www.richhariyagroup.com

MP : बीना सहित नए संभागो और जिलों का गठन ,परिसीमन आयोग के सुझाव पर : सीएम डा मोहन यादव ▪️बुंदेलखंड में बनेगा आईटी पार्क, ऐतिहासिक स्थल ऐरण में शुरू किया जाएगा उत्सव,बीना नदी परियोजना से जुड़ेंगे 129 गांव

MP : बीना सहित नए संभागो और जिलों का गठन ,परिसीमन आयोग के सुझाव पर : सीएम डा मोहन यादव

▪️बुंदेलखंड में बनेगा आईटी पार्क, ऐतिहासिक स्थल ऐरण में शुरू किया जाएगा उत्सव,बीना नदी परियोजना से जुड़ेंगे 129 गांव


तीनबत्ती न्यूज : 09 सितम्बर, 2024

सागर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बुंदेलखण्ड, पंजाब और हरियाणा को विकास में पीछे छोड़ेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पराक्रम और शौर्य की धरती बुदेलखंड के लिए विकास का बहुत बड़ा निर्णय केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के माध्यम से लिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में भी आईटी पार्क बनाया जाएगा जहां युवाओं को काम भी मिलेगा और सीखने का मौका भी मिलेगा।

बुंदेलखंड में बनेगा आईटी पार्क

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की बौद्धिक संपदा और क्षमता का उपयोग मध्य प्रदेश में ही हो इसके लिए लगातार नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के संबंध में कार्य किया जा रहा है। प्रदेश को फ्यूचर रेडी स्टेट के रूप में विकसित किया जा रहा है। आगामी 27 सितंबर को सागर में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्रियल कांक्लेव के बारे में बताते हुए कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। कॉन्क्लेव में देश-विदेश के उद्योगपति शामिल होंगे और बेहतर रोजगार के अवसरों साथ-साथ क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी सहयोगी बनेंगे।विकास का कारवां अब बुंदेलखण्ड और मध्यप्रदेश की धरती से होकर गुजरेगा।


जिलों को लेकर परिसीमन आयोग

उन्होंने बीना को जिला बनाने की मांग पर कहा कि मध्यप्रदेश में नए जिलों और संभागों के गठन के लिए प्रशासनिक पुर्नगठन आयोग सुझाव प्राप्त कर प्रतिवेदन देगा। बीना सहित अन्य जिलों का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 22 हजार से अधिक थानों की सीमा बदलने का कार्य किया गया। आमजन की सुविधा के लिए बीना सहित अन्य नए जिले और संभाग बनाने की दिशा में कार्यवाही की जाएगी।

एरन उत्सव होगा शुरू

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऐरण उत्सव शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा जिसके आधार पर जल्द ही यहां उत्सव शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीना नदी परियोजना के अंतर्गत शेष बचे 129 गांवों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बीना में आईटीआई खोलने , बीना अस्पताल को 30 करोड़ रूपए की मदद से 100 बिस्तर अस्पताल बनाने, खिमलासा को तहसील बनाने, ग्राम पंचायत मंडी बामोरा को नगर परिषद बनाने, नगर विकास के लिए नगर पालिका को 5 करोड़ रुपए की सहायता देने, बीना में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की भी घोषणा की।


लाडली बहना की  राशि  का अंतरण

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सोमवार को सागर जिले के बीना में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सितंबर माह की मासिक आर्थिक सहायता राशि एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पैंशन राशि का अंतरण के कार्यक्रम में शामिल हुए। महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों को सितंबर माह की किस्त के रूप में 1574 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया जिसमें सागर जिले की 4 लाख 29 हजार 34 लाडली बहिनों के खाते में राशि पहुंची। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा हेतु केंद्रीय एवं राज्य की 6 तरह की पेंशन योजनाओं के माह अगस्त (पेड-इन सितंबर 2024) में प्रदेश के  कुल 55 लाख 40 हजार 194 पेंशन हितग्राहियों को 332.4 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की गई। जिसमें सागर जिले के 2 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहीयों को 12.08 करोड़ रु. का अंतरण किया गया।


उन्होंने कहा कि सीमा पर जवान और खेत पर किसान का सम्मान करने का कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत किसान सम्मान निधि के रूप में 6 हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है।

लाडली बहना की राशि बढ़ाएंगे

 उन्होंने कहा कि आमजन किसी बहकावे में ना आएं। लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी, बल्कि भविष्य में इसकी राशि 5000 रुपए तक बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बेटियों को आप ख़ूब पढ़ाओ- लिखाओ और आगे बढ़ाओ , बाकी का कार्य मध्य प्रदेश की सरकार करेगी। डॉ यादव ने कहा कि जब गुड़गांव अच्छा कार्य कर सकता है तब मध्य प्रदेश क्यों नहीं? इसीलिए मध्य प्रदेश में जल्द ही एयर कार्गाे निर्माण का कार्य किया जाएगा।

बीना में कई घोषणाएं

उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बीना में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से बीना रिफाइनरी में निवेश का कार्य कर रही है वहीं मध्य प्रदेश सरकार भी क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रेल नेटवर्क की संभावनाओं के लिए मध्य प्रदेश सरकार सर्वे का कार्य कर रही है और सर्वे के उपरांत केंद्र शासन के माध्यम से रेल लाइन से वंचित क्षेत्रों में भी रेल लाइन डालने का कार्य भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारी गाय माता में 33 करोड़ देवताओं का वास होता है, उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए हम पूरे प्रदेश में अच्छी गौशालाओं को प्रारंभ कर करें हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज बीना में गौशाला खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार पशुपालकों को अनुदान देने का कार्य भी करेगी ,दूध अमृत के समान होता है इसलिए हमें दूध का उत्पादन बढ़ाना होगा और गौ माता की रक्षा करना होगी।


सीएम चमत्कारिक नेता: गोविंद राजपूत

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चमत्कारिक व्यक्तित्व के धनी हैं। जिन्होंने लोकसभा में 29 सीटों में से 29 सीट जीतकर नया चमत्कार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में कहा था कि उन्हें बुंदेलखंड की चिंता सबसे ज्यादा है। जिसके चलते उन्होंने सागर में केंद्रीय विश्वविद्यालय बनने के बाद राजकीय विश्वविद्यालय खोलकर बुंदेलखंड वासियों का दिल जीत लिया। सुरखी क्षेत्र में भी शताब्दी की रफ्तार से विकास हो रहा है। इसी प्रकार अब बीना का विकास भी तीव्र गति से होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की योजना सिर्फ घोषणा नहीं बल्कि संकल्प है। सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल की शुरू करने की मांग को उन्होंने तत्काल पूरा किया।

सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने  मध्यप्रदेश में विकास का एक नया अध्याय प्रारंभ किया है जिससे अब हमारा मध्यप्रदेश लगातार विकास कर रहा है, समृद्ध हो रहा है।

पीएम ने बीना का किया विकास : गोपाल भार्गव


पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं 40 वर्ष से विधायक रहते हुए मंत्री भी रहा। मध्यप्रदेश की सरकार ने बीना के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी और आगे भी विकास का पहिया घूमता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा बीना के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीपीसीएल में  50 हजार करोड़ रुपए की राशि से पेट्रोकेमिकल हब बनाने का कार्य किया गया जा रहा है।

बीना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे ने कहा कि बीना के विकास को गति देने के लिए हम अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार हैं।  जनता के आशीर्वाद एवं सम्मान से मैं आज यहां तक पहुंची हूं और आपके सपने को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र विकास के संबंध में विभिन्न मांगे रखीं।



ये रहे मोजूद

इस अवसर पर  सागर संभाग प्रभारी  श्री मुकेश चतुर्वेदी मंत्री लखन पटेल,  श्याम सुंदर शर्मा, गौरव सारोठिया, नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, सागर विधायक  शैलेंद्र जैन, नगर निगम सागर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, बंडा विधायक  वीरेंद्र सिंह लोधी,  कुरवाई विधायक  हरि सिंह सप्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत,  पूर्व विधायक  महेश राय, विनोद पंथी, धरमू राय,  अरुणोदय चौबे,  श्री शशि कैथोरिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता सकवार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती उषा राय, संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा, उप पुलिस महा निरीक्षक श्री सुनील जैन, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, कलेक्टर श्री संदीप जी आर , पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जनसमूह मौजूद था।    

मुख्यमंत्री ने दी 200 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीना प्रवास के दौरान सागर जिले में विकास के लिए विभिन्न कार्यां के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसके लिए उन्होंने 200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि की सौगात दी। जिनमें 161.24 करोड़ रुपये के 11 लोकार्पण कार्य और 53.94 करोड़ रुपये के 11 भूमिपूजन कार्य किये।


लोकार्पण कार्य : 

सागर-रहली मार्ग लंबाई 37.415 किमी में 2 लेन-पेव्हड शोल्डर उन्नयन एवं चौड़ीकरण का कार्य के लिए 98.38 करोड़ रुपये, जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल नल जल योजनाओ का लोकार्पण के लिए 44.66 करोड़ रुपये,  बीना में हसुला ढिमरौली मार्ग 4.41 के लिए करोड़ रुपये, बीना में शासकीय गर्ल्स हास्टल तहसील के पीछे प्रधानमंत्री मार्ग से धई बुजुर्ग तिगड्डा तक 3.53 करोड़ रुपये, खुरई में खुरई-सागर रोड से गढ़ौलाजागीर सड़क के लिए 2.64 करोड़ रुपये, बीना में हींगटी से सिरौजीपुर मार्ग के लिए 2.07 करोड़ रुपये, बीना में  बुखारा पटी मार्ग के लिए 1.8 करोड़ रुपये, बीना में इंडोर हॉल के लिए 1.69 करोड़ रुपये, बीना में बिहरना कनखर मार्ग के लिए 1.06 करोड़ रुपये, बीना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सागर जिले के बंडा तहसील में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य के लिए 0.5 करोड़ रुपये, एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सागर जिले के रहली तहसील में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण कार्य के लिए 0.5 करोड़ रुपये, की सौगात दी।



भूमिपूजन कार्य 

जनपद पंचायत केसली में तुलसीपार जलाशल के लिए 13.77 करोड़ रुपये, जनपद पंचायत देवरी में दोना लाखानाला जलाशल के लिए 9.71 करोड़ रुपये, रहली में ढाना हवाई पटटी का उन्नयन एवं बाउडीवाल के निर्माण के लिए 7.18 करोड़ रुपये, सागर में लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र सागर का संयुक्त कम्पोजिट कार्यालय भवन का निर्माण कार्य के लिए 6.83 करोड़ रुपये, जनपद पंचायत देवरी में मुडेरी जलाशल के लिए 5.7 करोड़ रुपये, जनपद पंचायत देवरी में बीर भरका जलाशल के लिए 4.13 करोड़ रुपये, नगर परिषद कर्रापुर में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कर्रापुर के लिए 1.59 करोड़ रुपये, जनपद पंचायत केसली सहजपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहजपुर के लिए 1.59 करोड़ रुपये, जनपद पंचायत बीना आगासौद में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आगासौद के लिए 1.59 करोड़ रुपये, जनपद पंचायत शाहगढ़ में जसोदा से दतया के लिए 1.2 करोड़ रुपये, एवं जनपद पंचायत बीना में उप स्वास्थ्य केन्द्र हिन्नौद के लिए 0.65 करोड़ रुपये, की सौगात दी।

बीना हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बीना के हड़कलखाती हैलीपेड पर आत्मीय स्वागत किया गया। वे भोपाल से हैलीकॉप्टर द्वारा बीना पहुंचे। हैलीपेड पर उनकी अगवानी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, बीना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, कुरवाई विधायक श्री हरिशंकर सप्रे, पूर्व सांसद श्री केपी सिंह, श्री गौरव सिरोठिया द्वारा की गई। इस अवसर पर कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील जैन, अपर कमिश्नर श्री पवन जैन, कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित थे।

लोक नृत्यों की प्रस्तुति


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बीना पहुंचने पर बुंदेली लोक नृत्य, बधाई एवं गीतों के माध्यम से भव्य स्वागत किया गया। डॉ. यादव के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही दुल-दुल घोड़ी, बधाई ,रमतूला, नगड़िया, लोकगीतों से स्वागत किया गया, जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बीना में हुआ जगह-जगह स्वागत


मख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  आज सोमवार को सागर जिले के बीना पहुँचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के बीना आगमन पर जनसैलाब सड़कों पर उमड़ आया। बीना सहित जिले की लाड़ली बहनों, बच्चों और नगरवासियों ने पुष्पों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।  सड़कों के दोनों ओर अपार जनसमूह के साथ ही लोग अपने घरों की छतों से पुष्पों की वर्षा कर रहे थे।

प्रदर्शनियों का किया अवलोकन




मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीना प्रवास के दौरान सभा स्थल पर बना के देवल में बन रही प्रदेश की पहली अत्याधुनिक गौशाला सहित अन्य विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभास्थल पर महिला एवं बाल विकास द्वारा लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, जल निगम, पशु चिकित्सा विभाग, आयुष विभाग, भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा अपने मॉडलों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

       




Share:

Shri Radha Ashtami 2024 : श्री राधाष्टमी महामहोत्सव : श्री गौर गोविन्द मंदिर में पांच दिवसीय आयोजन

Shri Radha Ashtami 2024  : श्री राधाष्टमी महामहोत्सव : श्री गौर गोविन्द मंदिर में पांच दिवसीय आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 09 सितम्बर, 2024

सागर : श्री गौर गोविन्द मंदिर में पंच दिवसीय श्री राधाष्टमी महामहोत्सव 07 सितम्बर से शुरू हो गया है। आयोजन  12 सितम्बर 2024 तक रविशंकर वार्ड गौर गोविन्द मंदिर में अनंत विभूषित श्री गुरू महाराज "बिरही जी" की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राधाष्टमी महा महोत्सव मनाया जा रहा है।

मंदिर की ओर से फूल सिंह पंडा, डा लक्ष्मी ठाकुर ,कपिल जी महराज ,रसिक बिहारी महराज, डा पी एस ठाकुर , राधेय गौर और रघुनाथ बेशय ने मीडिया को पूरी जानकारी दी।

रोजाना आरती और प्रवचन 

जिसके कार्यक्रम प्रतिदिन प्रभात फेरी, मंगला आरती श्री हरिनाम संकीर्तन भागवत पाठ एवं संध्या आरती के पश्चात रात्री 8 बजे से 9:30 बजे तक श्री राधा सुधा निधि का पाठ पं. श्री रसिक बिहारी दास भागवताचार्य द्वारा 10 सितम्बर प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक राधे राधे अखंण्ड संकीर्तन। 11 सितम्बर बुधवार को श्री राधारानी के जन्म उत्सव पर सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक महा अभीषेक, 9 बजे से प्रेमभक्ति चन्द्रिका का पाठ, 12 बजे दिन मे श्री राधिका जी का प्राकट्य एवं भव्यफूल बंगला से दर्शन, श्री राधा तत्व पर प्रवचन, राधे राधे मंडल द्वारा बधाई गान, 2 बजे दिन में शोभायात्रा नगर संकीर्तन के बाद महाप्रसाद वितरण किया जा रहा है। 

फूल बंगला आर मृदंग वादन मुख्य आकर्षण होंगे

श्री राधाष्टमी पर दो आकर्षण केंद्र  रहेंगे ।वृदावन धाम से पधारे भक्तो द्वारा फूल बंगला बनाया जायेगा। इसी तरह  शोभा यात्रा में श्री चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली से पधारे नवद्वीव धाम , पश्चिम बंगाल के भक्तों द्वारा मृदंग वादन द्वारा विशेष प्रस्तुती दी जाएगी। 


Share:

भाग्योदय तीर्थ के सामने हुए एक्सीडेंट के मामले में एक ASI सहित तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

भाग्योदय तीर्थ के सामने हुए एक्सीडेंट के  मामले में एक ASI सहित तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर ,2024

सागर: सागर के भाग्योदय तीर्थ के पास आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में आगम जैन नामक युवक की मौत होने और हादसे को लेकर हंगामा होने के मामले में संबंधित पुलिस कर्मियों की लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक  विकास शहवाल ने यातायात व्यवस्था में लापरवाही मानते हुए एक एएसआई ,प्रधानआरक्षक और एक पुलिस आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।


पूरी घटना पढ़ने क्लिक करेSagar Accident : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत : आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम : भाग्योदय तीर्थ जा रहा था युवक स्कूटी से



ट्रक की चपेट में आया था युवक आगम जैन

आज सुबह लिंक रोड निवासी प्लास्टिक सामग्री व्यापारी अनुज सेठ ,बलेह का बेटा आगम जैन रविवार को भाग्योदय तीर्थ जा रहे थे। तभी भाग्योदय तीर्थ के पास ट्रक एमपी 20 जीबी 1568 ने टक्कर मार दी। टक्कर में गंभीर चोटे आने से आगम की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया।

यह भी पढ़े : सीएम डा मोहन यादव 09 सितम्बर को आयेंगे बीना : लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि का करेंगे अंतरण :मंत्री गोविंद राजपूत ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

भाग्योदय तीर्थ में मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के चातुर्मास होने के कारण इस क्षेत्र में भारी भीड़ श्रद्धालुओ की उमड़ी है। यातायात व्यवस्था सही नही होने यह हादसा हुआ। घटना के बाद एसपी विकास सहवाल और एएसपी लोकेश सिन्हा सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे थे। इसके बाद इस इलाके की पूरी यातायात व्यवस्था बदली गई।

यह भी पढ़े Sagar Crime : बकरी चुराने के शक में की थी हत्या : बिना सिर, पैर तथा हाथ के मिला था शव : पहचान छिपाने शव को अलग अलग तालाब में फेंका था : पुलिस ने किया खुलासा

एएसआई सहित तीन सस्पेंड

एसपी विकास शाहवाल ने यातायात म्व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर निलंबन संबंधी कार्यवाई की है। आदेश के मुताबिक सागर नगर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के अनुक्रम में सुचारू यातायात संचालन हेतु लगाई गई यातायात व्यवस्था के प्रयोजन से सउनि शेख इरशाद, प्र.आर. करण यादव तथा आरक्षक  लक्ष्मण थाना यातायात द्वारा अपने-अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में प्रदर्शित उपेक्षा एवं लापरवाही के दृष्टिगत इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र संबद्ध किया जाता है। उक्त निलंबित अधिकारी/कर्मचारीगण को निलंबन के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित अधिकारी/कर्मचारीगण रक्षित केन्द्र की प्रत्येक गणना/परेड में उपस्थित होंगे एवं बिना अनुमति निलंबन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

अन्वेषण थियेटर ग्रुप का तीन दिवसीय नाट्य समारोह प्रारंभ : ▪️पहले दिन हुई 'बड़े भाई साहब' की प्रतुति , 9 सितम्बर को दमोह का नाटक 'शादी का प्रस्ताव' का मंचन

अन्वेषण थियेटर ग्रुप का तीन दिवसीय नाट्य समारोह प्रारंभ : 

▪️पहले दिन हुई 'बड़े भाई साहब' की प्रतुति , 9 सितम्बर को दमोह का नाटक 'शादी का प्रस्ताव' का मंचन


तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर, 2024

सागर : स्थानीय रवीन्द्र भवन में 8 सितंबर को शाम 7 बजे से अन्वेषण थिएटर ग्रुप के त्रिदिवसीय नाट्य महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन आयोजक संस्था अन्वेषण द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित नाटक बड़े भाई साहब का मंचन किया गया। नाट्य महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर सांसद लता वानखेड़े जी,अन्वेषण के अध्यक्ष रवींद्र दुबे 'कक्का' एवं नाटक के निर्देशक संतोष तिवारी ने मां सरस्वती का पूजन कर इसका विधिवत् शुभारंभ किया। 

बड़े भाई साहब का मंचन

 आरंभिक औपचारिकताओं के बाद बाल मनोविश्लेषण पर आधारित नाटक 'बड़े भाई साहब' का मंचन शुरू हुआ जिसमें बच्चों की मानसिक प्रवृत्ति का बेहतरीन चित्रण किया गया। इसमें संक्षिप्त रोचक और सरल संवादों के माध्यम से भारतीय शिक्षा व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार जैसे अनेकानेक मुद्दों पर व्यंग्यबाण चलाए गये। विभिन्न दृश्यों पर बज रही दर्शकों की तालियां इस बात का प्रमाण दे रही थीं कि सौ से भी अधिक वर्ष पहले लिखी गई इस कहानी की प्रासंगिकता आज भी जीवित है। नाटक का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी संतोष तिवारी ने किया। निर्देशक श्री तिवारी ने नाटक के बारे में बताया कि यह कहानी हमारी शिक्षा प्रणाली पर लेखक का कठोर प्रहार है। इसमें बड़ा भाई जो दिन रात मेहनत करके पढ़ाई करता है, खेलने-कूदने नहीं जाता वह लगातार फेल होता है जबकि छोटा भाई जिसका मन पढ़ाई में नहीं लगता वह पहले नंबर से पास होता है। बड़ा भाई जो उम्र में कुछ ही बड़ा है उसे लगातार यह ध्यान रखना पड़ता है कि वह बड़ा है तो उसे समाज, स्कूल और परिवार में वह हर ऊंचे मूल्य स्थापित करने हैं जिनका उसे स्वयं भी अच्छे से ज्ञान नहीं है। 

इन कलाकारों ने निभाई भूमिकाएं

 नाटक में मंच पर अभिनय करने वाले कलाकारों में बड़े भाई साहब की भूमिका में मनोज सोनी, , छोटे भाई की भूमिका में संदीप दीक्षित, हैड मास्टर के रोल में सुमीत दुबे, शिक्षिका के चरित्र में आयुषी चौरसिया, छात्रों के रूप में अमजद ख़ान, ज्योति रायकवार, अश्वनी साहू,देवेन्द्र सूर्यवंशी, दीपांश सेन और प्रियांश सेन शामिल रहे। मंचपार्श्व के कलाकारों में प्रस्तुति प्रबंधन मे डॉ. अतुल श्रीवास्तव, प्रकाश संचालन में संदीप बोहरे एवं कपिल नाहर, संगीत संयोजन व मंच व्यवस्था में अभिषेक दुबे, वेशभूषा में सतीश कुमार साहू, मंच सामग्री में अमजद ख़ान एवं अतुल श्रीवास्तव, सैट निर्माण में राजीव जाट, मेकअप में कपिल नाहर, प्रचार-प्रचार में रवीन्द्र दुबे 'कक्का' एवं सतीश साहू, प्रवेश पत्र एवं ब्रोशर डिज़ाइन में मनीष दुबे संलग्न रहे।  अंत में अन्वेषण थिएटर ग्रुप के अध्यक्ष रवींद्र  दुबे 'कक्का' ने नाटक के निर्देशक संतोष तिवारी का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। नाट्य प्रस्तुति के दौरान  बड़ी संख्या में नगर के दर्शकगण उपस्थित रहे। 

9 सितम्बर को शादी का प्रस्ताव का होगा मंचन

 उल्लेखनीय है कि अन्वेषण थिएटर ग्रुप के इस तीन दिवसीय नाट्य उत्सव के दूसरे दिन 09 सितंबर को शाम 7 बजे से दमोह की नाट्य संस्था युवा नाट्य मंच द्वारा एंटोन चेखव लिखित नाटक 'शादी का प्रस्ताव' प्रस्तुत किया जाएगा। अन्वेषण परिवार द्वारा सागर के समस्त रंगदर्शकों से समारोह के दूसरे व तीसरे दिनों के नाटक भी देखकर रंगकला का आनंद उठाने का आग्रह किया गया है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar Crime : बकरी चुराने के शक में की थी हत्या : बिना सिर, पैर तथा हाथ के मिला था शव : पहचान छिपाने शव को अलग अलग तालाब में फेंका था : पुलिस ने किया खुलासा

Sagar Crime : बकरी चुराने के शक में की थी हत्या : बिना सिर, पैर तथा हाथ के मिला था शव :  पहचान छिपाने शव को अलग अलग तालाब में फेंका था : पुलिस ने किया खुलासा


तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर, 2024

सागर : सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुली मौजा जंगल किनारे बने तालाब के आस बीना सिर पैर और हाथ के क्षत विक्षत हालत में मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बकरी चुराने की आशंका के चलते निर्मम हत्या की गई थी। आरोपियों ने हत्या कर मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसके अलग अलग टुकड़े कर तालाब में फेंक दिए थे।

 यह भी पढ़ेSagar Accident : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत : आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम : भाग्योदय तीर्थ जा रहा था युवक स्कूटी से

यह था मामला

पुलिस को 2 सितम्बर को महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुली मौजा जंगल किनारे बना तालाब में एक अज्ञात शव सड़ी गली हालत में मिला था। पोस्टमार्टम के दौरान ही पीएम हाउस (पोस्ट मार्टम हाउस) के बाहर ग्राम समनापुर आफतंगज के कुचबंदिया समाज के लोग भी एकत्रित हुये थे । उनकी उपस्थिति में शव का पी.एम. कराया गया था। जिन्होनें अज्ञात शव को अर्जुन कुचबंदिया के होने की संभावना जताई थी।अर्जुन कुचबंदिया 23 अगस्त 24 से गुमशुदा था। जिसका थाना महाराजपुर में गुम इंसान पंजीबद्ध होकर जांच में पूर्व से ही था। परंतु शव का हाथ, पैर व सिर नहीं होने से और शव सड़ी गली अवस्था में होने से उनके द्वारा शव की पहचान संबंधी कोई पुख्ता प्रमाण नही देपा रहे थे । अतः मृतक की पहचान हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

यह भी पढ़ेSagar: डाक्टरों ने डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा : 11 महीने बाद महिला की मौत

शव का कराया DNA 

थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा मृतक अज्ञात व्यक्ति का मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। अज्ञात शव की पहचान हेतु डी.एन.ए. सैंपलिंग कराकर एफ.एस.एल. सागर भेजकर परीक्षण कराया गया । शव पंचनामा के दौरान शव का अर्जुन कुचबंदिया का होने का संदेह जताने पर महाराजपुर पुलिस द्वारा  जांच मे मृतक अर्जुन कुचबंदिया के परिजनो से पूछताछ कर लगातार साक्ष्य संकलन किया गया। 

यह भी पढ़ेसागर शहर के 25 किलोमीटर के दायरे में चलेंगी सिटी बसें : आटो रिक्शा के परमिट और रजिस्ट्रेशन की होगी जांच : चौराहों पर अनावश्यक खड़े रिक्शो पर होगी कार्यवाई

बकरी चुराने के शक में किया हमला

पुलिस जांच में घटना के संबंध में तथ्य आए कि मृतक अर्जुन कुचबंदिया अपने साथी जनो के साथ अक्सर जंगलों मे घूमता था 23 अगस्त को अर्जुन कुचबंदिया अपने जीजा अकल कुचबंदिया के साथ हरदुली से जंगल की तरफ जा रहा था। तभी उस पर कोमल गौड की नजर पडी तो कोमल गौड ने सोचा कि यह लोग बकरी चुराने आये है ।बकरी चुराने की शंका होने पर कोमल गौड़ एक लाठी लेकर अर्जुन के पीछे पीछे गया कोमल ने अर्जुन को हरदुली के जंगल मे पकड लिया और लाठी से मारपीट करने लगा तभी वहां पर मौजूद अपने साथियो जियालाल कोल, गोलू कोल, मुन्ना कोल को भी बुला लिया। उनसे कहने लगा कि यह आज फिर बकरी चुराने आया है । जो यह लोग अकल कुचबंदिया को मारने दौडे तो अकल कुचबंदिया वहां से भाग गया। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

शव के टुकड़े कर फेंका तालाबों में

आरोपियों अर्जुन को मारा तो वह बेहोश होकर गिर गया ।थोड़ी देर बाद अर्जुन कुचबंदिया की मृत्यु हो गई । जिसके बाद पकडे जाने के भय से कोमल गौड द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर दो दिन बाद रात्रि मे अर्जुन की लाश को उठाकर जंगल मे बने तलाब मे ले गये। अर्जुन की पहचान छुपाने के लिये आरोपियो द्वारा लाश की गर्दन, हाथो के कौंचे  एवं पैरों के पंजे काट लिये जिससे लाश की पहचान न होने पाये एवं शव को पत्थर बंधाकर जंगल के तलाब मे फेंक दिया ।  काटे हुये सिर एवं हाथ और पैर को बोरी मे भरकर जंगल मे ही दूसरे तलाब मे फेंक दिया । जिससे कभी पुलिस को अर्जुन की लाश न मिल पाये परन्तु बाद मे अर्जुन का  शव फूलकर ऊपर आ जाने शव के मिलने पर पुलिस द्वारा शव का पीएम कराकर जांच की सघन जांच की गई तथा प्रकरण का खुलासा कर आरोपियो की गिरफ्तारी किया।आरोपियो को न्यायालय मे पेश कराकर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ेसीएम डा मोहन यादव 09 सितम्बर को आयेंगे बीना : लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि का करेंगे अंतरण

इनका कार्य रहा सराहनीय

वारदात का खुलासा करने में निरी0 संधीर चौधरी थाना प्रभारी देवरी, उनि0 मीनेष भदौरिया थाना प्रभारी महराजपुर, सउनि गनगौर प्रसाद, प्रआर0  बाबू सिंह, प्र0आर0  धरदास बंसल, आरक्षक  हुकुम सिंह धुर्वे, आर0 हरिओम चौरसिया, आर0 हरिराम, आर0 ,परमानंद ठाकुर, आर0  संजय सिंह, आर0 ऋषभ उपमन्‍यु, आर0 राजेन्‍द्र, आर0 , विपिन, आर0  आनंद भगत, आर0  योगेश परोची, आर0  मधुर, म0आर0  ललित, म0आर  रागिनी म0आर0  अंजना उईके, का सराहनीय योगदान रहा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar Accident : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत : आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम : भाग्योदय तीर्थ जा रहा था युवक स्कूटी से

Sagar Accident : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत : आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम : भाग्योदय तीर्थ जा रहा था युवक स्कूटी से


तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर ,2024

सागर : सागर शहर में बीना-खुरई मार्ग पर स्थित भाग्योदय तीर्थ स्कूटी से जा रहे युवक को आईटीआई के पास ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो हुई। गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। ट्रक में तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश शुरू की। लेकिन वह कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़ गए।

यह भी पढ़ेSagar: डाक्टरों ने डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा : 11 महीने बाद महिला की मौत

ट्रक ने कुचला युवक को

जानकारी के अनुसार  सागर के लिंक रोड निवासी प्लास्टिक सामग्री व्यापारी अनुज सेठ ,बलेह का बेटा आगम जैन रविवार को भाग्योदय तीर्थ जा रहे थे। तभी भाग्योदय तीर्थ के पास ट्रक एमपी 20 जीबी 1568 ने टक्कर मार दी। टक्कर में गंभीर चोटे आने से आगम की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया।


धार्मिक आयोजन के कारण  भीड़ बढ़ी

चातुर्मास पर जैन संत मुनि सुधासागर जी महाराज यहां विराजमान है। इसी के साथ श्रावक संस्कार शिविर सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए रहे है। जिसके चलते जैन श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी है। लेकिन यातायात व्यवस्था नियंत्रित नहीं हो पर रही है। 


यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


लोगो का कहना है कि सुबह 9 बजे से शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहती है। इसके बावजूद शहर में भारी वाहन आवागमन कर रहे हैं। भाग्योदय तीर्थ में कार्यक्रम चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग आ-जा रहे हैं। इसके बाद भी प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से लापरवाह बना हुआ है। घटना के दौरान  लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर लोगों की भीड़ जमा है। इस दौरान वीडियो बना रहे युवकों के साथ भीड़ ने मारपीट भी की। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। काफी समझाइश के बाद लोग माने और चक्काजाम खत्म किया गया। शव का पंचनामा बनाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

मामले में कार्रवाई की जा रही है

एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि ट्रक की टक्कर में युवक की मौत हुई है। भीड़ जमा हुई थी। भीड़ ने विरोध किया। समझाइश दी गई। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक को जब्त कर थाने भेजा है। मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। यदि किसी के साथ मारपीट की गई है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     



Share:

Archive