शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में पीएम का माफी मांगना, प्रशासनिक अपराध पर पर्दा डालना : रघु ठाकुर

शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में पीएम का माफी मांगना, प्रशासनिक अपराध पर पर्दा डालना : रघु ठाकुर 


तीनबत्ती न्यूज : 04 सितंबर ,2024

सागर : महाराष्ट्र के सिंधूदुर्ग जिले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के मामले में प्रधानमंत्री द्वारा सिर झुकाकर माफी मांग लेना राजनैतिक रुप से अलग बात है. परंतु प्रशासनिक दृष्टिकोण से अपराध पर पर्दा डालना है. यह बात लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही.

उन्होने कहा कि अच्छा होता कि प्रधानमंत्री इसमें जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की घोषणा करते और आरोपियों की गिरफ्तारी कराते. श्री ठाकुर ने कहा कि आरएसएस भाजपा का पिछलग्गू बन गया है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने चुनाव के दौरान बयान दिया था कि भाजपा आगे बढ़ चुकी है अब उसे संघ की आवश्यकता नहीं है. श्री नड्डा वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री का दायित्व भी निभा रहे हैं. यह परंपरा भाजपा में पहले नहीं थी. जिस पर संघ बोलने की स्थिति में नहीं है. संघ पहले जाति जनगणना का विरोध करता रहा परंतु अब भाजपा की राजनैतिक अवश्यकताओं को देखते हुए हाँ में हाँ मिला रहा है.

यह भी पढ़े KATNI MURDER CASE: कटनी में पिता ने की बेटे की गोली मारकर हत्या : पत्नी को भी मारी गोली ,फिर खुद भी किया सुसाइड


लोसपा जाति जनगणना की पक्षधर

उन्होंने कहा कि लोसपा 2010 से जाति जनगणना की पक्षधर रही है. मप्र में सरकार द्वारा हाल ही में दो अच्छे निर्णय लिए गए हैं. जिसमें कारखानों को आवंटित जमीनों को बंद होने की स्थिति में नए उद्योगों को आवंटित की जा रही है तो वहीं राशन दुकानों पर हर माह का राशन उपभोक्ताओं को लेना अनिवार्य करने का निर्णय अच्छा है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश  के मंत्रियों और विधायको की संपति का ब्योरा सार्वजनिक होना चाहिए ।ताकि जनता के बीच स्थिति साफ बनी रहे। 

उन्होंने सीएम डा मोहन यादव के पिताजी श्री पूनम चंद यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया और पार्टी की ओर श्रद्धांजलि दी


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

KATNI MURDER CASE: कटनी में पिता ने की बेटे की गोली मारकर हत्या : पत्नी को भी मारी गोली ,फिर खुद भी किया सुसाइड

KATNI MURDER CASE: कटनी में पिता ने की बेटे की  गोली मारकर हत्या : पत्नी को भी मारी गोली ,फिर खुद भी किया सुसाइड


तीनबत्ती न्यूज : 04 सितम्बर, 2024

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी में कोतवाली थाना के नई बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक पिता ने अपने 6 वर्ष के मासूम बेटे को गोली मार दी. उसके बाद अपनी पत्नी को भी मारना चाहा, लेकिन वह बच गई. उसके बाद छत के कमरे में जाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सहित कोतवाली पुलिस भी पहुंची. घटना किन परिस्थितियों में हुई पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना सोंधिया गली में हुई है.

बताया जा रहा है कि मयंक अग्रहरी(35) वर्ष स्टाम्प वेंडर का काम करता था. बुधवार सुबह किसी आवेश में आकर उसने अपने 6 वर्षीय पुत्र शुभ अग्रहरि को गोली मार दी. मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर दौड़कर आई पत्नी मनवीय अग्रहरि पर भी मयंक ने फायरिंग कर दी, मगर पत्नी बाल-बाल बच गई. इसके बाद मयंक ने छत के कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी डॉक्टर संतोष डेहरिया, कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पूरे घटनाक्रम की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

बताया जा रहा है कि शख्स कुछ दिनों से कर्ज को लेकर परेशान चल रहा था. उसने कई बार मरने की बात का जिक्र पत्नी से भी किया, लेकिन कर्ज के बारे में कुछ बताया नहीं. फिलहाल पुलिस ने पिता और पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पत्नी के बयान दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर बीटीआईआरटी सागर शामिल हुआ इसरो के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र अहमदाबाद में

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर बीटीआईआरटी सागर शामिल हुआ इसरो के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र अहमदाबाद में



तीनबत्ती न्यूज :3 सितम्बर ,2024

सागर।: बीटीआईआरटी सागर को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी) अहमदाबाद द्वारा राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण प्राप्त हुआ। इस विशेष अवसर पर बीटीआईआरटी संस्था सचिव डॉ. सत्येन्द्र जैन, प्रिंसिपल डॉ. वीरेश फुस्फ़ेले, श्री जितेन्द्र कुमार सिंह और त्रिवेन्द्र सेन प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम शनिवार 31 अगस्त को 2024 को आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन प्रमुख व्यक्तित्वों की उपस्थिति में किया गया ।जिनमें डा. कार्तिकेय साराभाई, पद्म श्री सम्मानित, निदेशक, सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (सीईई) , डॉ. नीरजा ए. गुप्ता, कुलपति, गुजरात विश्वविद्यालय,श्री निलेश एम. देसाई, निदेशक, स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी), अहमदाबाद ,श्रीमती आरती सरकार, चेयरपर्सन, राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएसी), अहमदाबाद आदि शामिल है। 



कार्यक्रम में स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के निदेशक श्री निलेश एम. देसाई ने उद्घाटन भाषण दिया।  इंटरेक्टिव सत्र और लैब विजिट में इसरो के वैज्ञानिकों के साथ संवाद और अनुसंधान प्रयोगशालाओं का दौरा किया गया। रिसर्च सेन्द्र विजिट में माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक रिसर्च सेन्द्र, पीसीबी निर्माण रिसर्च सेन्द्र, भूतल उपचार, पावर इलेक्ट्रॉनिक रिसर्च सेन्द्र, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल रिसर्च सेन्टर, माइक्रोवेव रिसर्च सेन्ट्र, इमेज प्रोसेसिंग रिसर्च सेन्ट्र, आरएस अनुप्रयोग निर्माण और परीक्षण सुविधाएं माइक्रोवेव और आरएफ हाई पावर एम्पलीफायर और संबंधित बिल्डिंग ब्लॉक्स, सॉलिड स्टेट पावर एम्पलीफायर्स, ट्रैवलिंग वेव ट्यूब एम्पलीफायर्स (टीडब्ल्यूटीए) रिसर्च सेन्द्र और थर्मो वैक्यूम कक्ष को समझने और सीखने का एक अनूठा अवसर प्राप्म हुआ।इसरो के विभिन्न अंतरिक्ष मिशनों और उनकी संरचनाओं को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी आयोजित की गई।भरतीय उद्योग का योगदानः भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम को समर्थन देने में भारतीय उद्योग के योगदान पर चर्चा की गई। विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में जानकारी प्राप्त करने के लिए साइंस सिटी की यात्रा की गई।


इस अवसर पर बीटीआईआरटी के छात्र और शिक्षक स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के निदेशक और अन्य प्रमुख अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से मिले। उन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी के अधिकारियों के साथ भी संवाद किया। इस यात्रा में साइंस सिटी के भ्रमण के दौरान खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करने का भी अवसर मिला। यह कार्यक्रम बीटीआईआरटी के छात्रों और शिक्षकों के लिए विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में नई संभावनाओं को समझने और सीखने का एक अनूठा अवसर साबित हुआ।

Share:

सीएम डा मोहन यादव के पिताजी का निधन : सीएम का 4 सितम्बर को बीना आगमन निरस्त

सीएम डा मोहन यादव के पिताजी का निधन : सीएम का 4 सितम्बर को बीना आगमन निरस्त 




तीनबत्ती न्यूज : 03 सितम्बर ,2024

 सीएम डा मोहन यादव का  04 सितम्बर को सागर जिले के बीना कार्यक्रम निरस्त हों गया है। सीएम डा यादव के पिता श्री पूनमचंद यादव का आज उज्जैन में  इलाज के दौरान निधन हो गया। इस कारण उनका प्रतीत दौरा निरस्त किया गया है।सीएम के पिता श्री पूनमचंद यादव 100 साल के थे। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे।

उज्जैन में हुआ निधन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का मंगलवार को निधन हो गया। वे करीब 100 वर्ष के थे और एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्हें उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को ही उज्जैन आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल जाना था। रविवार को सीएम भी अपने पिता के पास पहुंचे थे। सीएम डा यादव भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। कल बुधवार को उनका अंतिम संस्कार होगा।

बीना में थी सारी तैयारियां

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अब 4 सितंबर को बीना नहीं आएंगे, लगातार दूसरी बार उनका बीना दौरा स्थिगित हो गया।बीना में  4 सितंबर 2024 को  "मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023" अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को माह सितंबर 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण सिंगल क्लिक द्वारा किया जाना प्रस्तावित था। प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री की सभा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई थी कृषि उपज मंडी परिसर में एक बड़ा टेंट लगाया गया था हेलीपैड पर भी तमाम व्यवस्थाएं हो गई थी पार्किंग व्यवस्था से लेकर यहां ड्यूटी पर लगने वाले आईपीओ अधिकारी कर्मचारियों को भोजन पानी की भी व्यवस्थाएं थी। पूरे जिले में इसकी तैयारियां हो रही थी। लेकिन उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया।



Share:

हरेक विकासखंड में बनेगा वृंदावन ग्राम: शहरो में होंगे गीता भवन : लोकमाता अहिल्या देवी के सम्मान में महेश्वर में होगी मंत्रि-परिषद की बैठक ▪️4 हजार करोड़ रूपये से अधिक राशि की दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति ▪️ डॉ.मोहन यादव केबिनेट ने दी मंजूरी

हरेक विकासखंड में बनेगा वृंदावन ग्राम: शहरो में होंगे गीता भवन : लोकमाता अहिल्या देवी के सम्मान में महेश्वर में होगी मंत्रि-परिषद की बैठक

▪️4 हजार करोड़ रूपये से अधिक राशि की दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति

▪️ डॉ.मोहन यादव केबिनेट ने दी मंजूरी



तीनबत्ती न्यूज :  03 सितम्बर 2024

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि लोकमाता अहिल्या देवी के 300वें जन्मोत्सव वर्ष पर लोकमाता के जन-कल्याण के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। सुशासन के साथ राष्ट्र के सांस्कृतिक गौरव की वृद्धि के लिए लोकमाता अहिल्या देवी के योगदान का आज राज्य मंत्रि-परिषद की बैठक में स्मरण किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज मंत्रि-परिषद की औपचारिक बैठक प्रारंभ होने के पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रि-परिषद की आगामी बैठक खरगोन जिले के महेश्वर में रखी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकमाता अहिल्या देवी के कार्यों से देशवासियों को परिचित कराने के लिए विविध आयोजन किए जाएंगे। लोकमाता अहिल्या देवी ने राजकोष के अलावा स्वयंके कोष से जन-कल्याण के कार्यों को मूर्त रूप दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने होल्कर परिवार के न्यास (खासगी ट्रस्ट) की व्यवस्था द्वारा पति की ओर से पत्नी को आय का 25 प्रतिशत अंश प्रदान करने की परम्परा की जानकारी भी दी। लोकमाता अहिल्या देवी ने निजी राशि से देश के अनेक स्थानों में मंदिरों के निर्माण और सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार के कार्य किए। मध्यप्रदेश सरकार ने 14 सदस्यीय समिति गठित की है, जो अहिल्या देवी की जन-कल्याण की भावना के साथ आत्म-निर्भर बनाने के उनके प्रयत्नों को व्यवहार में परिणित करने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय करेगी। संस्कृति विभाग और अन्य विभागों की भागीदारी से सांस्कृतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

रेल परियोजना की स्वीकृति एक बड़ी उपलब्धि

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों को बताया कि मध्यप्रदेश के मालवा और निमाड़ अंचल के साथ ही अन्य क्षेत्रों की प्रगति के लिए दशकों से लंबित इंदौर-मनमाड ब्राडगेज डबल लाइन की स्वीकृति केन्द्रीय केबिनेट द्वारा दी गई है। मंत्रि-परिषद के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बधाई दी और प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं रेल मंत्री श्री वैष्णव का आभार माना। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों को इस रेल परियोजना की स्वीकृति के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह 18036 करोड़ रूपये लागत की रेल परियोजना प्रदेश के लिए नई लाइफ लाइन होगी। इकॉनामिक कॉरीडोर का विकास होगा। प्रदेश के बड़वानी, धार, खंडवा, खरगोन, इंदौर सहित निकटवर्ती जिले लाभान्वित होंगे। यहाँ 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रेलें दौड़ेंगी। पूरे प्रदेश के जिले लाभान्वित होंगे, जिनमें ग्वालियर से सीधे जवाहर लाल नेहरू पोर्ट (बंदरगाह) तक जाने की कनेक्टिविटी कम दूरी के साथ प्राप्त होगी। अनेक जनजातीय बहुल जिलों सहित राजगढ़ जैसे आकांक्षी जिले भी इससे लाभान्वित होंगे। यह परियोजना मध्यप्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी वर्चुअली शामिल होते हुए रेल परियोजना की मंजूरी पर हर्ष व्यक्त किया।

वृंदावन ग्रामों का विकास होगा, शहरों में प्रारंभ होंगे गीता भवन केन्द्र

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जानकारी दी कि प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में एक वृंदावन गांव विकसित किया जाएगा। यह गांव स्वावलंबी एवं स्वच्छ और निर्मल होंगे। इनमें सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी। वनांचल में वनोपज संग्रहण केन्द्र भी होंगे। पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के साथ ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों के उपयोग से ग्राम नए स्वरूप में सामने आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में गीता भवन प्रारंभ किए जाएंगे, जो वैचारिक अध्ययन केन्द्र भी होंगे। यहाँ पठन-पाठन की व्यवस्था होगी। भारतीय संस्कृति से अवगत करवाने वाली पुस्तकों का संग्रह होगा और विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से साहित्य उपलब्ध करवाया जाएगा। नगरीय विकास और आवास विभाग इस अभिनव योजना की रूपरेखा तैयार करेगा, इसके बाद गतिविधियां प्रारंभ होंगी।

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से रोजगार के बढ़ रहे अवसर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उत्पन्न कर रही है। हाल ही में 28 अगस्त को ग्वालियर में सम्पन्न कॉन्क्लेव में 15 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों सहित 4 हजार से अधिक प्रतिनिधि और निवेशक शामिल हुए। लगभग 400 बॉयर-सेलर मीट हुईं। करीब 8 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनके फलस्वरूप 35 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। आगामी 27 सितम्बर को सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियां की जा रही हैं। अक्टूबर माह में रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी।

    
4 हजार करोड़ रूपये से अधिक राशि की दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा नीमच जिले की जावद-नीमच दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना लागत राशि 4 हजार 197 करोड़ 58 लाख रूपये, सैंच्य क्षेत्र 1 लाख 8 हजार 600 हेक्टेयर की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। स्वीकृत परियोजना से नीमच जिले की नीमच तहसील के 253 गाँव की 59700 हेक्टेयर एवं जावद तहसील के 212 गाँवों की 48900 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

मंत्रि-परिषद द्वारा विद्युत एवं नवीकरणीय उर्जा के उपकरणों के विनिर्माण क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र मोहासा-बाबई जिला नर्मदापुरम में पॉवर एवं रिन्युबल एनर्जी इक्यूपमेंट मेन्युफेक्चरिंग जोन की स्थापना एवं संचालन के लिए औद्यानिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के अधीनस्थ संस्था एमपी इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल को अधिकृत करने की स्वीकृति दी। मेन्युफेक्चरिंग जोन की स्थापना के लिए राज्य शासन की अंश राशि 93 करोड 50 लाख रूपये में से 40% राशि अर्थात राशि 37 करोड़ 40 लाख रूपये समायोजन के बाद शेष 60% राशि 56 करोड़ 10 लाख रूपये की प्रतिपूर्ति विभागीय बजट अंतर्गत प्राप्त राशि से किए जाने का अनुमोदन किया गया।

निर्णय अनुसार पॉवर एवं रिन्युबल एनर्जी इक्यूपमेंट मेन्युफेक्चरिंग जोन में स्थापित होने वाली इकाइयों को प्रचलित उद्योग संवर्धन नीति 2014 यथा संशोधित के अतिरिक्त अन्य सुविधाएँ दी जायेंगी। विद्युत एवं नवीकरणीय उर्जा के उपकरणों के विनिर्माण क्षेत्र में विद्युत दर राशि रुपये 4.36 प्रति यूनिट प्रथम 05 वर्ष तक और इसके बाद 3 प्रतिशत की दर से प्रतिवर्ष वृद्धि का अनुमोदन एवं मध्यप्रदेश नियामक आयोग द्वारा स्वीकृत विद्युत दर के अंतर की राशि की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा किये जाने, इकाइयों को विद्युत संयोजन दिनांक से 05 वर्षों के लिए विद्युत शुल्क की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा किये जानें, विद्युत एवं नवीकरणीय उर्जा के उपकरणों के विनिर्माण क्षेत्र में जल दर राशि रुपये 25 प्रति किलोलीटर प्रथम 05 वर्ष तक तत्पश्चात् 3 प्रतिशत की दर से प्रतिवर्ष वृद्धि का अनुमोदन किया गया। पार्क में स्थापित होने वाली इकाइयों को भूमि संबंधी दस्तावेजों के लिखत प्रभार्य स्टाम्प ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क की प्रतिपूर्ति किए जाने का अनुमोदन किया गया। प्रस्तावित पार्क में इकाईयों को भूमि आवंटन हेतु स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। विकास शुल्क 35 वर्ष तक बिना कोई वृद्धि के वार्षिक दर 20 रूपये प्रति वर्ग मीटर किये जाने का अनुमोदन किया गया। भूमि प्रब्याजी रुपये 1 टोकन राशि पर भूमि आवंटित करने लीज रेंट वार्षिक दर एक रूपये प्रति वर्ग मीटर लिये जाने का अनुमोदन किया गया। प्रस्तावित पार्क में इकाईयों के भू-आवंटन हेतु प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन की अध्यक्षता में समिति के गठन का अनुमोदन किया गया।

मुरैना में मेगा लेदर, फुटवेयर एण्ड एसेसरीज़ क्लस्टर डेव्हलपमेंट पार्क की स्थापना के लिए राशि स्वीकृत

मंत्रि-परिषद द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर (द्वितीय चरण), जिला मुरैना में मेगा लेदर, फुटवेयर एण्ड एसेसरीज़ क्लस्टर डेव्हलपमेंट पार्क की स्थापना के लिए राज्य शासन की अंश राशि 111 करोड़ 4 लाख रूपये का बजट/वित्तीय अंश उपलब्ध करने की स्वीकृति दी गई। भारत सरकार को प्रेषित प्रस्ताव, औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर (द्वितीय चरण), जिला मुरैना में कुल क्षेत्रफल 161.7 एकड़ पर मेगा लेदर, फुटवेयर एण्ड एसेसरीज क्लस्टर की स्थापना का अनुमोदन किया गया।

प्रस्तावित क्लस्टर में मान्य गतिविधियों अंतर्गत लेदर फुटवेयर, बैग्स, बैल्ट, जैकेट, गारमेंट, लेदर एसेसरीज़ जैसे कि वॉच स्ट्रैप, नॉन-लेदर फुटवेयर एवं लेदर से संबंधित अन्य विनिर्मित/तैयार उत्पाद, मेगा लेदर, फुटवेयर एण्ड एसेसरीज़ क्लस्टर डेव्हलपमेंट क्लस्टर, जिला-मुरैना में निवेशकों को भूमि के विकास शुल्क, भूमि प्रब्याजी तथा लीज रेंट में दिये जाने वाली छूट के वित्तीय भार की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा किये जाने का अनुमोदन किया गया। प्रस्तावित क्लस्टर में इकाइयों को भू-आवंटन के लिए प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की अध्यक्षता में समिति के गठन का अनुमोदन किया गया।

Share:

नवजात शिशु की मौत : नर्सिंग ऑफिसर को किया सस्पेंड : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवा अधिकारी सागर ने

नवजात शिशु की मौत : नर्सिंग ऑफिसर को किया सस्पेंड : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवा अधिकारी सागर ने 


तीनबत्ती न्यूज :  03 सितंबर 2024

सागर : क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं अधिकारी द्वारा छतरपुर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती प्रीति प्रजापति द्वारा गर्भवती महिला की सही तरीके से जांच न करने पर एवं नवजात की मृत्यु होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छतरपुर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 31.08.2024 को सा.स्वा. केन्द्र ईशानगर जिला छतरपुर मे अपनी ड्यूटी के दौरान श्रीमति प्रीति प्रजापति नर्सिंग ऑफीसर सीएचसी ईशानगर के द्वारा सा.स्वा.कैन्द्र मे प्रसव हेतु आई गर्भवती महिला श्रीमति प्रेमबाई आदिवासी पत्नी बालकिशन आदिवासी की सही तरीके से जांच नही किये जाने के कारण उसकी डिलेवरी बाथरूम मे होने से गिरने के कारण नवजात की मृत्यु हो गई, उक्त प्रकरण की प्राथमिक जांच सीएमएचओ छतरपुर द्वारा किये जाने पर श्रीमति प्रीति प्रजापति नर्सिंग ऑफीसर प्रथम दृष्टया दोषी पाई गई, सीएमएचओ छतरपुर द्वारा संबंधित को निलंबित किये जाने का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छतरपुर के उक्त प्रस्ताव अनुसार श्रीमति प्रीति प्रजापति नर्सिग ऑफीसर सीएचसी ईशानगर जिला छतरपुर के द्वारा की गई उक्त गंभीर लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासहीनता वरतने के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमो के तहत् श्रीमति प्रीति प्रजापति नर्सिंग ऑफीसर सा.स्वा.केन्द्र ईशानगर जिला छतरपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।।
Share:

Sagar News : सीएम हेल्पलाइन की नॉन अटेंडेड शिकायतों पर अधिकारियों का वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस : CMHO डा ममता तिमोरी को नोटिस

Sagar News : सीएम हेल्पलाइन की नॉन अटेंडेड शिकायतों पर अधिकारियों का वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस : CMHO डा ममता तिमोरी को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज : 02 सितम्बर,2024

सागर : समय सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर की संदीप जी आर ने नॉन अटेंडेड शिकायतों के संबंध में अधिकारियों की असंचयी प्रभाव से वेतन वृद्धि रोकने के संबंध में नोटिस दिये हैं। उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन में एल वन स्तर के अधिकारी जिन्होंने शिकायतों को अटेंड नहीं किया, उन पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि सभी समय पर शिकायतों को अटेंड करें तथा शीघ्रता से संतुष्टि पूर्ण निराकरण करें।

सीएमएचओ को नोटिस

कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सभी टीएल के प्रकरणों को समय से निराकृत करें तथा संबंधित की पोर्टल पर जानकारी अपलोड करें। उन्होंने मुस्कान अभियान के अंतर्गत निर्देश के बावजूद कार्यक्रम आयोजित न करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। इसी प्रकार ऊर्जा विभाग के अधिकारी के टीएल बैठक में अनुपस्थिति पर उन्हें भी एससीएन जारी किया गया है।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालयों में साफ सफाई रखें। अनावश्यक सामग्री को राइट ऑफ करें, कार्यालय में पुताई कराएं तथा प्रकाश की भी अच्छी व्यवस्था करें।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया, सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जनपद सीईओ, सीएमओ वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार प्रत्यक्ष छात्रसंघ चुनाव कराने से डरती है : आशुतोष चौकसे NSUI,प्रदेश अध्यक्ष

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार प्रत्यक्ष छात्रसंघ चुनाव कराने से डरती है : आशुतोष चौकसे NSUI,प्रदेश अध्यक्ष



तीनबत्ती न्यूज : 02 सितम्बर ,2024

सागर । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे संगठन की गतिविधियों को लेकर सागर पधारे ।इस दौरान  कैंपस चलो अभियान के अंतर्गत डॉ हरीसिंह ग़ौर विश्वविद्यालय एवं कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय  के छात्र छात्राओं को संगठन की गतिविधियों से अवगत कराते हुए उन्हें NSUI में  शमिल होने की अपील की ।

यह भी पढ़ेसांसद लता वानखेड़े का वीडियो वायरल : कांग्रेस ने निर्वाचन को शून्य करने चुनाव आयुक्त के नाम दिया ज्ञापन

पेपर लीक कांड की फैक्ट्री बना एमपी

उन्होंने मीडिया से चर्चामें अपनी माँग पत्र को प्रस्तुत किया । जिसमें उन्होंने कहा कि पेपर लीक घोटाले में मध्य प्रदेश भाजपा की प्रयोगशाला बन गई है ,इस पर कठोर क़ानून  बनाय जानें की आवश्यकता है ।प्रदेश अध्यक्ष चौकसे ने कहा कि छात्रवृत्ति को लोक सेवा गारण्टी अंतर्गत लाने की ज़रूरत है । सबको शिक्षा सबको प्रवेश की आवश्यकता पर चर्चा के साथ ही छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने चाहिए जिससे नए नेतृत्व का निर्माण हो सके । उन्होंने बताया की एनएसयूआई ने पूरे प्रदेश में विश्वविद्यालय, कालेजों,कोचिंग सेंटर आदि  पर  जाकर छात्रों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। उसके बाद चार सूत्रीय मांगपत्र बनाया। इसी मांगपत्र को लेकर हम छात्रों के बीच जा रहे है और एक माहौल पूरे प्रदेश में तैयार कर रहे है।उन्होंने कहा की आगम समय प्रदेश में एनएसयूआई का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसमे 5 से 7 लाख की संख्या में सदस्यता जोड़ी जाएगी।

जिला कॉंग्रेस (शहर)अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि एनएसयूई राजनीति की प्रथम् पाठशाला है,जिससे छात्र छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है । उन्होंने कहा कि सागर में केंद्रीय विध्विधालय और शैक्षणिक संस्थाएं आरएसएस और बीजेपी की गतिविधियों का अड्डा बन गई है। सरकार के दवाब में दूसरे दलों और छात्र संगठनों को घुसने नही दिया जा रहा है। इसका विरोध किया जाएगा।जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी  ने पत्रकार वार्ता का संचालन किया। पूर्व अध्यक्ष एवं छात्र नेता शाहरुख़ ख़ान ने  सक्रियता से प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे की अगवानी की।


(कैंपस चलो अभियान* के तहत आर्ट एंड कॉमर्स में महाविद्यालय में छात्रों से मुलाकात कर के बारे में बताया एवं छात्रों से उसकी समस्या जानी।)

ये रहे मोजूद

इस मौके पर। में पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, NSUI जिला अध्यक्ष अक्षत कोठारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, प्रवक्ता अवदेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर,प्रदीप पाण्डेय,ज़ैदखान, अक्षय दुबे, सौरभ खटीक, आदित्य चौधरी, चक्रेश रोहित, यश तिवारी, आयुष जैन, महेश अहिरवार, आलोक सोनी,मनीष नगेले, राहुल खटीक, अनश खान आदि शामिल थे।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Archive