सीएम डा मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को किया सस्पेंड : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था अपर कलेक्टर को

सीएम डा मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को किया सस्पेंड : लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा था अपर कलेक्टर को


तीनबत्ती न्यूज : 12 सितम्बर, 2024

रीवा:  मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के अपर कलेक्टर को लोकायुक्त टीम रीवा ने  5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद सीएम डा मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को सस्पेंड करने का आदेश देते कहा कि नागरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकायुक्त पुलिस ने आज गुरुवार को अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। उक्त कार्रवाई अपर कलेक्टर के आफिस में की गई ।

यह भी पढ़ेMP : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों और अन्य पर सीबीआई ने दर्ज की FIR ▪️ तेंदूपत्ता गोदाम में लगी कथित आग में करोड़ों की बीमा राशि के निपटारे में की गई मिलीभगत



जमीन के बंटवारे का था मामला

लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि जमीन के बंटवारे की फाइल को राजस्व न्यायालय द्वारा शिकायतकर्ता रामनिवास तिवारी ग्राम खूझ तहसील नईगढ़ी जिला मऊगंज के पक्ष में फैसला करने के लिए अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी द्वारा 20000 रुपए की मांग की गई थी। पहली किस्त में वह 10000 रुपए पहले ही ले चुके थे। जब शिकायतकर्ता ने शेष 10000 रुपए में कुछ कंसेशन करने की बात की तो उन्होंने 5000 का कंसेशन भी शिकायतकर्ता को दिया था।शेष बचे 5000 को अपने आफिस में रिश्वत लेते हुए अपर कलेक्टर पकड़े गए हैं। उक्त कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार एवं निरीक्षक जियाउल हक सहित 12 सदस्यीय टीम के द्वारा की गई है। अपर कलेक्टर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेRegional Industry Conclave Sagar 2024: बीड़ी, अगरबत्ती सहित समस्त पुराने उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार वचनबद्ध ▪️2025 औद्योगिक वर्ष के रूप में मनाया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत

सीएम का एक्शन : अपर कलेक्टर सस्पेंड

लोकायुक्त पुलिस की कारवाई के बाद सीएम मोहन यादव ने अपर कलेक्टर को सस्पेंड करने के आदेश देते हुए सोशल मीडिया  पर लिखा कि " मध्य प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत रिश्वत लेने के मामले में अशोक कुमार ओहरी, अपर कलेक्टर, जिला मऊगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। इस प्रकरण में लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही की जा रही है। नागरिक हितों से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व में भी शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है कि जमीन नामांतरण, बटवारा आदि मामलों के निराकरण में गंभीरता बरतें। मध्यप्रदेश सरकार अपने नागरिकों को बेहतर, त्वरित और पारदर्शी तरीके से सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

CBSE West Zone Yogasana Competition : वेस्ट जोन योगासना प्रतियोगिता का योगाचार्य विष्णु आर्य ने किया शुभारंभ : 400 बच्चे ले रहे है हिस्सा

CBSE West Zone Yogasana Competition : CBSE वेस्ट जोन योगासना प्रतियोगिता का योगाचार्य विष्णु आर्य ने किया शुभारंभ : 400 बच्चे ले रहे है हिस्सा 



तीनबत्ती न्यूज : 12 सितम्बर, 2024

सागर : दीपक मेमोरियल एकेडमी रजाखेड़ी मकरोनियां (Deepak Memorial  Academy ) में सीबीएसई वेस्ट जोन योगासना प्रतियोगिता CBSE West Zone Yogasana Competition ) का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, के विभिन्न स्कूलों से 56 टीमों के लगभग 400 प्रतिभागी बच्चे भाग लेंगे। आज गुरुवार को प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माता सरस्वती के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर के शहर के जाने माने योगाचार्य एवं योग गुरू मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय योग पुरस्कार के लिए चयनित  योगाचार्य विष्णु आर्य , सुमित कुमार प्रवेक्षक (योगा) सीबीएसई (दिल्ली यूनिवर्सिटी) दिल्ली, रवि जी तकनीकि विशेषज्ञ (योगा) सीबीएसई दिल्ली, संयुक्त संचालक शिक्षा मनीष वर्मा , जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द्र जैन एवं जिला कीड़ा अधिकारी संजय दादर और स्कूल के चेयरमैन बृज कुमार जायसवाल तथा प्राचार्या डॉ. रितु जायसवाल ने दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण किया। 

यह भी पढ़ेबीड़ी, अगरबत्ती सहित समस्त पुराने उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार वचनबद्ध ▪️2025 औद्योगिक वर्ष के रूप में मनाया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत




इसके बाद समस्त स्कूलों से आये प्रतिभागी बच्चों एवं उनके कोच मैनेजरों द्वारा मार्च पास्ट किया गया साथ ही स्कूल के सीनियर बैंड के बच्चों ने भी अपना मार्च पास्ट दिखाया। उसके पश्चात् स्कूल के जूनियर विंग के बच्चों ने गणेश वंदना पर अपने डांस की प्रस्तुति दी जिसे देखकर सभी मंत्र मुग्ध हो गये। वहीं स्कूल के ही योगा के बच्चों द्वारा रिदमिक योगा की प्रस्तुति दी गई । जिसे देखकर दर्शकों की तालियों की गढ़-गढ़ाहट नहीं थमी।


यह भी पढ़े : MP : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों और अन्य पर सीबीआई ने दर्ज की FIR ▪️ तेंदूपत्ता गोदाम में लगी कथित आग में करोड़ों की बीमा राशि के निपटारे में की गई मिलीभगत

योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग: विष्णु आर्य

प्रतियोगिता की औपचारिक शुरूआत करते हुये मुख्य अतिथि योगाचार्य विष्णु आर्य ने सभी को आर्शीवचन देते हुये कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और जो करे योग वो रहे निरोग इसी आशा के साथ आप सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता हेतु अग्रिम शुभकामनायें । कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाया ।

यह भी पढ़े MP: लेडी कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर को कार से कुचला, 30 मीटर तक घसीटा: थाने में बॉयफ्रेंड के साथ जाकर बोली- हमने मारा

सभी मुख्य अतिथियों एवं समस्त प्रतिभागी बच्चों एवं उनके कोच मैनेजरों का आभार व्यक्त करते हुये स्कूल की प्राचार्या डॉ. रितु जायसवाल कहा कि हम सभी धन्य हैं जिन्होंने इस भारत भूमि पर जन्म लिया है जो योगियों की भूमि है योग हमें हमारे पूर्वजों से विरासत में मिला है, "जिसकी रहे निरोगी काया उसने अवश्य जीवन में योग अपनाया" इसी आशा के साथ आप सभी आये, प्रतिभागियों एवं उनके कोच मैनेजर को अग्रिम शुभकामनायें दिया।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Regional Industry Conclave Sagar 2024: बीड़ी, अगरबत्ती सहित समस्त पुराने उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार वचनबद्ध ▪️2025 औद्योगिक वर्ष के रूप में मनाया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत

Regional Industry Conclave Sagar 2024बीड़ी, अगरबत्ती सहित समस्त पुराने उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार वचनबद्ध

▪️2025 औद्योगिक वर्ष के रूप में मनाया जाएगा : मंत्री गोविंद राजपूत


तीनबत्ती न्यूज : 12 सितम्बर,2024 

सागर पुराने उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार वचनबद्ध है। 2025 औद्योगिक वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। बुंदेलखंड प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में 27 सितंबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave Sagar 2024) के संबंध में मीडिया से चर्चा में कहीं। इस अवसर पर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक  शैलेंद्र जैन, विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री संदीप जी आर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : CBSE West Zone Yogasana Competition : वेस्ट जोन योगासना प्रतियोगिता का योगाचार्य विष्णु आर्य ने किया शुभारंभ : 400 बच्चे ले रहे है हिस्सा


खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सागर सहित संपूर्ण बुंदेलखंड में जो पुराने उद्योग संचालित हैं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार वचनबद्ध है और उनकी सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर का गौरव कहा जाने वाला बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योग को पुनः उसका अस्तित्व प्रदान कर गौरव प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर के बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योग में हजारों लोग कार्य करते थे। उनकी रोजी-रोटी पर संकट  न आए इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार ऐसे उद्योगों की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें पुनः स्थापित कर रही है।

यह भी पढ़ेसीएम डा यादव के निर्देश पर बीड़ी और अगरबत्ती उत्पादकों की हुई बैठक

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि 2025 का वर्ष मध्यप्रदेश सरकार उद्योग वर्ष के रूप में मनाएगी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सपना है कि मध्यप्रदेश औद्योगिक प्रधान राज्य बने इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं उन्हीं प्रयासों के तहत रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से 2025 तक बुंदेलखंड सहित मध्यप्रदेश के सभी संभागों में उद्योग लगेंगे और निवेश होगा जिससे कि रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सहित बुंदेलखंड प्रगति के पद पर अग्रसर है।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए थे कि सागर सहित बुंदेलखंड के बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योगों की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य किया जाए इसके संबंध में लगातार बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योगपतियों से चर्चा की जा रही है और उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनका निराकरण किया जा रहा है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि 27 सितंबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अधिक से अधिक पंजीयन कराएं और सागर में निवेश करें जिससे कि यहां रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़े बुंदेलखंड मेडिकल कालेज,सागर में जिला चिकित्सालय को हस्तांतरित करने केबिनेट में मंजूरी ▪️ क्षिप्रा नदी को निर्मल एवं प्रवाहमान बनाये रखने सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना के लिए 614 करोड़ 53 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति ▪️ मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

इस मौके पर एमपीआईडीसी के ईडी विशाल सिंह चौहान ने प्रजेंटेशन के जरिए बुंदेलखंड अंचल की औद्योगिक पृष्ठभूमि को बताया। उन्होंने बताया कि इस अंचल में 6 हजार करोड़ के उद्योग है और 90 हजार करोड़ की लघु उद्योग इकाइयां है। कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि सागर जिले में उद्योग धंधों को विकसित करने के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा रहा है। इसको लेकर सारी तैयारियां की जा रही है।

रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के संबंध में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक


सागर में 27 सितंबर 2024 को आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायकगण  शैलेंद्र जैन,  वीरेंद्र सिंह लोधी, श्रीमती निर्मला सप्रे, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी  प्रमोद वर्मा, डीआईजी श सुनील जैन, कलेक्टर  संदीप जी आर, एसपी श्री विकास शाहवाल , एमपीआईडीसी के ईडी  विशाल सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, एडीएम  रुपेश उपाध्याय , जीएमडीआईसी श्रीमती मंदाकिनी पांडे सहित उद्योग तथा एमपीआईडीसी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

1000 से अधिक पंजीयन

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि 27 सितंबर को पीटीसी ग्राउंड में आयोजित होने वाली इस कान्क्लेव के लिए अब तक 1000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और अगले कुछ ही दिनों में रजिस्ट्रेशन की संख्या 3000 से अधिक होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कान्क्लेव के माध्यम से सागर संभाग में पेट्रोकेमिकल, प्लास्टिक प्रोडक्ट्स, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, डेयरी प्रोडक्ट्स , एमएसएमई, ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) जैसे विभिन्न उद्योगों के लिए निवेश मिलेगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय उत्पादों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है कि यहां इतने बड़े स्तर का आयोजन होने जा रहा है। जिसके माध्यम से क्षेत्र में न केवल औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा वहां बल्कि यहां आर्थिक विकास के साथ-साथ रोजगार भी सृजित होगा।

सागर विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव रूपी एक क्रांतिकारी प्रयोग है।  उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर के बाद अब सागर में आयोजित होने वाले इस कॉन्क्लेव में ऐसा नहीं है कि चंद मुट्ठीभर उद्योगपति यहां आकार उद्योग लगाएंगे। बल्कि बुंदेलखंड क्षेत्र के  छोटे-छोटे , स्टार्ट अप शुरू करने, एक जिला एक उत्पाद के तहत फूड प्रोसेसिंग की इकाइयां लगाने, जैसे पन्ना के आंवला, दमोह के चना, सागर के टमाटर, मूंगफली आदि क्षेत्रीय गुणवत्ता पूर्ण उत्पादकों की सही ब्रांडिंग, मार्केटिंग करने तथा उन्हें प्रादेशिक , राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक बुकलेट भी बनाई जा रही है जिसमें हमारे क्षेत्र से संबंधित ऐसे सभी उत्पादों को शामिल किया जाएगा जिनमें विकास की संभावनाएं हैं। यह जानकारी बुकलेट, पेन ड्राइव के माध्यम से संबंधित उद्योगपतियों तक भी पहुंचाई जाएगी। वास्तव में यहां ऐसे उद्योग लगाए जाएंगे जहां निवेश से लोगों को रोजगार मिल सके।

बंडा विधायक  वीरेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव के माध्यम से बंडा क्षेत्र के के ब्लैक स्टोन जिसे काले सोने के नाम से भी जाना जाता है , इसके अतिरिक्त अन्य खनिजों एवं यहां के पर्यटन क्षेत्र को भी प्रोत्साहन मिलेगा।


विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने कहा कि बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल हब के अंतर्गत विभिन्न बाय प्रोडक्ट्स के लिए भी औद्योगिक इकाई लगाई जा सकती हैं। जिसके माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही वेस्टेज तथा बाय प्रोडक्ट्स का सही उपयोग भी किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े MP: लेडी कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर को कार से कुचला, 30 मीटर तक घसीटा: थाने में बॉयफ्रेंड के साथ जाकर बोली- हमने मारा

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने कहा हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि, रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव के माध्यम से यहां निवेश के नए द्वार खुलेंगे और क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश का भी आर्थिक विकास होगा।

बैठक में एमपीआईडीसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री विशाल चौहान ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से रीजनल इंडस्ट्रियल कॉनक्लेव (आरआईसी) की तैयारियों और कार्य योजना के अंतर्गत उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वर्ष 2025 को ’’उद्योग वर्ष’’ घोषित किया है ताकि औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके। इस पहल के अंतर्गत मध्य प्रदेश का द्विवार्षिक मुख्य कार्यक्रम ’’इन्वेस्ट मध्य प्रदेश- ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025’’ फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित किया जाएगा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar: अनुसूचित सीनियर बालक छात्रावास परिसर में रैप का मामला : महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

Sagar: अनुसूचित सीनियर बालक छात्रावास परिसर में रैप का मामला : महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन, दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 12 सितम्बर, 2024

सागर :  सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बम्होरी बीका में स्थित शासकीय  अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास परिसर में युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना के विरोध में महिला कांग्रेस ने  प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में  आज ज्ञापन सौंपा। महिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि प्रकरण में जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो महिला कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी।


प्रदेश में कानून व्यवस्था

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि आदिवासी छात्रावास में हुई दुष्कर्म की घटना जिम्मेदारों की लापरवाही बताती है। मामले की बारीकि से जांच की जाना चाहिए। छात्रावास अधीक्षक को निलंबित नहीं बर्खास्त करना चाहिए। ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो सके। दुष्कर्म की घटना होने से स्पष्ट है कि कानून और प्रशासन का डर असामाजिक तत्वों में नहीं है। छात्रावास में वार्डन को मौजूद रहना था। वह अपनी ड्यूटी पर क्यों नहीं थे? इसके अन्य बिंदुओं पर जांच होना चाहिए और मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाना चाहिए। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस महिला अध्यक्ष महजवींन अली ने किया।

इस अवसर पर महिला प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने अपने बयान में कहा कि अपराधी तत्वों को पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था को कोई डर नहीं रह गया है, शाम आठ के बाद किसी भी महिला को अकेले कहीं भी जाने में डर लगने लगा है और यह स्थिति पूरे प्रदेश की है,इतने कमजोर तरीके से गृह विभाग का संचालन पहली बार प्रदेश में हो रहा है।

ये रहे मोजूद

ज्ञापन देने वालों में विशेष रूप से पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, प्रमिला सिंह,पार्षद रिचा सिंह, नीलोफर अंसारी,रोशनी खान,भावना रोहण, किरणलता सोनी, राजलक्ष्मी नायक,शीतल मालवीय,रजिया खान,रचना रैकवार,रेखा सोनी,मीना पटेल, सावित्री अहिरवार,  कविता, रूपरानी,सरोज रानी,सिया रानी, संध्या,वर्षा, शांति,संगीता,बसंती, पूर्व विधायक सुनील जैन,नेता प्रतिपक्ष निगम बाबूसिंह यादव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,पार्षद गुड्डू यादव,ताहिर खान,सुरेन्द्र चौबे,विजय साहू, रामकुमार पचौरी, जितेन्द्र रोहण,गब्बर पठान,राजा सेन, रमाकांत यादव,रवि सोनी,आदिल लाईन, वसीम खान, बृजेन्द्र नगरिया,संजय अग्रवाल,चमन अंसारी,पवन घोषी,पवन पटेल, महेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

यह है मामला

पुलिस के मुताबिक दिनांक 9 सितम्बर 24 को थाना सिविल लाइन अंतर्गत बमोरी बीका में फरियादिया को उसके दोस्त श्रीकांत अहिरवार जो की नर्सिंग का कोर्स कर रहा है एवं राजेश बाल्मीकि जो बालक छात्रावास बमोरी बीका में चौकीदारी का काम करता है द्वारा बहला फुसला कर छात्रावास से 100 मीटर दूर स्थिति राजेश बाल्मिकी के घर पर बुलाकर दोनों ने उसके साथ गलत कृत्य किया गया । पुलिस ने उक्त प्रकरण संज्ञान में आते ही तत्काल दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 87, 70 (21) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध  कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

छात्रावास छोड़ परिवार के साथ रह रहे अधीक्षक

बम्हौरी बीका स्थित शासकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के अधीक्षक भगवानदास अहिरवार के पास अतिरिक्त प्रभार है। इसी का बहाना बनाकर वे छात्रावास में रात न रुककर अपने परिवार के साथ रहते हैं, जबकि नियमानुसार उन्हें छात्रावास में ही रुकना चाहिए। वहीं सामूहिक बलात्कार की इस घटना के बाद छात्रावास के चौकीदार की सतर्कता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

छात्रावास अधीक्षक निलंबित

छात्रावास क्षेत्र में  बलात्कार के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीर लापरवाही माना है।  इसके बाद कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रियंका राय ने छात्रावास अधीक्षक भगवान दास अहिरवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उक्त नोटिस पर अधीक्षक अहिरवार ने जो जवाब दिया वह संतोषजनक नहीं पाया गया। घटना के संबंध में प्रथम दृष्टतया अधीक्षक की लापरवाही को मानते हुए कलेक्टर ने निलंबित आदेश जारी किया है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सागर ने किया खंडन: बालिका छात्रावास की नहीं, सीनियर बालक छात्रावास बमोरी बीका परिसर की है घटना


सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग के पत्र क्रमांक 732/आवि/छात्रावास/2024-25 सागर दिनांक 11 सितंबर 2024 के द्वारा लेख किया गया है कि 10 सितंबर 2024 को प्रकाशित समाचार अनुसार घटना बालिका छात्रावास में घटित नहीं हुई है। यह घटना अनुसूचित सीनियर बालक छात्रावास बम्हौरी बीका परिसर में घटित हुई थी, जिसके फलस्वरूप छात्रावास अधीक्षक श्री भगवानदास अहिरवार प्राथमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से कार्यालयीन आदेश क्रमांक 726 दिनांक 10 सितंबर 2024 निलंबित कर दिया गया है। जनजातीय कार्य विभाग सागर अंतर्गत संचालित किसी भी बालिका छात्रावास में इस प्रकार की घटना घटित नहीं हुई है। इसका खंडन सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सागर ने किया है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar: भारी बारिश के चलते नर्सरी से कक्षा 8 वो तक की स्कूलों की छुट्टी रहेगी 12 सितम्बर को

Sagar: भारी बारिश के चलते नर्सरी से कक्षा 8 वो तक की स्कूलों की छुट्टी रहेगी 12 सितम्बर को




तीनबत्ती न्यूज : 11 सितम्बर ,2024

सागर । सागर जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते कलेक्टर के अनुमोदन पर कल 12 सितम्बर को स्कूलों की छुट्टी रहेगी।


यह भी पढ़े : MP : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों और अन्य पर सीबीआई ने दर्ज की FIR ▪️ तेंदूपत्ता गोदाम में लगी कथित आग में करोड़ों की बीमा राशि के निपटारे में की गई मिलीभगत


यह रहा आदेश 

जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार सागर जिले में विगत 24 घण्टों से हो रही भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए सागर जिले के समस्त शासकीय / अशासकीय/आई.सी.एस.ई./ सी.बी.एस.ई./ केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं का दिनांक 12.09.2024 का अवकाश घोषित किया जाता है। शेष सभी कक्षायें यथावत संचालित की जावेंगी।शिक्षक एवं विद्यालयीन स्टाफ निर्धारित समय में विद्यालय में उपस्थित रह कर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे।



___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

Archive