Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर नदी में गिरी : कार में बंद मिला बैंक मैनेजर का शव

MP : तेज रफ्तार कार  पेड़ से टकराकर नदी में गिरी : कार में बंद मिला बैंक मैनेजर का शव


तीनबत्ती न्यूज : 19 सितम्बर ,2024

गुना : मध्यप्रदेश के गुना जिले के चांचौड़ा में पदस्थ एक बैंक मैनेजर का शव नदी में कार के अंदर मिला है। वह बुधवार को बैंक से घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। गुरुवार सुबह उनका शव नदी में कार के अंदर मिला। संभवत: तेज रफ्तार होने के कारण कार पेड़ से टकराई और नदी में गिर गई। पुलिस ने कार को नदी से बाहर निकाला और शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ेMadhya Pradesh Grameen Bank : मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े लूट : बदमाशों ने फायरिंग कर लूटा कैश: वारदात : घटना CCTV में कैद


सहकारी बैंक में मेनेजर थे मनोज विश्वकर्मा

प्राप्त जानकारी के अनुसार मधुसुदनगढ़ के रहने वाले मनोज विश्वकर्मा (35) जिला सहकारी बैंक चांचौड़ा में पदस्थ थे। वे रोज मधुसुदनगढ़ से चांचौड़ा अप डाउन करते थे। बुधवार को भी सुबह वह घर से बैंक के लिए निकले। दिन भर बैंक में ड्यूटी करने के बाद शाम 6:30 बजे बैंक से घर जाने निकले। उन्होंने अपने दोस्त को बीनागंज में बस स्टैंड पर ब्यावरा जाने वाली बस में बिठाया। इसके बाद कार से मधुसुदनगढ़ जाने रवाना हुए। 


रात 8 बजे उनकी पत्नी से बात हुई। पत्नी से कहा कि वह आ रहे हैं, रास्ते में हैं। जब देर रात तक भी वह घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद आया। परिवार वालों ने तलाश करना शुरू किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। रात भर तलाश करने के बाद गुरुवार सुबह परिवार वालों ने चांचोद पुलिस को सूचना दी। चांचौड़ा थाना प्रभारी टीआई मचल सिंह मंडेलिया ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। इसी दौरान सूचना मिली की भेंसुआ नदी में एक कार पड़ी हुई है। 

यह भी पढ़े Sagar : नेशनल हाइवे पर ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत : दो की मौत ,एक घायल

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कार के अंदर से बॉडी निकलवाई। यह बॉडी मनोज विश्वकर्मा की ही थी। कार भी उन्ही की थी। पुलिस ने शव को निकलवाकर पीएम के लिए चांचौड़ा भिजवाया। वहीं कार को भी बाहर निकाला। श्री मंडेलिया ने बताया कि संभवत: तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई। पहले कार पेड़ से टकराई और फिर नदी में गिर गई। पेड़ में कार टकराने के निशान भी हैं। वहीं गाड़ी में भी निशान हैं और कांच भी फूटे हुए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar : नेशनल हाइवे पर ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत : दो की मौत ,एक घायल

Sagar Accident: नेशनल हाइवे पर ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत : दो की मौत ,एक घायल


तीनबत्ती न्यूज : 19 सितम्बर, 2024

सागर । सागर में नेशनल हाईवे-44 पर तेज रफ्तार कंटेनर और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं एक गंभीर घायल हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। हादसा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों का पंचनामा बनाकर देवरी अस्पताल भेजा है।

यह भी पढ़े Madhya Pradesh Grameen Bank : मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े लूट : बदमाशों ने फायरिंग कर लूटा कैश: वारदात : घटना CCTV में कैद

हरियाणा निवासी दो की मौत

जानकारी के अनुसार देवरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-44 पर स्थित चीमाढाना के पास हाईवे की एक पट्टी पर निर्माण कार्य के चलते बंद है। जिस कारण दूसरी पट्टी से अप-डाउन के वाहन आवागमन कर रहे हैं। इसी दौरान गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कंटेनर और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ड्राइवर गंभीर घायल हुआ है। जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में मृतकों के नाम नसीम उम्र 35 साल, फरमान खान उम्र 18 साल निवासी हरियाणा होना बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़े : MP : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर नदी में गिरी : कार में बंद मिला बैंक मैनेजर का शव


लगा लंबा जाम

घटनाक्रम देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस बल पहुंचा। क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर पड़े होने से हाईवे पर लंबा जाम लगा। पुलिस ने क्रेन बुलाई। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया। जिसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारु हो सका।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Madhya Pradesh Grameen Bank : मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े लूट : बदमाशों ने फायरिंग कर लूटा कैश: वारदात : घटना CCTV में कैद

Madhya Pradesh Grameen Bank: 

मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े लूट : बदमाशों ने फायरिंग कर लूटा कैश: वारदात : घटना CCTV में कैद 



तीनबत्ती न्यूज : 18 सितम्बर ,2024 

नीमच : मध्यप्रदेश के नीमच ( Neemuch ) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने  दिन दहाड़े जिले के चिताखेड़ा में मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक (Madhya Pradesh Grameen Bank ) में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस दौरान आरोपियों ने फायरिंग भी की। जिससे गार्ड सहित एक महिला घायल हो गई है। बदमाशों ने 71 हजार नकदी लूटी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है। 

___________

देखे : video: बैंक में फायरिंग कर लूट

___________

मुंह पर कपड़ा बांधकर घुसे लुटेरे बैंक में

नीमच से करीब 20 किलोमीटर दूर चीताखेड़ा गांव की है। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दोनों बदमाश बाइक से आए थे। उन्होंने मुंह को रुमाल से कवर कर रखा था। दोनों ही बदमाशों ने कट्टा ले रखा था। बैंक में घुसते ही उन्होंने फायरिंग की। जिससे बैंक में मौजूद लोग घबरा गए।वरदात की सूचना मिलने के बाद नीमच पुलिस के साथ ही राजस्थान पुलिस भी सक्रिय हो गई है। प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


फायरिंग में बैंक गार्ड और एक महिला घायल

इस दौरान बैंक में अफरा तफरी मच जाती है। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से एक महिला हितग्राही और बैंक गार्ड घायल हो जाते हैं। बैंक में तैनात चपरासी बंशीलाल दायमा और हितग्राही महिला मांगी बाई पति प्रहलाद मीणा को गोली लगी है। महिला के पैर में भी चोट आई है। वहीं दूसरे घायल के सिर से खून निकल रहा है। उसे लहूलुहान हालात में उपचार के लिए लेकर जाता है। वहीं लोगों की भीड़ बैंक के पास जमा हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

दोनों बदमाशों के द्वारा बैंक से 71 हजार नकदी लूटे जाने की सूचना मिल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है। लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने फायरिंग के दौरान बंदूक से निकले कारतूस भी बरामद किए हैं।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar : युवक कांग्रेस ने जलाए मंत्रियों के पुतले : पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प : वाटर केनन से खदेड़ा प्रदर्शनकारियों को

Sagar : युवक कांग्रेस ने जलाए मंत्रियों के पुतले : पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प : वाटर केनन से खदेड़ा प्रदर्शनकारियों को


तीनबत्ती न्यूज : 18 सितम्बर ,2024

सागर : मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह के आह्वान पर   लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर  केद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिटटू, और उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज राज सिंह द्वारा अभद्र टिप्पणी तथा हत्या करने कराने कि धमकी देने के विरुद्ध मे सागर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंजी. राहुल चौबे एवं शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में  दोनो मंत्रियों का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच पुतले की खींचतान को लेकर झड़प हुई।पुलिस ने वाटर केनन का प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

___________

देखे : Video :युवक काग्रेस ने जलाए पुतले

_________


जमकर नारेबाजी की प्रदर्शनकारियों ने

भाजपा मोदी सरकार एवं  केद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिटटू,उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज  के खिलाफ भगवानगंज चौराहे पर पुतला जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सेवा दल के ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव झुलस गये। युवा कांग्रेस जिला महासचिव सहजाद निहारिया, एवं दीपक कुर्मी पुतला जलाने के दौरान पुलिस से हुई छड़प मे चोटिल हो गये। जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं उनके मंत्री दिमागी सतुलन खो चुके है जो देश मे नफरत पहला रहे।


ये रहे प्रदर्शन में शामिल

विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ,पूर्व विधायक सुनील जैन,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,सुरेंद्र सुहाने,सुरेंद्र चौबे,रमाकांत यादव, सिंटू कटारे,अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर, रिंकू केशरवानी, शरद पुरोहित,धर्मेंद्र चौधरी, महेश जाटव, हरिश्चंद्र सोनवार,रिचा गौड़, रेखा सोनी,नाथूराम चौधरी,आनंद हेला, लल्ला यादव,वीरेंद्र महावते, सागर साहू,नीलेश अहिरवार,रोहित मांडले, मोनू भाईजान, शहजाद निहारिया,ज़ैद खान, चक्रेश रोहित, आनंद अहिरवार इंजी.संजय रोहिदास, उमेश ठेकेदार,आदित्य चौधरी,दुर्गेश अहिरवार, अजय बमदेले, पवन जाटव, रामकुमार सोनवार,रवि जाटव,आशु लम्बरदार,अरविन्द ठाकुर,  धीरज चंदेलिया,लकी अली, आदिल राइन, आशु खान, शुभम् सोनी, जय भाई, राहुल खटीक,आमिर खान, वीरू,समीर राइन, नदीम पठान, अजय राजपूत, अमान अली,सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

No Abuse Day :... नहीं देंगे गालियां..डा गौर विवि के छात्रों ने भरे वैचारिक स्वच्छता सर्वे फॉर्म

No Abuse Day :... नहीं देंगे गालियां..डा गौर विवि के छात्रों ने भरे वैचारिक स्वच्छता सर्वे फॉर्म


तीनबत्ती न्यूज : 18 सितम्बर ,2024

सागर. मध्यप्रदेश के डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर ( dr Gour University Sagar) के फार्मेसी विभाग ( Department Of Pharmaceutical Sciences ) में विश्वविद्यालय आंतरिक परिवाद समिति, एसोसिएशन ऑफ़ फार्मास्यूटिकल टीचर्स ऑफ़ इंडिया महिला विंग तथा वी क्लब सागर गोल्ड के संयुक्त तत्वाधान में कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न तथा “वैचारिक स्वच्छता अभियान" मां बहन बेटी की गलियां बंद होना चाहिए, पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। आंतरिक परिवाद समिति की प्रिसाइडिंग ऑफीसर एवं डीन "स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी" प्रो.अस्मिता गजभिए ने विद्यार्थियों के बीच "कार्य स्थल पर महिला यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013" पर विस्तार से चर्चा की। विश्वविद्यालय आंतरिक परिवाद समिति की सदस्य एवं वैचारिक स्वच्छता अभियान की संस्थापक डॉ वंदना गुप्ता ने 17 सितंबर "नो एब्यूज डे"( No Abuse Day ) जनजागृति संकल्प दिवस पर विद्यार्थियों को जीवन में कभी भी “माँ बहन बेटी की गालियाँ” न देने की शपथ दिलाई साथ ही इस जन जागृति को सोशल मीडिया द्वारा चेन रिएक्शन की भांति आगे बढ़ाने का विद्यार्थियों से आग्रह किया। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग से प्रोफेसर डॉ वंदना सोनी तथा डॉ धर्मेन्द्र जैन उपस्थित थे। वी क्लब सागर गोल्ड से अध्यक्ष  पूजा केसरवानी, रीजनल कोआर्डिनेटर रुक्मणी सहित सदस्य प्रीति व जागृति उपस्थित थीं। संचालन रिसर्च स्कॉलर अर्पना पुरोहित एवं अनामिका जैन ने किया।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

SAGAR: गणेश विसर्जन के दौरान दो युवक डूबे तालाब में : SDRF ने किया रेस्क्यू , निकाले शव

SAGAR: गणेश विसर्जन के दौरान दो युवक डूबे तालाब में  : SDRF ने किया रेस्क्यू , निकाले शव


तीनबत्ती न्यूज : 18 सितम्बर ,2024

सागर ।सागर जिले में लगातार बारिश से ग्रामीण इलाको में तालाब लबालब पानी भरा हुआ है। इनमे अब हादसे भी हो रहे है। ऐसा मामला सागर जिले के महाराजपुर थाने के ग्राम डूमर का सामने आया है। यहा गणेश विजर्सन करने गए दो युवक तालाब में डूब गए। घटना देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवकों की सर्चिग शुरू की। लेकिन वह नहीं मिले। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को सागर से बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिग कर युवकों के शव बाहर निकाल लिए हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। आज बुधवार को इनके शव मिले।


गणेश विसर्जन के लिए गए थे 

जानकारी के अनुसार ग्राम डूमर के लोग मंगलवार शाम गणेश विसर्जन चल समारोह निकालकर तालाब पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए पहुंचे थे। गांव के पास बने तालाब में गणेश विसर्जन करते समय गहरे पानी में जाने से अभिलाष पिता जगदीश कतिया उम्र 25 साल और उन्नू उर्फ लक्ष्मीकांत पिता नरेश गौंड उम्र 16 साल निवासी डूमर डूब गए। भीड़ होने के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब लोग वापस लौटने लगे तो युवक नहीं दिखे। जिसके बाद परिवार वालों को तालाब में डूबने का संदेह हुआ। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में सर्चिग शुरू की गई


तालाब से शवों को बाहर लाती हुई टीम।

काफी समय तक खोजबीन करने के बाद भी युवक नहीं मिले। महाराजपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पर महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। जिसके बाद बुधवार को एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। टीम ने करीब एक घंटे तक तालाब में सर्चिग तक अन्नू और अभिलाष के शव पानी से बाहर निकाले। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए देवरी अस्पताल भेजा है। वहीं मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Archive