Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Veerangana Durgavati Tiger Reserve : एमपी के सबसे बडे वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व की पहली वर्षगांठ ▪️ जाने कैसा रहा अभ्यारण्य से टाइगर रिजर्व तक का सफर

Veerangana Durgavati Tiger Reserve : एमपी के सबसे बडे वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व की पहली वर्षगांठ

▪️ जाने कैसा रहा अभ्यारण्य से टाइगर रिजर्व तक का सफर


तीनबत्ती न्यूज :  20 सितंबर 2024

मध्यप्रदेश के सबसे नए और सबसे बडे टाइगर रिजर्व का आज जन्म दिन है। टाइगर स्टेट के नाम से जाने जाने वाले मध्यप्रदेश में सात टाइगर रिजर्व है। जिनमें सबसे नया वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व ( 
Veerangana Durgavati Tiger Reserve ) है। जिसकी अधिसूचना 20 सितम्बर 2022 में जारी की गयी थी। 2339 वर्ग किमी के क्षेत्रफल के साथ ये एमपी का सबसे बडा टाइगर रिजर्व है। हालांकि ये पहले नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य के नाम से जाना जाता था। जिसे 1975 में अधिसूचित किया गया था। लेकिन यहां के विशाल क्षेत्रफल को देखते हुए 2018 में यहां राष्ट्रीय बाघ संरक्षण परियोजना के तहत बाघिन राधा और बाघ किशन को बसाया गया और दोनों ने महज 4 सालों में बाघों का कुनबा बढाकर 19 तक पहुंचा दिया। बाघों के रहवास के तौर पर सफल प्रयोग के बाद एनटीसीए ने मध्यप्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर इसे टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया। नौरादेही वन्यजीव अभ्यारण्य से लेकर टाइगर रिजर्व तक का सफर बडा रोचक और वन्यजीव प्रेमियों के लिए आकर्षित करने वाला है।


नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य -

मध्यप्रदेश के सबसे बडे वन्यजीव अभ्यारण्य के तौर पर जाने जाने वाले नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य को 1975 में स्थापित किया गया था। 1197 वर्ग किमी क्षेत्रफल वाला मध्यप्रदेश का सबसे बडा वन्यजीव अभ्यारण्य सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिलो तक फैला था। यह मध्यप्रदेश में भारतीय भेडिए के प्राकृतिक आवास के तौर पर जाना जाता था। अभ्यारण्य में मूल रूप से भेड़िया, तेंदुआ, भालू, नीलगाय, काले हिरण आबादी के साथ घरेलू और प्रवासी पक्षियों के स्थल के रूप में भी जाना जाता है। इसके अलावा जैव विविधता के साथ प्राकृतिक संपदा के तौर पर भी अलग पहचान है। यहां की दो नदियां बामनेर और ब्यारमा का पानी गंगा और नर्मदा तक पहुंचता है। कहा जाता है कि यहां पर बाघों का बसेरा भी था, लेकिन 2011 के बाद यहां बाघ नजर नही आए।


पहले चीतों को बसाया जाना था, लेकिन बन गया टाइगर रिजर्व 

अपने विशाल क्षेत्रफल और शाकाहारी जीवों की बहुलता के साथ भारतीय भेडिया के प्राकृतिक आवास के तौर पर पहचान रखने वाले नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य का पहले अफ्रीकन चीतों को बसाने के लिए सर्वे किया गया। चीतों के आवास बनाए जाने के लिए यहां तमाम खूबियां मौजूद थी। लेकिन कूनो में अफ्रीकन चीते बसाए जाने का फैसला होने के बाद यहां बाघों का बसाने का फैसला किया गया। इसके लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण परियोजना के तहत मई 2018 में बाघिन राधा को कान्हा नेशनल पार्क और बाघ किशन को बांधवगढ़ से लाया गया था। दोनों की जोडी ने महज 4 सालों में यहां बाघों का कुनबा 16 तक पहुंचा दिया। टाइगर रिजर्व बनने के बाद नरसिंहपुर जिले की डोंगरगांव रेंज में बाघों को बसाने के लिए 27 मार्च 2024 को एक नर और एक मादा बाघ को छोड़ा गया है। बाघों का ये जोड़ा डोंगरगांव रेंज के विस्थापित ग्राम महका के पास व्यारमा नदी के किनारे सफलतापूर्वक छोड़े जाने के बाद बाघों की संख्या और बढने की उम्मीद है।


भारतीय भेडियों पर चल रही रिसर्च :

नौरादेही की पहली पहचान भारतीय भेडियों के एकमात्र प्राकृितक आवास के तौर पर थी। भारतीय भेडियों के संरक्षण के लिए इस वनक्षेत्र को वन्यजीव अभ्यारण्य का दर्जा मिला था। यहां पर एसएफआरआई ( स्टेट फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) जबलपुर द्वारा भेडियों पर रिसर्च की जा रही है। इसमें उनके प्राकृतिक आवास, रहन-सहन, व्यवहार, भोजन और प्रजनन संबंधी अध्ययन किए जा रहे हैं।

भारतीय गिद्ध का प्राकृतिक आवास होगा विकसित -

प्रकृति के सफाई दरोगा के तौर पर जाने जाने वाले गिद्धों के संरक्षण के लिए भी नौरादेही टाइगर रिजर्व के लिए चुना गया है। फिलहाल भोपाल स्थित वनविहार के केरवा में गिद्धों की केप्टिव ब्रीडिंग पर काम चल रहा है। यहां जो गिद्ध के बच्चे होगें, उन्हें प्राकृतिक तौर पर विकसित करने के लिए नौरादेही टाइगर रिजर्व में बसाया जाएगा। इसके लिए टाइगर रिजर्व के नरसिंहपुर जिले में स्थित डोंगरगांव रेंज के गिद्ध कोंच एरिया को चिन्हित किया गया है। यहां वनविहार भोपाल से आए गिद्धों को बसाया जाएगा और उनके संरक्षण के साथ उनके खान-पान, व्यवहार और तमाम गतिविधियों का अध्ययन किया जाएगा।

प्रवासी पक्षियों का बडा ठिकाना -

नौरादेही टाइगर रिजर्व वन्य जीव अभ्यारण्य के समय से ही घरेलू और प्रवासी पक्षियों के आश्रय स्थल के तौर पर बडी पहचान रखता है। यहां सर्दी के मौसम में 3 हजार किमी की दूरी से भी कई प्रवासी पक्षी आते हैं। जिनमें ब्रह्मनी डक, कूट ग्लोसी, काम्ब डक, पेटेंड स्टॉर्क, ग्रे हेरान, हिमालयन ग्रिफ़न जैसे पक्षी प्रमुख है। दरअसल नौरादेही के छेवला तालाब और जगरासी खेड़ा तालाब के अलावा बामनेर और ब्यारणा नदीं के आसपास सर्दियों के मौसम में प्रवासी पक्षी जिनमें स्टॉर्क, क्रेन, एग्रेस, उल्लू, किंगफ़िशर,गिद्ध, लापविंग्स,   पतंग, ईगल, पैट्रिज, बटेर, और कबूतर भी काफी संख्या में पहुंचते हैं।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




 
Share:

जैन धर्म के दस लक्षण पर्व सादगी, नैतिकता और अहंकार समाप्ति के परिचायक : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ▪️ मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के 42 वें दीक्षा समारोह में शामिल हुए लोकसभा अध्यक्ष

जैन धर्म के दस लक्षण पर्व सादगी, नैतिकता और अहंकार समाप्ति के परिचायक : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

▪️ मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के 42 वें दीक्षा समारोह में शामिल हुए लोकसभा अध्यक्ष


तीनबत्ती न्यूज : 20 सितम्बर, 2024

सागर :  लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कहा कि जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के सत्य, अहिंसा के विचार आज भी प्रासंगिक है। शांति सद्भाव के लिए दुनिया को भी अहिंसा का मार्ग अपनाना होगा। श्री बिरला आज मध्यप्रदेश के सागर जिला मुख्यालय पर भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र मे विराजमान निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधा सागर महाराज के 42 वे दीक्षा दिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री बिरला ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के विचार ही समाज जीवन मे परिवर्तन कर सकते है। उन्होने कहा कि संत शिरोमणि समाधिष्ठ आचार्य श्री विद्यासागर महाराज ने इस देश के अंदर आध्यात्मिक, धर्म, सामाजिक और अपने देश के बने छोटे लघु उद्योग जैसे सामाजिक सरोकार से जुडे परिवर्तन किए। आध्यात्मिक मार्ग सत्संग ज्ञान पूरे देश को हमेशा जीने की राह और जीवन की चुनौतियो से लड़ने का साहस दिलाता है। श्री बिरला ने कहा कि बुंदेलखंड के सागर के मुनि पुंगव सुधा सागर महाराज के चातुर्मास का सौभाग्य प्राप्त हुआ और यह धरती धन्य हो गई है और सामाजिक आंदोलन की धरती बन गई । मुनि श्री के जीवन दर्शन से प्रेरणा मिलती है।


उन्होंने आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज को नमोस्तु करते हुए कहा कि विद्यासागर जी के संदेशों और सिद्धांतों से आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक जागृति के साथ ही देश के बड़े- छोटे लघु उद्योगों को बढ़ावा मिला है।  उन्हीं के शिष्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज ने अपने तप, तपस्या और कठिन परिश्रम से समाज में एक नई चेतना का प्रवाह किया है। उनके द्वारा सामाजिक सरोकार के लिए किये जा रहे कार्य अंधकार में एक ज्योति के समान हैं। आज बुंदेलखंड की यह धरती धन्य हो उठी है जब चातुर्मास के माध्यम से 4 महीने तक आप सभी को मुनिश्री का सानिध्य प्राप्त हो रहा है।


मुनि श्री के मार्गदर्शन में अनेक जगह गौशाला, विद्यालय, अस्पताल, लघु उद्योगों की स्थापना जैसे पुण्यार्थ के कार्य किए गए हैं, जिससे अनेक व्यक्तियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मुनिश्री के सानिध्य में ही कोटा में बालिका छात्रावास,  चिकित्सालय और गौशाला का निर्माण कराया गया हैं। वहां अध्यनरत छात्रों के जीवन में संस्कारों की नींव पड़ी, सात्विक विचार शामिल हुए। ऐसी पीढ़ी को तैयार करने का श्रेय मुनिश्री को जाता है। उन्होंने कहा कि मुनिश्री अपने जीवन में 60 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं। ऐसी तपस्या और परिश्रम करने वाले मुनिश्री का सानिध्य आप सभी को मिला यह आप सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, लोकसभा सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, गौरव सिरोठिया सहित गणमान्य नागरिक, श्रद्धालु मौजूद थे। इस मौके पर  सभी ने मुनि श्री से आशीर्वाद लिया ।

लोकसभा अध्यक्ष के  सागर आगमन पा आत्मीय स्वागत और विदाई


लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला का सागर के ढाना हवाई पट्टी पर खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, दमोह सांसद  राहुल सिंह लोधी, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, श्री गौरव सिरोठिया, संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, पुलिस उप महा निरीक्षक श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया।


दीक्षा समारोह के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सागर के ढाना हवाई पट्टी से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुए जहां उन्हें आत्मीय विदाई दी गई।
_____________

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सागर आगमन पर वरिष्ठ फोटोग्राफर गोविंद सरवेया ने स्वागत किया।



______________

 मंत्री श्री राजपूत ने निवास पर किया लोकसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत


लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम  बिरला  भाग्योतीर्थ में मुनिश्री सुधा सागर जी महाराज के दीक्षा दिवस के आयोजन में शामिल होने के पश्चात मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर पहुंचे। जहां मंत्री  श्री राजपूत ने बुंदेली परंपरा से लोकसभा अध्यक्ष श्री  बिड़ला का स्वागत किया। उन्हें बुंदेली व्यंजन परोसे एवम् अतिथि देवो भव: परंपरा के अनुसार मंत्री  उनका स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर सांसद डॉ लता वानखेड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया मौजूद थद।
           

लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला धर्म श्री स्थित विधायक शैलेंद्र जैन के निवास पर पहुंचे । उनका  उनका विधायक शैलेंद्र जैन और धर्मपत्नी अनुश्री जैन ने  बुंदेली परंपरा अनुरूप स्वागत किया।
 श्री बिरला ने परिवार जनों व कार्यकर्ताओं से भेंट कर संवाद किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान विधायक जैन ने श्री ओम बिरला से विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। 

इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, प्रासुक जैन,देवेंद्र फुसकेले, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, रीतेश मिश्रा,यश अग्रवाल,पराग बजाज,विशाल खटीक,श्रीमती प्रतिभा चोबे,धर्मेंद्र खटीक, शैलेंद्र ठाकुर,अनूप उर्मिल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे।

माहेश्वरी समाज ने किया स्वागत


माहेश्वरी समाज के गौरव  श्री ओम बिरला ,लोकसभा अध्यक्ष के भाग्योदय तीर्थ में निर्यापक मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के 42 वे दीक्षा समारोह में सागर पधारे । इस अवसर पर माहेश्वरी समाज सागर की ओर से श्री ओम बिरला का स्वागत सम्मान शाल श्रीफल से समाज जनों ने किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश महेश्वरी सचिव संजय महेश्वरी श्री सुरेश  विजय जी बीना श्याम सुंदर  घनश्याम रमाकांत जुगल किशोर गोपाल संजय प्रतिष्ठा एवं समस्त  महेश्वरीसमाज जन उपस्थित रहे


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

वेयर हाउसिंग एण्ड लाजिस्टिक कार्पोरेशन के शाखा प्रबंधक और शाखा प्रभारी क्योटी केप सस्पेंड ▪️ खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर समिति ने की थी जांच

वेयर हाउसिंग एण्ड लाजिस्टिक कार्पोरेशन के शाखा प्रबंधक और शाखा प्रभारी क्योटी केप सस्पेंड

▪️ खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत के निर्देश पर समिति ने की थी जांच


तीनबत्ती न्यूज : 19 सितम्बर ,2024

सागर :  वेयर हाउसिंग एण्ड लाजिस्टिक कार्पोरेशन के शाखा प्रबंधक एवं कनिष्ठ सहायक भेड़रहा रीवा एस.एल. वर्मा और कनिष्ठ सहायक तथा शाखा क्योटी केप रीवा के प्रभारी अरूण कुमार मिश्रा को पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री मिश्रा और श्री वर्मा को क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर संलग्न किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अनियमिता की शिकायत प्राप्त होने पर समिति गठित कर जांच करने और दोषी अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये थे।

मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लाजिस्टिक कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक सिबि चक्रवर्ती ने जानकारी दी है कि शाखा प्रबंधक भेड़रहा रीवा एवं क्योटी केप रीवा द्वारा मिलिंग नीति के अंतर्गत स्कंध जमा/ भुगतान के लिये निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन नहीं करते हुए जारी दिशा निर्देशों के विपरीत आफलाईन चावल जमा की कार्रवाई की गई जो नियम विरूद्ध था। श्री वर्मा और श्री मिश्रा का यह कृत्य स्वेच्छाचरिता और अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है तथा कदाचरण की श्रेणी में आता है।गौरतलब है कि इसके पहले भी शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही पर स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन के जिला कार्यालय रीवा के 2 कनिष्ठ सहायकों निलंबित किया जा चुका है। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि विभाग में किसी भी प्रकार का भ्रष्ट्राचार और मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही बरतने कर मनमानी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर तत्समय करवाई की जायेगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की जनता के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है ।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar: राहुल गांधी पर FIR दर्ज कराने दिया ज्ञापन थाने में , मंत्री, सांसद, विधायक,जिलाध्यक्ष सहित बीजेपी नेताओं ने

Sagar: राहुल गांधी पर FIR दर्ज कराने दिया ज्ञापन थाने में , मंत्री, सांसद, विधायक,जिलाध्यक्ष सहित बीजेपी नेताओं ने


तीनबत्ती न्यूज : 19 सितम्बर,2024

सागर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग किए जाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सांसद लता वानखेड़े, पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह , विधायक शैलेंद्र जैन व प्रदीप लारिया , प्रदेश मंत्री प्रभुद्याल पटेल, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मुखारया मार्ग से जमकर नारेबाजी करते हुए कैंट थाना पहुंचे। जहां उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत आवेदन एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा को सौंपा और अविलंब राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर दर्ज करने की मांग की।

______________

देखे :Video: मंत्री, सांसद ,विधायको ने दिया ज्ञापन


_______________

मीडिया से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कदाचरण व अमर्यादित टिप्पणीयों से समूचे भारत वर्ष में लोगो व पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर आसीन श्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जिस तरह के शब्दों और भाषा का प्रयोग किया है, वह न सिर्फ संविधान का अपमान है, बल्कि देश का भी अपमान है और उनका यह कृत्य राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। हम सभी राहुल गांधी के  खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते है। 


कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा की  राहुल गांधी एवं अन्य कांग्रेस नेता लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी ने मोदी जी के प्रति बेहद अभद्र शब्दों का उपयोग कर प्रधानमंत्री पद का अपमान किया है। यह घृणित अपराध है, इससे प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि देश की 140 करोड जनता अपमानित हुई है। यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है। 

राहुल गांधी पर हो कारवाई

सांसद लता वानखेड़े, पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह,विधायक शैलेंद्र जैन, इंजी.प्रदीप लारिया ने राहुल गांधी द्वारा लगातार जानबूझकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित संवैधानिक पदों पर पदस्थ व्यक्तियों के अपमान की निंदा करते हुए उन पर कार्यवाही की मांग की है।इस दौरान जिला पदाधिकारी,मंडल पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें। 

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

प्रदेश में सोयाबीन किसानों से सौतेला व्यवहार : किसानों की आमदनी बढ़ने की बजाय घटी : भूपेंद्र गुप्ता ▪️ 20 सितंबर को निकलेगी विशाल किसान न्याय यात्रा

प्रदेश में सोयाबीन किसानों से सौतेला व्यवहार : किसानों की आमदनी बढ़ने की बजाय घटी : भूपेंद्र गुप्ता

▪️ 20 सितंबर को निकलेगी विशाल किसान न्याय यात्रा 


तीनबत्ती न्यूज : 19 सितम्बर, 2024

सागर। 20 सितंबर को सागर जिला मुख्यालय पर निकाली जा रहीं किसान न्याय यात्रा के तहत कल 20 सितम्बर को गल्ला मंडी खुरई रोड पर निकलेगी।किसान न्याय यात्रा के सन्दर्भ में कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश में किसानों की हालत बदतर है। जबकि इस प्रदेश से देश के कृषि मंत्री बने हुए है। सीएम रहते हुए शिवराज सिंह ने जनता से जो वादे किए से झूठे साबित हो रहे है। कृषि मंत्री के तौर पर भी मध्यप्रदेश की बजाय जिन राज्यों मेचुनाव हो रहे है वहा चर्चा कर रहे है। किसानों की आमदनी दुगनी होने की बजाय उनका दर्द बढ़ता जा रहा है क्योंकि खेती की लागत दुगनी हो गई है। 

पत्रकार वार्ता में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार, पूर्व विधायक सुनील जैन, अमित रामजी दुबे ने पत्रकारों से चर्चा की।

कर्जदार हुए किसान

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि फरवरी 2016 में देश के प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश की बरेली की रैली में कहा कि किसान भाईयों वर्ष 2022 तक मैं आपकी आमदनी दोगुना कर दूंगा। मगर मोदी सरकार के ही नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश के किसानों की औसत आमदनी 27 रूपये प्रतिदिन रह गई है और औसत कर्ज प्रति किसान 74 हजार रूपये हो गया है। यह इसलिए हुआ कि बीते दस वर्षों में खेती की लागत 25 हजार रूपये हेक्टेयर बढ़ा दी गई। टेक्टर व खेती के उपकरणों पर 12 प्रतिशत जीएसटी, खाद पर 5 प्रतिशत, कीटनाशक दवाईयों पर 18 प्रतिशत, डीजल की कीमत 35 रूपये प्रति लीटर बढ़ गई।    

झूठ में दिया साथ-शिवराज ने भी किया किसानों से आघात:

श्री गुप्ता ने कहा कि अप्रैल 2023 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी ने प्रधानमंत्री जी की मौजूदगी में रीवा के पंचायती राज सम्मेलन में यह घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश में किसानों की आमदनी दोगुना कर दी गई है। जबकि मार्च 2022 में केंद्रीय संसदीय समिति ने यह रिपोर्ट लोकसभा में दी कि मध्यप्रदेश एक ऐसा प्रांत हैं, जिसमें किसानों की आमदनी 2015-16 की तुलना में 9740 रूपये से घटकर 8339 रूपये प्रतिमाह प्रति परिवार रह गई है। उन्होंने कहा कि सरकार कर्ज लेने में व्यस्त है। जबकि करीब 40 हजार करोड़ रुपए की राशि लेप्स और सरेंडर हो गई

झूठ बोलते हैं तो आवाज भारी रखते हैं-अगले झूठ की तैयारी रखते 

जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि मोदी सरकार की फैक्ट्री में बनने वाले झूठ के सबसे बड़े डीलर शिवराज सिंह चौहान जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव  है।  मध्यप्रदेश का चुनाव जीतने के लिए प्रदेश के किसानों से अपने घोषणा-पत्र में झूठ बोला कि चुनाव जीतने पर गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रूपये प्रति क्विंटल और धान का समर्थन मूल्य 3100 रूपये प्रति क्विंटल किया जायेगा। चुनाव जीतते ही किसानों को धोखा दे दिया। 

बुंदेलखंड से किसानों का पलायन

जिला ग्रामीण अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार ने कहा कि बुंदेलखंड अंचल में किसानों की हालत इतनी बिगड़ गई कि किसान लगातार पलायन कर रहे है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य तय करते वक्त इसका लागत मूल्य 3261 रूपये निर्धारित किया है। जबकि मध्यप्रदेश ने लागत और मूल्य आयोग को पहले ही सूचित किया था कि मध्यप्रदेश में सोयाबीन की उत्पादन लागत 4455 रूपये प्रति क्विंटल आती है, वहीं महाराष्ट्र में यह लागत 6039 रूपये प्रति क्विंटल बतायी थी।

लागत से भी कम मिल रहे हैं सोयाबीन के दाम

पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि आज मध्यप्रदेश में सोयाबीन का भाव लगभग 4000 रूपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है। जबकि उसका समर्थन मूल्य 4892 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो कि पहले ही अपर्याप्त है

हर जिले में किसान यात्रा

अमित रामजी दुबे ने कहा कि इसी तारतम्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने प्रदेश के हर जिले में किसान न्याय यात्रा निकालने का निर्णय लिया हैं। श्री पटवारी ने स्वयं किसान न्याय यात्रा का आगाज आगामी 10 सितम्बर 2024 को मंदसौर जिले के गरोठ से किया था, 13 सितम्बर को टिमरने से होशंगाबाद तक और 15 सितम्बर को आगर मालवा में तथा 19 सितम्बर यानि आज सीहोर के नसरूल्लागंज में श्री पटवारी जी के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली जायेगी और इसी कड़ी में 20 सितम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में किसान न्याय यात्राऐं आयोजित होगी, जिसमें स्थानीय वरिष्ठ नेतागण, किसान, आमजन और कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। 

इस मौके पर प्रमुख रूप से शैलेन्द्र तोमर, अवधेश तोमर, सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे कमलेश नायक, रमाकांत यादव, रवि सोनी,गणेश पटेल, शाहरुख़ खान,दीपेंद्र कोरी आदि उपस्थित थे।

किसान न्याय यात्रा का कार्यक्रम : नई ग़ल्ला मंडी में होगी सभा प्रदर्शन*

किसान न्याय यात्रा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जो बस स्टेण्ड से किया जाना निर्धारित था। प्रशासन स्वीकृति नहीं मिलने से रूट में परिवर्तन किया गया हैँ। अब सभी किसान भाई नई ग़ल्ला मंडी, खुरई रोड पहुँचेगे। पूर्व निर्धारित रूट को प्रशासन की स्वीकृति नहीं मिलने के कारण यह परिवर्तन किया गया। ग़ल्ला मंडी में सभा कर किसान अपना विरोध दर्ज कराएगे। उक्ताशय की जानकारी जिलाध्यक्ष द्वय राजकुमार पचौरी एवं डाँ आनंद अहिरवार ने दी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Archive