Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य के सूने घर में चोरीः स्कूल गए थे प्राचार्य, घर में घुसे चोर

Sagar : शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य के सूने घर में चोरीः स्कूल गए थे प्राचार्य, घर में घुसे चोर


तीनबत्ती न्यूज : 22 सितम्बर ,2024

सागर :  सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य के घर में चोरों ने सेंध लगाई। चोर घर में रखे नकद रुपए लेकर भागे है। वारदात के समय घर पर कोई नहीं था। मामला सामने आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 23 सितम्बर से 29 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

स्कूल गए थे पढ़ाने

पुलिस के अनुसार फरियादी विद्यासागर उपाध्याय उम्र 60 साल निवासी दीनदयाल नगर मकरोनिया ने थाने में आकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह शासकीय कन्या हाई स्कूल में प्राचार्य के पद पर पदस्थ हैं। रोजाना की तरह सुबह 10 बजे ड्यूटी पर स्कूल गया था। बच्चे भी अपनी नौकरी पर चले गए। पत्नी मायके गई हुई थी। घर पर ताला लगा था। शाम को ड्यूटी पूरी कर घर पहुंचा। घर का ताला खोलकर पहली मंजिल पर गया। जहां देखा कि कमरों में सामान बिखरा पड़ा है।टेबल की ड्राजे खुली हैं। ड्राज में रखे नकद 15 हजार रुपए नहीं मिले। एक ड्राज टूटी हुई बाथरूम के दरवाजे के पास पड़ी थी। इसके साथ ही दूसरे कमरे में जाकर देखा तो वहां कपड़े बिखरे पड़े थे। वारदात के दौरान चोर घर में रखे नकद रुपए लेकर गए है। 

वारदात सामने आते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने वारदातस्थल से साक्ष्य जुटाए। मकरोनिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 23 सितम्बर से 29 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 23 सितम्बर से 29 सितम्बर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 22 सितम्बर, 2024

आप लोगों के प्यार और समर्थन के कारण समय के गति के साथ साप्ताहिक राशिफल की श्रृंखला लगातार आगे बढ़ रही है । आज मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप लोगों के समक्ष 23 सितंबर से 29 सितंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के अश्विनी मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी से अश्विनी मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हो रहा हूं ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि का रहेगा । 24 तारीख को 3:44 दिन से मकर राशि में गोचर करेगा ।  26 तारीख को 9:34 रात से चंद्रमा का प्रवेश कर्क राशि में होगा और 28 तारीख को 5:49 रात अंत से चंद्रमा सिंह राशि का हो जाएगा ।

इस सप्ताह सूर्य और बुध कन्या राशि में भ्रमण करेंगे ।  इसके अलावा पूरे सप्ताह मंगल मिथुन राशि में, गुरु वृष राशि में और शुक्र  तुला राशि में रहेंगे  । वक्री शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में और बक्री राहु पूरे सप्ताह मीन राशि में गोचर करेंगे ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं । 

मेष राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आएंगे । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है ।  धन आने के मार्ग में कुछ परेशानी रहेगी  । दुश्मनों की संख्या में कमी आएगी  ।  अगर आप जरा सा भी प्रयास करेंगे तो दुश्मनों को आप पराजित कर सकते हैं  ।  भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा  ।  दुर्घटनाओं से सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  23 और 24 तारीख को आपके पास धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य पहले जैसा ही रहेगा । आपकी संतान की उन्नति हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  कार्यालय में कार्य करने के दौरान सतर्क रहें ।   गलत रास्ते से धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख के 3:00 बजे तक और 29 तारीख का समय उत्तम है । अपने सभी लंबित कार्यों को 23 और 24 तारीख के 3:00 बजे तक  करने का प्रयास करें । सफलता मिलेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मिथुन राशि

आपके जीवनसाथी और माता जी का का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  आपको संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  कार्यालय में वाद विवाद से बचें  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 तारीख के शाम से 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  23 और 24 तारीख के दोपहर तक आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानीपूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में तिल का दान करें । शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है। 


कर्क राशि

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा ।  आपके सुख में वृद्धि होगी ।  सुख संबंधी कोई सामग्री आप खरीद सकते हैं  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  भाग्य से  बहुत कम मदद मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 ,28 तारीख उत्तम है  ।   24 ,25 और 26 तारीख को कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करें  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।


सिंह राशि

इस सप्ताह आपके पास धन आने के अच्छे संयोग  हैं।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है  ।  जीवनसाथी के कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है । संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  शत्रु पराजित होंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 की दोपहर तक तथा 29 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  23 और 24 तारीख की दोपहर तक आपको सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  27 और 28 तारीख को आपको किसी भी कार्य को करने में पूरी सावधानी बरतें ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आपका दिन विष्णुसहस्त्रनाम का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


कन्या राशि

यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है ।  भाग्य से आपके सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  धन आने की पूरी उम्मीद है  ।  आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है ।   इस सप्ताह आपके लिए 24 के सायंकाल से लेकर 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  29 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानीपूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का  पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तुला राशि

यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक है ।  अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है  ।  भाग्य से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  कचहरी के कार्यों में अगर आप सावधानी से कार्य करेंगे तो सफल होंगे  । भाइयों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख लाभदायक हैं  ।  23 और 24 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आपका दिन प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी ।  आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  धन आने की अच्छी उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।   सुख में थोड़ी कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 की दोपहर तक तथा 29 तारीख लाभकारी हैं  ।  23 और 24 की दोपहर तक आपके सभी कार्य सफल होंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गोपाल सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके व्यापार में उन्नति होगी  ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  भाग्य से लाभ हो सकता है । पेट के पीड़ा में थोड़ी कमी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24 के सायंकाल से 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


मकर राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका अच्छे से साथ देगा ।  शेयर में और लॉटरी में पैसा लगाने का ही अच्छा समय है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  बच्चों से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  परंतु उसके लिए आपको  प्रयास करना पड़ेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख परिणाम दायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है ‌।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


कुंभ राशि

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । आपके सुख में कमी आ सकती है ।  गलत रास्ते से धन आने की उम्मीद है ।  दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 तारीख के दोपहर तक तथा 29 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  27 और 28 तारीख को आपको सावधान रहकर के ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि

व्यापार में उन्नति होगी । जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आपके और आपकी माता जी के स्वास्थ्य में तकलीफ हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में आपको सफलताएं मिल सकती हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 के सायंकाल से 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  29 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

"आचार्य विद्यासागर कॉलेज" होगा सागर में खुलने वाले आयुर्वेदिक कॉलेज का नाम : सीएम डॉ. यादव ▪️ प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा ▪️ मुख्यमंत्री निवास में क्षमावाणी महोत्सव का हुआ आयोजन

"आचार्य विद्यासागर कॉलेज" होगा सागर  में खुलने वाले आयुर्वेदिक कॉलेज का नाम : सीएम डॉ. यादव

▪️ प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा

▪️ मुख्यमंत्री निवास में क्षमावाणी महोत्सव का हुआ आयोजन


 तीनबत्ती न्यूज : 21 सितम्बर, 2024

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सागर मेडिकल कॉलेज का नाम "आचार्य विद्यासागर मेडिकल कॉलेज" होगा। उन्होंने जैन धर्माम्बलम्बियों को बड़ी सौगात देते हुए कहा है कि प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता से जैन मुनियों को उनके विहार के दौरान नगरीय क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र में भवन की आवश्यकता होने पर नि:शुल्क भवन सुविधा उपलब्ध करायेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्यमंत्री निवास में आयोजित क्षमावाणी महोत्सव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैन धर्म और संस्कृति का गौरवशाली इतिहास है। देश-प्रदेश के साथ उज्जैन भी जैन धर्म को हजारों सालों से मानने वाली नगरी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अगले महिने नीमच, मंदसौर और सिवनी में मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जैन समाज के प्रति समर्पण के लिए प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का क्षमावाणी महोत्सव में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने स्वागत किया।

____________



क्षमावाणी पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन सहित जनप्रतिनिधियों का सम्मान हुआ

_________________

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कोई भी देश उन्नति, प्रगति करता है और सक्षम बनता है तो अपनी संस्कृति का दूसरों पर भी प्रभाव डालना चाहता है। हमें गर्व है कि हमारा देश हमेशा अपनी शक्ति का सदुपयोग करने की दिशा में बढ़ता है, इसमें हमारा दर्शन छुपा है। भारत शक्ति सम्पन्न बनकर अपने नागरिकों का भला करना तथा विश्व के सर्वश्रेष्ठ देशों में शामिल होना चाहता है। हमें गर्व उस समय और होता है जब इतना शक्ति सम्पन्न होकर भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रूस और यूक्रेन के बीच जाकर शांति का संदेश देता है।


यह भी पढ़े प्रदेश में केरल के समान प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर मेडिकल टूरिज्म विकसित होगा : सीएम डॉ. यादव ▪️ प्रत्येक जिले में मेडिकल या आयुर्वेदिक कॉलेज अवश्य हो ▪️ सागर, बालाघाट, शहडोल, मुरैना, नर्मदापुरम में आरंभ होंगे आयुर्वेद चिकित्सालय

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाई है। कानून व्यवस्था, सुशासन की स्थापना करना सरकार का दायित्व है। राज्य सरकार ने सभी संभागों के अंतर्गत आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। गौशालाओं, गाय को पालने के लिए प्रोत्साहन देंगे। दूध बिक्री पर बोनस देने का निर्णय किया है।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हजारों सालों से हमारे देश के शासकों ने "जियो और जीने दो" की परम्परा का निर्वहन किया। हमने कभी किसी देश पर हमला नहीं किया। किसी को गुलाम नहीं बनाया। यह हमारी परम्परा रही है। कदम-कदम पर हमारी संस्कृति के उदाहरण मिलते हैं। समर्थ, सक्षम और बड़ा आदमी छोटे के प्रति क्षमा का भाव रखें तो सही है। बड़ा आदमी छोटे के प्रति विन्रमता का भाव रखे तो यह वीरता को दर्शाता है। यह भगवान महावीर का दर्शन है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जैन धर्म के आचार्यों ने हमें आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया है। जैन मुनियों के माध्यम से जीवन जीने का आनंद, प्रेरणा संबल और सहारा मिलता है।

यह भी पढ़ेजैन धर्म के दस लक्षण पर्व सादगी, नैतिकता और अहंकार समाप्ति के परिचायक : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ▪️ मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के 42 वें दीक्षा समारोह में शामिल हुए लोकसभा अध्यक्ष


सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि क्षमा की भावना रखना बड़ी बात है। क्षमा वही कर सकता है जो क्षमतावान और शक्तिमान है। क्षमावाणी हमारी संस्कृति का बड़ा और पवित्रता का पर्व है। सम्पूर्ण जैन समाज देश और समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका में रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव सभी समाजों और वर्गो को साथ लेकर चल रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की भावना के अनुरुप सबका साथ - सबका विकास कर रहे हैं।

सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि क्षमावाणी कार्यक्रम का आयोजन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वयं पहल की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जैन दर्शन को बढ़ावा देने का कार्य किया है। हमारी संस्कृति का संदेश का यह महत्वपूर्ण पर्व है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सभी त्यौहारों और पर्व को महत्व दे रहे हैं। पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि बहुत समय के बाद क्षमावाणी कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ है।


ये हुए शामिल 

कार्यक्रम में विधायक उज्जैन श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, शिवपुरी विधायक श्री देवेन्द्र जैन, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री ओम प्रकाश सकलेचा, पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र पटवा, पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया, पूर्व मंत्री श्री शरद जैन सहित जनप्रतिनिधि और जैन धर्म के अनुयायी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंगलाचरण नृत्य एवं स्वागत गीत और भजनों की प्रस्तुत हुई। क्षमावाणी पर्व से संबंधित लघु वीडियो फिल्म दिखाई गई।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar : केंद्रीय मंत्री पर प्रकरण दर्ज कराने सेवादल यंग ब्रिगेड ने दिया ज्ञापन


Sagar : केंद्रीय मंत्री पर प्रकरण दर्ज कराने सेवादल यंग ब्रिगेड ने दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज; 21 सितम्बर,2024

सागर : बीते दिनों भाजपा नेता रणवीत सिंह बिट्टू द्वारा लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ बुधवार को सागर में मध्य प्रदेश सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी गज्जू के निर्देशानुसार सागर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सागर साहू की अगुवाई में दर्जनों सेवादल यंग ब्रिगेड कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर प्रकरण दर्ज करने की माग की । राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में  कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और रणवीत सिंह बिट्टू और भाजपा के खिलाफ जाकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। 

सेवादल अध्यक्ष सिटू कटारे ने कहा की राहुल गांधी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा एवं उनके नेता घबराए हुए हैं राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से जबसे राहुल गांधी ने भाजपा की नफरत और हिंसा भरी राजनीति के खिलाफ मोहब्बत की दुकान का नारा दिया है तबसे भाजपा सरकार और उनके तमाम नेता घबराए हुए है । भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी से साफ तौर पर जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी हिंसा करना और फैलाना जानती है अगर नरेंद्र मोदी के अंदर जरा भी नैतिकता बची है तो वह रणवीर सिंह बिट्टू को तत्काल पद से निष्कासित करें अन्यथा की स्थिति में हम लगातार उग्र आंदोलन प्रदर्शन करते रहेंगे । 

ज्ञापन सोपने बालो मे सेवादल अध्यक्ष  सिटू कटारे, सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव, राहुल चौबे, जितेंद्र चौधरी, सेवादल यंग ब्रिगेड शहर अध्यक्ष अरविंद ठाकुर, ज़ैद खान,संजय रोहिदास,मोनू भाईजान,आशु लम्बरदार, धीरज बाल्मिकी, लकी, राजा केसरवानी, रानू चौबे साहित्य अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

जैन स्कूल मे गणेश प्रसाद वर्णी जयंती मनाई गई

जैन स्कूल मे गणेश प्रसाद वर्णी जयंती मनाई गई


तीनबत्ती न्यूज : 21 सितम्बर, 2024

सागर। संस्थापक क्षुल्लक गणेश प्रसाद वर्णी जी महाराज की 151 वी जन्म जयंती जैन हायर सेकंडरी स्कूल और जैन पब्लिक स्कूल मे हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अरविंद जैन जिला शिक्षा अधिकारी सागर और दून वलर्ड पब्लिक स्कूल की प्राचार्य मंजू कोहली के साथ मंचासीन अतिथियो ने स्कूल परिसर मे स्थापित वर्णी जी की मूर्ति पर श्रीफल अर्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़े"आचार्य विद्यासागर कॉलेज" होगा सागर में खुलने वाले आयुर्वेदिक कॉलेज का नाम : सीएम डॉ. यादव ▪️ प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा ▪️ मुख्यमंत्री निवास में क्षमावाणी महोत्सव का हुआ आयोजन




समारोह मे दोनो स्कूल के शिक्षक शिक्षकाओ को सम्मानित किया गया। पिछले वर्ष 2023-2024 के सभी कक्षाओ के मेधावी छात्र छात्राओ को पुरस्कृत किया गया। सचिव डॉक्टर के के सराफ ने वर्णी जी द्वारा स्थापित सागर मे संस्थाओ और उनकी प्रगति के संबंध मे अवगत कराया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने कहा कि आने वाले समय मे संस्था उत्तरोत्तर उन्नति की ओर अग्रसर है। 


इस अवसर पर डॉक्टर अरूण सिंघई, सेठ सुरेश चंद्र जैन, पी सी जैन, डॉक्टर रश्मि जैन, समीर सराफ, प्राचार्य आर के यादव,अनूप दुबे, नितिन तिवारी, मनीषा जैन, वैशाली अग्रवाल  सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य रजनीश जैन ने आभार व्यक्त किया।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

प्रदेश में केरल के समान प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर मेडिकल टूरिज्म विकसित होगा : सीएम डॉ. यादव ▪️ प्रत्येक जिले में मेडिकल या आयुर्वेदिक कॉलेज अवश्य हो ▪️ सागर, बालाघाट, शहडोल, मुरैना, नर्मदापुरम में आरंभ होंगे आयुर्वेद चिकित्सालय

प्रदेश में केरल के समान प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों पर मेडिकल टूरिज्म विकसित होगा : सीएम डॉ. यादव

▪️ प्रत्येक जिले में मेडिकल या आयुर्वेदिक कॉलेज अवश्य हो
▪️ सागर, बालाघाट, शहडोल, मुरैना, नर्मदापुरम में आरंभ होंगे आयुर्वेद चिकित्सालय



तीनबत्ती न्यूज :  21 सितम्बर 2024

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में केरल के समान प्राकृतिक तथा अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों पर मेडिकल टूरिज्म को विकसित करने कार्य योजना बनाई जा रही है। इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं में 46 हजार 451 नए पदों को स्वीकृति प्रदान की गई है, साथ ही 800 आयुष आरोग्य मंदिरों का संचालन भी आरंभ हुआ है। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के साथ आयुर्वेदिक संस्थाओं की संख्या अभी ओर बढ़ेगी। हमारा प्रयास है कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल या आयुर्वेदिक कॉलेज अवश्य हो और इससे आमजन को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर जाने की आवश्यकता न रहे। जन-जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने, लोगों को स्वस्थ जीवन-शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने, रोग-मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में योजना‍बनाने और उनके क्रियान्वयन में राज्य सरकार, आरोग्य भारती का सहयोग व मार्गदर्शन भी प्राप्त करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर में आयोजित आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन को समत्व भवन, भोपाल से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, आरोग्य भारती संस्था के पदाधिकारी तथा केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

बालाघाट, शहडोल, सागर, मुरैना, नर्मदापुरम में आरंभ होंगे आयुर्वेद चिकित्सालय

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में मंदसौर, नीमच और सिवनी में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय बनकर तैयार हो गए हैं, शीघ्र ही इनका लोकार्पण किया जाएगा। प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को एक करने का निर्णय लिया गया। कोविड काल में रोग से बचने के लिए आयुर्वेदिक विधियों और आयुष काढ़े के प्रभाव से सभी परिचित हैं। भारतीय चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 5 जिलों बालाघाट, शहडोल, सागर, मुरैना और नर्मदापुरम में जल्द ही आयुर्वेद चिकित्सालय आरंभ किए जाएंगे। राज्य सरकार की आयुर्वेदिक चिकित्सालयों को प्रोत्साहित करने की योजना में समाज के लोगों द्वारा आरंभ किए गए चिकित्सालयों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा। जनजातीय क्षेत्रों में औषधीय खेती को प्रोत्साहित करने के लिए देवारण्य योजना का संचालन किया जा रहा है। औषधीय वनस्पति के प्रति जागरूकता लाने और उनकी मार्केटिंग के लिए हर साल लघु वनोपज मेले भी आयोजित हो रहे हैं।

स्वस्थ जीवन-शैली अपनाते हुए रोग-मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रही है आरोग्य भारती

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्वस्थ राष्ट्र के लिए स्वस्थ ग्राम, स्वस्थ ग्राम के लिए स्वस्थ परिवार और स्वस्थ परिवार के लिए स्वस्थ व्यक्ति होना आवश्यक है। यह प्रसन्नता का विषय है कि आरोग्य भारती समाज में स्वास्थ्य संरक्षण और जागरण के साथ ही शोध आधारित कार्य भी कर रही है। भारतीय परम्परा में पहला सुख निरोगी काया के सिद्धांत को मानते हुए स्वास्थ्य को ही सबसे बड़ा धन माना गया है। आरोग्य भारती संस्था द्वारा समाज में स्वस्थ जीवन-शैली अपनाते हुए रोग-मुक्त जीवन जीने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, जो अभिनंदनीय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संस्था का वार्षिक सम्मेलन मध्यप्रदेश में करने के‍लिए आभार मानते हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

आरोग्य सम्पदा पत्रिका के भारतीय स्वास्थ्य चिंतन पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आरोग्य भारती की स्मारिका "आरोग्य फलदायकम्" और संस्था की पत्रिका आरोग्य संपदा के भारतीय स्वास्थ्य चिंतन पर केन्द्रित विशेषांक, आरोग्य भारती की डायरी और कैलेंडर का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने योगाचार्य पंडित दामोदार लाल शर्मा को "स्व. माधवराव धाक्रस स्वस्थ जीवनशैली" पुरस्कार से सम्मानित किया। अतिथियों को स्मृति-चिन्ह भेंट किए गए। आरोग्य भारती के संरक्षक डॉ. प्रवीण भावसार, अध्यक्ष डॉ. राकेश पंडित भी उपस्थित थे।




आने वाला कल स्वस्थ, स्वच्छ और श्रेष्ठ भारत का है - विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर

विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि आने वाला कल स्वस्थ, स्वच्छ और श्रेष्ठ भारत का है। भारतीय स्वास्थ्य पद्धतियों को अपनाते हुए रोग-मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में आरोग्य भारती महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस संस्था की सलाह पर ही देश में वैलनेस सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया आरंभ हुई। स्वतंत्रता के बाद हुई देशज चिकित्सा पद्धतियों की अनदेखी और उपेक्षा के कारण इस क्षेत्र में आए अभावों को दूर करने की दिशा में आरोग्य भारती द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। सम्मेलन में आरोग्य भारती के डॉ. सत्यप्रकाश बत्रा ने संस्था के उद्देश्यों और गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

Archive