Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: विश्व हिंदू परिषद 60 वे स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगो का सम्मान

Sagar: विश्व हिंदू परिषद 60 वे स्थापना दिवस पर विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगो का सम्मान


तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर, 2024

सागर : विश्व हिंदू परिषद 60 वे स्थापना दिवस पर  विहिप और बजरंग दल सागर  ने विराट हिंदू सम्मेलन महाकवि पद्माकर मैं आयोजित किया और समाजसेवी,विद्यार्थी, खिलाड़ी, चिकित्सकों ,गो सेवकों का सम्मान किया गया।समारोह में  मुख्य अतिथि पूज्य संत परम पूज्य केसव गिरी जी महाराज, परम पूज्य 108 विपिन बिहारी जी महाराज, परम पूज्य नागा साधु हंसमुख दास महाराज जी पूज्य संतों के आशीर्वचन  प्राप्त हुए मुख्य वक्ता विहिप के क्षेत्रीय समरसता प्रमुख राजकुमार सिंह, मुख्य अतिथि डा जी एस चौबे विभाग संचालक, आरएसएस, विशेष अतिथि योगाचार्य विष्णु आर्य रहे। इसके आयोजक जिला अध्यक्ष अजय दुबे थे।



विहिप का इतिहास चुनौती भरा रहा

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विहिप के क्षेत्रीय समरसता प्रमुख राजकुमार सिंह जी ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 श्री कृष्ण जन्माष्टमी कीप दिन हुई आज 60 वर्ष पूर्ण हुए  उद्देश्य चुनौतियों को बताया। उन्होंने बताया कि पाच परिवर्तन कुटुंबू प्रबोधन परिवार व्यवस्था, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य है। हम सब हिंदू एक रहे । विहिप ने हिंदू जीवन मूल्यों की पुनः प्रतिष्ठा ,मठ मंदिर गिरिवासी बनवासी अभावग्रस्त समाज में सेवा तीर्थ यात्रा तथा अजय हिंदू शक्ति खड़े करने हेतु सतत कार्य में  लगा हुआ है ।कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र जी ने की, मुख्य अतिथि श्रीमान जीए एस चौबे, विभाग संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विशिष्ट अतिथि  योगाचार्य विष्णु आर्य ने विचार रखे। 


समारोह में नगर के हिंदूवादी संगठन सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।  मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहने भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजय दुबे सभी सम्माननीय अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत  सम्मानित किया।   मंच संचालन जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार ने किया ।



इन लोगो का हुआ सम्मान

विश्व हिंदू परिषद द्वारा सम्मान 23 समाजसेवी, मेघावी छात्र, चिकित्सा को कलाकारों का सम्मान किया गया। इनमे खुशबू अहिरवार मेधावी छात्र  सरस्वती शिशु मंदिर 93.6% 12वीं , जागेश्वरी मेधावी छात्र पीएससी की तैयारी कर रही है अपने पैरों से लिखती हैं ।आकाश पटेल कक्षा दसवीं 95.6%  ,अमन सेन खिलाड़ी, अनुज कुमार क्रिकेट खिलाड़ी कविता लारिया समाज सेविका, कुलप्रीत सिंह बेस्ट बॉलर, डा अंकित जैन प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ एवं गरीब बच्चों का निशुल्क इलाज शहर में और जरूरत पड़ने पर दूसरे शहर में भी अपने खर्चे पर इलाज करवाते हैं , डॉ उमेश पटेल एमबीबीएस समाजसेवी , सीताराम रसोई 21 वर्षों से लोगों को निशुल्क भोजन, संस्था  अपराजिता पिछले अनेक वर्षों से जरूर मंदो को खून व्यवस्था करवाते हैं , अपनत्व सेवा समिति,गरीबों की लकड़ी व फ्रीजर शव वाहन की व्यवस्था करने वाली संस्था,


श्री राम सेवा समिति कई वर्षों  22 से निशुल्क जल वितरण स्टेशन पर करने पर , रोहित  पुजारी विद्युत संघ सनातन धर्म के ध्वजवाहक 18 वर्षों से, एकता समिति, घरौंदा, विकलांग अनाथ मंदबुद्धि बच्चों की सेवा विगत कई वर्षों से करने पर, अंबिका यादव प्रसिद्ध,कार्टूनिस्ट ,उमाकांत मिश्रा साहित्य सेवा, महेश तिवारी ,देवी सिंह राजपूत लोकगीत गायक  ,कन्नू काका गोल्डन आर्केस्ट्रा  ,चंद्र प्रकाश शुक्ला प्रसिद्ध समाजसेवी , जस्सी भाई प्रसिद्ध समाजसेवी आदि का सम्मान किया गया।


ये रहे शामिल

कार्यक्रम में जिला पूर्व सांसद राज बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नरयावली विधायक प्रदीप लरिया , डा अनिल तिवारी, पप्पू तिवारी, भरत तिवारी, माधवमाल हसरेजा, देवेंद्र फुसकेले सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता बंधु मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी एवं अन्य सभी सामाजिक, धार्मिक राजनीतिक हिंदूवादी संगठन के बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     
Share:

Sagar: कलेक्टर ने किया विभिन्न कार्यालयो का निरीक्षण: खनिज विभाग में मिली कमियां और गंदगी: अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई एजेंसी को दिया कारण बताओ नोटिस

Sagar: कलेक्टर ने किया विभिन्न कार्यालयो का निरीक्षण: खनिज विभाग में मिली कमियां और गंदगी: अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई एजेंसी को दिया कारण बताओ नोटिस



तीनबत्ती न्यूज: 04 सितम्बर, 2024
सागरकलेक्टर संदीप जी. आर. ने कलेक्टर कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे । कलेक्टर ने नकल शाखा, आदिम जाति कल्याण विभाग शाखा, खनिज विभाग शाखा सहित परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने नकल शाखा में मौजूद व्यक्तियों से चर्चा की और नकल शाखा प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। 


कलेक्टर  संदीप जी. आर. आदिम जाति विभाग शाखा पहुंचकर मौजूद अधिकारी, कर्मचारी से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात वे खनिज शाखा पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय को अव्यवस्थित देखकर निर्देश दिए साथ ही कहा कि कार्यालय में सफाई न रखने पर संबंधितों को कारण बताओ नोटिस दिए जाएं ।


उन्होंने कहा कि कार्यालय में सभी जगह पर्याप्त रोशनी हो इसके लिए सभी जगह ट्यूबलाइट लगाई जाएं। उन्होंने खनिज शाखा में मौजूद अधिकारी कर्मचारियों से कहा कि कार्यालय में साफ सफाई रखें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अप्रसन्नता व्यक्त की।

कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने परिसर में मौजूद आरओ, पानी की टंकी सहित अन्य व्यवस्थाओं को संतोषजनक स्थिति में न पाए जाने पर तत्काल रूप से सफाई एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किए एवं दो दिवस में संतोषजनक उत्तर ना पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय परिसर में कबाड़ हो चुके वाहनों को अन्यत्र रखने की निर्देश दिए साथ परिसर को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए सफाई एजेंसी को निर्देश दिए।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


     
Share:

नगर निगम सागर के कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस : स्मार्ट सिटी के व्हीएमएस बोर्ड बंद मिलने पर

नगर निगम सागर के कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस : स्मार्ट सिटी के व्हीएमएस बोर्ड बंद मिलने पर


तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर, 2024

सागर : व्हीएमएस बोर्ड बंद पाए जाने पर कलेक्टर संदीप जी आर ने नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री को कारण बताओ जारी किया है। नोटिस में कहा कि सागर स्मार्ट अंतर्गत शहर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लगाये गये व्हीएमएस बोर्ड बंद पाये गये। जिससे यह प्रतीत होता है कि नगर निगम अधिकारियों द्वारा स्मार्ट सिटी के कार्यों एवं व्हीएमएस बोर्ड की सतत् निगरानी नहीं की जा रही है। उक्त कृत्य पदीय कर्त्तव्य निर्वहन में घोर उदासीनता एवं लापरवाही दर्शाता है।


एक दिन में मांगा स्पष्टीकरण

नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री तत्काल वीएमएस बोर्ड प्रारंभ कराने की कार्यवाही करते हुये उक्त बंद पाये गये वीएमएस बोर्ड के सम्बंध में अपना स्पष्टीकरण दिनांक 05.09.2024 को सायं 4 बजे तक समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें एवं कारण व्यक्त करें। नगर निगम आयुक्त द्वारा कर्तव्य निर्वहन में बरती गई लापरवाही एवं उदानसीनता के लिये उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावे। यदि नियत समय अवधि में उत्तर प्राप्त नहीं पर प्रकरण में अग्रेत्तर कार्यवाही की जावेगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar: स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ करने व डॉक्टर के साथ मारपीट करने वालेआरोपी गिरफ्तार

Sagar:  स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ करने व डॉक्टर के साथ मारपीट करने वालेआरोपी गिरफ्तार


तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर, 2024

सागर : सागर जिले के जेसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तोड़फोड़ करने और डाकटर से मारपीट करने वाले दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनो ने आज स्वास्थ्य केंद्र पर मारपीट की थी। 


डाक्टर ने लिखाई रिपोर्ट

जैसीनगर थाना पुलिस के मुताबिक फऱियादी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसीनगरडा सुधीर साहू ने रिपोर्ट लिखाई कि मै आज 04 सितम्बर को ड्यूटी पर था उसी समय उसी समय दो लड़के अस्पताल में आये और उन्होंने मेरे से पूछा कि सोभाराम अहिरवार कहाँ है तो मैंने उनको बताया कि वो अभी ड्यूटी पर नहीं हैं तो दोनों लड़के माँ, बहिन की गलियां देने लगे। मैंने उनको गाली देने देने से मना किया तो दोनों मेरी कालर पकड़ कर मेरे साथ मारपीट करने लगे हल्ला सुनकर स्टॉफ ने आकर बीच बचाव किया तो दोनो ने वही पर खड़ी मेरी चार पहिया गाड़ी के कांच तोड दिए फिर मैंने पुलिस को फोन लगाया और पुलिस मौके पर आ गयी।थानाजैसीनगर पुलिस द्वारा धारा 296, 115 (2), 132,221,324,351(2),3(5) बीएनएस के तहत  रिपोर्ट दर्ज की गई । पुलिस ने दोनों आरोपी मनमोहन परिहार पिता रणवीर सिंह परिहार उम्र 27 वर्ष निवासी तारीचर खुर्द थाना सेंदरी जिला निवाड़ी और गोकल पटेल पिता भागोनी पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मोठी थाना बांदरी जिला सागर को गिरिफ्तार कर माननीय न्यायालय सागर पेश किया। न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में उनि रामदीन सिंह थाना प्रभारी जैसीनगर,उनि देवसिंह मराबी, प्रआर सतीश श्रीवास्तव,प्रआर कृष्णकुमार यादव,आर संदीप रैकवार ,आर जितेन्द्र रजक, आर काज़ी का विशेष योगदान रहा।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

शिक्षक दिवस : दो नेशनल और मध्‍यप्रदेश के 3 स्‍टेट अवार्ड प्राप्‍त करने वाली प्रदेश की एकमात्र शिक्षिका है सारिका घारू

शिक्षक दिवस : दो नेशनल और मध्‍यप्रदेश के 3 स्‍टेट अवार्ड प्राप्‍त करने वाली प्रदेश की एकमात्र शिक्षिका है सारिका घारू



तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर,2024

आमतौर पर प्रतिष्ठत अवार्ड मिलने के बाद सम्‍मानप्राप्‍त करने वाले की सक्रियता कम ही सुनने को मिलती है लेकिन नर्मदापुरम जिल के नर्मदातट पर स्थित हायरसेकंडरी स्‍कूल में माध्‍यमिक शिक्षक सारिका घारू  भारत सरकार के दो नेशनल तथा मध्‍यप्रदेश शासन के 3 स्‍टेट अवार्ड मिलने के बाद भी स्‍कूल तथा प्रदेश के अन्‍य बच्‍चों के लिये निरंतर वैज्ञानिक जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर रही है वो भी बिना बाहरी सहायता से , स्‍वयं अपने व्‍यय पर ।


सारिका ने अपने स्‍कूल में डेढ़ लाख रूपये के व्‍यय से बच्‍चों के लिये मिनि साइंस सेंटर के रूप में प्रयोगशाला को सुसज्जित किया । अपनी स्‍वर्गीय मां के नाम पर इसका नाम विद्याविज्ञान प्रयोगशाला रखा । इसके अलावा हाईस्‍कूल विज्ञान के 30 से अधिक टॉपिक पर रूचिकर गीत स्‍टूडियो में तैयार कर अपने अध्‍यापन में इसे शामिल किया इसका नतीजा यह है कि बच्‍चे विज्ञान को गीत के रूप में गुनगुना रहे हैं । अंतरिक्ष हो या खगोलविज्ञान दोनो ही क्षेत्र में बच्‍चे इन्‍हे साइंस वाली दीदी के रूप में याद कर अपनी जिज्ञासा हल करते हैं ।



तारों , ग्रहों की चहलकदमी , तथाकथित चमत्‍कारों के पीछे छिपा वैज्ञानिक पक्ष , समसामयिक वैज्ञानिक जागरूकता संदेश देने के लिये सारिका विशेष कार्यक्रम आयोजित कर इनके पीछे छिपे विज्ञान को बताती है । सोशल मीडिया के माध्‍यम से देश-प्रदेश के अन्‍य बच्‍चे भी इससे सीखते हैं । किशोरियों को भी अनेक प्रकार की मदद वे  करती आ रही है ।


खास बात यह भी है कि सारिका मध्‍यप्रदेश राज्‍य निर्वाचन आयोग की स्‍टेट ब्रैंड एम्बैस्डर तथा भारत निर्वाचन आयोग की जिला स्‍वीप आईकॉन भी हैं। प्रशासन की अनेक लोककल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने का उत्तरदायित्व भी निभाती आई है । पपेट शो, लोकनृत्‍य , गीतों के जरिए आमलोगों को जागरूक भी किया जाता रहा है। इसके लिये भी वे किसी प्रकार की शासकीय सहायता नहीं लेती हैं ।




सम्‍मान मिल जाने के बाद सारिका ने समाज और विद्यार्थियों के प्रति अपनी जिम्‍मेदारी को और अधिक बढ़ाया 


सारिका घारू को 2017 में विज्ञान संचार के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का राष्ट्रीय पुरस्कार ,   2016 में मेपकास्‍ट का इनोवेटिव साइंस टीचर अवार्ड,  2022 में मध्‍यप्रदेश स्‍कूल शिक्षा विभाग का राज्य स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार, राज्‍य महिला आयोग का सम्‍मान तथा   2023 में भारत सरकार के स्‍कूल शिक्षा विभाग का राष्‍ट्रीय शिक्षक सम्‍मान मिला है। इस साल के राज्‍य स्‍तरीय शिक्षक सम्‍मान कार्यक्रम में सम्‍मान के लिये उनका चयन किया गया है ।अपनी सफलता में वे प्रशासन ,विद्यालय, जन जन तक वैज्ञानिक संदेश पहुंचाने वाला मीडिया ,अपने परिवार एवं विद्यार्थियों को अपना सहयोगी मानती है ।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में पीएम का माफी मांगना, प्रशासनिक अपराध पर पर्दा डालना : रघु ठाकुर

शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में पीएम का माफी मांगना, प्रशासनिक अपराध पर पर्दा डालना : रघु ठाकुर 


तीनबत्ती न्यूज : 04 सितंबर ,2024

सागर : महाराष्ट्र के सिंधूदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में प्रधानमंत्री द्वारा सिर झुकाकर माफी मांग लेना राजनैतिक रुप से अलग बात है. परंतु प्रशासनिक दृष्टिकोण से अपराध पर पर्दा डालना है. यह बात लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही.

उन्होने कहा कि अच्छा होता कि प्रधानमंत्री इसमें जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की घोषणा करते और आरोपियों की गिरफ्तारी कराते. श्री ठाकुर ने कहा कि आरएसएस भाजपा का पिछलग्गू बन गया है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने चुनाव के दौरान बयान दिया था कि भाजपा आगे बढ़ चुकी है अब उसे संघ की आवश्यकता नहीं है. श्री नड्डा वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री का दायित्व भी निभा रहे हैं. यह परंपरा भाजपा में पहले नहीं थी. जिस पर संघ बोलने की स्थिति में नहीं है. संघ पहले जाति जनगणना का विरोध करता रहा परंतु अब भाजपा की राजनैतिक अवश्यकताओं को देखते हुए हाँ में हाँ मिला रहा है.

यह भी पढ़े KATNI MURDER CASE: कटनी में पिता ने की बेटे की गोली मारकर हत्या : पत्नी को भी मारी गोली ,फिर खुद भी किया सुसाइड


लोसपा जाति जनगणना की पक्षधर

उन्होंने कहा कि लोसपा 2010 से जाति जनगणना की पक्षधर रही है. मप्र में सरकार द्वारा हाल ही में दो अच्छे निर्णय लिए गए हैं. जिसमें कारखानों को आवंटित जमीनों को बंद होने की स्थिति में नए उद्योगों को आवंटित की जा रही है तो वहीं राशन दुकानों पर हर माह का राशन उपभोक्ताओं को लेना अनिवार्य करने का निर्णय अच्छा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश  के मंत्रियों और विधायको की संपति का ब्योरा सार्वजनिक होना चाहिए ।ताकि जनता के बीच स्थिति साफ बनी रहे। 

उन्होंने सीएम डा मोहन यादव के पिताजी श्री पूनम चंद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया और पार्टी की ओर श्रद्धांजलि दी


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Archive