सांसद लता वानखेड़े का वीडियो वायरल : कांग्रेस ने निर्वाचन को शून्य करने चुनाव आयुक्त के नाम दिया ज्ञापन

सांसद लता वानखेड़े का वीडियो वायरल : कांग्रेस ने निर्वाचन को शून्य  करने चुनाव आयुक्त के नाम  दिया ज्ञापन  


तीनबत्ती न्यूज : 02 सितम्बर ,2024

सागर : सागर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सांसद लता वानखेड़े का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा द्वारा सत्ता का दुरुपयोग कर फर्जी मतदान के जरिए जीतने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सागर लोकसभा क्षेत्र का निर्वाचन रद्द कर चुनाव को शून्य घोषित करने की मांग की है। इस मांग को लेकर जिला ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार व राजकुमार पचौरी तथा कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। 

कांग्रेस प्रत्याशी रहे चंद्रभूषण सिंह बुंदेला "गुड्डू राजा" ने ज्ञापन के दौरान कहा कि दो दिन पहले वायरल हुए सांसद लता वानखेड़े और भाजपा नेताओं के वीडियो से ये प्रमाणित हुआ है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में किस तरह से लोकतंत्र की हत्या कर बूथ कैप्चरिंग व लूटतंत्र के मध्यम से चुनाव को जीता है। जिलाध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार व राजकुमार पचौरी ने कहा कि लोकतंत्र की मर्यादा को भंग कर जीते गए सागर लोकसभा चुनाव को शून्य घोषित किया जाए।

 कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में शामिल पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, मुकुल पुरोहित, इंद्रभूषण तिवारी, दुष्यंत बुंदेला, सत्येंद्र यादव, शिवराज लडिया, धनसिंह अहिरवार गजेंद्र सिंह लोधी, प्रिंस ठाकुर आदि ने केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त के नाम जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि पिछले दिनों सागर लोकसभा क्षेत्र - 05 से निर्वाचित माननीय सांसद लता वानखेड़े के लटेरी, जिला विदिशा प्रवास के दौरान भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनके समक्ष खुले रूप में स्वीकार किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में उनके द्वारा 15-15 फर्जी वोट डाले गए तथा कांग्रेस पार्टी के एजेंट्स को बूथ पर नहीं बैठने दिया गया। इस वार्तालाप की विजुअल क्लिप्स मीडिया तथा सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक रूप से वायरल हुई है तथा प्रांतीय व राष्ट्रीय समाचार पत्रों ने भी इस बात को प्रमुखता से प्रकाशित किया है।

कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक रूप से उक्त वार्तालाप से यह स्वतः ही प्रमाणित होता है कि भाजपा ने उक्त चुनाव को जीतने के लिए संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में मतदान को प्रभावित करने की प्लानिंग के साथ कांग्रेस पार्टी के पोलिंग एजेंटों को भय और आतंक के द्वारा दबाव बनाकर पोलिंग बूथों पर बैठने से रोककर बड़े पैमाने पर फर्जी मतदान द्वारा चुनाव को प्रभावित कर परिणाम को बदला गया है।

सौंपे गए ज्ञापन में यह बात भी खास तौर पर रेखांकित की गई है कि लोकसभा चुनाव की मतगणना में कतिपय विधानसभा क्षेत्रों में पिछले विधानसभा चुनाव के परिणामों की तुलना में अप्रत्याशित रूप से बड़ा अंतर सामने आया है। जो किसी भी तरह से व्यवहारिक प्रतीत नहीं होता है तथा भाजपा द्वारा फर्जी मतदान कराने के हमारे उपरोक्त दावे को प्रमाणित करता है।

 डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल मे शामिल कांग्रेस नेताओं ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मांग करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा लूटतंत्र के मध्यम से लोकतंत्र की हत्या की गई है। ऐसे में आम जनता में निर्वाचन के पवित्र कार्य की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए सागर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित लता वानखेड़े का निर्वाचन रद्द करते हुए चुनाव को शून्य घोषित किया जाए।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

             

Share:

सीएम डा मोहन यादव के बीना कार्यक्रम में पहुंचने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की जनता से अपील : खुरई भाजपा ने तैयारी की

सीएम डा मोहन यादव के बीना कार्यक्रम में पहुंचने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की जनता से अपील : खुरई भाजपा ने तैयारी की


तीनबत्ती न्यूज : 02 सितम्बर, 2024

खुरई। मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव जी के 4 सितंबर को बीना कार्यक्रम को सफल बनाने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आमजनों से बीना पहुंचने की अपील की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के बीना आगमन की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लखन सिंह की उपस्थिति में खुरई भाजपा की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं से यह आह्वान किया गया।


बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता श्री लखन सिंह ने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बीना आगमन 4 सितंबर को हो रहा है। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री जी की सभा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में खुरई से सभी लोग पहुंचें इसके लिए सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुट जाएं और मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम को एतिहासिक रूप से सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्वयं भी खुरई विधानसभा क्षेत्र की सम्माननीय जनता जनार्दन व सभी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

यह भी पढ़ेसीएम मोहन यादव 04 सितम्बर को बीना में : कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

श्री लखन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भाजपा सदस्यता अभियान का शुभारंभ हो चुका है। खुरई नगर भाजपा के सदस्यता अभियान टोलियों को संगठन द्वारा दी गई निर्धारित कार्य योजना के अनुसार सदस्यता सुनिश्चित करना है। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस संबंध दिशा निर्देश दिए हैं कि कोई भी पुराना भाजपा कार्यकर्ता सदस्यता से वंचित नहीं रहे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नये सदस्य बनाने के लिए नवमतदाताओं, युवाओं,लाडली बहिनों, किसान भाई के बीच सदस्यता के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।




बैठक में ये रहे शामिल

खुरई भाजपा की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, खुरई नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन गढौला, खुरई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरिशंकर पटैल, खुरई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार,  खुरई महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, मनोज दुबे, मूरत सिंह, वरिष्ठ पार्षद देशराज सिंह यादव, पार्षद बलराम यादव, राजेंद्र यादव कल्लू, राजू चंदेल, धर्मेंद्र सिंह निर्तला, सोनू चंदेल, अजीत सिंह अजमानी, रमेश साहू, एमएस ठाकुर, महेश विश्वकर्मा, गनेश पटैल विक्रम सिंह, पार्षद सुनीता राय, सपना विश्वकर्मा, कुसुम राजहंस , सीमा पटैल,विनीता आदिवासी, रवि नायक, रवि रैकवार ,बसंत सत्संगी, अनिल समैया, इन्द्रराज सिंह, मुन्ना पटैल, रोशनी कुशवाहा ,पुष्पेन्द्र सिंह, प्रफुल्ल बोहरे, सहित सभी पदाधिकारी व पार्षद उपस्थित रहे।

Share:

Regional Industry Conclave Sagar 2024 27 सितंबर को सागर में होगा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव: देश-विदेश में स्थापित बुंदेलखंड के उद्योग घरानों के व्यक्तियों को भी किया जाएगा आमंत्रित

Regional Industry Conclave Sagar 2024 : 27 सितंबर को सागर में होगा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव: देश-विदेश में स्थापित बुंदेलखंड के उद्योग घरानों के व्यक्तियों को भी किया जाएगा आमंत्रित

तीनबत्ती न्यूज : 02 सितंबर 2024

सागर : आगामी 27 सितंबर को सागर में होने का रही रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में देश-विदेश में स्थापित बुंदेलखंड के उद्योग घरानों के व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाकर अतिथि देवो भवः के तहत बुंदेलखंडी परम्परा के साथ देश-विदेश से आने वाले उद्योगपतियों का स्वागत किया जाएगा।  समस्त राजस्व अधिकारी इस संबंध में कलेक्टर संदीप जी आर ने भूमि संबंधी समस्त अनुमतियां 7 दिवस में पूरी करने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी  श्री विशाल सिंह चौहान, श्री एसके जैन, श्री एसएस संधू, श्री पीके उपाध्याय, श्री वैभव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ेसीएम मोहन यादव 04 सितम्बर को बीना में : कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा


जमीन संबंधी अनुमतियां 7 दिन में पूरा करे

कलेक्टर श्री संदीप जीआर ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त एसडीएम भूमि संबंधी समस्त अनुमतियां 7 दिवस में पूरी करें जिससे कि उद्योगपतियों द्वारा 27 सितंबर को अपने उद्योग लगाने के लिए जो जमीन चिन्हित की जाएगी उसकी अनुमति तत्काल प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि सागर के डॉ हरिसिंह गौर विश्व विद्यालय में अध्यन कर चुके छात्र-छात्राएं (एल्युमिनी)जो कि आज देश विदेश में अपनी योग्यता के आधार पर उद्योगों का संचालन कर रहे है, उन्हें विश्व विद्यालय के माध्यम से आमंत्रित किया जाए। इसी प्रकार संपूर्ण बुंदेलखंड के व्यक्ति जो देश विदेश में अपना उद्योग चला रहे है उन्हें भी 27 सिंतबर के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल हमारा बुंदेलखंड के उद्योगजगत के व्यक्तियों से साक्षात्कार होगा, बल्कि उन्हें अपना उद्योग सागर में स्थापित करने के लिए नया मौका भी मिलेगा।

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 2 सितम्बर से 8 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


लापरवाही बर्दास्त नही होगी

उल्लेखनीय सागर जिले में आगामी 27 सितंबर 2024 को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। सागर के विकास और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना एवं निवेश की दृष्टि से यह सागर जिले के लिए बड़ी सौगात होगी। कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने आज इस संबंध में उद्यमियों के लिये समुचित व्यवस्थाओं की चर्चा कर कहा कि यह तैयारी रखें कि कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र,  विभिन्न सेक्टोरल सेशन, वन टू वन मीटिंग, प्रदर्शनी, बायर सेलर मीट, सांस्कृतिक प्रोग्राम, मीडिया कवरेज, स्वागत सत्कार व उनके भोजन आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। 

यह भी पढ़े : सीएम डा मोहन यादव के बीना कार्यक्रम में पहुंचने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की जनता से अपील : खुरई भाजपा ने तैयारी की

उन्होंने विस्तृत चर्चा करते हुए संपूर्ण कार्यक्रम के लेआउट की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण तत्परता के साथ निर्वहन करें, इसमें कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने एमपीआईडीसी के अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम की ब्रांडिंग व व्यवस्थाओं से संबंधित आवश्यक कार्य योजना बनाकर कार्य करें।


समीक्षा बैठक में कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी सागर और भोपाल  विशाल सिंह चौहान ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से संपूर्ण कार्यक्रम के संबध में विस्तार से जानकारी दी।


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

सीएम मोहन यादव 04 सितम्बर को बीना में : कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

सीएम मोहन यादव 04 सितम्बर को बीना में : कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

तीनबत्ती न्यूज : 02 सितंबर 2024

सागर। सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी.आर. ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 4 सितंबर को प्रस्तावित बीना आगमन की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा सहित जिले के समस्त अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने सभी अधिकारियों से कहा कि आपके लिए जो निर्देश दिए गए है उसका अक्षरशः पालन करते हुए पूरे करें। किसी को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे।




उन्होंने बीना में हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित बीना आगमन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात को देखते हुए भी आवश्यक प्रबंध किया जावे एवं विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था रखी जाए।
 
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने कहा कि कार्यक्रम स्थल, पार्किंग एवं हैलीपैड पर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है जिसमें मुख्यतः एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शौचालय, पानी के टैंकर पूरे समय मौजूद रहे। हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आवश्यक बैरिकेटिंग की जावे एवं जगह-जगह कार्यक्रम स्थल तक पहुंच के लिए फ्लेक्स लगाए जायेंगे, जिससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल के समीप दोनों तरफ चलित शौचालय, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड तैनात रहे। कार्यक्रम स्थल तक कम से कम पैदल चलना पडे़ इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा, इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के आसपास ही पार्किंग स्थल बनाएं एवं पार्किंग स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। हैलीपैड पर भी आवश्यक बैरिकेटिंग की जाएगी एवं जनप्रतिनिधियों से भेट करने के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

यह भी पढ़े27 सितंबर को सागर में होगा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव: देश-विदेश में स्थापित बुंदेलखंड के उद्योग घरानों के व्यक्तियों को भी किया जाएगा आमंत्रित

 पुलिस अधीक्षक  विकास शाहवाल ने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। श्री शाहवाल ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पार्किंग स्थल पर वीडियोग्राफी भी कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पुलिस व्यवस्था में सहयोग करते हुए सभी स्थल पर उपस्थित होने वाले व्यक्तियों एवं हितग्राहियों को उनके बैठने की जगह तक समय के पूर्व ले जाए।
हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी एवं सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों एवं जनसामान्य के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी एवं आवश्यक बैरिकेटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए ज्यादा न चलना पड़े़ इसके लिए वाहनों की ड्रॉप एंड गो व्यवस्था की जाएगी।

___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar Crime : सजा से बचाने नाबालिग को दुबारा भगा ले गया आरोपी और रचा ली शादी : पुलिसने किया आरोपी को गिरफ्तार

Sagar Crime : सजा से बचाने नाबालिग को दुबारा भगा ले गया आरोपी और रचा ली शादी : पुलिसने किया आरोपी को गिरफ्तार 


तीनबत्ती न्यूज : 01 सितम्बर ,2024 

सागर : सागर जिले के सानोधा थाना क्षेत्र में  एक नाबालिग लड़की को दुबारा भगा ले गया और  अपहरण कर जबरन उसने शादी रचा ली। आरोपी ने पहले मामले में सजा से बचने के लिए उसने नाबालिग को बहला फुसलाकर उसे भगा ले गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़े : Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 2 सितम्बर से 8 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

चार महीने पहले लिखाई थी रिपोर्ट 

पुलिस के मुताबिक  11 अप्रैल 2024 को सानोधा क्षेत्रांर्गत रहने वाली फरियादिया ने थाना में आकर अपनी लडकी को अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।  पुलिस ने धारा 363 ताहिके तहत कायम किया । पुलिस अधीक्षक सागर विकाश शाहवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारी को नाबालिग के विरुद्ध किए गए  अपराध के अपराधियों को समस्त प्रयास करते हुए करते हुए गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिंहा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रहली श्री प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना सानोधा द्वारा टीम बनाकर एवं सूचना तंत्र को अधिक सक्रिय कर प्रयास किया जा रहे थे ।

यह भी पढ़ेSagar : अंधे कत्ल का खुलासा :पत्नी और उसके साथियों ने की थी हत्या और जला दिया था शव

अदालत आ रहा था आरोपी ,पुलिस ने पकड़ा

इसी दौरान उक्त प्रकरण में अपहर्ता की तलाश पतारसी किए जाने के क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपहर्ता को लेकर पुराने प्रकरण में राजीनामा कराने न्यायालय पेशी पर लेकर आ रहा है। पुलिस ने  3 0 अगस्त 2024 को अपहर्ता को मय आरोपी के दस्तयाब किया गया। 

जमानत पर था आरोपी ,शादी रचा ली

आरोपी शुभम रजक निवासी पडवार उसे पिछले साल भगा ले गया था । पिछले साल सानौधा पुलिस ने मालथोन से दस्तयाब  कर आरोपी को जेल भेजा गया था। पुराने प्रकरण में आरोपी जमानत पर था।  प्रकरण माननीय न्यायालय में ट्रायल में है । आरोपी द्वारा पुराने प्रकरण में सजा से बचने के लिये नाबालिग को पुनः बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया एवं भोपाल में मंदिर में शादी कर ली एवं इंदौर में अपने साथ रखे रहा जहा पर कई बार जबरन बुरा काम किया। 

नाबालिग के द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी शुभम रजक पिता स्व भगवानदास रजक उम्र 28 वर्ष निवासी पडवार थाना बहरोल को गिरफ्तार किया गया और आज माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

इनका कार्य रहा सराहनीय

 उक्त कार्यबाही में उनि गौरव गुप्ता थाना प्रभारी सानौधा, सउनि प्रीति थापा, सउनि जय सिंह, सउनि शेष नारायण दुबे, प्रआर उमेश तिवारी, प्रआर राजेश पाण्डे, आर शाहिद खान, आर अंशुल मिश्रा, आर नानका कनेश, आर अरूण डोडवा, आर जगदीश सिंह थाना सानौधा की भूमिका सराहनीय रही।

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 2 सितम्बर से 8 सितम्बर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 2 सितम्बर से 8 सितम्बर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 01 सितम्बर अगस्त , 202

समय के बदलने की रफ्तार बहुत तेज होती है  । हर सभ्यता में इसको नापने के पैमाने  निश्चित किए गए परंतु अब तक कोई उसको नाप नहीं सका है  । यह निरंतर बदलता जा रहा है । समय के इसी बदलाव के साथ  पंडित अनिल पाण्डेय का आप सभी को नमस्कार  ।  आज मैं आपके सामने 2 सितंबर से 8 सितंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अमावस्या से भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ प्रस्तुत हूं । 

इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा सिंह राशि का रहेगा  ।  4 तारीख को 9:21 दिन से कन्या राशि में प्रवेश करेगा  ।  चंद्रमा 6 तारीख को 9:07 रात्रि से तुला राशि में गोचर करने लगेगा  ।  इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में , मंगल मिथुन राशि में  , गुरु वृष राशि में , शुक्र कन्या राशि में , वक्री शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे  ।  बुध प्रारंभ में कर्क राशि में रहेगा तथा 4 सितंबर के 11:59 दिन से वह सिंह राशि में प्रवेश करेगा ।

आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

यह भी पढ़ेSagar News: कंटेनर से 12 करोड़ के एप्पल कम्पनी के मोबाइल फोन चोरी : रिपोर्ट नही लिखने पर थाना प्रभारी और एक ASI लाईन अटैच एक सस्पेंड

मेष राशि

इस सप्ताह आपका , आपके जीवनसाथी का, माता जी का और पिताजी का सभी का स्वास्थ्य   सामान्य रहेगा  ।  व्यापार के लाभ में थोड़ी वृद्धि हो सकती है  ।  संतान का आपके सहयोग प्राप्त होगा  ।  कचहरी के कार्यों में संतुलन रखें  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और आठ सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल हैं  ।  चार-पांच और 6 सितंबर को आपको कोई भी कार्य पूरी सावधानी से करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

यह भी पढ़े MP : वोकेशनल ट्रेनर्स को हटाकर नई नियुक्तियां करना अनुचित : हाईकोर्ट ▪️ मप्र के व्यावसायिक प्रशिक्षकों की फिर बड़ी जीत

वृष राशि

इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि हो सकती है। कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए ।  धन की थोड़ी कमी हो सकती है  ।  संतान का सहयोग आपको प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और 3 सितंबर शुभ है  ।  7 और 8 सितंबर को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़े Sagar : अंधे कत्ल का खुलासा :पत्नी और उसके साथियों ने की थी हत्या और जला दिया था शव

मिथुन राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकता है  ।  भाइयों बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आप के लिए चार ,पांच और 6 सितंबर परिणामदायक  हैं । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 


कर्क राशि

इस सप्ताह आपके परिवार का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  भाग्य से आपको कोई खास मदद नहीं मिल पाएगी । धन आने की उम्मीद है । व्यापार में लाभ होगा ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 सितंबर फलदायक है  ।  दो और तीन सितंबर को धन प्राप्त होने की उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

यह भी पढ़े भाग्योदय तीर्थ मे श्रावक संस्कार शिविर का आयोजन 8 से 17 सितंबर तक, ▪️ पहली बार सागर में देश – विदेश से श्रृद्धालु शामिल होगे : शिविरार्थियो को आहार कराने का सौभाग्य।

सिंह राशि

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवन साथी को थोड़ा मानसिक कष्ट हो सकता है  ।  व्यापार ठीक चलेगा परंतु धन की कमी हो सकती है  ।  आप अपने शत्रुओं को प्रयास करने पर पराजित कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और 3 सितंबर लाभदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


कन्या राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  आपके शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे  ।  भाग्य सामान्य रूप से आपकी मदद करेगा  ।  भाग्य से अधिक मदद की उम्मीद ना करें  ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 सितंबर लाभ वर्धक हैं  ।  दो और 3 सितंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

यह भी पढ़े एन एच 44 सड़क की हालत खराब: सांसद ने जांच कराने और सड़क सुधारने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की चर्चा ▪️ संवाद केंद्र में सुनी समस्याएं

तुला राशि

तुला राशि के जातकों का स्वास्थ्य  ठीक रहेगा ।  धन आने की उम्मीद है ।  व्यापार में लाभ होगा  ।  भाग्य से मदद नहीं मिलेगी  ।  संतान को थोड़ा बहुत कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और 8 सितंबर हितप्रद है  ।  चार , पांच और 6 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।   सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


वृश्चिक राशि

अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने की उम्मीद की जा सकती है  । संतान से आपको इस सप्ताह सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है  ।  आपके सुख में कमी होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन सितंबर मंगल दायक हैं  ।  सात और 8 सितंबर को आपको सावधान  रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान दें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान करें  । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

यह भी पढ़ेप्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी DEO को सस्पेंड किया सागर कमिश्नर ने

धनु राशि

इस सप्ताह आपका  स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से मदद मिल सकती है ।  आपके प्रयास से आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।   धन पहले से थोड़ा कम आएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 सितंबर परिणाम मूलक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


मकर राशि

इस सप्ताह आपका  स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपको  थोड़ा सा मानसिक कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  लंबी यात्रा का योग बन सकता है  ।  आपके सुख में कमी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए सात और आठ सितंबर फलदायक है  ।  दो और 3 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

यह भी पढ़े नगर निगम सम्मेलन में निगमाध्यक्ष और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर बहस : सांसद– विधायक की मोजूदगी में ▪️ सत्ताधारी बीजेपी पार्षदों के हंगामे के चलते कांग्रेस पार्षदों ने किया बहिष्कार

कुंभ राशि

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपको थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है ।  भाग्य सामान्य है  ।  आपको अपने संतान का सहयोग कम मिलेगा  ।  आपके सुख में थोड़ी कमी हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन सितंबर उत्तम है  ।  चार-पांच और 6 सितंबर को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।


मीन राशि

अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  प्रेम संबंधों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  कचहरी के कार्यों में आपको अत्यंत सावधान रहना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव हो सकता है  ।  आपके सुख में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार-पांच और 6 सितंबर अनुकूल हैं  ।  सप्ताह के बाकी सभी दिनों में आपको सचेत रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

यह भी पढ़े : Sagar News : स्कूल में शिक्षिका से शिक्षक पति ने की मारपीट: शिक्षक पति–पत्नी के हंगामे के बाद बच्चो ने लगाया स्कूल में ताला

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है और व्यक्तिगत राशिफल पर सटीक प्रभाव जानने के लिए कुंडली का विश्लेषण करना जरूरी है।

मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400


___________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Archive