SAGAR: गणेश विसर्जन के दौरान दो युवक डूबे तालाब में : SDRF ने किया रेस्क्यू , निकाले शव

SAGAR: गणेश विसर्जन के दौरान दो युवक डूबे तालाब में  : SDRF ने किया रेस्क्यू , निकाले शव


तीनबत्ती न्यूज : 18 सितम्बर ,2024

सागर ।सागर जिले में लगातार बारिश से ग्रामीण इलाको में तालाब लबालब पानी भरा हुआ है। इनमे अब हादसे भी हो रहे है। ऐसा मामला सागर जिले के महाराजपुर थाने के ग्राम डूमर का सामने आया है। यहा गणेश विजर्सन करने गए दो युवक तालाब में डूब गए। घटना देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवकों की सर्चिग शुरू की। लेकिन वह नहीं मिले। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को सागर से बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिग कर युवकों के शव बाहर निकाल लिए हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। आज बुधवार को इनके शव मिले।


गणेश विसर्जन के लिए गए थे 

जानकारी के अनुसार ग्राम डूमर के लोग मंगलवार शाम गणेश विसर्जन चल समारोह निकालकर तालाब पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए पहुंचे थे। गांव के पास बने तालाब में गणेश विसर्जन करते समय गहरे पानी में जाने से अभिलाष पिता जगदीश कतिया उम्र 25 साल और उन्नू उर्फ लक्ष्मीकांत पिता नरेश गौंड उम्र 16 साल निवासी डूमर डूब गए। भीड़ होने के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब लोग वापस लौटने लगे तो युवक नहीं दिखे। जिसके बाद परिवार वालों को तालाब में डूबने का संदेह हुआ। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में सर्चिग शुरू की गई


तालाब से शवों को बाहर लाती हुई टीम।

काफी समय तक खोजबीन करने के बाद भी युवक नहीं मिले। महाराजपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पर महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। जिसके बाद बुधवार को एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। टीम ने करीब एक घंटे तक तालाब में सर्चिग तक अन्नू और अभिलाष के शव पानी से बाहर निकाले। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए देवरी अस्पताल भेजा है। वहीं मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

पं.रविशंकर शुक्ल विद्यालय में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

पं.रविशंकर शुक्ल विद्यालय में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

तीनबत्ती न्यूज : 17 सितम्बर ,2024

सागरपं.रविशंकर शुक्ल विद्यालय में 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। जिसके समापन कार्यक्रम में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोगता संरक्षण मंत्री  गोविंन्द राजपूत, विधायक  शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, कलेक्टर संदीप जी.आर., आयुक्त नगर निगम राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय, सी.ई.ओ. जिला पंचायत  विवेक वी.के., जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, नेवी जैन सहित विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी के साथ विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में सहभागिता की एवं पौधारोपण किया।



विद्यालय के प्राचार्य डॉ. तिवारी, प्रभारी शिक्षिका रंजीता जैन, शोभना ढिमोले, कार्यक्रम प्रभारी रिंकी राठौर ने उपस्थित समस्त गणमान्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की प्रभारी रिंकी राठौर के मार्गदर्शन में छात्राओं के द्वारा विभिन्न गतिविधियों एवं क्रियाकलापों का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से कक्षा एवं शाला परिसर को स्वच्छ रखना,  विद्यालय परिवार के साथ छात्राओं द्वारा सामूहिक श्रमदान करना, जल की बचत एवं जल संवर्धन की जानकारी देना, विद्यालय परिसर में पौधा रोपण कराना,  ‘‘जल की मितव्ययता एवं जल संरक्षण’’ विषय पर निबंध एवं पत्र लेखन, स्लोगन आदि विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन संस्था प्रमुख डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी, स्कूल शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति एवं ईको क्लब प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी पटैल के समन्वय से किया गया।
__________

 देखे : Video: स्वच्छता पखवाड़ा
__________

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती-पूजन एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में चयनित छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभा मिश्रा एवं डॉ. नाहिद परवीन खान ने किया।  विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी द्वारा अतिथियों से पुनः विद्यालय भ्रमण का अनुरोध करते हुए आभार व्यक्त किया गया। सभी के प्रति आभार कार्यक्रम प्रभारी रिंकी राठौर ने व्यक्त किया।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar : राहुल गांधी के विरूद्ध भाजपा नेताओं द्वारा अपराधिक बयानबाजी : FIR दर्ज कराने कांग्रेसजन पहुंचे सिटी कोतवाली

Sagar : राहुल गांधी के विरूद्ध भाजपा नेताओं द्वारा अपराधिक बयानबाजी :  FIR दर्ज कराने कांग्रेसजन पहुंचे सिटी कोतवाली


तीनबत्ती न्यूज : 17 सितम्बर ,2024
सागर
:  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरूद्ध भाजपा के जिम्मेदार नेताओं द्वारा सोची समझी साजिश के तहत आपराधिक मंशा से अत्यंत अपमान कारक, अशोभनीय और अनर्गल बयानबाजी करने के खिलाफ जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पहुंचकर सीएसपी यश बिजोरिया से भाजपा के तथा कथित नेताओं के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
 भाजपा नेताओं की बयानबाजी से अक्रोशित जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने पूर्व महापौर संतोष पांडे, पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, पूर्व विधायक सुनील जैन, अमित दुबे रामजी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ संदीप सबलोक, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह बब्बू यादव, पार्षद ताहिर खान व शिवशंकर गुड्डू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा समीर खान योगराज कोरी, वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, माधवी चौधरी, सुरेंद्र सुहाने, पप्पू गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे व महेश जाटव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे एनएसयूआई अध्यक्ष अक्षत कोठारी आदि ने केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, महाराष्ट्र की भाजपा सरकार के सहयोगी शिवसेना विधायक संजय गायकवाड, उत्तरप्रदेश के राज्यमंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर आवेदन देकर उनके विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।



कांग्रेसजनों की उक्त मांग पर सीएसपी यश बिजोरिया द्वारा मामला दर्ज करने को लेकर हीलाहवाली करने पर कांग्रेसजन अक्रोषित हो गए और अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी देते हुए मामला दर्ज करने पर अड़ गए। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने इस पर कहा कि राहुल गांधी सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए ही नहीं बल्कि भारत देश की आन बान और शान है और उनके खिलाफ किसी भी तरह की अनर्गल टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व महापौर संतोष पांडे ने कहा कि पूरा देश जानता है कि श्री राहुल गांधी के पिता स्व. श्री राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है। उनकी दादी स्व श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है तथा राहुल गांधी की रंगो में उनका ही रक्त बह रहा है तथा यह सच्चे देश भक्त है।
पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ने कहा कि श्री राहुल गांधी जी लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में संवैधानिक पद पर हैं। वे ऐसी विचारधारा का नेतृत्व करते हैं जिसने देश की आजादी और विकास में कई पीढियां का बलिदान दिया है। उनके नेतृत्व में देश में नफरत की विचारधारा को के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रेम और सद्भाव का संदेश फैला रही है।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि राहुल गांधी का मोहब्बत का संदेश विघटनकारी तत्वों को रास नहीं आ रहा है और वह अपने मंसूबों को विफल होते देख राहुल गांधी जी के खिलाफ अशोभनीय, अनर्गल और अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो बेहद निंदनीय कृत्य है।
मामला दर्ज करने पहुंचे कांग्रेसजनों ने कहा कि भाजपा और उनके समर्थक नेताओं के इस कृत्य से न केवल कांग्रेसजनों बल्कि देश में शांति, सद्भाव, प्रेम और विकास चाहने वाली करोड़ों करोड़ जनता की भावनाएं आहत हुई है और उनका सार्वजनिक रूप से अपमान भी हुआ है।
कांग्रेसजनों ने थाना प्रभारी को आवेदन सौंपते हुए  निवेदन किया है कि उपरोक्त भाजपा नेताओं के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी तथा श्री राहुल गांधी का अपमान करने तथा उन्हें आतंकी कहने से देश के करोड़ों कांग्रेसजन व आम जनता आहत हुए है। इसलिए केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्‌तार किया जाए तथा उनके विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण दर्ज कराकर कठोर से कठोर दंड दिलाया जाए। जिससे कि देश को बाटकर देश में साम्प्रदायिक स‌द्भाव बिगाड़ने वाली ताकतों को सबक मिल सके।
कांग्रेसजनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन धर्म के बड़े त्यौहार गणेश विसर्जन तथा जैन धर्म के पर्यूषण पर्व के चलते वे कानून व्यवस्था में किसी भी तरह का व्यवधान पैदा नहीं करना चाहते हैं। लेकिन देश में अशांति फैलाने वाले भाजपा के अराजक तत्वों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने पर कांग्रेसजन सड़कों पर उतरकर सत्याग्रह के माध्यम से पुलिस प्रशासन और सरकार को मजबूर करेंगे।
ये हुए शामिल 
मामला दर्ज कराने सिटी कोतवाली पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग के नेता रमाकांत यादव दीनदयाल तिवारी, प्रवक्ता अवधेश तोमर, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र तोमर जितेंद्र रोहन जमना प्रसाद सोनी, एडवोकेट राहुल खरे, चैतन्य कृष्ण पांडे, सुनील पावा, रेखा सोनी, अमित तिवारी, साजिद राईन, सागर साहू कुंजी लडिया, शाहबाज कुरेशी विनोद कोरी दीपेंद्र कोरी महेश अहिरवार, सौरभ खटीक, नौशाद अब्बासी, शाहरुख खान, अंशुल शर्मा, शाहनवाज कुरैशी, गोपाल प्रजापति, लल्ला यादव, संजय रैकवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




                             
Share:

Chandra Grahan 2024 : Lunar Eclipse : 18 सितम्‍बर को सुबह सबेरे उपपछाया चंद्रग्रहण और शाम को सुपरमून ▪️ सुबह ग्रहण वाला मून तो शाम को वो दिखेगा सुपरमून : सारिका घारू

Chandra Grahan 2024 : Lunar Eclipse : 18 सितम्‍बर को सुबह सबेरे उपपछाया चंद्रग्रहण और शाम को सुपरमून

▪️ सुबह ग्रहण वाला मून तो शाम को वो दिखेगा सुपरमून :  सारिका घारू


तीनबत्ती न्यूज : 17 सितम्बर ,2024

पूर्णिमा के दिन 18 सितम्‍बर को चंद्रमा से जुड़ी दो खगोलीय घटनायें दिखने जा रही हैं । सुबह सबेरे 6 बजकर 11 मिनिट पर पश्चिम में अस्‍त होता चंद्रमा कुछ मिनिट के लिये उपछाया ग्रहण (Penumbral penumbral lunar eclipse) के साये में रहेगा तो शाम को पूर्व में उदित होकर यह सुपरमून के रूप में ज्‍यादा बड़ा और चमकीला नजर आयेगा ।

मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में दिखेगा

इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि देश एवं मध्‍यप्रदेश के पश्चिमी भागों में सुबह-सबेरे जब चंद्रमा पश्चिम में अस्‍त होने को होगा तो वह कुछ मिनिट के लिये उपछाया ग्रहण के साये में होगा । चंद्रमा और सूर्य के बीच पृथ्‍वी के आ जाने से चंद्रमा इस समय पृथ्‍वी की उपछाया वाले भाग में होगा जिससे उसकी चमक में मामूली कमी आयेगी । खाली आंखों से देखने पर तो इसे महसूस नहीं किया जा सकता लेकिन टेलिस्‍कोप से इसे देखा जा सकता है । मध्‍यप्रदेश के उज्‍जैन, देवास, इंदौर, रतलाम, धार, बड़वानी, झाबुआ, खरगौन, नीमच आदि जिलों में कुछ मिनिट तक उपछाया चंद्रग्रहण की यह खगोलीय घटना होगी । प्रदेश के बाकी भागों में सुबह सूर्य उदित हो जाने और चंद्रमा के अस्‍त हो जाने से इसे नहीं देखा जा सकेगा ।

सारिका ने  बताया कि शाम को पूर्व में जब चंद्रमा उदित होगा तो वह पृथ्‍वी से इसकी दूरी कम होकर मात्र 3 लाख 57 हजार 286 किमी रह जायेगी । पास आ जाने के कारण चंद्रमा अपेक्षाकृत बड़ा और अधिक चमकीला दिखेगा और सुपरमून कहलायेगा । इसे कार्नमून, हार्वेस्‍ट मून भी नाम दिया गया है । इसे पूरे देश में देखा जा सकेगा ।

मध्‍यप्रदेश के पश्चिमी जिलों में उपछाया चंद्रग्रहण (18 सितम्‍बर 2024, बुधवार)


नगर  उपछाया ग्रहण आरंभ                 

 ग्रहण समाप्ति   ग्रहण अवधि


उज्‍जैन         06:11 सुबह                               06:12 सुबह                     01 मिनिट


इंदौर           06:11 सुबह                               06:12 सुबह                     01 मिनिट


धार              06:11 सुबह                               06:14 सुबह                     01 मिनिट


नीमच           06:11 सुबह                               06:17 सुबह                     06 मिनिट


झाबुआ         06:11 सुबह                               06:17 सुबह                     06 मिनिट


बड़वानी       06:11 सुबह                               06:16 सुबह                     05 मिनिट


रतलाम         06:11 सुबह                               06:15 सुबह                     04 मिनिट


खरगौन        06:11 सुबह                               06:14 सुबह      

             03 मिनिट


देवास           06:11 सुबह                               06:11 सुबह                     01 मिनिट


                                                          

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की शुरुआत : मंत्री गोविंद राजपूत ने खरीदी दवाई ▪️स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में दिलाई शपथ

जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की शुरुआत : मंत्री गोविंद राजपूत ने खरीदी दवाई

▪️स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में दिलाई शपथ




तीनबत्ती न्यूज : 17 सितम्बर ,2024
सागर : खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने आज 
जिला हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के लोकार्पण करते हुए कहा कि
सस्ती गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयों से हर व्यक्ति को लाभ होगा यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का बड़ा कदम है। 
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जिला चिकित्सालय सागर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का फीता काट कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक  शैलेंद्र जैन, कलेक्टर संदीप जी. आर., अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ज्योति चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी  सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।



मंत्री ने खरीदी दवाई

 इस मौके पर मंत्री श्री राजपूत ने जन औषधि केंद्र के काउंटर पर जाकर दवाई भी खरीदी। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने मंत्री श्री राजपूत से कहा कि आज आपके द्वारा यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा।  मंत्री श्री राजपूत ने सभी से कहा कि इस भारतीय जन औषधि केंद्र में 300 प्रकार से अधिक की दवाइयां मिल रही हैं और जो की ब्रांडेड दवाओं से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं आप सभी आवश्यकता पड़ने पर दवाओं के क्रय हेतु भारतीय जन औषधि केन्द्र को प्राथमिकता देवें। जिला चिकित्सालय सागर (तिली अस्पताल) में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की शुरुआत की जा रही है। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का उद्देश्य सस्ती दरों पर गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं प्रदान करके भारत में स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाना है। इस योजना का उद्देश्य उन लोगों तक पहुंचना है जो महंगी दवाओं के कारण आवश्यक उपचार का खर्च नहीं उठा पाते हैं। ये केंद्र जेनेरिक दवाएं प्रदान करते हैं, जो ब्रांडेड दवाओं की तुलना में बहुत सस्ती होती हैं। 

2000 से अधिक दबाए मिलेगी

सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में इस केंद्र की शुरुआत होने से बड़ी आबादी को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल सकेंगी। इन केंद्रों में 2 हजार से अधिक उच्च गुणवत्ता युक्त दवाइयां एवं 300 प्रकार के सर्जिकल उत्पाद उपलब्ध रहते हैं। ब्रांडेड दवाइयां की तुलना में ये दवाइयां 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती है।महिलाओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से मात्र एक रुपये में सेनेटरी पैड भी यहां पर उपलब्ध होते हैं। इन केंद्रों पर डब्ल्यूएचओ, जीएमपी निर्माता द्वारा निर्मित दवाइयों की बिक्री की जाती है। 45 से ज्यादा प्रकार की विशिष्ट श्रेणी की दवाइयां डायबिटीज, ब्लड प्रेशर एवं गैस्ट्रो इत्यादि की दवाईयां भी इन केंद्रों पर उपलब्ध होती हैं ।

जागरूकता ही स्वच्छता मिशन की सफलता है- मंत्री गोविंद  राजपूत


 नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पद्माकर सभागार में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ किया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम जीरो बेस्ट थीम पर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, श्री गौरव सारोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विवेक ए वी, नगर निगम कमिश्नर  राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि स्वच्छता अभियान को लेकर हर व्यक्ति अब जागरूक हो चुका है, कोई भी कचरा फेंकने से पहले अब सोचता है कि कचरा कहां फेंके ? उन्होंने कहा कि एक समय था कि जब सागर में जगह-जगह कचरा के ढेर हुआ करते थे लेकिन स्वच्छता अभियान इतने बड़े स्तर पर पहुंच चुका है कि अब सागर शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गलियां, सड़के, मोहल्ले साफ-सुथरा नजर आते हैं। यह सब हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दृढ़ इच्छाशक्ति से संभव हो पाया है। मंत्री श्री राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।




विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा की स्वच्छता के भाव को जागृत अवस्था में लाने की आवश्यकता है और यह आवश्यकता हम सभी के लिए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छता अभियान को चलाकर जो शुरुआत की गई थी वह अब जन-जन तक पहुंच चुकी है और हम सभी इसका ध्यान भी रख रहे हैं।  विधायक श्री जैन ने कहा कि देश के 140 करोड लोग इस अभियान के अंतर्गत संकल्प लें कि हमें अपने देश को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाना है।

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में मंत्री श्री राजपूत, विधायक श्री शैलेंद्र जैन सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक ए. वी. ने आभार व्यक्त किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरविंद जैन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनेक हितग्राहियों को उनके लाभपत्र भी प्रदान किए गए एवं स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योति चौहान, मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी ड. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन डॉ. आर एस जयंत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Archive