www.richhariyagroup.com

Sagar: अनुसूचित सीनियर बालक छात्रावास परिसर में रैप का मामला : महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

Sagar: अनुसूचित सीनियर बालक छात्रावास परिसर में रैप का मामला : महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन, दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 12 सितम्बर, 2024

सागर :  सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बम्होरी बीका में स्थित शासकीय  अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास परिसर में युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना के विरोध में महिला कांग्रेस ने  प्रदेशाध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में  आज ज्ञापन सौंपा। महिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि प्रकरण में जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो महिला कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी।


प्रदेश में कानून व्यवस्था

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि आदिवासी छात्रावास में हुई दुष्कर्म की घटना जिम्मेदारों की लापरवाही बताती है। मामले की बारीकि से जांच की जाना चाहिए। छात्रावास अधीक्षक को निलंबित नहीं बर्खास्त करना चाहिए। ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो सके। दुष्कर्म की घटना होने से स्पष्ट है कि कानून और प्रशासन का डर असामाजिक तत्वों में नहीं है। छात्रावास में वार्डन को मौजूद रहना था। वह अपनी ड्यूटी पर क्यों नहीं थे? इसके अन्य बिंदुओं पर जांच होना चाहिए और मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाना चाहिए। ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस महिला अध्यक्ष महजवींन अली ने किया।

इस अवसर पर महिला प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने अपने बयान में कहा कि अपराधी तत्वों को पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था को कोई डर नहीं रह गया है, शाम आठ के बाद किसी भी महिला को अकेले कहीं भी जाने में डर लगने लगा है और यह स्थिति पूरे प्रदेश की है,इतने कमजोर तरीके से गृह विभाग का संचालन पहली बार प्रदेश में हो रहा है।

ये रहे मोजूद

ज्ञापन देने वालों में विशेष रूप से पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, प्रमिला सिंह,पार्षद रिचा सिंह, नीलोफर अंसारी,रोशनी खान,भावना रोहण, किरणलता सोनी, राजलक्ष्मी नायक,शीतल मालवीय,रजिया खान,रचना रैकवार,रेखा सोनी,मीना पटेल, सावित्री अहिरवार,  कविता, रूपरानी,सरोज रानी,सिया रानी, संध्या,वर्षा, शांति,संगीता,बसंती, पूर्व विधायक सुनील जैन,नेता प्रतिपक्ष निगम बाबूसिंह यादव, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,पार्षद गुड्डू यादव,ताहिर खान,सुरेन्द्र चौबे,विजय साहू, रामकुमार पचौरी, जितेन्द्र रोहण,गब्बर पठान,राजा सेन, रमाकांत यादव,रवि सोनी,आदिल लाईन, वसीम खान, बृजेन्द्र नगरिया,संजय अग्रवाल,चमन अंसारी,पवन घोषी,पवन पटेल, महेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

यह है मामला

पुलिस के मुताबिक दिनांक 9 सितम्बर 24 को थाना सिविल लाइन अंतर्गत बमोरी बीका में फरियादिया को उसके दोस्त श्रीकांत अहिरवार जो की नर्सिंग का कोर्स कर रहा है एवं राजेश बाल्मीकि जो बालक छात्रावास बमोरी बीका में चौकीदारी का काम करता है द्वारा बहला फुसला कर छात्रावास से 100 मीटर दूर स्थिति राजेश बाल्मिकी के घर पर बुलाकर दोनों ने उसके साथ गलत कृत्य किया गया । पुलिस ने उक्त प्रकरण संज्ञान में आते ही तत्काल दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 87, 70 (21) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध  कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

छात्रावास छोड़ परिवार के साथ रह रहे अधीक्षक

बम्हौरी बीका स्थित शासकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के अधीक्षक भगवानदास अहिरवार के पास अतिरिक्त प्रभार है। इसी का बहाना बनाकर वे छात्रावास में रात न रुककर अपने परिवार के साथ रहते हैं, जबकि नियमानुसार उन्हें छात्रावास में ही रुकना चाहिए। वहीं सामूहिक बलात्कार की इस घटना के बाद छात्रावास के चौकीदार की सतर्कता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

छात्रावास अधीक्षक निलंबित

छात्रावास क्षेत्र में  बलात्कार के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीर लापरवाही माना है।  इसके बाद कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रियंका राय ने छात्रावास अधीक्षक भगवान दास अहिरवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उक्त नोटिस पर अधीक्षक अहिरवार ने जो जवाब दिया वह संतोषजनक नहीं पाया गया। घटना के संबंध में प्रथम दृष्टतया अधीक्षक की लापरवाही को मानते हुए कलेक्टर ने निलंबित आदेश जारी किया है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सागर ने किया खंडन: बालिका छात्रावास की नहीं, सीनियर बालक छात्रावास बमोरी बीका परिसर की है घटना


सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग के पत्र क्रमांक 732/आवि/छात्रावास/2024-25 सागर दिनांक 11 सितंबर 2024 के द्वारा लेख किया गया है कि 10 सितंबर 2024 को प्रकाशित समाचार अनुसार घटना बालिका छात्रावास में घटित नहीं हुई है। यह घटना अनुसूचित सीनियर बालक छात्रावास बम्हौरी बीका परिसर में घटित हुई थी, जिसके फलस्वरूप छात्रावास अधीक्षक श्री भगवानदास अहिरवार प्राथमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से कार्यालयीन आदेश क्रमांक 726 दिनांक 10 सितंबर 2024 निलंबित कर दिया गया है। जनजातीय कार्य विभाग सागर अंतर्गत संचालित किसी भी बालिका छात्रावास में इस प्रकार की घटना घटित नहीं हुई है। इसका खंडन सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग सागर ने किया है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar: भारी बारिश के चलते नर्सरी से कक्षा 8 वो तक की स्कूलों की छुट्टी रहेगी 12 सितम्बर को

Sagar: भारी बारिश के चलते नर्सरी से कक्षा 8 वो तक की स्कूलों की छुट्टी रहेगी 12 सितम्बर को




तीनबत्ती न्यूज : 11 सितम्बर ,2024

सागर । सागर जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते कलेक्टर के अनुमोदन पर कल 12 सितम्बर को स्कूलों की छुट्टी रहेगी।


यह भी पढ़े : MP : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों और अन्य पर सीबीआई ने दर्ज की FIR ▪️ तेंदूपत्ता गोदाम में लगी कथित आग में करोड़ों की बीमा राशि के निपटारे में की गई मिलीभगत


यह रहा आदेश 

जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार सागर जिले में विगत 24 घण्टों से हो रही भारी वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए सागर जिले के समस्त शासकीय / अशासकीय/आई.सी.एस.ई./ सी.बी.एस.ई./ केन्द्रीय विद्यालय / नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं का दिनांक 12.09.2024 का अवकाश घोषित किया जाता है। शेष सभी कक्षायें यथावत संचालित की जावेंगी।शिक्षक एवं विद्यालयीन स्टाफ निर्धारित समय में विद्यालय में उपस्थित रह कर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे।



___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

MP : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों और अन्य पर सीबीआई ने दर्ज की FIR ▪️ तेंदूपत्ता गोदाम में लगी कथित आग में करोड़ों की बीमा राशि के निपटारे में की गई मिलीभगत

MP : ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों और अन्य पर सीबीआई ने दर्ज की FIR 

▪️ तेंदूपत्ता गोदाम में लगी कथित आग में करोड़ों की बीमा राशि के निपटारे में की गई मिलीभगत 



तीनबत्ती न्यूज : 11 सितम्बर, 2024

भोपाल:  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की शिकायत के आधार पर कुछ अधिकारियों समेत 13 आरोपियों के खिलाफ दावे के निराकरण के दौरान धोखाधड़ी की घटनाओं के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ की है। इस सिलसिले में आज ही सीबीआई ने इंदौर, जबलपुर और सतना जिलों में संबंधितों के खिलाफ छापे की कार्रवाई की। सीबीआई की ओर से मुहैया करायी गयी।

सीबीआई ने धोखाधड़ी वाले बीमा दावों के आरोपों पर ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के वरिष्ठ संभागीय प्रबंधक और विकास अधिकारी तथा एक एजेंट, सर्वेक्षक, अन्वेषक और विभिन्न निजी फर्मों के आठ मालिकों सहित 13 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और तलाशी ली।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (ओआईसी लिमिटेड) के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 13 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें ओआईसी लिमिटेड, संभागीय कार्यालय, सतना (एमपी) के वरिष्ठ संभागीय प्रबंधक और विकास अधिकारी और एक एजेंट, इंदौर स्थित एक सर्वेक्षक और हानि निर्धारक, एक अन्वेषक और सतना (एमपी) स्थित निजी फर्मों के आठ मालिकों सहित 11 निजी व्यक्ति शामिल हैं। यह आरोप लगाया गया था कि वर्ष 2022 के दौरान, आरोपी व्यक्तियों ने आपस में एक आपराधिक साजिश रची और इसके अनुसरण में, फर्मों के मालिकों ने दूसरों के साथ मिलीभगत करके ओआईसी लिमिटेड, सतना से धोखाधड़ी से बीमा राशि का दावा किया और इस तरह ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को 4 करोड़ रुपये (लगभग) का गलत नुकसान पहुंचाया और खुद को भी इसी तरह का गलत लाभ पहुंचाया।

 यह भी पढ़ेMP: लेडी कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर को कार से कुचला, 30 मीटर तक घसीटा: थाने में बॉयफ्रेंड के साथ जाकर बोली- हमने मारा


बीमा राशि को लेकर की धोखाधड़ी

सीबीआई के मुताबिक शिकायत में आरोप लगाया गया था कि 07 फर्मों (तेंदू पत्ता व्यापारी फर्मों) के आरोपी मालिकों ने मई 2022 में 14 पॉलिसियों के तहत ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, सतना से तेंदू पत्ते (बीड़ी पत्ते) के स्टॉक का बीमा कराया था और स्टॉक को सतना जिले के ग्राम अहिरगांव में एक गोदाम में रखा गया था, जो कथित तौर पर आग से जल गया था। कथित तौर पर गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं था और कथित आग मानव निर्मित थी। यह भी आरोप लगाया गया था कि इस संबंध में स्थानीय पुलिस की एफआईआर और पंचनामा को सर्वेक्षक, अन्वेषक और ओआईसी लिमिटेड के अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया था। कथित तौर पर 07 फर्मों ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की मदद से फुलाए हुए क्लोजिंग स्टॉक के लिए फर्जी ट्रेडिंग खाते तैयार किए, जिन्हें सर्वेक्षक, अन्वेषक और ओआईसी लिमिटेड के अधिकारियों ने सत्यापित नहीं किया यह भी आरोप लगाया गया कि मध्य प्रदेश वन विभाग द्वारा तेंदू पत्ते मेसर्स पी.सी. ट्रेडिंग कंपनी (व्यापारिक फर्मों को तेंदू पत्तों के कथित आपूर्तिकर्ता) को बेचे गए थे, न कि अन्य 07 आरोपी फर्मों को।

सीबीआई ने मध्य प्रदेश के इंदौर, सतना और जबलपुर में आरोपितों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों सहित तीन स्थानों की तलाशी ली, जिससे कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। सीबीआई ने आज यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ेबीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी गठित: ओम प्रकाश धुर्वे बने उप नेता :कैलाश विजयवर्गीय बने मुख्य सचेतक

इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर 

सीबीआई ने जिन आरोपितों के नाम एफआईआर में दर्ज किया है, उसमें ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सतना डिवीजनल आफिस के वरिष्ठ डिवीजनल मैनेजर आरसी पार्टरी, डेवलपमेंट आफिसर विजय कुमार मोंगिया, एजेंट श्रीचंद अग्रवाल, विजय कुमार मोंगिया, सर्वेयर एवं हानि निर्धारक सुनील गर्ग, अन्वेषक ब्रजेश कुमार यादव, ट्रेडिंग कंपनी के प्रोप्राइटर चंद्रबली दहिया, सुनील कुमार पांडेय, अनिल कुमार, साजन वर्मा, प्रशांत पांडेय, दीपक कुमार पांडेय, रामानंद द्विवेदी, फक्कड़ चमरकर का नाम शामिल है। 

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड मेडिकल कालेज,सागर में जिला चिकित्सालय को हस्तांतरित करने केबिनेट में मंजूरी ▪️ क्षिप्रा नदी को निर्मल एवं प्रवाहमान बनाये रखने सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना के लिए 614 करोड़ 53 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति ▪️ मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय


यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपी विकास अधिकारी ने दावा राशि को वापस ले लिया।वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के वित्तीय अधिकार के अंतर्गत, 07 बीमा पॉलिसी को विभाजित करके ओआईसी लिमिटेड के नियमों और विनियमों के विरुद्ध 14 पॉलिसियाँ (07 फर्मों में से प्रत्येक के लिए दो पॉलिसियाँ) जिससे उच्च न्यायालय का संदर्भ लिए बिना दावों को मंजूरी देने के लिए अनुकूल परिस्थितियां निर्मित हुईं।इसके बाद, फर्मों ने 14 बीमा पॉलिसियों में 14 दावे दायर किए, जो ओआईसी लिमिटेड, सतना से निपटाया गया। साजिश के तहत आरोपी वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने कथित तौर पर सर्व करवाया संबंधित आरोपियों द्वारा की गई जांच में 14 सर्वेक्षण रिपोर्ट और 14 शिकायतें प्रस्तुत की गईं।आग दुर्घटना में हुए नुकसान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करके जांच रिपोर्ट तैयार करना। कथित आरोपों के आधार पर सर्वेक्षण रिपोर्ट/जांच रिपोर्ट को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप वरिष्ठ मंडल प्रबंधक पर लगाया गया है, जो धोखाधड़ी से इन फर्मों के पक्ष में दावों का निपटारा किया गया।

यह भी पढ़े : दुबई के अंतरराष्ट्रीय मुशायरे में पढ़ेंगे शायरी सागर के युवा शायर आदर्श दुबे :28 सितम्बर को होगाअन्तराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

सीबीआई ने मारे छापे

सीबीआई द्वारा आज 03 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है, जिनमें शामिल हैंमध्य प्रदेश के इंदौर, सतना और जबलपुर में आरोपियों के आवासीय और कार्यालय परिसर में छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। जांच जारी है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

श्री गौर गोविंद मंदिर में श्री राधारानी प्राकट्य उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

श्री गौर गोविंद मंदिर में श्री राधारानी प्राकट्य उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया



तीनबत्ती न्यूज: 11 सितम्बर ,2024

सागर। राधा और कृष्ण एक रूप ही हैं उनका प्रेम का आधार है कर्तव्य परायणता, विश्व कल्याण की भावना, हमें सदैव जुगल किशोरी श्मामा जू के चरणों का, उनकी लीला का उनके धाम का चिन्तन करते रहना चाहिए, हमें उनके आश्रित रहना चाहिए हमारा भाव यह होना चाहिए कि यदि राधा रानी का सानिध्य छूट जाये तो प्राण ही छूट जाये। श्रीकृष्ण प्रेम की अविरल धारा ही राधा है आहाल्दनी से भगवान आनंद प्राप्त होता है। यह उद्‌गार आज रविशंकर वार्ड में स्थित श्री गौर गोविंद मंदिर में श्री राधा रानी के प्राकट्य महा उत्सव पर पं. रसिक बिहारी जी ने व्यक्त किये।




सुबह से शुरू हुए आयोजन

उत्सव का आरंभ ब्रह्म मुहर्त में हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी के साथ हुआ तत्पश्चात् मंगला आरती हुई इसके साथ ही दूध, दही, घृत, शहद, शक्कर व अष्टगंध जल के साथ प्रिया जी अभिषेक किया गया श्रृंगार उपरांत दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ प्राकट्य उत्सव मनाया गया। उत्सव कार्यक्रम में राधे-राधे मंडल द्वारा भजन की प्रस्तुति दी गई। भजन मंडलियों ने बधाई गीत प्रस्तुत कर उत्सव को आनंद से सराबोर कर दिया।



आकर्षक निकली शोभायात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत

प्राकट्य उत्सव में नगर संकीर्तन शोभा यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार, कटरा बाजार, विजय टाकीज होती हुई आदर्श गार्डन में संपन्न हुई। शोभायात्रा में भक्तों ने विभिन्न लीलाओं का चित्रण कर राधा रानी के प्रति अपना समर्पण भाव व्यक्त किया। डॉ. श्रेया ठाकुर ने कृष्ण लीला का चित्रण कर सखियों से भेंट की व गोपियों के साथ महारास लीला का दिव्य चित्रण कर उत्सव में आनंद बिखेर दिया। प्रत्येक गोपी को श्रीकृष्ण के साथ रास की अनुभूति हुई, वृन्दावन से पधारी हुई श्रीमती चन्द्रा शुक्ला ने अपने स्नेह वचनों में कहा जो श्मामा जू के राधा राधा नाम को रटते हैं या उनके प्रेमियों का संग करते हुए राधा के गुणों, महिमा, रूप का गान करते है वे कर्म बन्धन से मुक्त हो जाते है। 

फूलसिंह पंडा जी ने अपने संदेश में कहा कि लाड़ली जू की शरणागति नये प्रारब्ध की रचना कर देती है राधा नाम का स्मरण उनकी कृपा होने पर होता है अगर वृषभान दुलारी का आश्रय मिल गया तो मानव जीवन धन्य हो गया। पं. कपिल महाराज ने कहा कि राजराजेश्वरी की कांति अन्नत बिजलियों जैसी है हमें उनके के प्रति सेवा भाव रखना चाहिए।




 उत्सव में डॉ. पी.एस. ठाकुर, श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, राधे दीदी, डॉ. राधिका, डॉ. अमृता, योगिता, एकता, अनुराधा, अर्पित, गोविंद सुजीत राजपूत, ललिता दीदी, कदम, शिवांगी पांडे आदि ने राधे-राधे नाम संकीर्तन से उत्सव में आनंद तो बरषाया ही साथ ही बरषाना जैसा भाव को देखने को मिला। अद्भुत श्रृंगार, प्रभु की लीलाओं का दर्शन, बृन्दावन से पधारे हुए कलाकारों द्वारा भव्य व दिव्य फूल बंगले का श्रृंगार, संकीर्तन, प्रसादी इन सबसे वातावरण राधामय हो गया।


शोभायात्रा का शहर सेवादल परिवार ने किया स्वागत

नगर में राधा अष्टमी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। मंदिरों को सजाया गया। राधा अष्टमी पर गौर गोविंद मंदिर,रविशंकर वार्ड से नगर में निकाली गई शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।



शोभायात्रा का जैसे ही नगर के हृदय स्थल तीन बत्ती पर आगमन हुआ,शहर सेवादल परिवार ने शोभायात्रा का पूर्ण भक्तिभाव से पुष्प वर्षा कर के भव्य स्वागत किया।स्वागतकर्ताओ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अमित दुबे रामजी,शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,नितिन पचौरी,लल्ला यादव,रिंपी गर्ग,अंकुर यादव,पवन घोसी,रवि जैन आदि उपस्थित रहे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

MP: लेडी कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर को कार से कुचला, 30 मीटर तक घसीटा: थाने में बॉयफ्रेंड के साथ जाकर बोली- हमने मारा

MP: लेडी कॉन्स्टेबल ने सब इंस्पेक्टर को कार से कुचला, 30 मीटर तक घसीटा: थाने में बॉयफ्रेंड के साथ जाकर बोली- हमने मारा

SI दीयाकर गौतम      पल्लवी सोलंकी

तीनबत्ती न्यूज : 11 सितम्बर ,2024

Rajgarh News

राजगढ़ : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा में एक लेडी कॉन्स्टेबल ने बाइक से जा रहे एसआई को कार से कुचल  दिया और 30 मीटर तक घिसटते ले गई। इसके बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ जाकर थाने में सरेंडर कर दी है। इलाज के दौरान भोपाल में एसआई भी मौत हो गई है। लेडी कॉन्स्टेबल और उसके बॉयफ्रेंड से पूछताछ जारी है।

राजगढ़ जिले में पुलिस एसआई दीपांकर गौतम की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई. कार लेडी कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी की थी. वारदात को अंजाम देने के बाद पल्लवी और उसका साथी करण ठाकुर देहात थाना पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, यहां दोनों ने कहा कि सड़क पर कार से एक्सीडेंट हो गया है.

यह भी पढ़ेबीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी गठित: ओम प्रकाश धुर्वे बने उप नेता :कैलाश विजयवर्गीय बने मुख्य सचेतक

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

घटना का पता लगने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी आदित्य मिश्रा और एडिशनल एसपी आलोक शर्मा ब्यावरा पहुंचे. उन्होंने एसडीओपी ऑफिस में महिला कांस्टेबल से देर रात तक पूछताछ की तो हत्या की वजह त्रिकोणी प्रेम प्रसंग सामने आया. हालांकि, अभी पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से मना कर रही है. जांच का हवाला दे रही है. 

यह भी पढ़े सागर में भाग्योदय तीर्थ के सामने हुए एक्सीडेंट के मामले में एक ASI सहित तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

जिले के ब्यावरा शहर के आगरा-मुंबई राजमार्ग पर मंगलवार के दिन इस वारदात को अंजाम दिया गया. पचोर थाने में पदस्थ महिला कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी की कार ने बाइक सवार एसआई दीपांकर गौतम को सीधी टक्कर मार दी थी. हादसे में एसआई  गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि कार में बैठी कांस्टेबल पल्लवी को आंख में चोट आई थी.

यह भी पढ़ेSagar: डाक्टरों ने डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा : 11 महीने बाद महिला की मौत

भोपाल में कराया गया था भर्ती

घायल एसआई को ब्यावर के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अति गंभीर हालत में एक कार की मदद से भोपाल रेफर किया गया. हालांकि, रास्ते में कुरावर श्यामपुर के बीच एसआई ने दम तोड़ दिया. मामला संदिग्ध लगने के बाद राजगढ़ जिला एसपी आदित्य मिश्रा और एएसपी आलोक कुमार शर्मा ब्यावरा पहुंचे. हादसे के वक्त कार में मौजूद पचोर थाने की महिला कांस्टेबल और उसके साथी से भी गहन पूछताछ की गई. 

यह भी पढ़े Sagar Crime : बकरी चुराने के शक में की थी हत्या : बिना सिर, पैर तथा हाथ के मिला था शव : पहचान छिपाने शव को अलग अलग तालाब में फेंका था : पुलिस ने किया खुलासा

सूत्रों ने बताया है कि महिला कांस्टेबल और उसके साथी ने एसआई की हत्या करने का आरोप स्वीकार कर लिया है. मामला प्रेम त्रिकोण से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

बीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी गठित: ओम प्रकाश धुर्वे बने उप नेता :कैलाश विजयवर्गीय बने मुख्य सचेतक

बीजेपी विधायक दल की कार्यकारिणी गठित: ओम प्रकाश धुर्वे बने उप नेता :कैलाश विजयवर्गीय बने मुख्य सचेतक


तीनबत्ती न्यूज : 10 सितम्बर, 2024

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी ने विधायक दल की कार्यकारिणी गठित कर दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  विधायक दल के नेता बनाए गए हैं। वहीं ओमप्रकाश धुर्वे को उपनेता बनाया गया है। कैलाश विजयवर्गीय को मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचेतक की भूमिका में दो विधायक रीति पाठक और रामेश्वर शर्मा हैं। सागर विधायक शैलेंद्र जैन को महामंत्री और हरिशंकर खटीक और सत्येंद्र पाठक मंत्री बनाए गए हैं। विधायक विजय खंडेलवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

देखे : पूरी सूची




विधायक दल की कार्यकारिणी में श्री जयंत मलैया,श्री नागेन्द्र सिंह नागोद जयसिंह मरावी, अ.ज.जा.,सुश्री मीना सिंह, अ.ज.जा. डॉ. सीतासरन शर्मा,श्री भूपेन्द्र सिंह,श्री अजय विश्नोई,श्री ओमप्रकाश सखलेचा,डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय,श्री दिव्यराज सिंह,श्री उमाकांत शर्मा, सुश्री मंजू राजेन्द्र दादू, अ.ज.जा. श्री रमेश प्रसाद खटीक, अ.जा.,श्री जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, श्री अमरीश शर्मा का सदस्य बनाया गया है। 




Share:

Sagar :शासकिया अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का अध्यक्ष निलंबित

 

Sagar :शासकिया अनुसूचित जाति बालक छात्रावास  का अध्यक्ष निलंबित






सागर : कलेक्टर श्री सदीप जी. आर. के आदेशानुसार शिक्षक/अधीक्षक श्री भगवान दास अहिरवार शास० अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बम्होरी बीका को निलंबित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्रीमती प्रियंका राय द्वारा  प्राथमिक शिक्षक/अधीक्षक श्री भगवान दास अहिरवार शास० अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बम्होरी बीका  को "कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था। 

 उक्त नोटिस पर श्री अहिरवार का प्रस्तुत जबाब संतोषजनक नहीं पाया गया। घटना के संबंध में प्रथम दृष्टतया शिक्षक की  लापरवाही परिलक्षित हुई है।

शिक्षक भगवानदास अहिरवार शासकीय कर्तव्य के प्रति अत्याधिक उदासीन है। जो कदाचार की श्रेणी में आता है। उक्त कृत्य म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965  तथा छात्रावास नियमों के विपरीत है
 अतः श्री भगवान दास अहिरवार, प्राथमिक शिक्षक / अधीक्षक, शास० अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बम्होरी बीका, जिला-सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
Share:

Sagar : जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ. जयंत को कारण बताओ नोटिस : निरीक्षण में मिली थी अव्यवस्थाएं

Sagar : जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ. जयंत को कारण बताओ नोटिस : निरीक्षण में मिली थी अव्यवस्थाएं


तीनबत्ती न्यूज : 10 सितम्बर, 2024

सागर कलेक्टर  संदीप जी.आर.द्वारा 6 सितंबर को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय कार्यालय में साफ-सफाई न रखने एवं रिकार्ड अस्त-व्यस्त स्थिति मे पाये जाने पर जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. जयंत को कारण बताओ नोटिस दिया।

निरीक्षण में मिली कमियां

निरीक्षण के समय मनोचिकित्सक एवं सोनोग्राफी विशेषज्ञ अनुपस्थित पाये गये, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि अस्पताल में साफ-सफाई की मॉनीटरिंग नहीं की जा रही है। मरीजों को बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं थी, डिजीटल एलईडी कियोस्क डेस्क चालू स्थिति में नहीं पाया गया। वृद्धजन कक्ष में स्मार्ट सिटी द्वारा प्रदाय टी. व्ही. एवं कियोस्क बिना उपयोग के पैक रखा हुआ पाया गया । दिव्यांगजनों को व्हील चेयर उपलब्ध नहीं पाई गई।


डॉ. जयंत ने उक्त कृत्य करते हुए अपने पदीय दायित्वों और कर्तव्यो के निर्वहन में घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरती । शासकीय सेवक होते हुये भी डॉ. जयंत का आचरण शासकीय सेवक के पदीय कर्तव्यों के प्रतिकूल है। 

उक्त कृत्य के आधार पर सिविल सर्जन डॉ. जयंत को कार्यालय में उचित साफ-सफाई, अनावश्यक रिकार्ड का विनिष्टीकरण एवं आवश्यक रिकार्ड को उचित स्थान पर व्यवस्थित रूप से जमा कर दिनांक 12.09.2024 को प्रतिवेदन सहित सायं 4 बजे तक कारण व्यक्त करने के लिए आदेशित किया गया है। नियत समयावधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। थ
Share:

Archive