National Lok Adalat : पर्पल स्कूटी पर बैठा कर घुमवाया और वाहन का नामांतरण कराया : तो लोक अदालत में एक हुए पति– पत्नी

National Lok Adalat : पर्पल स्कूटी पर बैठा कर घुमवाया और वाहन का नामांतरण कराया : तो लोक अदालत में एक हुए पति– पत्नी 


तीनबत्ती न्यूज : 14 सितम्बर ,2024

मंदसौर ; मंदसौर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत ( National Lok Adalat ) में एक मामले में स्कूटी ने पति पत्नी को मिलाया। राष्ट्रीय लोक अदालत खण्डपीठ क्र. 18 में विगत कई वर्षों से बिछड़ा हुआ परिवार एक हुआ। जब श्री गंगाचरण दुबे, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय (Principal Judge, Family Court, Ganga Charan Dubey) द्वारा मध्यस्थता कर रूठी हुई पत्नी को उसके पसंदीदा वाहन पर्पल स्कूटी पर बिठवाकर घुमवाया और वाहन का नामांतरण पत्नी के नाम कराकर उसे वाहन स्वामिनी बनवाया, तो नाराज घर छोड़कर गई पत्नी अपना गुस्सा छोड़कर पति के साथ जाने को तैयार हो गई और बिछड़ा परिवार एक हो गया।

 यह भी पढ़ेMP: राष्ट्रीय लोक अदालत : फिल्म "टॉयलेट एक प्रेमकथा " की कहानी आई सामने : घर में टायलेट नही था अदालत ने लिखित में दिलाया भरोसा, बिखरे परिवार हुए इकठ्ठा

यह था मामला

घटना यह है कि मनोज की शादी प्रज्ञा (परिवर्तित नाम) के साथ दिनांक 29 अप्रैल .2021 को हिन्दू रीति-रिवाज से जीवन जिला नीमच में सम्पन्न हुई, दोनों के दाम्पतय से एक पुत्री प्रज्ञा के मायके में उत्पन्न हुई। जब मनोज उसे लेने गांव गया, तो उसकी पत्नी के परिजनों ने अभद्र व्यवहार व गाली-गलौच कर अपमानित किया और अभद्र व्यवहार कर भगा दिया। अनेकों प्रयासों के बाद पत्नी विवाद समाप्त कर नहीं आई और मनोज को दाम्पत्य सुखों से वंचित कर दिया, दोनों के मध्य विवाद इतना बढ़ा कि बात तलाक तक जा पहुंची। मनोज ने दाम्पत्य अधिकारों की पुनर्स्थापना और तलाक की याचिका प्रस्तुत कर दी।



यह भी पढ़ेSagar Crime : एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले कुएं में : देवरानी – जेठानी फंदे से लटकी मिली और नानी और नातिन के शव पानी में ▪️ छोटे भाई की पत्नी ने की थी आत्महत्या : परिजन है जेल में

पति अकेला जाता था स्कूटी से

न्यायालय ने राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जब  गंगाचरण दुबे, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय ने पति-पत्नी से संवाद किया तो ज्ञात हुआ कि वास्तविक विवाद क्रूरता या पत्नी के परित्याग अथवा जारता की स्थिति में रहने का नहीं है। अपितु पति-पत्नी एक वस्त्र विक्रेता की दुकान पर कार्य करते थे और दोनों ने अपने मासिक वेतन से एक पर्पल रंग की स्कूटी क्रय की थी। पत्नी गृह कार्य करते हुए दुकान पर काम से जाने में विलम्बित होती थी और पति मनोज स्कूटी लेकर अकेला काम पर पहुंच जाता था। पत्नी या तो पैदल या अन्य साधन से अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होती थी, इसी विवाद के चलते वह नाराज होकर अपने मायके चली गई और उसने मनोज के साथ आने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ेSagar Crime : बेटे का घोंटा गला, बेटी को दे दिया जहर और मां ने फांसी पर लगाकर आत्महत्या की : मासूम बेटी की हालत गंभीर

फिर स्कूटी बनी जोड़ने का जरिया

समझौतावार्ता के दौरान  गंगाचरण दुबे, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय ने पूछा कि वाहन का रंग किसके द्वारा पसंद किया गया था, पत्नी की पसंद से लिए गए वाहन का तथ्य अवगत करने पर न्यायाधीश द्वारा नाराज पत्नी को पर्पल स्कूटी पर सवारी करने हेतु शहर भेजा गया और यह भी यह भी सुझाव दिया गया कि यदि वाहन का नामांतरण, पत्नी के नाम पर करा दिया जाए तो इस पर पत्नी प्रज्ञा सहर्ष स्वीकार रही तथा वाहन सवारी तथा नामांतरण के प्रपत्र फार्म नं. 29-30 न्यायालय में प्रस्तुत होने पर नाराज पत्नी अपने पति के साथ जाने को तैयार हुई और राष्ट्रीय लोक अदालत में उन्होंने प्रकरण समाप्त कराकर अपने दाम्पत्य को पुनर्स्थापित करा लिया। मामले में प्रज्ञा की ओर से इस्माईल मंसूरी और मनोज की ओर से घनश्याम गुजराती अधिवक्ताओं ने न्यायमित्र के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

MP: राष्ट्रीय लोक अदालत : फिल्म "टॉयलेट एक प्रेमकथा " की कहानी आई सामने : घर में टायलेट नही था अदालत ने लिखित में दिलाया भरोसा, बिखरे परिवार हुए इकठ्ठा

MP: राष्ट्रीय लोक अदालत : फिल्म "टॉयलेट एक प्रेमकथा " की कहानी आई सामने  : घर में टायलेट नही था अदालत ने लिखित में दिलाया भरोसा, बिखरे परिवार हुए इकठ्ठा



तीनबत्ती न्यूज : 14 सितम्बर ,2024

मंदसौर :  टायलेट को लेकर बेहद चर्चित और सराही गई फिल्म "टायलेट एक प्रेमकथा " (film "Toilet: Ek Prem Katha") जैसी हकीकत आज भी सामने आ रही है। जिनसे परिवार बिखर रहा है। मध्यप्रदेश में आज  14 सितम्बर को आयोजित की राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat )में भी ऐसा मामला सामने आया। प्रदेश में मंदसौर ( Mandsaur district ) जिले में आयोजित लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय गंगा चरण दुबे (Principal Judge, Family Court, Ganga Charan Dubey ) की खण्डपीठ क्र. 18 में चर्चित फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की पुनरावृत्ति देखने को मिली। न्यायालय की मध्यस्थता से पति का पिता, बहु के लिए घर में शौचालय बनाने को तैयार हुआ और परिवार बिखरने से बच गया।

यह भी पढ़ेSagar Crime : एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले कुएं में : देवरानी – जेठानी फंदे से लटकी मिली और नानी और नातिन के शव पानी में ▪️ छोटे भाई की पत्नी ने की थी आत्महत्या : परिजन है जेल में

पहले मामला था दहेज प्रताड़ना का,लेकिन निकला कुछ और

मामला यह था कि नसरीन का निकाह जुवेद अहमद (परिवर्तित नाम) के साथ दिनांक 26.04.2019 को दावतखेड़ी में 51,786/- रुपये मेहर के साथ तय हुआ, कुछ समय पश्चात् नसरीन ने अपने पति व उसके परिजनों पर आक्षेप किया कि वे उसे मारपीट कर प्रताड़ित करते है, एक लाख रुपये दहेज मांगते हैं, उसकी ससुराल में देखभाल नहीं होती है, डिलेवरी उपरांत उत्पन्न पुत्र की सही देखभाल न होने के कारण मृत्यु हो गई, पति की मां, ससुर, पांच नन्दों के द्वारा सामुहिक मारपीट कर प्रताड़ना की जाती है। इस क्रूरता के कारण उसने दिनांक 14 मई 2023 को घर छोड़ दिया। अनावेदक एवं उसके परिजनों ने कहा कि एक लाख रुपये लिए बिना मत आना, इस पर नसरीन ने अपने परिजनों के विरुद्ध मुकदमें संस्थित किए और स्वयं के भरण-पोषण दिलाए जाने की मांग की।

यह भी पढ़े : Video : MP : मन्नत पूरी होने पर पिता ने बेटे को तौला रुपयों से : मंदिर में किया लाखों का दान ▪️ 10-10 रुपए के नोट की एक हजार से अधिक गड्डियां चढ़ाई

न्यायाधीश ने समझी हकीकत तो टायलेट का मामला सामने आया

परिवार न्यायालय में प्रकरण पहुंचने पर जब  गंगाचरण दुबे, प्रधान न्यायाधीश ने पक्षकारों के मध्य समझौता कार्यवाही कराई गई, तो वस्तुस्थिति ज्ञात हुई कि विवाद कुछ और ही था। जुवैद की पांच बहनें, नसरीन के जेठ और उनकी पत्नी तथा माता-पिता संयुक्त परिवार में रहते हैं तथा उनके घर में शौचालय नहीं है। जिससे घर की महिलाओं को शौच हेतु लगभग एक किलोमीटर दूरी तक जाना होता है। समस्या ज्ञात होते ही न्यायालय द्वारा परामर्श दिए जाने पर जुवैद के पिता शौचालय निर्मित कराने को तैयार हो गए और दो माह के भीतर उन्होंने शौचालय निर्माण करने हेतु न्यायालय को लिखित आश्वासन दिया । 

यह भी पढ़ेNational Lok Adalat : मंदसौर में पर्पल स्कूटी पर बैठा कर घुमवाया और वाहन का नामांतरण कराया : तो लोक अदालत में एक हुए पति– पत्नी

।इस पर वर्षों से रूठी नसरीन, जुवैद के साथ संयुक्त परिवार को वापस हुए। मामले में नसरीन की ओर से अनवर अहमद और जुवैद की ओर से शेरू मंसूरी अधिवक्ताओं ने न्यायमित्र के रूप में तथा शुभम जैन, अधिवक्ता ने खण्डपीठ के सुलहकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की। परिवार न्यायालय मंदसौर में कुल 60 प्रकरणों का निराकरण हुआ।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar Crime : एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले कुएं में : देवरानी – जेठानी फंदे से लटकी मिली और नानी और नातिन के शव पानी में ▪️ छोटे भाई की पत्नी ने की थी आत्महत्या : परिजन है जेल में

Sagar Crime : एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव मिले कुएं में : देवरानी – जेठानी फंदे से लटकी मिली और नानी और नातिन के शव पानी में

▪️ छोटे भाई की पत्नी ने की थी आत्महत्या : परिजन है जेल में


तीनबत्ती न्यूज : 14 सितम्बर ,2024

सागर : सागर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे एक ही परिवार की तीन महिलाओ और एक बच्ची की लाश कुएं में मिली। इनमे  कुएं में देवरानी – जेठानी  की लाश फंदे से लटकी मिली और नानी और नातिन के शव पानी में मिले। इस  घटना से पूरे क्षेत्र में  सनसनी फैली है। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लग रहा है। 

यह भी पढ़ेSagar Collector : कलेक्टर निकले पैदल सड़को पर : डफरिन, बस स्टेंड,स्कूल कालेज आदि का किया निरीक्षण ▪️गर्ल्स कालेज के प्राचार्य को नोटिस ▪️ गंदगी पर शराब दुकान का कटा चालान



                   ( मौत का कुआ)

सुबह देखा तो मिली लाश

सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कोपरा ग्राम में शनिवार सुबह सनसनी फेल गई। गांव में कुएं में तीन महिलाओं और एक बच्ची का शव मिला है। इनमें दो महिलाएं फंदे पर लटकी मिलीं, जबकि अन्य महिला और बच्ची का शव पानी में मिला। 100 डायल की सूचना पर एसडीओपी देवरी और थाना प्रभारी  और पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग काम किया। पुलिस ने  चारों शवों को कुएं से निकलवाने के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया है। 

यह भी पढ़ेSagar Crime : बेटे का घोंटा गला, बेटी को दे दिया जहर और मां ने फांसी पर लगाकर आत्महत्या की : मासूम बेटी की हालत गंभीर

देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि महिलाओं की पहचान आरती लोधी (35), भारती लोधी (29), भागवती बाई (65) के रूप में हुई है। बच्ची का नाम रोमिका लोधी (6) है, जो भारती की बेटी थी। भारती और आरती रिश्ते में देवरानी-जेठानी थीं। नानी भागवती लोधी और नातिन रोमिका लोधी का शव पानी में मिला है। भागवती बाई भारती की मां थी। एसडीओपी शशिकांत सरयाम के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस हरेक पहलुओं पर जांच कर रही है। 

यह भी पढ़े Video : MP : मन्नत पूरी होने पर पिता ने बेटे को तौला रुपयों से : मंदिर में किया लाखों का दान ▪️ 10-10 रुपए के नोट की एक हजार से अधिक गड्डियां चढ़ाई

छोटी बहू ने किया था सुसाइड: आरती-भारती के पति जेल में हैं

 इस सामूहिक मौत के मामले को पिछले साल इस परिवार मे हुई आत्महत्या के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमे पूरा परिवार प्रताड़ित है और  कुछ सदस्य आरोपी भी है। परिवार के सदस्य सुरेंद्र लोधी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे गांव के ही रहने वाले किशोर लोधी ने सूचना दी थी। इसके बाद सरपंच और पुलिस को बताया। हम और गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचे। सुरेंद्र ने बताया कि, 'एक साल पहले छोटे भाई सोनू लोधी की पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड किया था।

यह भी पढ़ेसीएम डा मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को किया सस्पेंड : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था अपर कलेक्टर को

आत्महत्या में परिजनों पर दर्ज है एफआईआर 

बहू की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने परिवार के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में सोनू और बड़ा भाई करोड़ी जेल में हैं। करोड़ी आरती का पति है। वहीं, भारती का पति किशोरी फरार है। सोनू के ससुराल वाले परिवार को लगातार परेशान कर रहे थे। आए दिन घर आकर धमकी देते थे। मारपीट और गाली-गलौज करते थे। शुक्रवार रात करीब 10 बजे भी घर आकर विवाद किया था। डर के मारे मैं रात में घर भी नहीं गया था।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

अब किसी भी राशन दुकान से ले सकते है राशन उपभोक्ता ▪️पोर्टेबिलिटी लागू होने से राशन लेने में सहूलियत : गोविंद सिंह राजपूत

अब किसी भी राशन दुकान से ले सकते है राशन उपभोक्ता 

▪️पोर्टेबिलिटी लागू होने से राशन लेने में सहूलियत : गोविंद सिंह राजपूत



तीनबत्ती न्यूज:  13 सितंबर 2025
सागर : प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पोर्टेबिलिटी लागू होने से उचित मूल्य दुकानों से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं को सहूलियत मिली है। अब पात्र उपभोक्ता बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर अपनी सुविधा अनुसार किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन ले सकते हैं। यह सुविधा प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों में भी मिलती है। 


खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि पीओएस मशीन खराब होने अथवा दुकान बंद होने पर हितग्राही किसी अन्य दुकान से राशन ले सकते हैं। निवास स्थान परिवर्तन होने पर भी दुकान परिवर्तन कराने की जरूरत नहीं है। इससे उचित मूल्य दुकानदारों के बीच सकरात्मक प्रतिस्पर्धा से सेवाओं सें सुधार होगा। दुकान समय पर नहीं खोलने या राशन वितरण में अनियमितता करने वाले दुकानदार स्वत: ही इस व्यवस्था से बाहर हो जायेंगे। 


प्रदेश के 34682 परिवारों ने अन्य राज्यों में लिया खाद्यान्न 

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि अगस्त माह में मध्यप्रदेश के 34 हजार 682 परिवारों ने अन्य राज्यों में पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त किया। साथ ही अन्य राज्यों के 3647 परिवारों ने मध्यप्रदेश में खाद्यान्न प्राप्त किया। इसी तरह प्रदेश के 14 लाख 40 हजार 966 परिवारों ने प्रदेश में ही पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त किया।
Share:

Sagar Collector : कलेक्टर निकले पैदल सड़को पर : डफरिन, बस स्टेंड,स्कूल कालेज आदि का किया निरीक्षण ▪️गर्ल्स कालेज के प्राचार्य को नोटिस ▪️ गंदगी पर शराब दुकान का कटा चालान

Sagar Collector : कलेक्टर निकले पैदल सड़को पर : डफरिन, बस स्टेंड,स्कूल कालेज आदि का किया निरीक्षण

▪️गर्ल्स कालेज के प्राचार्य को नोटिस 

▪️ गंदगी पर शराब दुकान का कटा चालान

तीनबत्ती न्यूज : 13 सितंबर 2024

सागर : सागर कलेक्टर संदीप जी आर आज प्रशासनिक अमले के साथ नगर के कुछ इलाकों में पैदल घूमे और शहर को साफ स्वच्छ रखने की अपील की। इसके साथ कमियां पाए जाने पर कही समझाइश तो कही चालानी  कार्यवाही की। इसी दोरांन गर्ल्स कॉलेज भी गए और कुछ सरकारी दफ्तरों को देखा। इस दौरान कई जगह लोग इधर उधर भागते नजर आए तो कुछ दुकानदार हड़बड़ाए दिखे।

यह भी पढ़े सीएम डा मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को किया सस्पेंड : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था अपर कलेक्टर को

शहर को साफ स्वच्छ रखने सहयोग करे

शहर को साफ, स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए छोटे-बड़े सभी दुकानदार एवं आम नागरिक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम सभी एक नागरिक के नाते अपने मौलिक कर्तव्य अवश्य निभाएं। उक्त अपील कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने शुक्रवार को पैदल नगर भ्रमण के दौरान की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  रुपेश उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर  राजकुमार खत्री, सिटी मजिस्ट्रेट विजय डेहरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



टायरों की गोदाम हटाए

कलेक्टर ने सीएमएचओ कार्यालय तथा उसके सामने की सड़क, डफरिन अस्पताल के का क्षेत्र , बस स्टैंड, नगर निगम रोड, एक्सीलेंस स्कूल, स्टेट बैंक रोड, डिग्री कॉलेज चौराहा, तीन मड़िया चौराहे का पैदल भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया। उन्होंने छोटे-बड़े दुकानदारों एवं आम नागरिकों से अपील की। उन्होंने कहा कि शहर को साफ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए सभी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को अच्छा बनाएं। 


उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों के सामने एकरूपता के साथ बोर्ड लगाएं जिससे कि शहर की सुंदरता बढ़े। उन्होंने कहा कि आने वाले 27 सितंबर को देश-विदेश से बड़े-बड़े उद्योगपति सागर आऐंगे। हमें अपने निजी एवं शासकीय परिसरों, सड़कों, दुकानों को साफ एवं स्वच्छ रखना है जिससे सागर की गरिमा, गौरव की झलक दिखे। उन्होंने बस स्टैंड पर टायरों की गोदाम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए एवं दुकान मालिकों से कहा कि बस स्टैंड पर किसी भी प्रकार के ट्यूब टायर का भंडारण न किया जाए। 


उन्होंने चाय-पान, नाश्ता, भोजनालय आदि के दुकानदारों से कहा कि अपनी दुकानों में स्वच्छता बनाए रखें, खाने पीने की भी सामग्री साफ स्वच्छता पूर्ण रखें तथा अपने प्रतिष्ठानों में रंगाई पुताई करें।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से लगे बोर्ड को भी हटाकर नए बोर्ड लगाएं एवं  गंदगी को इकट्ठा न होंने दें।



कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने नगर निगम कमिश्नर को निर्देश दिए कि सात दिवस के अंदर सभी सड़कों की मरम्मत की जावे, यहां वहां वाहन खड़े न होंने दें। बिजली के तारों को ठीक करें। उन्होंने बिजली के खंभों पर लगे पोस्टर, बैनर को भी तत्काल हटाने के निर्देश दिए।


दो दिवस के अंदर लगवाएं मुख्य गेट

कलेक्टर  श्री संदीप जी. आर. निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी को निर्देशित किया कि विद्यालय की बाउन्ड्री वॉल की तत्काल रंगाई पुताई कराएं एवं दो दिवस के अंदर
मुख्य गेट भी लगवाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पार्किंग के लिए भी समूचित व्यवस्था की जावे।

 कलेक्टर पहुंचे शराब दुकान, की गई चालानी कार्रवाई


कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. निरीक्षण के दौरान स्टेट बैंक के सामने स्थित शराब दुकान पहुंचे। जहां उन्होंने गंदगी देखकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और चालानी कार्रवाही करने के लिए कहा।  उन्होंने कहा कि शराब दुकान पर किसी भी प्रकार की गंदगी एवं ग्लास, प्लास्टिक नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने तत्काल आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित दुकान का चालान बनाएं एवं सफाई करने हेतु निर्देशित करें।



कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य को दिया नोटिस



कलेक्टर  संदीप जी. आर. ने निरीक्षण के दौरान कन्या महाविद्यालय के भवन को देखा जहां उन्होंने रंगाई, पुताई एवं गंदी दीवारों पर झाड़ियों को देखकर तत्काल नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया कि प्राचार्य को नोटिस देकर तीन दिवस में रंगाई, पुताई एवं सफाई की जावे।

 कलेक्टर पहुंचे सीएमएचओ ऑफिस

कलेक्टर  श्री संदीप जी. आर. निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सभी कमरों एवं परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि संपूर्ण कार्यालय में साफ-सफाई रखें एवं अनुपयोगी वस्तुओं को तत्काल कार्यालय से हटाएं। उन्होंने कहा कि कार्यालय के मुख्य गेट से आवागमन शुरू करने के लिए नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया एवं कहा कि तत्काल मुख्य गेट की सीढ़ियां बनाई जाएं।


कलेक्टर  श्री संदीप जी. आर. ने समस्त शहरवासियों से अपील की कि आगामी 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन पीटीसी ग्राउंड मैदान पर किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित देश-विदेश के उद्योगपति कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए आयेंगे। हमें अपने सागर को साफ-स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए आप आज से ही कार्य शुरू करना चाहिए।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



           
Share:

मकरोनिया नगरपालिका : पार्षद के उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत: विधायक .प्रदीप लारिया के नेतृत्व में : बीजेपी ने छीनी सीट

मकरोनिया नगरपालिका : पार्षद के उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत: विधायक .प्रदीप लारिया के नेतृत्व में : बीजेपी ने छीनी सीट


तीनबत्ती न्यूज : 13 सितम्बर ,2024

सागर : नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के नेतृत्व में मकरोनिया नगर पालिका के पार्षद के उपचुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली। शुक्रवार को हुये उपचुनाव में नपा मकरोनिया के वल्लभ भाई वार्ड क्र.- 9 के भाजपा प्रत्याशी मुकेश पटेल 1375 मत प्राप्त कर बड़े अंतर से विजय हुए।  वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 132 वोट ही मिल पाए। यह सीट कांग्रेस से बीजेपी ने छीनी है कांग्रेस पार्षद कल्लू पटेल के निधन से खाली हुई थी। भाजपा को मिली इस जीत पर नरयावली विधानसभा के कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक लारिया के नेतृत्व में एवं भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया की उपस्थिति में बड़े उत्साह एवं धूमधाम के साथ विजय जुलुस निकाला गया।

यह भी पढ़ेVideo : MP : मन्नत पूरी होने पर पिता ने बेटे को तौला रुपयों से : मंदिर में किया लाखों का दान ▪️ 10-10 रुपए के नोट की एक हजार से अधिक गड्डियां चढ़ाई



विजय जुलूस के दौरान मकरोनिया चौराहा स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी एवं सर हरि सिंह गौर जी की प्रतिमा पर विधायक लारिया ने माल्यार्पण कर नमन कर विजय जुलूस का शुभारंभ किया। तिशबाजी, गाजे-बाजे एवं डीजे की धुन पर खुशियाँ मनाते हुये कार्यकर्ता मकरोनिया चौराहा से रजाखेड़ी बजरिया होते हुये वार्ड -9 पहुंचे।  जहाँ वार्डवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर विधायक लारिया एवं जुलुस का स्वागत किया।

यह भी पढ़ेSagar Crime : बेटे का घोंटा गला, बेटी को दे दिया जहर और मां ने फांसी पर लगाकर आत्महत्या की : मासूम बेटी की हालत गंभीर




मतदाताओं का जताया आभार

विधायक लारिया ने वार्ड -9 के मतदाताओं का आभार व्यक्त कर  धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि यह जीत जनता की जीत है। मतदाताओं ने भाजपा की रीति-नीति एवं कल्याणकारी योजनाओं में विश्वास व्यक्त कर इतनी बड़ी जीत भाजपा को प्रदान की।इस अवसर पर जिला पदाधिकारीगण, समस्त मंडल अध्यक्ष, पार्षद-पूर्व पार्षदगण,युवा मोर्चा,महिला मार्चा,वार्डवासी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Archive