केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार बोले : पूरे खानदान को चुनौती आरोप सिद्ध करे वर्ना परिणाम भुगतने तैयार रहे ▪️ पूर्व बीजेपी मंत्री मानवेंद्र सिंह ने लगाए थे अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

केंद्रीय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार बोले : पूरे खानदान को चुनौती आरोप सिद्ध करे वर्ना परिणाम भुगतने तैयार रहे

▪️ पूर्व बीजेपी मंत्री मानवेंद्र सिंह ने लगाए थे अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप 


तीनबत्ती न्यूज: 15 सितम्बर ,2024

सागर : मध्यप्रदेश में बीजेपी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आज केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डा वीरेंद्र कुमार (Union Minister Dr Virendra Kumar) ने  दमोह में पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह के लगाए आरोपों पर तीखे तेवर दिखाए और उन्हें खुली चेतावनी दी है और कहा कि सजा भुगतने भी तैयार रहे। केंद्रीय मंत्री ने मानवेंद्र सिंह को आयतित नेता बताया और कहा कि उनको तो दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद भी नही पता है स्वय के लिए पार्टी में आए है। 

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 सितम्बर से 22 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

प्रेस कांफ्रेंस कर लगाए थे आरोप मानवेंद्र सिंह ने

कल रविवार 14 सितंबर को छतरपुर में पूर्व बीजेपी मंत्री मानवेंद्र सिंह भवर राजा और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री लाल दीवान अहिरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि जो व्यक्ति अपराधी है। मर्डर जैसे केस हैं, कई अपराध दर्ज है। इन्होंने शासकीय जमीन में मकान बना रखा हैं, बूथ कैपचरिंग और खनन के आरोप हैं, ऐसे युवक लोकेन्द्र सिंह को केंद्रीय मंत्री और सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक ने अपना प्रतिनिधि बना रखा है। ऐसे अपराधियों को अगर केंद्रीय मंत्री संरक्षण देंगे तो क्षेत्र में अपराध बढ़ेंगे। 

यह भी पढ़ेMP: राष्ट्रीय लोक अदालत : फिल्म "टॉयलेट एक प्रेमकथा " की कहानी आई सामने : घर में टायलेट नही था अदालत ने लिखित में दिलाया भरोसा, बिखरे परिवार हुए इकठ्ठा

पीएमओ में की शिकायत

भाजपा के पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह 'भवर राजा' ने केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल केंद्रीय मंत्री ने सांसद प्रतिनिधि बनाए है। जिनको लेकर विवाद हो रहा है। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री लाल दीवान अहिरवार ने पूर्व मंत्री भवर राजा से शनिवार को शिकायत की थी। इसकी शिकायत प्रधानमंत्री और क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप सिंह से करने की बात कही है। बता दें कि विधायक कामाख्या प्रताप सिंह पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह के बेटे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा था- प्रशासन कार्रवाई करे, चाहे वह किसी पार्टी का हो। पूर्व मंत्री भवर राजा ने कहा था- शिकायतकर्ता (लाल दीवान अहिरवार) ने मुझे अपनी व्यथा बताई है और ऊपर भी शिकायत भेजी है। मेरे पास आए थे इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। यह व्यक्ति शासकीय योजनाओं में दखलअंदाजी देता है। यह व्यक्ति क्षेत्रीय विधायक के काम में दखलअंदाजी देता है। शिकायतकर्ता ने जो कहा है वह सही है। प्रशासन को कार्रवाई करना चाहिए चाहे वह किसी भी पार्टी का हो। मानवेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मंत्री खटीक की बर्खास्तगी की मांग भी की है।

यह भी पढ़ेSagar Crime : एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले कुएं में : देवरानी – जेठानी फंदे से लटकी मिली और नानी और नातिन के शव पानी में ▪️ छोटे भाई की पत्नी ने की थी आत्महत्या : परिजन है जेल में

मानवेंद्र सिंह के पूरे खानदान को चुनौती आरोप सिद्ध कर दे :  डा वीरेंद्र कुमार

दमोह में आज रविवार को एक श्रमदान कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय ने आरोपों पर कहा- आरोप लगाने वालों को कोई रोक नहीं सकता, लेकिन मैं उन्हें खुली चुनौती देता हूं, वह एक आरोप सिद्ध करके बता दें, मैं हर तरह की सजा भुगतने तैयार हूं। वह (मानवेंद्र सिंह) राजनीति में स्वयं के लिए आए हैं उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को, एकात्म मानववाद को नहीं पढ़ा। हम तो हर चौराहे पर चर्चा करने तैयार है। उनसे मेरा कहना है कि पहले वह एकात्म मानववाद को पंडित दीनदयाल उपाध्याय को समझें। जिस पूंजीवाद और एकात्म मानववाद की कल्पना उन्होंने की थी उस पर एक पन्ने की बहस तो हमसे कर लें, फिर हम पर आरोप लगाए।




यह भी पढ़े अब किसी भी राशन दुकान से ले सकते है राशन उपभोक्ता ▪️पोर्टेबिलिटी लागू होने से राशन लेने में सहूलियत : गोविंद सिंह राजपूत

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरा जीवन खुली किताब है। 29 साल हो गए जिसमें चार बार सागर  सीट से और अब यहां से सांसद हूं। एक व्यक्ति को तकलीफ केवल इसलिए हो रही है कि वो वहां जो अवैध कारोबार कर रहे थे मैंने उन्हें रुकवाया है। उससे तड़पकर इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे। मैं केवल उनको नहीं उनके पूरे खानदान को चुनौती देता हूं कि पूरा खानदान और उनके जितने रिश्तेदार हैं एक आरोप सिद्ध करके बता दें। अब जब मुझे उन्होंने छेड़कर बरैया के छत्ते में हाथ डाला है तो फिर आरोप लगाने वालों को तैयार रहना चाहिए।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Sagar: Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष पर 18 सितम्बर से शुरू होगा तर्पण कार्य चकराघाट पर : पंडित यशोवर्धन चौबे

Sagar: Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष पर 18 सितम्बर से शुरू होगा तर्पण कार्य चकराघाट पर : पंडित यशोवर्धन चौबे


तीनबत्ती न्यूज : 15 सितम्बर ,2024

सागर:  प्रत्येक विक्रम संवत अनुसार इस विक्रम संवत 2081 मैं प्रतिवर्स अनुसार इस वर्ष भी चकरा घाट तालाब पर शीतला देवी मंदिरकेफर्श पर से लेकर बाल भोले घाट तक तर्पण कार्य समाहित और संचालित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 सितम्बर से 22 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी  दिनाँक 18 सितम्बर 2024 दिन बुधवार  से भादो के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से चौबे परिवार के चौथी पीढ़ी के सदस्य एवं विगत 29 वर्ष से तालाब पर चकरा घाट पर तर्पण का कार्य सामूहिक रूप से करवा रहे पंडित यशोवर्धन चौबे ने बताया कि यह यम/ नियम /संयम /में समाहित अपने पितरों की ऋण से उऋणी होने के लिए भादों की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से कुआर के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक क्रमशः 15 दिन तक पित्रचर्या नाम का वह शब्द जो पित्रो की तृप्ति और भुक्ती मुक्ती के लिये प्राप्ति का  कारक है।

यह भी पढ़े : Pitru Paksha 2024: शुरू होने वाले हैं पितृ पक्ष, जानें कितने प्रकार के होते हैं पितृ : किन चीजों का रखे ध्यान

ऐसे पितरों के आशीर्वाद प्राप्ति वंश वृद्धि व सभी का कल्याण हो इस कामना के साथ तर्पण का कार्य प्रातकाल,ब्रह्म मुहूर्त से सुबह 5बजे  से शीतला देवी माता मदिर चकराघाट  तालाब पर आरंभ किया जाएगा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Pitru Paksha 2024: शुरू होने वाले हैं पितृ पक्ष, जानें कितने प्रकार के होते हैं पितृ : किन चीजों का रखे ध्यान

Pitru Paksha 2024: शुरू होने वाले हैं पितृ पक्ष, जानें कितने प्रकार के होते हैं पितृ : किन चीजों का रखे ध्यान 


तीनबत्ती न्यूज : 15 सितम्बर ,2024

पितृ पक्ष की शुरुआत हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से होती है। तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि। पितृ पक्ष के 15-16 दिनों के बाद पितरों के सम्मान में  तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितृ पक्ष के दौरान पितर पृथ्वी पर आते हैं।  तर्पण, श्राद्ध आदि सभी प्रसन्न या असंतुष्ट पितरों के लिए किया जाता है। पितृ दोष से पीड़ित लोग पितृ पक्ष के दौरान इससे छुटकारा पाने के उपाय भी कर सकते हैं। पितृ पक्ष में तर्पण, श्राद्ध आदि की 16 तिथियां होती हैं। प्रत्येक पूर्वज की अपनी-अपनी निश्चित तिथि होती है जिस दिन उनके लिए तर्पण, श्राद्ध आदि किया जाएगा। जिनकी मृत्यु की तारीख अज्ञात होती है उनके लिए भी अमावस्या की तिथि तर्पण के लिए शुभ मानी जाती है। आइए जानते हैं कि पितृ पक्ष कब है और कितने परकर पितर होते हैं। 

यह भी पड़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 सितम्बर से 22 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

2024 में श्राद्ध पक्ष कब है?

इस वर्ष का पितृ पक्ष 17 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से शुरू हो रहा है। इस दिन श्राद्ध पूर्णिमा रहेगी। पितृ पक्ष 2 अक्टूबर को सर्व पितृ अमावस्या या आश्विन अमावस्या के दिन समाप्त होता है। कुछ में तिथियों का अंतर के चलते 18 सितम्बर से शुरुआत हो रही है। 

श्राद्ध मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 17 सितंबर को प्रातः 11 बजकर 44 मिनट से शुरू होगा। पूर्णिमा तिथि का समापन 18 सितंबर को सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर होगा। श्राद्ध संपन्न करने के लिए कुतुप, रौहिण मुहूर्त अच्छा माना गया है।

कुतुप मूहूर्त - प्रातः 11:51 से दोपहर 12:40

रौहिण मूहूर्त - दोपहर 12:40 से 13:29

अपराह्न काल - 13:29 से 15:56


यह भी पढ़ेSagar: Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष पर 18 सितम्बर से शुरू होगा तर्पण कार्य : पंडित यशोवर्धन चौबे

श्राद्ध की प्रमुख तिथियां

पितृ पक्ष प्रारंभ, पूर्णिमा का श्राद्ध- 17 सितंबर 

प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध (पितृपक्ष आरंभ)- 18 सितंबर  

द्वितीया तिथि का श्राद्ध- 19 सितंबर 

तृतीया तिथि का श्राद्ध- 20 सितंबर

चतुर्थी तिथि का श्राद्ध- 21 सितंबर

पंचमी तिथि का श्राद्ध- 22 सितंबर 

षष्ठी और सप्तमी तिथि का श्राद्ध- 23 सितंबर 

अष्टमी तिथि का श्राद्ध- 24 सितंबर

नवमी तिथि का श्राद्ध- 25 सितंबर

दशमी तिथि का श्राद्ध- 26 सितंबर

एकादशी तिथि का श्राद्ध- 27 सितंबर 

द्वादशी तिथि का श्राद्ध- 29 सितंबर

त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध- 30 सितंबर 

चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध- 1 अक्टूबर 

सर्व पितृ अमावस्या, पितृ पक्ष समाप्त- 2 अक्टूबर 

कितने प्रकार के होते हैं पितर

शास्त्रों के अनुसार चंद्रमा के ऊपर एक और लोक है, जिसे पितरों का लोक माना जाता है। पुराणों के अनुसार पितरों को दो भागों में बांटा गया है। एक हैं दिव्य पितर  और दूसरे हैं मनुष्य पितर। दिव्य पितर मनुष्य और जीवित प्राणियों के कर्मों के आधार पर उनका न्याय करते हैं। अर्यमा को पितरों का मुखिया माना जाता है और उनके न्यायाधीश यमराज हैं।

यह भी पढ़े National Lok Adalat : पर्पल स्कूटी पर बैठा कर घुमवाया और वाहन का नामांतरण कराया : तो लोक अदालत में एक हुए पति– पत्नी

पितरों को कैसे मिलता है भोजन ?

पुराण कहते हैं कि पितर गंध और स्वाद के तत्वों से प्रसन्न होते थे। दूसरी ओर, शांति के लिए जातक जब जलते हुए उपले (गाय के गोबर से बने कंडे) में गुड़, घी और अन्न अर्पित करते हैं तो गंध पैदा होती है। वे इसी गंध से भोजन करते हैं।

पितृ पक्ष में पितरों को जल कैसे दें ? 

पितरों को जल अर्पित करने की विधि को तर्पण कहा जाता है। कुश लें, हाथ जोड़ें और जिन्हें अर्पित करें उनका ध्यान करते हुए इस मंत्र का जाप करें ‘ॐ आगच्छन्तु में पितर एवं ग्रहन्तु जलान्जलिम’" अब इसे धीरे-धीरे अपने अंगूठे का उपयोग करते हुए 5-7 या 11 बार जमीन पर चढ़ाएं। ऐसा माना जाता है कि अंगूठों से जल देने से ही पितर संतुष्ट हो जाते थे।

यह भी पढ़ेMP: राष्ट्रीय लोक अदालत : फिल्म "टॉयलेट एक प्रेमकथा " की कहानी आई सामने : घर में टायलेट नही था अदालत ने लिखित में दिलाया भरोसा, बिखरे परिवार हुए इकठ्ठा



पितृ पक्ष में क्या रखे ध्यान

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडेय के अनुसार पितृपक्ष में वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे और पितरों की कृपा प्राप्त हो। यहाँ पितृपक्ष में वास्तु शास्त्र से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं:

घर की सफाई और शुद्धिकरण

पितृपक्ष में घर के हर कोने की अच्छी तरह सफाई करें, खासकर घर के उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) की। गंदगी और धूल को हटाएं क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत हो सकती है।

शुद्धिकरण:  घर में गंगा जल या गौमूत्र का छिड़काव करें। इसके अलावा, धूप, कपूर, या लोबान जलाकर घर में शुद्धि करें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक वातावरण बनता है।

पितरों का स्थान

उत्तर दिशा में स्थान : पितरों की तस्वीरें या उनकी पूजा के लिए स्थान घर के उत्तर दिशा में होना चाहिए, क्योंकि यह दिशा पितरों के लिए शुभ मानी जाती है।

दीपक और अगरबत्ती : प्रतिदिन शाम के समय पितरों के स्थान पर दीपक जलाएं और अगरबत्ती लगाएं। इससे वातावरण शुद्ध और सकारात्मक रहता है।

प्रकाश और वेंटिलेशन

-प्राकृतिक प्रकाश : घर में पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश और हवा का प्रवाह सुनिश्चित करें। घर के अंदरुनी हिस्सों में रोशनी की कमी न होने दें, खासकर पूजा स्थल पर।

खिड़कियां और दरवाजे : सुबह और शाम के समय खिड़कियां और दरवाजे खोलें ताकि ताजगी और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो सके।

वास्तु दोष निवारण

 घर में यदि कोई वास्तु दोष हो, तो उसे पितृपक्ष के दौरान निवारण करने का प्रयास करें, जैसे कि टूटा हुआ सामान, कूड़ा-कर्कट, या बेकार सामान हटाएं।

ध्यान केंद्र : घर में पितरों के लिए एक शुद्ध और शांतिपूर्ण स्थान निर्धारित करें जहाँ नियमित रूप से ध्यान, तर्पण, और पूजा की जा सके।

यह भी पढ़ेSagar Crime : एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले कुएं में : देवरानी – जेठानी फंदे से लटकी मिली और नानी और नातिन के शव पानी में ▪️ छोटे भाई की पत्नी ने की थी आत्महत्या : परिजन है जेल में

शांति और साधना का वातावरण

शांति बनाए रखें : घर में शांति और सुकून का माहौल बनाए रखें। परिवार के सदस्यों के बीच विवाद या कलह न होने दें।

ध्यान और मंत्र जाप : नियमित रूप से पितरों के लिए मंत्र जाप और ध्यान करें, खासकर ईशान कोण में बैठकर।

पानी के स्रोत का ध्यान 

घर में पानी का स्रोत (जैसे कि नल, टंकी) पवित्र और साफ रखें। पानी का रिसाव या नल का टपकना वास्तु दोष माना जाता है, इसे जल्द ठीक करवाएं।

 तर्पण स्थान

उत्तर दिशा की ओर मुख करके करें तर्पण : पितृ पक्ष में तर्पण या पिंडदान करते समय उत्तर दिशा की ओर मुख करके करें, क्योंकि यह दिशा पितरों की मानी जाती है।

यह भी पढ़ेSagar Crime : बेटे का घोंटा गला, बेटी को दे दिया जहर और मां ने फांसी पर लगाकर आत्महत्या की : मासूम बेटी की हालत गंभीर


रसोईघर और भोजन

रसोई में साफ-सफाई : रसोई घर को साफ रखें और वहां से आने वाले धुएं और गंध को बाहर जाने दें। अन्न को सम्मान दें और श्राद्ध के भोजन में शुद्धता का विशेष ध्यान रखें।

भोजन का दान : जरूरतमंदों, ब्राह्मणों या गायों को भोजन दान करें। इससे पितरों को संतुष्टि मिलती है।

सकारात्मक चित्र और प्रतीक

घर में पवित्र और धार्मिक प्रतीकों (जैसे ॐ, स्वास्तिक) का प्रयोग करें। इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इन सब उपायों से पितृपक्ष में वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सकारात्मकता बनी रहेगी और पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 सितम्बर से 22 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 16 सितम्बर से 22 सितम्बर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology | Horoscope Astrology Forecast Horoscope Weekly


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 15 सितम्बर, 2024

जीवन के आपाधापी मैं पिछला सप्ताह अभी अभी बीत गया । पिछला सप्ताह कुछ लोगों के लिए अच्छा रहा होगा कुछ लोगों के लिए बुरा रहा होगा और कुछ लोगों के लिए सामान्य रहा होगा । आने वाला यह सप्ताह भी ऐसा ही रहेगा कुछ लोगों के लिए अच्छा कुछ के लिए बड़ा और कुछ के लिए सामान्य रहेगा । यह साप्ताहिक राशिफल 16 सितंबर से 22 सितंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के भाद्रपद शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से अश्वनी कृष्ण पक्ष की पंचमी तक के लिए होगी । 

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा । 18 तारीख को 6:56 प्रातः से मीन राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 20 तारीख को 9:13 दिन से मेष राशि का हो जाएगा और 22 तारीख को 11:50 बजे दिन से वृष राशि में गोचर करेगा ।

_________________________

पितृ पक्ष :  पढ़ने के लिए क्लिक करे


यह भी पढ़ेPitru Paksha 2024: शुरू होने वाले हैं पितृ पक्ष, जानें कितने प्रकार के होते हैं पितृ : किन चीजों का रखे ध्यान

_________

यह भी पढ़े : Sagar: Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष पर 18 सितम्बर से शुरू होगा तर्पण कार्य : पंडित यशोवर्धन चौबे

________________________

इस पूरे सप्ताह मंगल मिथुन राशि में , बुध सिंह राशि में, गुरु वृष राशि में , वक्री शनि कुंभ राशि में और बक्री राहु मीन राशि में गोचर करेंगे  ।  सूर्य प्रारंभ में सिंह राशि में रहेगा  ।  17 तारीख को 11:11  दिन से कन्या राशि में गोचर करेगा  ।  शुक्र प्रारंभ में कन्या राशि में रहेगा और 18 तारीख को 12:33 दिन से तुला राशि में प्रवेश करेगा ।

आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो यह  सप्ताह आपके लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव लेकर आएगा  ।  प्रेम संबंधू में वृद्धि हो सकती है  ।  धन लाभ का योग कम  है  ।  आपके जीवन साथी का स्वास्थ अच्छा रहेगा  । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख अनुकूल है  ।  18 और 19 तारीख को आपको सावधान रहकर ही कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  22 तारीख को थोड़ा बहुत धन लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव  की पूजा करें  ।  गरीबों के बीच में पूरे सप्ताह काली उड़द का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

यह भी पढ़े MP: लेडी कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर को कार से कुचला, 30 मीटर तक घसीटा: थाने में बॉयफ्रेंड के साथ जाकर बोली- हमने मारा

वृष राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  संतान की उन्नति हो सकती है  ।  गलत रास्ते से थोड़ा बहुत धन आ सकता है । भाग्य से आपको  मदद मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 , 17 और 22 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  । 20 और 21 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भिखारियों के बीच में मसूर की दाल का दान करें  ।  मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

यह भी पढ़ेSagar Crime : एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले कुएं में : देवरानी – जेठानी फंदे से लटकी मिली और नानी और नातिन के शव पानी में ▪️ छोटे भाई की पत्नी ने की थी आत्महत्या : परिजन है जेल में

मिथुन राशि

आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  परंतु स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे  ।  आपकी संतान आपका सहयोग करेगी  ।  भाग्य से कोई विशेष लाभ नहीं होगा  । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  22 तारीख को आपको कोई भी कार्य बड़ी सावधानी के साथ करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

यह भी पढ़े MP: राष्ट्रीय लोक अदालत : फिल्म "टॉयलेट एक प्रेमकथा " की कहानी आई सामने : घर में टायलेट नही था अदालत ने लिखित में दिलाया भरोसा, बिखरे परिवार हुए इकठ्ठा

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  । धन प्राप्त होगा  ।  भाग्य से कोई मदद नहीं मिल पाएगी । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 तारीख फलदायक है  ।  22 तारीख को  लाभ हो सकता है ।  16 और 17 तारीख को आपको सावधानी से सभी कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है । 

यह भी पढ़ेNational Lok Adalat : पर्पल स्कूटी पर बैठा कर घुमवाया और वाहन का नामांतरण कराया : तो लोक अदालत में एक हुए पति– पत्नी

सिंह राशि

सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । व्यापार में प्रगति होगी ।  धन लाभ होगा । भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रह सकते हैं  ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 16 और 17  तथा 22 तारीख परिणाम दायक है  ।  18 और 19 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन   विष्णु सहस्त्र नाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

यह भी पढ़ेअब किसी भी राशन दुकान से ले सकते है राशन उपभोक्ता ▪️पोर्टेबिलिटी लागू होने से राशन लेने में सहूलियत : गोविंद सिंह राजपूत

कन्या राशि

इस सप्ताह आप का स्वास्थ ठीक रहेगा  । कचहरी के कार्यों में प्रगति हो सकती है  ।  धन लाभ होगा  ।  व्यापार अच्छा चलेगा  ।  शत्रु शांत हो सकते हैं  । आपको अपने संतान से सहयोग मिल सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 सितंबर उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

यह भी पढ़ेSagar Crime : बेटे का घोंटा गला, बेटी को दे दिया जहर और मां ने फांसी पर लगाकर आत्महत्या की : मासूम बेटी की हालत गंभीर

तुला राशि

इस सप्ताह आप के प्रेम संबंधों में वृद्धि हो सकती है । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  कचहरी के कार्यों में प्रगति हो सकती है  ।  उत्तम धन आ सकता है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  भाग्य से मदद नहीं मिल पाएगी । आपके लिए 20 और 21 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है  ।  18, 19 और 22 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़ेVideo : MP : मन्नत पूरी होने पर पिता ने बेटे को तौला रुपयों से : मंदिर में किया लाखों का दान ▪️ 10-10 रुपए के नोट की एक हजार से अधिक गड्डियां चढ़ाई

वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  धन आने की पूर्ण संभावना है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें  ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में पूरी गड़बड़ी हो सकती है  । संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  । इस सप्ताह आपके लिए 16 , 17 और 22 तारीख उत्तम है  ।  20 और 21 तारीख को आपको सावधान रहकर कोई भी कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन  मंगलवार है ।

यह भी पढ़ेसीएम डा मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को किया सस्पेंड : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था अपर कलेक्टर को

धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  धन आने की उम्मीद है  ।   भाग्य आपका साथ देगा  ।व्यापार उत्तम चलेगा  ।  व्यापार में थोड़ी कमी हो सकती है परंतु व्यापार ठीक-ठाक रहेगा  । 18 और 19 तारीख को आपके सभी कार्य संपन्न होंगे  ।  22 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भिखारियों के बीच में तिल का दान दें । बुधवार को गणेश जी की विशेष पूजा करें ।  सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार है ।

यह भी पढ़े : Regional Industry Conclave Sagar 2024: बीड़ी, अगरबत्ती सहित समस्त पुराने उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार वचनबद्ध ▪️2025 औद्योगिक वर्ष के रूप में मनाया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत

मकर राशि

आपका और आपके जीवनसाथी का तथा पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ दे सकता है  ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है  ।  संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 सितंबर लाभदायक हैं ।  सप्ताह के बाकी दिन  भी ठीक-ठाक है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि हो सकती है  ।  आपके गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है  ।  भाग्य आपका पूर्ण रूपेण साथ देगा  । सामान्य धन का योग है  ।  आपको अपने संतान से सप्ताह सहयोग नहीं मिल पाएगा  । इस सप्ताह आपके लिए 16 , 17 और 22 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

यह भी पढ़ेMP : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों और अन्य पर सीबीआई ने दर्ज की FIR ▪️ तेंदूपत्ता गोदाम में लगी कथित आग में करोड़ों की बीमा राशि के निपटारे में की गई मिलीभगत

मीन राशि

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  आपके सुख में कमी हो सकती है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक-ठाक रहेगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 सितंबर उत्तम है  ।  16 और सितंबर 17 सितंबर को आप कोई भी कार्य बड़े सावधानी पूर्वक करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

___________

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे ज्योतिषी से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

___________

जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar: नगरपालिका उपचुनाव में अनुशासनहीनता का नोटिस मिला BJP पार्षद को

Sagar: नगरपालिका उपचुनाव में अनुशासनहीनता का नोटिस मिला BJP पार्षद को


तीनबत्ती न्यूज : 14 सितम्बर ,2024

सागर : सागर जिले की मकरोनिया नगर पालिका के उपचुनाव में मीडिया के सामने प्रतिकूल टिप्पणी करने वाले बीजेपी पार्षद महेंद्र सिंह ठाकुर को जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 



बीजेपी जिला महामंत्री श्याम तिवारी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक महेंद्र सिंह ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित पार्षद है पार्टी आपसे अपनी विचारधारा और अनुशासन की अपेक्षा रखती है ।परंतु विगत दिवस नरयावली विधानसभा के नगर पालिका क्षेत्र में हुये उपचुनाव के दौरान आपके द्वारा मीडिया के समक्ष जो टिप्पणी की गयी है इस तरह की टिप्पणी से पार्टी की छवि धूमिल होती है।

यह भी पढ़े : मकरोनिया नगरपालिका : पार्षद के उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत: विधायक .प्रदीप लारिया के नेतृत्व में : बीजेपी ने छीनी सीट

पार्षद महेंद्र सिंह से  कहा गया है कि इस संबंध में दो दिवस के अंदर  गौरव सिरोठिया जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के समक्ष अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Archive