भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में लगी भीषणआग : लाखो का नुकसान , जिला प्रशासन मौके पर : आग लगने के कारणों की होगी जांच

भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में लगी भीषणआग : लाखो का नुकसान , जिला प्रशासन मौके पर : आग लगने के कारणों की होगी जांच



 
तीनबत्ती न्यूज : 23 सितम्बर ,2024
सागर। सागर के  सबसे बड़े भाग्योदय तीर्थ  हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में भीषण आग लगने से अफरातफरी फेल गाई। आक्सीजन सिलेंडर धमाके के साथ फटते रहे ।  पूरे क्षेत्र में धुंआ ही धुंआ भर गया। इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई । परंतु इसमें लाखो का नुकसान हो गया। पुलिस प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। यह एक बड़ा हादसा भी टल गया। सागर के इस निजी हॉस्पिटल परिसर में एक बड़ा धार्मिक आयोजन चल रहा है। जिसने रोजाना हजारों श्रद्धालु जुड़ते है। 
________
देखे : भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल में लगी आग

_________



शाम के वक्त हुआ हादसा

भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर में शाम के वक्त अचानक आग लग गई ।बताया जाता है कि आक्सीजन सिलेंडर फटने से आग लगी । देखते ही देखते 15 ,20 फीट ऊपर तक आग की लपटे उठने लगी, धुएं का गुबार पूरे परिसर में छा गया, वहां पर मौजूद लोगों ने आसपास खड़े लोगों को वहां से हटाया इसके बाद तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई मोती नगर पुलिस फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आर्मी की दमकल भी बुलाई गई।


तत्काल ही वहां पर आज को बुझाने की कवायद शुरू की गई,। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यहां पर रह रहकर छोटे-छोटे धमाके टाइप के भी कुछ उठ रहे थे जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा था। अस्पताल परिसर में मरीजों और परिजनों की संख्या खूब थी। लगातार बढ़ती आग और धुंए के चलाते परिजन मरीजों को सुरक्षित स्थान पर ले जाते हुए नजर आए। आईसीयू और ब्लड बैंक सहित कुछ वार्डो में धुंआ भर गया। मरीजों में भगदड़ के हालात बन गए।भाग्योदय तीर्थ के वालंटियर, फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस के द्वारा आज को बुझाने की प्रयास किए गए करीब आधा घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

 धार्मिक आयोजन भी चल रहा था

भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र में इस समय हजारों लोगों का आना जाना हो रहा है । यहां पर जैन संत श्री सुधा सागर जी महाराज  विराजमान है। उनके द्वारा शाम के समय जिज्ञासा समाधान किया जाता है जिसमें सैकड़ो लोग पहुंचते हैं, अस्पताल में भी हर तरह के मरीज और उनके परिजन यहां पर आते हैं। यह घटना भाग्योदय परिसर में जहां पर नए मंदिर का निर्माण किया जा रहा है उसके ठीक बाजू में हुई है । 

     फाइल फोटो : भाग्योदय तीर्थ हॉस्पिटल

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

हादसा अस्पताल से बिल्कुल सामने जिस समय घटना हुई उसके आसपास सैकड़ो लोग थे गनीमत रही कि किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन ने सुचारू रूप से संचालन की बात कही है। इस दौरान सभी मरीज सुरक्षित रहे और भाग्योदय अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी, डॉक्टर सभी को सहायता कर रहे हैं।
भाग्योदय तीर्थ संस्थान में फार्मेसी  नर्सिंग कालेज के साथ ही होस्टल आदि है।  परिसर क्षेत्र में काफी बड़े इलाके में धार्मिक और सामाजिक आयोजन अक्सर होते है। कुछ लोगो ने फायर सेफ्टी और अन्य सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी सवाल उठाए है। बताया जाता है कि अंदर चल रहे धार्मिक आयोजन को लेकर मनमाने तरीके से टेंट और बिजली आदि बिना सुरक्षा इंतजामों के लगाए गए है। आगजनी की घटना ने अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी।

जिला प्रशासन रहा मौके पर


सागर के भाग्योदय अस्पताल की मेडिकल स्टोर में आग लगने की सूचना पाते ही जिला प्रशासन ,  पुलिस प्रशासन , नगर निगम  तत्काल मौके पर पहुंचा। जहां फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया जा रहा है। कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर अपर कलेक्टर  रुपेश उपाध्याय, एसडीएम श्रीमती अदिति यादव , नगर निगम कमिश्नर  राजकुमार खत्री ,डिप्टी कलेक्टर  विजय डहेरिया , एडिशनल एसपी  लोकेश सिन्हा,  सीएसपी  एस बिजोरिया सहित नगर निगम का अमला मौके पर मौजूद है।


आग लगने के कारणों की होगी जांच

अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होते ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास प्रारंभ किये। कुछ देर की कोशिश के बाद 6 फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अस्पताल में भर्ती सभी मरीज सुरक्षित हैं। आग लगने के कारण की जांच की जाएगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

Online Satta: Sagar : आनलाईन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राजीय गिरोह गिरफ्तार : 13 पासबुक व 26 एटीएम से करीब 01 करोड का हिसाब किताब बरामद ▪️ छतीसगढ़ के सटोरिया पुलिस चौकी के पास खिला रहे थे सट्टा

Online Satta Sagar : आनलाईन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राजीय गिरोह गिरफ्तार : 13 पासबुक व 26 एटीएम से करीब 01 करोड का हिसाब किताब बरामद

 ▪️   छतीसगढ़ के सटोरिया पुलिस चौकी के पास खिला रहे थे सट्टा 



तीनबत्ती न्यूज : 22 सितम्बर ,2024

सागर :आनलाईन सट्टा (Online Satta) न दोनो जोरों पर है। सागर पुलिस( Sagar  Police ) ने एक आन लाईन सट्टा खेलने वाले गिरोह की पकड़ा है। इसमें सटोरियों से पासबुक, लैपटाप , एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और करीब एक करोड़ रुपए का हिसाब किताब भी जब्त किया है। छतीसगढ़  ( Chhattisgarh ) के सटोरिया एक पुलिस चौकी के पास  किराए के मकान में सट्टा खिला रहे थे।

शनिचरी पुलिस चौकी के पास पकड़े गए सटोरिया

सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर  संकेत पिता संतोष जैन उम्र 34 साल निवासी शास्त्री वार्ड हनुमान मंदिर के पास थाना मोतीनगर जिला सागर को पकडा । जिसने बडे स्तर शनिचरी स्थित पुलिस चौकी के पास मकान में उसके अन्य सहयोगी द्वारा ऑन लाईन बेबसाईट के माध्यम  अवैध सटटा संचालित किया जा रहा था। 

यह भी पढ़ेSagar : शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य के सूने घर में चोरीः स्कूल गए थे प्राचार्य, घर में घुसे चोर


पुलिस ने रेड कार्यवाही कर इम्तियाज पिता मुमताज रयान उम्र 27 साल निवासी भिलाई पावर हाउस थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ , तुक्केश्वर पिता राजेश कुमार साहू उम्र 19 साल निवासी वृंदावन नगर कैम्प 01 भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ . मोहम्मद आफताब पिता मोहम्मद एनूल उम्र 20 साल नि० कैम्प 01 भिलाई पावर हाउस थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ , कबीर पिता दीपक कुमार कोरी उम्र 22 साल निवासी कैंप नंबर 1 सुखेलो थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, निखिल कुमार पिता सुभाष प्रसाद महतो उम्र 20 साल निवासी भिलाई पावर हाउस के पास बसंत टाकिज थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ , गोलू उर्फ निखिल पिता मंगलदास सतनामी उम्र 21 साल निवासी कैम्प नंबर 1 रोड 18 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ , मोहम्मद जावेद पिता शेख कमरुद्दीन उम्र 20 साल निवासी बसंत टकीज के पीछे थाना छावनी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ ,  विशाल पिता हरीशंकर साहू उम्र 37 साल निवासी विजय टॉकीज देवरहा काम्पलेस सागर को पकड़ा।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 23 सितम्बर से 29 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

फर्जी तरीके से  लाभ देने का लालच

पुलिस के मुताबिक फर्जी तरीके से दो से तीन गुना लाभ देने की लालच देकर सट्टा लगाने के लिए प्रलोभित कर सटटा का संचालन करना बताया । आरोपी के कब्जे से 22 मोबाईल फोन.03 लैपटॉप, 19 पासबुक, 13 चेकबुक, 26 एटीएम कुल संपत्ति कीमती करीबन 05 लाख रूपये की जप्ती की गई।आरोपी गण का कृत्य अपराध धारा 318(4)319(2),61 (2) भारतीय न्याय संहिता, 3/4 सटटा एक्ट का पाये जाने से मौके की कार्यवाही की।

मुख्य आरोपी फरार 

पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया  है।  गिरफ्तार आरोपियों से एटीएम, पासबुक के खातो आदि की विस्तृत पूछताछ की जा रही है। घटना का मुख्य आरोपी अमन जैन नि० नमक मण्डी थाना कोतवाली सागर का फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। सटोरियों के इंदौर से भी तार जुड़े है ।पुलिस जांच कर रही है।

इनका कार्य सराहनीय

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम  निरी. जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर  उनि लखन डाबर. सउनि राकेश भटट . प्रआर  जयसिंह राजपूत  प्रआर  विकास सिंह. प्रआर, प्रमोद बागरी. प्रआर जानकी रमण मिश्रा , प्रआर सौरभ सायबर सेल शाखा ,आर  पवन कुमार. आर मंजीत सिंह .आर  सत्येन्द्र सिंह आर संजय. आर  उमाशंकर. आर देवेन्द्र सुमन आर सुनील कुमार शामिल  है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

विश्व के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के 5 शिक्षक शामिल

विश्व के सर्वश्रेष्ठ 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के 5 शिक्षक शामिल 


तीनबत्ती न्यूज : 22 सितम्बर ,2024

सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर dr Gour University Sagar ) के 05 शिक्षकों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ 02 प्रतिशत वैज्ञानिकों की 2024 की सूची में स्थान मिला है. स्ट्रेनफोर्ड विश्वविद्यालय, अमेरिका और एल्सिवियर पब्लिशर्स द्वारा 16 सितम्बर, 2024 को 02 प्रतिशत श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची जारी की गई है जिसमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के 05 शिक्षक शामिल हैं. इस सूची में फार्मेसी विभाग के प्रो. एस.पी. व्यास, प्रो. संजय कुमार जैन, माइक्रोबायोलोजी विभाग के अध्यक्ष एवं निदेशक, अकादमिक गतिविधियाँ प्रो. नवीन कानगो, रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रो. ए.पी. मिश्रा और क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिंक साइंस विभाग की डॉ. वंदना विनायक शामिल हैं. इनमे प्रो एसपी व्यास और प्रो संजय जैन विश्विधालय के रिटायर्ड प्रोफेसर है। 

इस सूची को विज्ञान के 22 क्षेत्रों और 174 उपक्षेत्रों से संबंधित वैज्ञानिकोंकेडाटाबेस एवं एल्सिवियर प्रकाशन और स्कोपस के विश्व स्तर के साइटेशन डेटाबेस के कम्पोजिट स्कोर के आधार पर तैयार किया जाता है. इस सूची में विश्वविद्यालय के कई पूर्व शिक्षक एवं पुरा छात्र, जो देश-विदेश विभिन्न संस्थाओ में कार्यरत हैं, भी शामिल हैं.

विश्वविद्यालय के शिक्षकों की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने बधाई दी है और हर्ष व्यक्त किया है.

प्रो एस पी व्यास

फार्मेसी विभाग के पूर्व आचार्य, प्रो सुरेश प्रसाद व्यास को निरंतर पांचवे साल उच्चस्त्रीय शोध के लिए इस सूची में स्थान मिला है. उन्होंने लाइपोसोम बायोटेक्‌नोलॉजी, ओरल वक्सीनशन, लक्ष्मभेदी टीबी उपचार, नावेल ड्रग डिलीवरी पर उत्कृष्ट शोध किया है जो 400 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है और 20000 से अधिक बार उल्लेखित है.

प्रो संजय जैन

प्रो. संजय के जैन, फार्मेसी विभाग में वरिष्ठ आचार्य एवं निदेशक, प्लानिंग व रिसोर्स जनरेशन हैं और उन्हें चौथे बार उच्चस्त्रीय शोध के लिए इस सूची में स्थान मिला है. उन्होंने बड़ी आंत और मस्तिष्क की बीमारियों के लिए लक्ष्य भेदी दवाओं का विकास किया है जिसके लिए उन्हें 2018 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा विजिटर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इनके 200 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं जिनका 15000 बार उल्लेख हुआ है व इन्हे 03 अंतराष्ट्रीय व 01 राष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त हैं.

प्रो नवीन कानूनगो

प्रो. नवीन कानगो लगातार तीसरी बार इस सूची में शामिल किये गए हैं. वे माइक्रोबायोलोजी के विभागाध्यक्ष एवं अकादमिक अफेयर्स के निदेशक हैं और इनका शोध कार्य सूक्ष्मजैवीय एन्जाइम्स का स्वास्थ्यवर्धक प्री-बायोटिक, बायो-एथेनोल, मुर्गी के पंखों के अपघटन एवं बहुउपयोगी नैनोपार्टिकल्स बनाने पर आधारित है. इनका शोध कार्य 80 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है जिनका 2310 से अधिक बार उद्धरण किया गया है.



प्रो ए पी मिश्रा

प्रो. ए. पी. मिश्रा विश्वविश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य केमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष हैं. इनका कार्यक्षेत्र सिंथेटिक और संरचनात्मक अकार्बनिक रसायन विज्ञान, समन्वय रसायन विज्ञान, जैव अकार्बनिक, नैनो सामग्री, अल्ट्रासोनिक्स है. इनका शोध कार्य 60 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है.

डा वंदना विनायक

डॉ. वंदना विनायक क्रिमिनोलॉजी एवं फोरेंसिंक साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं एवं उनका शोधकार्य डायटम्स और माइक्रोअलगी से जैव ईधन एवं पिगमेंट्स उत्पादन की नैनोटेक्नोलाजी पर केंद्रित हैं. इनका शोध कार्य 76 शोध पत्रों के रूप में प्रकाशित है 3 जिनका 1900 से अधिक बार उल्लेख हुआ है तथा 6 पेटेंट है.


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

Sagar : शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य के सूने घर में चोरीः स्कूल गए थे प्राचार्य, घर में घुसे चोर

Sagar : शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य के सूने घर में चोरीः स्कूल गए थे प्राचार्य, घर में घुसे चोर


तीनबत्ती न्यूज : 22 सितम्बर ,2024

सागर :  सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य के घर में चोरों ने सेंध लगाई। चोर घर में रखे नकद रुपए लेकर भागे है। वारदात के समय घर पर कोई नहीं था। मामला सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 23 सितम्बर से 29 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

स्कूल गए थे पढ़ाने

पुलिस के अनुसार फरियादी विद्यासागर उपाध्याय उम्र 60 साल निवासी दीनदयाल नगर मकरोनिया ने थाने में आकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह शासकीय कन्या हाई स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं। रोजाना की तरह सुबह 10 बजे ड्यूटी पर स्कूल गया था। बच्चे भी अपनी नौकरी पर चले गए। पत्नी मायके गई हुई थी। घर पर ताला लगा था। शाम को ड्यूटी पूरी कर घर पहुंचा। घर का ताला खोलकर पहली मंजिल पर गया। जहां देखा कि कमरों में सामान बिखरा पड़ा है।टेबल की ड्राजे खुली हैं। ड्राज में रखे नकद 15 हजार रुपए नहीं मिले। एक ड्राज टूटी हुई बाथरूम के दरवाजे के पास पड़ी थी। इसके साथ ही दूसरे कमरे में जाकर देखा तो वहां कपड़े बिखरे पड़े थे। वारदात के दौरान चोर घर में रखे नकद रुपए लेकर गए है। 

वारदात सामने आते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने वारदातस्थल से साक्ष्य जुटाए। मकरोनिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 23 सितम्बर से 29 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 23 सितम्बर से 29 सितम्बर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 22 सितम्बर, 2024

आप लोगों के प्यार और समर्थन के कारण समय के गति के साथ साप्ताहिक राशिफल की श्रृंखला लगातार आगे बढ़ रही है । आज मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप लोगों के समक्ष 23 सितंबर से 29 सितंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के अश्विनी मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी से अश्विनी मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हो रहा हूं ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि का रहेगा । 24 तारीख को 3:44 दिन से मकर राशि में गोचर करेगा ।  26 तारीख को 9:34 रात से चंद्रमा का प्रवेश कर्क राशि में होगा और 28 तारीख को 5:49 रात अंत से चंद्रमा सिंह राशि का हो जाएगा ।

इस सप्ताह सूर्य और बुध कन्या राशि में भ्रमण करेंगे ।  इसके अलावा पूरे सप्ताह मंगल मिथुन राशि में, गुरु वृष राशि में और शुक्र  तुला राशि में रहेंगे  । वक्री शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में और बक्री राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में गोचर करेंगे ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 

मेष राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आएंगे । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है ।  धन आने के मार्ग में कुछ परेशानी रहेगी  । दुश्मनों की संख्या में कमी आएगी  ।  अगर आप जरा सा भी प्रयास करेंगे तो दुश्मनों को आप पराजित कर सकते हैं  ।  भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  23 और 24 तारीख को आपके पास धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा । आपकी संतान की उन्नति हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  कार्यालय में कार्य करने के दौरान सतर्क रहें ।   गलत रास्ते से धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख के 3:00 बजे तक और 29 तारीख का समय उत्तम है । अपने सभी लंबित कार्यों को 23 और 24 तारीख के 3:00 बजे तक  करने का प्रयास करें । सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मिथुन राशि

आपके जीवनसाथी और माता जी का का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  आपको संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  कार्यालय में वाद विवाद से बचें  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 तारीख के शाम से 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  23 और 24 तारीख के दोपहर तक आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानीपूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में तिल का दान करें । शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 


कर्क राशि

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  सुख संबंधी कोई सामग्री आप खरीद सकते हैं  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  भाग्य से  बहुत कम मदद मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 ,28 तारीख उत्तम है  ।   24 ,25 और 26 तारीख को कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करें  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।


सिंह राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने के अच्छे संयोग  हैं।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है  ।  जीवनसाथी के कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  शत्रु पराजित होंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 की दोपहर तक तथा 29 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  23 और 24 तारीख की दोपहर तक आपको सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  27 और 28 तारीख को आपको किसी भी कार्य को करने में पूरी सावधानी बरतें ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आपका दिन विष्णुसहस्त्रनाम का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


कन्या राशि

यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है ।  भाग्य से आपके सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  धन आने की पूरी उम्मीद है  ।  आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है ।   इस सप्ताह आपके लिए 24 के सायंकाल से लेकर 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  29 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानीपूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का  पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तुला राशि

यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक है ।  अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है  ।  भाग्य से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  कचहरी के कार्यों में अगर आप सावधानी से कार्य करेंगे तो सफल होंगे  । भाइयों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख लाभदायक हैं  ।  23 और 24 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आपका दिन प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  धन आने की अच्छी उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।   सुख में थोड़ी कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 की दोपहर तक तथा 29 तारीख लाभकारी हैं  ।  23 और 24 की दोपहर तक आपके सभी कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गोपाल सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके व्यापार में उन्नति होगी  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  भाग्य से लाभ हो सकता है । पेट के पीड़ा में थोड़ी कमी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24 के सायंकाल से 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


मकर राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका अच्छे से साथ देगा ।  शेयर में और लॉटरी में पैसा लगाने का ही अच्छा समय है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  बच्चों से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  परंतु उसके लिए आपको  प्रयास करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख परिणाम दायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है ‌।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


कुंभ राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । आपके सुख में कमी आ सकती है ।  गलत रास्ते से धन आने की उम्मीद है ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख के दोपहर तक तथा 29 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  27 और 28 तारीख को आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि

व्यापार में उन्नति होगी । जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आपके और आपकी माता जी के स्वास्थ्य में तकलीफ हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में आपको सफलताएं मिल सकती हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 के सायंकाल से 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  29 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Archive