Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति निरस्त की : विरोध के चलते हटाया 130 से ज्यादा सांसद प्रतिनिधियो को

केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति निरस्त की : विरोध के चलते हटाया 130 से ज्यादा सांसद प्रतिनिधियो को


तीनबत्ती न्यूज : 23 सितम्बर ,2024

टीकमगढ़ : केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने आखिरकार अपने लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ में बनाए सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। उनके लोकसभा क्षेत्र में आने वाले टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी के जिला कलेक्टर को भेजे पत्र सोशल मीडिया पर उनका पत्र वायरल भी है। उनके प्रतिनिधि अनुराग वर्मा ने पत्र की पुष्टि भी कर दी है। केंद्रीय मंत्री ने 132 सांसद प्रतिनिधि बनाए थे।

टीकमगढ़, छतरपुर और निवाड़ी के जिला कलेक्टर को भेजे पत्र। : समीक्षा के बाद होंगी नियुक्ति








केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि मेरे द्वारा जिले में विभिन्न विभागों एवं स्थानों पर कार्य को सहज बनाने के लिए सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई थी। विभिन्न विषयों के आने के कारण एवं पार्टी के रीति नीति एवं सिद्धातों के तहत पार्टी हित में समस्त सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति स्थगित की जाती हैं।सभी सांसद प्रतिनिधियों की समीक्षा करने के उपरांत सभी प्रकार की सकारात्मक स्वीकृति आने के उपरांत पुनः नियुक्तियां की जावेगी।

यह भी पढ़े राहुल गांधी ने विदेश में भारत का उपहास उड़ाया : जनता बर्दाश्त नहीं करेगी केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ▪️ बीडी शराब जैसे नशों से मुक्त कराने जन अभियान चलाना होगा


सांसद प्रतिनिधियों को लेकर था विवाद

पिछले एक माह के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में करीब 132 सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति के संबंध में सूची जारी की थी। सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति के बाद से ही इस मुद्दे को लेकर विरोध शुरू हो गया था।इसकी शुरुआत छतरपुर जिले के पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की। इसका समर्थन विधायक ललिता यादव ने किया। सके बाद टीकमगढ़ और खरगापुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायकों ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति को गलत ठहराया था। पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस पार्टी का काम करने वाले लोगों को प्रतिनिधि बनाया है।पू र्व विधायक राहुल सिंह लोधी ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति में पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा के आरोप लगाए थे। 

यह भी पढ़े भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में लगी भीषणआग : लाखो का नुकसान , जिला प्रशासन मौके पर : आग लगने के कारणों की होगी जांच

पाक्सो एक्ट दर्ज हुआ सांसद प्रतिनिधि पर

इस विवाद के  दौरान  सांसद प्रतिनिधि आशीष तिवारी पर कोतवाली थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।सांसद प्रतिनिधि पर दर्ज एफआईआर के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। सागर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने आशीष तिवारी को हटाने की जानकारी दी। 

लगातार बढ़ते विवादो के कारण आज सोमवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति निरस्त कर दी है और लिखा कि समीक्षा के बाद पुनः घोषणा की जाएगी।

Share:

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में नपा भवन, मिडवे रिट्रीट सहित 24 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में नपा भवन, मिडवे रिट्रीट सहित 24 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन 


तीनबत्ती न्यूज : 23 सितम्बर,2024

खुरई
। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में 23.34 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इनमें 8.12 करोड़ की लागत से नगरपालिका परिषद खुरई का कार्यालय भवन,10.22 करोड़ की लागत से खुरई से बीना रोड पर मिडवे रिट्रीट और 5 करोड़ की लागत से खुरई तालाब के सौंदर्यीकरण के तहत पाथवे, राधाकुंड, फ्लोटिंग फाऊंटेन व लाइटिंग आदि दूसरे चरण के कार्य शामिल हैं। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि खुरई मध्यप्रदेश की इकलौती ऐसी नगरपालिका है जहां पिछले 7 सालों में 2 हजार करोड़ की लागत से सुव्यवस्थित योजना के साथ विकास के काम हुए हैं व चल रहे हैं। सरकार ने इसे विकास का माडल घोषित किया है।




पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विकास कार्यों ने खुरई की अर्थव्यवस्था की तस्वीर बदल दी है। यहां सुविचारित योजना के तहत हुए विकास का परिणाम है कि सरकार ने खुरई नगरपालिका को विकास का माडल मानते हुए प्रदेश की सभी नगरपालिकाओं के अध्यक्षों व सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को खुरई नपा के विकास के अवलोकन के लिए तीन दिवसीय दौरा कराया है। प्रदेश में खुरई अकेला नगरपालिका क्षेत्र हैं जहां 175 करोड़ लागत से सीवरेज प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। यहां 11 हजार पीएम आवास, 20 करोड़ से शहर के नाला निर्माण, 50 करोड़ से नगर की पेयजल योजना, 15 करोड़ के 13 पार्क, 30 करोड़ से सड़क निर्माण, 30 करोड़ के 45 सामुदायिक भवन, 68 करोड़ से मार्ग निर्माण, 5 करोड़ से आडिटोरियम, 4 करोड़ से डॉ. आंबेडकर संग्रहालय, 10 करोड़ से स्ट्रीट लाइट, 2-2 करोड़ के आश्रय स्थल व हाट बाजार,  50 करोड़ से वार्ड विकास, 40 लाख से दीनदयाल रसोई घर जैसे काम हुए हैं। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 80 करोड़ की लागत से पूरे शहर की सड़कें अगले तीन महीने में सीसी रोडों में बदल जाएंगी। आईआईटी स्वीकृत होकर जगह चयनित हो चुकी है। कृषि महाविद्यालय के भवन निर्माण का काम शीघ्र हो जाएगा। रजवांस मार्ग का रेलवे ओवरब्रिज 6 माह में तैयार हो जाएगा और खिमलासा मार्गों के रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण आरंभ हो रहा है।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई सिविल अस्पताल से लगकर 12 एकड़ भूमि सुरक्षित कराई गई है जिस पर अगले चार साल के भीतर मेडीकल कॉलेज का निर्माण होगा। उन्होंने किसानों से कहा कि खुरई नगर का विस्तार करने शीघ्र ही कई नई सड़कों का निर्माण होगा




पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश की भाजपा सरकार की लाडली बहना, आयुष्मान योजना, मुफ्त राशन योजनाओं पर भ्रम फैलाया था कि ये योजनाएं चुनाव बाद बंद हो जाएंगी। चुनाव के साल भर बाद भी यह तीनों योजनाएं और विस्तार देकर तेजी से चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार लाडली बहना योजना की राशि भविष्य में 5 हजार तक बढ़ाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ही अपने कामों के आधार पर यह दावा कर सकती है कि यह किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं की सरकार है। भाजपा सरकार इनके परिवारों की चिंता करती है और उन्हें सीधा लाभ पहुंचाती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने आपको मतदाता नहीं बल्कि परिवार माना है, इसलिए आप सभी परिवार सहित भाजपा की सदस्यता लीजिए। उन्होंने कहा कि खुरई का विकास राजनैतिक मकसद से नहीं किया बल्कि परिवार की भावना से किया है। इसलिए मैं खुरई के हर एक परिवार से मांग करता हूं कि आप सभी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कीजिए। भूमिपूजन कार्यक्रम को पार्षद बलराम यादव, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीतिराज पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश मिश्रा ने भी संबोधित किया, संचालन पार्षद अजीत सिंह अजमानी ने किया। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद्र बजाज, सीएमओ दुर्गेश सिंह ठाकुर, सभी पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी, नेता कार्यकर्ता व अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में लगी भीषणआग : लाखो का नुकसान , जिला प्रशासन मौके पर : आग लगने के कारणों की होगी जांच

भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में लगी भीषणआग : लाखो का नुकसान , जिला प्रशासन मौके पर : आग लगने के कारणों की होगी जांच



 
तीनबत्ती न्यूज : 23 सितम्बर ,2024
सागर। सागर के  सबसे बड़े भाग्योदय तीर्थ  हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में भीषण आग लगने से अफरातफरी फेल गाई। आक्सीजन सिलेंडर धमाके के साथ फटते रहे ।  पूरे क्षेत्र में धुंआ ही धुंआ भर गया। इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई । परंतु इसमें लाखो का नुकसान हो गया। पुलिस प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। यह एक बड़ा हादसा भी टल गया। सागर के इस निजी हॉस्पिटल परिसर में एक बड़ा धार्मिक आयोजन चल रहा है। जिसने रोजाना हजारों श्रद्धालु जुड़ते है। 
________
देखे : भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में लगी आग

_________



शाम के वक्त हुआ हादसा

भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में शाम के वक्त अचानक आग लग गई ।बताया जाता है कि आक्सीजन सिलेंडर फटने से आग लगी । देखते ही देखते 15 ,20 फीट ऊपर तक आग की लपटे उठने लगी, धुएं का गुबार पूरे परिसर में छा गया, वहां पर मौजूद लोगों ने आसपास खड़े लोगों को वहां से हटाया इसके बाद तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई मोती नगर पुलिस फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आर्मी की दमकल भी बुलाई गई।


तत्काल ही वहां पर आज को बुझाने की कवायद शुरू की गई,। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यहां पर रह रहकर छोटे-छोटे धमाके टाइप के भी कुछ उठ रहे थे जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा था। अस्पताल परिसर में मरीजों और परिजनों की संख्या खूब थी। लगातार बढ़ती आग और धुंए के चलाते परिजन मरीजों को सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए नजर आए। आईसीयू और ब्लड बैंक सहित कुछ वार्डो में धुंआ भर गया। मरीजों में भगदड़ के हालात बन गए।भाग्योदय तीर्थ के वालंटियर, फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस के द्वारा आज को बुझाने की प्रयास किए गए करीब आधा घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

 धार्मिक आयोजन भी चल रहा था

भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र में इस समय हजारों लोगों का आना जाना हो रहा है । यहां पर जैन संत श्री सुधा सागर जी महाराज  विराजमान है। उनके द्वारा शाम के समय जिज्ञासा समाधान किया जाता है जिसमें सैकड़ो लोग पहुंचते हैं, अस्पताल में भी हर तरह के मरीज और उनके परिजन यहां पर आते हैं। यह घटना भाग्योदय परिसर में जहां पर नए मंदिर का निर्माण किया जा रहा है उसके ठीक बाजू में हुई है । 

     फाइल फोटो : भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

हादसा अस्पताल से बिल्कुल सामने जिस समय घटना हुई उसके आसपास सैकड़ो लोग थे गनीमत रही कि किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने सुचारू रूप से संचालन की बात कही है। इस दौरान सभी मरीज सुरक्षित रहे और भाग्योदय अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी, डॉक्टर सभी को सहायता कर रहे हैं।
भाग्योदय तीर्थ संस्थान में फार्मेसी  नर्सिंग कालेज के साथ ही होस्टल आदि है।  परिसर क्षेत्र में काफी बड़े इलाके में धार्मिक और सामाजिक आयोजन अक्सर होते है। कुछ लोगो ने फायर सेफ्टी और अन्य सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी सवाल उठाए है। बताया जाता है कि अंदर चल रहे धार्मिक आयोजन को लेकर मनमाने तरीके से टेंट और बिजली आदि बिना सुरक्षा इंतजामों के लगाए गए है। आगजनी की घटना ने अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी।

जिला प्रशासन रहा मौके पर


सागर के भाग्योदय अस्पताल की मेडिकल स्टोर में आग लगने की सूचना पाते ही जिला प्रशासन ,  पुलिस प्रशासन , नगर निगम  तत्काल मौके पर पहुंचा। जहां फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया जा रहा है। कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर अपर कलेक्टर  रुपेश उपाध्याय, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव , नगर निगम कमिश्नर  राजकुमार खत्री ,डिप्टी कलेक्टर  विजय डहेरिया , एडिशनल एसपी  लोकेश सिन्हा,  सीएसपी  एस बिजोरिया सहित नगर निगम का अमला मौके पर मौजूद है।


आग लगने के कारणों की होगी जांच

अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होते ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास प्रारंभ किये। कुछ देर की कोशिश के बाद 6 फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अस्पताल में भर्ती सभी मरीज सुरक्षित हैं। आग लगने के कारण की जांच की जाएगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

Online Satta: Sagar : आनलाईन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राजीय गिरोह गिरफ्तार : 13 पासबुक व 26 एटीएम से करीब 01 करोड का हिसाब किताब बरामद ▪️ छतीसगढ़ के सटोरिया पुलिस चौकी के पास खिला रहे थे सट्टा

Online Satta Sagar : आनलाईन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राजीय गिरोह गिरफ्तार : 13 पासबुक व 26 एटीएम से करीब 01 करोड का हिसाब किताब बरामद

 ▪️   छतीसगढ़ के सटोरिया पुलिस चौकी के पास खिला रहे थे सट्टा 



तीनबत्ती न्यूज : 22 सितम्बर ,2024

सागर :आनलाईन सट्टा (Online Satta) न दोनो जोरों पर है। सागर पुलिस( Sagar  Police ) ने एक आन लाईन सट्टा खेलने वाले गिरोह की पकड़ा है। इसमें सटोरियों से पासबुक, लैपटाप , एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और करीब एक करोड़ रुपए का हिसाब किताब भी जब्त किया है। छतीसगढ़  ( Chhattisgarh ) के सटोरिया एक पुलिस चौकी के पास  किराए के मकान में सट्टा खिला रहे थे।

शनिचरी पुलिस चौकी के पास पकड़े गए सटोरिया

सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर  संकेत पिता संतोष जैन उम्र 34 साल निवासी शास्त्री वार्ड हनुमान मंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर को पकडा । जिसने बडे स्तर शनिचरी स्थित पुलिस चौकी के पास मकान में उसके अन्य सहयोगी द्वारा ऑन लाईन बेबसाईट के माध्यम  अवैध सटटा संचालित किया जा रहा था। 

यह भी पढ़ेSagar : शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य के सूने घर में चोरीः स्कूल गए थे प्राचार्य, घर में घुसे चोर


पुलिस ने रेड कार्यवाही कर इम्तियाज पिता मुमताज रयान उम्र 27 साल निवासी भिलाई पावर हाउस थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ , तुक्केश्वर पिता राजेश कुमार साहू उम्र 19 साल निवासी वृंदावन नगर कैम्प 01 भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ . मोहम्मद आफताब पिता मोहम्मद एनूल उम्र 20 साल नि० कैम्प 01 भिलाई पावर हाउस थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ , कबीर पिता दीपक कुमार कोरी उम्र 22 साल निवासी कैंप नंबर 1 सुखेलो थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, निखिल कुमार पिता सुभाष प्रसाद महतो उम्र 20 साल निवासी भिलाई पावर हाउस के पास बसंत टाकिज थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ , गोलू उर्फ निखिल पिता मंगलदास सतनामी उम्र 21 साल निवासी कैम्प नंबर 1 रोड 18 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ , मोहम्मद जावेद पिता शेख कमरुद्दीन उम्र 20 साल निवासी बसंत टकीज के पीछे थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ ,  विशाल पिता हरीशंकर साहू उम्र 37 साल निवासी विजय टॉकीज देवरहा काम्पलेस सागर को पकड़ा।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 23 सितम्बर से 29 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

फर्जी तरीके से  लाभ देने का लालच

पुलिस के मुताबिक फर्जी तरीके से दो से तीन गुना लाभ देने की लालच देकर सट्टा लगाने के लिए प्रलोभित कर सटटा का संचालन करना बताया । आरोपी के कब्जे से 22 मोबाईल फोन.03 लैपटॉप, 19 पासबुक, 13 चेकबुक, 26 एटीएम कुल संपत्ति कीमती करीबन 05 लाख रूपये की जप्ती की गई।आरोपी गण का कृत्य अपराध धारा 318(4)319(2),61 (2) भारतीय न्याय संहिता, 3/4 सटटा एक्ट का पाये जाने से मौके की कार्यवाही की।

मुख्य आरोपी फरार 

पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया  है।  गिरफ्तार आरोपियों से एटीएम, पासबुक के खातो आदि की विस्तृत पूछताछ की जा रही है। घटना का मुख्य आरोपी अमन जैन नि० नमक मण्डी थाना कोतवाली सागर का फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। सटोरियों के इंदौर से भी तार जुड़े है ।पुलिस जांच कर रही है।

इनका कार्य सराहनीय

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम  निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर  उनि लखन डाबर. सउनि राकेश भटट . प्रआर  जयसिंह राजपूत  प्रआर  विकास सिंह. प्रआर, प्रमोद बागरी. प्रआर जानकी रमण मिश्रा , प्रआर सौरभ सायबर सेल शाखा ,आर  पवन कुमार. आर मंजीत सिंह .आर  सत्येन्द्र सिंह आर संजय. आर  उमाशंकर. आर देवेन्द्र सुमन आर सुनील कुमार शामिल  है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

विश्व के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के 5 शिक्षक शामिल

विश्व के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के 5 शिक्षक शामिल 


तीनबत्ती न्यूज : 22 सितम्बर ,2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर dr Gour University Sagar ) के 05 शिक्षकों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ 02 प्रतिशत वैज्ञानिकों की 2024 की सूची में स्थान मिला है. स्ट्रेनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका और एल्सिवियर पब्लिशर्स द्वारा 16 सितम्बर, 2024 को 02 प्रतिशत श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची जारी की गई है जिसमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के 05 शिक्षक शामिल हैं. इस सूची में फार्मेसी विभाग के प्रो. एस.पी. व्यास, प्रो. संजय कुमार जैन, माइक्रोबायोलोजी विभाग के अध्यक्ष एवं निदेशक, अकादमिक गतिविधियाँ प्रो. नवीन कानगो, रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रो. ए.पी. मिश्रा और क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिंक साइंस विभाग की डॉ. वंदना विनायक शामिल हैं. इनमे प्रो एसपी व्यास और प्रो संजय जैन विश्विधालय के रिटायर्ड प्रोफेसर है। 

इस सूची को विज्ञान के 22 क्षेत्रों और 174 उपक्षेत्रों से संबंधित वैज्ञानिकोंकेडाटाबेस एवं एल्सिवियर प्रकाशन और स्कोपस के विश्व स्तर के साइटेशन डेटाबेस के कम्पोजिट स्कोर के आधार पर तैयार किया जाता है. इस सूची में विश्वविद्यालय के कई पूर्व शिक्षक एवं पुरा छात्र, जो देश-विदेश विभिन्न संस्थाओ में कार्यरत हैं, भी शामिल हैं.

विश्वविद्यालय के शिक्षकों की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बधाई दी है और हर्ष व्यक्त किया है.

प्रो एस पी व्यास

फार्मेसी विभाग के पूर्व आचार्य, प्रो सुरेश प्रसाद व्यास को निरंतर पांचवे साल उच्चस्त्रीय शोध के लिए इस सूची में स्थान मिला है. उन्होंने लाइपोसोम बायोटेक्‌नोलॉजी, ओरल वक्सीनशन, लक्ष्मभेदी टीबी उपचार, नावेल ड्रग डिलीवरी पर उत्कृष्ट शोध किया है जो 400 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है और 20000 से अधिक बार उल्लेखित है.

प्रो संजय जैन

प्रो. संजय के जैन, फार्मेसी विभाग में वरिष्ठ आचार्य एवं निदेशक, प्लानिंग व रिसोर्स जनरेशन हैं और उन्हें चौथे बार उच्चस्त्रीय शोध के लिए इस सूची में स्थान मिला है. उन्होंने बड़ी आंत और मस्तिष्क की बीमारियों के लिए लक्ष्य भेदी दवाओं का विकास किया है जिसके लिए उन्हें 2018 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा विजिटर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इनके 200 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं जिनका 15000 बार उल्लेख हुआ है व इन्हे 03 अंतराष्ट्रीय व 01 राष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त हैं.

प्रो नवीन कानूनगो

प्रो. नवीन कानगो लगातार तीसरी बार इस सूची में शामिल किये गए हैं. वे माइक्रोबायोलोजी के विभागाध्यक्ष एवं अकादमिक अफेयर्स के निदेशक हैं और इनका शोध कार्य सूक्ष्मजैवीय एन्जाइम्स का स्वास्थ्यवर्धक प्री-बायोटिक, बायो-एथेनोल, मुर्गी के पंखों के अपघटन एवं बहुउपयोगी नैनोपार्टिकल्स बनाने पर आधारित है. इनका शोध कार्य 80 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है जिनका 2310 से अधिक बार उद्धरण किया गया है.



प्रो ए पी मिश्रा

प्रो. ए. पी. मिश्रा विश्वविश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य केमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष हैं. इनका कार्यक्षेत्र सिंथेटिक और संरचनात्मक अकार्बनिक रसायन विज्ञान, समन्वय रसायन विज्ञान, जैव अकार्बनिक, नैनो सामग्री, अल्ट्रासोनिक्स है. इनका शोध कार्य 60 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है.

डा वंदना विनायक

डॉ. वंदना विनायक क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिंक साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं एवं उनका शोधकार्य डायटम्स और माइक्रोअलगी से जैव ईधन एवं पिगमेंट्स उत्पादन की नैनोटेक्नोलाजी पर केंद्रित हैं. इनका शोध कार्य 76 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है 3 जिनका 1900 से अधिक बार उल्लेख हुआ है तथा 6 पेटेंट है.


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

Archive