Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राहुल गांधी ने विदेश में भारत का उपहास उड़ाया : जनता बर्दाश्त नहीं करेगी केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ▪️ बीडी शराब जैसे नशों से मुक्त कराने जन अभियान चलाना होगा


राहुल गांधी ने विदेश में भारत का उपहास  उड़ाया : जनता बर्दाश्त नहीं करेगी  केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार 

▪️ बीडी शराब जैसे नशों से मुक्त कराने जन अभियान चलाना होगा

तीनबत्ती न्यूज :21 सितम्बर , 2024

सागर :केन्द्रीय मंत्री डा वीरेन्द्र कुमार ने कहा है कि राहुल गांधी ने अपनी हालिया अमेरिकी यात्रा के दौरान कहा कि वह 'आरक्षण हटा देंगे। ये वही धुन है जो राहुल गांधी का परिवार नेहरू के जमाने से गाता आ रहा है। राहुल के विदेश में दिए गए बयानों से भारत की छवि बिगड़ी है।उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

केंद्रीय मंत्री ने आज सागर में मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 57 वर्षों तक देश पर शासन किया, लेकिन इस दौरान दसने अपने राजनीतिक उद्देश्यों को साधने के लिये संवैधानिक प्रक्रियाओं का दुरूप्योग किया और सामाजिक उद्देश्यों की उपेक्षा की। कांग्रेस ने कभी भी संविधान क मूलभूत आरक्षण सिद्धांतो को सही भावना और रूप में लागू करने की राजनीतिक इच्छा शक्ति नहीं दिखाई।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, जय प्रकाश चतुर्वेदी, वृन्दावन अहिरवार, रामबिहारी चौरसिया और  पूर्व विधायक सोनाबाई अहिरवार मोजूद रहे। 

डा वीरेंद्र कुमार ने कहा कि नेहरू, इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस शासित राज्यो ने कभी भी अजा, अजजा और ओबीसी वर्ग को आगे नहीं बढ़ने दिया हमेशा स्वार्थों की खातिर इनका उपयोग किया। 

उन्होंने कहा की नेहरू ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक व राजनैतिक जीवन को समाप्त करने का षडयंत्र किया। 1952 में लोकसभा चुनाव और 1954 में लोकसभा उपचुनाव में डॉ. अंबेडकर को हराने का पाप किया।धारा 370 और 35 अ को समाप्त कर जम्मू कश्मीर के अनुसूचित जाति वर्ग को 70 वर्ष बाद सामाजिक न्याय व सम्मान देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। इंदिरा गांधी जी ने आपातकाल लगाकर संविधान की आत्मा को कुचला था। इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डालकर ओबीसी आरक्षण में देरी की।

कांग्रेस पार्टी ने डॉ. अंबेडकर का अपमान किया

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकारों में कभी भी बाबा साहेब का तैल चित्र संसद में नहीं लगने दिया न ही उन्हें कभी भारत रत्न देने का विचार किया।पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 'कल्याण मंत्रालय' को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय' के रूप में बदला। बाबासाहब के जीवन से जुड़े सभी ऐतिहासिक स्थलों को केवल भूमि व स्थल न मानकर अपितु उनको तीर्थ स्थल का सम्मान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने दिया। बाबा साहेब के जीवन से जुड़ी पांच महत्वपूर्ण स्थानों को भाजपा सरकारों ने विकसित किया। पंचतीर्थ में महू में डॉक्टर अंबेडकर की जन्मभूमि लंदन में शिक्षा भूमि, नागपुर में दीक्षा भूमि, दिल्ली का महापरिनिर्वाण स्थल मुंबई में चैत्य भूमि शामिल है।

विकसित राष्ट्र बनाने में सामाजिक न्याय विभाग की भूमिका अहम

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने अपने विभाग की उपलब्धि b बताते हुये कहा कि 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बनाने के मामले में मेरे विभाग ने भी बड़चड़कर कार्य योजना बनाई सबका साथ, सबका विकास में देश के दिव्यांग लोग भी भूमिका निभायें यह हमारे विभाग की प्राथमिकता है अभी हाल ही में देहरादून में विज्ञान के क्षेत्र में दिव्यांगों की भूमिका को लेकर सफल प्रयाश हो चुके है इसी तरह विभाग द्वारा दिव्यांग जनों के उपकरण निर्माण की इकाई का पुर्ननिर्माण कर उच्च गुणवत्ता के दिव्यांग उपकरण देश में भी बनाये जा रहे है।

नशा मुक्ति अभियान : बड़ा संकल्प

केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता विभाग शिक्षा के लिये समर्थन, नशा मुक्त अभियान आदर्श ग्राम की पहल, किफायती ऋण योजना, सफाई कर्मियों का कल्याण,नमस्ते स्कीम, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को एकीकृत करना, वरिष्ठ नागरिक कल्याण, भिक्षावृत्ति मुक्त राष्ट्र के लिये स्माइल पहल, विमुक्त, घंमंतू और अर्ध घुमंतू समुदायों का सशक्तिकरण सहित बड़े पैमाने पर पूरे देश में योजनायें चलाकर सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत आने वाले लोगों को सशक्त एवं सक्षम बनाने की दिशा में बड़े पैमाने पर योजनाओं का कियान्वयन किया जा रहा है। नशा मुक्ति अभियान के तहत अगस्त माह में लक्ष्य से तीन गुना अधिक 3 करोड़ युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। केंद्र सरकार का हरेक  जिले में नशामुक्ति केंद्र बनाने जा संकल्प है। 

बीडी , शराब की नशामुक्ति को लेकर जन भागीदारी जरूरी

मीडिया द्वारा इंवेस्टर मीट में बीडी उद्योग को पैकेज आदि दिए जाने और इससे नशा को बढ़ावा देने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार इन्वेस्टर्स मीट में क्या करने वाली है ? यह सीएम बताएंगे। उन्होंने कहा कि शराब, बीडी आदि जैसे नशों से मुक्ति के लिए सरकार के साथ ही जनभागेदारी जरूरी है। इसमें सामाजिक और धार्मिक और अन्य संगठनों की हिस्सेदारी आर जागरूकता बड़े । तभी संभव है। 

सांसद प्रतिनिधि बीजेपी के ही है

 केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार अपने लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ में सासद प्रतिनिधि बनाए जाने से उपजे विवाद पर कहा कि मैने जिनको बनाया वे बीजेपी में है। जब में गया था तब वो पार्टी में ही थे। उन्होंने कहा की जो अपराधी है उन पर कार्यवाई करने का पुलिस का है। यदि कोई प्रतिनिधि ठीक ढंग से कार्य नही करेगा या शिकायत आएगी तो बदल देंगे।  एक सांसद प्रतिनिधि के रेप के मामले में आरोपी होने पर कहा कि उसे हटा दिया गया है और पुलिस अपना कार्य कर रही है। 

इस मौके पर डा वीरेंद्र पाठक, भाजपा प्रदेश पेनलिस्ट प्रवक्ता प्रदीप राजौरिया, शैलेन्द्र ठाकुर पार्षद, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, आलोक केशरवानी साथ में रहे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

Sagar : BJP नगर पालिका उपाध्यक्ष की गाड़ी पर फायरिंगः घर के बाहर खड़ी थी कार, दो आरोपी हिरासत में

Sagar : BJP नगर पालिका उपाध्यक्ष की गाड़ी पर फायरिंगः घर के बाहर खड़ी थी कार, दो आरोपी हिरासत में

तीनबत्ती न्यूज : 20 सितम्बर ,2024

सागर  :  सागर जिले की मकरोनिया नगर पालिका की उपाध्यक्ष मीनाक्षी विजय गौतम के घर के बाहर खड़ी कार पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुन क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों के बाहर आए। जहां देखा तो कार के शीशे पर गोली लगी थी। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

यह भी पढ़ेSagar : जल जीवन मिशन का समय पर नई काम पूरा : ठेकेदारों को किया गया टर्मिनेट: बंडा एवं शाहगढ़ विकासखंड की नल जल योजना की निविदा अनुबंध निरस्त

मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड 5 में रहने वाली नगर पालिका उपाध्यक्ष मीनाक्षी विजय गौतम शुक्रवार सुबह परिवार के साथ अपने घर पर थी। घर के बाहर कार खड़ी थी। अचानक घर के बाहर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। उनके पति विजय गौतम और परिवार के अन्य सदस्य बाहर आए। घटना देख उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कैमरे में दो बाइक सवार बदमाश कार पर गोली चलाते हुए नजर आए।

गोली लगने से कार का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है। नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय गौतम ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है। घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ेVeerangana Durgavati Tiger Reserve : एमपी के सबसे बडे वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व की पहली वर्षगांठ ▪️ जाने कैसा रहा अभ्यारण्य से टाइगर रिजर्व तक का सफर

बाहर आकर देखा तो 2 बदमाश फायर करते दिखे

नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय गौतम ने बताया कि घर के अंदर बैठे थे। अचानक गोली चलने की आवाज आई तो बाहर आकर देखा। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे देखे। कैमरों में दो बदमाश फायर करते हुए नजर आए हैं। मामले में थाने में शिकायत की है। उन्होंने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar : जल जीवन मिशन का समय पर नई काम पूरा : ठेकेदारों को किया गया टर्मिनेट: बंडा एवं शाहगढ़ विकासखंड की नल जल योजना की निविदा अनुबंध निरस्त

Sagar : जल जीवन मिशन का समय पर नई काम पूरा : ठेकेदारों को किया गया टर्मिनेट:  बंडा एवं शाहगढ़ विकासखंड की नल जल योजना की निविदा अनुबंध निरस्त


तीनबत्ती न्यूज : 20 सितम्बर ,2024

सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने गत दिनों जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए थे कि गांव की दूरस्थ बस्ती के दूरस्थ एवं वंचित परिवार के घर तक स्वच्छ पानी पहुंचे इस उद्देश्य से सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समय से हो और जो ठेकेदार समय से कार्य नहीं कर रहे हैं तथा अनुपस्थित है उन्हें टर्मिनेट किया जाकर ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जाए। इस परिपेक्ष्य में  कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बंडा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कदवां, विनेका एवं राख तथा शाहगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सिमरियाकला एवं बागरोही  में रेट्रोफिटिंग नल योजना कार्य का कार्यादेश दिया गया था।
सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड बंडा द्वारा कार्य पूर्ण करने हेतु संबंधित एजेंसी जिसमें अशोकनगर की बांके बिहारी कंसट्रकशन, भोपाल की एमवीजे एंटरप्राईजेज तथा बिहार के प्रमोद कुमार राय शामिल हैं । इनको बार-बार मौखिक व लिखित रूप से सूचित किया गया। लगभग 2 वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो जाने पर भी संबंधितों के  द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किया गया।
उक्त एजेंसियों के द्वारा न तो समयवृद्धि हेतु प्रकरण प्रस्तुत किया गया और न ही कार्य न करने का कोई कारण प्रस्तुत किया गया। लगातार स्मरण कराने के बाबजूद भी इन एजेंसियों के द्वारा कार्य में कोई रुची नहीं ली गई,  जिससे ग्राम वासियों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाया है।
जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर संदीप जी. आज. के  द्वारा कार्य की प्रगति पर अप्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए निविदा को निरस्त करने का आदेश एवं काली सूची में डालने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त एजेंसियों के द्वारा निविदा अनुबंध अनुसार कार्य पूर्ण न करने पर, निविदा  के  नियमों के तहत निविदा अनुबंध निरस्त कर धरोहर राशि शासन के पक्ष में राजसात की गई है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar : किसान न्याय यात्रा में जिले भर से ट्रेक्टर रैली के रूप में गल्ला मंडी पहुंचे किसान प्रदर्शन करने : प्रशासन ने सीमाओं पर रोका : मकरोनिया में कांग्रेसी चक्का जाम पर बैठे

Sagar : किसान न्याय यात्रा में जिले भर से ट्रेक्टर रैली के रूप में गल्ला मंडी पहुंचे किसान प्रदर्शन करने : प्रशासन ने सीमाओं पर रोका : मकरोनिया में कांग्रेसी चक्का जाम पर बैठे


तीनबत्ती न्यूज : 20 सितम्बर ,2024

सागरमध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आवाहन पर आज सागर जिले में किसान न्याय यात्रा निकाली गई। जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित निर्धारित कार्यक्रम को अचानक प्रशासन ने स्वीकृति निरस्त कर दी।  तब कांग्रेस जनो ने ग़ल्ला मंडी के सभा स्थल बनाया, चारो तरफ से आने बाले वाहनों को पुलिस प्रशासन द्वारा सभा स्थल पर पहुंचने से रोका गया, जिससे सेकड़ो ट्रेक्टर सभा स्थल पर नहीं पहुंच पाए। इसके बाबजूद भारी संख्या में किसान एवं कांग्रेसी सभा स्थल पर पहुचे।


कांग्रेस अध्यक्ष धरने पर बैठे 

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी को मकरोनिया चौराहे पर रोका गया तो वे कांग्रेस जनों के साथ बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए।उनके साथ अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे। पुलिस से लगभग 45 मिनिट की जद्दोजहद के बाद  ट्रेक्टर सभा स्थल की ओर रवाना हुए।सुरखी से विधानसभा प्रत्याशी रहे नीरज शर्मा बहुत सारे ट्रेक्टर और सेकड़ो साथियो के साथ पहुचे।

किसानों की हालत पर जताई चिंता

सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ग्रामीण डाँ आनंद अहिरवार ने कहा कि प्रदेश में किसानो  की दशा चिंतनीय हैँ। किसान कर्जो में डूब गया हैँ, अति वृष्टि से फसल चौपट हो गई हैँ, भाजपा शासन काल में कृषि और कृषक गर्त में जा रहा हैँ। सरकार किसानो की फसलों का उचित मूल्य देने से बच रहीं हैँ।

जिलाध्यक्ष शहर राजकुमार पचौरी ने कहा कि प्रदेश की तानाशाह भाजपा सरकार के खिलाफ इस आंदोलन में शामिल हुए किसानो और जनता को रोकने की भरपूर कोशिश कि जो अपने न्याय के लिए आवाज न उठा सके। राहुल गाँधी की न्याय यात्रा को जन जन तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित हैँ।


नीरज शर्मा ने कहा कि भाजपा के शासन में कांग्रेसियों पर अत्याचार किये जा रहे हैँ। 
पूर्व सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रशासन कांग्रेस कि विनम्रता को कमजोरी न समझें ।पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि भाजपा के शासन में जनता महगाई, बेरोजगारी, बढ़ते अपराधों से त्रस्त हैँ। खुरई विधानसभा प्रत्याशी रहीं सुश्री रक्षा राजपूत स्वयं ट्रेक्टर चलाकर सभा स्थल पहुंची।

इन्होंने किया संबोधित

सभा को पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सुनील जैन, नारायण प्रजापति,अमित रामजी दुबे,रहली विधानसभा से प्रत्याशी ज्योति पटेल, जीवन पटेल, कृष्णा सिंह रक्षा राजपूत, रणवीर सिंह,अमोधा ओमप्रकाश केथॉरिया, इंदर यादव,हरीश लोधी, इंदर सिंह ठाकुर, रमाकांत यादव, कमलेश साहू,पी पी नायक,चक्रेश सिंघई शेख सैयद आशु भाईजान, हरविंदर चावला, संजय पटेरिया, सतीश यादव, प्रहलाद पटेल, अंशुल परिहार,श्रीकांत सराफ ने सभा में किसानो के हित में अपनी बात रखी। सभा का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने किया और आभार सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे ने व्यक्त किया।


 ये हुए प्रदर्शन में शामिल

 किसान न्याय यात्रा में सुरेंद्र सुहाने,माधवी चौधरी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,गुरजीत सिंह चावला, आशीष राजोरिया,ऋषभ जैन ,लगन सिंह ठाकुर, देव यादव, देवेंद्र कुर्मी, पप्पू गुप्ता,राजाराम अहिरवार,अशरफ खान, विजय साहू,शरद राजा सेन, सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव, दीनदयाल तिवारी,  विदेश मिश्रा,  कल्लू पटेल, योगराज कोरी, समीर खान, प्रेम विश्वकर्मा,भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सुरजन सिंह ठाकुर देवी महेंद्र पटेल शिवराज सिंह गौरव पांडे  हनी जैन आशीष गुरु, भूपेंद्र सिंह, ईश्वरी प्रसाद, चंद्रभान सिंह,दिनेश रावत,शंकर सिंह,गौरव सेन कुंजीलाल पटेल, महेश साहू,परमानंद सिंह,गजराज पंडित बृजेश मिश्रा,महेंद्र सिंह, दीपक सिंघई, तुलाराम अहिरवार,हनुमत यादव,बाबूलाल कुशवाहा,प्रशांत सिंह कुशवाहा, कृष्ण सिंह ठाकुर,चौपाल सिंह,संजय रोहिताश, धन सिंह अहिरवार, हीरालाल चौधरी , शेख माजिद कृष्ण नायक,नीरज यादव,रुपेश रजक, नितिन साहू, महेंद्र,शैलेंद्र सोनी, राजकुमार सिंह ठाकुर,बलराम साहू, अनिकेत, अनुराग सिंह ठाकुर,,नरेंद्र सिंह ठाकुर जितेंद्र नरेंद्र सिंह ठाकुर तोलाराम अहिरवार चक्रेश कुशवाहा खिमलासा सुभाश्री अशोक परिहार प्रमोद राय देवेंद्र कुशवाहा हरमिंदर सिंह चावला संजय पटेरिया निशांत आचार्य लालिया प्रहलाद पटेल मुकेश राय गजेंद्र लोधी प्रभु राम मिश्रा सतीश तिवारी वीरेंद्र

लोधी निशांत रिछारिया,गुरु सेन, राकेश दुबे,सुरेश रैकवार शाकिर खान,संजय बृजपुरिया,आशीष बाबा राजोरिया लग्न सिंह ठाकुर, कृष्ण सिंह ठाकुर,हरीश लोधी माध्यमिक चौधरी शिव शंकर यादव सुरेंद्र चौधरी सुरेश तिवारी नाथूराम ठेकेदार जाहिर ठेकेदार अवधेश तोमर,शैलेंद्र तोमर,इंदर सिंह,भैया सिंह राजपूत, किरण लता सोनी,रजिया खान, कृष्णा कथरिया,शिवानी रेखा सोनी सुरेंद्र कोबी,  हीरालाल चौधरी, अशोक,दिनेश रावत संजय रैकवार, श्रीदास रैकवार,विद्या कुमार,चंदू भाई पटेल, जयकुमार रैकवार, महेश सेन ओमकार राठौर,प्रभात जैन, श्री दास रैकवार,शहजाद हुसैन,राजेंद्र, शिवानी बौद्ध महेंद्र नवैया, उमा नवईया,सत्यम ठाकुर, राजेंद्र रसिया जवाहर सिंह लोधी, शुभांशु सिंघई,आशु भाई जान खुरई, भइयन पटेल,देवेंद्र अहिरवार राकेश दुबे,विजय सोलंकी,सुरेश राजपूत, राम अनुज,,पटेरिया,अंकित अग्रवाल,बंटी चौबे, बद्री महाराज, नारायण लोधी,अरविंद लोधी, गोपाल लोधी,,नीलू गोस्वामी,आनंद गुप्ता, इंसाफ अली मंसूरी, राजकिशोर दुबे,निरंजन मामा, कमोद अहिरवार रवि राय भैरू वाटिका, ताहिर कुरैशी सनी पटेल,विश्व भटोली,पराग जैन,सिंह रैकवार,विवेक लोधी,संतोष यादव,सुरेंद्र सिंह लोधी,रोहित पटेल,जहर सिंह लोधी,रामलाल पटेल, खेमचंद,राजू लोधी,राजेंद्र लोधी, हाकम सिंह लोधी,लक्ष्मीकांत नामदेव, गजराज सिंह ठेकेदार,ठाकुर देवेंद्र कौर, निर्भय सिंह लोधी, अनिरुद्ध गौर, रिशु पटवार, देवेंद्र सिंह गौर, शिवानी यादव, बालू यादव शाहपुर अशोक भारद्वाज,अजय सिंह राजपूत,अरविंद सिंह ठाकुर, गणेश सिंह राजपूत, प्रभु दयाल मिश्रा,नीरज शर्मा,नंदकिशोर भारती,गोलू राय,फहीम कुरैशी,ताहिर कुरैशी, ईशान कुरैशी,महेंद्र तिवारी, जगदीश सिंह लोधी, अनिल ताम्रकार,पार्षद पुष्पेंद्र, सलाम भाई जान,पार्षद राजू अहिरवार, पार्षद रुस्तम, पार्षद नसीम कुरैशी, युसूफ मंसूरी आदि शामिल हुए।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सदस्यता अभियान को कार्यकर्ता चुनौती नहीं बल्कि एक अवसर के रूप में लें : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

सदस्यता अभियान को कार्यकर्ता चुनौती नहीं बल्कि एक अवसर के रूप में लें :  पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 20 सितम्बर, 2024
 
बरोदिया कलां
। भाजपा संगठन के अभियानों और कार्यक्रमों में कार्यकर्ता का परफार्मेंस कैसा रहा है, इस से ही अच्छे कार्यकर्ता की पहचान होती है। संगठन भी ऐसे ही समर्पित कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाता है। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बरोदिया कलां व बांदरी में भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठकों को सम्बोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए।

पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को बताया कि आज जो लोग महत्वपूर्ण पदों पर दिखाई दे रहे हैं उन्होंने अतीत में भाजपा संगठन के लिए निष्ठा और लगन पूर्वक समय दिया है और संगठन की मजबूती के लिए काम किया है। उन्होंने बताया कि 40 साल पहले मैं स्वयं वेस्पा स्कूटर से पूरे जिले का दौरा करके संगठन को विस्तार देने के लिए काम करता था। उस दौर में आवागमन के साधनों और आपस में संचार के साधनों का पूरी तरह अभाव था और व्यक्ति शुरू संपर्कों के दौरान सदस्यता बंदी में पर्ची काट कर ही मजबूत संगठन की नींव डाली गई थी। उन्होंने कहा कि वह दौर ऐसा संघर्षपूर्ण था जब बीस पच्चीस साल तक कांग्रेस की सरकार होने से विपक्ष में रह कर दमन झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सवा साल वाली कांग्रेस की सरकार का कार्यकाल याद करें। खुरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपाई परिवारों के नौकरीपेशा सदस्यों के तबादले कराए गए, 74 कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज कराए गए।



पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज पार्टी का विस्तृत नेटवर्क गांव वार्ड, पंचायत तक है। मोबाइल फोन की उपलब्धता अधिकांश घरों में है। कार्यकर्ताओं को समक्ष अपने ही गांव,वार्ड में संपर्क करके आधुनिक तकनीक के माध्यम से  सदस्यों को जोड़ने का कार्य मिला है जो चुनौती से ज्यादा आपके लिए एक अवसर की तरह है जिसमें आप जनता के बीच अपने संपर्कों की मजबूती दिखा सकते हैं। वृहद रूप से चलाया जा रहा यह सदस्यता अभियान
एक अवसर के रूप में आपके सामने है। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पार्षदों व कार्यकर्ताओं के पास माईक भेज कर उनके द्वारा बनाए गए सदस्यों की संख्या पूछी। वार्ड व गांव के अधिकतम मतदाताओं व नव मतदाताओं को सदस्य बनाने वाले पार्षदों व कार्यकर्ताओं का करतल ध्वनि से अभिनंदन हुआ। उन्होंने कहा कि यह देखा जा रहा है कि सामान्य कार्यकर्ता जी जान लगा कर सदस्यता अभियान में जुटे हैं और जिम्मेदार पदों पर बैठे कार्यकर्ता इस उद्देश्य में उनसे पीछे छूट रहे हैं जबकि उनके लिए सभी तरह की आसानियां हैं।


 श्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के हर हिस्से में जैसा विकास और परिवर्तन हुआ उतनी बड़ी संख्या सदस्य बनाने में भी दिखाई दे। सभी सदस्य बनने तैयार बैठे हैं बस आप सब उनके पास तक पहुंचिए और उन्हें भाजपा के सदस्य होने के गौरव का अहसास कराइए। उन्होंने आहृवान किया कि बूथ स्थर पर 90 फीसदी मतदाताओं की सदस्यता होना ही चाहिए,साथ ही विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांव ऐसे हैं जहां शत-प्रतिशत मतदाताओं की सदस्यता होगी।


बैठक में तकनीकी विशेषज्ञ ने कार्यकर्ताओं का शंका समाधान करते हुए बताया कि जिस घर में एक ही मोबाइल है तो उसके नंबर से परिवार के अन्य सभी सदस्यों की सदस्यता संभव है। ऐसी सदस्यता भले ही ज्वाइंट आई डी में शो न हो लेकिन गणना में पृथक रूप से शो होती है। बैठक में रेफरल नंबर सहित क्यूआर कोड का वितरण भी किया गया। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सदस्यता अभियान में जुटी सोशल मीडिया टीम और बूथ टोलियों के कार्य की सराहना की। दोनों बैठकों में बरोदियाकलां व बांदरी मंडल के सभी पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सभी पार्षद , बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की बहिनें उपस्थित रहीं।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Archive