www.richhariyagroup.com

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 09 सितम्बर से 15 सितम्बर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology | Horoscope Astrology Forecast Horoscope Weekly


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर अगस्त , 202

आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार । साप्ताहिक राशिफल की श्रृंखला में आज मैं आपको 9 सितंबर से 15 सितंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी से भाजपा शुक्ल पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा ।

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा तुला राशि में रहेगा ।  उसके उपरांत 9 तारीख को 8:10 दिन से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 11 सितंबर को 5:12 शाम से धनु राशि का हो जाएगा और 13 सितंबर को 11:41 रात से मकर राशि में गोचर करने लगेगा  ।  इसके उपरांत 15 तारीख को 4:30 रात अंत  से वह कुंभ राशि में भ्रमण करेगा ।

इस पूरे सप्ताह सूर्य और बुद्ध सिंह राशि में रहेंगे ।  मंगल मिथुन राशि में , गुरु वृष राशि में और शुक्र कन्या राशि में भ्रमण करेगा  ।  वक्री शनि कुंभ राशि में और बक्री राहु मीन राशि में पूरे सप्ताह गोचर करेंगे ।साप्ताहिक राशिफल की श्रृंखला में आज मैं आपको 9 सितंबर से 15 सितंबर 2024 साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि

इस सप्ताह आपका और आपके परिवार जनों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके संतान की उन्नति हो सकती है  ।  धन की कमी बनी रहेगी  ।  भाग्य सामान्य रूप से साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 सितंबर उत्तम है  ।  9 ,10 और 11 सितंबर को  अगर आप रोगी हैं तो आपके रोग में कमी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान करें तथा शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान दें ।   सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

वृष राशि

इस सप्ताह आपके सुख और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।   अगर आपके पेट की तकलीफ है तो वह बनी रहेगी । कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम पर आप विश्वास करें  ।  गलत रास्ते से धन आ सकता है  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको पूरे  सप्ताह सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है । 


मिथुन राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपका अपने भाइयों के साथ बेहतर संबंध बनेंगे  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  खर्चे में वृद्धि हो सकती है ।  कार्यालय में आपको बाद विवाद से बचना चाहिए ।  आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी रह सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 सितंबर किसी भी कार्य को संपन्न करने के लिए अनुकूल हैं ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए  ।  9 ,10 और 11 सितंबर को आपको अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


कर्क राशि

इस सप्ताह आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा  ।  धन आने का उत्तम योग है  ।  व्यापार में लाभ होगा  ।  भाग्य से आपको विशेष मदद नहीं मिल पाएगी । दुर्घटनाओं से आपको बचाने का प्रयास करना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 सितंबर शुभ है  ।  12 और 13 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होगी ।  धन आने का योग है  ।  व्यापार में वृद्धि होगी  ।  संतान से आपको सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें और शिव पंचाक्षर मंत्र का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


कन्या राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास में विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे ।  कार्यालय में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  शत्रु शांत रहेंगे  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 तारीख कार्यों को करने के लिए शुभ है  ।  9 , 10 और 11 तारीख को आपके भाई और बहनों को लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।   सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


तुला राशि

इस सप्ताह आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें  ।  भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेगा  ।  धन आने का उत्तम योग है  ।  व्यापार में लाभ होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 14 और 15 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है ।   9 , 10 और 11 को धन के मामले में सावधान रहें अन्यथा धनहानि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में मसूर की दाल का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


वृश्चिक राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपकी उन्नति  हो सकती है ।  दुर्घटनाओं से सावधान रहें  ।  धन लाभ में कमी आएगी  ।  व्यापार उत्तम चलेगा  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  9 ,10 और 11 सितंबर को आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन उड़द की दाल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


धनु राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।   जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  माता जी का स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है  ।  भाग्य से आपको मदद मिलेगी ।  कार्यालय में आपको सचेत रहना चाहिए  ।  भाई बहनों से कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 13 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए फलदायक है  ।  9 , 10 और 11 तारीख को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


मकर राशि

इस सप्ताह आपका और आपके परिवार का स्वास्थ्य ठीक-ठाक रह सकता है  ।  लंबी यात्रा का योग है  ।  आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।  भाइयों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है  ।   9 , 10 और 11 तारीख को धन हानि हो सकती है  ।  12 और 13 तारीख को आप कोई भी कार्य सतर्कता पूर्वक करना चाहिए  ।  14 और 15 तारीख को आप कोई भी कार्य सफलतापूर्वक कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


कुंभ राशि

यह सप्ताह आपके जीवन साथी के लिए उत्तम है ।  उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आप कोई बड़ा कार्य प्लान कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके व्यापार में वृद्धि होगी  ।  9 ,10 और 11 तारीख को आपको कार्यालय में बहुत सतर्कतापूर्वक कार्य करना चाहिए । 14 और 15 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी से करना है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन तिल के तेल का दान करें  ।  शनिवार के दिन आपको दक्षिणमुखी  हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।


मीन राशि

इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं को आसानी से परास्त कर सकते हैं ।  आपके माता जी को कष्ट हो सकता है ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन आने की उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपको  9 ,10 और 11 तारीख को भाग्य से कुछ प्राप्त हो सकता है  ।  12 और 13 तारीख आपके लिए फलदायक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है और व्यक्तिगत राशिफल पर सटीक प्रभाव जानने के लिए कुंडली का विश्लेषण करना जरूरी है। मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     
Share:

सीएम डा मोहन यादव 09 सितम्बर को आयेंगे बीना : लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि का करेंगे अंतरण :मंत्री गोविंद राजपूत ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

सीएम डा मोहन यादव 09 सितम्बर को आयेंगे बीना : लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि का करेंगे अंतरण : मंत्री गोविंद राजपूत ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 08 सितम्बर ,2024

सागर : सीएम डा मोहन यादव 09 सितम्बर को बीना आयेंगे । इसके पहले 4 सितम्बर को उनका आगमन प्रस्तावित था। लेकिन सीएम डा यादव के पिताजी का निधन होने के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गया था। बीना आगमन के लिए मुख्यमंत्री का  अधिकृत कार्यक्रम उनके ऑफिस से जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक मुख्यमंत्री श्री यादव 1.10 बजे बीना पहुंचेंगे । करीब साढ़े 3 घंटे यहां रुकेंगे।

लाड़ली बहना योजना की सहायता राशि का करेंगे अंतरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम के दौरान बीना सहित प्रदेश भर की लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से सितंबर माह की सहायता राशि भेजेंगे। इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत पेंशन का भी हस्तांतरण किया जाएगा।
इसके पश्चात वे सायं 4 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

मंत्री गोविंद राजपूत ने किया स्थल निरीक्षण



मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के सागर जिले के बीना आगमन की तैयारी देखने के लिए मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत के साथ  विधायक निर्मला सप्रे,जिलाध्यक्ष गौरव सीरोथिया ,कलेक्टर संदीप जी आर , पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल सहित अन्य अधिकारियों के साथ सभा स्थल , हेलीपैड एवं अन्य कार्यक्रमों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए ।इस अवसर पर पूर्व विधायक विनोद पंथी, धरमू रात , अरुणोदय चौबे ,शशि कैथोरिया, सुधीर गुरहा सहितअन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी साथ में मौजूद रहे।


कलेक्टर ने दिए निर्देश
सीएम के आगमन को लेकर कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूर्ण करें। किसी को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे।उन्होंने बीना में हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बीना आगमन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात को देखते हुए भी आवश्यक प्रबंध किया जावे एवं विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था रखी जाए।
 
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने कहा कि कार्यक्रम स्थल, पार्किंग एवं हैलीपैड पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है जिसमें मुख्यतः एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शौचालय, पानी के टैंकर पूरे समय मौजूद रहे। हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आवश्यक बैरिकेटिंग की जावे एवं जगह-जगह कार्यक्रम स्थल तक पहुंच के लिए फ्लेक्स लगाए जायेंगे, जिससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल के समीप दोनों तरफ चलित शौचालय, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड तैनात रहे। कार्यक्रम स्थल तक कम से कम पैदल चलना पडे़ इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा, इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के आसपास ही पार्किंग स्थल बनाएं एवं पार्किंग स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। हैलीपैड पर भी आवश्यक बैरिकेटिंग की जाएगी एवं जनप्रतिनिधियों से भेट करने के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। श्री शाहवाल ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पार्किंग स्थल पर वीडियोग्राफी भी कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पुलिस व्यवस्था में सहयोग करते हुए सभी स्थल पर उपस्थित होने वाले व्यक्तियों एवं हितग्राहियों को उनके बैठने की जगह तक समय के पूर्व ले जाए।
हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी एवं सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों एवं जनसामान्य के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी एवं आवश्यक बैरिकेटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए ज्यादा न चलना पड़े़ इसके लिए वाहनों की ड्रॉप एंड गो व्यवस्था की जाएगी।




Share:

Sagar: कलेक्टर ने मरीज के साथ जमीन पर बैठकर जाने स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल ▪ दवा वितरण केंद्र पर दिव्यांगों के लिए अलग से बनाएं काउंटर: रिकॉर्ड रूम, आईसीयू में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे

Sagar: कलेक्टर ने मरीज के साथ जमीन पर बैठकर जाने स्वास्थ्य सुविधाओं के हाल

▪ दवा वितरण केंद्र पर दिव्यांगों के लिए अलग से बनाएं काउंटर: रिकॉर्ड रूम, आईसीयू में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे




तीनबत्ती न्यूज : 06 सितंबर 2024

सागर : नवजात शिशु के डिस्चार्ज के पूर्व जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाए। यदि किसी पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड नहीं है तो ओपीडी पर्ची के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। दवा वितरण केंद्र पर दिव्यांगों के लिए अलग से काउंटर बनाएं।  रिकॉर्ड रूम, आईसीयू में  सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। मरीज को वितरित होने वाले खाने में मुनगा, पालक की पत्ती को शामिल करें, सफाई एजेंसी का एक दिन का वेतन काटा जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने आज पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल एवं अन्य अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान दिए।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन डॉ. मौर्य, डॉ. आर.एस. जयंत, डॉ. अभिषेक ठाकुर सहित अन्य डॉक्टर, स्मार्ट सिटी के इंजीनियर, नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि नवजात बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र डिस्चार्ज होने के पूर्व प्रसूति महिला के पलंग तक पहुंचे एवं एक प्रमाण पत्र की कॉपी उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर की जावे। जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र का अतिरिक्त काउंटर भी जिला चिकित्सालय स्थित डफरिन अस्पताल में बनाएं।
ओपीडी पर्ची के साथ बनाया जाए आयुष्मान कार्ड

कलेक्टर संदीप जी.आर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में ओपीडी की पर्ची बनाते समय ही आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जावे जिससे कि संबंधित पीड़ित व्यक्ति को अन्यत्र न जाना पड़े और उसका इलाज तत्काल शुरू किया जा सके।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कहा कि ओपीडी पर्ची बनाने के स्थान पर रेलिंग लगाई जावे एवं ओपीडी के हाल में ग्रेनाइट की बेंच लगाई जाए। उन्होंने ओपीडी पर्ची के टोकन मशीन को तत्काल चालू करने के निर्देश दिए।



साथ में जिला चिकित्सालय के सभी चौनल गेटों को भारत के समान करने के निर्देश दिए जिससे कि स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर से आने-जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट पर आने वाली एंबुलेंस के रास्ते को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित करें एवं अभी जो सड़क है उसकी ऊंचाई बढ़ाई जावे जिससे कि एंबुलेंस से मरीज स्ट्रेचर से तत्काल ओपीडी में पहुंच सके। उन्होंने ओपीडी में लगी टीवी एवं स्क्रीन बंद पाए जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं उसे तत्काल चालू करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कहा कि जिला चिकित्सालय में मरीज के साथ केवल एक व्यक्ति ही प्रवेश करेगा जिसके लिए पास जारी किया जावे बगैर पास के कोई भी व्यक्ति जिला चिकित्सालय में प्रवेश नहीं करें। इसकी संपूर्ण जवाबदेही सुरक्षा एजेंसी की रहेगी। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण अस्पताल में डस्टबिन जो कि व्हील वाले हों, को रखा जावे जिससे कि तत्काल उनको खाली भी कराया जा सके।





कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. एवं पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टरों से एवं मौजूद मरीजों से चर्चा की और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मरीजों के द्वारा बताए गए सुझावों को तत्काल लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट पर व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर की संख्या बढ़ाने, मेडिकल एवं सर्जिकल ओपीडी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड रूम, आईसीयू, गैलरी, वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. जिला चिकित्सालय की किचिन में पहुंचे जहां उन्होंने खाना तैयार कर महिलाओं से चर्चा की उन्होंने वेतन न मिलने के संबंध में बताया, कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि उनकी वेतन तीन दिन के अंदर जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि मरीज को वितरित होने वाली सब्जी एवं रोटी में पालक एवं मुनगा के पत्तों को शामिल करें जो की पोष्टिक होते है।

गैरहाजिर डाक्टर को नोटिस

सोनोग्राफी कक्ष में संबंधित डॉक्टर मौजूद न रहने पर संबंधित डॉक्टर को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने सुरक्षा की दृष्टि से जिला चिकित्सालय परिसर में 24 घंटे पुलिस बल रहने के निर्देश दिए एवं उन्होंने कलेक्टर के साथ मौके पर मौजूद महिला चिकित्सकों एवं महिला पैरामेडिकल स्टाफ से सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला चिकित्सालय की समस्त बंद कक्षाओं को खुलवाकर उनकी जानकारी प्राप्त की एवं अनुपयोगी सामान को तत्काल नष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में किसी भी प्रकार की अनुपयोगी की सामग्री मौजूद नहीं रहना चाहिए।

Video: कलेक्टर ने मरीज के साथ बैठकर पूछा स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में



कलेक्टर जिला चिकित्सालय में अलग-अलग जगह मौजूद मरीजों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ओपीडी के प्रतीक्षालय कक्ष में बैठी श्रीमती प्रभा राठौर से जानकारी ली कि वे यहां  अपने बच्चों को लेकर क्यों बैठी हैं। जिस पर श्रीमती प्रभा राठौर ने बताया कि मेरी आज अस्पताल से छुट्टी हुई है और मैं घर जाने के लिए बैठी हूं। कलेक्टर ने नवजात बच्चे के संबंध में जानकारी प्राप्त की और पूछा कि बच्चों को टीकाकरण हो गया है कि नहीं? तब प्रभा ने बतया कि टीकाकरण अस्पताल में ही हो गया था। तब कलेक्टर ने तत्काल पूछा कि आपको जन्म प्रमाण पत्र मिला कि नहीं एवं आयुष्मान कार्ड बना कि नहीं? जिस पर प्रभा  के ससुर ने जानकारी प्रदान की कि अभी जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है। कलेक्टर ने तत्काल जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले अधिकारी को अपने समक्ष बुलाया एवं कहा कि जन्म प्रमाण पत्र क्यों नहीं दिया? जिस पर अधिकारी ने कहा कि उन्हें इसका डिस्चार्ज सर्टिफिकेट हाल ही में मिला है अब, प्रमाण पत्र बन जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि नवजात बच्चे के डिस्चार्ज के पूर्व ही उसका जन्म प्रमाण पत्र संबंधित के पलंग पर ही पहुंचे एवं एक प्रति उनके मोबाइल नंबर/ व्हाट्सएप पर तत्काल शेयर की जावे।

इसी प्रकार ओपीडी वेटिंग में बैठे गढ़ाकोटा निवासी श्री लखन गौंड़ से भी जानकारी ली तब लखन गौंड़ ने बताया कि मेरी खून की जांच अभी प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए की तत्काल इसकी जांच उपलब्ध कराएं  एवं आगे का इलाज शुरू करें। इस पर गढ़ाकोटा निवासी श्री लखन गौंड़ ने कलेक्टर का आभार माना।




पुलिस अधीक्षक ने इमरजेंसी में कराई जांच

पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल आज कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. के साथ जिला चिकित्सालय के निरीक्षण पर थे इस दौरान जब वे इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, वहां मौजूद डॉक्टर से चर्चा की एवं अपना ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल की जांच करने के लिए कहा।  इमरजेंसी कक्ष में मौजूद डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने पुलिस अधीक्षक श्री शाहवाल का ब्लड प्रेशर चेक किया एवं शुगर की भी जांच की।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     
Share:

सीएम डॉ. यादव ने खाद्य मंत्री को दिया भरोसा सागर जिले की बहुप्रतीक्षित मांग होगी पूरी ▪️बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में खुलेगा कैंसर अस्पताल : मंत्री गोविंद राजपूत

सीएम डॉ. यादव ने खाद्य मंत्री को दिया भरोसा सागर जिले की बहुप्रतीक्षित मांग होगी पूरी

▪️बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में खुलेगा कैंसर अस्पताल : मंत्री गोविंद राजपूत



तीनबत्ती न्यूज : 06 सितंबर 2024

भोपाल: बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में जल्द ही कैंसर अस्प‍ताल की सुविधा बुंदेलखण्ड क्षेत्र के लोगों को प्राप्त होने लगेगी। यह अश्वासन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोंविद सिंह राजपूत को दिया। शुक्रवार को मुख्ययमंत्री निवास में बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में कैंसर अस्पाताल खोले जाने के संबंध में मुख्ययमंत्री डॉं.मोहन यादव को खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में बुंदेलखण्ड क्षेत्र के कैंसर पीड़ितों के लिए 40 करोड़ से अधिक के अनुमानित प्राकलन कि मांग रखी गई है जिसे मुख्यमंत्री ने जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। 
खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने मुख्य्मंत्री को बताया कि बुंदेलखण्ड क्षेत्र में कैंसर के मरीजों की निरंतर बढती संख्या, मरीज हित में तथा जनहित में स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय सागर में कैंसर अस्पताल खोला जाना अति आवश्यक है। श्री राजपूत की मांग पर जनहित को ध्या‍न में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भरोसा दिया है कि बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में जल्द ही कैंसर अस्पताल प्रांरभ किया जायेगा। कैंसर अस्पताल खुलने से सागर की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो जायेगी।

मेडीकल कॉलेज में स्वीकृत होगा न्यूरोसर्जन का पद 

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री को बताया कि बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में गत 15 सालों से न्यू‍रोसर्जन का पद स्वीकृत नहीं है। जिससे हेडएन्जुरी (मस्तिष्कू चोट) के मरीजों को इलाज के लिये सागर से बाहर जाना पड़ता है। कई बार रास्ते में जाने के दौरान इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ देते है। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री राजपूत को भरोसा दिया कि जल्द ही मेडीकल कॉलेज सागर में न्यूरोसर्जन का पद स्वीकृत किया जायेगा। 

गौरतलब है कि बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर संभाग में 6 जिले सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ एंव निवाडी़ को मिलाकर सागर संभाग की संख्या लगभग 79 लाख है। बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में सागर जिले एवं आस-पास के जिलो के निवासी अपने इलाज के लिये चिकित्सालय में आते है। किन्तु सागर चिकित्सा महाविद्यालय में कैंसर मरीज हेतु उपचार की सुविधा न होने से उनका उपचार नहीं हो पाता और उन्हें उचित इलाज के लिये दूसरी जगह रेफर करना पड़ता है। 

अस्पताल खुलने से सभी समस्याओं का होगा निदान : श्री राजपूत

बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में कैंसर अस्पताल जल्द खोले जाने की मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुये खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है। जिससे मरीज को उपचार हेतु अन्य महानगरों मे जाना पड़ता है तथा उन्हें कई बार आर्थिक समस्याओं से गुजरना पड़ता है। सागर जिले में कैंसर अस्पसताल की सुविधा होने से इन सभी समस्याओं का निदान बुंदेलखंड महाविद्यालय में हो सकेगा।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     

Share:

अशासकीय विद्यालयो की समस्याओं को लेकर सांसद से मिले शिक्षक , ज्ञापन सौंपा

अशासकीय विद्यालयो की समस्याओं को लेकर सांसद से मिले शिक्षक , ज्ञापन सौंपा



तीनबत्ती न्यूज : 06 सितम्बर ,2024 

सागरनिजी अशासकीय विद्यालयों की वास्तविक समस्याओं को लेकर सोसाइटी ऑफ़ एजूकेशन एंड वेलफेयर एसोसिएशन के के पदाधिकारी एवं स्कूलों  शिक्षकों ने सांसद संवाद केंद्र पर सांसद डॉ. लता वानखेड़े से मुलाकात की और निजी अशासकीय विद्यालयों के संचालन में आ रही परेशानियों से अवगत कराते हुए समस्‍याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सोंपा ।

सोंपे गए ज्ञापन में निजी अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों ने बताया कि निजी विद्यालय फीस अधिनियम 2017-18 में सभी छोटे मध्यमवर्गी तथा बड़े विद्यालयों को एक ही मापदंड के अनुसार 10% फीस वृद्धि करने का नियम पारित किया गया है जिसके कारण छोटे तथा मध्यवर्गीय विद्यालयों के समक्ष उनकी प्रगति का तथा अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है इसलिए छोटे तथा मध्यम वर्गीय विद्यालय जिनकी फीस 30000 से कम है उन्हें फीस अधिनियम के दायरे से बाहर रखा जाए। इसी प्रकार विद्यालय की मान्‍यता के नियमों में किराय के भवनों में चलने वाले विद्यालयों को रजिस्‍टर्ड किरायानाम की अनिवार्यता को समाप्‍त करते हुए नोटराइज्‍ड किरायनामा की स्‍वीकृति प्रदान करने की कृपा करें क्‍योंकि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में भी मकान मालिक 11 महीने से अधिक का किराया नामा देने में हिचकिचाते हैं।  रजिस्टर्ड किरायानामा करने में जहां एक ओर छोटी एवं मध्यवर्गीय विद्यालयों को बहुत सारा खर्च करना होता है इसलिए नोटिफाईड किरायानामा स्वीकृत कराए जाने की अनुशंसा करने, वर्ष 2022-23 का आरटीआई का भुगतान अभी तक सागर जिले के निजी विद्यालयों को नहीं मिल पाया है जबकि प्रदेश के कुछ जिलों में भुगतान किया जा चुका है इसलिए आईटीआई का भुगतान अति शीघ्र किया जाए जिससे निजी विद्यालय संचालक अपने शिक्षकों एवं स्टाफ का वेतन समय पर भुगतान कर आर्थिक संघर्ष से राहत पा सके। ज्ञापन में यह बात केंद्रित की गई है कि निजी विद्यालय जहां  सरकार से विना किसी आर्थिक सहायता की प्रदेश एवं देश की विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करते हैं ।वहीं दूसरी ओर शिक्षित अभ्यर्थियों को शिक्षा का रोजगार देकर सरकार का आर्थिक सहयोग भी करते आ रहे हैं । निजी विद्यालय संचालक बिना किसी सरकारी आर्थिक सहायता की सरकार के विभिन्न उपकरणों में सहयोगी तथा सहभागी हैं दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में भी एक निजी विद्यालय संचालक अपने समस्त सुखों को त्याग कर विद्यार्थियों को शिक्षा एवं वाहन के ग्रामीणों को रोजगार देने में सहायक रहता है ।

सांसद करेंगी शिक्षा मंत्री से चर्चा

सांसद डॉ लता वानखेड़े ने समस्याओं को निजी स्कूल की समस्याएं के  निराकरण कें संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री से  समक्ष रखकर हर संभव प्रयास करूंगी।उन्होंने आर टी ई के तहत निःशुल्क एवम अनिवार्य शिक्षा के थी पढ़ने वाले विद्यार्थी यो की शासन से दी जाने  वाली राशि जो तीन वर्ष से लंबित है समय सीमा में भुगतान हो इसके लिए जिला प्रशासन  से  निराकरण हेतु पत्र जारी कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने हेतु  चर्चा की।चर्चा के दौरान भुगतान में बजट आवंटन शीघ्र करने संबंधी प्रदेश सेकेट्री से, प्रभारी मंत्री से आग्रह किया। उन्होने सबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए

ज्ञापन सौंपने वालों में  निजी अशासकीय विद्यालय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष  जुगल किशोर उपाध्याय, सचिव उपेंद्र गुप्ता, संरक्षक सुरेंद्र दुबे, संगठन मंत्री रामकृष्ण शर्मा,  नरेश कुमार विश्वकर्मा, के साथ अन्य शिक्षक उपस्थित ने ज्ञापन सौंपा।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     
Share:

Archive