मेडिकल कॉलेज सागर में सीटों के बढ़ने से छात्रों को होगा लाभ : मंत्री गोविन्द राजपूत ▪️पीजी और एमबीबीएस की 185 सीटे बढ़ाकर हुई 348 सीट

मेडिकल कॉलेज सागर में सीटों के बढ़ने से  छात्रों को होगा लाभ : मंत्री गोविन्द राजपूत

▪️पीजी और एमबीबीएस की 185 सीटे बढ़ाकर हुई 348 सीट


तीनबत्ती न्यूज: 10 सितंबर 2024

भोपाल  : मेडिकल कॉलेज सागर में पीजी और यूजी सीटों में बढ़ोतरी को मंगलवार को कैबिनेट द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज सागर में पीजी एवं यूजी सीट की वृद्धि हेतु जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में हस्तांतरित करने की भी मंजूरी प्रदान कर दी गई। कैबिनेट में पारित हुए इस निर्णय की जानकारी देते हुए प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि सागर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस दाखिले के लिए 125 सीटें वर्तमान में हैं, जिसे बढ़ाकर अब 250 सीटों की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। इसके अलावा सागर मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए 60 सीटें उपलब्ध हैं, जिसे बढ़ाकर 98 सीटें की जा रही हैं। श्री राजपूत ने बताया कि राज्य शासन ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में सीट वृद्धि के लिए लगभग 200 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज सागर में पीजी और यूजी सीट में सीट वृद्धि के लिए आवश्यक मानव संसाधन जैसे चिकित्सा संवर्ग के अधिकारी, गैर चिकित्सा संवर्ग के अधिकारी, रिसर्च स्टॉफ आदि की भी व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ेबुंदेलखंड मेडिकल कालेज,सागर में जिला चिकित्सालय को हस्तांतरित करने केबिनेट में मंजूरी ▪️ क्षिप्रा नदी को निर्मल एवं प्रवाहमान बनाये रखने सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना के लिए 614 करोड़ 53 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति ▪️ मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

मेडिकल कॉलेज में मर्ज होगा जिला चिकित्सालय सागर

मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस एवं पीजी की सीटों में वृद्धि के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन की शर्तों के अनुसार 900 बेड का अस्पताल आवश्यक है। वर्तमान में बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में 750 बेड का अस्पताल है और इसी से लगे हुए जिला चिकित्सालय में 300 बेड उपलब्ध है। इसलिए जिला अस्पताल को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हस्तांतरित करने से मेडिकल कमीशन की शर्त पूरी हो जायेगी। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में 100 बेड का मेटरनिटी अस्पताल का निर्माण भी चल रहा है। श्री राजपूत ने तबताया इस प्रयास के बाद मेडिकल कॉलेज सागर में कुल 1150 बेड का अस्पताल उपलब्ध हो जायेगा।

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

सागर के बुन्देलखण्ड अस्पताल में पीजी और एमबीबीएस सीटों में बढ़ोतरी को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट से मंजूरी प्रदान करने पर प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पूरी कैबिनेट का आभार जताते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में सीटों की वृद्धि से सागर तथा सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र के मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री डा यादव की सहृदयता पर आभार व्यक्त करने हुए खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन से आने वाले समय में सागर सहित सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र में विकास और बदलाव की एक नई तस्वीर उभरकर सामने आयेगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



               
Share:

Sagar: चिटफंड मामले में दोगुनी राशि करने का लालच देकर पैसे हड़पने वाले आरोपियों को सजा

Sagar: चिटफंड मामले में दोगुनी राशि करने का लालच देकर पैसे हड़पने वाले आरोपियों को सजा 


तीनबत्ती न्यूज : 10 सितम्बर, 2024
सागर । चिटफंड मामले में दोगुनी राशि 
करने का लालच देकर पैसे हड़पने वाले आरोपी महेन्द्र सिंह एवं अनिलावा देव को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश जिला सागर  प्रशांत कुमार सक्सेना की अदालत ने दोषी करार देते हुये भादवि की धारा- 420 एवं 120 (बी) के तहत 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस-दस हजार रूपये अर्थदण्ड तथा  धारा- 6 म.प्र. निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधि. 2000 के तहत 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया। उक्त प्रकरण के दो आरोपी फरार है। मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक श्री दीपक कुमार जैन ने की ।

यह रहा मामला

जिला अभियोजन सागर के मीडिया प्रभारी श्री सौरभ डिम्हा ने बताया कि पीतल फेक्ट्री लहदरा नाका भोपाल रोड सागर निवासी फरियादी रामकिशन रजक ने दिनॉक 26.11.2016 को थाना प्रभारी सिविल लाइन के समक्ष अभियुक्त अनिलावा देव , पिंटू चौधरी, जितेन्द्र नामदेव , डॉ. महेन्द्र सिंह के विरूद्ध आवेदन प्रस्तुत किया कि अनिलावा देव स्वभूमि का टेªडिंग एण्ड मार्केटिंग लि. का चेयरमेन है पिंटू चौधरी उक्त कंपनी का डायरेक्टर, जितेन्द्र नामदेव उक्त कंपनी का ब्रांच मैनेजर, डॉ महेन्द्र सिंह ठाकुर ऐजेंट की हैसियत से कार्यरत है उक्त कंपनी का स्थानीय कार्यालय सिविल लाइन ओमरे विल्डिंग संगम होटल के सामने सागर म.प्र. में खोला गया था जितेन्द्र व महेन्द्र सिंह ने कहा था कि कंपनी में अच्छा फायदा है पैसे भी सुरक्षित रहेगें, दुगुनी राशि का लालच देकर दिनॉक 17.02.2012 को एक लाख रूपये एवं दिनॉक 17.04.2012 को पनुः एक लाख रूपये उक्त दोनों लोगो को उनकी राशि दुगुनी हो जाने के  लालच में दे दिया । एक लाख रूपये की राशि दिनॉक 17.08.2016 को परिपक्व होकर दुगुनी होनी थी तथा शेष एक लाख रूपये पॉच गुनी होकर 17.04.2022 को मिलनी थी उक्त दोनों अनावेदक से आवेदन द्वारा राशि की मॉग करने पर टाल-मटोल करते रहे और आश्वासन देते रहे परंतु राशि नहीं दी , जब उसने कंपनी से संपर्क किया तो पता चला कि कार्यालय बंद हो चुका है अनावेदकगण ने उसकी राशि छलपूर्वक धोखधड़ी से हड़प ली है इसी प्रकार पडोस के गॉव धर्मेन्द्र के भी डेढ़ लाख रूपये भी छलपूर्वक हड़प लिये है उक्त आवेदन पर थाना सिविल लाइन द्वारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया गया विवेचना के दौरान दस्तावेज जब्त किये गये आरोपी अभियुक्त महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये गये अन्य आरोपी अनिलावा देव को भी गिरफ्तार किया गया, मामले में धारा- 6 म.प्र. निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधि. 2000 एवं 120बी भादवि. अधिरोपित कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित कर मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय अपर-सत्र न्यायाधीश जिला-सागर  प्रशांत कुमार सक्सेना की न्यायालय ने आरोपीगण को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है।
    
कार्यालय जिला लोक अभियोजन अधिकारी सागर म0प्र0
प्रेस-विज्ञप्ति
नील गाय शिकार मामले में आरोपीगण को  03-03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड
सागर । नील गाय का अवैध शिकार करने वाले आरोपी सैयद बद्दु हुसैन, फैसल खान, सईद एहशान एवं उमर खान को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला सागर श्रीमान प्रीतम बंसल की अदालत ने दोषी करार देते हुये वन्य प्राणी संरक्षण अधि. 1972 की धारा- 9 सहपठित धारा-51 के तहत 03-03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दस-दस हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया । मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक (अभियोजन) श्री धमेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्शन में सहा0 जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती अंजली नायक ने की ।
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनॉक 14.06.2017 को वन परिक्षेत्र राहतगढ़ को मुखबिर से बीट शिकारपुर में अवैध शिकार किये जाने संबंधी सूचना प्राप्त हुई जिसकी तशदीक हेतु वह वन स्टाफ के साथ शासकीय वाहन से मौके पर रवाना हुये मौके पर एक मारूति सुजुकि क्रमांक एमएमच 2 डब्ल्यू ए 3881 मिली फिर वह स्टाफ वाहन से दूर छिप कर अभियुक्तगण के आने का इंतजार करने लगा कुछ देर बाद अन्य वाहनों की आवाज मिलने लगी वन स्टाफ को देखकर अभियुक्तगण वाहन लेकर नदी की ओर भागने लगे पीछा करके वन स्टाफ द्वारा 05 हवाई फायर किये गये लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर 03 अभियुक्त जीप क्रमांक एपी 04 जे 5724 को नदी के पास छोड़कर भाग गये लेकिन अभियुक्त सैयद बद्दु हुसैन को नील गाय का मॉस एवं 02 चले हुये कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण के विरूद्ध पीओआर क्रमांक 1635/14 लेखबद्ध की गई विवेचना के दौरान साक्षीगण के कथन लेखबद्ध किये गये अन्य आरोपीगण को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई , जब्तशुदा माल को जॉच हेतु भेजा गया विेवचना उपरांत अभियुक्तगण के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधि. 1972 की धारा- 9 सहपठित धारा-51 का अपराध पाये जाने से विधिवत परिवाद पत्र न्यायालय में पेश किया गया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जिला सागर श्रीमान प्रीतम बंसल की न्यायालय ने आरोपीगण को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो को मिला सम्मान, कंपनी ने दिया प्रशंसा पत्र

सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो को मिला सम्मान, कंपनी ने दिया प्रशंसा पत्र


तीनबत्ती न्यूज : 10 सितम्बर , 2024

सागर :  व्यापार के साथ साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो पर भारत पेट्रोलियम द्वारा सागर के एसटीकेसी पेट्रोल पंप के संचालक सौरभ रांधेलीया को सम्मान स्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदान किया।  कंपनी के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय मे भोपाल टेरेटरी के लगभग साढे चार सौ पेट्रोल पंपो मे से एक मात्र चयनित एसटी कोमलचंद पेट्रोल पंप के द्वारा समय समय पर सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यो को करने के लिए सम्मानित किया गया। बीपीसीएल के हैड रिटेल [वेस्ट] मुंबई गौरव, स्टेट हैड एमपीसीजी नीरज झारिया, टेरेटरी मैनेजर गौरव कौशिक, टेरेटरी कॉर्डिनेटर श्रीराम, सेल्स ऑफीसर सागर दमोह प्रकाश मोबारसा ने  सौरभ रांधेलीया को प्रशंसा पत्र प्रदान किया। 

यह भी पढ़े : सीएम डा यादव के निर्देश पर बीड़ी और अगरबत्ती उत्पादकों की हुई बैठक


यह भी पढ़े बुंदेलखंड मेडिकल कालेज,सागर में जिला चिकित्सालय को हस्तांतरित करने केबिनेट में मंजूरी ▪️ क्षिप्रा नदी को निर्मल एवं प्रवाहमान बनाये रखने सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना के लिए 614 करोड़ 53 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति ▪️ मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

एसटी कोमलचंद पेट्रोल पंप पर समय समय पर रक्तदान शिविर, वाहन चालको नेत्र के परीक्षण शिविर ,दंत परीक्षण शिविर के साथ साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए। जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे स्कूली छात्र छात्राओ के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।  स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता और नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंद की सहायता की गई।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

सीएम डा यादव के निर्देश पर बीड़ी और अगरबत्ती उत्पादकों की हुई बैठक

सीएम डा यादव के निर्देश पर बीड़ी और अगरबत्ती उत्पादकों की हुई बैठक 


तीनबत्ती न्यूज: 10 सितंबर 2024

सागर : सागर के बीड़ी उद्योग के पुराने गौरव को पुनः स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। उक्त विचार सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर बीड़ी, अगरबत्ती उत्पादकों की आयोजित  बैठक में व्यक्त किये। इस अवसर पर संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक  प्रमोद वर्मा , कलेक्टर श्री संदीप जी आर, अपर कमिश्नर  पवन जैन, श्री महेंद्र प्रताप सिंह,  जीएस चंद्रशेखर, बीड़ी उद्योगपति  अनिरुद्ध पिंपलापूरे,  मनोज डेंगरे, महेंद्र शाह सहित अन्य बीड़ी उद्योगपति एवं जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बीना प्रवास के दौरान निर्देश दिए थे कि सागर जिले के बीड़ी उद्योगपतियों एवं अगरबत्ती उद्योगपतियों की बैठक आयोजित कर उनकी समस्याओं के संबंध में समीक्षा की जाए।इस संबंध में आज विधायक शैलेंद्र जैन ने उद्योगपतियों, जनप्रतिनिधियों,  अधिकारियों के साथ समीक्षा की। 

यह भी पढ़े बुंदेलखंड मेडिकल कालेज,सागर में जिला चिकित्सालय को हस्तांतरित करने केबिनेट में मंजूरी ▪️ क्षिप्रा नदी को निर्मल एवं प्रवाहमान बनाये रखने सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना के लिए 614 करोड़ 53 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति ▪️ मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

तेंदूपत्ता चोरी रोकी जाए ,जीएसटी कम करे :  अनिरुद्ध पिंपलापुरे 

समीक्षा बैठक में सभी बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योगपतियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बीड़ी उद्योगपति श्री अनिरुद्ध पिंपलापुरे ने कहा कि बीड़ी में उपयोग होने वाले तेंदूपत्ता की चोरी को रोका जावे एवं ई बिल की भी लगातार जांच की जावे। उन्होंने सुझाव दिया कि  बीड़ी उद्योग पर लगने वाले जीएसटी को भी मिनिमम किया जाए जिससे कि छोटे से छोटे व्यक्ति जो इस उद्योग से संबंधित हैं उन्हें राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को ईपी एफओ , ईएसआई न्यूनतम वेतन आदि जैसी कल्याणकारी योजनाओं के लाभों से वंचित रहने के कारण नुकसान हो रहा है अतः इनका लाभ प्रदान किया जाए। बीड़ी उत्पाद शुल्क व्यवस्था से जीएसटी व्यवस्था में बदलाव के कारण बीड़ी उद्योग प्रभावित हो रहा है।


अगरबत्ती के कच्चे मटेरियल का उत्पादन भारत में बड़े : मनोज डेंगरे

अगरबत्ती उद्योगपति श्री मनोज डेंगरे ने भी अपने विचार व्यक्त किये और अगरबत्ती उद्योग में लगे श्रमिकों के कल्याण के लिए योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि अगरबत्ती के लिए उपयोग लिया जाने वाला रॉ-मटेरियल वियतनाम, चायना से आता है। जिस पर अधिकारियों ने संबंधित बेंबू (बांस) को अपने ही क्षेत्र में उगाने के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।



बीडी उद्योग को बरकरार रखने प्रयास जारी: शैलेंद्र जैन

विधायक श्शैलेंद्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष आप सभी की बात रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सागर सहित संपूर्ण बुंदेलखंड पहले बीड़ी उद्योग के नाम से जाना जाता था, इसे बरकरार रखने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे। विधायक श्री जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं और आपकी चिंता उनको है उन्होंने मेरी चर्चा के बाद तत्काल आप लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए थे ।उन्होंने कहा कि आप सभी की समस्याओं से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को अवगत कराया जाएगा और आपकी एवं सभी बीड़ी एवं अगरबत्ती उद्योग में लगे व्यक्तियों के हित में निर्णय लिया जाएगा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



              

Share:

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज,सागर में जिला चिकित्सालय को हस्तांतरित करने केबिनेट में मंजूरी ▪️ क्षिप्रा नदी को निर्मल एवं प्रवाहमान बनाये रखने सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना के लिए 614 करोड़ 53 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति ▪️ मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय

बुंदेलखंड मेडिकल कालेज,सागर में जिला चिकित्सालय को हस्तांतरित करने केबिनेट में मंजूरी 

▪️ क्षिप्रा नदी को निर्मल एवं प्रवाहमान बनाये रखने सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना के लिए 614 करोड़ 53 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति

▪️ मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद के निर्णय


 तीनबत्ती न्यूज : 10 सितम्बर , 2024,

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा 614 करोड़ 53 लाख रुपये से सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया। निर्णय अनुसार सिलारखेड़ी जलाशय की ऊँचाई बढ़ायी जाकर जलाशय की जल संग्रहण क्षमता में वृद्धि की जायेगी। परियोजना में संग्रहित जल से क्षिप्रा नदी को निर्मल प्रवाहमान बनाये रखने तथा चितावद वृहद परियोजना में जल को संग्रहित किया जाकर लगभग 65 ग्रामों की 18 हजार 800 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

यह भी पढ़ेMP : बीना सहित नए संभागो और जिलों का गठन ,परिसीमन आयोग के सुझाव पर : सीएम डा मोहन यादव ▪️बुंदेलखंड में बनेगा आईटी पार्क, ऐतिहासिक स्थल ऐरण में शुरू किया जाएगा उत्सव,बीना नदी परियोजना से जुड़ेंगे 129 गांव

डोकरीखेड़ा जलाशय के शेष कमाण्ड एरिया को पिपरिया शाखा नहर से जल उदवहन कर दाबयुक्त

सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से सिंचित करने पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति


मंत्रि-परिषद द्वारा नर्मदापुरम जिले की डोकरीखेड़ा जलाशय के शेष कमाण्ड एरिया को पिपरिया शाखा नहर से जल उदवहन कर सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के लिए 49 करोड़ 94 लाख रुपये, सैंच्य क्षेत्र 2940 हेक्टेयर की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। पिपरिया शाखा नहर की लाईनिंग के पश्चात शेष जल के उपयोग करने के लिए परियोजना का सैंच्य क्षेत्र 2000 हेक्टेयर से बढ़ाकर कुल 12 ग्रामों की 2940 हेक्टेयर क्षेत्र में रबी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।


ग्राम जामोदी के किसानों को प्राप्त मुआवजा राशि के अंतर की राशि 30 करोड़ 52 लाख का: स्पेशल पैकेज प्रदान किये जाने स्वीकृति


मंत्रि-परिषद द्वारा भारतमाला परियोजना अंतर्गत तहसील पीथमपुर, जिला धार में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना अंतर्गत प्रभावित ग्राम जामोदी की भूमि की कलेक्टर गाईडलाईन कम होने के कारण ग्राम जामोदी के किसानों को प्राप्त मुआवजा राशि के अंतर की राशि का स्पेशल पैकेज प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गईं। स्वीकृति अनुसार ग्राम जामोदी के समस्त 85 भू-धारक के लिए अन्य ग्रामों की भूमि की तुलना में भूमि की कलेक्टर गाईडलाईन कम होने के कारण अंतर की राशि 24 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से 63.581 हेक्टेयर भूमि दोगुना मुआवजा प्रदान किये जाने के लिए राशि रुपये 30 करोड़ 52 लाख का स्पेशल पैकेज प्रदान किया जायेगा एवं 15 करोड 26 लाख (रु 30 करोड 52 लाख का 50 प्रतिशत) का भार राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा। यदि भविष्य में स्पेशल पैकेज के अतिरिक्त ब्याज आदि किसी अन्य मद में किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त वित्तीय भार आता है, उसका वहन एमपीआईडीसी लि. एवं एनएचएलएमएल द्वारा समान रूप से किया जायेगा।

यह भी पढ़े दुबई के अंतरराष्ट्रीय मुशायरे में पढ़ेंगे शायरी सागर के युवा शायर आदर्श दुबे :28 सितम्बर को होगाअन्तराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा निर्मित करने एवं नवीन पदों के सृजन का निर्णय


मंत्रि-परिषद द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के कुल 36 पदों को समर्पित करने, कुल 18 नवीन पद (संचालक का 01 पद, वरिष्ठ संयुक्त संचालक के 03 पद, उप संचालक के 08 तथा सहायक संचालक के 06 पद) सृजित करने तथा संचालनालय चिकित्सा शिक्षा व संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें कार्यालयों के कुल 636 पदों का संविलियन करते हुए 'संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा' निर्मित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।


चिकित्सा महाविद्यालय, सागर में जिला चिकित्सालय को हस्तांतरित करने की स्वीकृति


मंत्रि-परिषद द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय सागर में पी.जी. एवं यू.जी. सीट वृद्धि के लिए जिला चिकित्सालय एवं चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के विलय के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी। चिकित्सकीय संवर्ग के लिए पात्रता एवं उपलब्ध रिक्तियां अनुसार चिकित्सा महाविद्यालय में समायोजित किए जाने के लिए एवं जो चिकित्सक समायोजित नहीं हो पाते हैं उन्हें विभाग के अन्यत्र संस्थानों में स्थानांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी। गैर चिकित्सकीय संवर्ग के लिए सम्बंधित चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय एवं संबद्ध अस्पताल में उपलब्ध समेकित पद पर समायोजन किए जाने एवं उक्त की अनुपलब्धता होने पर उन्हें विभाग के अन्यत्र संस्थानों में स्थानांतरित किये जाने को स्वीकृति प्रदान की गयी।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

दुबई के अंतरराष्ट्रीय मुशायरे में पढ़ेंगे शायरी सागर के युवा शायर आदर्श दुबे :28 सितम्बर को होगाअन्तराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

दुबई के अंतरराष्ट्रीय मुशायरे में पढ़ेंगे शायरी सागर के युवा शायर आदर्श दुबे :28 सितम्बर को होगाअन्तराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

तीनबत्ती न्यूज : 10 सितम्बर, 2024

सागर: संयुक्त अरब अमीरात में एम.एस.के. इवेंट्स ऑस्ट्रेलिया ( MSK Event Astralia) द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय कवि सम्मेलन (KaviDarbar ) एवं मुशायरे (Mushaira ) में पाकिस्तान, सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया के चुनिंदा अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शायरों और कवियों के बीच सागर के युवा शायर आदर्श दुबे ( Aadarsh dubey) 28 सितंबर 2024  को होने वाले मुशायरे में भारत का प्रतिनिधित्व दुबई (Dubai) में करेंगे ।



यह भी पढ़े MP : बीना सहित नए संभागो और जिलों का गठन ,परिसीमन आयोग के सुझाव पर : सीएम डा मोहन यादव ▪️बुंदेलखंड में बनेगा आईटी पार्क, ऐतिहासिक स्थल ऐरण में शुरू किया जाएगा उत्सव,बीना नदी परियोजना से जुड़ेंगे 129 गांव

देश दुनिया में मशहूर हो रहे युवा शायर आदर्श दुबे

ग़ौरतलब है कि पूरे देश भर के अलावा अब देश के बाहर भी अपनी शायरी पढ़ने वाले आदर्श दुबे मध्यप्रदेश के अपने शहर सागर ( Sagar) के पहले शायर और कवि हैं  इस ख़बर के आते ही सागर शहर ही नहीं बल्कि देश भर के साहित्यकारों और पत्रकारों में हर्षोउल्लास का माहौल है और सभी ने आदर्श दुबे को उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि  पर शुभकामनाएं देते हुए कहा के ये पूरे मध्यप्रदेश के लिए बड़े हर्ष और गौरव का विषय है 

इस से पहले भी आदर्श दुबे  इण्डिया टुडे के अंतराष्ट्रीय  साहित्यिक महोत्सव "साहित्य आजतक", जश्ने बहार,स्वर धरोहर जैसे सुप्रसिद्ध और प्रतिष्ठित बड़े मंचों पर देश भर में लगातार आमंत्रित किये जाते रहे हैं और अपनी शायरी से सागर शहर का नाम पूरे भारत भर में पहुँचाते रहें हैं। आदर्श शेरो शायरी के श्रोताओं के बीच सुर्खिया बटोर चुके है।

यह भी पढ़े भाग्योदय तीर्थ के सामने हुए एक्सीडेंट के मामले में एक ASI सहित तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

दो किताबे भी आई आदर्श की

आदर्श दुबे की दो किताबें "मैं इक चराग़" हूँ हिंदी में और "ग़ज़ल का आंगन" उर्दू में है ।जिसे मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी ने प्रकाशित किया और जिस पर उन्हें मुंबई में महाराष्ट्र उर्दू अकादमी से अवार्ड हासिल हुआ । ये किताबे काफी लोकप्रिय हुईं इसके अलावा वे अनेकों टेलीविजन चैनलों और पत्र पत्रिकाओं में लगातार अपनी शायरी का जादू बिखेरते रहते हैं। चौबीस वर्ष के आदर्श दुबे ने उर्दू शायरी के क्षेत्र में अपार  उपलब्धियां प्राप्त की हैँ।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Archive