Sagar Accident : कार और बाइक की टक्कर : दो की मौत और चार घायल

Sagar Accident : कार और बाइक की टक्कर : दो की मौत और चार घायल

तीनबत्ती न्यूज : 01 अक्टूबर,2024

सागर : सागर जिले के सागर–बीना सड़क मार्ग पर बेलई तिगड्डा के पास कार और मोटरसाइकिल की टक्कर दो की मौत हो गई और चार सावारिया घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल भेजा गया है।  सगर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के सागर -बीना मार्ग बेलई तिगड्डा के पास मंगलवार दोपहर 3:00 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ।

यह भी पढ़े : Sagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा


जानकारी के मुताबिक कार सागर से खुरई की ओर जा रही थी वहीं मोटरसाइकिल सवार दो लोग जरुआखेड़ा से सागर की ओर आ रहे थे तभी बेलई तिगड्डा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर मोटरसाइकिल से जा टकराई और पलट गई।


हा
दसे में मोटरसाइकिल सवार जगदीश पिता बहादुर पटेल निवासी गडौलापुरा की मौके पर मौत हो गई तो वहीं प्रकाश पिता राम प्रकाश निवासी जरुआखेड़ा गंभीर घायल हो गए। वही कार में चार लोग सवार थे जिसमें से एक की मौत हो गई तीन घायल हो गए हैं, वहीं सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सागर जिला अस्पताल भेजा गया है वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में ▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा

Sagar : कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने की आग लगाने की कोशिश : मार्कशीट में जाति बदलवाने पहुंची थी जनसुनवाई में

▪️ 12 साल से अतिथि शिक्षक : नही दे पा रही है पात्रता परीक्षा 


तीनबत्ती न्यूज : 01 अक्टूबर,2024

सागर : सागर के कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हंगामा मच गया। जब जनसुनवाई में पहुंची एक महिला ने डीजल डाकेलकर आग लगाने की कोशिश की । महिला को ज्वलनशील पदार्थ डालते हुए देख परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने दौड़कर उसे पकड़ा। जिसके बाद उसे समझाइश देकर शांत कराया गया। इस दौरान महिला चिल्लाती रही कि वह 2016 से परेशान है। आज सुनवाई नहीं हुई तो वह मर जाएगी। प्रशासनिक कर्मचारी महिला को समझाइश देकर अंदर ले गए। जहां पुलिस ने उससे पूछताछ की ।

यह भी पढ़े : Sagar : पढ़ाने की बजाए दूसरे कार्यों में संलग्न शिक्षको को निलंबित कर बर्खास्त करे : कलेक्टर ▪️ शिक्षको का कराएं प्रशिक्षण, दें शासकीय आचरण की जानकारी

मार्कशीट में  जाति सौर और वास्तविक जाति यादव

सागर जिले के जरुआखेड़ा निवासी राधा यादव आज मंगलवार को  कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। उसने आवेदन में लिखा है कि उसकी मार्कशीट से जाति बदली जाए। वर्तमान में मार्कशीट पर जाति सौर (आदिवासी) लिखी हुई है। जिसे महिला यादव में बदलने की मांग कर रही है। सुनवाई नहीं होने से दुखी राधा ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में खुद पर डीजल डाल लिया। माचिस निकालकर आग लगाने की कोशिश करने लगी।



महिला पीड़िता राधा यादव निवासी जरुआखेड़ा ने बताया कि 2016 से मार्कशीट में जाति बदलवाने के लिए परेशान हो रही हूं। हर बार जनसुनवाई में आकर आवेदन देती हूं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मेरे माता-पिता ने अंतरजातीय विवाह किया था। मां आदिवासी हैं। पढ़ाई के समय मां ने मेरे दस्तावेज में सौर (आदिवासी) जाति लिखवा दी थी। लेकिन शेष सभी दस्तावेज मेरे यादव जाति के हैं। शादी भी चंदेरी निवासी अर्जुन यादव के साथ वर्ष 2010 में हुई। चंदेरी के शासकीय स्कूल में 2011 से 2023 तक अतिथि शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाया। लेकिन 2023 में नई शिक्षक भर्ती होने के बाद मुझे निकाल दिया था।

यह भी पढ़े MP: गरबा पंडाल में गो मूत्र पिलाकर ही लोगो की एंट्री हो : BJP जिलाध्यक्ष की गरबा संचालकों को सलाह


पात्रता परीक्षा नहीं दे पा रही, प्रोफाइल भी नहीं बनीं

राधा ने बताया कि मार्कशीट में अलग जाति होने के कारण संविदा शिक्षक की पात्रता परीक्षा नहीं दे पा रही हूं। प्रोफाइल भी नहीं बन पा रही है। 2016 से लगातार परेशान हो रही हूं। जिला शिक्षा अधिकारी जांच कराकर जाति में सुधार करने का आश्वासन देते हैं। लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। हाईकोर्ट में भी केस लगाया था। हाईकोर्ट ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यदि जल्द मेरी सुनवाई नहीं हुई और जाति में सुधार नहीं किया गया तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।

यह भी पढ़े ...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....

महिला के सभी दस्तावेजों में सौर लिखा : जिला शिक्षा अधिकारी 

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने मामले पर कहा कि राधा सौर नाम की महिला ने जनसुनवाई में आवेदन दिया था। उसके सभी दस्तावेजों में सौर जाति लिखी है। हाईकोर्ट में केस चल रहा था। मैंने जवाब दिया है। मेरे स्तर पर उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

मेडिकल कॉलेज द्वारा इलाज में लापरवाही, जिला अस्पताल के मर्जर व राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर कांग्रेस ने संभाग कमिश्नर को ज्ञापन सौपा

मेडिकल कॉलेज द्वारा इलाज में लापरवाही, जिला अस्पताल के मर्जर व राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने  को लेकर कांग्रेस ने संभाग कमिश्नर को ज्ञापन सौपा 


तीनबत्ती न्यूज : 30 सितम्बर, 2024

सागर :  बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते नव प्रसूता महिलाओं और नवजात शिशुओं की लगातार हो रही अकाल मौतों, जिला चिकित्सालय के मेडिकल कॉलेज में मर्जर तथा राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने के मामलों को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ संभागीय कमिश्नर वीरेंद्र रावत से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। 

यह भी पढ़े Sagar : पढ़ाने की बजाए दूसरे कार्यों में संलग्न शिक्षको को निलंबित कर बर्खास्त करे : कलेक्टर ▪️ शिक्षको का कराएं प्रशिक्षण, दें शासकीय आचरण की जानकारी

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की अगुवाई में कमिश्नर से मुलाकात कर कहा कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा गरीब और जरूरतमंद मरीजों के इलाज में लापरवाही कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीएमसी में इलाज में लापरवाही के चलते बिगत दिनों में अनेक प्रसूता व नवजात शिशुओं की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। यहां के डॉक्टरों द्वारा मृतकों के परिवार को शव देने के बजाए वेंटीलेटर पर रखना एवं इससे उपजे विवाद में मेडिकल कॉलेज स्टाफ़ द्वारा पीड़ित परिवारजनों के साथ मारपीट किए जाना दुर्भाग्य पूर्ण हैँ। अपने आरोपों में उन्होंने आगे कहा कि  यहां के चिकित्सक अपने-अपने निजी व्यवसाय में लगे हुए हैं जो मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को निजी संस्थानों में जाने की सलाह देते हैं। इस प्रकार का बर्ताव कानूनी तौर पर भी गलत है। अतः इनकी प्राइवेट प्रैक्टिस बंद करना चाहिए ताकि उनका ध्यान मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों पर रहे।             

पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे ने कमिश्नर वीरेंद्र रावत से चर्चा में नगर निगम द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए नया बांध बनाने की योजना पर आपत्ति उठाते हुए कांग्रेस सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा स्वीकृत 135 करोड़ की राशि से राजघाट बांध की ऊचाई बढ़ाए व हाइड्रोलिक गेट लगाएवजाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि अगले 50 सालों तक शहर में जल आपूर्ति के लिए नया बांध बनाने की कोई आवश्यकता वर्तमान में नहीं है। नगर निगम द्वारा सिर्फ भ्रष्टाचार के रास्ते खोलने के लिए इस तरह की योजना लाई गई है जिसका लाभ भी जनता को 10 से 20 वर्षों बाद मिल सकेगा तब तक शहर की जनता बूंद बूंद पानी के लिए तरसती रहेगी।

यह भी पढ़ेMP: गरबा पंडाल में गो मूत्र पिलाकर ही लोगो की एंट्री हो : BJP जिलाध्यक्ष की गरबा संचालकों को सलाह

 पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिला चिकित्सालय को समाप्त नहीं किया जाना चाहिए। उसे सागर शहर में अन्यत्र स्थान पर नया बनाना चाहिए। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा में लापरवाही गंभीर अपराध है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में व्याप्त लापरवाही, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के चलते आम नागरिकों और मरीजों को हो रही परेशानियों तथा वाहनों की चोरी की घटनाओं पर भी तीखा आक्रोश जताया। उन्होंने मरीजों की अकाल मौतों तथा कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के दिन पीएस ठाकुर, बीएमसी अस्पताल अधीक्षक तथा प्रसूति विभाग अध्यक्ष डॉ शीला जैन के पति डॉ राजेश जैन को इस तरह की भ्रष्टाचार के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया और इन्हें यहां से हटाकर उच्च स्तरीय जांच एवं कार्यवाही की मांग की।

यह भी पढ़े...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....

ये हुए शामिल

 ज्ञापन देने बालो में जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस  राजकुमार पचौरी के साथ पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, त्रिलोकी नाथ कटारे, पूर्व जिला शहर अध्यक्ष  रेखा चौधरी, सुरेंद्र सुहाने, डॉ संदीप सबलोक, जितेंद्र रोहन,  देवेंद्र तोमर, प्रवक्ता गण आशीष ज्योतिषी,  अवधेश तोमर, रमाकांत यादव, मुकुल पुरोहित, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे, महेश जाटव,  युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, चैतन्य पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान, सुरेंद्र चौबे, अखिलेश मोनी केशरवानी, लीलाधर सूर्यवंशी, पार्षद शिवशंकर यादव, रोशनी वसीम खान, भैयन पटेल, रिंकू केसरवानी, रवि सोनी, चमन अंसारी, शैलेंद्र तोमर कल्लू पटेल, वसीम खान, जय रैकवार, पवन जाटव, जाहिद ठेकेदार, सुरेश पंजवानी, महेश अहिरवार, आदित्य चौधरी, अशोक कुशवाहा, तोता यादव, शाहरुख खान, पवन जाटव, रितेश रोहित,  अमर मांडले, संजय मोंटू यादव, धर्मेंद्र चौधरी, लल्ला यादव, शाहरुख खान, अजय अहिरवार, अशोक पटेल, अमित तिवारी, हरिश्चंद्र सोनवार, श्री दास रैकवार, पवन जाटव आदि शामिल थे।

Share:

MP: गरबा पंडाल में गो मूत्र पिलाकर ही लोगो की एंट्री हो : BJP जिलाध्यक्ष की गरबा संचालकों को सलाह

MP: गरबा पंडाल में गो मूत्र पिलाकर ही लोगो की एंट्री हो : BJP जिलाध्यक्ष की गरबा संचालकों को सलाह

       (इंदौर BJP जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा)

तीनबत्ती न्यूज: 30 सितम्बर 2024

इंदौर : नवरात्रि पर्व शुरू होने वाला है। इस मौके पर गरबों  की धूम रहती है। गरबा की तैयारिया भी कई महीनो से लोग कर रहे है। गरबा आयोजन में बढ़ती अश्लीलता को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। आयोजन को लेकर पाबंदियों के सुझाव भी सामने आ रहे है।  गरबा आयोजन को लेकर  मध्यप्रदेश के इंदौर  बीजेपी जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने एक अनूठा आइडिया दिया है. उन्होंने कहा कि गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गौमूत्र पिलाया जाए.उनका तर्क है कि हिंदुओं को गौमूत्र पीने में कोई आपत्ति नहीं होगी. इसी के साथ तिलक भी लगाकर आना होगा। चिंटू वर्मा के इस बयान से गरबा संचालकों को उलझा दिया है। 

_______________

सुने : बीजेपी जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा का बयान

_______________

चिंटू वर्मा ने आज मीडिया से  कहा कि पंडाल में कई तरह के लोग आते हैं, हम उनकी पहचान नहीं कर पाते, ऐसे में अगर पंडाल में जो भी लोग आएंगे, उन्हें हम गौमूत्र पिलाकर पंडाल में प्रवेश करने देंगे. उन्होंने कहा कि  'गरबा माता की आराधना का पर्व है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल होना चाहिए। माता की आराधना हमारी बहन और बेटियां करती हैं। समय-समय पर ऐसी चर्चा आती रहती हैं कि कुछ लोग ऐसे शामिल हो जाते हैं, जिन्हें लेकर चर्चा हो जाती है। इसलिए मेरा तो ऐसा मानना है और मैं सबसे अपील भी करना चाहूंगा कि हम पंडालों में प्रसाद वितरण करते हैं, तो गो माता जो हमारी माता है, गो मूत्र हम पीते है, उसे प्रसाद स्वरूप सभी को देना चाहिए .

यह भी पढ़े...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....

सिर्फ हिंदुओं की एंट्री हो

बीजेपी नेता चिंटू का कहना है कि आधार कार्ड को एडिट किया जाता है, कुछ गैर-हिंदू गरबा में आकर तिलक भी लगवा लेते हैं. उन्होंने कहा कि इस वजह से हर साल कई तरह की समस्याएँ सामने आने लगती हैं. इसके लिए गौमूत्र पिलाना उनका अनूठा आइडिया है. उन्होंने कहा कि गरबा माता की आराधना हमारी बहन-बेटियाँ करती हैं. इससे पहले भी मध्यप्रदेश में नवरात्र गरबा त्योहार को लेकर कई तरह की बातें सुनने को मिलीं. कुछ जगहों पर पंडालों में बाहर बोर्ड लगाकर लिखा गया था कि “गैर-हिंदू एंट्री न करें”, वहीं कहीं-कहीं तो यह भी सुनने को मिल रहा था कि उत्सवों में शामिल होने के लिए पहचान पत्र दिलाना होगा.

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :30 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

पार्टिसिपेंट्स के आईडी कार्ड

बता दें कि इंदौर से खबरें आई थीं कि दो दिनों में चोरी-छिपे गरबा पंडालों में आठ मुस्लिम घुस गए थे, जो पकड़े गए. वहीं पुलिस ने इनपर एक्शन भी लिया था. इन युवकों पर आरोप है कि इन्होंने अपनी पहचान छिपाकर एंट्री ली और लड़कियों पर अश्लील टिप्पणियाँ कीं. इस घटना के बाद उज्जैन में गरबे में आ रहे पार्टिसिपेंट्स के आईडी कार्ड चेक करने के अलावा उन्हें तिलक भी लगाया जा रहा था. वहीं, बीजेपी नेता के इस बयान के बाद अब गरबा में शामिल होने के लिए गौमूत्र पीने की व्यवस्था की जाएगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar : पढ़ाने की बजाए दूसरे कार्यों में संलग्न शिक्षको को निलंबित कर बर्खास्त करे : कलेक्टर ▪️ शिक्षको का कराएं प्रशिक्षण, दें शासकीय आचरण की जानकारी

Sagar : पढ़ाने की बजाए दूसरे कार्यों में संलग्न शिक्षको को निलंबित कर बर्खास्त करे : कलेक्टर

 ▪️ शिक्षको का कराएं प्रशिक्षण, दें शासकीय आचरण की जानकारी


तीनबत्ती न्यूज : 30 सितम्बर ,2024

सागर : सागर जिले में शिक्षा विभाग की हालत बुरी है। शिक्षको का नशे में आना, अभद्र व्यवहार, शिक्षको में आपस में मारपीट आदि की घटनाएं सामने आ रही है।इसी के साथ ही शिक्षक अपना मूल शिक्षकीय कार्य छोड़कर दूसरे कार्यों में सलग्न होने की भी शिकायते है। कलेक्टर संदीप जी आर ने इनको लेकर डीईओ को निर्देश जारी किए और प्रशिक्षण के साथ ही निलंबन की कार्यवाही करने की बात कही।

यह भी पढ़े...कुर्सी का मोह होता तो सारे संघर्ष और जेलों की यातनाएं क्यों सही होतीं... ▪️पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट ... कांग्रेस में जाने का दवाब था..चाहता तो करोड़ों रुपए की जमीन बचा लेता....

प्रशिक्षण दिलाये शासकीय आचरण का

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिला शिक्षा अधिकारी जिले के समस्त शिक्षकों एवं संकुल प्राचार्यों का प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में कराएं। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से शासकीय आचरण की जानकारी  प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आ रहा है कि शिक्षा विभाग के शिक्षक सहित अन्य अधिकारी शैक्षणिक कार्य न करते हुए अन्य कार्यों में संलग्न रहते हैं। कई शिक्षक एवं प्राचार्य  शासकीय आचरण का ठीक से पालन नहीं करते। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि पूरी कार्य योजना बनाकर शनिवार को प्रशिक्षण आयोजित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि यदि कोई शिक्षक नशे के प्रभाव में पाया जाता है तो उस पर तत्काल कठोर कार्रवाई  करते हुए टर्मिनेट किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य कार्य में संलग्न पाये जाने पर भी संबंधित को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

महाराजा अग्रसेन जी के नारों से गुंजायमान हुआ नगर : पारंपरिक परिधान के साथ निकले अग्रवंशी

महाराजा अग्रसेन जी के नारों से गुंजायमान हुआ नगर : पारंपरिक परिधान के साथ निकले अग्रवंशी 


तीनबत्ती न्यूज : 29 सितम्बर ,2024

सागर : समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी की 5148 भी जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज सागर की निकली भव्य शोभायात्रा मे अग्रवंशियो दिया एकजुटता का परिचय, शोभायात्रा में अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों को प्रदर्शित करती हुई घोड़ो पर सवार बच्चों की झांकी रही आकर्षण का केंद्र । शोभा यात्रा में सम्मिलित पुरुष वर्ग सफेद कुर्ता पजामा साफा एवं महिलाओं ने गुलाबी रंग की पारंपरिक परिधान पहनकर कतारबद्ध चल रहे थें।

____________

फेसबुक पेज पर खबर पढ़ने क्लिक करे: सागर में महाराज अग्रसेन की जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा

https://www.facebook.com/share/p/AWt9SDzyYrePorEn/?mibextid=oFDknk

____________

शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के साथ-साथ कुलदेवी महालक्ष्मी जी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम जानकी की झांकी  ने सभी का मन मोह लिया। शोभायात्रा में महाराजा अग्रसेन जी के भजनों पर समाज की महिलाएं एवं बच्चे थिरकते हुए नांच रहे थे तो वहीं युवाओं द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के नारों से नगर गुंजायमान हो गया।

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह :30 सितम्बर से 06 अक्टूबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


शोभायात्रा का नगर मे जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं अग्रसेन जी का आरती पूजन किया गया । तीनबत्ती पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता के नेतृत्व में वैश्य महासम्मेलन द्वारा एवं सेवादल जिलाध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में कांग्रेसजन द्वारा महाराजा अग्रसेन जी का आरती पूजन एवं समाज के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।


समाज के सचिव मोहन अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर सभी समाजों में उत्साह देखने मिला सभी अग्र बंधुओ ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर परिवार सहित शोभायात्रा में सम्मिलित होकर सामाजिक एकता का परिचय दिया। शोभायात्रा की झाकी में कुलदेवी महालक्ष्मी रुप में पूर्वा अग्रवाल एवं राम-जानकी में रुप में मनीष अग्रवाल एवं सोनल अग्रवाल रथ पर विराजमान रहे ।शो एक्सभायात्रा की आगवानी वरिष्ठ समाजसेवी ओपी अग्रवाल, अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल सराफ, राकेश अग्रवाल रज्जन भैया, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल बाईसा मुहाल एवं सुधीर अग्रवाल कैलाश पोद्दार जी ने की।


शोभायात्रा के समापन पर समाज की महिला मंडल द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का आरती पूजन किया गया । शोभायात्रा के भव्य आयोजन पर अग्रवाल विकास सभा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने सभी समाज जन का आभार व्यक्त किया। शोभायात्रा की व्यवस्थाओं को युवा मंच के विवेक अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल, अभिनेष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,विकास अग्रवाल, अंशुमान अग्रवाल,पर्व अग्रवाल,गौरव अग्रवाल, विशाल अग्रवाल,शरद पोद्दार, हिमांशु अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पियूष अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, शुभम् अग्रवाल हर्ष अग्रवाल ने संभाला।


ये हुए शामिल 

शोभायात्रा में राजेन्द्र अग्रवाल, रुपकिशोर अग्रवाल, राकेश गर्ग, शिवकुमार भीमसरिया,सुधीर अग्रवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, अखिल अग्रवाल, आनंद गुप्ता,शरद अग्रवाल, रामेश्वर प्रसाद अग्रवाल, संजय अग्रवाल,अशोक अग्रवाल अप्सरा ज्वैलर्स,गीतेश अग्रवाल गोलू भैया, रमेश चंद्र अग्रवाल, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल,विनय अग्रवाल, रीतेश अग्रवाल, हरवंश अग्रवाल, हरिकिशन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बंशीलाल अग्रवाल, शशिकांता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, विश्वाभा शाह सुनीता अग्रवाल, मधु अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रीति अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, मोना अग्रवाल ममता अग्रवाल,नीरजा अग्रवाल,प्रज्ञा अग्रवाल, मंजूषा अग्रवाल,श्रद्धा अग्रवाल,शिल्पी अग्रवाल,नेहा अग्रवाल,सुरुचि अग्रवाल,वर्षा अग्रवाल,रितु अग्रवाल, मयूरी पोद्दार, रुचि पोद्दार, प्रियंका अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल निधि अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

महाराज अग्रसेन जी की शोभायात्रा का सेवादल परिवार ने किया भव्य स्वागत



तीनबत्ती पर शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने पुष्प वर्षा करके यात्रा का भव्य स्वागत किया।अग्रवाल समाज के अध्यक्ष और समाज की महिला अध्यक्ष का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया। अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर पूजा कर जय अग्रसेन के जयकारें लगायें।
इस दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,सुरेन्द्र चौबे,पकंज सिंघई,श्रीमति आशालता गर्ग,नितिन पचौरी,राजेश यादव, कमलेश अग्रवाल राकेश अग्रवाल मनीष अग्रवाल अंकुर यादव,रवि जैन,परख शुक्ला,राजा ठाकुर,अंशुल रजक फहीम अंसारी आदि उपस्थित रहे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Archive