
MP : तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर नदी में गिरी : कार में बंद मिला बैंक मैनेजर का शवतीनबत्ती न्यूज : 19 सितम्बर ,2024गुना : मध्यप्रदेश के गुना जिले के चांचौड़ा में पदस्थ एक बैंक मैनेजर का शव नदी में कार के अंदर मिला है। वह बुधवार को बैंक से घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे। गुरुवार सुबह उनका शव नदी में कार के अंदर मिला। संभवत: तेज रफ्तार होने के कारण कार पेड़ से टकराई और नदी में गिर गई। पुलिस ने कार को नदी से बाहर निकाला और शव...