अन्वेषण थियेटर ग्रुप का तीन दिवसीय नाट्य समारोह प्रारंभ : ▪️पहले दिन हुई 'बड़े भाई साहब' की प्रतुति , 9 सितम्बर को दमोह का नाटक 'शादी का प्रस्ताव' का मंचन

अन्वेषण थियेटर ग्रुप का तीन दिवसीय नाट्य समारोह प्रारंभ : 

▪️पहले दिन हुई 'बड़े भाई साहब' की प्रतुति , 9 सितम्बर को दमोह का नाटक 'शादी का प्रस्ताव' का मंचन


तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर, 2024

सागर : स्थानीय रवीन्द्र भवन में 8 सितंबर को शाम 7 बजे से अन्वेषण थिएटर ग्रुप के त्रिदिवसीय नाट्य महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन आयोजक संस्था अन्वेषण द्वारा मुंशी प्रेमचंद की कहानी पर आधारित नाटक बड़े भाई साहब का मंचन किया गया। नाट्य महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर सांसद लता वानखेड़े जी,अन्वेषण के अध्यक्ष रवींद्र दुबे 'कक्का' एवं नाटक के निर्देशक संतोष तिवारी ने मां सरस्वती का पूजन कर इसका विधिवत् शुभारंभ किया। 

बड़े भाई साहब का मंचन

 आरंभिक औपचारिकताओं के बाद बाल मनोविश्लेषण पर आधारित नाटक 'बड़े भाई साहब' का मंचन शुरू हुआ जिसमें बच्चों की मानसिक प्रवृत्ति का बेहतरीन चित्रण किया गया। इसमें संक्षिप्त रोचक और सरल संवादों के माध्यम से भारतीय शिक्षा व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार जैसे अनेकानेक मुद्दों पर व्यंग्यबाण चलाए गये। विभिन्न दृश्यों पर बज रही दर्शकों की तालियां इस बात का प्रमाण दे रही थीं कि सौ से भी अधिक वर्ष पहले लिखी गई इस कहानी की प्रासंगिकता आज भी जीवित है। नाटक का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी संतोष तिवारी ने किया। निर्देशक श्री तिवारी ने नाटक के बारे में बताया कि यह कहानी हमारी शिक्षा प्रणाली पर लेखक का कठोर प्रहार है। इसमें बड़ा भाई जो दिन रात मेहनत करके पढ़ाई करता है, खेलने-कूदने नहीं जाता वह लगातार फेल होता है जबकि छोटा भाई जिसका मन पढ़ाई में नहीं लगता वह पहले नंबर से पास होता है। बड़ा भाई जो उम्र में कुछ ही बड़ा है उसे लगातार यह ध्यान रखना पड़ता है कि वह बड़ा है तो उसे समाज, स्कूल और परिवार में वह हर ऊंचे मूल्य स्थापित करने हैं जिनका उसे स्वयं भी अच्छे से ज्ञान नहीं है। 

इन कलाकारों ने निभाई भूमिकाएं

 नाटक में मंच पर अभिनय करने वाले कलाकारों में बड़े भाई साहब की भूमिका में मनोज सोनी, , छोटे भाई की भूमिका में संदीप दीक्षित, हैड मास्टर के रोल में सुमीत दुबे, शिक्षिका के चरित्र में आयुषी चौरसिया, छात्रों के रूप में अमजद ख़ान, ज्योति रायकवार, अश्वनी साहू,देवेन्द्र सूर्यवंशी, दीपांश सेन और प्रियांश सेन शामिल रहे। मंचपार्श्व के कलाकारों में प्रस्तुति प्रबंधन मे डॉ. अतुल श्रीवास्तव, प्रकाश संचालन में संदीप बोहरे एवं कपिल नाहर, संगीत संयोजन व मंच व्यवस्था में अभिषेक दुबे, वेशभूषा में सतीश कुमार साहू, मंच सामग्री में अमजद ख़ान एवं अतुल श्रीवास्तव, सैट निर्माण में राजीव जाट, मेकअप में कपिल नाहर, प्रचार-प्रचार में रवीन्द्र दुबे 'कक्का' एवं सतीश साहू, प्रवेश पत्र एवं ब्रोशर डिज़ाइन में मनीष दुबे संलग्न रहे।  अंत में अन्वेषण थिएटर ग्रुप के अध्यक्ष रवींद्र  दुबे 'कक्का' ने नाटक के निर्देशक संतोष तिवारी का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। नाट्य प्रस्तुति के दौरान  बड़ी संख्या में नगर के दर्शकगण उपस्थित रहे। 

9 सितम्बर को शादी का प्रस्ताव का होगा मंचन

 उल्लेखनीय है कि अन्वेषण थिएटर ग्रुप के इस तीन दिवसीय नाट्य उत्सव के दूसरे दिन 09 सितंबर को शाम 7 बजे से दमोह की नाट्य संस्था युवा नाट्य मंच द्वारा एंटोन चेखव लिखित नाटक 'शादी का प्रस्ताव' प्रस्तुत किया जाएगा। अन्वेषण परिवार द्वारा सागर के समस्त रंगदर्शकों से समारोह के दूसरे व तीसरे दिनों के नाटक भी देखकर रंगकला का आनंद उठाने का आग्रह किया गया है।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar Crime : बकरी चुराने के शक में की थी हत्या : बिना सिर, पैर तथा हाथ के मिला था शव : पहचान छिपाने शव को अलग अलग तालाब में फेंका था : पुलिस ने किया खुलासा

Sagar Crime : बकरी चुराने के शक में की थी हत्या : बिना सिर, पैर तथा हाथ के मिला था शव :  पहचान छिपाने शव को अलग अलग तालाब में फेंका था : पुलिस ने किया खुलासा


तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर, 2024

सागर : सागर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुली मौजा जंगल किनारे बने तालाब के आस बीना सिर पैर और हाथ के क्षत विक्षत हालत में मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बकरी चुराने की आशंका के चलते निर्मम हत्या की गई थी। आरोपियों ने हत्या कर मृतक की पहचान छिपाने के लिए उसके अलग अलग टुकड़े कर तालाब में फेंक दिए थे।

 यह भी पढ़ेSagar Accident : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत : आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम : भाग्योदय तीर्थ जा रहा था युवक स्कूटी से

यह था मामला

पुलिस को 2 सितम्बर को महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुली मौजा जंगल किनारे बना तालाब में एक अज्ञात शव सड़ी गली हालत में मिला था। पोस्टमार्टम के दौरान ही पीएम हाउस (पोस्ट मार्टम हाउस) के बाहर ग्राम समनापुर आफतंगज के कुचबंदिया समाज के लोग भी एकत्रित हुये थे । उनकी उपस्थिति में शव का पी.एम. कराया गया था। जिन्होनें अज्ञात शव को अर्जुन कुचबंदिया के होने की संभावना जताई थी।अर्जुन कुचबंदिया 23 अगस्त 24 से गुमशुदा था। जिसका थाना महाराजपुर में गुम इंसान पंजीबद्ध होकर जांच में पूर्व से ही था। परंतु शव का हाथ, पैर व सिर नहीं होने से और शव सड़ी गली अवस्था में होने से उनके द्वारा शव की पहचान संबंधी कोई पुख्ता प्रमाण नही देपा रहे थे । अतः मृतक की पहचान हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

यह भी पढ़ेSagar: डाक्टरों ने डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा : 11 महीने बाद महिला की मौत

शव का कराया DNA 

थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा मृतक अज्ञात व्यक्ति का मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। अज्ञात शव की पहचान हेतु डी.एन.ए. सैंपलिंग कराकर एफ.एस.एल. सागर भेजकर परीक्षण कराया गया । शव पंचनामा के दौरान शव का अर्जुन कुचबंदिया का होने का संदेह जताने पर महाराजपुर पुलिस द्वारा  जांच मे मृतक अर्जुन कुचबंदिया के परिजनो से पूछताछ कर लगातार साक्ष्य संकलन किया गया। 

यह भी पढ़ेसागर शहर के 25 किलोमीटर के दायरे में चलेंगी सिटी बसें : आटो रिक्शा के परमिट और रजिस्ट्रेशन की होगी जांच : चौराहों पर अनावश्यक खड़े रिक्शो पर होगी कार्यवाई

बकरी चुराने के शक में किया हमला

पुलिस जांच में घटना के संबंध में तथ्य आए कि मृतक अर्जुन कुचबंदिया अपने साथी जनो के साथ अक्सर जंगलों मे घूमता था 23 अगस्त को अर्जुन कुचबंदिया अपने जीजा अकल कुचबंदिया के साथ हरदुली से जंगल की तरफ जा रहा था। तभी उस पर कोमल गौड की नजर पडी तो कोमल गौड ने सोचा कि यह लोग बकरी चुराने आये है ।बकरी चुराने की शंका होने पर कोमल गौड़ एक लाठी लेकर अर्जुन के पीछे पीछे गया कोमल ने अर्जुन को हरदुली के जंगल मे पकड लिया और लाठी से मारपीट करने लगा तभी वहां पर मौजूद अपने साथियो जियालाल कोल, गोलू कोल, मुन्ना कोल को भी बुला लिया। उनसे कहने लगा कि यह आज फिर बकरी चुराने आया है । जो यह लोग अकल कुचबंदिया को मारने दौडे तो अकल कुचबंदिया वहां से भाग गया। 

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

शव के टुकड़े कर फेंका तालाबों में

आरोपियों अर्जुन को मारा तो वह बेहोश होकर गिर गया ।थोड़ी देर बाद अर्जुन कुचबंदिया की मृत्यु हो गई । जिसके बाद पकडे जाने के भय से कोमल गौड द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर दो दिन बाद रात्रि मे अर्जुन की लाश को उठाकर जंगल मे बने तलाब मे ले गये। अर्जुन की पहचान छुपाने के लिये आरोपियो द्वारा लाश की गर्दन, हाथो के कौंचे  एवं पैरों के पंजे काट लिये जिससे लाश की पहचान न होने पाये एवं शव को पत्थर बंधाकर जंगल के तलाब मे फेंक दिया ।  काटे हुये सिर एवं हाथ और पैर को बोरी मे भरकर जंगल मे ही दूसरे तलाब मे फेंक दिया । जिससे कभी पुलिस को अर्जुन की लाश न मिल पाये परन्तु बाद मे अर्जुन का  शव फूलकर ऊपर आ जाने शव के मिलने पर पुलिस द्वारा शव का पीएम कराकर जांच की सघन जांच की गई तथा प्रकरण का खुलासा कर आरोपियो की गिरफ्तारी किया।आरोपियो को न्यायालय मे पेश कराकर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ेसीएम डा मोहन यादव 09 सितम्बर को आयेंगे बीना : लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि का करेंगे अंतरण

इनका कार्य रहा सराहनीय

वारदात का खुलासा करने में निरी0 संधीर चौधरी थाना प्रभारी देवरी, उनि0 मीनेष भदौरिया थाना प्रभारी महराजपुर, सउनि गनगौर प्रसाद, प्रआर0  बाबू सिंह, प्र0आर0  धरदास बंसल, आरक्षक  हुकुम सिंह धुर्वे, आर0 हरिओम चौरसिया, आर0 हरिराम, आर0 ,परमानंद ठाकुर, आर0  संजय सिंह, आर0 ऋषभ उपमन्‍यु, आर0 राजेन्‍द्र, आर0 , विपिन, आर0  आनंद भगत, आर0  योगेश परोची, आर0  मधुर, म0आर0  ललित, म0आर  रागिनी म0आर0  अंजना उईके, का सराहनीय योगदान रहा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar Accident : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत : आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम : भाग्योदय तीर्थ जा रहा था युवक स्कूटी से

Sagar Accident : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत : आक्रोशित लोगो ने किया चक्काजाम : भाग्योदय तीर्थ जा रहा था युवक स्कूटी से


तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर ,2024

सागर : सागर शहर में बीना-खुरई मार्ग पर स्थित भाग्योदय तीर्थ स्कूटी से जा रहे युवक को आईटीआई के पास ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो हुई। गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। ट्रक में तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश शुरू की। लेकिन वह कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़ गए।

यह भी पढ़ेSagar: डाक्टरों ने डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा : 11 महीने बाद महिला की मौत

ट्रक ने कुचला युवक को

जानकारी के अनुसार  सागर के लिंक रोड निवासी प्लास्टिक सामग्री व्यापारी अनुज सेठ ,बलेह का बेटा आगम जैन रविवार को भाग्योदय तीर्थ जा रहे थे। तभी भाग्योदय तीर्थ के पास ट्रक एमपी 20 जीबी 1568 ने टक्कर मार दी। टक्कर में गंभीर चोटे आने से आगम की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया।


धार्मिक आयोजन के कारण  भीड़ बढ़ी

चातुर्मास पर जैन संत मुनि सुधासागर जी महाराज यहां विराजमान है। इसी के साथ श्रावक संस्कार शिविर सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए रहे है। जिसके चलते जैन श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी है। लेकिन यातायात व्यवस्था नियंत्रित नहीं हो पर रही है। 


यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


लोगो का कहना है कि सुबह 9 बजे से शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री बंद रहती है। इसके बावजूद शहर में भारी वाहन आवागमन कर रहे हैं। भाग्योदय तीर्थ में कार्यक्रम चल रहा है। बड़ी संख्या में लोग आ-जा रहे हैं। इसके बाद भी प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से लापरवाह बना हुआ है। घटना के दौरान  लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर लोगों की भीड़ जमा है। इस दौरान वीडियो बना रहे युवकों के साथ भीड़ ने मारपीट भी की। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाइश देकर शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। काफी समझाइश के बाद लोग माने और चक्काजाम खत्म किया गया। शव का पंचनामा बनाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

मामले में कार्रवाई की जा रही है

एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि ट्रक की टक्कर में युवक की मौत हुई है। भीड़ जमा हुई थी। भीड़ ने विरोध किया। समझाइश दी गई। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक को जब्त कर थाने भेजा है। मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। यदि किसी के साथ मारपीट की गई है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     



Share:

Sagar: डाक्टरों ने डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा : 11 महीने बाद महिला की मौत

Sagar: डाक्टरों ने डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा : 11 महीने बाद महिला की मौत



तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर ,2024

सागर :  सागर जिले के खुरई में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसमें एक महिला की मौत हो गई। परिजन का कहना है कि एक साल पहले खुरई के रीठौर मिशन अस्पताल में महिला की सिजेरियन डिलीवरी हुई थी। इस दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट में कपड़ा छोड़ दिया था। जिसके बाद से उसे पेट में तकलीफ होने लगी। 11 महीने तक दर्द सहने के बाद महिला ने शनिवार को दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

खुरई स्थित रीठौर मिशन अस्पताल में महिला की डिलीवरी हुई थी

महिला के भाई सुनील अहिरवार ने बताया, बहन अनीता अहिरवार (38) की पहली डिलीवरी खुरई के रीठौर मिशन अस्पताल में 6 सितंबर 2023 को हुई थी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके डिलीवरी कराई। बच्ची का जन्म हुआ था। इसके बाद से ही बहन की तबीयत खराब होने लगी। उसे कई बार मिशन अस्पताल लेकर गए, लेकिन कोई आराम नहीं हुआ। इलाज कराने झांसी, बीना और भोपाल भी गए, लेकिन बहन की तकलीफ कम नहीं हुई।

ऑपरेशन कर निकाला कपड़ा, 10वें दिन मौत

23 अगस्त 2024 को बहन को सागर के भाग्योदय अस्पताल में भर्ती कराया। चार दिन तक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बहन के पेट में कपड़ा फंसा हुआ है, जिसे निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। 28 अगस्त को ऑपरेशन कराया तो पेट में से कपड़ा निकला। बहन अस्पताल में ही भर्ती रही। 7 सितंबर शनिवार शाम को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

पिता की भी मौत हो चुकी है

भाई सुनील अहिरवार ने बताया, बहन के पति पप्पू अहिरवार की मौत डिलीवरी से दो महीने पहले 27 जुलाई 2023 को हार्टअटैक से हो गई थी। उनकी 11 माह की बच्ची है। जीजा किसानी करते थे। उनकी जमा पूंजी बहन के इलाज में खर्च हो गई। बच्ची अकेली रह गई है।

यह भी पढ़ेसीएम डा मोहन यादव 09 सितम्बर को आयेंगे बीना : लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि का करेंगे अंतरण

बड़ी आंत में कपड़ा मिला 

रीठौर मिशन अस्पताल के मैनेजर आशीष वेंजेबिन ने बताया, महिला की डिलीवरी सितंबर 2023 में अस्पताल में हुई थी। पांच दिन तक वह भर्ती रही, इसके बाद छुट्टी कर दी गई थी। सागर की जिस निजी अस्पताल में उनका ऑपरेशन हुआ है, वहां के डॉक्टर ने चर्चा में बताया कि मरीज की बड़ी आंत में कपड़ा पाया गया है।

चक्काजाम किया रात में

शनिवार रात को परिजन महिला का शव लेकर खुरई पहुंचे। यहां नेशनल हाईवे बीना-सागर रोड स्थित रीठौर मिशन अस्पताल के सामने चक्काजाम कर दिया। उनकी मांग थी कि डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और बच्ची के भरण पोषण के लिए आर्थिक मदद मिले। देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव, शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के आश्वासन के बाद धरना बंद हुआ। आज शव का पोस्टमॉर्टम होगा।खुरई देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया गया है। आज शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology | Horoscope Astrology Forecast Horoscope Weekly


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर अगस्त , 202

आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । साप्ताहिक राशिफल की श्रृंखला में आज मैं आपको 9 सितंबर से 15 सितंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी से भाजपा शुक्ल पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा ।  उसके उपरांत 9 तारीख को 8:10 दिन से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 11 सितंबर को 5:12 शाम से धनु राशि का हो जाएगा और 13 सितंबर को 11:41 रात से मकर राशि में गोचर करने लगेगा  ।  इसके उपरांत 15 तारीख को 4:30 रात अंत  से वह कुंभ राशि में भ्रमण करेगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुद्ध सिंह राशि में रहेंगे ।  मंगल मिथुन राशि में , गुरु वृष राशि में और शुक्र कन्या राशि में भ्रमण करेगा  ।  वक्री शनि कुंभ राशि में और बक्री राहु मीन राशि में पूरे सप्ताह गोचर करेंगे ।साप्ताहिक राशिफल की श्रृंखला में आज मैं आपको 9 सितंबर से 15 सितंबर 2024 साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि

इस सप्ताह आपका और आपके परिवार जनों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके संतान की उन्नति हो सकती है  ।  धन की कमी बनी रहेगी  ।  भाग्य सामान्य रूप से साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 सितंबर उत्तम है  ।  9 ,10 और 11 सितंबर को  अगर आप रोगी हैं तो आपके रोग में कमी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान करें तथा शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि

इस सप्ताह आपके सुख और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।   अगर आपके पेट की तकलीफ है तो वह बनी रहेगी । कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम पर आप विश्वास करें  ।  गलत रास्ते से धन आ सकता है  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको पूरे  सप्ताह सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है । 


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपका अपने भाइयों के साथ बेहतर संबंध बनेंगे  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  खर्चे में वृद्धि हो सकती है ।  कार्यालय में आपको बाद विवाद से बचना चाहिए ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी रह सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 सितंबर किसी भी कार्य को संपन्न करने के लिए अनुकूल हैं ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  9 ,10 और 11 सितंबर को आपको अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि

इस सप्ताह आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  धन आने का उत्तम योग है  ।  व्यापार में लाभ होगा  ।  भाग्य से आपको विशेष मदद नहीं मिल पाएगी । दुर्घटनाओं से आपको बचाने का प्रयास करना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 सितंबर शुभ है  ।  12 और 13 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होगी ।  धन आने का योग है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  संतान से आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव पंचाक्षर मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


कन्या राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास में विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 तारीख कार्यों को करने के लिए शुभ है  ।  9 , 10 और 11 तारीख को आपके भाई और बहनों को लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


तुला राशि

इस सप्ताह आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें  ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेगा  ।  धन आने का उत्तम योग है  ।  व्यापार में लाभ होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है ।   9 , 10 और 11 को धन के मामले में सावधान रहें अन्यथा धनहानि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में मसूर की दाल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी उन्नति  हो सकती है ।  दुर्घटनाओं से सावधान रहें  ।  धन लाभ में कमी आएगी  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  9 ,10 और 11 सितंबर को आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन उड़द की दाल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।   जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है  ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी ।  कार्यालय में आपको सचेत रहना चाहिए  ।  भाई बहनों से कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए फलदायक है  ।  9 , 10 और 11 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


मकर राशि

इस सप्ताह आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रह सकता है  ।  लंबी यात्रा का योग है  ।  आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।  भाइयों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।   9 , 10 और 11 तारीख को धन हानि हो सकती है  ।  12 और 13 तारीख को आप कोई भी कार्य सतर्कता पूर्वक करना चाहिए  ।  14 और 15 तारीख को आप कोई भी कार्य सफलतापूर्वक कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


कुंभ राशि

यह सप्ताह आपके जीवन साथी के लिए उत्तम है ।  उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आप कोई बड़ा कार्य प्लान कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  9 ,10 और 11 तारीख को आपको कार्यालय में बहुत सतर्कतापूर्वक कार्य करना चाहिए । 14 और 15 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी से करना है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन तिल के तेल का दान करें  ।  शनिवार के दिन आपको दक्षिणमुखी  हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को आसानी से परास्त कर सकते हैं ।  आपके माता जी को कष्ट हो सकता है ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपको  9 ,10 और 11 तारीख को भाग्य से कुछ प्राप्त हो सकता है  ।  12 और 13 तारीख आपके लिए फलदायक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है और व्यक्तिगत राशिफल पर सटीक प्रभाव जानने के लिए कुंडली का विश्लेषण करना जरूरी है। मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     
Share:

Archive