एवं बच्चे थिरकते हुए नांच रहे थे तो वहीं युवाओं द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के नारों से नगर गुंजायमान हो गया।

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :30 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


शोभायात्रा का नगर मे जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अग्रसेन जी का आरती पूजन किया गया । तीनबत्ती पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता के नेतृत्व में वैश्य महासम्मेलन द्वारा एवं सेवादल जिलाध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में कांग्रेसजन द्वारा महाराजा अग्रसेन जी का आरती पूजन एवं समाज के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।


समाज के सचिव मोहन अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर सभी समाजों में उत्साह देखने मिला सभी अग्र बंधुओ ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर परिवार सहित शोभायात्रा में सम्मिलित होकर सामाजिक एकता का परिचय दिया। शोभायात्रा की झाकी में कुलदेवी महालक्ष्मी रुप में पूर्वा अग्रवाल एवं राम-जानकी में रुप में मनीष अग्रवाल एवं सोनल अग्रवाल रथ पर विराजमान रहे ।शो एक्सभायात्रा की आगवानी वरिष्ठ समाजसेवी ओपी अग्रवाल, अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल सराफ, राकेश अग्रवाल रज्जन भैया, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल बाईसा मुहाल एवं सुधीर अग्रवाल कैलाश पोद्दार जी ने की।


शोभायात्रा के समापन पर समाज की महिला मंडल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का आरती पूजन किया गया । शोभायात्रा के भव्य आयोजन पर अग्रवाल विकास सभा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने सभी समाज जन का आभार व्यक्त किया। शोभायात्रा की व्यवस्थाओं को युवा मंच के विवेक अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल, अभिनेष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,विकास अग्रवाल, अंशुमान अग्रवाल,पर्व अग्रवाल,गौरव अग्रवाल, विशाल अग्रवाल,शरद पोद्दार, हिमांशु अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पियूष अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, शुभम् अग्रवाल हर्ष अग्रवाल ने संभाला।


ये हुए शामिल 

शोभायात्रा में राजेन्द्र अग्रवाल, रुपकिशोर अग्रवाल, राकेश गर्ग, शिवकुमार भीमसरिया,सुधीर अग्रवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, आनंद गुप्ता,शरद अग्रवाल, रामेश्वर प्रसाद अग्रवाल, संजय अग्रवाल,अशोक अग्रवाल अप्सरा ज्वैलर्स,गीतेश अग्रवाल गोलू भैया, रमेश चंद्र अग्रवाल, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल,विनय अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल, हरवंश अग्रवाल, हरिकिशन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बंशीलाल अग्रवाल, शशिकांता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, विश्वाभा शाह सुनीता अग्रवाल, मधु अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रीति अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, मोना अग्रवाल ममता अग्रवाल,नीरजा अग्रवाल,प्रज्ञा अग्रवाल, मंजूषा अग्रवाल,श्रद्धा अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,सुरुचि अग्रवाल,वर्षा अग्रवाल,रितु अग्रवाल, मयूरी पोद्दार, रुचि पोद्दार, प्रियंका अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल निधि अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

महाराज अग्रसेन जी की शोभायात्रा का सेवादल परिवार ने किया भव्य स्वागत



तीनबत्ती पर शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने पुष्प वर्षा करके यात्रा का भव्य स्वागत किया।अग्रवाल समाज के अध्यक्ष और समाज की महिला अध्यक्ष का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर पूजा कर जय अग्रसेन के जयकारें लगायें।
इस दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,सुरेन्द्र चौबे,पकंज सिंघई,श्रीमति आशालता गर्ग,नितिन पचौरी,राजेश यादव, कमलेश अग्रवाल राकेश अग्रवाल मनीष अग्रवाल अंकुर यादव,रवि जैन,परख शुक्ला,राजा ठाकुर,अंशुल रजक फहीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सनातन धर्म का सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा ने किया है: कांग्रेस नेता पंकज सिंघई

नातन धर्म का सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा ने किया है: कांग्रेस नेता पंकज सिंघई


तीनबत्ती न्यूज :29 सितम्बर ,2024

सागर
: हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल का झंडारोहण और झंडावंदन कार्यक्रम शहर के विभिन्न स्थानों पर होता आया है,उसी श्रृंखला में इस सिंतबर माह के अंतिम रविवार को झंडावंदन कार्यक्रम छत्रसाल अखाडे के नजदीक,रामपुरा वार्ड में कांग्रेस पार्टी के आर टी आई प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पकंज सिंघई जी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पंकज सिंघई ने सनातन धर्म का चोला ओढ़े भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि देश के मुखिया नरेंद्र मोदी के मां के निधन पर और धर्म नगरी उज्जैन के बाशिंदे होते हुये भी प्रदेश के मुखिया ने पिता जी की मृत्यु पर केश दान नहीं किये और हेयर कलर करके मंच पर सनातन धर्म की रक्षा करने की बाते कर रहे हैं।



वे सागर आने पर जैन धर्म के मुनि सुधा सागर जी का आर्शीवाद लेने भाग्योदय नहीं गये। सनातन धर्म का सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा सरकार ने किया है इतना नुकसान मुगल और ब्रिटिश शासन में भी नहीं हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बाबूसिंह यादव,पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष श्रीमति किरण मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के अंत में सभी कांग्रेस सेवादल परिवार जन वरिष्ठ कांग्रेसी एड.चतुर्भुज सिंह राजपूत के निवास पर पहुंच कर उन्हें सम्मानित करके उनका आर्शीवाद लिया इस दौरान उन्होंने पुराने प्रसंग के बारे में बताया कि 1 दिसंबर सन् 1933 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी दांडी यात्रा के दौरान छत्रसाल अखाड़े आये थे।उन्होंने सेवादल की सक्रियता की भी तारीफ करते हुये सभी को आर्शीवाद दिया।
कार्यक्रम का आयोजन शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र चौबे,पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिलाष सिंह सेंगर,यंग बिग्रेड अध्यक्ष सागर साहू, दिग्विजय सिंह राजपूत,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल, आनंद हेला,पप्पू मिश्रा,लल्ला यादव,असद खान,अंकुर यादव,जगदीश दुबे,कार्तिक मिश्रा,पप्पू गौतम,शुभम् घोषी,दीपक छत्रसाल,राहुल विश्वकर्मा,अभि यादव,अप्पू चौरसिया,कृष्णा यादव,सुधीर चोरसिया,शंकु गौतम,कुंजी चौरसिया,दीपेश यादव,सचिन यादव,छोटू चौरसिया,अनिकेत चौरसिया,सुधीर चौरसिया,बिट्टू यादव,गुल्ली यादव,राकेश रावत,पकंज घोषी,राजा,अंशुल,अमर श्रीवास्तव,रवि जैन आदि उपस्थित रहे।

Share:

...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....

 ...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं...

▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....


तीनबत्ती न्यूज : 29 सितम्बर ,2024

सागर। मध्यप्रदेश की बीजेपी और सरकार के बीच सबकुछ ठीक नही चल रहा है। दो कद्दावर  गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह को कार्यक्रमों में उपेक्षा किए जाने की खबरे खूब आ रही है। जानबूझकर उपेक्षा की जा रही है। बीजेपी के पुराने संघर्ष भरे दौर से राजनीतिक जीवन की शुरू करने वाले इन नेताओं का दर्द सोशल मीडिया पर दिख रहा है। रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव को लेकर दोनो दिगाजो ने अपनी पोस्ट लिखी और राजनेतिक सफर पर चर्चा की। ये पोस्ट राजनेतिक हलकों में जमकर चर्चा में है।  दोनो पूर्व मंत्रियों की पोस्ट में पुराने भाजपाइयों अपना सा दर्द महसूस कर रहे है।


पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने यह लिखा

छात्र राजनीति से लेकर विधायक और सांसद तक का चुनाव जीतने वाले और क्षेत्र बदलकर पार्टी के निर्देशों का पालन करने वाले पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह हाल ही में  रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव की छपी खबरों से उनका मन की व्यथा सामने आई। इस पोस्ट से पुराने भाजपाइयों को अपना दर्द भी दिखा। 

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिखा कि 
"आज एक समाचार पत्र में इस आशय की पंक्तियां पढ़ कर मन व्यथित हुआ जिसमें लिखा गया है कि सागर इन्वेस्टर्स कान्क्लेव के मंच पर अपनी कुर्सी लगवाने के लिए मैंने प्रयास किए या बैठक व्यवस्था से मुझे एतराज था। 

कई दफा गए जेल, झेली यातनाएं

विधायक भूपेंद्र सिंह ने  लिखा कि " संघ और भाजपा मेरे खून में है और इनके अनुशासन का अनुसरण सदैव मैंने किया है। जिसके लिए विगत 45 वर्षों से मैं कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं। इन 45 वर्षों में से लगभग 25 वर्ष ऐसे संघर्षों से भरे थे जिनमें कांग्रेस की सरकार थी। उस समय जनसमस्याओं को लेकर आंदोलनों में पुलिस की लाठियां खाईं, अनेक बार जेलों की यातनाएं सहीं लेकिन संघर्ष का मार्ग नहीं छोड़ा और न ही विचारधारा से समझौता किया। कांग्रेस के सत्ता काल में अपनी पार्टी के लिए छात्र जीवन से ही दरी बिछाने, दीवाल लेखन करने, सड़कों पर जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन करने पर बिना किसी अपराध के जेलें काटीं। तब अनेक दिन ऐसे थे जब जेलों में खाना नहीं मिला, कड़ाके की सर्दियों में दरी और कंबल भी नहीं मिले और जेल के ठंडे फर्श पर बैठे-बैठे ही रातें गुजारीं। तब युवावस्था थी जब कांग्रेस सरकार ने मुझे प्रताड़ित करने के लिए एक वर्ष तक लगातार जेल में रखा और इस दौरान 7 बार जेलें बदलीं पर मैं झुका नहीं। पुलिस ने पीटा, दर्जनों झूठे मुकदमे लगाए।

यह भी पढ़ेभविष्य का बुन्देलखंड, विकसित बुन्देलखंड होगाः सीएम डॉ. यादव ▪️ सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव :28 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार ▪️ढाना हवाई-पट्टी को बनायेंगे एयरपोर्ट : सागर में सिल्वर क्लस्टर का विकास होगा ▪️ खजुराहो को फिल्म सिटी के रूप में करेंगे विकसित ▪️ मुख्यमंत्री ने सागर में किया रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव का शुभारंभ

कांग्रेस में शामिल होने डाला गया दवाब

उन्होंने लिखा कि "मुझे स्मरण आता है कि मुख्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह जी के सागर आगमन पर छात्र आंदोलन हुआ तब उसमें सक्रिय हिस्सा लेने के प्रतिशोध में हमारे परिवार की बहुत सारी बेशकीमती जमीनों के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। मेरे पूज्य पिता और मुझ पर दबाव डाला गया कि कांग्रेस पार्टी में आ जाएं तो कुर्सी मिलेगी और जमीन का अधिग्रहण भी नहीं होगा।... लेकिन हमने कीमती जमीनों का सरकारी दरों पर अधिग्रहण हो जाने दिया लेकिन विचारधारा त्याग कर कांग्रेस में जाने और कुर्सियां लेने के प्रस्ताव को ठोकर मार दी। हजार करोड़ रुपए से अधिक कीमत की हमारी जमीन पर हाऊसिंग बोर्ड की कालोनियां बना दी गईं। पर आज मैं गर्व और गौरव से कह सकता हूं कि 45 वर्षों से राजनीति में होने और विपरीत समय में प्रताड़ना सहने के बाद भी मेरे भरे पूरे परिवार के एक भी सदस्य ने कुर्सी के मोह में भाजपा के अलावा किसी और पार्टी या विचारधारा को अपने जीवन में स्थान नहीं दिया। किसी सदस्य ने कांग्रेस में जाने का कभी विचार भी मन में नहीं आने दिया। "

वैचारिक वैचारिक दृढ़ता और अनुशासन आज हमारी सर्वश्रेष्ठ पूंजी

भूपेंद्र सिंह के अनुसार। "संघ और भाजपा के प्रति यही वैचारिक दृढ़ता और अनुशासन आज हमारी सर्वश्रेष्ठ पूंजी है। कुर्सियों का मोह हमने तब नहीं किया तो अब कुर्सियों के लिए मोह और समझौते क्या करेंगे! कुर्सियों की चाह मन में होती तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं ?"
 

पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने लिखा : " राजनीति और पद यदि आपको मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा देते है तो आपसे उससे कई गुना ज्यादा छीन भी लेते हैं।"


मध्यप्रदेश के सबसे सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव एक दफा फिर चर्चा  में है। पूर्वमंत्री अक्सर अपने बेबाक बयानों और कार्यशैली को लेकर मीडिया की सुर्खी में बने रहते है। ताजा मामला अपने नाती पोते को स्कूल लेने के बाद सोशल मीडिया में लिखी पोस्ट है। जिसमे सत्ता के ग्लैमर और उससे हटने के बाद दर्द को लिखा है। लगातार 9 वा चुनाव सागर जिले की रहली विधानसभा से जीतने का रिकार्ड बनाने वाले गोपाल भार्गव  एमपी की  बीजेपी सरकारो में 15 साल मंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी रहे है। मोजूदा मोहन यादव सरकार में मंत्री नही बनाया गया है। 
सीएम मोहन यादव का कार्यक्रम बीच में छोड़ा 

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कल 27 सितम्बर को सागर रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव का शुभारंभ किया और करीब सात घंटे निवेशकों और मंत्री विधायको के साथ रहे। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मंच पर रहे उनका स्वागत भी हुआ। इसके बाद पूर्व मंत्री मंच से उठाकर चले गए। सीएम मोहन यादव ने जब मंच से उनका नाम लिया तो वह जा चुके थे। गोपाल भार्गव का इस तरह जाना चर्चा का विषय बना ।

कार्यक्रम छोड़ा और पहुंचे स्कूल में : लिखा..सत्ता के ग्लैमर और हटने का दर्द

कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव का इस तरह चले जाने का माजरा उनके अफीशियाल फेसबुक पेज से रात में सामने आया। कार्यक्रम गोपाल भार्गव सागर में एक स्कूल में अपने नाती और पोते को लेने पहुंच गए। इसका जिक्र किया फेसबुक पर किया और दर्द भी सामने आया। 
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने लिखा कि 
" भौर होते ही बच्चों को तैयार कर स्कूल छोड़ने तथा बाद में वापिस लाने का आनंद और अनुभव बहुत ही अलग होता है, जिसका आज मुझे पहली बार एहसास हुआ। आज सागर में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में मुझे सम्मिलित होना था, सागर के ही एक स्कूल में मेरा नाति आशुतोष पहली कक्षा में पढ़ता है, सुबह स्कूल जाते समय उसने मुझसे कहा "दादू आप सागर जा रहें हैं ? लौटते समय मुझे स्कूल से लेते आना, मैंने कहा ठीक है, समय मिला तो तुम्हे साथ ले आऊंगा, कार्यक्रम से फुर्सत होते ही जीवन में पहली बार बच्चे को लेने स्कूल पहुंचा, स्कूल की छुट्टी होते ही बाहर निकलते मुझे देख आशुतोष मुझसे आकर लिपट गया। 

71 साल में पहला अनुभव :अपने बेटे बेटी के स्कूल नही गए कभी

गोपाल भार्गव ने लिखा कि  " 71 साल के जीवन में यह पहला अनुभव था, क्योंकि मैं कभी अपने पुत्र अभिषेक और तीनो बेटियों को बचपन में एक बार भी कभी स्कूल भेजनें या लेने नहीं गया, न ही कभी साथ घुमाने ले गया, अवकाश या जन्मदिन उस समय कोई जानता ही नहीं था !!
उन्होंने लिखा कि " राजनीति के कठोर धरातल पर चलते हुए परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं लगभग शून्य हो चुकी थी, इस बीच आज एक हल्का सा पारिवारिक एहसास हुआ। मैं सन 1974 में जय प्रकाश जी के सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन के माध्यम से राजनीती में आया था तथा इस वर्ष सक्रिय राजीनीति में मुझे पूरे 50 वर्ष हो चुके है। यह भी सही है कि राजनीति और पद यदि आपको मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा देते है तो आपसे उससे कई गुना ज्यादा छीन भी लेते हैं। "
___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :30 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :30 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 29 सितम्बर, 2024

जिंदगी की कश्ती पर समय के थपेड़े बीच-बीच में लगाते रहते हैं  ।  समय के यह थपेड़े कब लगेंगे और कब समय हमारी कश्ती को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा इसी को बताने के लिए मैं पंडित अनिल पाण्डेय आपको आज 30 सितंबर से 6 अक्टूबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के अश्वनी कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी से अश्विनी शुक्ल  पक्ष के चतुर्थी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हुआ हूं।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा  ।   1 तारीख को 4:25 सायं काल  से कन्या राशि का हो जाएगा । चंद्रमा 3 तारीख को 4:10 रात अंत से तुला राशि में प्रवेश करेगा और 6 तारीख को 3:21 दिन से वृश्चिक राशि में गोचर करने लगेगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुध कन्या राशि में , मंगल मिथुन राशि में , गुरु वृष राशि में और शुक्र तुला राशि में गोचर करेंगे  ।  इसके अलावा वक्री शनि कुंभ राशि में और बक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

यह भी पढ़ेMP Police : बारिश के चलते आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख बदली :नई तारीख घोषित

मेष राशि

अविवाहित जातकों के विवाह के बहुत अच्छे प्रस्ताव आएंगे । यह सप्ताह आपके जीवन साथी के लिए उत्तम है ।  धन आने की मात्रा में थोड़ी कमी आ सकती है  । व्यापार उत्तम चलेगा  । संतान से आपके सहयोग मिल सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 तारीख  किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  एक ,दो और तीन तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले तिल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव की आराधना करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


वृष राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी और माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है  ।   इस सप्ताह  आपके पास  धन के आने की मात्रा में कमी हो सकती है  ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है  ।  कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 सितंबर और 1 अक्टूबर लाभदायक है  ।  चार,  पांच और छः तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा  ।  आपके सुख और व्यापार में वृद्धि होगी  ।  आपके घुटने में पीड़ा हो सकती है  ।  स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या बढ़ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए  1 अक्टूबर के शाम से दो और तीन तारीख हितकारी है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

यह भी पढ़े : भविष्य का बुन्देलखंड, विकसित बुन्देलखंड होगाः सीएम डॉ. यादव ▪️ सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव :28 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार ▪️ढाना हवाई-पट्टी को बनायेंगे एयरपोर्ट : सागर में सिल्वर क्लस्टर का विकास होगा ▪️ खजुराहो को फिल्म सिटी के रूप में करेंगे विकसित ▪️ मुख्यमंत्री ने सागर में किया रीजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव का शुभारंभ

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या आ सकती है  ।  भाग्य से आपको कम मदद मिलेगी  ।  भाइयों के साथ संबंध उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए  4 , 5 और 6 तारीख के दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है ।   आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।


सिंह राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है  । व्यापार में वृद्धि होगी  ।  लाभ में वृद्धि होगी  । बहनों के साथ अच्छा संबंध रहेगा  ।  दुर्घटनाओं  से बचने का प्रयास करें । संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा ।  दुश्मनों को आप आसानी से पराजित कर सकेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए  30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर उत्तम है  ।  रविवार को दोपहर के बाद आपको कुछ कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन मंदिर जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।


कन्या राशि

यह सप्ताह आपके लिए काफी हद तक ठीक रहेगा  ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है  ।  भाग्य से मामूली सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन प्राप्त होने की अच्छी उम्मीद है  ।  व्यापार अच्छा चलेगा ।   इस सप्ताह आपके लिए एक अक्टूबर के सायंकाल  से दो और तीन तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  30 सितंबर और एक अक्टूबर को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि

अविवाहित जातकों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  जीवनसाथी को कुछ समस्या हो सकती है  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष मदद नहीं मिल पाएगी  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 तारीख  उत्तम है । 6 तारीख के दोपहर के बाद संभवत आपको कुछ धन मिल सकता है  ।  एक दो और तीन अक्टूबर को आपको कोई भी कार्य सचेत रहकर करना चाहिए  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति निरस्त की : विरोध के चलते हटाया 130 से ज्यादा सांसद प्रतिनिधियो को

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक ठाक रहेगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । धन प्राप्त होने का अच्छा योग है  ।  दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  आपके जीवन साथी को भी शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 सितंबर और 1 अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है  ।  इस सप्ताह चार-पांच और 6 तारीख को आपको कोई भी कार्य  सतर्क होकर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि

इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके माताजी और जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ खराबी आ सकती है  ।  भाग्य से आपको थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  ।  धन आने का योग है  ।  आपके पेट में कोई तकलीफ रह सकती है । इस सप्ताह आपके लिए एक दो और तीन तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए ठीक है  ।  6 तारीख  के दोपहर के बाद से भी आपके कुछ कार्य संपन्न हो सकते हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

मकर राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  शत्रुओं को प्रयास करने के बाद आप पराजित कर सकते हैं  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  30 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

कुंभ राशि

इस सप्ताह आप को  भाग्य से अच्छी मदद मिल सकती है  । परंतु आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  आपके सुख में भी कमी होगी  । धन आने की मात्रा में कमी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 सितंबर और 1 अक्टूबर के दोपहर तक का समय ठीक है  ।  1 अक्टूबर के दोपहर के बाद से और दो तथा तीन तारीख को आपको कोई कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में उड़द की दाल  का दान करें । शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मीन राशि

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है । आपके व्यापार में वृद्धि होगी ।  आपके सुख में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  भाइयों के साथ संबंध में तनाव आएगा  ।  कचहरी के कार्यों में सतर्क रहें ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन अक्टूबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । चार-पांच और 6 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  6 तारीख को दोपहर के बाद से आपको भाग्य से थोड़ी मदद मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Sagar :नहीं बढ़ेगी राजघाट बांध की ऊंचाई : नया बांध बनाने का सुझाव : समिति ने किया निरीक्षण

Sagar :नहीं बढ़ेगी राजघाट बांध की ऊंचाई : नया बांध बनाने का सुझाव : समिति ने किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 28 सितम्बर ,2024

सागर : सागर शहर की जलापूर्ति हेतु लंबे समय से राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने की मांग चल रही है। बीजेपी और कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्रियों ने भी इसको लेकर सहमति जताते रहे है। बीजेपी के मंत्री और विधायक भी राजघाट बांध की ऊंचाई को लेकर ज्ञापन आदि देते आए है। पिछले कई दशकों से सागर शहर को महीने में सिर्फ 10 –12 दिन ही पेयजल सप्लाई हो रहे है। बढ़ती जनसंख्या के चलते और आए दिन फूटती पाईप लाइने, और मेंटेन्स के नाम पर सागर की व्यवस्था लड़खड़ाई रहती है। अभी तक राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाकर पेयजल व्यवस्था बनाने की बात कही जाती रही है। सैकड़ों दफा कांग्रेस धरना प्रदर्शन ज्ञापन दे चुकी है। बीजेपी के प्रतिनिधियों ने भी बाद की ऊंचाई बढ़ाने की बात रखी है ।अब  इसके लिए नगर निगम की बनी कमेटी ने निरीक्षण और चर्चा के बाद ऊंचाई नही बढ़ाने और नया बांध बनाने की बात कही है ।

सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर राजघाट बांध का निरीक्षण किया

सागर नगर की पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम परिषद में हुए निर्णय अनुसार निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने शनिवार को 4 सदस्यीय समिति के सदस्यों एमपी यूडीसी,पी एच ई, जल संसाधन एवं नगर निगम के अधिकारियों के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक कर राजघाट बांध का निरीक्षण किया।  बैठक में एमपीयूडीसी के परियोजना प्रबंधक जी.आर.गूजरे ने बताया कि राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने के संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग,जल संसाधन विभाग एवं पी एच ई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई है । इस संबंध में निर्णय लिया गया है कि राजघाट बांध की ऊंचाई न बढ़ाई जाए वल्कि शहर की जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु ग्राम खमरिया के पास बेवस नदी पर एक नये बांध का निर्माण किया जाएगा। 


टाटा प्रोजेक्ट से मांगी 15 दिन में रिपोर्ट

बैठक में टाटा प्रोजेक्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी 15 दिवस में उनके द्वारा किए गए कार्य की पूरी रिपोर्ट सौंपें जिस पर आगामी परिषद की बैठक में सांसद, विधायक,महापौर की उपस्थिति में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।
एम आईं सी सदस्य अनूप उर्मिल ने कहा आगामी समय में शहर में जलापूर्ति हेतु पानी की कोई समस्या न हो इसके लिए अगर राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने अथवा नये बांध के निर्माण हेतु जो भी आवश्यक कार्रवाई की जाना है उसे शीघ्र पूर्ण करें। टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी प्रत्येक वार्ड में किए गए कनेक्शनों का निरीक्षण करें तथा जिन स्थानों पर सुधार कार्य किया जाना है उसे तत्काल ठीक करें तथा की गई कार्रवाई से माननीय महापौर जी एवं  निगम अध्यक्ष को अवगत कराएं।
समिति सदस्य याकृति जडिया ने कहा कि राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने में एवं नए बांध के निर्माण में कितनी राशि व्यय होगी तथा कितना डूब क्षेत्र में आएगा उसकी जानकारी परिषद के समक्ष प्रस्तुत करें। पार्षद नीरज कोरी ने कहा कि टाटा प्रोजेक्ट द्वारा अभी तक जो भी कार्य किया गया है वह पूर्ण नहीं हुआ है जो कनेक्शन खुले पड़े हैं और अपनी व्यर्थ बह रहा है उनको तत्काल बंद किया जाए। निरीक्षण के दौरान एमपी यूडीसी के परियोजना प्रबंधक जीआर गुजरे, टाटा प्रोजेक्ट की बलवीर सिंह,  कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Share:

Archive